Counting of votes for Assembly elections in Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Telangana underway
J&K: Viksit Bharat Sankalp Yatra is in full swing in Ramban district of Chenab valley
Viksit Bharat Sankalp Yatra reaches far-flung Panchayats of Jammu and Kashmir
In Badminton, Ashwini Ponnappa and Tanisha Crasto advance to final of Syed Modi India International Challenge in Lucknow
Kemei Elias Caprono of Kenya wins 37th Pune International Marathon held this morning
Met department warns of heavy rain in delta districts of Tamil Nadu due to deep depression over Southwest Bay of Bengal
President Droupadi Murmu to confer National Awards for empowerment of Divyangjan in New Delhi
Counting of votes for Assembly elections begins in Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan and Telangana
Counting of votes goes peacefully in Madhya Pradesh
Prime Minister Narendra Modi pays tribute to first President of India, Dr. Rajendra Prasad on his birth anniversary
मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भोपाल में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री राजस्थान में जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा में शामिल होंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना अड्डे पर भारत ड्रोन शक्ति 2023 का उद्घाटन करेंगे। सी-295 परिवहन विमान भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा।
विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने न्यूयॉर्क में मैक्सिको, बोस्निया, हर्जेगोविना और आर्मेनिया के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।
हांगचोओ में एशियाई खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत ने स्वर्ण पदक जीता।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 99 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई।
-----
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। मध्य प्रदेश में भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। एक रिपोर्ट-
भोपाल में कार्यकर्ता महाकुम्भ के दौरान नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए महिलाओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन भी किया जाएगा। इस अवसर पर मध्य प्रदेश की भाजपा जन आशीर्वाद यात्राओं का समापन होगा। मध्य प्रदेश के सभी प्रमुख अंचलों से निकाली गई इन पांच यात्राओं ने संयुक्त रूप से 10 हजार आठ सौ किलोमीटर का सफर तय किया है और इस दौरान करीब एक करोड से ज्यादा लोगों से संपर्क किया गया है। इन यात्राओं के साथ मध्य प्रदेश के मन में मोदी नामक सदस्यता अभियान भी चलाया गया और 25 लाख से ज्यादा नए सदस्य बनाए गए भाजपा की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आज इस महाकुंभ में 10 लाख पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। संजीव शर्मा आकाशवाणी भोपाल
प्रधानमंत्री राजस्थान में जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को आज संबोधित करेंगे ये महासभा राज्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली गई परिवर्तन संकल्प यात्राओं के समापन के अवसर पर आयोजित की जा रही है। जयपुर शहर के नजदीक दादिया गांव में आयोजित होने वाली इस बैठक के लिए भाजपा ने विशेष तैयारियां की हैं। प्रधानमंत्री का दोपहर करीब एक बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। रैली को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री जयपुर के पास धानक्या गांव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर उनको अर्पित करेंगे। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
राज्य का सत्ता परिवर्तन के मकसद से भारतीय जनता पार्टी ने प्रवेश की चारों दिशाओं से चार परिवर्तन यात्राएं निकाली थी। इन यात्राओं ने 9 हजार किलोमीटर का सफर तय करते हुए प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों को कवर किया है। इन यात्राओं के समापन के मौके पर आज परिवर्तन संकल्प महासभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हो रही हैं। खास बात यह है कि इस रैली में मंच संचालन से लेकर पंडाल की सभी व्यवस्थाएं महिलाएं संभालेगी। - जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तर प्रदेश में हिंडन गाजियाबाद में भारतीय वायु सेना अड्डे पर भारत ड्रोन शक्ति - 2023 का उद्घाटन कर रहे हैं। भारतीय वायु सेना और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया कार्यक्रम का संयुक्त रूप से आयोजन कर रहे हैं। रक्षामंत्री औपचारिक रूप से परिवहन विमान सी-295 को भारतीय वायुसेना में शामिल करेंगे। इससे मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिलेगा। हमारे संवाददाता के अनुसार इस कार्यक्रम में 75 से अधिक ड्रोन स्टार्टअप और कंपनियां भाग लेंगी। एक रिपोर्ट-
