More than 50 lakh Street Vendors covered under PM SVANidhi Scheme
World Bank retains India's GDP growth at 6.3 % for 2023-24 despite global headwinds
India witnesses substantial surge in overall coal production in September with over 67 million tonne production
PM Modi asserts, dream of developed India will be fulfilled only when every state, district and village of the country is developed
Asian Games: India's medal rush continue on Day 10 with 2 gold, 2 silver, 5 bronze; Medal tally climbs to 69
PM Modi lays foundation stone and dedicates to nation multiple development projects worth over Rs 8000 cr in Telangana
Delhi Police arrest two journalists of a News Portal in connection with case related to UAPA
Bihar CM Nitish Kumar holds all-party meeting on report of caste-based survey
Delhi Environment Minister launches Green War Room for better implementation of Winter Action Plan against air pollution
Swachh Bharat Mission unites 8.75 crore people to offer Shramdaan at 9 lakh sites
आकाशवाणी एफ.एम. गोल्ड पर एक नई सुबह का आगाज हो चुका है। रोज की तरह यह सुबह भी लाई है एक नए उजाले के साथ एक नई उम्मीद की किरण। ये सुबह हमें प्रेरणा देती है एक नई शुरुआत की। देखिए ना, सुबह के साथ ही शुरुआत होती है हमारी रोजमर्रा की जिंदगी की, फिर चाहे, वो आकाश में पंछी हो, या फिर नदी और समुद्र में माझी, सभी धीरे-धीरे अपनी मंजिल की ओर बढ रहे हैं।
गीत - धीरे-धीरे सुबह हुई, जाग उठी जिंदगी, पंछी चले अम्बर को
आइए इसी विचार के साथ शुरूआत करते हैं न्यूज मैगजीन आज सवेरे की जिसमें हम आपके लिए लेकर आते हैं, देश विदेश के ताजा तरीन समाचार साथ ही वो सारी जानकारी जिनका आपसे है सरोकार। आज सवेरे के इस अंक के साथ मैं हूँ आपका हॉस्ट और दोस्त सिद्धार्थ सिंह और मेरे साथ हैं मेरी को-होस्ट तनवी खुराना। सभी सुनने वालों को हमारा नमस्कार और तनवी वैरी गुड मौर्निंग टू यू।
सबसे पहले नजर डाल लेते हैं अब तक की सुर्खियों पर।
Happy Monday, Mondays are the start of the work week, which offere new beginings 52 times a year. So start afresh....
Good Morning Sidharth and a very warm welcome to all our lovely listeners tuned to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the entire Akashvani Network. We begin our daily News magazine programme, Aaj Savere in which in the next half an hour we shall bring you the latest in National and international News, Metro City Updates, a very special programme Duniya Rang Birangi as well as some historical information related to this day that is 18th September. So, Sidharth, lets begin with the news headlines first -
A five-day-long Special Parliament Session begins today. Ahead of the special session, the government yesterday held an all-party meeting of the floor leaders in New Delhi. Defence Minister Rajnath Singh, the Deputy Leader of the House in Lok Sabha, Union Minister and leader of the House in Rajya Sabha, Piyush Goyal and Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi represented the government in the meeting. Several leaders of the Opposition parties including Adhir Ranjan Chowdhury from Congress, Farooq Abdullah of National Conference, TMC's Derek O'Brien, Aam Aadmi Party's Sanjay Singh, Ram Gopal Yadav of Samajwadi Party and RJD's Manoj Kumar Jha were also present in the meeting.
<><><>
In Kerala, no new positive cases of Nipah virus were reported in Kozhikode yesterday. 42 samples tested showed negative results. Speaking to media persons after a review meeting in Kozhikode yesterday, Kerala Health Minister Veena George said 44 more persons have been added to the Nipah contact list, taking the total to 1,233.
जी-20 की भारत की अध्यक्षता के तहत फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की चौथी और अंतिम बैठक आज और कल छत्तीसगढ़ में रायपुर में होगी। बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना और ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय की मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट करेंगी। बैठक में जी-20 सदस्यों और आमंत्रित देशों और तमाम अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के 65 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांतिनिकेतन को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किये जाने पर देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है। श्री मोदी ने कहा कि शांतिनिकेतन गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर के दृष्टिकोण और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में शांतिनिकेतन को कल यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में सूचीबद्ध किया गया।
In a bid to promote organic farming, Punjab government has undertaken a pilot project under which residue-free basmati has been cultivated in Chogawan block of Amritsar district. Residue-free practices entail minimal or no usage of chemicals. The Chogawan block falls in the basin of Ravi River and has favourable climatic conditions to nurture the most aromatic long grain Basmati rice making it export quality produce. The state Agriculture Minister Gurmeet Singh Khudian said that an awareness campaign has also launched in the area to sensitise farmers about the judicious use of pesticides and nearly 10 insecticides /fungicides have been banned for application on basmati crop.
