Counting of votes for Assembly elections in Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Telangana underway
J&K: Viksit Bharat Sankalp Yatra is in full swing in Ramban district of Chenab valley
Viksit Bharat Sankalp Yatra reaches far-flung Panchayats of Jammu and Kashmir
In Badminton, Ashwini Ponnappa and Tanisha Crasto advance to final of Syed Modi India International Challenge in Lucknow
Kemei Elias Caprono of Kenya wins 37th Pune International Marathon held this morning
Met department warns of heavy rain in delta districts of Tamil Nadu due to deep depression over Southwest Bay of Bengal
President Droupadi Murmu to confer National Awards for empowerment of Divyangjan in New Delhi
Counting of votes for Assembly elections begins in Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan and Telangana
Counting of votes goes peacefully in Madhya Pradesh
Prime Minister Narendra Modi pays tribute to first President of India, Dr. Rajendra Prasad on his birth anniversary
जैसे-जैसे हम जिंदगी में आगे बढते हैं, हमारे साथ चलने वाले बहुत से लोग पीछे छूटते जाते हैं, क्योंकि हम कामयाबी की नई सीढियां चढ रहे होते हैं। उनके लिए दुख करने के बजाए हमें आगे बढते रहना चाहिए, क्योंकि पीछे छूट जाने वालों की जगह लेने के लिए जिंदगी में नए और बेहतर लोग लगातार हमारी जिंदगी का हिस्सा बनते रहते हैं। इसी विचार के साथ आगाज करते हैं न्यूज मैगजीन प्रोग्राम आज सवेरे का। आज के अंक में आपके साथ मैं हूं नईम अखतर और साथ हैं सुभद्रा रामचन्द्रन। सभी सुनने वालों को और सुभद्रा आपको भी मेरा नमस्कार।
Hello Naeem, Good Morning and a very warm welcome to all our lovely listeners tuned to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the entire Akashvani Network. We begin our daily News magazine programme, Aaj Savere in which in the next half an hour we shall bring you the latest in National and international News, Metro City Updates, a very special programme Duniya Rang Birangi as well as some historical information related to this day that is 25th September. So, Naeem, lets begin with the news headlines first -
नईम - नजर डालते हैं अब तक के मुख्य समाचारों पर।
Prime Minister Narendra Modi will address the BJP workers' Mahakumbh today in Bhopal, Madhya Pradesh. This program has been organized at the Jamboree Ground in Bhopal on the occasion of the birth anniversary of Pandit Deendayal Upadhyay. Further Our correspondent reports that the Prime Minister Narendra Modi will also be felicitated by women for the Nari Shakti Vandan Act during the Karyakarta Mahakumbh in Bhopal. On this occasion, Jan Ashirwad Yatras of Madhya Pradesh BJP will also conclude. These five yatras, taken out from all the major areas of state, collectively covered a distance of 10 thousand 800 km and more than one crore people were contacted during these yatras. Along with these yatras, a membership campaign named 'Madhya Pradesh ke Mann Mein Modi' was also conducted and more than 25 lakh new members were registered. According to the press release of BJP, 10 lakh party workers will participate in today's Mahakumbh.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तर प्रदेश के हिंडन गाजियाबाद में भारतीय वायु सेना के एयरबेस पर भारत ड्रोन शक्ति - 2023 का उद्घाटन करेंगे। भारतीय वायु सेना और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया इस कार्यक्रम की सह-मेजबानी कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह औपचारिक रूप से सी-295 परिवहन विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल करेंगे। भारत ने भारतीय वायु सेना AVRO बेड़े को बदलने के लिए 56 एयरबस C-295 विमानों के अधिग्रहण को औपचारिक रूप दे दिया है। 56, C295 विमानों के अधिग्रहण से मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिलेगा।
External Affairs Minister Dr. S Jaishankar held separate bilateral meetings with his counterparts from Mexico, Bosnia and Herzegovina, and Armenia on the sidelines of the high-level UN General Assembly session in New York. In a social media post, he said, it was a pleasure to meet Alicia Bárcena Ibarra, Secretary of Foreign Affairs of Mexico. Dr. Jaishankar added, they discussed taking forward their privileged Partnership focusing on business, science & technology, education, economy and traditional medicine. They also exchanged views on the reforming multilateralism and their work together in G20. Dr. Jaishankar also met Foreign Minister of Bosnia and Herzegovina Elmedin Konakovic and discussed growing bilateral ties with a focus on trade and economy. He also met with Armenian counterpart Ararat Mirzoyan and appreciated his sharing assessment of the current situation in the Caucuses. Dr Jaishankar is in New York to attend the 78th Session of the United Nations General Assembly. He will address the High Level Session of the UNGA on tomorrow.
इन्दौर में दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया है। वर्षा के कारण इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था। ऑस्ट्रेलिया की टीम 29वें ओवर में 217 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
<><><>
नईम - आज सवेरे में अब प्रमुख महानगरों से जुड़ी मुख्य खबरें। तो सुभद्रा आपके पास चेन्नई, बंगलूरू और हैदराबाद की क्या खबरे हैं।
सुभद्रा - चेन्नई, बंगलूरू और हैदराबाद
The Chennai Metropolitan authority and the State water resources department has said that in the next three months, attempts will be made to clean the canal to prevent the River Cooum in Chennai.The departments are trying out a bioremediation process to decontaminate the water channel and revive it. If the process is successful, it will be implemented in the Island ground and boating will be introduced once the stretch of River Cooum in that area becomes stench free. CMDA Minister P.K.Sekar Babu said that this was a trial run. Apoorva, Secretary, Housing and urban development said that the bio remediation measure will eat the sludge, change the colour of the water and make it clearer and will remove stench.
The Managing Director, M.A.Siddiqui of the Chennai Metro Limited said that the 16 km stretch from Power house to Poonamallee will be the first to open for public in 2025, while Thirumayilai and Stations on corridors 3 and 4 linking it may be the last to be commissioned in 2028.
News from Hyderabad Metro -
Union Tourism Minister G Kishan Reddy has said that a new chapter began in development of Railways in the country under the NDA government led by Prime Minister Narendra Modi. He was speaking at an event at the Kachiguda railway station in Hyderabad on the occasion of Prime Minister Nardendra Modi flagging off nine Vande Bharat trains, including the Kachiguda-Yeswantpur Vande Bharat Express, virtually. He said the modernisation of railway stations is going on in a big way and flagging off nine new Vande Bharat trains on a single day is a record. He said these trains connect 111 cities which include pilgrim centres, tourism destinations, commercial hubs. It may be recalled that the Kachiguda-Yeswantpur Vande Bharat Express is the third one originating from Telangana. He further said the Kachiguda-Yeswantpur Vande Bharat train connects the three states of Telangana, Andhra Pradesh and Karnataka.
Moving on to Bengaluru -
NCC Directorate Karnataka & Goa is hosting All India Vayu Sainik Camp 2023 at Bengaluru. Being the apex camp for air wing NCC, this camp will witness cadets from all over the country compete against each other in various disciplines that include microlight flying, aeromodelling, drill and firing. This camp is an annual event wherein all aspects of Air Wing NCC training are assessed by officers from Directorate General NCC. The cream of Air Wing NCC comprising of 608 cadets from 16 Directorates get a chance to be a part of this prestigious event. The cadets make it here after a gruelling selection process and in the process they get a chance to showcase their capabilities and give wings to their aviation dreams.The camp is being housed in Air Force Station Jalahalli, with the competitions being conducted in various dispersed locations in Bengaluru.
नईम - अब दिल्ली और मुम्बई के समाचार। सबसे पहले दिल्ली की खबरें।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत उत्तर रेलवे द्वारा स्टेशन परिसर और उसके आस-पास के इलाकों में सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाडा 15 सितम्बर से शुरू हुआ था जो अगले महीने की 2 तारीख तक चलेगा। स्वच्छता पखवाडा के 9वें दिन सफाई गतिविधि में सुधार के लिए बर्तनों की सफाई के साथ-साथ कचरा निपटान की भी जाँच की गई। इसके अलावा खानपान पदार्थ बेचने वाले विक्रेता, रसोइये और कैंटीन के संचालक आदि की जांच की गई। वहीं रेलवे स्टेशनों पर सूखे और गीले कूड़ेदान की उपलब्धता सुनिश्चित की गई और कर्मचारियों को कूड़े को अलग करने के लाभ के बारे में भी बताया गया।
दिल्ली पुलिस ने कल कनॉट प्लेस में सुबह सात बजे से दस बजे तक राहगीरी दिवस का आयोजन किया। कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में आयोजित यह कार्यक्रम दिल्ली पुलिस और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद द्वारा किया गया। राहगीरी दिवस में कठपुतली शो, सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित गतिविधियों के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक क्विज़ प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा कार्यशाला, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा डॉग शो, दिल्ली पुलिस बैंड द्वारा ऑर्केस्ट्रा के अलावा आत्मरक्षा तकनीकों का भी प्रदर्शन किया गया।
दिल्ली नगर निगम के सभी विद्यालयों में कल अंतरराष्ट्रीय साइन भाषा दिवस मनाया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 23 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साइन भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय साइन भाषा दिवस का थीम है- एक ऐसा विश्व जहां कहीं भी मूक बधिर व्यक्ति साइन भाषा द्वारा संप्रेषण कर सकें। इस अवसर पर दिल्ली नगर निगम ने अपने स्कूलों में कई गतिविधियों का आयोजन किया। दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, निगम विद्यालयों के विशेष शिक्षकों द्वारा प्रार्थना सभा में साइन भाषा से संबंधित विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावा आनेवाले समय में विद्यालयों में साइन भाषा पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र न केवल साइन भाषा सीख सकेंगे बल्कि मूक बधिर छात्रों के साथ मनोरंजक गतिविधियों में भाग भी ले सकेंगे। साइन भाषा के माध्यम से छात्र अपनी बात एक-दूसरे तक बिना बोले पहुंचाना सीख सकेंगे।
और अब कुछ ख़बरें मुंबई से -
बृहन्मुंबई नगर निगम गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (जीएमएलआर) पर कास्टिंग यार्ड के निर्माण के लिए ₹132 करोड़ आवंटित कर रहा है। सिविक अधिकारी ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य यातायात की भीड़ को कम करना और पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों के बीच एक महत्वपूर्ण कनेक्शन प्रदान करना है। गोरेगांव फिल्म सिटी से मुलुंड पूर्व में खिंडीपाड़ा तक जुड़वां सुरंगों का निर्माण किया जाएगा। सुरंग के निर्माण के लिए आवश्यक गर्डरों की असेंबली और कंक्रीट संरचनाओं और बीमों के भंडारण के लिए एक कास्टिंग यार्ड स्थापित करें। जुड़वां सुरंगों को पूरा करने की अनुमानित समयसीमा 5 साल निर्धारित की गई है, जिसका काम अक्टूबर 2023 में शुरू होने वाला है।
नवी मुंबई को 450 मिलियन लीटर दैनिक जल आपूर्ति प्रदान करने वाला मोरबे बांध रविवार सुबह अपने उच्चतम जल स्तर 88 मीटर को पार कर गया। अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही बांध में जलस्तर 88 मीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, दोनों जल द्वार 15 सेमी तक खोल दिए गए और बांध से लगभग 675 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। अधिकारियों का दावा है कि अगर बारिश जारी रही तो वे अतिरिक्त पानी छोड़ना जारी रखेंगे। इस सीजन में अब तक बांध पर लगभग 3540 मिमी बारिश हो चुकी है। इससे नवी मुंबईवासियों को पानी की समस्या से राहत मिली है।
नईम - आकाशवाणी के एफ.एम. गोल्ड चैनल पर आप सुन रहे हैं कार्यक्रम आज सवेरे नईम अख़तर और सुभद्रा के साथ। कार्यक्रम में अब वक्त हुआ है प्रमुख महानगरों के मौसम का हाल जानने का।
सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम। आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
मुंबई में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा हो सकती है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री के आसपास रहेगा।
कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री के आसपास रहेगा।
नईम - सुभद्रा - हैदराबाद, चेन्नई और बंगलुरू का मौसम
Chennai is expected to have thunderstorm with rain. The minimum temperature would be 26 degrees Celsius and the maximum will be around 36 degrees.
Bengaluru is expected to have a generally cloudy sky with light rain. The minimum temperature would be 20 degrees celsius and the maximum will be around 30 degrees.
Hyderabad is also expected to have a generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle. The temperature will hover between a minimum of 23 degrees and a maximum of 30 degrees Celsius.
So these were the weather update, now we have a special programme.
कार्यक्रम आज सवेरे में अब वक्त है दुनिया रंग-बिरंगी का जिसमें हम उन खबरों की बात करते हैं, जो होती हैं थोड़ी हटकर और इन खबरों के साथ गीतों की जुगलबंदी इन्हें और भी खास बना देती है। तो आइए सुनते हैं दुनिया रंग-बिरंगी जिसे प्रस्तुत कर रहे है प्रियंका।
[CAPSULE-DUNIYA RANG BIRANGI BY PRIYANKA-4 MINS 59 SECS]
1 क्या आप भी घंटों जाम में फंसे रहने की समस्या से परेशान हैं। तो कुद लेते क्यों नहीं ? इसका इलाज बहुत जल्द मिलने की उम्मीद है। जी हां इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सियों के आने से इस समस्या से राहत मिल मिल सकती है। । कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक- ऑफ एंड लैंडिंग विमान विकसित कर रही हैं। इसे इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी भी कहते हैं । फ्रांस, जर्मनी, चीन, अमरीका जैसे कई देशों ने आने वाले साल में हवाई टैक्सी लॉन्च करने की योजना बनाई है। इस कदम से निसंदेह यातायात जाम की स्थिति से निजात मिलेगा और गाड़ी बन जाएगी उड़न खटोला।
Meri Gaadi Udan Khatola - Aurat Song
2) आप एक दिन में कितनी फिल्में देख सकते हैं। चलिए छोडिए यही बताइए कि एक सप्ताह में कितनी बार।चलिए छोडिए एक साल में कितनी बार। आप इसे गिनिए तब तक मैं आपको बताती हूं कि अमेरिका के एक शख्स हैं जिन्होंने साल में 777 फिल्में देखकर गिनिस वर्ल्ड रेकॉर्ड में जगह बनाई हैं । उनका नाम है जैच स्वोप । उन्होंने यह रिकॉर्ड वर्ष 2022 की जुलाई से 2023 के जुलाई के बीच बनाया है। उन्होंने फ्रांस के विंसेट क्रोहन के 715 फिल्में देखने के रिकॉर्ड को तोड़ा है। और उससे भी बड़ी बात कि जैच ने फुलटाइम जॉब करते हुए फिल्में देखीं। वे सप्ताह में तीन दिन सुबह 6:45 से दोपहर बाद 2:45 तक काम करते और फिर तीन फिल्में देखते थे। वाह जुनून हो तो ऐसा
Jiya Dhadak Dhadak Jaye | Kalyug | Rahat Fateh Ali Khan | Kunal K |Smilie S| Emraan H|
3 अंटार्कटिका में मौजूद वैज्ञानिक अनुसंधान कार्य में लगे हैं। अंटार्टिका का तापमान शून्य से 98 डिग्री नीचे तक पहुंचा जाता है। और इस शोध कार्यो के बीच वैज्ञानिकों ने भाषा की एक नई शैली तैयार की है। इसे 'अंटार्कटिका एक्सेंट' नाम दिया गया है। एक अध्ययन के अनुसार इसके लिए अंटार्कटिका में रहने वाले 11 वैज्ञानिकों की आवाज रिकॉर्ड की गई। इनमें से आठ ब्रिटिश, एक अमेरिकी, एक जर्मन और एक आयरलैंड के वैज्ञानिक शामिल थे। इनकी भाषा अलग थी, लेकिन उनके कई शब्द और बोलने का तरीका एक जैसा था। अध्ययन में पाया गया कि यहां रहने वाले वैज्ञानिक वॉवल्स यानी स्वरों का उच्चारण लंबा करते हैं। बता दें कि अंटार्कटिका में करीब चार हजार वैज्ञानिक रहते हैं। ये सभी अलग-अलग देशों से आते हैं।
