North Korea allows foreigners to enter country starting Monday
South Korea to stage its first large-scale military parade in decade on Tuesday
Asian Games Hangzhou 2023: India beat Pakistan in squash by 3-0; Indian Men's 4x100m Medley Relay Team qualified for final
Growing stream of ethnic Armenian refugees fleeing Nagorno-Karabakh following Azerbaijan's seizure of disputed region
Indian Embassy in Seoul organises an event to mark 50th anniversary of diplomatic relations between India and South Korea
Asian Games Hangzhou: India trounced Singapore by 16-1 in Men's Hockey group match
PM Modi greets former PM Dr. Manmohan Singh on his birthday
Punjab: Union Home Minister Amit Shah to preside over 31st meeting of Northern Zonal Council in Amritsar
Former bureaucrat Amit Khare gets extension as advisor to PM Modi
PM Modi on two-day visit to Gujarat
मुख्य समाचार -
विदेश मंत्री सुब्रहमण्यम जयशंकर ने ब्रिक्स देशों से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों और आतंकवाद के मुकाबले के लिए गंभीर कदम उठाने का आह्वान किया।
भारत ने अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया।
यू पी आई ने पिछले महीने 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि के रिकॉर्ड नौ अरब लेनदेन का आंकडा पार किया।
हॉकी में ओमान में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जूनियर एशिया कप चौथी बार जीता।
लक्ष्य सेन और किरण जॉर्ज ने बैंकाक में थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
-----
विदेशमंत्री डॉ. सुब्रहमण्यम जयशंकर ने ब्रिक्स के सदस्य देशों का आह्वान किया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित अन्य बहुपक्षीय संस्थानों में सुधारों को आगे बढ़ाने में अपनी गंभीरता का वो परिचय दें। दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में कल ब्रिक्स विदेशमंत्रियों की बैठक में यह बात कही।
डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि बहुपक्षीय संस्थानों में सुधारों के बारे में दो दशकों से मांग की जा रही है, लेकिन लगातार निराशा हाथ लग रही है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि आज के वैश्विक वातावरण की मांग है कि ब्रिक्स समूह समकालीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीरता से रचनात्मक और समुहिक दृष्टिकोण अपनाए। उन्होंने कहा कि इस बैठक से यह कडा संदेश जाना चाहिए कि दुनिया बहुध्रुवीय है और उसका संतुलन बदल रहा है। इसलिए नई परिस्थितियों का सामना पुराने तरीकों से नहीं किया जा सकता। विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए बडा खतरा है और सभी देशों को आतंकवाद को धन मुहैया कराने और इसके प्रचार के खिलाफ कठोर कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के हर रूप का मुकाबला करना होगा और किसी भी परिस्थिति में ऐसी गतिविधियों को माफ नहीं किया जा सकता। डॉ. जयशंकर ने कहा कि आज जो भी समस्याए हैं उनका मुख्य कारण आर्थिक केन्द्रीकरण है जिसमें कई देशों को कुछ एक देशों के दया पर निर्भर रहना पड रहा है। विदेश मंत्री ने कहा कि चाहे उत्पादन हों, संसाधन हों, सेवाएं हो, या संपर्क हों इनका विकेन्द्रीकरण होना जरूरी है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत का ब्रिक्स देशों से अनुरोध है कि आर्थिक विकेन्द्रीकरण को बढावा देने पर विशेष रूप से विचार करें, क्योंकि यह राजनीतिक व्यवस्था को लोकतांत्रिक बनाने के लिए आवश्यक है। समाचार कक्ष से सौरभ अग्रवाल।
भारत और नेपाल के बीच व्यापार और वाणिज्य, सीमापार पेट्रोलियम पाइपलाइन बिछाने, एकीकृत चेकपोस्ट विकसित करने, पनबिजली परियोजनाओं और भुगतान प्रणाली के क्षेत्र में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड के बीच दिल्ली में हुई शिष्टमंडल वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल के बीच अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, अवसंरचना, शिक्षा और सम्पर्क को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड से मुलाकात की। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि सिस्टर सिटी समझौते और वित्तीय संपर्क में सुधार से दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंध को और मजबूत करेगी।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड आज दो दिन की यात्रा पर मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर हवाई अड्डे पर श्री प्रचंड का स्वागत करेंगे। एक रिपोर्ट-
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' इंदौर पहुँचने के बाद उज्जैन जाएंगे और महाकाल के दर्शन करेंगे। श्री प्रचंड इंदौर में स्वच्छता अभियान की जानकारी लेने के साथ-साथ ठोस अवशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा लेंगे। इंदौर स्वच्छता के मामले में छह साल से देश में पहले स्थान पर है। श्री प्रचंड कल इंदौर में टीसीएस और इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री के सम्मान में मप्र की कला और संस्कृति पर केन्द्रित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। -संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के लोगों को आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार राज्य की क्षेत्रीय अखंडता की मजबूती से रक्षा करेगी। श्री शाह कल इम्फाल में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार की प्राथमिकता राज्य में सामान्य स्थिति और सांप्रदायिक सद्भाव बहाल करना है। केंद्रीय मंत्री ने हाल की हिंसक घटना में मारे गए लोगों के लिए राहत पैकेज की भी घोषणा की। भीड़ के हमले में घायल हुए लोगों और प्रभावित परिवारों के लिए भी गृह मंत्रालय द्वारा बहुत जल्द राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी।
इस बीच, संघ लोक सेवा आयोग ने दो जुलाई को होने वाली प्रवर्तन अधिकारी, लेखा अधिकारी और भविष्य निधि सहायक आयुक्त परीक्षा - 2023 में भाग लेने वाले इम्फाल केन्द्र के उम्मीदवारों को अपना परीक्षा केन्द्र बदलने का विकल्प दिया है। ये केन्द्र, मिजोरम में आइजोल, नागालैंड में कोहिमा, मेघालय में शिलंग, असम में दिसपुर और जोरहाट, पश्चिम बंगाल में कोलकाता और दिल्ली हैं।
असम के सिल्चर में असम केन्द्रीय विश्वविद्यालय बंग्लादेश के चार विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग से शैक्षिक और अनुसंधान गतिविधियां आयोजित करेगा। असम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव मोहन पंत के नेतृत्व में विश्वविद्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल कल बांग्लादेशी विश्वविद्यायलों के साथ प्रारम्भिक चर्चा के बाद वापस लौटा। प्रोफेसर पंत ने बताया कि असम विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति और भारत सरकार की पूर्वी देशों के प्रति वरीयता की नीति को लागू करने के कदम उठा रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि सभी का कर्तव्य है कि अपनी प्राचीन परंपरा को याद रखें और सभी विविधताओं को समाहित करने वाली भारतीय संस्कृति को स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि हमारे देश में प्राचीन काल से ही विविधताओं में समन्वय की संस्कृति रही है। डॉ. भागवत कल नागपुर में डॉक्टर हेडगेवार स्मारक स्मृति मंदिर में संघ के तृतीय वर्ष के संघ शिक्षा प्रशिक्षण समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. भागवत ने कहा कि भारत ने आर्थिक संकट और कोरोना महामारी में सबसे अच्छा काम किया है।
भारत ने कल ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सामरिक बल कमान से एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-1 का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ये मिसाइल बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है। प्रशिक्षण के लिए किया गया यह प्रक्षेपण सभी तकनीक और संचालन मानदंडों पर खरा रहा।
एकीकृत भुगतान प्रणाली- यूपीआई के माध्यम से पिछले महीने 14 लाख करोड रूपये के रिकॉर्ड नौ अरब से अधिक के लेनदेन हुए। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम -एनपीसीआई के अनुसार मई 2023 में नौ अरब 41 करोड के यूपीआई के माध्यम से लेनदेन हुए। वक्तव्य में कहा गया है कि यूपीआई से इस साल जनवरी महीने में आठ अरब लेनदेन हुए, फरवरी में साढे सात अरब, मार्च में आठ अरब सत्तर करोड और अप्रैल में आठ अरब 89 करोड लेनदेन हुए। वित्तवर्ष 2022-23 में यूपीआई के माध्यम से 139 लाख करोड रूपये के कुल 83 अरब लेनदेन हुए।
भारत की स्वदेशी भुगतान प्रणाली- यूपीआई वर्ष 2016 में अपनी शुरूआत के बाद से ही विश्वसनीय भुगतान प्रणाली बनी हुई है और यह अब विश्व स्तर पर स्वीकार्य भुगतान प्रणाली बन गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर आकाशवाणी समाचार इन वर्षो में एनडीए सरकार की उपलब्धियों के बारे में विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है। आज इस श्रृंखला में हम बात कर रहे हैं भारतीय सेनाओं के लिए लाई गई अग्निपथ योजना की।
अग्निपथ देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है। इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर के नाम से जाना जाता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले साल 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा की थी।
इस अग्निपथ योजना से इम्प्लायमेंट ऑपरच्युनिटी बढ़ेगीं और अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित स्किल्स और योर एक्सपीरियंस उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में इम्प्लॉयमेंट भी प्राप्त कराएगा और इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को भी हायर स्क्ल्डि वर्क फोर्स की उपलब्धता होगी। अग्निवारों के लिए एक अच्छी पे-पैकेज चार साल की सेवा के बाद एग्जिट पर सेवा पैकेज एक लिवरल डेथ एंड डिथ एनलटिक पैकेज की भी व्यवस्था की गई है।
यह तीनों सैनिकों की मानव संसाधन नीति में एक नये युग की शुरूआत करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया एक प्रमुख रक्षा नीति सुधार है। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को चार साल की अवधि के लिए संबंधित सेवा अधिनियमों के तहत सशस्त्र बलों थल सेना, नौसेना और वायु सेना में नामांकित किया जाता है। सशस्त्र बलों द्वारा समय समय पर घोषित की गई संगठनात्मक आवश्यकता और नीतियों के आधार पर चार साल की सेवा पूरी होने पर अग्निवीरों को सशस्त्र बलों में स्थायी नामांकन के लिए आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाता है। युवाओं को देश की सेवा करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का यह एक अनूठा अवसर है। अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों को उच्च तकनीक से लैस और अतिआधुनिक दृष्टिकोण की युवा शक्ति के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सैन्य बल बनाने में कार्य कर रही है। सुपर्णा के साथ अनुपम मिश्र, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय आज हैदराबाद में ऐतिहासिक गोलकोंडा किले पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस का आयोजन कर रहा है। केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ ध्वाजारोहण के साथ करेंगे। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शाम को किया जाएगा। यह उत्सव एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना के साथ मनाया जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि तेलंगाना राज्य का दसवां स्थापना दिवस समारोह आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हो रहा है। मंत्रालय के एक ट्वीट में कहा गया है कि यह आयोजन राज्य की स्थापना के लिए चले आंदोलन में शहीद हुए लोगों की विरासत को सम्मान देने और राज्य की समृद्ध संस्कृति का उत्सव मनाने के नरेन्द्र मोदी सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है।
भारत ने चौथी बार पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब जीत लिया है। कल रात ओमान के सलालाह में फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल देश बन गया है। भारत की ओर से अंगद बीर सिंह और अरिजीत सिंह हुंदल ने गोल किया। पाकिस्तान की ओर से एक मात्र गोल बशारत अली ने किया। इससे पहले पूल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा था। भारत ने सेमीफाइनल में कोरिया को 9-1 से और पाकिस्तान ने मलेशिया को 6-2 से हराया था।
शीर्ष भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन और किरण जॉर्ज ने बैंकाक में थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कल लक्ष्य सेन ने चौथी वरीयता प्राप्त चीन के ली शी फेंक को हराया। किरण जॉर्ज ने दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी चीन के वेंग होंग यांग को पराजित किया। आज क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन का मुकाबला मलेशिया के लियोंग जुन हाऊ से होगा। किरण जॉर्ज क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव का सामना करेंगे।
एक नजर आज के मौसम पर-
दिल्ली में सामान्य तौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। तापमान 22 डिग्री से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
मुंबई में आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री रहने की उम्मीद है। कोलकाता और चेन्नई में भी बादल छाए रहेंगे।
बेंगलुरु में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम 33 डिग्री रहेगा। हैदराबाद में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे।
समाचार पत्रों से-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड के बीच हुई शिखर वार्ता के समाचार सभी अखबारों ने प्रथम पृष्ठ पर दिये हैं। जनसत्ता की सुर्खी है-रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देंगे भारत नेपाल। दैनिक जागरण लिखता है-नेपाली समकक्ष प्रचण्ड संग पीएम की वार्ता, सात समझौतों पर सहमति। दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है-रेल और जल नेटवर्क से जुडेंगे भारत नेपाल।
गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा की अलग अलग न्यायिक और सीबीआई जांच का एलान किया, देशबंधु की सुर्खी है। राजस्थान पत्रिका लिखता है-हिंसा की जांच न्यायिक आयोग से, हथियार लौटाने का अल्टीमेटम।
सभी अखबारों ने मौसम के मिजाज पर भी समाचार प्रकाशित किये हैं। हिन्दुस्तान लिखता है-सप्ताह भर बादल छाये रहेंगे, गर्मी से राहत के आसार। दैनिक जागरण की सुर्खी है- दिल्ली में जून की भी शुरूआत हुई सुहावने मौसम के साथ। नवभारत टाइम्स ने तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने का समाचार प्रकाशित किया है। पत्र लिखता है-जून की ठंडी शुरूआत, अब लू के लिए हो जाएं तैयार।
छात्रों के सिर से पढाई का बोझ कम किया, दसवीं की साइंस बुक से पीरियोडिक टेबल हटाई, पंजाब केसरी सहित सभी अखबारों की सुर्खी है।
वंदे भारत एक्सप्रेस से जल्द जुड जाएंगे सभी राज्य, अब तक 36 वंदे भारत सेवाएं संचालित, स्पीड, सेफ्टी और सर्विस इस ट्रेन की पहचान, लोकसत्य ने तैयारी शीर्षक से प्रथम पृष्ठ पर दी है।
नींद की क्वालिटी प्रभावित करता है जंकफूड। इसका याददाश्त और इम्नुनिटी पर पडता है असर, दैनिक भास्कर की खबर है।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -
यूपीआई ने पिछले महीने 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि के रिकॉर्ड नौ अरब लेनदेन का आंकडा पार किया।
हॉकी में ओमान में भारत ने पाकिस्तान को हराकर पुरुषों का जूनियर एशिया कप चौथी बार जीता।