Counting of votes for Assembly elections in Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Telangana underway
J&K: Viksit Bharat Sankalp Yatra is in full swing in Ramban district of Chenab valley
Viksit Bharat Sankalp Yatra reaches far-flung Panchayats of Jammu and Kashmir
In Badminton, Ashwini Ponnappa and Tanisha Crasto advance to final of Syed Modi India International Challenge in Lucknow
Kemei Elias Caprono of Kenya wins 37th Pune International Marathon held this morning
Met department warns of heavy rain in delta districts of Tamil Nadu due to deep depression over Southwest Bay of Bengal
President Droupadi Murmu to confer National Awards for empowerment of Divyangjan in New Delhi
Counting of votes for Assembly elections begins in Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan and Telangana
Counting of votes goes peacefully in Madhya Pradesh
Prime Minister Narendra Modi pays tribute to first President of India, Dr. Rajendra Prasad on his birth anniversary
मुख्य समाचार:-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा - भारत ने शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी संघ को जी20 समूह का पूर्ण सदस्य बनाकर अपनी नेतृत्व क्षमता सिद्ध की।
आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में श्री मोदी ने कहा - भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा आने वाले सैकड़ों वर्षों तक विश्व व्यापार का आधार बनेगा।
श्री मोदी ने लोगों से गांधी जयंती पर खादी उत्पाद खरीदने का आग्रह किया; उन्होंने त्यौहारों के दौरान स्थानीय उत्पादों की खरीद का मंत्र भी याद दिलाया।
प्रधानमंत्री ने आज नौ वंदे भारत रेलगडि़यों की शुरूआत की। कहा - विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त नई ट्रेनें नए भारत का प्रतीक।
चीन में हांगचोओ में एशियाई खेलों में आज भारत ने पांच पदक जीते; रोइंग में दो रजत और एक कांस्य तथा निशानेबाजी में एक रजत और एक कांस्य।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में जारी।
*******
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीकी संघ को समूह का पूर्ण सदस्य बनाने पर भारत ने अपनी नेतृत्व क्षमता सिद्ध की है। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में आज श्री मोदी ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान घोषित भारत-मध्यपूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा आने वाले सैकडों वर्ष के लिए विश्व व्यापार का आधार बनेगा। उन्होंने इस गलियारे की तुलना सिल्क रूट से की, जो भारत के समृद्ध काल में व्यवसाय और व्यापार का प्रमुख माध्यम था।
आधुनिक ज़माने में भारत ने एक और इकोनॉमिक कॉरिडोर जी-20 में सुझाया है। ये है इण्डिया-मिडिल इस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर। ये कॉरिडोर आने वाले सैकड़ों वर्षों तक विश्व व्यापार का आधार बनने जा रहा है, और इतिहास इस बात को हमेशा याद रखेगा कि इस कॉरिडोर का सूत्रपात भारत की धरती पर हुआ था।
श्री मोदी ने जी-20 के साथ भारत की युवा शक्ति के जुडाव का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जी-20 युनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम दिल्ली में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से देशभर के विश्वविद्यालयों के लाखों विद्यार्थी एक-दूसरे से जुडेंगे। प्रधानमंत्री ने कॉलेज के विद्यार्थियों से कहा कि 26 सितम्बर को इस कार्यक्रम को देखें और इससे जुडें।
श्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में और विशेष रूप से जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत की तरफ आकर्षण बहुत बढा है। उन्होंने कहा कि जी-20 के लिए एक लाख से अधिक प्रतिनिधि भारत आए।
प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में विश्व विरासत स्थलों की संख्या लगातार बढ रही है।
जी-20 में यहाँ आने वाले डेलीगेट्स अपने साथ जो शानदार अनुभव लेकर गए हैं, उससे टूरिज्म का और विस्तार होगा भारत में एक से बढ़कर एक वर्ल्ड हेरीटेज साइड्स भी हैं और इनकी संख्या लगातार बढती जा रही है| कुछ ही दिन पहले शान्ति निकेतन और कर्नाटक के पवित्र होयसला मंदिरों को वर्ल्ड हेरीटेज साइड्स घोषित किया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि चन्द्रयान-तीन का चन्द्रमा पर उतरना देश के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने चन्द्रयान-तीन महा क्विज की भी बात की।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड के कुछ युवाओं के बारे में बात की जो, जन-सेवा की भावना से बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है।
नैनीताल जिले में कुछ युवाओं ने बच्चों के लिए अनोखी घोड़ा लाइब्रेरी की शुरुआत की है। इस लाइब्रेरी की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि दुर्गम से दुर्गम इलाकों में भी इसके जरिए बच्चों तक पुस्तकें पहुँच रही हैं ये सेवा, बिल्कुल निशुल्क है। अब तक इसके माध्यम से नैनीताल के 12 गाँवों को कवर किया गया है।
श्री मोदी ने हैदराबाद में बच्चों के लिए सात पुस्कालय चला रही 11 वर्षीय आकर्षणा सतीश की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में सम्भल के लोगों का उदाहरण दिया, जहां विलुप्त हो चुकी सोत नदी में जलधारा वापस लाने के लिए सत्तर से अधिक गांव एकजुट हो गए।
प्रधानमंत्री ने उस पल को भी याद किया जब हाल ही में विश्व नेता एकसाथ राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि अर्पित करने पहुंचे थे। श्री मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर खादी उत्पाद खरीदने का आग्रह किया।
एक अक्तूबर यानि रविवार को सुबह 10:00 बजे स्वच्छता पर एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है आप भी अपना वक्त निकाल कर स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में अपना हाथ बताएं आप अपनी गली आस पड़ोस पार्क नदी सरोवर या फिर किसी दूसरे सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता अभियान से जुड़ सकते हैं और जहां अमृत सरोवर बने हैं वहां तो स्वच्छता अवश्य करनी है स्वच्छता की यह कार्य अंजलि ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
प्रधानमंत्री ने श्रोताओं को त्यौहारों की शुभकामनाएं देते हुए स्थानीय उत्पादों की खरीद का मंत्र भी याद दिलाया।
आप सभी के घर में भी कुछ नया खरीदने की योजना बन रही होगी। कोई इंतजार में होगा कि नवरात्र के समय वह अपना शुभ काम शुरू करेगा। उमंग, उत्साह के इस वातावरण में आप वोकल फॉर लोकल का मंत्र भी जरूर याद रखें। जहां तक संभव हो आप भारत में बने सामानों की खरीददारी करें। भारतीय प्रोडक्ट का उपयोग करें और मेड इन इंडिया सामान का ही उपहार दें। आप की छोटी सी खुशी किसी दूसरे के परिवार की बहुत बड़ी खुशी का कारण बनेगी। आप जो भारतीय सामान खरीदेंगे उसका सीधा फायदा हमारे श्रमिकों, कामगारों, शिल्पकारों और अन्य विश्वकर्मा भाई-बहनों को मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश में बुनियादी ढांचा विकास की गति और व्यापकता देशवासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप है और देश को इसी प्रकार के बुनियादे ढांचे की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय सुविधाओं वाली वन्दे भारत रेलगाडियां नए भारत का प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री ने यह बात आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नौ वन्दे भारत रेलगाडियों को रवाना करते हुए कही।
आज एक साथ राजस्थान, गुजरात, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा मिली है। ये वंदे भारत ट्रेने नए भारत के नए जोश, नए उत्साह और नयी उमंग का प्रतीक है।
श्री मोदी ने कहा कि इन नई रेलगाडियों के साथ ही अब देश में वन्दे भारत ट्रेन की संख्या बढकर चौंतीस हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब वन्दे भारत रेलगाडियों की सेवाएं देश के हर कोने में उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि वन्दे भारत रेलगाडियों की लोकप्रियता लगातार बढ रही है और अब तक एक करोड ग्यारह लाख से अधिक यात्री इसमें सफर कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं जिनमें पिछले कई वर्षों से विकास का काम नहीं हुआ है और इन स्टेशनों के विकास का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत काल में इन सभी स्टेशनों का विकास किया जाएगा और ये स्टेशन अमृत भारत स्टेशन कहलाएंगे।
श्री मोदी ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता से यह विश्वास पैदा हुआ है कि भारत के पास लोकतंत्र, जनसंख्या और विविधता की शक्ति है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को नए भारत की उपलब्धियों पर गर्व है। श्री मोदी ने कहा कि अब चन्द्रयान-3 की सफलता के बाद जनसाधारण की आकांक्षाएं अत्यधिक बढ गई हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के नेतृत्व में हुए दुनिया के विकास ने पूरी दुनिया में तारीफ बटोरी है और सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर इस दृष्टिकोण को आगे बढाया है।
इस अवसर पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में रेल व्यवस्था में असाधारण परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। श्री वैष्णव ने कहा कि अब रेलवे स्टेशन अधिक स्वच्छ और नई सुविधाओं से लैस हैं। आज से शुरु की गई नौ वन्दे भारत रेलगाडियों से ग्यारह राज्यों में आवाजाही की सुविधा बेहतर होगी।
सीमा सडक संगठन की परियोजनाओं पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले आकस्मिक श्रमिकों के पार्थिव शरीर को सुरक्षित रखने और पैतृक स्थान तक पहुंचाने का प्रावधान आगे भी जारी रहेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रावधान को विस्तार देने की मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ऐसे कामगारों के अंतिम संस्कार के लिए दी जाने वाली राशि को भी एक हजार रुपये से बढाकर दस हजार रुपये कर दिया गया है। मंत्रालय ने बताया है कि यह खर्च सरकार वहन करेगी।
अब तक पार्थिव शरीर को सुरक्षित रखने और सरकारी खर्च पर पैतृक स्थल तक पहुंचाने की सुविधा केवल जनरल रिजर्व इंजीनियर बल के कर्मियों के लिए उपलब्ध थी।
गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को पंजाब के अमृतसर में उत्तरी आंचलिक परिसर की 31वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उत्तरी आंचलिक परिसर में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। इसमें केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ भी शामिल हैं। गृह मंत्रालय का अंतर-राज्य परिषद सचिवालय पंजाब सरकार के सहयोग से इस बैठक का आयोजन कर रहा है।
उत्तरी आंचलित परिषद की बैठक में सदस्य, राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रत्येक राज्य से दो वरिष्ठ मंत्री तथा केन्द्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल या प्रशासक शामिल होंगे।
चीन के हांगचोओ में एशियाई खेलों में आज भारत ने अब तक तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं। ब्यौरा खेल डेस्क से..