Kya tumne hai keh diya - saaz movie
दुनिया रंग बिरंगी में आज इतनी ही। आपके पास इस कार्यक्रम को लेकर कोई सुझाव हो या या कोई रोचक खबर हमसे बांटना चाहे तो ई-मेल करें: पता है duniya rangbirangi 10 @ Gmail.com
तो श्रोताओ यह था कार्यक्रम दुनिया रंगबिरंगी
कार्यक्रम में अब वक्त हुआ इतिहास के पन्ने पलटने का और यह जानने का कि आज के दिन इतिहास में कौन सी प्रमुख घटनाए घटित हुई। आज 25 सितम्बर 2023 है।
⦁ 1340 - इंग्लैंड और फ्रांस ने 'निरस्त्रीकरण संधि' पर हस्ताक्षर किये।
⦁ 1524 - वास्कोडिगामा आखिरी बार वायसराय बनकर भारत आए।
⦁ 1639 - अमेरिका में पहली 'प्रिंटिंग प्रेस' की शुरुआत।
⦁ 1789 - the first United States Congress adopted 12 amendments to the Constitution and sent them to the states for ratification. (Ten of the amendments became the Bill of Rights.)
⦁ 1912 – Columbia University Graduate School of Journalism was founded in New York City.
⦁ 1956, the first trans-Atlantic telephone cable officially went into service with a three-way ceremonial call between New York, Ottawa and London.
⦁ 1979 Andrew Lloyd Webber's musical Evita makes its debut on Broadway with Patti LuPone after a successful year on London's West End.
⦁ 1981 - मध्य अमेरिकी देश बेलीज संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ।
⦁ 2000 - सिडनी ओलम्पिक में 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक माइकल जॉनसन तथा केथीफ़्रीमेन ने जीता।
नईम-और अब बात उन हस्तियों की जिनकी आज पुण्य तिथि, जयंती या जन्म दिन है।
श्रीपति पण्डितराध्युल बालासुब्रमण्यम भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध पार्श्वगायकों में से एक थे। पार्श्वगायक होने के साथ-साथ वह एक अभिनेता, संगीत निर्देशक, गायक और फ़िल्म निर्माता भी थे। एस. पी. बालासुब्रमण्यम ने छह बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के लिए 'राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार' और आन्ध्र प्रदेश सरकार द्वारा 25 बार तेलुगू सिनेमा में 'नन्दी पुरस्कार' जीता। हिन्दी फिल्मों में उन्हें अभिनेता सलमान ख़ान आवाज़ कहा जाता था। फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' के गाने हों या 'साजन' या फिर 'हम आपके हैं कौन'- इन सब फ़िल्मों में सलमान ख़ान को एस.पी. बालासुब्रमण्यम ने ही आवाज़ दी थी।
गीत - मेरे रंग में रंगने वाली - मैंने प्यार किया
Pop classics singer Andy Williams left us this day in 2012 after battling bladder cancer.. silky-voiced crooner whose music, showmanship, and long-running TV series made him a superstar in the '50s and '60s. a song to remember Williams Andy sings "Somewhere My Love (Lara's Theme) from the movie Doctor Zhivago. Virtuoso drummer of the mighty english rock band led zeppelin john bonham went away this day. Called bonzo by his band mates and fans john bonham remains one of the greatest rock drummers in history.
