Assam govt to begin process for Socio-Economic Assessment of five indigenous Muslim communities
PM SVANidhi scheme achieves momentous milestone of covering over 50 lakh street vendors
ECI begins review of poll preparedness in Telangana
More than 50 lakh Street Vendors covered under PM SVANidhi Scheme
World Bank retains India's GDP growth at 6.3 % for 2023-24 despite global headwinds
India witnesses substantial surge in overall coal production in September with over 67 million tonne production
PM Modi asserts, dream of developed India will be fulfilled only when every state, district and village of the country is developed
Asian Games: India's medal rush continue on Day 10 with 2 gold, 2 silver, 5 bronze; Medal tally climbs to 69
PM Modi lays foundation stone and dedicates to nation multiple development projects worth over Rs 8000 cr in Telangana
Delhi Police arrest two journalists of a News Portal in connection with case related to UAPA
मुख्य समाचार -
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजनीतिक दलों और नेताओं से संसद या राष्ट्रपति को किसी भी तरह के विवाद में शामिल करने से बचने का आग्रह किया।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली में भारतीय फार्मा और चिकित्सा उपकरण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के आज नौ वर्ष पूरे।
मध्य प्रदेश में कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता स्थानांतरण परियोजना की समीक्षा और निगरानी के लिए केन्द्र ने संचालन समिति का गठन किया।
कुआलालंपुर में मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में, पीवी सिंधु और एच एस प्रणॉय सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंचे।
और, लंदन में एफ आई एच हॉकी प्रो-लीग का यूरोपीय चरण आज से शुरू। भारत का सामना आज शाम बेल्जियम से होगा।
--------------------------------------------
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजनीतिक दलों और उनके नेताओं से संसद या राष्ट्रपति को किसी भी तरह के विवाद में शामिल करने से बचने का आग्रह किया है। एक ट्वीट संदेश में आज उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नया संसद भवन भारत के लोकतांत्रिक संकल्प तथा 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की आकांक्षाओं की एक शक्तिशाली अभिव्यक्ति के रूप में तैयार हुआ है। रक्षा मंत्री ने कहा कि नये संसद भवन का उद्घाटन समारोह एक अभूतपूर्व ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने को तैयार है और इस सदी में इसके समानांतर कोई घटना नहीं है।
उद्घाटन समारोह के बारे में स्पष्ट करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यह समारोह नए संसद भवन के आधिकारिक उद्घाटन का अवसर है और कोई संसदीय सत्र इसमें नहीं बुलाया गया है।
ये तो संसद भवन के उद्घाटन का समारोह है। अतः हमें संवैधानिक सत्र और सार्वजनिक समारोह का अंतर समझना चाहिए। राजनीतिक विरोध के अनेकों अवसर आते जाते रहेंगे और मैं यही आग्रह करूंगा कि जिन दलों ने समारोह के बहिष्कार का निर्णय लिया है वे अपने फैसले पर राजनीतिक लाभ-हानि से परे जाकर पुनर्विचार करें और इस समारोह में भाग लेकर वे ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें। मैं यही अपील करना चाहूंगा।
