Nagaland has become example of cultural preservation, says Ambassador of Republic of Peru to India
NSA Ajit Doval participates in 6th NSA-level Meeting of Colombo Security Conclave
Zoram People's Movement leader Lalduhoma to take oath as Mizoram CM on December 8
Andhra Pradesh Governor S Abdul Nazeer launches Viksit Bharat Sankalp Yatra (Urban) in Vijayawada
PM Modi to interact with beneficiaries of Viksit Bharat Sankalp Yatra on December 9
PM Modi extends greetings on occasion of Hanukkah
Ladakh: IEC Van for Viksit Bharat Sanklap Yatra reaches Panchayat Halqas of Sabjak in Shakar Chiktan Block
Hockey: Spain beat India 4-1 in pool-stage match of Junior Men’s World Cup
Centre sanctioned 340 sports infrastructure projects across India worth Rs 3566.68 crore: Sports Minister Anurag Singh Thakur
Sikkim CM Prem Singh Tamang seeks aid for flood recovery from Finance Minister
मुख्य समाचार
उच्चतम न्यायालय ने संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने के लिए लोकसभा सचिवालय को निर्देश देने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई से इंकार किया।
रिजर्व बैंक ने दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया - दो हजार रुपये मूल्य के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेना मुद्रा प्रबंधन और आर्थिक नीति से जुडा मामला है।
भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र मे्ं एनडीए सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों को उजागर किया।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रिपब्लिकन मकार्थी, सरकार की 31 दशमलव चार ट्रिलियन डॉलर की ऋण की सीमा दो वर्ष बढाने के समझौते के करीब।
और हॉकी में, लंदन में एफआईएच प्रो लीग 2022-23 के यूरोपीय चरण में भारत के साथ खेलते हुए बेल्जियम ने 2-1 से जीत दर्ज की।
----
उच्चतम न्यायालय ने संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने के लिए लोकसभा सचिवालय को निर्देश देने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया।
न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और पी.एस. नरसिम्हा ने कहा कि न्यायालय को पता है कि याचिका क्यों और कैसे दायर की गई। उन्होंने कहा कि पीठ संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत इस याचिका पर विचार करने की इच्छुक नहीं है।
याचिकाकर्ता की वकील ने कहा कि अनुच्छेद 79 के अन्तर्गत राष्ट्रपति देश के कार्यकारी प्रमुख है और उन्हें संसद के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया जाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर न्यायालय याचिका पर विचार नहीं करना चाहता है, तो उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी जाए।
---
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नया संसद भवन प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करेगा। उन्होंने ट्वीट में एक वीडियो साझा किया जिसमें संसद भवन की झलक दिखाई गई है। उन्होंने लोगों से इस वीडियो को स्वयं की आवाज़ के साथ हैशटैग MyParliamentMyPride पर साझा करने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री उनमें से कुछ ट्वीट को रीट्वीट करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं से आग्रह किया है कि वे संसद या राष्ट्रपति को किसी भी तरह के विवाद में शामिल करने से बचें। एक ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि नया संसद भवन भारत के लोकतांत्रिक संकल्प तथा 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं की एक शक्तिशाली अभिव्यक्ति के रूप में तैयार हुआ है। रक्षा मंत्री ने कहा कि नये संसद भवन का उद्घाटन समारोह एक अभूतपूर्व ऐतिहासिक अवसर होगा और इस सदी में इसके समानांतर कोई घटना नहीं है।
संसद भवन का उद्धाटन एक एतिहासिक अवसर है, अत: हमें संवैधानिक सत्र और सार्वजनिक समारोह का अंतर समझना चाहिए, राजनैतिक विरोध के अनेक अवसर आते जाते रहेंगे, और मैं यही अग्रह करूंगा, कि जिन दलों ने समारोह के बहिष्कार का निर्णय लिया है, वे अपने फैसले पर राजनैतिक लाभ-हानि से परे जाकर पुनर्विचार करें और इस समारोह में भाग लेकर एतिहासिक क्षण के वह साक्षी बने।
गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक ट्वीट में कहा है तमिलनाडु के एक पवित्र शैव मठ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को दी गई भारत की स्वतंत्रता के प्रतीक सेंगोल को एक संग्रहालय में रख दिया गया था। उन्होंने कहा कि शैव मठ, तिरुवदुथुरै अधीनम ने स्वयं भारत की स्वतंत्रता के समय सेंगोल के महत्व के बारे में बताया था। गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अधीनम के इतिहास को फर्जी बताकर एक और अपमान किया है।
-----
नरेंद्र मोदी सरकार के आज नौ वर्ष पूरे हो गए हैं। 2014 में आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार का यह दूसरा कार्यकाल है जो 2019 में फिर से सत्ता में आई।
इन नौ वर्षों में, देश ने विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तन देखा है। जन कल्याण, निर्णायक शासन प्रदान करने, देश के आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने और वैश्विक स्तर पर देश का कद बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं।
गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह कल नई दिल्ली में नौ साल - सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तथा राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन भी मौजूद रहेंगे।
प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने आकाशवाणी से बातचीत में कहा कि सम्मेलन में तीन सत्र - इंडिया सर्जिंग अहेड, जन जन का विश्वास, और युवा शक्ति गैल्वनाइजिंग इंडिया - आयोजित किए जाएंगे।
पहला जो डिस्कशन सेशन है, इंडिया सर्जिंग अहेड की थीम पर है, जिस प्रकार से पिछले नौ वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में भारत का गतिमान हुआ है उसके ऊपर परिचर्चा की जाएगी। दूसरा सत्र हमारा रहेगा जन जन का विश्वास और इसमें मुख्य रूप से विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में इस प्रकार से प्रगति हुई है, और इसमें आने वाले समय में क्या अपेक्षा रहेगी। तीसरा सत्र युवा शक्ति के ऊपर हमारी आबादी का आधे से अधिक हिस्सा युवा वर्ग है, तो युवा वर्ग किस प्रकार से राष्ट्र की प्रगति में कारक बन रहा है, इस विषय के ऊपर परिचर्चा की जाएगी।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पिछले नौ वर्ष में ग्रामीण क्षेत्रों में दो करोड से अधिक और शहरी क्षेत्रों में 58 लाख से अधिक पक्के मकानों का निर्माण किया गया है। बेघरों के लिए आवास की व्यवस्था के तहत तीन करोड से अधिक आवासों का निर्माण किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून 2015 को इस योजना की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत दस लाख रूपये की लागत से चार सौ वर्ग फुट में बना मकान दिया जाता है। इसमें डेढ लाख रुपये केंद्र सरकार और सात लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से या संस्थागत ऋण के रूप में मिलते है। डेढ़ लाख रुपये का खर्चा लाभार्थी का होता है। तमिलनाड़ु में पर्वतीय जिले नीलगिरी में इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2016 से अब तक 675 मकान बनाए जा चुके है। नीलगिरी में श्रीमदुरई के पंचायत प्रमुख सुनील ने बताया कि स्वीकृत 78 आवासों में से 40 का निर्माण हो चुका है। इस योजना के लिए 482 लोगों का चयन किया गया है। लाभार्थी प्रमोद ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। एक अन्य लाभार्थी गिरिजा ने बताया कि इस योजना का लाभ मिलने से उनको रहने के लिए एक छत मिल गई है।
चेन्नई से जॉय और महिलवाहन्न की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से जागृति शर्मा।
भारतीय जनता पार्टी ने महंगाई, बेरोजगारी और अन्य कई मुद्दों पर कांग्रेस के सवालों पर पलटवार करते हुए उन्हें झूठ का पुलिंदा बताया है। पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यूपीए शासन के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे कमजोर पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक थी, जबकि भाजपा शासन के दौरान यह दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं की सूची में है। उन्होंने कहा कि 2014 में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाले देश की अर्थव्यवस्था अब साढ़े तीन ट्रिलियन डॉलर की हो गई है। भाजपा नेता ने रक्षा निर्यात, मोबाइल निर्माण, बुनियादी ढांचे के विकास, किसान कल्याण और प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के क्षेत्र में नरेंद्र मोदी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं।
श्री रविशंकर प्रसाद ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान 2जी, कोयला घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल और बोफोर्स सहित कई घोटाले हुए थे।
रिजर्व बैंक ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि दो हजार रुपये मूल्य के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेना मुद्रा प्रबंधन और आर्थिक नीति से संबंधित मामला है। दिल्ली उच्च न्यायालय दो हजार रुपये के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने के रिजर्व बैंक के फैसले को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है। मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी।
रिजर्व बैंक ने न्यायालय से याचिका पर सुनवाई टालने के लिए कहा क्योंकि इससे संबंधित एक अन्य जनहित याचिका पर फैसला सुरक्षित है।
इससे पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंक समय-समय पर श्रृंखला विशेष के नोट वापस लेता है और नए नोट जारी करता है।
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमरीका ने ऋण की सीमा पर कांग्रेस के शीर्ष रिपब्लिकन सदस्य केविन मकार्थी के साथ बातचीत में प्रगति हुई है। दोनों का उद्देश्य है कि सरकार की ऋण लेने की सीमा दो वर्ष बढाने पर समझौता हो जाए ताकि वे अपने बिलों का भुगतान करते रहें। इस सीमा की आखिरी तिथि पहली जून है और यदि अमरीका ऋण वापस नहीं कर पाता तो अर्थव्यवस्था को गहरा झटका मिलेगा और पूरे विश्व पर इसका असर होगा।
खबरों के अनुसार एक अमरीकी अधिकारी ने कहा है कि राष्ट्रपति बाइडेन और रिपब्लिकन मकार्थी एक समझौते के बहुत करीब पहुंच चुके हैं, जिसके अनुसार सरकार की 31 दशमलव चार ट्रिलियन डॉलर की ऋण की सीमा दो वर्ष के लिए बढा दी जायेगी, लेकिन साथ ही अधिकांश मदों पर खर्चा पर नियंत्रण लग जायेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सबसे लंबे समुद्री सेतु मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक पर प्रसन्नता व्यक्त की है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ट्वीट को साझा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह सेतु अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का उदाहरण है जो लोगों का जीवन आसान बनायेगा।
मुंबई में सेवरी से न्हावा तक 22 किलोमीटर लंबा 6 लेन का यह समुद्री सेतु दक्षिण मुंबई और रायगढ़ के बीच निर्बाध और सीधा सम्पर्क सुनिश्चित करेगा।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुजरात के दो दिन के दौरे पर आज नर्मदा जिले के व्याधर और अमदाला गांवों का दौरा किया। उन्होंने इन गांवों को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है। श्री जयशंकर ने वहां दो स्मार्ट आंगनबाड़ियों का शिलान्यास किया।
विदेशमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को समझने और उन पर चर्चा करने के लिए इन गांवों का दौरा किया है। श्री जयशंकर गुजरात से राज्य सभा के मौजूदा सांसद हैं।
मौसम विभाग ने उत्तर- पश्चिमी क्षेत्र को छोड़कर देश में सामान्य मानसून के अपने पूर्वानुमान को बरकरार रखा है। मॉनसून के लंबी अवधि के ताजा पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा कि अल नीनो प्रभाव के बावजूद देश में इस वर्ष मानसून के दौरान सामान्य वर्षा का अनुमान है। दक्षिण कर्नाटक और उत्तरी तमिलनाडु, राजस्थान और लद्दाख जैसे प्रायद्वीपीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों को छोड़कर, जून में देश के अधिकांश हिस्सों में कम बारिश की संभावना है। जून से सितंबर के दौरान लम्बी अवधि के औषत के 96 प्रतिशत वर्षा का अनुमान है।
एफ.आई.एच. हॉकी प्रो लीग का यूरोपीय चरण आज से शुरू हो गया है। लंदन में आरंभिक मुकाबले में भारत को बेल्जियम से एक के मुकाबले दो गोल से हार का सामना करना पड़ा। कल भारतीय टीम का मुकाबला ब्रिटेन से होगा। आज के दूसरे मैच में ब्रिटेन का मुकाबला चीन से होगा।
अहमदाबाद में आई. पी. एल. क्रिकेट के दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ताजा समाचार मिलने तक गुजरात ने 11 ओवर में 1 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं।
इस मैच की विजेता टीम रविवार को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी। पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई रिकॉर्ड दसवीं बार फाइनल पहले ही पहुंच चुकी है।
रेल मंत्रालय ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल, आरपीएफ में कांस्टेबलों और सब-इंस्पेक्टरों के नौ हजार पदों पर भर्ती के संबंध में मीडिया में एक फर्जी संदेश प्रसारित किया जा रहा है। मंत्रालय ने सूचित किया कि ऐसी कोई अधिसूचना आरपीएफ या मंत्रालय द्वारा उनकी आधिकारिक वेबसाइटों या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जारी नहीं की गई है।
केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में वार्षिक खीर भवानी मेले में भाग लेने के लिए कश्मीर पंडित समुदाय के श्रद्धालुओं का काफिला आज शाम कश्मीर घाटी पहुंचा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त प्रबंध किये हैं।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :
· उच्चतम न्यायालय ने संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने के लिए लोकसभा सचिवालय को निर्देश देने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई से इंकार किया।
· रिजर्व बैंक ने दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया - दो हजार रुपये मूल्य के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेना मुद्रा प्रबंधन और आर्थिक नीति से जुडा मामला है।
· भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र मे्ं एनडीए सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों को उजागर किया।
· अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रिपब्लिकन मकार्थी, सरकार की 31 दशमलव चार ट्रिलियन डॉलर की ऋण की सीमा दो वर्ष बढाने के समझौते के करीब।
· और हॉकी में, लंदन में एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण के आरम्भिक मुकाबले में भारत बेल्जियम से हारा।