Women's T20I match between India and England underway at Wankhede Stadium in Mumbai
26th meeting of Eastern Zonal Council to be held in Patna on Sunday
Iran warns of explosive situation in Middle East after US vetoes UNSC resolution calling for ceasefire in Gaza
Newly elected Members of Telangana Legislative Assembly administered oath
Portfolios allocated to Ministers in the new Telangana Cabinet
PM Modi says, his govt is committed for the upliftment of women, farmers, youth, and poor people
Union Minister Meenakshi Lekhi hits out at Congress over IT raids at Dhiraj Sahu's company premises
Union Minister Anurag Thakur on 2-day visit to Himachal Pradesh to participate in programs of Viksit Bharat Sankalp Yatra
FIH Junior Men’s Hockey World Cup: India thrash Canada 10-1 to qualify for quarterfinals
EAM Jaishankar asks big businesses of the country to help build supply chains and support local vendors
सुबह का वक़्त बेहद ख़ास होता है क्यूंकि हर आने वाले दिन के साथ कई उम्मीदें भी जाग जाती हैं। हर नये दिन के साथ नई ताजगी और नए सपने भी दस्तक देने लगते हैं और विश्वास की ज़िंदग़ी भी और ताज़ा हो जाती है। किसी शायर ने क्या खूब कहा है कि -
ज़िन्दगी का जश्न कुछ इस तरह मनाते हैं, कुछ अच्छा याद रखते हैं और कुछ बुरा भूल जाते हैं !
स्वागत है सभी श्रोताओं का शुक्रवार की एक बेहद ख़ूबसूरत सुबह के उस समाचार पत्रिका कार्यक्रम में जिसका नाम है आज सवेरे! जी हाँ वो आज सवेरे कार्यक्रम जिसमें होते हैं राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय एवं मेट्रो समाचारों का मिश्रण, मौसम का हाल, इतिहास की कुछ रोचक जानकारी और समाज के कुछ प्रतिष्ठित महानुभावों की पुण्यतिथि,जयंती या जन्मदिन के बारे में जानकारी! तो स्वीकार कीजिये श्रोताओं के ही अपने रवि कपूर और तनवी खुराना का नमस्कार!
Good Morning Ravee and a very warm welcome to all our listeners tuned to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network.
Happy Friday to all of you. Friday afternoon feels like heaven. Friday sees more smiles than any other day of the work week. So forget about all bad things, your thoughts and the drama others have brought into your life. Enjoy today and look forward to a weekend.We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere. So let's begin with the headlines.
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने कहा है कि भारत को विश्व की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। गौतमबुद्ध नगर जिले में पहले उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तर प्रदेश का लक्ष्य दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का है और आशा है कि राज्य यह लक्ष्य हासिल कर लेगा। राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इस व्यापार प्रदर्शनी में युवा उद्यमियों विशेषकर महिलाओं द्वारा विकसित उत्पाद दिखाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्यमिता में महिलाओं की बढती भागीदारी अच्छी बात है लेकिन इसे और बढाने की जरूरत है। राष्ट्रपति ने कहा कि व्यापार प्रदर्शनी में लगभग 66 देशों के चार सौ से अधिक क्रेता भाग ले रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी में जी-20 के लक्ष्यों के अनुरूप राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को आगे बढाया जाएगा। यह प्रदर्शनी 25 सितम्बर तक चलेगी।
<><><>
Parliament has passed the Constitution (One Hundred and Twenty-Eighth Amendment) Bill,2023 which seeks to reserve one-third of the total number of seats for women in Lok Sabha, State Legislative Assemblies and Delhi Assembly. The Women’s Reservation Bill which is called as Nari Shakti Vandan Adhiniyam was approved by the Rajya Sabha after a division of vote in which 214 members voted in the favour of the Bill while none voted against it. The Lok Sabha has already given its nod to the Bill. In his remarks in the Rajya Sabha, Prime Minister Narendra Modi said that a positive discussion took place over the Women’s Reservation Bill and a total of 132 members of both the houses of Parliament took part in the discussion. He thanked all the members for their support to this legislation. Replying to a marathon debate on the Women’s Reservation Bill, Union Law Minister Arjun Ram Meghwal said that as many as 72 members from different political parties participated in the discussion who spoke in the favour of the bill. He added that when this bill becomes law and is implemented, the country will move ahead of developed countries in terms of giving representation to women. Earlier, Mr Meghwal said, 33 per cent reservation for women belonging to SCs and STs will also be provided within the existing quota and for this census and delimitation are essential.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में टीम जी20 के साथ बातचीत करेंगे। श्री मोदी इस अवसर पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे। बातचीत के बाद रात्रि भोज होगा। इस बातचीत में लगभग तीन हजार लोग भाग लेंगे, जिन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता में योगदान दिया है और शिखर सम्मेलन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है। इस बातचीत में विभिन्न विभागों के मंत्री, अधिकारी, सफाईकर्मी, ड्राइवर, वेटर और अन्य कर्मचारी भी शामिल होंगे।
