J&K: Police constable injured in terrorist attack in Srinagar's Bemina
Women's T20I match between India and England underway at Wankhede Stadium in Mumbai
26th meeting of Eastern Zonal Council to be held in Patna on Sunday
Iran warns of explosive situation in Middle East after US vetoes UNSC resolution calling for ceasefire in Gaza
Newly elected Members of Telangana Legislative Assembly administered oath
Portfolios allocated to Ministers in the new Telangana Cabinet
PM Modi says, his govt is committed for the upliftment of women, farmers, youth, and poor people
Union Minister Meenakshi Lekhi hits out at Congress over IT raids at Dhiraj Sahu's company premises
Union Minister Anurag Thakur on 2-day visit to Himachal Pradesh to participate in programs of Viksit Bharat Sankalp Yatra
FIH Junior Men’s Hockey World Cup: India thrash Canada 10-1 to qualify for quarterfinals
मुख्य समाचार :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली-महाकुंभ को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री आज राजस्थान के जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा में भाग लेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में भारत ड्रोन शक्ति प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। पहला सी-295 परिवहन विमान भारतीय वायु सेना में शामिल।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन बस का शुभारंभ किया।
और, हांग्शाओ में एशियाई खेलों में भारत ने एक स्वर्ण और तीन रजत सहित दस पदक जीते।
*******
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस को शहरी नक्सलवादी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आयेगी तो वह देश में विकास की गति को रोक देगी। श्री मोदी आज मध्य प्रदेश के भोपाल में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के विकास के एजेंडे को सही बताते हुए कहा कि जब मोदी गारंटी देता है, जब भारतीय जनता पार्टी गारंटी देती है तो ये गारंटियां जमीनी स्तर और प्रत्येक घर तक पहुंचती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 50 वर्ष पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया था लेकिन उसने अपने वादे को पूरा नहीं किया।
भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के महज पांच साल के कार्यकाल में 13 करोड पचास लाख लोग देश में गरीबी से मुक्त हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी द्वारा सुविधाओं से वंचित लोगों को दी गई प्राथमिकता की गारंटी को एक के बाद एक कदम उठाकर पूरा किया गया है। भारतीय जनता पार्टी आज आधुनिक सडकें, चौडे राजमार्ग, एक्सप्रसवे बना रही है लेकिन कांग्रेस इनकी आलोचना करती है।
कांग्रेस विकसित भारत से जुडे हर प्रोजेक्ट की आलोचना करती है। आपको याद होगा कांग्रेस ने डिजिटल इंडिया का भी विरोध किया था। आज भारत के यूपीआई से पूरी दुनिया मंत्र मुग्ध है। भारत में रिकार्ड डिजिटल लेनदेन हो रहे हैं। लेकिन कांग्रेस को ये भी पसन्द नहीं है।
रेलवे के परिवर्तन का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी वंदे भारत जैसी आधुनिक रेलगाडियां चला रही है और इसने रेलवे स्टेशन विकसित किये हैं। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की प्रत्येक व्यक्ति प्रशंसा कर रहा है।
नवनिर्मित संसद भवन का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने शानदार, भव्य नया संसद भवन बनाया है जिसकी देशभर में प्रशंसा की जा रही है लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करने में जुटी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नया भारत जो कुछ करता है, जो उपलब्धियां हासिल करता है कांग्रेस किसी भी कार्य को पसंद नहीं करती।
प्रधानमंत्री का आज राजस्थान के जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। यह महासभा राज्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली गई परिवर्तन संकल्प यात्राओं के समापन अवसर पर आयोजित की जा रही है। जयपुर शहर के नजदीक दादिया गांव में आयोजित होने वाली इस बैठक के लिए भाजपा ने विशेष तैयारियां की हैं। श्री मोदी जयपुर के पास धानक्या गांव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
पहला C-295 मध्यम सामरिक परिवहन विमान आज औपचारिक रूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के हिंडन में भारतीय वायु सेना के एयरबेस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। समारोह के दौरान वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इससे पहले श्री सिंह ने दो दिवसीय भारत ड्रोन शक्ति-2023 का उद्घाटन किया। एक रिपोर्ट-