निशानेबाजी में भारत की मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसी की टीम ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया। प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक चीन ने और कांस्य पदक मंगोलिया ने जीता। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में रमिता ने कांस्य पदक हासिल किया। रोइंग में पुरुषों की लाइटवेट डबल्स स्कल्स स्पर्धा में भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने रजत पदक जीता। अर्जुन और अरविंद ने इस जीत का श्रेय अपने संस्थान और पिछले चार वर्ष की अपनी कडी मेहनत को दिया।
हमने जैसे कोच ने गाइड किया था वैसे ही हम रेस लड़ रहे थे उसी को फॉलो करते हुए हम चल रहे थे तो आज कोच ने यही बताया था कि अपना बेस्ट करना तो आज हमारा पूरा इफेक्ट डाला गोल्ड नही ले पाए लेकिन सिल्वर तो लिया। बहुत खुशी हो रही है गोल्ड आ जाता तो और अच्छा रहता। पर कोई बात नही आगे 2026 में अगले एशियन गेम्स फिर कोशिश करेंगे। कहां उसमें हम गोल्ड मैडल लें। अगला गोल्ड फिर ओलंपिक की तैयारी करेंगे।
रोइंग की पुरूष ऐट स्पर्धा में भी भारत ने रजत पदक जीता। रोइंग में भारत ने पुरूषों की पेयर स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल किया। महिला क्रिकेट में भारत ने बाग्लादेश को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाग्लादेश की पूरी टीम 17 ओवर और पांच गेंद में केवल 51 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने आठ ओवर और दो गेंद में केवल दो विकेट खोकर 52 रन बनाकर मैच जीत लिया। फाइनल में कल भारत का मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हो रहे दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। पुरूष हॉकी में भारत ने आज उज्बेकिस्तान को 16-0 से पराजित किया। भारत का अगला मुकाबला मंगलवार को सिंगापुर से होगा। पदक तालिका में भारत तीन रजत और दो कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर है। चीन 11 स्वर्ण पदक के साथ पहले नम्बर पर है। हांगकॉंग एक स्वर्ण लेकर दूसरे नंबर पर है। मुकेश कुमार आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच वर्षा के कारण रूक गया है। यह मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। अंतिम समाचार मिलने तक भारत ने 10 वें ओवर में एक विकेट पर 79 रन बना लिए थे।
इससे पहले, पहले मैच में मोहाली में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था। इस जीत के साथ ही एकदिवसीय मैचों में भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोडते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।
भारत में केन्द्र सरकार के कार्यालयों में दो वर्ष में चार सौ 23 एकड जगह खाली की गई है। यह फुटबॉल के लगभग तीन सौ बीस मैदानों के बराबर है। अक्तूबर 2021 से इस वर्ष जुलाई तक देशभर में केन्द्र सरकार के कार्यालयों से यह जमीन मुक्त की गई। पुराने और प्रयोग में नहीं आ रहे कम्प्यूटर, प्रिंटर जैसे उपकरणों और डेस्क, मेज, कपबोर्ड तथा वाहनों को हटाकर यह उपलब्धि हासिल की गई।
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय सेवा योजना-एनएसएस दिवस पर परिवर्तनकारी युवाओं और एनएसएस के स्वयंसेवियों को धन्यवाद दिया है। सोशल मीडिया की एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि इन युवाओं ने देश के समग्र विकास के लिए समुदायों के साथ मिलकर स्वार्थरहित भावना से अपनी सेवाएं दी हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि ये युवा भविष्य के कर्णधार हैं और देश के भविष्य को एक निश्चित आकार देने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, उप-हिमालयवर्ती पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में आज भी बहुत तेज बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा है कि मध्य प्रदेश, विदर्भ क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में भी मूसलाधार वर्षा के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार कल से पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं।
मुख्य समाचार एक बार फिर :-