Both the Houses of Parliament adjourned sine die last night. After passage of the Constitution (One Hundred and Twenty-Eighth Amendment) Bill, 2023, the Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar adjourned the House sine die. Later the Lok Sabha adjourned sine die following the passage of the resolution congratulating ISRO scientists on the success of Chandrayaan -3 Mission and other achievements of the nation in the Space sector. Our correspondents report that the Special Session of the Parliament started on 18th of this month and concluded one day before the scheduled date of 22nd September.
Health Secretary Sudhansh Pant has said that over five lakh Ayushman Cards were made in just four days of the Ayushman Bhav' campaign. He said, over 20 lakh Ayushman Bharat Health Account (ABHA) IDs were generated. Mr Pant said, in just four days footfall of more than 20 lakh were registered at the Health and Wellness Centres and Community Health Centres (CHCs) for availing free treatment and screening services. He said, this program is highly ambitious for the Government of India and all states and union territories have been contributing wholeheartedly. Mr Pant said, it is important to achieve saturation of health services at both primary and secondary levels. President Droupadi Murmu had virtually launched the Ayushman Bhav Campaign in Gandhinagar on 13th of this month.
कृषि एवं किसान कल्याण सचिव मनोज आहूजा ने कल नई दिल्ली में सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण- जीसीईएस के लिए मोबाइल एप्लिकेशन और वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया। यह क्रांतिकारी पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन पूरे देश में कृषि पद्धतियों को बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस अवसर पर श्री आहूजा ने कृषि में वास्तविक समय अनुमान और प्रौद्योगिकी की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने उल्लेख किया कि सच्चे और विश्वसनीय नतीजे के लिए डेटा की सटीकता एक बहुत महत्वपूर्ण घटक है और इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी डेटा प्रदाताओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।
Relief work is going on in full swing in the four flood-affected districts of Gujarat. State Health Minister Rushikesh Patel said the health teams will launch a week-long intensive surveillance campaign in the rain affected districts from today. Door-to-door surveillance is being conducted in the flood-affected villages of Bharuch, Narmada, Vadodara and Anand districts. The state government said, that during the last four days, over 4 lakh people have been covered in more than 120 affected villages. An intensive surveillance campaign will be conducted by a team of 435 health workers in the four affected districts for seven days to prevent the spread of water-borne and vector-borne diseases. Real-time supervision of the entire situation will be done through monitoring cell from the state level.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 क्रिकेट मैचों की सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। यह सीरीज अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए ड्रेस रिहर्सल की तरह होगी। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल पहले दो मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे और रवींद्र जड़ेजा उप-कप्तान होंगे। रोहित शर्मा, सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को पहले दो मैच के लिए आराम दिया गया है। हालांकि, तीसरे और अंतिम मैच में भारत की टीम में सभी प्रमुख खिलाडी शामिल होंगे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि श्रृंखला के सभी तीन मैच में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। बायीं कलाई की चोट से पूरी तरह उबर चुके कमिंस ने यह भी कहा कि मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल श्रृंखला के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे। दोनों टीमें इंदौर जाएंगी और रविवार को दूसरा एकदिवसीय मैच खेलेंगी। तीसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया अगले महीने की 8 तारीख को चेन्नई में एक-दूसरे के साथ मैच से विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगे।
Union Information and Broadcasting Minister Anurag Singh Thakur has congratulated veteran film actor Suresh Gopi on being nominated as the President of the Satyajit Ray Film and Television Institute (SRFTI) society and Chairman.
तो ये थे अब तक के मुख्य समाचार
रवि - और अब चेन्नई, बैंगलूरू और हैदराबाद के समाचारों की जानकारी देंगी तनवी खुराना।
TANVI- चेन्नई, बंगलूरू और हैदराबाद
The Tamilnadu Government plans to establish a 100 crore co-creation fund to assist in the establishment and operation of a few private sector venture capital funds in the State, with a special emphasis on those funds that invest in regional start-ups and industries like rural impact investing by women-led businesses and climate action. This commitment forms a part of the new Tamilnadu Start up and Innovation policy . The mission director and CEO , Start up TN , Sivarajah Ramanathan said that if a new private sector entity wants to set up a VC fund in the State, the Government will share the cost and also help them in setting up provided they satisfy the determined criteria.
More than 30 locations in and around Chennai that were connected to a private company that provided coal handling equipment to Tangedco were searched by income tax investigators.
And lets talk about Bengaluru:
The Karnataka Health Minister Dinesh Gundu Rao declared dementia a public health priority in honour of World Alzheimer's Day in 2023. This declaration aligned with the submission of the Draft Karnataka State Dementia Action Plan, by the Director NIMHANS, Dr Pratima Murthy and Dementia India Alliance, DIA to the Govt of Karnataka. The estimated dementia prevalence for people above the age of 60 is 7.4%, with nearly 90 lac Indians currently living with dementia. The number of people with dementia will increase to 1.7 Cr by 2036. In India, diagnosis and care are currently provided for less than 10% of dementia cases. The DIA President, Dr. Radha Murthy, described the challenging situations faced by dementia patients as well as the enormous strain on families and carers.
And lets talk about Hyderabad:
Ahead of the Ganesh Visarjan event, the Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) has arranged portable lakes and excavated small water tanks at 72 locations for the immersion of the Ganesh idols. The artificial tanks, including baby ponds, have been arranged to promote eco-friendly celebrations and to promote a hassle-free immersion at the convenience of the citizens. The artificial water tanks have been created at lakes in and around Hyderabad . The GHMC had set up such tanks in the previous years as well. The GHMC also made arrangements for deploying about 10,000 sanitation workers in three shifts to respectfully remove idols during immersion. In addition, these water bodies are being provided with adequate lighting, barricades, and sanitation infrastructure ahead of the festival.
Telangana state government has appointed new SC ST Commission chairman and members. The Government has appointed B Venkataiah as the new chairman of Telangana State SC, ST Commission. He hails from Medak district. The State government issued orders nominating the Commission members as well yesterday. Accordingly, K. Neela Devi from Adilabad district, Rambabu Naik from Nalgonda district, K. Laxminarayana from Karimnagar district, Z Shankar from Nalgonda, and R. Praveen from Adilabad have been appointed as members of the commission.
रवि - जी हां अब नजर डालते है राजधानी दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता के समाचारों पर।
दिल्ली सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी पराली गलाने के लिए खेतों में बायो डी-कंपोजर का निःशुल्क छिड़काव करेगी। दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने कल निःशुल्क बायो डी-कंपोजर के छिड़काव को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद विकास मंत्री राय ने बताया कि दिल्ली के अंदर बासमती और गैर बासमती धान के सभी खेतों में सरकार द्वारा निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बायो डी-कंपोजर के छिड़काव को लेकर कृषि विभाग को धान के खेतों का जल्द सर्वे करने के निर्देश दिए दिए गए है। साथ ही निःशुल्क बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए 11 टीमों का गठन भी कर दिया गया है। विकास मंत्री राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर सर्दियों के मौसम में होने वाली प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए सरकार अलग-अलग विभागों के साथ बैठक कर अपना विंटर एक्शन प्लान बना रही है।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान आज होगा। महाविद्यालयों में दो पालियों में वोट डाले जायेंगे। सुबह शुरु होने वाले महाविद्यालयों में वोट सुबह साढ़े आठ बजे से डाले जा सकेंगे। वहीं, शाम के महाविद्यालयों में मतदान तीन बजे से शुरू होगा। मतों की गणना 23 सितंबर को होगी। कोविड महामारी के वजह से तीन वर्ष बाद हो रहे, इस छात्र संघ चुनाव में, छात्रसंगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद- (ए वी बी पी), नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एन एस यू आई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएसन (ए आई एस ए) के बीच कड़ी टक्कर है। इसके अलावा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया- (एस एफ आई) भी मैदान में हैं। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव अधिकारी प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि सुचारु और पारदर्शी चुनाव के लिए महाविद्यालयों में व्यापक व्यवस्था की गई है।
चौथा नदी उत्सव आज से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में शुरू होगा। इस वर्ष का विषय यमुना नदी पर केंद्रित है। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुस्तक मेला, वृत्तचित्र फिल्म महोत्सव और कठपुतली शो सहित कई प्रकार के कार्यक्रम होंगे। इसमें नदी संरक्षण के विषय पर आधारित चित्र, सांझी कला और स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। आकाशवाणी समाचार के साथ बातचीत में राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के सहायक निदेशक अभय मिश्रा ने युवाओं और जनता के बीच जल निकायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने को कहा।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कल परिषद के अधिकारियों के साथ जनपथ रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में पर्यावरण और बुनियादी ढांचे को बढाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इसके अंतर्गत मौलाना आजाद रोड के चढाई से लेकर अकबर रोड चौराहे तक के आसपास के क्षेत्र के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए परिषद के विभिन्न विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं। रोड पर एल शेप, ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट पौधों के साथ गैप फिलिंग की योजना बनाने के भी आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा जनपथ और मौलाना आजाद रोड के जंक्शन के चौराहे पर एक फव्वारा लगाने को कहा गया है।
चलते हैं मुंबई की और, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य जल संसाधन विभाग से लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए नाबार्ड और अन्य वित्तीय संस्थानों से अतिरिक्त धनराशि मांगने को कहा है। गुरुवार को मुंबई में आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान, श्री शिंदे ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और अन्य लोगों के साथ सितंबर 2024 तक लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पंद्रह हजार करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि 89 लघु सिंचाई राज्य में लंबित परियोजनाओं के लिए करीब सात हजार 351 करोड़ रुपये की फंडिंग की जरूरत है जबकि अमृत योजना और नगरोत्थान योजना के अंतर्गत अन्य 144 परियोजनाओं के लिए चार हजार 686 करोड़ रुपये के फंड की जरूरत है!
नवी मुंबई के कामोठे में कल 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के अंतर्गत भजनी मंडल और ढोल ताशा जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्रों के संगीत के साथ एक अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। पनवेल नगर निगम द्वारा आयोजित यात्रा में कॉलेज के छात्रों ने मिट्टी और अनाज एकत्र किया। पनवेल नगर निगम ने शनिवार को नवीन पनवेल और कलंबोली में इसी तरह की यात्रा आयोजित की थी। पनवेल में अमृत कलश यात्रा आज निकलेगी।
और अब चलते हैं कोलकाता की ओर:
प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने कल कोलकाता हाई कोर्ट में लीप्स एंड बाउंड कंपनी के सीईओ और अन्य अधिकारियों की संपत्ति और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जमा किए हैं। इससे पहले ईडी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी इस कंपनी के सीईओ हैं। 14 सितंबर को कोलकाता हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने ईडी को लीप्स एंड बाउंड कंपनी के सीईओ और अन्य अधिकारियों की संपत्ति का ब्योरा कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। कल ईडी ने हलफनामे के तौर पर ब्योरा दाखिल किया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता पुलिस पर अतिसक्रियता का आरोप लगाया है। जस्टिस अमृता सिन्हा ने आदेश दिया है कि कंपनी के कंप्यूटर से 16 फाइलें डाउनलोड करने की घटना से संबंधित लीप्स एंड बाउंड कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है।
तो ये थे अब तक के मैट्रो समाचार
आकाशवाणी एफ एम गोल्ड पर श्रोता सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे रवि और तनवी के साथ और कार्यक्रम आज सवेरे में अब बात मौसम की।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली के आस-पास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा आज शाम या रात को गरज के साथ बूंदाबांदी भी होने की उम्मीद है। आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
मुम्बई में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की सम्भावना है।
कोलकाता में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड सकती हैं। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
Chennai is expected to have a partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 26 degrees Celsius and maximum will be around 34 degrees.
Bengaluru is expected to have a generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 21 degrees Celsius and maximum will be around 29 degrees.
Hyderabad is also expected to have a generally cloudy sky but with moderate rain. The temperature will hover between a minimum of 23 degrees and a maximum of 28 degrees Celsius.
और आइये अब पलटते हैं इतिहास के पन्नों को और जानते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्या-क्या हुआ।
22 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
⦁ 1789 - The U.S. Congress authorized the office of Postmaster General.
⦁ 1961 - अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने शांति कोर की स्थापना के लिये कांग्रेस के अधिनियम पर हस्ताक्षर किए।
⦁ 1903 - अमेरिकी नागरिक इटालो मार्चिओनी को आइसक्रीम कोन के लिए एक पेटेंट दिया गया।
⦁ 1949- The Soviet Union exploded its first atomic bomb successfully.
⦁ 1955 - Commercial television began in Great Britain. The rules said that only six minutes of ads were allowed each hour and there was no Sunday morning TV permitted.
⦁ 2006 - अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के कंस्ट्रक्शन मिशन पर गये अटलांटिस स्पेश क्राफ़्ट सकुशल अमेरिका के केनेडी स्पेस सेंटर पर उतरा।
⦁ 2007 - नासा के एअर क्राफ़्ट ने मंगल ग्रह पर गुफाओं जैसी सात आकृतियों का पता लगाया।
और अब जानकारी उन महानुभावो की जिनकी आज जयंती पुण्यतिथि या जमदिवस हैं तो आज इस क्रम मे सबसे पहला नाम हैं
दुर्गा खोटे (अंग्रेज़ी: Durga Khote, जन्म: 14 जनवरी, 1905; मृत्यु: 22 सितंबर, 1991) अपने ज़माने में हिन्दी व मराठी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं। उन्होंने अनेक हिट फ़िल्मों में शानदार अभिनय किया। आरम्भिक फ़िल्मों में नायिका की भूमिकाएँ करने के बाद जब वे चरित्र अभिनेत्री की भूमिकाओं में दर्शकों के सामने आईं, तब उनके बेमिसाल अभिनय को आज तक लोग याद करते हैं। दुर्गा खोटे ने क़रीब 200 फ़िल्मों के साथ ही सैंकड़ों नाटकों में भी अभिनय किया और फ़िल्मों को लेकर सामजिक वर्जनाओं को दूर करने में अहम भूमिका निभाई। अभिनय के अलावा दुर्गा खोटे ने लंबे समय तक लघु फ़िल्में, विज्ञापन फ़िल्में, वृत्तचित्रों और धारावाहिकों का भी निर्माण किया। तो आइए....फिर सुनते हैं दुर्गा खोटे की ही आवाज में फिल्म मुगले आजम का ये सुप्रसिद्ध डॉयलॉग....।
(Dialogue- mugle-a-azam, movie)
We are also remembering Isaac Stern on her death anniversary today. He was an American violinist. Born in Poland, Isaac Stern performed both nationally and internationally, notably touring the Soviet Union and China, and performing extensively in Israel, a country to which he had close ties since shortly after its founding. Lets hear him play his violin.............
(Instrumental-violin music)
Today is the death anniversary of Dorothy Lamour, an American actress and singer. She is best remembered for having appeared in the Road to movies, a series of successful comedies starring Bing Crosby and Bob Hope. Dorothy began her career in the 1930s as a big band singer. She made her final movie appearance in 1987. So let's remember her contribution to the magical world of English cineam and enjoy a song of hers...
(Song)
मंसूर अली ख़ान पटौदी अथवा 'नवाब पटौदी' (अंग्रेज़ी: Mansoor Ali Khan Pataudi, जन्म- 5 जनवरी, 1941, भोपाल, मध्य प्रदेश; मृत्यु- 22 सितंबर, 2011 दिल्ली) अपनी कलात्मक बल्लेबाजी से अधिक कप्तानी के कारण क्रिकेट जगत् में अमिट छाप छोडऩे वाले मंसूर अली ख़ान पटौदी ने भारतीय क्रिकेट में नेतृत्व कौशल की नई मिसाल और नए आयाम जोड़े थे। पटौदी ने मात्र 21 वर्ष 77 दिन की उम्र में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी। पटौदी उस समय दुनिया के सबसे युवा कप्तान बने थे।
आशालता वाबगांवकर (अंग्रेज़ी: Ashalata Wabgaonkar, जन्म- 2 जुलाई, 1941; मृत्यु- 22 सितंबर, 2020) मराठी और हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से बड़े पर्दे पर अमिट छाप थोड़ी थी। दूरदर्शन पर उन्होंने अपने कई सीरियलों से घर-घर पहचान बनाई थी। तो आइए फिर सुन लेते हैं आशालता वाबगांवकर और साथियों पर फिल्मायी गयी फिल्म अंकुश की ये भक्ति रचना।
Today we are remembering Michael Faraday on his birth anniversary. Born in 1791, he was an English scientist who contributed to the study of electro-magnetism and electrochemistry. His main discoveries include the principles underlying electromagnetic induction, diamagnetism and electrolysis. Although Michael Faraday received little formal education, he was one of the most influential scientists in history.
शारदा देवी (अंग्रेज़ी: Sarada Devi, जन्म- 22 सितंबर, 1853; मृत्यु- 20 जुलाई, 1920) रामकृष्ण परमहंस की जीवन संगिनी थीं। शारदा देवी का जिस समय विवाह हुआ था, उस वक्त शारदा देवी की उम्र 6 वर्ष और रामकृष्ण परमहंस की 23 वर्ष थी।
वी. एस. श्रीनिवास शास्त्री (अंग्रेज़ी: V. S. Srinivasa Sastri) (जन्म: 22 सितम्बर, 1869, तंजौर, कर्नाटक; मृत्यु: 17 अप्रैल, 1946, तत्कालीन मद्रास) उदारवादी राजनीतिज्ञ और इंडियन लिबरल फ़ेडरेशन के संस्थापक थे।
Its also the birthday of Tom Felton. We all know this English actor for playing Draco Malfoy in the film adaptations of the Harry Potter fantasy novels by J. K. Rowling. Tom made his screen debut in The Borrowers (1997). Tom appeared in seven sequels including the final film, Harry Potter and the Deathly Hallows - Part 2 (2011). So lets enjoy a few famous one liners of Tom Felton or should I say Draco Malfoy...........
(Dialogue- draco malfoy)
Today is the birthday of Ranjeeta Kaur, born in 1956, she is an Indian actress. She was trained at FTII. She has appeared in around 47 films. She has portrayed a variety of characters and her films include: Laila Majnu (1976), Ankhiyon Ke Jharokhon Se (1978). So lets enjoy the song for which she is most famous for...
(Song - akhiyaon key jharokey sey)
चलते चलते आज का विचार कि कभी भी किसी को भला बुरा कहने से पहले सोच लें कि अगर कोई आपको भी वही शब्द कहे तो आपको कैसा लगेगा? इसी विचार के साथ इजाज़त दीजिये रवि कपूर और तनवी खुराना को आज सवेरे कार्यक्रम यहीं सम्पन करने की! Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. नमस्कार!