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने फार्मा और चिकित्सा उपकरण उद्योग से उचित और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के विनिर्माण पर विशेष रुप से ध्यान देने को कहा है। नई दिल्ली में आज फार्मा और चिकित्सा उपकरण क्षेत्र पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रतिस्पर्धी उद्योग में गुणवत्ता में ढ़ील नहीं दी जा सकती और सरकार गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उपाय कर रही है। श्री मांडविया ने कहा कि सरकार देश में उत्तम दवाओं और चिकित्सा उपकरणों का विनिर्माण करने के लिए संयुक्त प्रयास सुनिश्चित करने पर बल दे रही है। उन्होंने बताया कि सरकार इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मूल रसायन के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन योजना ला रही है। उन्होंने बताया कि नरेन्द्र मोदी सरकार गरीबों और किसानों की पक्षधर है, लेकिन वह चाहती है कि यह उद्योग प्रगति करे और आगे बढ़े। केंद्रीय मंत्री ने कोविड काल में फार्मा उद्योग के कार्य की सराहना की।
यही एथोज ने हमें दुनिया के साथ तालमेल करके, दुनिया के साथ सहयोग करके सह अस्तित्व का सिद्धान्त सिखाया है। यही एथोज ने हमें दुनिया के साथ विपरीत परिस्थिति में सहयोग करने के लिए सिखाया है। हम सब लोगों ने देखा न ही केवल हिंदुस्तान में बल्कि दुनिया में कोविड क्राइसिस आई और कोविड क्राइसिस में हमारी क्षमता थी मेडिसिन मैन्युफैक्चरिंग करना, हमारी क्षमता का लाभ लेके हम दुनिया में कैसे मददगार हो सकते हैं। और यही हमारी इंडस्ट्रीज है, सबका साथ और सबका प्रयास का सिद्धान्त पर हमने काम किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के आज नौ वर्ष पूरे हो गए हैं। भाजपा केंद्र में अपनी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से एक महीने का जनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है। इस अभियान के तहत, भारतीय जनता पार्टी 30 जून तक देश भर में कई कार्यक्रमों और रैलियों का आयोजन करेगी। जिला, ब्लॉक तथा बूथ स्तर पर कई कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे और लोकसभा क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाये जाएंगे। एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री, भाजपा के पदाधिकारी और पार्टी के नेता केंद्र सरकार की नीतियों तथा उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेंगे।
इस अवसर पर आकाशवाणी समाचार ने सरकार की विभिन्न पहल के बारे में विशेष श्रृंखला शुरू की है। प्रधानमंत्री की जन धन योजना की शुरूआत से तेलंगाना ने राज्य के सभी वर्गों के परिवारों के लिए बैंक सेवा की शत प्रतिशत कवरेज हासिल कर ली गई है। सामाजिक सुरक्षा प्रशासन सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में शतप्रतिशत कवरेज पूरी कर ली गई है और 20 विभागों के अन्तर्गत एक सौ 35 कल्याण योजनाओं और कार्यक्रमों के फायदे लाभार्थियों के जीरो बैलेंस खातों में क्रेडिट कर दिए गए है। एक रिपोर्ट-
तेलंगाना के वारंगल जिले की आशा ज्योति जिन्होंने जन धन बैंक खाता खुलवाया, वे कहती हैं कि यह उनकी लिए बहुत सहायक सिद्ध हुआ है।
प्रधानमंत्री जनधन परियोजना से बैंक खाता लिया हूं य़ह जो शून्य खाता है इसके साथ में रुपे-डेविड कार्ड भी लिया हूं। इस खाता के द्वारा मुझे कभी पैसों की जरूरत होता है तो पांच हजार रुपए ओवरड्राफ्ट भी आती है और मैं लिया भी हूं।
हैदराबाद के ऐतिहासिक चार मिनार के निकट मोहम्मद खालेम रहते हैं, जो जन धन बैंक खाते के कड़े समर्थक हैं। उनकी जान पहचान के लोगों को यह मालूम है कि मोहम्मद खालेम को इस योजना से फायदा मिला है।
मैं पीएम जन धन योजना का जीरो अकाउंट ओपन करा, तो इसमें मेरे को फैसिलिटीज है, मैं घर कने भी सबको ओपन कराया और ये बहुत अच्छी फैसिलिटी है गरीबों के वास्ते, हमारे मोदी सरकार की तरफ से एक बहुत अच्छी फैसिलिटी आई हुई है।
इसी तरह तेलंगाना में इस महीने के मध्य तक एक करोड़ 11 लाख से अधिक जन धन बैंक खाते धारक हैं। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार इन खातों में तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा है। हालांकि बैंक सेवाओं की ख्याति राज्य के कोने-कोने तक पहुंची है, 61 लाख से अधिक लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपने जन धन खाते खोले हैं। उधर शहरी क्षेत्रों में लगभग 50 लाख लोगों के जीरो बैंक खाते हैं। इन जन धन योजना खाता धारकों में से 84 लाख से अधिक लोग रुपे-कार्ड की सेवाएं प्राप्त कर रहे है। जिनसे वे ऋण सुविधा जैसे फायदे भी उठा रहे हैं। आकाशवाणी समाचार हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से निखिल कुमार
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण-एनटीसीए ने चीता परियोजना संचालन समिति गठित की है, जो मध्यप्रदेश वन विभाग और एनटीसीए के लिए चीता से संबंधित और उनके विकास, निगरानी, सलाह और अन्य विषयों की समीक्षा करेगी। ग्यारह सदस्यों की समिति की अध्यक्षता ग्लोबल टाइगर फोरम-वैश्विक बाघ मंच के महासचिव डॉक्टर राजेश गोपाल करेंगे। प्राधिकरण में चार अंतर्राष्ट्रीय चीता विशेषज्ञ सदस्य होंगे, जो संबंधित विषयों पर परामर्श देंगे। ये समिति पर्यावरण पर्यटन- के लिए चीता पर्यावास शुरू करने के लिए जिम्मेदार होंगे और परियोजना गतिविधियों में उनकी सहभागिता के लिए विनियमों और समुदाय के इंटरफेस पर सुझाव देंगे।
केन्द्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी सोमवार को मुम्बई में पहले खनन स्टार्टअप सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन खान मंत्रालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बॉम्बे के सहयोग से कर रहा है। बैठक में नवाचार और नई तकनीकों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा, जो कार्यक्षमता में सुधार करने तथा सुरक्षा उपायों को बढाने में सहायक होंगे। इसके अलावा यह सम्मेलन खनन और धातु विज्ञान के क्षेत्र में स्वायत्ता का निर्माण करने में मददगार साबित होगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रौद्योगिकी से उन्नत बनी सेना राष्ट्र के हित सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अकादमिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि भारत जैसे देश के लिए यह महत्वपूर्ण है कि प्रौद्योगिकी से उन्नत बनी सेना सीमाओं पर दोहरी चुनौती का सामना करती है।
रक्षामंत्री ने बल देकर कहा कि सहयोग और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से विकसित प्रौद्योगिकी, दोनों सिविल और रक्षा क्षेत्रों में उपयोगी सिद्ध होती है। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह भागीदारी भारत को रक्षा प्रौद्योगिकी में अग्रिम राष्ट्र बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कश्मीर संभाग के मंडल आयुक्त विजय कुमार बिधुड़ी ने हज पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की यात्रा से संबंधित प्रबंधों की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई।
इस अवसर पर मंडल आयुक्त ने कहा कि जी-20 शिखर बैठक की सफलता और त्रृटि रहित प्रबंध करने के बाद ऐसे ही उपाय हज यात्रियों की सहूलियत के लिए किए जाएंगे। उन्होंने पेय जल और हज हाउस में निर्बाध विधुत आपूर्ति की प्रयाप्त सुविधा प्रदान करने के अलावा नियमित स्वच्छता से संबंधित निर्देश दिए हैं।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मध्य कश्मीर में गांदरबल में प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। श्री सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि गंदरबल के लोगों को परियोजनाएं समर्पित करना जिले के विकास में तेजी लाने की सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड की अपनी तीन दिवसीय यात्रा संपन्न करके आज नई दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। राष्ट्रपति के झारखंड दौरे से बुनियादी ढांचे के विकास, तकनीकी समझ, सुलभ न्यायिक प्रणाली, उच्च शिक्षा में वृद्धि, उद्यमिता और आदिवासी महिलाओं के सशक्तिकरण के नई सम्भावनााएं उजागर हुई हैं। एक रिपोर्ट-
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का तीन दिवसीय झारखंड दौरा आज सुबह नई दिल्ली के लिए रवाना होने के साथ ही संपन्न हुआ। राजभवन में कल शाम उनका भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना करने वाली चौथी और सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति बन गई हैं। उन्होंने रांची में झारखंड उच्च न्यायालय के नवनिर्मित ग्रीन फील्ड भवन का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया। राष्ट्रपति जो पिछले 5 वर्षों में किसी भी ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाली पहली राष्ट्रपति हैं। राष्ट्रपति ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान रांची में लड़कियों के शानदार प्रदर्शन और तकनीकी पाठ्यक्रम में उनकी बढ़ती भागीदारी की प्रशंसा की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि झारखंड के आदिवासी पहले से अधिक सशक्त हुए हैं। शिल्पी. आकाशवाणी समाचार रांची
क्वालालम्पुर में मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में पी वी सिंधु महिला सिंगल्स के सेमी फाइनल्स में पहुंच गई। पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणॉय भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। किदाम्बी श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पडा।
एफआईएच हॉकी प्रो लीग का यूरोपीय चरण आज से शुरू हो रहा है। विश्व में चौथे स्थान पर भारत का सामना आज बेल्जियम से होगा। इसके बाद भारतीय टीम ब्रिटेन के साथ खेलेगी। यह विदेशी धरती पर भारत का पहला एफआईएच प्रो लीग मुकाबला होगा। अब तक, भारत ने अपने सभी मैच घरेलू मैदानों में ही खेले हैं। भारतीय टीम यूरोप में आठ मैच खेलेगी, जिनमें से चार मुकाबले लंदन में और चार अन्य मैच नीदरलैंड्स के आइंडहोवन में खेले जाएंगे। भारत वर्तमान में आठ मैचों में 19 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।
आईपीएल क्रिकेट में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मैच आज शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
मुंबई और गुजरात के बीच मुकाबला आईपीएल 2023 के लिए दूसरा फाइनलिस्ट देगा जो रविवार को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगा।
अमरीका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन अगले महीने भारत की यात्रा पर आएंगे। वे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को आगे बढाने के लिए विचार-विमर्श में शामिल होंगे। उनकी भारत यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमरीका यात्रा से ठीक पहले हो रही है।
अमरीका के खाद्य और दवा प्रशासन विभाग ने कोविड के उपचार के लिए फाइजर का ओरल एंटीवायरल, वयस्कों के लिए पैक्सलोविड को मंजूरी दे दी। इस विभाग द्वारा वयस्कों में कोविड के उपचार के लिए पहली ओरल एंटीवायरल पिल को अनुमति दी गई है।
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज उत्तर-पश्चिम हिस्सों में वर्षा की संभावना व्यक्त की है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर गरज और तेज हवाओं के साथ वर्षा होने का अनुमान है। चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में मौसम के बारे में जानकारी दी।
23 मई से जो है वेस्टर्न डिस्टर्र्बेंस का अफेक्ट चल रहा है। शुरुआत में बारिश हो रही है पंजाब, हरियाणा में पिछले दिनों में अच्छी बारिश हुई है, टेंपरेचर में काफी गिरावट दर्ज की, 22 तारीख को जो टेंपरेचर था पंजाब और हरियाणा में 45 डिग्री तक चला गया था, लेकिन अभी जो टेंपरेचर है कम से कम 10 डिग्री तक जो है उसमें गिरावट दर्ज की गई और जो टेंपररेचर है पंजाब और हरियाणा का अब वे 32 और 35 डिग्री के बीच चल रहा है। और अभी जो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का अफेक्ट है, आज भी रहेगा, आज भी मेनी प्लेसेस में बारिश हो सकती है, लेकिन कल से जो डब्ल्यूडी का अफेक्ट कम रहेगा। लेकिन जो टेंपरेचर ज्यादा नहीं बढ़ेगा।
राजस्थान में कल रात आई तेज आंधी से कई जिलों में व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ है। टोंक जिले में आंधी-तूफान से हुई घटनाओं में 12 लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक राज्य में आंधी और बारिश जारी रहने की संभावना है।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -