PM congratulates Tennis players Rohan Bopanna and Rutuja Bhosale on winning Gold medal at Asian Games 2022
Asian Games: India wins 2 Gold, 2 silver and a bronze on day seven; Women Boxers assure three medals for the country
Counting of votes after second round of Presidential Elections is underway in Maldives
India condemns after High Commissioner stopped from entering Gurudwara in UK by non-local extremist elements
PM Modi launches Sankalp Saptaah in 500 Aspirational Blocks across the country; Says with focus on good governance challenging goals can be achieved
J&K: Security forces foil infiltration bid in Kupwara, two terrorists neutralized
RBI extends last date to exchange 2,000 rupee currency notes till 7th October
BJP government is always committed to the development of Chhattisgarh, says PM Modi at Mahasankalp rally
India’s Solar Mission Aditya L1 successfully escaped sphere of Earth’s influence: ISRO
मुख्य समाचार -
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मौजूदा विपणन सत्र के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में पर्याप्त वृद्धि की घोषणा की। साथ ही बी.एस.एन.एल. के लिए 89 हजार करोड़ रुपये से अधिक के तीसरे पुनरूद्धार पैकेज को भी मंजूरी दी।
सरकार ने दो हजार प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को साल के अंत तक देशभर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने की अनुमति दी।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक जांच पूरी करने का आश्वासन दिया। पहलवानों के खिलाफ सभी एफ.आई.आर. वापस ली जाएंगी।
क्रिकेट में, ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पहले दिन समाचार मिलने तक भारत के खिलाफ तीन विकेट पर 224 रन बना लिए हैं।
और, फ्रेंच ओपन टेनिस में, ब्राजील की बिट्रिज़ हडाड और पोलैंड की इगा स्वितेक महिला सिंगल्स के सेमीफ़ाइनल में पहुंची।
---
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज मौजूदा विपणन सत्र 2023-24 के लिए सभी अनिवार्य खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया है। नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस वर्ष का बढ़ा हुआ न्यूनतम समर्थन मूल्य पिछले कई वर्षों से अधिक है।
ये लगभग 5 हजार चार सौ 53 करोड रुपए की लागत से 4 वर्षों में पूरा किया जाएगा ये आगे की भविष्य की दिल्ली और पूरे दिल्ली के आसपास के इलाके को बहुत तेज गति से आर्थिक रूप से भी और जनता को सुविधाओं से युक्त करेगा ऐसा हम सबका मानना है।
फसल वर्ष 2023-24 के लिए सामान्य श्रेणी के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य एक सौ 43 रुपये बढ़ाकर दो हजार एक सौ 83 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पिछले वर्ष दो हजार 40 रुपये प्रति क्विंटल था। ए-श्रेणी के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य एक सौ 63 रुपये बढ़ाकर दो हजार दो सौ तीन रुपये प्रति क्विंटल किया गया है जो पहले दो हजार 60 रुपये था। मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य में सबसे अधिक 10 दशमलव चार प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसे पिछले वर्ष के सात हजार सात सौ 55 रूपये प्रति क्विंटल से बढाकार आठ हजार पांच सौ 58 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
बाजरा के लिए किसानों को उनकी उत्पादन लागत पर अपेक्षित मार्जिन सबसे अधिक 82 प्रतिशत होने का अनुमान है, इसके बाद अरहर पर 58 प्रतिशत, सोयाबीन पर 52 प्रतिशत और उड़द पर 51 प्रतिशत है। बाकी फसलों के लिए किसानों को उनकी उत्पादन लागत पर मार्जिन कम से कम 50 प्रतिशत होने का अनुमान है।
हाल के वर्षों में सरकार इन फसलों के लिए अधिक समर्थन मूल्य देकर दलहन, तिलहन और पोषक अनाज या श्रीअन्न जैसे अनाज के अलावा अन्य फसलों की खेती को बढ़ावा दे रही है। इसके अतिरिक्त सरकार ने किसानों को अपनी फसलों में विविधता लाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन जैसी विभिन्न योजनाओं और पहल की भी शुरुआत की है।
2022-23 के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 33 करोड 50 लाख टन होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष की तुलना में एक करोड 49 लाख टन अधिक है।
-----
मंत्रिमंडल ने बी.एस.एन.एल. के लिए 89 हजार 47 करोड़ रुपये के तीसरे पुनरुद्धार पैकेज को भी मंजूरी दी है। इसमें इक्विटी इन्फ्यूजन के जरिए बी.एस.एन.एल. के लिए 4-जी और 5-जी स्पेक्ट्रम का आवंटन शामिल है। बी.एस.एन.एल. की अधिकृत पूंजी एक लाख 50 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो लाख दस हजार करोड़ रुपये की जाएगी।
बीएसएनएल की अधिकृत पूंजी एक लाख 50 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो लाख दस हजार करोड़ रुपये की जाएगी। इस पुनरुद्धार पैकेज के साथ बीएसएनएल एक मजबूत दूरसंचार सेवा प्रदाता के रूप में उभरेगा, जो देश के दूर-दराज के क्षेत्रों के साथ सम्पर्क पर केन्द्रित होगा। इस स्पेक्ट्रम आवंटन के साथ बीएसएनएल पूरे भारत में 4-जी और 5-जी सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होगा। सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए पहले पुनरुद्धार पैकेज को 2019 में मंजूरी दी थी। 69 हजार करोड़ रुपये के इस पैकेज से बीएसएनएल और एमटीएनएल को मजबूत करने में मदद मिली थी। वर्ष 2022 में एक लाख 64 हजार करोड़ रुपये के दूसरे पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी गई। समाचार कक्ष से जागृति शर्मा।
----
मंत्रिमंडल ने गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो ट्रेन के विस्तार को द्वारका एक्सप्रेस-वे तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। पूरी तरह से एलिवेटेड इस परियोजना पर लगभग पांच हजार 452 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि मेट्रो का यह चरण 28 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 27 स्टेशन होंगे।
सरकार ने देश भर में दो हजार प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को साल के अंत तक देशभर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने की अनुमति दे दी है। नई दिल्ली में रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया और सहकारिता मंत्री अमित शाह की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस वर्ष अगस्त तक एक हजार और दिसंबर तक एक हजार और जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।
अब तक देश भर में नौ हजार 400 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। इन केंद्रों में एक हजार 800 दवाएं और 285 चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं।
जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि सरकार ने देश की व्यवस्था और शासन में लोगों के विश्वास को मजबूत किया है। नई दिल्ली में श्री शेखावत ने कहा कि 2014 से पहले देश में हुए भ्रष्टाचार के कारण विकास की गति बाधित हुई लेकिन 2014 से देश हर क्षेत्र में उन्नति कर रहा है।
जिस तरह से 9 साल में अभूतपूर्व विकास देश की जनता ने देखा अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे इस लक्ष्य को लेकर के जिस तरह से काम किया गया बिना किसी भेदभाव के देश के प्रत्येक व्यक्ति को जो पात्रता रखता है उस तक लाभ पहुंचे इस लक्ष्य के साथ जिस तरह की योजनाएं प्रारंभ की गई उनका परिणाम देश और दुनिया आज स्वीकार कर रही है।
युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पहलवानों को आश्वासन दिया कि भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर आरोपों की जांच इस महीने की 15 तारीख तक पूरी कर ली जाएगी और चार्जशीट दाखिल की जाएगी। पहलवानों के साथ छह घंटे की लंबी चर्चा के बाद श्री ठाकुर ने बताया कि कुश्ती संघ के चुनाव इसी महीने करा लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि संघ में एक महिला की अध्यक्षता में आंतरिक शिकायत समिति होगी। उन्होंने कहा कि पहलवानों के खिलाफ सभी एफ आई आर वापस ले ली जाएंगी। पहलवानों ने इस बात पर सहमति जताई है कि वे 15 जून से पहले किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे।
बहुत अच्छे वातावरण में सकारात्मक बातचीत हुई है और लगभग 6 घंटे चली इस बैठक में जो आरोप लगाए गए हैं उन आरोपों की जांच पूरी करके 15 जून तक चार्जशीट दायर की जाए और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव 30 जून तक किया जाए इंटरनल कंप्लेंट कमेटी रेसलिंग फेडरेशन की बनाई जाए और उसकी अध्यक्षता कोई महिला करें।
------
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा खेल की भूमि है और उसमें देश को सर्वाधिक पदक दिलाने की क्षमता है। श्री विज ने कहा कि हरियाणा का क्षेत्रफल पूरे देश का मात्र एक दशमलव तीन प्रतिशत है जबकि हमारे पदक 50 प्रतिशत से अधिक हैं। उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल बुनियादी ढांचे पर विशेष बल दिया है। श्री विज ने आज गुरुग्राम में स्पेशल ओलम्पिक वर्ल्ड समर गेम्स-2023 में भाग लेने जा रहे दिव्यांग खिलाड़ियों को संबोधित किया।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि समुद्री अर्थव्यवस्था और अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले नौ वर्षों में पेश की गई कुछ नई अवधारणाएं हैं। वे आज दिल्ली में एन डी ए सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में महीने भर चलने वाले अभियान के तहत 'व्यापार सम्मेलन' को संबोधित कर रहे थे।
इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि इस्पात उद्योग ने पिछले नौ वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है और 2018 में जापान को पीछे छोड़कर भारत विश्व में कच्चे इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश बन गया है। सरकार की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि जो देश 2013-14 तक स्टील के शुद्ध आयातक के रूप में जाना जाता था, वह अब स्टील उत्पादन के आधार पर स्टील के शुद्ध निर्यातक के रूप में उभरा है।
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला और राज्य मंत्री डॉक्टर एल मुरुगन केरल के कासरगोड जिले में मदक्करा फिशिंग हार्बर और पल्लिकारा मिशन कॉलोनी का दौरा कर मछुआरों से बातचीत करेंगे। दोनों मंत्री कान्हांगडु में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लाभार्थियों के साथ बैठक भी करेंगे और कासरगोड में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे।
इंग्लैंड के ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ताजा समाचार मिलने तक चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 63 ओवर में 3 विकेट पर 230 रन बना लिए थे।
फ्रैंच ओपन टेनिस में बिट्रिज हद्दाद मया और इगा स्वेयातेक महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं। क्वार्टर फाइनल में आज पोलैंड की इगा स्वेयातेक ने अमरीका की कोको गॉफ को सीधे दो सेट में 6-4, 6-2 से हराया। ब्राजील की बिट्रिज हद्दाद ने पहला सेट हारने के बाद ट्यूनिशिया की ओ जेबुर को 3-6, 7-6, 6-1 से मात दी। हद्दाद पहली बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम मुख्य रूप से अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और राष्ट्रीय विकास के लिए अनुप्रयोगों से सामाजिक-आर्थिक लाभ प्राप्त करने पर केंद्रित है। भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की लगातार बढ़ती मांगों को पूरा करने और इन कार्यक्रमों से प्राप्त सेवाओं का व्यावसायिक रूप से दोहन करने के लिए मार्च 2019 में 'न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड' को शामिल किया गया था। यह एक बेंगलुरु स्थित कंपनी है, जिसका पूर्ण स्वामित्व भारत सरकार के पास है।
न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड इस्रो का व्यावसायिक अंग है। विभिन्न उपाय योजनाओं के लिए सॅटेलाइट तथा सॅटेलाइट सब सिस्टीम बनाना तथा वितरीत करने की क्षमता कंपनी के पास है। इस्रो तथा भारतीय उद्योगों के पास उपलब्ध क्षमताओं का अधिकतम उपयोग करने के लिए यह कंपनी ग्राहकों के साथ व्यवहार करती है। डीटीएच, टीवी, डीएसएनजी आदि उपयोग के लिए भारतीय ग्राहकों को इनसॅट तथा जीसॅट उपग्रहों पर ट्रान्सपाँडर सुविधा देने के लिए भी ये कार्यरत है। जागतिक उपभोक्तांओं को रिमोट सेन्सिंग सुविधा एवं मिशन सपोर्ट देने का काम भी न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड को दिया गया है। भारतीय उद्योगों की मदद से पीएसएलवी ओर एसएसएलवी का निर्माण करने के लिए यह कंपनी नोडल एजेन्सी है। भारतीय उद्योगों को अवकाश कार्यक्रम का लाभ मिले इसलिए इस्रो द्वारा विकसित किए गए तंत्रज्ञान उद्योगों को हस्तांतरित करने की जिम्मेदारी भी न्यू इंडिया स्पेस लिमिटेड को दी गई है। इससे तंत्रज्ञान में आत्म निर्भरता बढेगी, उद्योगों को बढावा मिलेगा और देश का विकास होगा। जीवन भावसार, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
आज विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस है। भोजन से संबंधित जोखिम, मानव स्वास्थ्य को हानि, आर्थिक समृद्धि, कृषि और सतत विकास जैसे मुद्दो का पता लगाने और उनके प्रबंधन पर ध्यान आकृषित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। यह दिन हमें इस बात पर विचार करने का अवसर भी प्रदान करता है कि हम जो भोजन करते हैं, वह मानव स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित हो। इस वर्ष के विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का विषय है- खाद्य मानक जीवन सुरक्षित बनाते हैं।
एफएसएसएआई 5 खाद्य सुरक्षा श्रेणियों में राज्यों का प्रदर्शन का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करता है ये है मानव संसाधन और संस्थागत डाटा, अनुपालन खाद्य परीक्षण अवसंरचना और निगरानी प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण और उपभोक्ता सशक्तिकरण तीन श्रेणियों में बड़े राज्यों, छोटे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को विभाजित किया जाता है और चयनित खाद्य सुरक्षा मानकों पर उनके प्रदर्शन के आधार पर उनकी संबंधित श्रेणियों के भीतर अलग-अलग मूल्यांकन किया जाता है। इसका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में एक प्रतिस्पर्धी और सकारात्मक बदलाव लाना है। अनुपम मिश्र, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर मनसुख मांडविया आज राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक जारी किया।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -
· केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मौजूदा विपणन सत्र के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में पर्याप्त वृद्धि की घोषणा की। साथ ही बी.एस.एन.एल. के लिए 89 हजार करोड़ रुपये से अधिक के तीसरे पुनरूद्धार पैकेज को भी मंजूरी दी।
· सरकार ने दो हजार प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को साल के अंत तक देशभर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने की अनुमति दी।
· खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक जांच पूरी करने का आश्वासन दिया। पहलवानों के खिलाफ सभी एफ.आई.आर. वापस ली जाएंगी।
· क्रिकेट में, ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पहले दिन समाचार मिलने तक भारत के खिलाफ 3 विकेट पर 232 रन बना लिए हैं।
· और, फ्रेंच ओपन टेनिस में, ब्राजील की बिट्रिज़ हडाड मया और पोलैंड की इगा स्वितेक महिला सिंगल्स के सेमीफ़ाइनल में पहुंची।