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में सुधारों का विरोध किया जाएगा तो ये संस्था अप्रासंगिक होने की ओर बढ़ने लगेगी और लोग इसके बाहर अपने समाधान तलाशना शुरू कर देंगे। विदेश मंत्री ने कल तिरुवनंतपुरम में भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।
The special representative of the UN Secretary-General for Libya, Abdoulaye Bathily, has stressed the importance of swift, coordinated and united efforts to recover from the floods that hit eastern Libya last week. Bathily made the remarks in a meeting with President of the Libyan Presidency Council Mohamed Menfi in the capital Tripoli, during which he expressed condolences on behalf of the UN after deadly floods swept the city of Derna and other areas. The UN envoy said he emphasised the need for transparency and accountability in the use of resources during the recovery and reconstruction process and proposed the establishment of an inclusive mechanism to oversee the recovery efforts.
रक्षा मंत्रालय ने प्रलय बैलिस्टिक मिसाइलों की एक रेजिमेंट के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है जिसे वास्तविक नियंत्रण रेखा और नियंत्रण रेखा पर तैनात किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला हाल ही में रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि कम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल ‘प्रलय’ के शामिल होने से सेना की युद्ध-लड़ने की क्षमता और अधिक मारक हो जाएगी। प्रलाय भारत की पहली सामरिक अर्ध-बैलिस्टिक मिसाइल है।
Indian shooter Elavenil Valarivan has won the gold medal in women’s 10metre air rifle event at the ISSF World Cup 2023 in Rio de Janeiro, Brazil. Olympian Elavenil Valarivan shot 252.2 from her series of 24 shots in the final and narrowly beat France’s Oceanne Muller. A total of eight shooters qualified for the final. This was Elavenil Valarivan’s second individual ISSF World Cup medal. Earlier, Elavenil Valarivan finished ninth in the qualification round with 630.5. The Rio meet is the last rifle and pistol ISSF World Cup of 2023. The ongoing event in the Brazilian city will be followed by the finals in Doha, Qatar, scheduled from November 18 to 27. India have sent a 16-member squad for the ISSF World Cup.
भारत ने डेविस कप के विश्व ग्रुप-वन के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत के रोहन बोपन्ना और यूकी भांबरी की जोडी ने पुरुष डबल्स में मोरक्को के खिलाफ जीत हासिल कर 4-1 से बढ़त हासिल की। वहीं, सुमित नागल ने अपना रिवर्स सिंगल्स मैच जीता। डेविस कप में अपना 33वां और अंतिम मुकाबला खेल रहे बोपन्ना और उनके जोडीदार भांबरी ने मोरक्को की जोडी को पराजित किया। बोपन्ना इस जीत के साथ डेविस कप से विदा ले रहे हैं और 43 वर्षीय बोपन्ना की जीत के बाद दर्शक उनके अभिवादन में खडे हो गए और तालियों से उनको विदाई दी। बोपन्ना ने अपने करियर में 33 मैच खेले हैं, जिनमें से 23 मैचों में जीत दर्ज की। इनमें 13 डबल्स, 10 सिंगल्स मैच शामिल हैं। बोपन्ना ने अपने करियर में कुल 24 खिताब जीत हैं और उनकी सर्वश्रेष्ठ डबल्स रैंकिंग जुलाई 2013 में तीसरे नम्बर की थी।
आज सवेरे में अब वक्त है मेट्रो न्यूज का, सबसे पहले बात चेन्नई, बंगलुरू और हैदराबाद की।
तनवी-चेन्नई, बंगलुरू और हैदराबाद
The Greater Chennai Corporation organised a cleaning drive across zones .Volunteers collected 70 metric tonnes of garbage from vacant grounds, cemeteries, waterways, areas around water bodies and places found to have a lot of garbage in 15 zones under the Corporation. The Commissioner Dr.J.Radhakrishnan awarded certificates to volunteers for participation.
The Green Tamilnadu mission has introduced three greening schemes.in 100 villages, rehabilitation of coastal habitats in 14 coastal districts and development of five hi tech nurseries in Chennai, Cuddalore, Theni , Krishnagiri and Perambalur. In 100 villages, woodlots will be developed for 2.47 acres each on revenue land. Sangam era trees and grasses will be planted on the woodlots or the maragatha flower gardens.
Moving on to Bengaluru -
Chief Minister Siddaramaiah yesterday offered glowing tributes to Sardar Vallabhbhai Patel and the countless freedom fighters for their contribution in liberating the Kalyana Karnataka region in Karnataka. The region bordering Telangana celebrated the Kalyana Karnataka Utsava to mark 75 years of the liberation of the region from the Nizam of Hyderabad in 1948.
News from Hyderabad Metro -
Telangana governor Dr Tamilisai Sounderarajan and Chief Minister K Chandrasekhar Rao have extended greetings to the people on the occasion of Ganesh Chaturthi festival. The governor wished that lord Ganesha remove all the hurdles in the path of unity, peace, progress and prosperity of the people of the state and the nation.
The Chief Minister urged the people to celebrate the festivities with unity and joy by taking part in spiritual and cultural programmes with devotion to spread peace and brotherhood. In a statement, he said Ganesh Chaturthi is a very sacred day for crores of Hindus who offer prayers to Lord Ganesh, as the first God to receive prayers. He remembered that devotees worship Lord Ekadanta on the auspicious occasion to remove the obstacles in their life.
And moving on to Sidharth what we have more from Delhi, Mumbai and Kolkata -
अब नजर डालते हैं दिल्ली, मुंबई, और कोलकाता के समाचारों पर। बात सबसे पहले दिल्ली की ...
राष्ट्रपति भवन परिसर में अमृत उद्यान परिसर आम लोगों के लिए कल बंद हो गया। इस बार अमृत उद्यान को विशेष रुप से तैयार किया गया था, जिसमें फव्वारे, छोटी नहरें, फूलों के कारपेट, सजावटी पेड़-पौधों से लेकर 33 तरह की जड़ी-बूटियां तक संरक्षित की गई थीं। इस उद्यान में गुलाब की 135 से ज्यादा किस्मों के फूल मौजूद थे, जिन्हें देशभर से बड़ी संख्या में लोगों ने आकर देखा। इस महीने, पांच सिंतबर को, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विशेष निमंत्रण पर, देशभर से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों ने भी अमृत उद्यान का भ्रमण किया था। उद्यान उत्सव के दूसरे संस्करण के अंतर्गत इस बार उद्यान का उद्देश्य आगंतुकों को ग्रीष्मकालीन वार्षिक फूलों को दिखाना था।
नई दिल्ली में भारतीय रेलवे चिकित्सा सेवा संगठन की चिकित्सा से जुड़े विषयों पर आयोजित "मल्टीस्पेशलिटी कांफ्रेंस" का कल समापन हुआ। इस दो दिवसीय बैठक में चिकित्सा विषयों से संबंधित 28 व्याख्यान हुए। इस बैठक का उद्देश्य चिकित्सा सेवा क्षेत्र में किये जा रहे नवीनतम कार्यों और पहलों पर प्रकाश डालना था। बैठक में दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
अब नजर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के समाचारों पर..
महाराष्ट्र राज्य कैबिनेट की बैठक में समग्र शिक्षा के तहत अनुबंध के आधार पर कार्यरत कर्मचारियों के पारिश्रमिक में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया। राज्य स्तरीय कार्यालयों में 64 और जिला स्तरीय कार्यालयों में कुल छह हजार से अधिक कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। कैबिनेट की बैठक में राज्य के सभी सरकारी और स्थानीय निकायों के माध्यम स्कूलों के लिए 'स्कूल गोद लेने की योजना' के कार्यान्वयन को भी मंजूरी दी गई।
देश के अद्वितीय खजाने और शानदार विरासत को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने के लिए, महाराष्ट्र सरकार मुंबई, पुणे, रत्नागिरी और पालघर में अंतर्राष्ट्रीय गणेश महोत्सव (IGF 2023) की मेजबानी करेगी। राज्य के पर्यटन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से राज्य सरकार राज्य और देश के अनूठे खजाने को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने की उम्मीद करती है। उन्होंने कहा कि गेटवे ऑफ इंडिया पर महोत्सव पर केंद्रित एक सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किया जाएगा।
और अब नज़र देश की सांस्कृतिक राजधानी कोलकाता के समाचारों पर..
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की पश्चिम बंगाल में शुरुआत की गई। पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी इस अवसर पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह कोलकाता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह कोलकाता के न्यूटाउन के बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में बिजली मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित थे।
तो ये थे अब तक के मेट्रो समाचार..
सिद्धार्थ- आकाशवाणी एफ एम गोल्ड पर श्रोताओ आप सुन रहे हैं कार्यक्रम आज सवेरे सिद्धार्थ और तनवी के साथ। अब हम लेते हैं मौसम का हाल।
राजधानी दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने संभावना है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रहेगा।
वित्तीय राजधानी मुंबई में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारशि हो सकती है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 30 डिग्री के बीच रहेगा।
वहीं कोलकाता में शहर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा। कोलकाता में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। ये तो बात हुई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के मौसम की। तनवी, अब आप बतायें अन्य महानगरों में मौसम कैसा रहेगा।
Chennai is expected to have generally cloudy sky with light rain or drizzle. The minimum temperature will be 25 degrees Celsius and the maximum will be around 34 degrees.
Bengaluru is expected to have a generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature wasl be 20 degrees Celsius and the maximum will be around 28 degrees.
Hyderabad is also expected to have a generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle. The temperature will hover between a minimum of 23 degrees and a maximum of 32 degrees Celsius.
So these were the weather update, now we have a special programme.
कार्यक्रम आज सवेरे में अब वक्त है दुनिया रंग-बिरंगी का जिसमें हम उन खबरों की बात करते हैं, जो होती हैं थोड़ी हटकर और इन खबरों के साथ गीतों की जुगलबंदी इन्हें और भी खास बना देती है। तो आइए सुनते हैं दुनिया रंग-बिरंगी जिसे प्रस्तुत कर रहे है निखिल।
तो श्रोताओ यह था कार्यक्रम दुनिया रंगबिरंगी
कार्यक्रम में अब वक्त हुआ इतिहास के पन्ने पलटने का और यह जानने का कि आज के दिन इतिहास में कौन सी प्रमुख घटनाए घटित हुई। आज 18 सितम्बर 2023 है।
⦁ 1810: चिली ने स्पेन से अलग होने की घोषणा की।
⦁ 1851: न्यूयार्क टाइम्स अखबार का प्रकाशन शुरू hua,। इस समाचार पत्र ने 127 पुलित्ज़र पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जो किसी भी अन्य अख़बार से ज़्यादा है
⦁ Puri was captured by Britishers from the Marathas without any struggle.
⦁ 1919: तत्कालीन हॉलैंड और वर्तमान नीदरलैंड्स में महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला।
⦁ 1927 Maharashtra Chamber of Commerce was established.
⦁ 1986 महिला विमान चालकों ने पहली बार बम्बई से गोवा के बीच जेट विमान उड़ाया।
⦁ 1967 English was adopted as the official language of Nagaland .
⦁ 1972 Government of India announced as s increase of minimum bonus to workers from 4\% to 8.33\%.
⦁ 1972 India became the top film producer of the world with 433 feature films made in 1971.
और अब याद करते है उन महान व्यक्तियों की जिनका आज जन्म दिन या पुण्य तिथि है।
Birth/ Death
⦁ आज ही पुण्य तिथि है विभिन्न भाषाओं के प्रकांड पंडित, स्वतंत्रता सेनानी, समाज सेवी और शिक्षा शास्त्री के रूप में, देश की भाषा, संस्कृति को सुदृढ़ बनने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत रत्न डॉक्टर भगवान दास की। डॉ. भगवान दास का जन्म 12 जनवरी, 1869 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में हुआ था। डॉ. भगवान दास ने देश के प्रति अपने कर्त्तव्यों को भी उसी भाव से निभाया। सन 1955 में भारत सरकार ने उन्हें उनके अतुलनीय योगदान के लिए भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया।
Today is the death anniversary of James Marshall "Jimi" Hendrix. He left for his heavenly abode on this day in 1970. An American guitarist, songwriter and singer. Although his mainstream career spanned only four years, he is widely regarded as one of the most influential electric guitarists in the history of popular music, and one of the most celebrated musicians of the 20th century. The Rock and Roll Hall of Fame describes him as "arguably the greatest instrumentalist in the history of rock music." The Jimi Hendrix Experience was inducted into the Rock and Roll Hall of Fame in 1992 and the UK Music Hall of Fame in 2005. Let's enjoy one of his tracks "All Along the watchtower"...........
- Song -
आज ही पुण्य तिथि है बांग्ला भाषा के प्रसिद्ध लेखक और बंगाली पुनर्जागरण के चिंतकों में से एक राजनारायण बोस की। राजनारायण बोस का जन्म 7 सितम्बर सन 1826 को पश्चिम बंगाल के 24 परगना के बोरहाल नामक गाँव में हुआ था। राजनारायण बोस ने कठोपनिषद, केनोप-निषद, मुण्ड-कोप-निषद तथा श्वेता-श्वेतर जैसे उपनिषदों का अंग्रेज़ी में अनुवाद किया था।
आज ही पुण्य तिथि है सुप्रसिद्ध हिन्दी हास्य कवि काका हाथरसी की। हांलाकि उनकी जयंती भी आज ही होती है। उन्हें हिन्दी हास्य व्यंग्य कविताओं का पर्याय माना जाता है। काका हाथरसी के मुख्य कविता संग्रह में - काका की फुलझड़ियाँ,काका के प्रहसन,खिलखिलाहट,काका के व्यंग्य बाण,काका के चुटकुले काफी लोकप्रिय हुई। उनकी हास्य रचना कॉलेज स्टूडेंट में काका लिखते हैं
⦁ फादर ने बनवा दिये तीन कोट¸ छै पैंट¸
⦁ लल्लू मेरा बन गया कालिज स्टूडैंट।
⦁ कालिज स्टूडैंट¸ हुए होस्टल में भरती¸
⦁ दिन भर बिस्कुट चरें¸ शाम को खायें इमरती।
⦁ कहें काका कविराय¸ बुद्धि पर डाली चादर¸
⦁ मौज कर रहे पुत्र¸ हडि्डयां घिसते फादर।
1985 में भारत सरकार ने उन्हें 'पद्मश्री' से नवाजा। भले ही काका हाथरसी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी हास्य कविताए, जिन्हें वे 'फुलझडियाँ' कहा करते थे, सदैव हमे गुदगुदाती रहेंगी।
Today is the death anniversary of Frank Morgan, an American character actor. He was best known for his appearances in films starting in the silent era in 1916, and then numerous sound films throughout the 1930s and 1940s, with a career spanning 35 years mostly as a contract player at Metro-Goldwyn-Mayer, with his most celebrated performance playing the title role of The Wizard in the MGM movie The Wizard of Oz (1939). He was also briefly billed early in his career as Frank Wupperman and Francis Morgan.
Today is the birthday of Kunal Kapur, an Indian chef and restaurateur known for hosting and judging MasterChef India.
आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कहा हिंदी सिनेमा के कॉमेंडी किंग कहे जाने वाले जाने माने हास्य अभिनेता असित सेन ने । उन्होंने चार दशक तक बॉलीवुड पर चरित्र अभिनेता और हास्य कलाकार के रूप में अपनी खास पहचान बनाकर दर्शकों को अपनी अदाओं सेखूब हंसाया । असित सेन की प्रमुख फिल्मों में '20 साल बाद', 'चांद और सूरज', 'भूत बंगला', 'नौनिहाल', 'ब्रह्मचारी', 'यकीन ,आराधना', 'प्यार का मौसम', 'पूरब और पश्चिम' मेरा गांव मेरा देश', 'आनंद', 'दूर का राही', 'अमर प्रेम 'प्रमुख हैं। उन्होंने 200 से अधिक बॉलीवुड फ़िल्मों में हास्य और चरित्र अभिनेता का किरदार निभाकर अपने अभिनय की अलग पहचान बनाई। आइये सुनते हैं उनकी आवाज़ में फिल्म आनंद -का ये संवाद।
फिल्म-आनंद - संवाद
Today is the death anniversary of Frank Morgan, an American character actor. He was best known for his appearances in films starting in the silent era in 1916, and then numerous sound films throughout the 1930s and 1940s, with a career spanning 35 years mostly as a contract player at Metro-Goldwyn-Mayer, with his most celebrated performance playing the title role of The Wizard in the MGM movie The Wizard of Oz (1939).
जी हाँ अपने सशक्त अभिनय से किरदार में जान डालने वाली बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अदाकारा शबाना आज़मी का आज जन्मदिन है। शबाना फिल्मों में अपने दमदार अभनय के लिए जाने जाती हैं। जो गीत आप बैकग्राउंड में सुन रहे हैं वो फिल्म मासूम का है।
SONG-TUJSE NARAAZ NAHI ZINDAGI.....
और अब घड़ी की सुईंया ये इशारा कर रही हैं कि अपने श्रोताओं से अनुमति लेने का समय हो गया है। आपके एक बेहतर दिन की शुभकामनाओं के साथ अनुमति दीजिए सिद्धार्थ और तनवी खुराना को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं संपन्न करने की।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day.
नमस्कार