- SONG -
Hollywood diva Catherine Zeta Jones shares her birthday with her actor husband Michael douglas today happy birthday to the couple.
रुक्माबाई राउत भारत की प्रथम महिला चिकित्सक थीं। वह एक ऐतिहासिक क़ानूनी मामले के केंद्र में भी थीं, जिसके परिणामस्वरूप 'एज ऑफ कॉन्सेंट एक्ट, 1891' नामक क़ानून बना था। रुक्माबाई को डॉक्टर बनने की इच्छा थी और वे लोगों की सेवा करना चाहती थीं। उनके इस फैसले को घरवालों और लोगों का समर्थन मिला। इसके लिए 'लंदन स्कूल ऑफ़ मेडिसन' में भेजने और पढ़ाई के लिए एक फंड तैयार किया गया था। वहाँ से रुक्माबाई ने स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 1895 में वापस भारत लौटीं। रुक्माबाई ने सूरत के महिला अस्तपाल को चुना और जीवन भर डॉक्टरी की। डॉ. रुक्माबाई एक सामाजिक सुधारक भी थीं, जिन्होंने कई बुराईयों के लिए आवाज उठाई और महिला और बाल अधिकारों के लिए खुलकर बोला।
सतीश धवन भारत के प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक थे। देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊँचाईयों पर पहुँचाने में उनका बहुत ही महत्त्वपूर्ण योगदान था। एक महान् वैज्ञानिक होने के साथ-साथ प्रोफ़ेसर सतीश धवन एक बेहतरीन इनसान और कुशल शिक्षक भी थे। उन्हें भारतीय प्रतिभाओं पर बहुत भरोसा था। सतीश धवन को विक्रम साराभाई के बाद देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वे 'इसरो' के अध्यक्ष भी नियुक्त किये गए थे। प्रोफ़ेसर धवन ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस में कई सकारात्मक बदलाव किए थे। उन्हें भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण 1981 में दिया गया।
Tributes to Frank Anthony born on this day in 1908 in Jabalpur who rose as the prominent face of the Anglo – Indian population in India.He was with the constituent assembly that wrote the Constitution of India and was until his death the Anglo-Indian nominated representative in the Parliament except 6th and 9th Lok Sabha. Frank Anthony founded the Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) which operates the ICSE board of Education in India .. He was born this day in 1908
Indian classical santoor player Rahul Sharma celebrates his birthday today learning from his father Shivkumar Sharma, Rahul has taken the santoor into world music with various collaborations, including Namaste India . he enjoyed his trip of blending classical santoor with western music he has collaborated with deep forest an electronic pop band smooth jazz fusion with saxophonist Kenny G and later enjoyed recording with pianist richard clayderman .
आज ही जयंती है फ़िरोज़ ख़ान की, फ़िरोज़ ख़ान हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं फ़िल्म निर्माता-निर्देशक थे। फ़िरोज़ ख़ान अपनी ख़ास शैली, अलग अंदाज़ और किरदारों के लिए जाने जाते रहे। फ़िल्मों में कहीं वो एक सुंदर हीरो की भूमिका में हैं तो कहीं खूंखार विलेन के रोल में। दोनों ही चरित्रों में फ़िरोज़ ख़ान जान डाल देते थे।
और अब वक्त हो चुका है आपसे अनुमति लेने का। इसके साथ ही नईम अखतर और सुभद्रा रामचन्द्रन को दीजिये इजाजत कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहिए आकाशवाणी का FM Gold चैनल, अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.com पर।
नमस्कार