भारत में सैन्य और असैन्य क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग लगातार बढ रहा है। दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में भारतीय ड्रोन की क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा 50 से अधिक ड्रोन हवाई प्रदर्शन किए जाएंगे। इसमें सर्वेक्षण, ड्रोन कृषि, ड्रोन अग्रिसवन ड्रोन, निगरानी ड्रोन शामिल हैं। इसमें 75 से अधिक ड्रोन स्टार्टअप और कंपनियां भाग लेंगी। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार, राज्य विभागों, सार्वजनिक और निजी उद्योगों सशस्त्र बलों अर्द्ध सैनिक बलों और विदेशी प्रतिनिधियों सहित लगभग पांच हजार लोगों की आने की उम्मीद है। भारत में ड्रोन का इस्तेमाल फोटोग्राफी करने, आर्मी द्वारा निगरानी करने, राहत एवं बचाव अभियान के अलावा कृषि क्षेत्र में किया जा रहा है। दीपेन्द्र कुमार आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान घोषित भारत-मध्यपूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा आने वाले वर्षो के लिए विश्व व्यापार का आधार बनेगा।
हाल ही में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीकी संघ को समूह का पूर्ण सदस्य बनाकर भारत ने अपनी नेतृत्व क्षमता सिद्ध की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चन्द्रयान-3 का चन्द्रमा पर उतरना देश के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। प्रधानमंत्री ने लोगों को नवरात्र और दशहरे की शुभकामना भी दी।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के अवसर पर मैक्सिको, बोस्निया और हर्जेगोविना और आर्मेनिया के अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कीं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, मेक्सिको की विदेश मामलों की सचिव एलिसिया बार्सेना इबारा से मिलना वास्तव में खुशी की बात थी। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, अर्थव्यवस्था और पारंपरिक चिकित्सा पर ध्यान केंद्रित किया। इस दौरान विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। बहुपक्षवाद में सुधार पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। डॉ. जयशंकर ने बोस्निया और हर्जेगोविना के विदेश मंत्री एल्मेडिन कोनाकोविक से भी मुलाकात की और व्यापार और अर्थव्यस्था पर बातचीत करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। विदेश मंत्री जयशंकर ने अर्मेनियाई समकक्ष अरारत मिर्ज़ोयान से भी मुलाकात की और कॉकस में मौजूदा स्थिति के उनके साझा आकलन की सराहना की।
डॉ. जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क में हैं। वह 26 सितंबर को यूएनजीए के उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे।
अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम ने संसद द्वारा लोकसभा और राज्य विधान सभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किये जाने की सराहना की है। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रामचन्द्र खराडी ने कहा कि इससे संसद और विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं में जनजातीय महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिल सकेगा।
महिलाओं को जो अवसर आरक्षण का मिलेगा वह बहुत ही उत्साहजनक है। क्योंकि भारत की महिलाओं ने बहुत लम्बा संघर्ष किया है, इस उपलब्धि को पाने के लिए और जनजाति समाज को विकास की शुरूआत में यह चीज मिल गई हैं तो उस समाज की महिलाएं आगे बढ़ेगी और उनकी आवाज बुलंद होगी तो पूरे समाज में महिला शिक्षा और जनजाति समाज में अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की एक नई शक्ति का विकास होगा।
चीन के हांगचोओ में एशियाई खेलों में भारत ने पहला स्वर्ण पदक जीता लिया है। निशानेबाजी में भारत की 10 मीटर पुरुष राइफल टीम ने एक हजार आठ सौ तिरानबे दशमलव सात अंक हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बनाकर देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। भारत टीम ने चीन के एक हजार आठ सौ तिरानबे दशमलव तीन अंकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। भारत ने रोइंग की मेन्स फोर टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीत लिया है। भारत ने इसके साथ भारत के एक स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक सहित कुल छह पदक हो गए हैं। और अब एशियाई खेलों की और खबरों के साथ खेल डेस्क से हमारे सहयोगी मुकेश कुमार।
अब एशियाई खेलों की खबरें खेल डेस्क से...
चीन के हांगचोओ में एशियाई खेलों में कल भारत ने तीन रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल पांच पदक जीते। भारत ने निशानेबाजी में 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। 10 मीटर एयर राइफल की व्यक्तिगत स्पर्धा में रमिता ने कांस्य पदक जीता। रोइंग में पुरुषों की लाइटवेट डबल्स स्कल्स में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया। अर्जुन और अरविंद ने इस जीत को पिछले चार वर्षों मे अपनी कड़ी मेहनत का परिणाम बताया।
हमने जैसे कोच ने गाइड किया था। वैसे ही हम रेस लड रहे थे और उसी को फालो करते हुए हम चल रहे थे तो आज कोच ने यही बताया था कि अपना बेस्ट करना और हमारा पूरा इफेक्ट डाला। गोल्ड तो नहीं ला पाये लेकिन सिल्वर तो ले आए।
रोइंग की ऐट स्पर्धा में भी भारत ने रजत पदक हासिल। इसकी पेयर स्पर्धा में बाबू लाल औऱ लेख राम ने कांस्य पदक जीता। पुरूष हॉकी में भारत ने उज्बेकिस्तान को कल 16-0 से रौंद दिया। टेनिस में साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने डबल्स क्वार्टर प्रवेश किया। मुक्केबाजी में प्रीति पवार क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं जबकि निकहत जरीन ने अपना मुकाबला जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल प्रवेश किया। शतरंज में कोनेरू हम्पी, डी. हरिका, अर्जुन एरिगैसी और विदित गुजराती ने व्यक्तिगत स्पर्धा में अपने-अपने शुरुआती मैच जीत लिए। एशियाई खेलों में आज दूसरे दिन निशानेबाजी में पुरुषों के दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दिवांशु, एश्वर्य और रुद्रांक्ष व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में खेलेंगे। 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में विजयवीर, अनीश औऱ आदर्श व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में चुनौती रखेंगे। महिला क्रिकेट के फाइनल में आज भारत का सामना श्रीलंका से होगा। मुकेश कुमार आकाशवाणी समाचार नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदक जीतने वाले सभी खिलाडियों को बधाई दी है।
इन्दौर में दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा कर मैचों की श्रृंखला में अजेय बढत बना ली है। दिया है। वर्षा के कारण इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था। ऑस्ट्रेलिया की टीम 29वें ओवर में 217 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल अरूणाचल प्रदेश में तेजु हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।
उन्होंने घोषणा की कि भारत सरकार की उडान योजना के अन्तर्गत जल्द ही इटानगर को रूपसी, और जोरहाट के साथ जोडा जायेगा। उन्होंने घोषणा की कि भारत सरकार की उडान योजना के अंतर्गत जल्द ही इटानगर को रूपसी और जोरहाट के साथ जोडा जायेगा।
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग हिन्दी और अंग्रेजी में अपने साप्ताहिक लाइव फोन-इन कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज रात साढ़े नौ बजे, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना विषय पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में अपर सचिव और विकास आयुक्त डाक्टर रजनीश के साथ विशेष चर्चा प्रसारित करेगा।
श्रोता हमारे विशेषज्ञ से टेलीफोन नंबर 2 3 7 1 7 1 0 6 और 0 1 1 - 2 3 3 1 4 4 4 4 पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। व्हाट्सएप नंबर 9 2 8 9 0 9 4 0 4 4 पर भी सवाल भेजे जा सकते हैं।
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर ने नागरिकों, संस्थानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए एक हजार 28 से अधिक ऑन लाइन मोड की सेवाएं प्रदान की हैं। ई-प्रशासन की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.gov.in / hindi पर भी उपलब्ध हैं
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं नईम अख्तर-
एक साथ नौ वंदे भारत रेलगाडियों को हरी झण्डी और प्रधानमंत्री के जन-आकांक्षाओं के अनुरूप विकास की गति के संबंध में विचार अखबारों की सुर्खियों में है। दैनिक जागरण लिखता है-वह दिन दूर नहीं, जब वंदे भारत से जुड जाएगा देश का हर हिस्सा। राजस्थान पत्रिका ने लिखा है-वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार।
जनसत्ता ने मन की बात कार्यक्रम का जिक्र करते हुए पहले पन्ने पर लिखा है प्रधानमंत्री ने कहा-विश्व व्यापार का आधार बनेगा आर्थिक गलियारा। देशबंधु ने प्रधानमंत्री की इस अपील को अहमियत दी है कि स्वच्छता के लिए लोग श्रम दान करें।
एशियाई खेलों में निशानेबाजी और नौकायन में भारत ने जीते पांच पदक, अखबारों ने खिलाडियों के मुस्कुराते चेहरों के चित्र देते हुए विस्तार से खबर दी है। दैनिक जागरण के शब्द हैं- पहले ही दिन भारत की चांदी।
संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री जयशंकर के इस बयान को जनसत्ता ने पहली खबर बनाया है कि प्रभावशाली देश हैं बदलाव के खिलाफ। राष्ट्रीय सहारा ने भी विदेशमंत्री के बयान को शीर्षक बनाया है लिखा है-दुनिया अब भी दोहरे मानदण्डों वाली है, प्रभावशाली देश बदलाव के दबाव का प्रतिरोध कर रहे हैं।
अमर उजाला की खबर है-एनआईए ने विदेशों में छिपे 19 आतंकवादियों की सूची तैयार की, सम्पत्तियां होंगी जब्त, राष्ट्रीय सहारा लिखता है-ओसियाई कार्ड होंगे रद्द।
अखबारों ने उत्तर प्रदेश के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किल पर सुपर बाइक रेसिंग के विश्व चैंपियन मार्को बैसेकी के भारत का खिताब जीतने की खबर चित्र सहित दी है। अमर उजाला ने लिखा है-मुख्यमंत्री योगी ने भारत के नक्शे वाली ट्रॉफी सौंपी। पत्र लिखता है-उत्तरप्रदेश में ऑटो मोबाइल निवेश को बढावा।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना अड्डे पर भारत ड्रोन शक्ति 2023 का उद्घाटन करेंगे। परिवहन विमान सी-295 को भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा।
विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने न्यूयॉर्क में मैक्सिको, बोस्निया और हर्जेगोविना तथा आर्मेनिया के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।