More than 50 lakh Street Vendors covered under PM SVANidhi Scheme
World Bank retains India's GDP growth at 6.3 % for 2023-24 despite global headwinds
India witnesses substantial surge in overall coal production in September with over 67 million tonne production
PM Modi asserts, dream of developed India will be fulfilled only when every state, district and village of the country is developed
Asian Games: India's medal rush continue on Day 10 with 2 gold, 2 silver, 5 bronze; Medal tally climbs to 69
PM Modi lays foundation stone and dedicates to nation multiple development projects worth over Rs 8000 cr in Telangana
Delhi Police arrest two journalists of a News Portal in connection with case related to UAPA
Bihar CM Nitish Kumar holds all-party meeting on report of caste-based survey
Delhi Environment Minister launches Green War Room for better implementation of Winter Action Plan against air pollution
Swachh Bharat Mission unites 8.75 crore people to offer Shramdaan at 9 lakh sites
अगर किसी परिस्थिति के लिए कहने को सही शब्द न हो, तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिए, क्योंकि शब्द उलझा सकते हैं पर मुस्कुराहट हमेशा काम कर जाती है। इसलिए हंसते रहिए, मुस्कुराते रहिए और जीवन को हसीन बनाते रहिए। एक खूबसूरत सी मुस्कुराहट से स्वागत है आप सभी का न्यूज मेगज़ीन प्रोग्राम आज सवेरे में। सुप्रभात। आकाशवाणी के एफ एम गोल्ड चैनल पर कार्यक्रम आज सवेरे के इस अंक में देश-दुनिया के समाचार लेकर हाजिर हूं मैं नईम अखतर और मेरे साथ हैं मेरी सहयोगी सुभद्रा रामचन्द्रन। Good morning सुभद्रा।
I am SUBHADRA and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere -- wherein in the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates, as well as some historical information related to this day, that is 19nd of September. So, let's begin with the headlines.
भारत की जी-20 की अध्यक्षता के अंतर्गत जी-20 फ्रेमवर्क कार्यकारी समूह की अंतिम बैठक कल रायपुर में शुरू हुई। बैठक के पहले दिन कल नवीनतम वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और प्रमुख आर्थिक मुद्दों की नीतियों पर चर्चा हुई। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के विशेषज्ञों ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य को प्रभावित करने वाले बाहरी तथ्यों के बारे में भी प्रस्तुति दी।
The proceedings of both the Houses of Parliament will commence in the New Parliament Building from today. On the Second day of the Special Session of Parliament, Lok Sabha will assemble in the new building at 1.15 PM, while the Rajya Sabha will meet at 2.15 PM.
All the members of Lok Sabha and Rajya Sabha will assemble at the Central Hall of Parliament House in the morning for a joint group photograph. Afterward, a function will be held to commemorate the rich legacy of the Parliament of India and resolve to make Bharat a developed nation by 2047.
On shifting both the Houses of Parliament to new buildings, Prime Minister Narendra Modi has said, it is a very emotional moment to bid farewell to the old Parliament building. He said, we are shifting to the new building but the old building will keep on inspiring the coming generation as it is a golden chapter of the journey of Indian democracy.
Lok Sabha Speaker Om Birla expressed hope that all the members will enter the new Parliament house with renewed hope and expectation. He expressed confidence that India’s democracy will attain new heights in the new building.
इस वित्त वर्ष के दौरान अब तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह में 18 दशमलव 29 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है, जो नौ लाख 87 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में आठ लाख 34 हजार करोड़ रुपये से अधिक का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह दर्ज किया गया था। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया है कि प्रत्यक्ष कर संग्रह आठ लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक दर्ज किया गया और यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 23 दशमलव 51 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर संग्रह सात लाख चार सौ 16 करोड़ रुपये था।
इस वित्त वर्ष का अग्रिम कर संग्रह 20 दशमलव 73 प्रतिशत की वृद्धि के साथ तीन लाख 55 हजार करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में अग्रिम कर संग्रह दो लाख 94 हजार चार सौ 33 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। मंत्रालय ने बताया है कि अब तक एक लाख 21 हजार करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया जा चुका है।
The government will launch a series of transformative initiatives, aimed at revolutionizing agriculture in the country in New Delhi today. The transformative initiatives, includes Kisan Rin Portal (KRP), Door to Door KCC Campaign and Weather Information Network Data Systems (WINDS) Manual.
These initiatives will be launched by Finance Minister Nirmala Sitharaman and Union Minister of Agriculture & Farmers’ Welfare, Narendra Singh Tomar. According to the Minister of Agriculture & Farmers’ Welfare, these initiatives aims to amplify financial inclusion, streamline data utilization, harness technology and enhance the livelihoods of the agricultural community. It said these initiatives will focus on agri-credit and crop insurance, keeping the welfare of farmers at their core. It added that these efforts and innovations will help in furthering the goal of agricultural transformation and sustainable economic growth for farming community of the country.
The Kisan Rin Portal (KRP), developed in collaboration with multiple government departments, is poised to revolutionize access to credit services under the Kisan Credit Card (KCC). This digital platform offers a comprehensive view of farmer data, loan disbursement specifics, interest subvention claims and efficient agriculture credit.
The Ghar Ghar Kisan Credit Card (KCC) Abhiyaan is an ambitious campaign to extend the benefits of the Kisan Credit Card (KCC) Scheme to every farmer across India. This campaign aims to achieve universal financial inclusion, ensuring that every farmer has unhindered access to credit facilities. The Ministry said total number of operative KCC accounts as on March 2023 are 7.35 Crores with total sanctioned limit of 8.85 lakh crores rupees.
The Weather Information Network Data Systems (WINDS) initiative is an instrumental innovation, leverages advanced weather data analytics to provide stakeholders with actionable insights on weather.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बी सी सी आई ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बी सी सी आई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इसके लिए दो अलग-अलग टीमों की घोषणा की। शुरुआती दो मैचों में रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में के.एल राहुल टीम के कप्तान और रवींद्र जड़ेजा उप कप्तान होंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को पहले दो एकदिवसीय मैच के लिए आराम दिया गया है। हालांकि, तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में ये तीनों खिलाड़ी टीम में मौजूद रहेंगे। पहला एकदिवसीय मैच शुक्रवार को मोहाली में खेला जाएगा। चयनकर्ताओं ने स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन और वाशिंगटन सुन्दर को भारतीय दल में शामिल किया है।
The festival of Ganesh Chaturthi is being celebrated today across the country with great devotion. The day marks the birth of Lord Ganesha, who is a symbol of wisdom, prosperity and good fortune. People place clay idols of Lord Ganesha in their home and worship them during the 10-day long festival. Ganesh Chaturthi is a major attraction in Maharashtra, where people celebrate it with great zeal.
The illumination of the iconic shore temple in Mamallapuram is now done through solar power as the Green India Project was officially completed and handed over to the Chengalpattu district administration. As part of the project, a solar control room with a 30 KW plant has been set up to power the entire heritage site and the surplus energy goes to the grid. Retractable bollards to control the vehicle movement, an RO plant with three kiosks to deliver 500 litres of water per hour, 25 stone benches and a selfie point have also been established as part of the project. Electric buggies are also operated inside the shore temple campus to ferry the elderly and pregnant women. The shore temple is the first UNESCO declared heritage site in the Country to get such facilities.
The Chengalpet town will be getting decongested as the Chennai Metropolitan Development Authority has invited tenders to construct a state of the art bus terminus. The facility is expected to be completed in a year. The town has narrow roads and the traffic is chaotic as too many buses come inside . The new bus terminus will come up at Venpakkam on 14 acres of land at a cost of Rs. 40 crore near the new collectorate. It will have 46 bus bays in the terminal. 61 bays in the depot and parking space for 67 four wheelers and 782 two wheelers. There will be 30 shops, restaurants, lobby, ticket counters, a tourist information centre, cloak rooms, feeding rooms, crew rest rooms and passenger dormitory. The new terminus will have state of the art facilities . CMDA Minister Sekar Babu said that this will be an important facility for the growing population in the district.
The Bengaluru Metropolitan Transport Corporation (BMTC) is in the process of procuring 120 mini-buses to cater as metro feeder services, and serve the last mile connectivity in the city of Bengaluru.
BMTC is in the process of procuring 120 mini-buses which will be electric vehicles and run as metro feeder service. They will operate on narrow roads and cover interior places in city limits as well as on the outskirts. Now, there are MIDI buses operating in the city routes as well as metro feeder buses which have huge demand among the commuters. Currently, the BMTC, under the Union government’s Convergence Energy Services Limited (CESL) Fame II project has procured 390 electric buses. The BMTC corporation will induct air conditioned airport bus services, including around 200 air conditioned electric buses to the airport fleet.
The Election Commission of India (ECI) is to visit Telangana from 3rd of next month to assess poll preparedness in the state. Announcing this, Chief Electoral Officer Vikas Raj said during the three-day visit, the ECI will engage with various stakeholders, evaluate poll readiness and foster community interaction. Telangana is one of the five states scheduled to go to the Polls later this year. The high level ECI team will be conducting a crucial meeting with National and state-recognised political parties and engage with Enforcement Agencies to deliberate on vital matters concerning the upcoming elections. The team will assess the poll preparedness at the grassroots level and take presentations from the District Election Officers, Superintendents and Commissioners of Police from all 33 districts oof Telangana. As per the official statement, the EC team will actively interact with State Icons, Persons with Disabilities voters, and the young electorate to promote awareness and participation in the democratic process. Besides, the ECI team will have a meeting with the Chief Secretary and the Director-General of Police to align their efforts with state administration and security agencies.
दिल्ली के विभिन्न इलाके में गणेश उत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। देशभर में आज गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। राजधानी के बाजारों में काफी चहल पहल देखी जा रही है। बाजार गणपति की मूर्तियों से सजे पड़े हैं जहाँ से लोग तरह-तरह की डिजाइनर और ईको-फ्रेंडली गणेश की मूर्तियां खरीद रहे हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ- डूसू चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति और डूसू के संरक्षक प्रोफेसर योगेश सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में डूसू चुनाव 2023-24 से संबंधित विभिन्न मुद्दों जैसे सामान्य व्यवस्था और सुरक्षा उपायों आदि पर चर्चा की गई। इस दौरान कुलपति ने चुनाव से पहले की स्थिति का जायजा लिया और चुनाव के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कॉलेजों के प्राचार्यों, हॉलों और हॉस्टलों के प्रोवोस्टस व पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बातचीत की।
दिल्ली सरकार जी-20 के तर्ज़ पर अब पूरी दिल्ली को खूबसूरत बनाने की तैयारी कर रही है। इस दिशा में लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने अधिकारियों के साथ मध्य दिल्ली में शंकर रोड और पूसा रोड का निरीक्षण किया। सुश्री आतिशी ने अधिकारियों को सड़कों को रि-डिजाइन कर स्वच्छ, सुंदर और यूजर फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों को बेहतर बनाने के क्रम में सभी बारीकियों का ध्यान रखा जाए और इसकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हर जरुरी कदम उठाया जाये। सुश्री आतिशी ने कहा कि जी-20 के दौरान पूरी दुनिया ने दिल्ली की जिस खूबसूरती को देखा उसे अब दिल्ली के कोने-कोने तक लेकर जायेंगे।
दिल्ली नगर निगम ने भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 के तहत अपने सभी जोनों में विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया। इसका उद्देश्य दिल्ली को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए नागरिकों की भागीदारी को बढ़ाना था।
भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 के तहत निगम के जोन, भारत दर्शन पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, छात्रों और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शहर को स्वच्छ और कचरा मुक्त रखने का संदेश फैलाने के लिए एक प्लॉग रन और जागरूकता रैली भी आयोजित की गई। वालंटियर की एक टीम ने सतत अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए थ्री-आर (रिड्यूज, रियूज और रिसाइकल) की थीम पर आधारिक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया।
सीआर ने सीएसएमटी से कोल्हापुर तक विशेष गणपति उत्सव ट्रेन सेवा की घोषणा की गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के प्रयास में, मध्य रेलवे ने एक तरफा विशेष ट्रेन सेवा की घोषणा की। ट्रेन, संख्या 01099, मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से कोल्हापुर तक चलेगी, जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करेगी। विशेष ट्रेन में कुल 24 कोच शामिल हैं, जो यात्रियों के लिए विभिन्न प्रकार की कक्षाएं प्रदान करती हैं।
मुंबई पुलिस ने गणेश उत्सव के लिए यातायात दिशानिर्देश जारी किए मुंबई पुलिस ने सोमवार को कहा कि गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान मुंबई के विभिन्न हिस्सों में यातायात प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों पर कोई रोक नहीं होगी। पुलिस ने यह भी कहा कि 21, 24, 26 और 29 सितंबर को दक्षिण मुंबई में सभी प्रकार के भारी वाहनों और निजी बसों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
श्यामाप्रसाद मुखर्जी बंदरगाह प्राधिकरण कोलकाता में श्यामाप्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट अथॉरिटी ने रेफ्रिजरेटेड कंटेनर के उपयोग के लिए बिजली शुल्क 25 प्रतिशत कम करने का निर्णय लिया है। इन प्रशीतित कंटेनरों का उपयोग खराब होने वाले माल को रखने के लिए किया जाता है। यह छूट सितंबर 2024 तक जारी रहेगी। बायोडिग्रेडेबल वस्तुएं कोल्ड चेन सिस्टम में न रखने पर नष्ट हो जाती हैं। इन वस्तुओं को जहाजों में लोडिंग और अनलोडिंग से पहले और बाद में ठंडे कंटेनर में रखा जाता है। खराब होने वाली वस्तुओं में सब्जियां, फल, दवाइयां आदि शामिल हैं। पोर्ट अथॉरिटी के इस फैसले से व्यापारियों को मदद मिलेगी।
⦁ Chennai is expected to have rain or thundershowers would towards evening or night. The minimum temperature will be 26 degrees Celsius and the maximum will be around 36 degrees.
⦁ Bengaluru is expected to have a generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers The minimum temperature will be 20 degrees Celsius and the maximum will be around 29 degrees.
⦁ Hyderabad is also expected to have a generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle The temperature will hover between a minimum of 21 degrees and a maximum of 31 degrees Celsius.
1 क्या आप भी घंटों जाम में फंसे रहने की समस्या से परेशान हैं। तो कुद लेते क्यों नहीं ? इसका इलाज बहुत जल्द मिलने की उम्मीद है। जी हां इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सियों के आने से इस समस्या से राहत मिल मिल सकती है। । कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक- ऑफ एंड लैंडिंग विमान विकसित कर रही हैं। इसे इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी भी कहते हैं । फ्रांस, जर्मनी, चीन, अमरीका जैसे कई देशों ने आने वाले साल में हवाई टैक्सी लॉन्च करने की योजना बनाई है। इस कदम से निसंदेह यातायात जाम की स्थिति से निजात मिलेगा और गाड़ी बन जाएगी उड़न खटोला।