भारत ने भारतीय वायु सेना के पुराने एवरो परिवहन बेड़े की जगह 56 एयरबस C-295 विमानों के सेना के शामिल करने की औपचारिक स्वीकृति दे दी है। अनुबंध संबंधी समझौते के अनुसार, एयरबस सेविले में शहर में अपने उत्पादन संयंत्र से उड़ान के लिये तैयार स्थिति में पहले 16 सी295 विमानों की आपूर्ति करेगा। इसके बाद शेष 40 विमानों का निर्माण और संयोजन भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड-टीएएसएल- द्वारा किया जाएगा. सभी सी-295 विमान परिवहन सेवा में सौंपे जाएंगे और स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट से सुसज्जित होंगे। भारतीय वायु सेना को इस महीने की 13 तारीख को स्पेन के सेविले शहर में वायुसेना प्रमुख वीआर चौधऱी की उपस्थिति में पहला C-295 परिवहन विमान सौपा गया था। सी-295 विमान की भार ढोने की क्षमता 5-10 टन है. यह एक बार में लगभग 71 सैनिकों या 49 पैराट्रूपर्स को लेकर जा सकता है। भारत ड्रोन शक्ति - 2023 में 75 से अधिक ड्रोन स्टार्ट-अप और कंपनियों की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है। इसमें केंद्र सरकार, राज्य विभागों, सार्वजनिक और निजी उद्योगों, सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और मित्र देशों के प्रतिनिधियों सहित लगभग पांच हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। भारत ड्रोन शक्ति 2030 तक वैश्विक ड्रोन केन्द्र बनने की भारत की प्रतिबद्धता को बढ़ावा देगा।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज नई दिल्ली में इंडिया गेट से देश की पहली ग्रीन हाइड्रोजन बस को रवाना किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा, सरकार हरित वाहनों की नई पीढ़ी लाने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। हरित ऊर्जा की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इससे देश के आयात बिल को कम करने में सहायता मिली है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि ये बसें 2070 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन तक पहुंचने के भारत के लक्ष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम हैं।
विद्युत, नव और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, आर.के. सिंह ने आज नई दिल्ली के फिक्की फेडरेशन हाउस में इंडिया एनर्जी शिखर बैठक 2023 का शुभारंभ किया। दो दिन की शिखर बैठक का उद्देश्य देश में हरित हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम बनाने के लिए इसके विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित करना है। शिखर बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन विश्व के लिए एक चुनौती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत नई पीढी के लिए स्वस्थ और सुरक्षित सक्रिय संयंत्र प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।
शिखर बैठक के उद्घाटन सत्र में बेल्जियम के राजदूत डिडिएरवंदर हेसेलेट और जर्मनी के राजदूत डॉ. फिलिप्प एकरमैन के साथ कई अन्य गण्यमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि नीति निर्धारक और उच्चस्तरीय प्रतिनिधि, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, वित्तीय संस्थान, परियोजना विकासकर्ता, विनिर्माता, उपभोक्ता उद्योग, प्रौदयोगिकी कंपनियां, स्टार्टअप फाउंडेशन और थिंक टैक, अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान इस शिखर बैठक में भाग ले रहे हैं।
केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल अरूणाचल प्रदेश में तेजु हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री सिंधिया ने बताया कि तेजु टर्मिनल के भवन को 212 एकड भूमि पर 170 करोड की लागत से बनाया गया है। इसके साथ ही अरूणाचल प्रदेश में अब कुल चार हवाई अड्डे हो गये हैं।
श्री सिंधिया ने घोषणा की कि भारत सरकार की उडान-5 योजना के अंतर्गत जल्द ही इटानगर को रूपसी, जोरहाट और दिल्ली के साथ जोडा जायेगा।
कर्नाटक में विभिन्न संगठनों ने कावेरी नदी जल को तमिलनाडु के लिए छोडे जाने के विरोध में कल बेंगलुरू बंद का आह्वान किया है। भारतीय जनता पार्टी, जनता दल सेक्युलर, और आम आदमी पार्टी ने इस बंद को समर्थन दिया है। किसान संघों के परिसंघ, कर्नाटक राज्य सडक परिवहन निगम और बेंगलुरू महानगर परिवहन निगम के कर्मियों और कर्मचारी परिसंघ, कर्नाटक में प्राथमिक और सैकेंडरी स्कूल से सम्बद्ध प्रबंधकों, ऑटो रिक्शा तथा कैब चालक संघ, उन कुछ तीन सौ संगठनों में शामिल हैं जिन्होंने कल के बंद को समर्थन किया है। ओला, ऊबर चालक और मालिक संघ, एयरपोर्ट कैब संघ, उद्योग संगठनों, आईटीबीटी कंपनी के प्रतिनिधियों, होटलों और रेस्तरा ने कल अपने संस्थान बंद रखने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उप-मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने इन संगठनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की है।
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर ने नागरिकों, संस्थानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए एक हजार 28 से अधिक ऑन लाइन सेवाएं प्रदान की हैं। ई-प्रशासन की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। केरल 9 सौ 11 ई-सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने ई-सेवाएं प्रदान करने में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में जम्मू कश्मीर ने अग्रिम स्थान बना लिया है।
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सभी विभागों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन ने ई-सेवाओं की सुगम, सुविधाजनक पहुंच सुनिश्चित की है और राज्य के लोगों को नए युग के डिजिटल प्रशासन के दौर में पहुंचा दिया है।
जम्मू कश्मीर में 2019 में डिजिटल कार्यक्रम में 35 सेवाएं दी जा रही थीं, अब इन्हें बढाकर एक हजार 28 सेवाएं कर दी गई हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह केरल के चार जिलों के 11 स्थानों पर प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से सम्बद्ध पूर्व स्थानीय नेताओं के दफ्तरों और निवासों पर छापेमारी की। इससे पहले गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों से मिली सूचना के आधार पर ये छापे मारे गये।
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के अवसर पर मैक्सिको, बोस्निया और हर्जेगोविना और आर्मेनिया के अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कीं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री जयशंकर ने कहा कि मेक्सिको की विदेश मामलों की सचिव एलिसिया बार्सेना इबारा के साथ बातचीत में व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, अर्थव्यवस्था और पारंपरिक चिकित्सा पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी को आगे बढ़ाने पर वार्ता हुई। बहुपक्षवाद में सुधार पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। डॉ. जयशंकर ने बोस्निया और हर्जेगोविना के विदेश मंत्री एल्मेडिन कोनाकोविक से भी मुलाकात की और व्यापार और अर्थव्यस्था पर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। विदेश मंत्री जयशंकर ने आर्मेनियाई समकक्ष से वर्तमान स्थिति पर उनके साझा आकलन की सराहना की।
चीन के हांगचोओ में एशियाई खेलों में आज भारत ने एक स्वर्ण और चार कांस्य पदक जीते। महिला क्रिकेट के फाइनल में भारत और श्रीलंका का मैच जारी है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर 116 रन बनाए। 117 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने ताजा समाचार मिलने पर 17 ओवर में 5 विकेट पर 84 रन बना लिए थे। और ब्यौरा खेल डेस्क से....
एशियाई खेलों में आज भारत का स्वर्णिम दिन रहा। भारत ने इन खेलों में आज अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। निशानेबाजी में रुद्रांक्ष पाटिल, दिव्यांग पंवार और ऐश्वर्य तोमर की भारतीय तिकड़ी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में एक हजार आठ सौ तिरानबे दशमलव सात अंक हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बनाकर देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। भारत की टीम ने चीन के एक हजार आठ सौ तिरानबे दशमलव तीन अंकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। दिव्यांश सिंह प्रवर रूर्द्रांश बाला साहित पाटिल और एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की इस टिकडी ने एशियन गेम्स 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलवाया है।
भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरूषों की दस मीटर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक भी जीत लिया है। पुरूषों की पच्चीस मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में भारत ने आज कांस्य पदक जीता। भारत के विजयवीर सिद्धू पच्चीस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पदक से चूक गए और चौथे स्थान पर रहे। भारत ने रोइंग में आज दो कांस्य पदक जीते। भारत ने मेन्स फोर टीम स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल किया। जसविन्दर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार और आशीष की भारतीय टीम ने इस स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रही। पुरूषों की क्वाड्रपल स्कल्स स्पर्धा पर में भारत के सतनाम सिंह, परमिन्दर सिंह, जाकर खान और सुखमीत सिंह की चौकडी ने भी कांस्य पदक जीता। टेनिस में भारत की अंकिता रैना, ऋतुजा भोंसले और रामकुमार रामनाथन अपने-अपने सिंग्लस मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की जोडी पुरूष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। इस बीच, रोहन बोपन्ना और यूकी भांबरी की जोडी उज्बेकिस्तान से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
भारत एक स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य पदक सहित कुल-दस पदक के साथ तालिका में छठे स्थान पर आ गया है। मुकेश कुमार आकाशवाणी समाचार दिल्ली
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक लाइव फोन-इन कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज रात साढ़े नौ बजे, पीएम विश्वकर्मा योजना विषय पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में अपर सचिव तथा विकास आयुक्त डाक्टर रजनीश के साथ विशेष चर्चा प्रसारित करेगा। हाल ही में शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में पिछले सोमवार को प्रसारित हमारे कार्यक्रम की अपार सफलता को देखते हुए हम इस सप्ताह भी इसी विषय पर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान पात्रता, पंजीकरण प्रक्रिया, पारंपरिक शिल्प के लिए सरकारी सहायता, विपणन, ऋण सहायता और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के विभिन्न पहलुओं और इससे जुडे अन्य मुद्दों के बारे में श्रोता हमारे विशेषज्ञों से बात कर सकते हैं।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -