Counting of votes for Assembly elections in Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Telangana underway
J&K: Viksit Bharat Sankalp Yatra is in full swing in Ramban district of Chenab valley
Viksit Bharat Sankalp Yatra reaches far-flung Panchayats of Jammu and Kashmir
In Badminton, Ashwini Ponnappa and Tanisha Crasto advance to final of Syed Modi India International Challenge in Lucknow
Kemei Elias Caprono of Kenya wins 37th Pune International Marathon held this morning
Met department warns of heavy rain in delta districts of Tamil Nadu due to deep depression over Southwest Bay of Bengal
President Droupadi Murmu to confer National Awards for empowerment of Divyangjan in New Delhi
Counting of votes for Assembly elections begins in Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan and Telangana
Counting of votes goes peacefully in Madhya Pradesh
Prime Minister Narendra Modi pays tribute to first President of India, Dr. Rajendra Prasad on his birth anniversary
नमस्कार श्रोताओं! बहुत-बहुत स्वागत, अभिनंदन आप सभी सुनने वालों का आकाशवाणी एफ.एम. गोल्ड चैनल पर कार्यक्रम आज सवेरे में। समय है सात बजकर 30 मिनट और 21 सितम्बर, 2023 की इस नई सुबह में अब तक के प्रमुख समाचार और बहुत सी रोचक जानकारी को लेकर हम, एक बार फिर हाजिर हैं। आइए आगाज करते हैं कार्यक्रम का। और आज सवेरे के इस अंक के साथ मैं हूँ निखिल कुमार और मेरे साथ हैं वैभव श्रीवास्तव। नमस्कार वैभव।
Good Morning NIKHIL and a very warm welcome to all our lovely listeners tuned to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the entire Akashvani Network. We begin our daily News magazine programme, Aaj Savere in which in the next half an hour we shall bring you the latest in National and international News, Metro City Updates, a very special programme Kaleidoscope as well as some historical information related to this day that is 21th September. “We must not allow the clock and the calendar to blind us to the fact that each moment of life is a miracle and mystery.” So, Nikhillets begin with the news headlines first.
The Lok Sabha has given its nod to the Constitution (One Hundred and Twenty-Eighth Amendment) Bill seeking to reserve one-third of the total number of seats for women n Lok Sabha and State legislative assemblies. The Bill is called Nari Shakti Vandan Adhiniyam. The Bill was passed last evening after a division of vote in which 454 MPs voted in favor of the Bill while two MPs against it. The Bill was introduced on Tuesday on the first day of proceedings of the Parliament in the new building.
Speaking on the Bill, Home Minister Amit Shah said, women-led development will start with the passage of the Women Reservation Bill. He said, this Bill would ensure women's participation in the policy-making which was pending for years.
Earlier, initiating the discussion, senior Congress leader Sonia Gandhi said her party supports this legislation. Highlighting the role of Indian women, she said, women’s patience is like the ocean and she works for everyone's betterment like a river.
Recalling the contributions of great leaders Sarojini Naidu, Aruna Asaf Ali, and Rajkumari Amrit Kaur, Mrs. Gandhi said, that women played an important role in the freedom struggle Congress MP Rahul Gandhi said, the Women's Reservation Bill is a big step and everyone in the House agrees that this is a very important step for the women of the country. Rajiv Ranjan Singh of JD(U) said, provisions must be made to provide reservation to other backward classes under the Women Reservation Bill. Supriya Sule of NCP demanded the government provide reservations for SC, ST, and OBC under the Women Reservation Bill.
Echoing the same view, Dimple Yadav of the Samajwadi Party asked the question of whether the provisions of this bill will be applicable to Rajya Sabha and the Vidhan Parishad. Harsimrat Kaur Badal of SAD also raised the issue of delayed census saying that it is not clear when the women reservation Bill will be actually implemented.
BJP MP Dr. Nishikant Dubey said, the provisions of this Bill will definitely be implemented. Countering the allegations of the Congress party, he said, census and delimitation would be conducted and accordingly, the reservation would be provided to the women. Union Minister and Apna Dal MP Anupriya Patel said, it is unfortunate that today women's representation in the Lok Sabha stands at 14 per cent and 11 per cent in Rajya Sabha. Jagdambika Pal of BJP termed this bill historic Chirag Paswan of Lok Janshakti Party (Ram Vilas) accused the opposition parties of doing politics on women reservation Bill.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अभूतपूर्व समर्थन से एक सौ अट्ठाइसवां संशोधन विधेयक पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक कानून है जो महिला सशक्तिकरण को और बढावा देगा। लोकसभा में विधेयक पारित होने पर खुशी जाहिर करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह देश के लिए एक ऐतिहासिक कदम है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना वाला ये विधेयक न केवल महिला सशक्तिकरण के इतिहास में नया अध्याय लिखेगा, बल्कि राष्ट्र के न्यायसंगत और लिंग-समावेशी विकास को भी बढ़ावा देगा।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अधिनियम के पक्ष में मतदान करने वाले सांसदों को धन्यवाद दिया । श्री ठाकुर ने कहा कि विधेयक दो-तिहाई से अधिक बहुमत से पारित हुआ है और यह संकेत है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में ऐसा काम किया गया है जो आज तक नहीं हो सका था।
अद्वैत वेदांत दर्शन के संस्थापक आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का आज मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में अनावरण किया जाएगा। यह प्रतिमा विभिन्न धातुओं से बनी है, इसमें आदि शंकराचार्य को 12 वर्ष की आयु में दर्शाया गया है, क्योंकि उन्होंने इसी आयु में ज्ञान प्राप्त किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदि शंकराचार्य के जीवन और दर्शन को समर्पित एकताधाम के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे।
Union Minister Dr Jitendra Singh has stressed the importance of Swachhata saying cleanliness does not add to costs but boosts productivity and conserves resources. Speaking on Swachhata Special Campaign 3.0 in New Delhi yesterday, the Minister directed senior officers to aim at reducing pendency in Government Offices with a saturation approach. Dr. Singh said close to ninety lakh square feet of prime office space has been cleared during the last two Swachhata campaigns and put into productive usage. He added that the Government generated a revenue of more than three hundred fifty crore rupees from the disposal of scrap, reviewed around sixty-five lakh files, redressed more than four lakh Public Grievances, and replied to close to nine thousand references of MPs.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेतावनी दी कि अगर वैश्विक नेताओं ने जलवायु परिवर्तन पर तत्काल कार्रवाई नहीं की तो दुनिया का तापमान 2 दशमलव 8 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है है। संयुक्त राष्ट्र जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन के अपने उद्घाटन भाषण में श्री गुटेरेस ने कहा कि भीषण गर्मी का भयावह असर हो रहा है और तेज़ तापमान बीमारियों को जन्म दे रहा है।
इंडिया ग्लोबल फोरम और वर्ल्ड गर्वनमेंट समिट ने उभरती अर्थव्यवस्था कार्यक्रम विकसित करने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। यह कार्यक्रम सरकारी अधिकारियों, व्यापारिक नेताओं, अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञ सहित प्रमुख पक्षों को सतत आर्थिक वृद्धि, भू-आर्थिक दृष्टिकोण और नवाचार समाधान पर उच्चस्तरीय चर्चा में सहायक होगा। यह भागीदारी विचार नेतृत्व, उभरती प्रवृतियों पर अनुसंधान विकास तथा अल्पविकसित और विकासशील देशों से संबंधित अवसरों को बढावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगी। यह कार्यक्रम भावी सरकारों के क्षेत्र के लिए डेटा के निरंतर विस्तार का भी काम करेगा।
विश्व सरकार शिखर बैठक संगठन वैश्विक, निष्पक्ष, गैर-लाभ संगठन है, जो भावी सरकारों को स्वरूप देने के लिए समर्पित है। इस शिखर बैठक में अपनी विभिन्न गतिविधियों में सरकारों की नई पीढी की कार्यसूची का आकलन करने, नवाचार पर फोकस देने, मानवता के समक्ष सार्वभौमिक चुनौतियों के समाधान के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगा।
भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने कल हांगझाऊ में एशियाई खेलों के अपने रोमांचक दूसरे और अंतिम पूल मैच में दक्षिण कोरिया को 3-2 से हरा दिया। यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। पहले मैच में मंगलवार को उसने कम्बोडिया को पराजित किया था।
Income tax sleuths began searches in more than 30 places in and around Chennai linked to a private firm supplying coal handling materials to Tangedco. The searches were carried out simultaneously in Guindy, Ekkaduthangal, Neelankarai, Thoraipakkam, Ennore and Navalur. More than 100 income tax sleuths were involved in the searches.
The Tamilnadu Government is set to create a 100 crore co creation fund to support the creation and working of select private sector VC funds in theState with special focus on those investing in regional start ups and sectors like rural impact women - led and climate action. This commitment forms a part of the new Tamilnadu Start up and Innovation policy . The mission director and CEO , Start up TN , Sivarajah Ramanathan said that it is a new private sector entity wants to set up a VC fund in the State, the Government will share the cost and also help them in setting up provided they satisfy the determined criteria.
आज ही विश्व अल्जाइमर दिवस भी है। यह दिवस अल्जाइमर रोग और डिमेंशिया के बारे में जागरूकता प्रसारित करने के लिए हर वर्ष '21 सितम्बर' को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व भर के लोगों को डिमेंशिया के लक्षणों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित करना ही नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य डिमेंशिया से पीड़ित रोगियों अथवा इस बीमारी के कारण मृत्यु को प्राप्त होने वाले रोगियों को न भूलना भी है। अल्जाइमर एक मस्तिष्क रोग है। यह मस्तिष्क की कोशिकाओं को नष्ट कर देता है, जिसके कारण याददाश्त में कमी और परिवर्तन, अनियमित व्यवहार तथा शरीर की प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचता है। वर्ष 1906 में जर्मन के न्यूरोलॉजिस्ट एलोइस अल्जाइमर ने इस बीमारी का पता लगाया था और इन्हीं के नाम पर इस बीमारी को ‘अल्जाइमर(Alzheimer) कहा जाता है। स्मरण शक्ति कमज़ोर करने वाली यह बीमारी ज्यादातर बुजुर्गों को होती है, लेकिन कई बार इसके लक्षण युवाओं में भी पाये जाते हैं, इसलिए जागरूकता और इसका उचित इलाज बेहद आवश्यक है। हालाँकि, इस बीमारी के लिए कोई प्रॉपर इलाज अब तक विकसित नहीं किया जा सका है, लेकिन इसके लिए सावधानियां और व्यायाम ज़रूर हैं, जो इस बीमारी में काफ़ी हद तक सहायक साबित होते हैं।
Dementia, characterized by progressive memory loss, communication difficulties, impaired judgment, and behavioral changes, poses significant challenges to affected individuals and their families.By 2036, the number of individuals with dementia in the country will rise to 1.7 Cr. Less than 10% of dementia cases in India are currently diagnosed and treated. Over 5 Lakh individuals are currently living with dementia in Karnataka, a number expected to double by 2036, there is an urgent need for action. Karnataka Department of Health and Family Welfare, under the leadership of Health Minister Dinesh Gundu Rao, has taken significant steps to address this issue. It has come out with a comprehensive Dementia Action Plan, aimed at reducing the burden of dementia and enhancing the quality of care for affected individuals and their caregivers. This initiative is being undertaken in collaboration with Dementia India Alliance (DIA) and the National Institute of Mental Health and Neurosciences (NIMHANS).
The Telangana State Road Transport Corporation (TS-RTC) has introduced 25 Electric Green Metro Luxury AC buses in Hyderabad yesterday to facilitate environment friendly commuting in the city. State Transport Minister P Ajay Kumar has formally inaugurated the fleet and it will be made available for city commuters from 23rd of this month. Speaking on the occasion, the minister said commuting services are being improved and connected with the metro services and soon all types of travel will be done with a single card. He said though the electric era is going on all over the world, the use of electric vehicles is still less in the country compared to others. The fleet is part of a total of 50 green Metro Luxury AC services.
और आइए अब नजर डाल लेते हैं सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित मुंबई और पश्चिम बंगाल के समाचारों पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक जालसाज को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने यह जानकारी देते हुये बताया कि यह जालसाज ने अपने साथियों के साथ खुद को साइबर क्राइम, चंडीगढ पुलिस का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति का अपहरण करके फिरोती की मांग की थी। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली में मंडावली थाना का एक वांछित और घोषित अपराधी था।
दिल्ली की महिला और बाल विकास मंत्री आतिशी ने कल सुबह खानपुर के आंगनवाड़ी सेंटर का दौरा किया। इस दौरान बाल विकास मंत्री ने केंद्र में बच्चों, आंगनवाड़ी वर्कर्स और पंजीकृत गर्भवती महिलाओं और माताओं से बातचीत की। उन्होंने वहाँ मौजूदा सुविधाओं की पड़ताल की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों को बच्चों की रुचि के अनुसार डिज़ाइन किया जाए और दीवारों पर बाल-केन्द्रित पेंटिंग्स भी की जाए।
राजधानी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में ओ' ब्लॉक सेक्टर-3 की एक फैक्ट्री में सिलेंडर में फटने के कारण आग लग गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और लगभग छह लोग घायल हुए। दमकल विभाग के अनुसार घटना की जानकारी शाम पौने पांच बजे मिलते ही मौके पर दमकल की छह गाड़ियां को घटनास्थल पर भेजा गया।
ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने भक्तों और पर्यटकों की सहायता के उद्देश्य से व्हाट्सएप और अपनी वेबसाइट के माध्यम से निकटतम गणेश मंडलों और विसर्जन स्थलों का पता लगाने का एक आसान तरीका पेश किया है। नागरिक 8999-22-8999 पर उपलब्ध व्हाट्सएप चैट बॉट का उपयोग कर सकते हैं और "पर्यटक" विकल्प का चयन कर सकते हैं और फिर गणेश मंडल और विसर्जन स्थलों को खोजने के लिए "मेरे पास सुविधाएं" चुन सकते हैं। इसी तरह, नागरिक वेबसाइट portal.mcgm.gov.in पर जा सकते हैं।
आईआईटी-बी में डेटा साइंस और एनालिटिक्स के लिए एसबीआई फाउंडेशन हब आईआईटी बॉम्बे ने एसबीआई फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है और 'डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स के लिए एसबीआई फाउंडेशन हब' लॉन्च किया है। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, हब भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र में वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने के लिए डेटा साइंस और एनालिटिक्स और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में आईआईटी-बॉम्बे की विशेषज्ञता का लाभ उठाएगा। इस हब में एक समर्पित प्रयोगशाला स्थान शामिल होगा और इसे आईआईटी बॉम्बे के सेंटर फॉर मशीन इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस के तहत स्थापित किया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल में, श्री बासुदेब बंद्योपाध्याय राज्य मानवाधिकार आयोग के अगले सदस्य (प्रशासन) होंगे। राज्य के पूर्व मुख्य सचिव थे। वर्तमान सदस्य (प्रशासन) श्री नपराजीत मुखोपाध्याय 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होंगे। श्री बासुदेब बंद्योपाध्याय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में भी कार्य किया है।
निखिल- और अब हम लेते हैं मौसम का हाल। राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। शहर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास रहेगा।
वहीं कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। शहर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा।
And now listeners, its time for our special Program Kaleidoscope where in we bring for you unique and out-of-the-box stories from around the world. Today's edition is scripted by Sarabjeet Kaur and narrated by Abhishek Mukhopadhyay.
आज विश्व शांति दिवस है। यह प्रत्येक वर्ष '21 सितम्बर' को मनाया जाता है। यह दिवस सभी देशों और लोगों के बीच स्वतंत्रता, शांति और खुशी का एक आदर्श माना जाता है। 'विश्व शांति दिवस' मुख्य रूप से पूरी पृथ्वी पर शांति और अहिंसा स्थापित करने के लिए मनाया जाता है। वर्ष 1982 से शुरू होकर 2001 तक सितम्बर महीने का तीसरा मंगलवार 'अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस' या 'विश्व शांति दिवस' के लिए चुना जाता था, लेकिन वर्ष 2002 से इसके लिए 21 सितम्बर का दिन घोषित कर दिया गया।
आज ही विश्व आभार दिवस भी है। यह दिवस हमें उन तमाम लोगों का आभार व्यक्त करने का मौका देता है जिन्होंने हमारे जीवन को सजाने संवारने में अपना योगदान दिया है। विश्व आभार दिवस निजी और संस्थागत दोनों तौर पर मनाया जा सकता है।
Tarachand Barjatya (10 May 1914 – 21 September 1992) was an Indian film producer. He has produced many Hindi films from the 1960s through to the 1980s. He founded Rajshri Productions which continues to produce films even today. His mainstay was family-oriented films based on family values.
He was born in Kuchaman City in Rajasthan in a Marwari Jain Family in 1914. He studied at Vidyasagar College, Calcutta. He established Rajshri Pictures (P) Ltd. in 1947.[1] Some of the notable films produced by him are Dosti, Jeevan Mrityu, Uphaar, Piya Ka Ghar, Saudagar, Geet Gaata Chal, Tapasya, Chitchor, Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye, Ankhiyon Ke Jharokhon Se, Sawan Ko Aane Do, Taraana, Nadiya Ke Paar, and Saaransh.
आज पुण्यतिथि है अमरनाथ विद्यालंकार की। वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता तथा राजनीतिज्ञ थे। 'किसान आंदोलन' 1941 में और 'भारत छोड़ो आंदोलन' में उन्होंने जेल यात्रा की। विभाजन के समय उन्होंने पाकिस्तान से आए विस्थापितों की बड़ी सहायता की।। गुरुकुल से निकलते ही वह देश और समाज की सेवा के उद्देश्य से लाला जी की संस्था ‘लोक सेवा समाज’ के सदस्य बन गए। उन्होंने लाला जी के सचिव के रूप में भी काम किया। इस बीच में अकाल से पीड़ितों की सेवा और श्रमिकों को संगठित करने का कार्य भी वे करते रहे। लाला लाजपत राय की मृत्यु के बाद पुरुषोत्तम दास टंडन जब ‘लोक सेवक समाज’ के अध्यक्ष बने तो अमरनाथ विद्यालंकार को ‘पंजाब केसरी’ नामक पत्र के संपादक का कार्य सौंपा गया।
आज ही पुण्यतिथि है राजू श्रीवास्तव की। वे भारत के प्रसिद्ध हास्य कलाकार थे। उन्होंने कई हिन्दी फ़िल्मों के साथ-साथ टीवी के हास्य कार्यक्रमों में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। छोटे परदे पर आये हास्य कार्यक्रम 'लाफ़्टर चेलेंज' ने राजू श्रीवास्तव को घर-घर में पहचान दिला दी थी।
English writer. Prolific in many genres, he wrote more than fifty novels and dozens of short stories. His non-fiction output included works of social commentary, politics, history, popular science, satire, biography, and autobiography. Wells' science fiction novels are so well regarded that he has been called the "father of science fiction".
Leonard Norman Cohen CC GOQ (September 21, 1934 – November 7, 2016) was a Canadian singer-songwriter, poet, and novelist. Themes commonly explored throughout his work include faith and mortality, isolation and depression, betrayal and redemption.
आज ही जयंती है जीतेंद्र अभिषेकी की। वे भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक, संगीतकार, भक्ति संगीत तथा भारतीय शास्त्रीय संगीत के विद्वान थे। उन्हें मराठी थियेटर (1960 का दशक) संगीत के उद्धारकर्ता के रूप में जाना जाता है। जीतेंद्र अभिषेकी ने ख्याल गायन की एक विशिष्ट शैली विकसित की, जिसे आज 'अभिषेकी घराने' के नाम से जाना जाता है।
आज जन्मदिन है अभिनेत्री अज़रा की। वे हिन्दी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उनके अभिनय से सजी फ़िल्मों की संख्या भले ही कम है, लेकिन जितनी भी फ़िल्में उन्होंने की हैं, वह उनकी अभिनय प्रतिभा का परिचय देने के लिए पर्याप्त है। अभिनेत्री अज़रा को फ़िल्म 'मदर इंडिया'
Christopher Henry Gayle OD (born 21 September 1979) is a Jamaican cricketer who has been playing international cricket for the West Indies since 1999. He played a crucial role in the West Indies teams that won the 2004 ICC Champions Trophy, 2012 ICC World Twenty20 and 2016 ICC World Twenty20.
Sudha Chandran (born 27 September 1965) is an Indian Bharatanatyam dancer and actress who appears in Indian television and films. In 1981, she hurt her leg in a road accident near Tiruchirapalli, Tamil Nadu while coming back from Madras with her parents.[1] Her leg became gangrenous and her parents opted to have it amputated.[2] However, she subsequently became an established Bharatnatyam dancer.
आज जन्मदिन है गुलशन ग्रोवर का। वे बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता हैं, गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम है। जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। गुलशन ग्रोवर ने अपनी दमदार अदाकारी का दम कई फिल्मों में दिखाया है। वह इंडस्ट्री में अपनी नकारात्मक भूमिका के लिए पहचाने जाते हैं, जिस वजह से उन्हें बॉलीवुड का 'बैडमैन' भी कहा जाता है।
Dipika Pallikal Karthik (née Pallikal; born 21 September 1991) is an Indian professional squash player. She is the first Indian to break into the top 10 in the PSA Women's rankings. Dipika Pallikal came to prominence in 2011, when she won three WISPA tour titles. She broke into the top 10 in December 2012.
Arun Kumar (born 21 September 1986), known mononymously as Atlee, is an Indian film director, screenwriter. He then directed the Hindi-language Jawan (2023) starring Shah Rukh Khan, which emerged as his highest-grossing release.
निखिल- और अब घड़ी की सुईंया ये इशारा कर रही हैं कि अपने श्रोताओं से अनुमति लेने का समय हो गया है। तो आप सभी के लिए हमारा यही संदेश है कि अपने आसपास सफाई रखें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और हंसते मुस्काराते रहें। फिर एक नयी मुलाक़ात के वायदे के साथ अनुमति दीजिए निखिल और वैभव ज्योत्सना श्रीवास्तव को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं संपन्न करने की।