Three pillars of the second phase of the India - Sweden LeadIT 2.0 announced at COP28 Dubai
J&K: Police constable injured in terrorist attack in Srinagar's Bemina
Women's T20I match between India and England underway at Wankhede Stadium in Mumbai
26th meeting of Eastern Zonal Council to be held in Patna on Sunday
Iran warns of explosive situation in Middle East after US vetoes UNSC resolution calling for ceasefire in Gaza
Newly elected Members of Telangana Legislative Assembly administered oath
Portfolios allocated to Ministers in the new Telangana Cabinet
PM Modi says, his govt is committed for the upliftment of women, farmers, youth, and poor people
Union Minister Meenakshi Lekhi hits out at Congress over IT raids at Dhiraj Sahu's company premises
Union Minister Anurag Thakur on 2-day visit to Himachal Pradesh to participate in programs of Viksit Bharat Sankalp Yatra
मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोजगार मेले के तहत लगभग इक्यावन हजार चयनित कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
श्री मोदी आज से गुजरात के दो दिन के दौरे पर रहेंगे।
सरकार ने जमाखोरी रोकने के लिए अरहर और उडद की भण्डारण सीमा पर नियंत्रण की अवधि दो महीने बढाई।
भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
विदेशमंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरश ने अफगानिस्तान, म्यांमा और अन्य वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की।
एशियाई खेलों में, पुरूष वॉलीबॉल में आज भारत का सामना पाकिस्तान से।
*********
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51 हजार नव नियुक्त कर्मियों को आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इस अवसर पर वे इन कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। देशभर में छियालिस स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। पूरे देश से चुने हुए युवा विभिन्न मंत्रालयों और डाक, परमाणु ऊर्जा, राजस्व, उच्च शिक्षा विभागों तथा रक्षामंत्रालय में नियुक्त किये जाऐंगे।
रोजगार उपलब्ध कराने को उच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह मेला महत्वपूर्ण कदम है। आशा है कि रोजगार मेला और अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करने की दिशा में उत्प्रेरक का कार्य करेगा और युवाओं के सशक्तिकरण तथा राष्ट्र की प्रगति में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर उपलब्ध कराएगा।
प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें लगभग तीन हजार विद्यार्थी, संकाय सदस्य और विश्वविद्यालयों के कुलपति भाग लेंगे। इस कार्यक्रम से देशभर के छात्र भी ऑन-लाईन जुड़ेंगे।
प्रधानमंत्री आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। श्री मोदी कल अहमदाबाद के साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के बीस वर्ष पूरे होने के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री मोदी अहमदाबाद में अभिवादन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने पर प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करने के लिए प्रदेश भाजपा आयोजित कर रही है। एक रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच हजार दो सौ करोड़ रुपये की अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जिसमें 'मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' कार्यक्रम के तहत राज्य की स्कूलों के लिए चार हजार पांच सौ करोड़ से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री 'विद्या समीक्षा केंद्र 2.0' परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे जिससे राज्य के सभी जिलों और तहसीलों में विद्या समीक्षा केंद्रों की स्थापना की जायेगी। इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री दाहोद में जल आपूर्ति परियोजना और पूरे गुजरात के सात हजार पांच सौ गांवों में ग्राम वाई-फाई परियोजना सहित कई अन्य विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। अपर्णा खूंट, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद
केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय मध्यप्रदेश के इंदौर में आज से दो दिन के इंडिया स्मार्ट सिटीज कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है। इसके अंतर्गत कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चौथी इंडिया स्मार्ट सिटी पुरस्कार प्रतियोगिता 2022 के विजेताओं को सम्मानित करेंगी।
समारोह में सभी एक सौ स्मार्ट सिटी की भागीदारी होगी जो शहरों के विकास में आमूल परिवर्तन की प्रक्रिया का नेतृत्व कर रहे हैं और शहरी नवाचार में आगे हैं।
रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया आज नई दिल्ली में औषधि निर्माण प्रौद्योगिकी में अनुसंधान, विकास और नवाचार पर राष्ट्रीय नीति का शुभारंभ करेंगे। वे इस क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए योजना भी शुरू करेंगे।
सरकार ने जमाखोरी रोकने के लिए अरहर और उडद की भण्डारण सीमा पर नियंत्रण की अवधि दो महीने बढा दी है। नियंत्रण सीमा 30 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी गई है। इससे बाजार में किफायती मूल्यों पर पर्याप्त मात्रा में अरहर और उड़द दाल की आपूर्ति संभव हो सकेगी। डिपो में थोक विक्रेताओं और बड़ी खुदरा श्रृंखला के विक्रेताओं के पास भंडार की सीमा 200 मीट्रिक टन से घटाकर 50 मीट्रिक टन कर दी गई है। आयातकों को 30 दिनों से अधिक आयातित भंडार नहीं रखना है।
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, दिमनी सीट से, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, निवास से और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल नरसिंगपुर से चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा सांसद गणेश सिंह सतना विधानसभा से जबकि, सांसद रीति पाठक सीधी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-प्रथम सीट से चुनाव लड़ेंगे।
पिछले महीने पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरश ने न्यूयॉर्क में बैठक के दौरान भारत की जी-20 अध्यक्षता के साथ-साथ अफगानिस्तान, म्यांमा की स्थितियों और अन्य वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की। सोशल मीडिया पोस्ट में, डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास एजेंडे को मजबूत करने में योगदान पर चर्चा की गई। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों में सुधार के लिए महासचिव की प्रतिबद्धता की सराहना की।
डॉ. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस के साथ भी बैठक की। वे बहुपक्षवाद में सुधार और अल्पविकसित और विकासशील देशों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर मिलकर काम करने पर सहमत हुए।
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह आज पंजाब के अमृतसर में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उत्तरी क्षेत्रीय परिषद में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ शामिल हैं। एक रिपोर्ट-
इस उत्तरी क्षेत्रिय परिषद की बैठक में कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा की जाएगी। इन मुद्दों में भांखडा व्यास प्रबंधन बोर्ड, पंजाब विश्वविद्यालय में संबंधन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत सडक निर्माण कार्य, नहर परियोजना एवं जल बटवारा, राज्य पुनर्गठन से संबंधित मुद्दे, बुनियादी ढांचे के विकास में भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण और वन संबंधी अनुमति, उडान योजना के तहत क्षेत्रिय कनेक्टिविटी तथा क्षेत्रिय स्तर के सामान्य हित के अन्य मुद्दे शामिल हैं। इस उच्चस्तरीय बैठक को देखते हुए, अमृतसर में सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, जालंधर
पूर्व अधिकारी अमित खरे को सेवा विस्तार देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सलाहकार बनाया गया है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्तियों से संबंधित समिति ने श्री खरे की सेवा को 12 अक्टूबर 2023 से आगे विस्तार देने के लिए स्वीकृति दे दी है। उन्हें अक्टूबर 2021 में दो वर्षों के लिए नियुक्त किया गया था। 1985 बैच के झारखण्ड कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री खरे को 30 सितम्बर 2021 को सेवा विस्तार दिया गया था।
कैबिनेट की नियुक्तियों से संबंधित समिति ने एक अन्य आदेश में जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राजेश गोखले को भी दो वर्षों के लिए सेवा का विस्तार देने के निर्णय को स्वीकृति दे दी।
गृह मंत्रालय ने विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम के अंतर्गत गैर सरकारी संगठनों के लिए वार्षिक रिटर्न भरने से संबंधित नियमों में बदलाव किये हैं। इसके अंतर्गत प्रत्येक वित्तवर्ष में 31 मार्च तक मिले विदेशी चंदों से खरीदी गई चल संपत्तियों का ब्योरा देना होगा। इसके साथ ही वित्त वर्ष में 31 मार्च तक विदेशी योगदान से अर्जित अचल संपत्तियों का विवरण भी फॉर्म-एफसी-4 में देना होगा। यह फॉर्म विदेशी चंदे और अनुदान प्राप्त करने वाले गैर सरकारी संगठनों को अपने वार्षिक रिटर्न के लिए भरना पडता है।
केरल के कोझिकोड जिला प्रशासन ने कहा है कि चमगादड़, जंगली सूअर और अन्य घरेलू जानवरों से एकत्र किए गए सभी 42 नमूनों में निपाह वायरस नहीं पाया गया।
जिलाधिकारी ए गीता ने कहा है कि गैर-जरूरी सार्वजनिक समारोहों को पहली अक्टूबर तक स्थगित कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि जिला अब भी वायरस से उत्पन्न खतरे से पूरी तरह मुक्त नहीं है।
हैदराबाद में राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों ने ऐतिहासिक गोलकुंडा किले की सामुदायिक सफाई की। इस कार्यक्रम में एक सौ से अधिक कैडेटों ने भाग लिया और लगभग आधा टन कचरा एकत्र किया।
चीन के हांगचोउ में 19वें एशियाई खेलों में इस समय पुरुष हॉकी के पूल-ए में भारत का मुकाबला सिंगापुर से हो रहा है। भारत दो स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य पदकों सहित कुल ग्यारह पदक जीतकर छठे स्थान पर बना हुआ है। एशियाई खेलों की और खबरों के साथ हैं खेल डेस्क से... नवीन सक्सेना...
एशियाई खेलों में आज 15 खेलों में 109 भारतीय खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे हैं। वॉलीबॉल में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। निशानेबाजी में दिव्यांश और रमिता की जोड़ी ने कांस्य पदक के लिए क्वलीफाई कर लिया है। पदक के लिए अब इस जोड़ी का मुकाबला कोरिया से होगा। आज ही मनुभाकर और अंगदवीर सिंह बाजवा भी अपनी चुनौती पेश करेंगे। तलवारबाजी के व्यक्तिगत मुकाबले में भवानी देवी ने जीत के साथ शुरूआत की है। आज अगले दौर के मुकाबले खेले जाएंगे। मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन, निशांत देव, सचिन और संजीव पर खेल प्रेमियों की निगांहे रहेंगी। वहीं जुडो में अवतार सिंह, इंदुबाला और तूलीकमान अपनी चुनौती पेश करेंगे। वूशु के क्वार्टर फाइनल में सूर्या भानू प्रताप और सूरज यादव अपने मैच खेलेंगे। वहीं तैराकी में आनंद, तनिश मैथ्यू, अनीश गौड़ा, पलक जोशी और अदवैत अपने मुकाबले खेलने के लिए पूल में उतरेंगे। दिन में स्क्वैश के राउंड-वन के मुकाबले में भारतीय पुरूष और महिला टीम अपनी चुनौती पेश करेंगे। टेनिस के महिला सिंग्लस में अंकिता रैना और रूतुजा भोसले और पुरूष सिंग्लस में रामकुमार रामानाथन जबकि महिला डबल्स में प्रार्थना और अंकिता रैना की जोडी अपनी- अपनी चुनौती पेश करेंगी। खेल डेस्क से, नवीन सक्सेना
ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.gov.in / hindi पर भी उपलब्ध हैं
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं रवि कपूर-
कुछ राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की आहट के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मी अखबारों के मुखपृष्ठ पर है। जनसत्ता की सुर्खी है-मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी सूची जारी, तीन केन्द्रीय मंत्री मैदान में, 39 उम्मीदवारों में छह महिलाएं। अगले वर्ष लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में एआईएडीएमके का अलग मोर्चा बनाने के एलान पर पत्र लिखता है-अन्नाद्रमुक ने तोडा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से चार साल पुराना नाता। चुनौती शीर्षक से हिन्दुस्तान लिखता है-खालिस्तान समर्थकों और आतंकियों में गठजोड की साजिश, भारत-कनाडा संबंधों में तनाव के बीच खुफिया जांच में बडे खुलासे, एनआईए की बैठक में अलगाववाद की कमर तोडने पर होगी चर्चा। उधर दैनिक भास्कर का कहना है-ब्रिटेन में ऋषि सुनक सरकार सख्त, लेस्टर में भारत के खिलाफ हिंसा में 22 पाकिस्तानी दोषी, अवैध प्रवासियों का डोर टू डोर सर्वे, 50 अफसरों की टीम ने छह हजार फुटेज खंगाले। दैनिक जागरण की खबर है-अब खुले बाजार में गेंहू बेचने की तैयारी, त्यौहारी सीजन में महंगाई को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती सरकार, सितम्बर में चार प्रतिशत बढे हैं गेंहू के दाम, 11 प्रतिशत से अधिक की बढोतरी हुई है अनाजों की कीमत में। अरहर दाल की भण्डारण सीमा में भी बदलाव।
परिवहन विमान सी-295 के वायुसेना में शामिल होने और ड्रोन सम्मेलन पर हिन्दुस्तान ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के हवाले से लिखा है- भारत 2030 तक ड्रोन निर्माण का बनेगा केन्द्र। हवाई क्षेत्र के विस्तार जैसी उदार नीतियों से ड्रोन विर्निर्माण क्षेत्र के विकास में मिल रही है मदद।
नवभारत टाइम्स लिखता है-शहरी सहकारी बैंको के एनपीए पर भारतीय रिजर्व बैंक असहज।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -