More than 50 lakh Street Vendors covered under PM SVANidhi Scheme
World Bank retains India's GDP growth at 6.3 % for 2023-24 despite global headwinds
India witnesses substantial surge in overall coal production in September with over 67 million tonne production
PM Modi asserts, dream of developed India will be fulfilled only when every state, district and village of the country is developed
Asian Games: India's medal rush continue on Day 10 with 2 gold, 2 silver, 5 bronze; Medal tally climbs to 69
PM Modi lays foundation stone and dedicates to nation multiple development projects worth over Rs 8000 cr in Telangana
Delhi Police arrest two journalists of a News Portal in connection with case related to UAPA
Bihar CM Nitish Kumar holds all-party meeting on report of caste-based survey
Delhi Environment Minister launches Green War Room for better implementation of Winter Action Plan against air pollution
Swachh Bharat Mission unites 8.75 crore people to offer Shramdaan at 9 lakh sites
स्वागत है सभी श्रोताओं का नौ जून शुक्रवार की एक बहुत ख़ूबसूरत सुबह के उस समाचार पत्रिका कार्यक्रम में जिसका नाम है आज सवेरे! स्वीकार कीजिये श्रोताओं के ही अपने रवि कपूर और सुभद्रा रामचन्द्रन का नमस्कार!
Good Morning RAVEE KAPOOR and a very warm welcome to all our listeners tuned to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network.
We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere - wherein in the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates, as well as some historical information related to this day, that is 09th of June. So, let's begin with the headlines;
बिल्कुल सुभद्रा लेकिन उससे पहले अपने श्रोताओं को जानकारी दे दें कि आज अन्तरराष्ट्रीय अभिलेख दिवस है जो प्रत्येक वर्ष 9 जून को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2007 में हुई थी। मानव सभ्यता के विकास के साथ आम जनता की जिंदगी में दस्तावेज यानी अभिलेख का महत्व बढ़ता गया। हर आदमी अपने दैनिक जीवन में अभिलेखों को सहेजता और संवारता है। ये अभिलेख आपका राशन कार्ड, बैंक पासबुक, आपकी डायरी कुछ भी हो सकता है। हमारे-आपके सहेजे ऐसे ही दस्तावेज और अभिलेख कई बार पूरे समाज और राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं। ऐसे ही अभिलेखों के संरक्षण और प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए हर साल 9 जून को अंतरराष्ट्रीय अभिलेख दिवस मनाया जाता है।
<><><>
तो इसी प्रारंभिक जानकारी के साथ आइये शुरू करें सिलसिला मुख्य समाचारों का :
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सर्बिया के व्यापारियों से कहा है कि वे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संभावनाओं और निवेश के अपार अवसरों का लाभ उठायें। बेलग्रेड में प्रतिनिधिमंडल स्तर की संपन्न वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि भारत और सर्बिया के बीच गुट निरपेक्ष आंदोलन के समय से ही संबंध मधुर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत दोनों देशों के संबंध महत्पूर्ण आपसी हित के मुद्दों के बारे में भरोसे और सूझबूझ पर आधारित हैं। भारत और सर्बिया के बीच भविष्य के संबंधों के बारे में राष्ट्रपति मुर्मु ने व्यापार तथा निवेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी, डिजिटल प्रौद्योगिकी तथा दोनों देशों के लोगों के बीच आदान-प्रदान के क्षेत्र में संभावित सहयोग का उल्लेख किया।
सर्बिया के राष्ट्रपति श्री वुसिक ने आश्वासन दिया कि भारतीयों को वीजा जारी करने के तौर तरीकों को सरल बनाया जायेगा। उन्होंने दोनों देशों के बीच सीधी उडान शुरू करने की संभावना भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इससे न केवल को पर्यटन को बढावा मिलेगा बल्कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध भी बढेंगे। दोनों नेताओं ने अपनी बातचीत के बारे में मीडिया को जानकारी देने के बाद दोनों देशों के उच्चस्तरीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों को भी संबोधित किया।
The External Affairs Minister Dr. S Jaishankar raised the issue of Canada allowing the celebration of assassination of former Prime Minister Indira Gandhi. He was briefing the media in New Delhi last evening. Dr Jaishankar remarked that the the incident was not an isolated one and points to an increasing space given to separatists in Canada.
Responding to a media query on the fate of the nearly 700 Indian students who are facing potential deportation by the Canadian government, Dr Jaishankar termed it as unfair on the part of the Canadian authorities.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सऊदी अरब के युवराज और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की और परस्पर हित के बहुपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया। श्री मोदी ने इस वर्ष अप्रैल में सूडान से भारतीय नागरिकों को जद्दाह के रास्ते सुरक्षित निकालने में सऊदी अरब के उच्च सहयोग के लिए युवराज सलमान को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने आगामी हज यात्रा के आयोजन की भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने जी ट्वेन्टी की भारत की मौजूदा अध्यक्षता में की जा रही पहल के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया और कहा कि वे अपनी भारत यात्रा की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
In Afghanistan, at least 15 people were killed and 50 injured in a blast during a funeral service for an acting provincial governor Nisar Ahmad Ahmadi at Nabawi mosque in Faizabad, yesterday. Tolo News reports that Mr. Ahmadi was killed by a suicide bomber drove a car filled with explosives into his vehicle on the 6th of June. Ahmadi's driver was also killed and six others injured in the attack. The Islamic State claimed responsibility for Ahmadi's killing. Former president of Afghanistan Hamid Karzai condemned the calling it an act of terrorism and expressed sympathy for the affected families. He said that the attack is against human and Islamic standards.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में तैनात चिकित्सा अधिकारियों को और अधिक अधिकार सम्पन्न बनाने के लिए अल्कोहल का सेवन न करने वाले लोगों को होने वाले फैटी लीवर रोगों पर कल एक वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार में सात हजार से अधिक चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्राथमिक स्तर पर गैर-संचारी रोगों से निपटने के लिए चिकित्सा अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे चिकित्सा अधिकारियों को और अधिक जानकारी प्राप्त होने का अवसर मिलेगा तथा गैर-अल्कोहलिक फैटी लीवर रोगों से उत्पन्न चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने में उनकी क्षमता बढ़ेगी।
Three days National Conference on Recent Advances in School Education (RASE), 2023 is beginning at Dr. B R Ambedkar National Institute of Technology Jalandhar today. The Shiksha Mahakumbh is being organised by Sarvhitkari Shiksha Samiti, Punjab in collaboration with NIT Jalandhar and other premier educational institutions. Union Minister of Information and Broadcasting Anurag Singh Thakur will be the Chief Guest in the inaugural session of Shiksha Mahakumbh. The event will showcase the best practices in the implementation of the National Education Policy and flag stakeholder challenges in implementing educational reforms. Senior functionaries of the country’s premier institutions including IIT, AIIMS, IIM, IISER and NITs will participate in the Shiksha Mahakumbh.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज चंडीगढ़ में अमृत जल क्रांति के अंतर्गत एकीकृत जल संसाधन कार्य योजना-2023-2025 का शुभारंभ करेंगे। यह कार्य योजना जल संसाधनों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर इस वर्ष, 26-27 अप्रैल को अमृत जल क्रांति के अंतर्गत पंचकूला में दो दिवसीय जल संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में जल संरक्षण पर शोध कर रहे हरियाणा के कई विभागों समेत देश-विदेश के विशेषज्ञ शामिल हुए।
Union Sports Minister Anurag Singh Thakur yesterday reviewed India's preparedness for the upcoming Asian Games during the 100th Mission Olympic Cell (MOC) meeting held in New Delhi. The review meeting took place as part of the two-day MOC meeting which is taking place in Delhi's Dr Karni Singh Shooting Range.
In tennis, at the French Open , top seed Carlos Alcaraz will lock horns with third seed Novak Djokovic in the Men's Singles semi-finals, later today. Fourth seed Casper Ruud will face 22nd seed Alexander Zverev in the other semi-final.
रवि - और अब चेन्नई, बैंगलूरू और हैदराबाद के समाचारों की जानकारी देंगी सुभद्रा रामचन्द्रन
Chennaiites can now register their pets with the Greater Chennai Corporation online and avail free services like anti rabies vaccinations and other injections. The residents can visit the website and login and register pets by paying Rs. 50. A veterinary doctor will visit the home and check the pet. The pet license will be issued within seven days. Corporation Commissioner J.Radhakrishnan said out of 27 thousand dogs that got treated every year at four shelters of the Civic body, only around 1700 had licences. So the registration has been made online which will help the people and also ensure that pets don't get abandoned. Every year the vet will check the dogs for renewal of registration and will also keep diseases at check.
The second edition of the Chennai International Book Fair will be held in Chennai in the month of January next year. State School education minister Anbil Mahesh said that a sum of Rs. three crore will be alloted as Translation grant by the Tamilnadu Government with specific guidelines for non Tamil publishers who can access the grant to translate Tamil works into their languages. Last year as many as 365 memorandums were signed between Tamil publishers and their counterparts in other states and countries, he said. Next year the guest of honour country will be Malaysia.
ISRO chairman S Somnath has informed that Chandrayaan 3 mission that will attempt to place Rover on the surface of the moon will be accomplished by mid July. He was addressing media persons in Bengaluru yesterday on the sidelines of an International Conference on spacecraft mission operations. The ISRO Chairman has said that the Orbiter, Lander, Rover and Propulsion module are undergoing tests and will be integrated with the LVM3 launch vehicle. The LVM3 rocket will be ready by this month end and assembling Chandrayaan 3 to the rocket will be done by July beginning. The launch is planned by mid July.
Chairman ISRO, S Somanth informed that the Lander will soft land at a specified lunar site and deploy the Rover that will carry out in-situ chemical analysis of the lunar surface during the course of its mobility. Another major project of Aditya L1 mission will be launched by August or by January next year. Aditya L1 satellite will be placed in a halo orbit around the Lagrange point or L1 of the Sun-Earth system to study the Sun. On Gaganyaan mission that plans to send astronauts to outer space, the ISRO Chairman said that two Abort missions to test the efficacy of the Crew module, Crew Escape module and new electronics will be done in August, unmanned mission will be by the beginning of next year and manned mission is scheduled sometime in 2024-25. He informed that the human rated LVM3 has successfully undergone all the tests and eight major tests on the modules are progressing well without any hitch.
The National Centre for Additive Manufacturing (NCAM), a first of its kind National Centre for cutting-edge technologies, inaugurated its new state-of-the-art facility at the Technology Development Centre at Osmania University in Hyderabad yesterday. Union Ministry of Electronics and Information Technology Secretary, Alkesh Kumar Sharma, Telangana Principal Secretary Industries & Commerce, Jayesh Ranjan,, Vice Chancellor, Osmania University Prof Ravindar, other senior officials and leading Additive Manufacturing industry doyens were present. India aims to add US $1 Bn to the GDP through Additive Manufacturing, commonly known as 3D printing, by 2025. Speaking on the occasion, Alkesh Kumar Sharma there is tremendous scope for further growth in various sectors like electronics and healthcare among others to make India AtmaNirbhar. This can be made possible through a concerted and collaborative effort by the industry, academia and government, he said.
जी हां अब नजर डालते है राजधानी दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता के समाचारों पर।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल सूरजमल विहार में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के पूर्वी दिल्ली कैंपस का उद्घाटन किया। द्वारका के बाद आईपी विश्वविद्यालय का यह दूसरा कैंपस है। इस कैंपस में 2400 छात्र पढ़ सकेंगे। 19 एकड़ के इस कैंपस में 3 अकादमिक ब्लॉक, केंद्रीय पुस्तकालय, 5 मंजिला सभागार और खेल हॉल भी है।14 दिसंबर 2014 को तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस परिसर की आधारशिला रखी थी। कैंपस को आईपी विश्वविद्यालय ने 346 करोड़ रुपये के स्व-वित्तपोषण और दिल्ली सरकार से 41 करोड़ रुपये सहित कुल 387 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक अक्टूबर से डीजल से चलने वाले जेनरेटर पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को देखते हुए आयोग ने कल इस संबंध में समीक्षा बैठक में 30 सितंबर तक सभी संस्थानों को डीजी सेट को दोहरी ईंधन प्रणाली (गैस और डीजल) से लैस करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद डीजल से चलने वाले जेनरेटरों पर प्रतिबंध होगा। इस फैसले को सख्ती से लागू कराने के लिए आयोग ने सभी संबंधित राज्यों को निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने चिंता जताई कि पर्याप्त उत्सर्जन नियंत्रण उपायों के बिना दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में डीजी सेट चल रहे हैं।
देश के सबसे लंबे सड़क मार्ग दिल्ली से लेह के बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम-एचआरटीसी ने अपनी बस कल से शुरू कर दी। आठ माह बाद इस रूट पर दोबारा एचआरटीसी की बस नजर आई है। इस मार्ग की लम्बाई 1026 किलोमीटर है। यह बस केलांग डिपो से सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई है। दिल्ली से लेह का किराया 1740 रुपये है। अब लेह जाने वाले पर्यटकों को आसानी होगी। इस बार खराब मौसम के चलते बस सेवा देरी से आरंभ हुई है। पिछले साल 15 मई को यह बस सेवा शुरू हुई थी। केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंचित शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष बर्फबारी की वजह से 15 सितंबर से इस रूट पर बस बंद कर दी गई थी।
मुंबई में राष्ट्रीय जांच एजेन्सी-एनआईए की विशेष अदालत ने ठाणे जाली नोट मामले में दो बांग्लादेशियों को 10-10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। दोनों बांग्लादेशी अब्दुल्ला शेकदार और नजमुल हसन खुलना के रहने वाले हैं। उन पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। वे बांग्लादेश से लाकर 4 लाख आठ हज़ार रुपये के नकली नोट महाराष्ट्र में चला थे। ठाणे पुलिस ने अपराध शाखा के एंटी-नारकोटिक सेल से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर 2015 में ये मामला दर्ज किया था। एनआईए की जांच के अनुसार शेकदार खुलना के रहने वाले पांच अन्य आरोपियों की मदद से ठाणे जिले के विभिन्न हिस्सों में नकली भारतीय नोट चला रहा था। इस सिलसिले में नजमुल और एक अन्य आरोपी मोहम्मद सोबुज मोटुर खान को गिरफ्तार किया गया था।
पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के लिए एक ही चरण में 8 जुलाई को चुनाव होंगे। नवनियुक्त राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये चुनाव दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में दो स्तरों पर होंगे और राज्य के शेष भागों में तीन स्तरों पर होंगे। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया नौ जून से शुरू होगी और 15 जून तक जारी रहेगी। गुरुवार से आदर्श आचार संहिता अपने आप लागू हो गई और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जून होगी।
तो ये थे अब तक के मैट्रो समाचार
National Green Hydrogen Mission is all set to make India a leading producer and supplier of Green Hydrogen in the World and become enegry independent by 2047. The National Green Hydrogen Mission was approved by Union Cabinet on 4 Jan 1922 with various objectives that will make this planet a better place to live in.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले महीने अपने कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे कर लिए है। इन वर्षों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की उपलब्धियों के बारे में आकाशवाणी समाचार विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है। इसके अंतर्गत आज हम चर्चा कर रहे हैं- नेशनल ग्रीन मिशन हाईड्रोजन की। ऊर्जा के क्षेत्र में 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर बनाने में राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन की बड़ी भूमिका होने वाली है. इस मिशन के अंतर्गत भारत तेजी से कदम बढ़ा रहा है। राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के अंतर्गत देश के सभी प्रमुख बंदरगाहों पर 2035 तक हरित हाइड्रोजन/ अमोनिया बंकर और ईंधन भरने की सुविधा होगी। एक रिपोर्ट-
[V/C- AAJ SAVERE 9 YEARS -01:44 MINS ]
ए आई आर एफ एम गोल्ड पर श्रोता सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे रवि और सुभद्रा रामचन्द्रन के साथ और कार्यक्रम आज सवेरे में अब बात मौसम की।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। इसके अलावा बीस से तीस किलोमीटर की गति से हवाएं चलने का अनुमान है। आज का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
मुम्बई में दोपहर या शाम के समय वर्षा होने या तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 29 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की सम्भावना है।
कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 31 और 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
Chennai is expected to have thunderstorm with rain. The minimum temperature will be 30 degree Celsius and maximum will be around 40 degrees.
Bengaluru is expected to have generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature will be 22 degree Celsius and maximum will be around 32 degrees.
Hyderabad will have generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between a minimum of 27 degrees and a maximum of 38 degree Celsius.
और आइये अब पलटते हैं इतिहास के पन्नों को और जानते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्या-क्या हुआ।
⦁ In 1549, the Church of England adopted "The Book of Common Prayer," compiled by Thomas Cranmer
⦁ In the year 1752, the French army surrendered to England in Trichinopoly.
⦁ In 1812—Johann G. Galle, German astronomer discovered Neptune ON THIS DAY
⦁ FOR THOSE LADIES AND SOME GENTLEMEN WHO LOVE EXPERIMENTING WITH MAKE UP AN INTERESTING PIECE OF HISTORY IT WAS ON THIS DAY IN 1892—Helena Rubinstein, invented different cosmetics and founded the Helena Rubinstein Company
⦁ 1931: The first rocket-powered aircraft design by Robert Goddard was patented
⦁ In the year 1934, world famous cartoon Donald Duck made his theatrical debut with The Wise Little Hen the same year , the first successful field test of FM radio was conducted by Edwin Howard Armstrong in Alpine, N.J.
⦁ 1964 - लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने।
⦁ 1999 - कुली ओडैजो (द. अफ़्रीका) माउंट एवरेस्ट पर दक्षिण तथा उत्तर दोनों छोर से चढ़ाई करने वाली विश्व की प्रथम महिला बनीं,
⦁ 1999 - युगोस्लाविया एवं नाटो के बीच कोसोवो में सर्बियाई सैनिक वापस बुलाने पर सहमति।
⦁ 2006 - म्यूनिख में विश्व कप फ़ुटबाल की रंगारंग शुरुआत।
⦁ 2008 - केन्द्रशासित क्षेत्र प्रशासन ने चंडीगढ़ को तम्बाकू मुक्त घोषित किया।
⦁ 2008 - फ़िल्म अभिनेता शाहरुख ख़ान ने नौवें इंटरनेशनल इण्डियन फ़िल्म एकेडमी (आईफ़ा) पुरस्कार समारोह में फ़िल्म 'चक दे इण्डिया' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता।
और अब समय है कुछ प्रमुख व्यक्तियों की पुण्यतिथियों और जयंतियों के बारे में जानकारी देने का।
तो पुण्यतिथियों में आज सबसे पहला नाम है बिरसा मुंडा का जिन्होंने 9 जून, 1900 ई., में अंतिम सांस ली। एक आदिवासी नेता और लोकनायक थे। ये मुंडा जाति से सम्बन्धित थे। वर्तमान भारत में रांची और सिंहभूमि के आदिवासी बिरसा मुंडा को अब 'बिरसा भगवान' कहकर याद करते हैं। मुंडा आदिवासियों को अंग्रेज़ों के दमन के विरुद्ध खड़ा करके बिरसा मुंडा ने यह सम्मान अर्जित किया था। 19वीं सदी में बिरसा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक मुख्य कड़ी साबित हुए थे। बिरसा मुंडा ने अनुयायियों को संगठित करके दो दल बनाए। एक दल मुंडा धर्म का प्रचार करता था और दूसरा राजनीतिक कार्य। कहा जाता है कि 1895 में कुछ ऐसी आलौकिक घटनाएँ घटीं, जिनके कारण लोग बिरसा को भगवान का अवतार मानने लगे। लोगों में यह विश्वास दृढ़ हो गया कि बिरसा के स्पर्श मात्र से ही रोग दूर हो जाते हैं।
1870 we lost legendary british author Charles Dickens, He wrote 15 major novels, including "A Tale of Two Cities" and "Great Expectations," as well as countless short stories and articles. The inscription on his tombstone in Poet's Corner, Westminster Abbey, reads: "He was a sympathiser to the poor, the suffering, and the oppressed; and by his death, one of England's greatest writers is lost to the world."
1909: Popular MARATHI detective and storywriter Baburao Arnalkar was born HIS REAL NAME WAS name was Chandrakant Sakharam Chavan.
आइये अब अपने श्रोताओं को जानकारी देते हैं भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी हरि किशन सरहदी के बारे में जिनकी शहादत हुई थी 9 जून, 1931 को और जो भारत की आज़ादी की लड़ाई शहीद हो गये।
आज ही पुण्यतिथि है भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारी दिनेश चंद्र मजूमदार की जिनकी शहादत हुई थी 9 जून,1934 को। इस वीर क्रांतिकारी ने तत्कालीन कलकत्ता को अंग्रेज़ों से छीन लेने की भी योजना बनाई, किंतु किसी मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा पकड़ लिये गए और इन्हें फ़ाँसी दे दी गई। और अब अपने श्रोताओं को जानकारी देते हैं भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले क्रांतिकारी अब्बास तैयबजी के बारे में जो गुजरात से थे। आपने 9 जून, 1936, मसूरी में इस दुनिया को अलविदा कहा! वे 34 वर्षों तक अंग्रेज़ों के अधीन देशी रियासतों की न्यायिक सेवा में विदेशी ठाट-बाट के साथ रहे, परंतु अंत में गांधीजी के प्रभाव से वह सत्याग्रही बन गए और उन्होंने जेल की सजाएं भोगीं।
Lester William Polsfuss, POPULARLY KNOWN AS LES PAUL American jazz and country guitarist and inventor who was perhaps best known for his design of a solid-body electric guitar, though he also made notable contributions to the recording process ….Before focusing his attention on electric guitar design, AND OTHER INVENTIONS Paul was a busy musician had his own band les paul trio and for a while he also had his own radio program in Chicago.
American composer and lyricist Cole Porter, who brought a worldly élan to the American musical, was born in Peru, Indiana. In 1928 Porter composed several songs for the Broadway success Paris, and this led to a string of hit musical comedies, including Fifty Million Frenchmen (1929), Gay Divorcée (1932), Anything Goes (1934), Red, Hot and Blue (1934), , Kiss Me, Kate (1948, Can-Can (1953), and Silk Stockings (1955). His very famous tune night and day sung by jazz crooner ella fitzgerald
(SONG - NIGHT AND DAY)
पुण्यतिथियों में अगला नाम है हिंदी सिनेमा के जानेमाने गीतकार और शायर असद भोपाली का जिन्होंने 9 जून, 1990, मुम्बई में इस दुनिया को अलविदा कहा। उन्हें ऐसे गीतकार में शुमार किया जाता है, जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में 40 साल तक का लंबा संघर्ष किया। असद भोपाली ने 40 साल में करीब 100 फ़िल्मों के लिए 400 गीत लिखे। असद भोपाली की मुख्या फिल्मों में शामिल हैं :- 'दुनिया', 'अफसाना', 'बरसात', 'पारसमणि', 'आया तूफान', 'मैंने प्यार किया' आदि! उन्हें फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए लिखे गीत 'कबूतर जा जा जा' के लिए प्रतिष्ठित फ़िल्मफेयर पुरस्कार मिला, असद भोपाली के लिखे यादगार गीत
(SONG - कबूतर जा जा जा)
TRIBUTES TO A MUSICOLOGIST Jon Lord a pioneer in fusing rock and classical MUSIC for Keyboard and the Hammond Organ for THE LEGENDARY Deep Purple and Whitesnake. THIS Lord of KEYBOARDS co-founded Deep Purple, a hard rock band of which he was regarded as the leader until 1970. His Hammond organ made Deep Purple and Whitesnake instantly recognisable (Together with the other members, he collaborated on most of his band's most popular songs. Deep Purple [Concerto For Group And Orchestra 1969] - Second Movement (Andante) song
(SONG - BLACK NIGHT)
आज ही पुण्यतिथि है 1950 से 1980 के दशक तक हिंदी फ़िल्मों में शीर्ष निर्देशक, निर्माणकर्ता और पटकथाकारों में से एक राज खोसला की जिनका जन्म: 31 मई, 1925, पंजाब; और निधन 9 जून, 1991)। उन्हें देव आनंद जैसे अभिनेताओं की सफलता के लिए श्रेय दिया जाता है। गुरु दत्त के अंतर्गत अपना कॅरियर शुरू करने के बाद, वह सी.आई.डी की की तरह हिट फ़िल्में बनाते रहे। तो आइए सुनते हैं, राज खोसला की फिल्म मेरा गांव मेरा देश से ये गीत
(SONG- MERA GAV MERA DESH)
Sitar player Anushka Shankar celebrates her birthday today. The lady plays all forms of music that covers classical and contemporary acoustic and electronic world music. Her dynamic work has garnered several prestigious accolades, including six Grammy® Award nominations, recognition as the youngest and first Lady recipient of a British House of Commons Shield, credit as an Asian Hero by TIME Magazine,. Anoushka has the notable honour of becoming the first Indian musician to perform live at the Grammy® Awards.
(SONG-MUSIC)
आज ही जन्मदिन हैं सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय पुलिस सेवा की प्रथम वरिष्ठ महिला अधिकारी किरण बेदी का जिनका जन्म: 9 जून, 1949) रही हैं। वह पुदुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल रही हैं। उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी कार्य-कुशलता का परिचय दिया है
आज ही जयंती है भारतीय सिनेमा जगत के प्रसिद्ध संगीतकार वसन्त देसाई का जिनका जन्म- 9 जून, 1912, गोवा; में हुआ था। संगीत लहरियों से फ़िल्मी दुनिया को सजाने, संवारने वाले महान् संगीतकार वसन्त देसाई के संगीतबद्ध गीतों की रोशनी फ़िल्म जगत की सतरंगी दुनिया को हमेशा रोशन करती रही है।
(SONG- AYY MALIK TERE BANDE HUM)
Kentucky born American actor musician johnny depp turns 60 years of age today sharing the day with him is Michael j fox Canadian American actor who rose to fame in the 1980 s with his comic roles both in tv and films
चलते चलते आज का विचार कि संसार के साथ तो हम सब सारा दिन ही बिताते हैं, लेकिन हर रोज़ हम सबको थोड़ा सा समय उसके साथ भी बिताना चाहिए जिसने इस दुनिया इस सृष्टि का निर्माण किया है! इसी विचार के साथ इजाज़त दीजिये रवि कपूर और सुभद्रा रामचन्द्रन आज सवेरे कार्यक्रम यहीं सम्पन करने की! Namaskar.