2) आप एक दिन में कितनी फिल्में देख सकते हैं। चलिए छोडिए यही बताइए कि एक सप्ताह में कितनी बार।चलिए छोडिए एक साल में कितनी बार। आप इसे गिनिए तब तक मैं आपको बताती हूं कि अमेरिका के एक शख्स हैं जिन्होंने साल में 777 फिल्में देखकर गिनिस वर्ल्ड रेकॉर्ड में जगह बनाई हैं । उनका नाम है जैच स्वोप । उन्होंने यह रिकॉर्ड वर्ष 2022 की जुलाई से 2023 के जुलाई के बीच बनाया है। उन्होंने फ्रांस के विंसेट क्रोहन के 715 फिल्में देखने के रिकॉर्ड को तोड़ा है। और उससे भी बड़ी बात कि जैच ने फुलटाइम जॉब करते हुए फिल्में देखीं। वे सप्ताह में तीन दिन सुबह 6:45 से दोपहर बाद 2:45 तक काम करते और फिर तीन फिल्में देखते थे। वाह जुनून हो तो ऐसा
3 अंटार्कटिका में मौजूद वैज्ञानिक अनुसंधान कार्य में लगे हैं। अंटार्टिका का तापमान शून्य से 98 डिग्री नीचे तक पहुंचा जाता है। और इस शोध कार्यो के बीच वैज्ञानिकों ने भाषा की एक नई शैली तैयार की है। इसे 'अंटार्कटिका एक्सेंट' नाम दिया गया है। एक अध्ययन के अनुसार इसके लिए अंटार्कटिका में रहने वाले 11 वैज्ञानिकों की आवाज रिकॉर्ड की गई। इनमें से आठ ब्रिटिश, एक अमेरिकी, एक जर्मन और एक आयरलैंड के वैज्ञानिक शामिल थे। इनकी भाषा अलग थी, लेकिन उनके कई शब्द और बोलने का तरीका एक जैसा था। अध्ययन में पाया गया कि यहां रहने वाले वैज्ञानिक वॉवल्स यानी स्वरों का उच्चारण लंबा करते हैं। बता दें कि अंटार्कटिका में करीब चार हजार वैज्ञानिक रहते हैं। ये सभी अलग-अलग देशों से आते हैं।
भारत के 'हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत' के विद्वान व्यक्ति थे। शास्त्रीय संगीत के सबसे बड़े आधुनिक आचार्य के रूप में उनका नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है। पूरी तरह से नि:स्वार्थ और समर्पित संगीत साधक भातखंडे ने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत को वैज्ञानिक पद्धति से व्यवस्थित, वर्गीकृत और मानकीकृत करने का पहला आधुनिक प्रयास किया था। उन्होंने देश भर में घूम-घूमकर उस्तादों से बंदिशें एकत्रित करने, विभिन्न रागों पर उनसे चर्चा करके उनके मानक रूप निर्धारित करने और संगीतशास्त्र के रहस्यों से पर्दा उठाते हुए अनेक विद्वत्तापूर्ण पुस्तकें लिखने का महत्त्वपूर्ण कार्य किया था।
Rock musician lita ford celebrates her birthday today Lita the British-born American guitarist, vocalist, and songwriter, was the lead guitarist in the all-girl hard rock band, The Runaways, also country singer trisha yearwood celebrates her birthday.While folk singer mama cass eliot of the mamas and the papas passed away this day way back in 1973 when she was barely 32.
Now lets talk about Dutch jazz and pop saxophonist Candy Dulfer who was born in Amsterdam, the Netherlands she is called the crossover jazz star, known for her funky, Ramp;B and dance music- inflected sound. Her chart topping hit was this one lily was here.
Tributes to chocolate man George Cadbury English businessman, social reformer and chocolate manufacturer, born in birmingham this day in 1839…, at the age of 21, he joined his fathers chocolate business, with his elder brother, Richard…..cadbury Brothers made their first milk chocolate in 1897.
A scholar of ‘Hindustani classical music’ of India Pandit Vishnu Narayan bhatkhande passed away this day in 1936…He is regarded with great respect as the greatest modern master of classical music. The completely selfless and devoted music seeker Bhatkhande made the first modern attempt to stematically, classify and standardize Hindustani classical music in a scientific way.
Skeeter davis yes Country and pop music singer whose real name was Mary Frances Penick passed away this day in 2004 she was 72 at that time. Best remembered for her hit song ‘The End of the World’.
3 years ago we lost English drummer and vocalist Lee Kerslake aged 73. He was with the progressive rock master blaster band uriah heep and later worked with ozzy Osbourne.. a rock classic to remember lee.
हिन्दी के सम्मानित कवियों में गिने जाते थे। कुंवर जी की प्रतिष्ठा और आदर हिन्दी साहित्य की भयानक गुटबाजी के परे सर्वमान्य है। उनकी ख्याति सिर्फ़ एक लेखक की तरह ही नहीं, बल्कि कला की अनेक विधाओं में गहरी रुचि रखने वाले रसिक विचारक के समान भी है। कुंवर नारायण को अपनी रचनाशीलता में इतिहास और मिथक के माध्यम से वर्तमान को देखने के लिए जाना जाता है। उनका रचना संसार इतना व्यापक एवं जटिल है कि उसको कोई एक नाम देना सम्भव नहीं है। फ़िल्म समीक्षा तथा अन्य कलाओं पर भी उनके लेख नियमित रूप से पत्र-पत्रिकाओं में छपते रहे हैं। आपने अनेक अन्य भाषाओं के कवियों का हिन्दी में अनुवाद किया है और उनकी स्वयं की कविताओं और कहानियों के कई अनुवाद विभिन्न भारतीय और विदेशी भाषाओं में छपे हैं। 'आत्मजयी' का 1989 में इतालवी अनुवाद रोम से प्रकाशित हो चुका है। 'युगचेतना' और 'नया प्रतीक' तथा 'छायानट' के संपादक-मण्डल में भी कुंवर नारायण रहे हैं।
कुंवर नारायण को 2009 में वर्ष 2005 के 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। 6 अक्टूबर को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने उन्हें देश के सबसे बड़े साहित्यिक सम्मान से सम्मानित किया। कुंवर जी को 'साहित्य अकादमी पुरस्कार', 'व्यास सम्मान', केरल का 'कुमार आशान पुरस्कार', 'प्रेमचंद पुरस्कार', 'तुलसी पुरस्कार', 'उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान पुरस्कार', 'राष्ट्रीय कबीर सम्मान', 'शलाका सम्मान', 'मेडल ऑफ़ वॉरसा यूनिवर्सिटी', पोलैंड और रोम के 'अन्तर्राष्ट्रीय प्रीमियो फ़ेरेनिया सम्मान' और 2009 में 'पद्मभूषण' से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Our tributes to a beauty queen the very first miss india to compete in the first ever Miss Universe pageant in 1952… yes friends classical dancer model choreographer Indrani Bajpai better known to the world as Indrani Rehman was born this day in 1930.
सुनीता विलियम्स (अंग्रेज़ी:Sunita Williams, जन्म: 19 सितंबर, 1965) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी 'नासा' के माध्यम से अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला हैं। यह भारत के गुजरात के अहमदाबाद से ताल्लुक रखती है। इन्होंने एक महिला अंतरिक्ष यात्री के रुप में 194 दिन, 18 घंटे रहकर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। उनके पिता दीपक पांड्या अमेरिका में एक डॉक्टर हैं।
जून 1998 में उनका अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा में चयन हुआ और प्रशिक्षण शुरू हुआ। सुनीता भारतीय मूल की दूसरी महिला हैं जो अमरीका के अंतरिक्ष मिशन पर गईं। सुनीता विलियम्स ने सितंबर / अक्तूबर 2007 में भारत का दौरा भी किया। जून, 1998 से नासा से जुड़ी सुनीता ने अभी तक कुल 30 अलग-अलग अंतरिक्ष यानों में 2770 उड़ानें भरी हैं। साथ ही सुनीता सोसाइटी ऑफ एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलेट्स, सोसाइटी ऑफ फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर्स और अमेरिकी हैलिकॉप्टर एसोसिएशन जैसी संस्थाओं से भी जुड़ी हुई हैं।
आकाश चोपड़ा उच्चारण सहायता·सूचना (जन्म 19 सितम्बर 1977, आगरा, उत्तर प्रदेश) भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो वर्ष 2003 के उत्तर्रार्द्ध से 2004 के अन्त तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले। वो भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेले।
⦁ 1863 The Battle of Chickamauga Creek, an important engagement of the American Civil War that was fought over control of the railroad centre at nearby Chattanooga, Tennessee, began.
⦁ 1960 On this day September 19 in 1960 – 18-year-old Chubby Checker topped the US Billboard Hot 100 chart with his rendition ofthe dance song ‘The Twist’. Soon teens around the world went wild and the dance form stayed on for many many years.
नईम - और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अब अनुमति दीजिए नईम अख्तर और सुभद्रा रामचन्द्रन को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहिए AIR FM Gold.