India bags ten medals including one Gold and three Silver at Asian Games in Hangzhou, China
Key domestic share indices trading almost flat in afternoon trade
Minister of Power, New and Renewable Energy RK Singh inaugurates ‘India Energy Summit 2023' in New Delhi
Petroleum and Natural Gas Minister Hardeep Singh Puri launches India's first Green Hydrogen fuel cell bus in Delhi
Raksha Mantri Rajnath Singh inaugurates Bharat Drone Shakti 2023 at IAF Hindon Airbase in Ghaziabad
PM Narendra Modi addresses BJP workers rally - Mahakumbh in Bhopal, Madhya Pradesh
Organisations in Karnataka calls for Bengaluru bandh against release of Cauvery river water to Tamilnadu
ED raids at houses and offices of former leaders and others associated with banned PFI in Kerala
PM Narendra Modi pays tributes to Pt. Deendayal Upadhyay on his birth anniversary
Israeli airstrikes struck militant sites in Gaza for third straight day
मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से असम रोजगार मेले को संबोधित किया। कहा- सरकारी तंत्र को वर्तमान समय के अनुसार बदलना होगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर की आधारशिला रखी।
जी-20 की आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह की दूसरी बैठक मुंबई में संपन्न ।
प्रधानमंत्री ने लखनऊ में तीसरे खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों का उद्घाटन किया।
और पी वी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एच0 एस0 प्रणॉय क्वालालम्पुर में मलेशिया मास्टर्स बेडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
*****************
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकारी प्रणालियों को समय के अनुरूप बदलना होगा। प्रधानमंत्री ने आज गुवाहाटी में असम सरकार के विभिन्न विभागों में नव-नियुक्त 44 हजार 703 कर्मियों को वर्चुअल माध्यम से बधाई देते हुए यह बात कही।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज गुवाहाटी में असम सरकार के विभिन्न विभागों में नव-नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने आजादी के अमृत काल में देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने युवाओं और सभी सरकारी विभागों को नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए समय की मांग के अनुरूप उन्नत करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने नव-नियुक्त कर्मियों से समर्पण के साथ आगे बढ़ने का भी आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने असम प्रत्यक्ष भर्ती आयोग के माध्यम से बड़ी संख्या में भर्तियों के लिए असम सरकार की सराहना की।
असम में रोजगार मेले के दौरा 40 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है, विकास की इस रफ्तार में असम पॉजिटिविटी और प्ररेणा का संचार किया है। असम सरकार ने सरकारी भर्तियों को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए कई कदम उठाए है। विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए असम सीधी भर्ती आय़ोग बनाया गया है।
इससे पहले, गृहमंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए दोष सिद्ध करने के लिए न्याय प्रणाली के साथ फोरेंसिक विज्ञान को एकीकृत करने के महत्व पर बल दिया।
इस अवसर पर गृहमंत्री ने कहा कि असम और पूर्वोतर राज्यों के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अब गुवाहाटी में विदयार्थी फोरेंसिक विज्ञान का अध्ययन कर सकेंगे।
गुहावाटी में एन.एस.एफ.यू का केंद्र स्थापित हुआ है। मोदी जी के नेतृत्व की भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगभग पांच सौ करोड़ रुपये का व्यय कर कर तीन हजार से पांच हजार छात्रों की ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था यहां पर करेगी। एन.एस.सेफी से ग्रेजुएट होना मतलब तुरंत ही जॉब प्राप्त कर लेना है। क्योंकि उनके प्लेसमेंट रेशियो शत प्रतिशत है हंड्रेड परसेंट ग्रेजुऐटस को नौकरी मिल चुकी है।
गृह मंत्री ने असम पुलिस सेवा सेतु इंटरएक्टिव ऐप का शुभारंभ किया। उन्होंने गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में विश्वविद्यालय के अस्थायी परिसर की भी शुरुआत की।
इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय असम को देश का ज्ञान केंद्र बनाने में सहायता करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को आज झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तराखंड के लिए यह पहली वंदे भारत रेलगाडी है। इससे राज्य की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाजनक यात्रा के नए युग की शुरूआत होगी।
दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली ये ट्रेन देश की राजधानी को देवभूमि से और तेज गति से जोड़ेगी। वन्देभारत से दिल्ली-देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय भी काफी कम हो जाएगा। इस ट्रेन की गति तो अपनी जगह तो है ही जो सुविधाएं है, वो भी सफर को आनंददायक बनाने वाली है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया भर के लोग भारत को समझने के लिए भारत भ्रमण पर आना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा वर्ष 2014 के बाद सरकार ने भारतीय रेल का कायाकल्प किया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज झारखण्ड के खूंटी में आयोजित सम्मेलन में स्वयं सहायता समूहों की जनजातीय महिलाओं से बातचीत की। राष्ट्रपति ने जनजातीय मंत्रालय के कार्यक्रम में भाग लेने वाली जनजातिय महिलाओं के प्रयासों की सराहना की। राष्ट्रपति ने कहा कि जनजातीय महिलाएं अन्य राज्यों की महिलाओं की तुलना में अधिक सशक्त हुई हैं।
ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.com\hindi और हमारे मोबाइल ऐप News on air पर भी उपलब्ध हैं।
जी-20 की आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह की दूसरी बैठक आज मुंबई में संपन्न हुई। इसमें तकनीकी और संचालन स्तर के अधिकारियों ने आपदा जोखिम कम करने के लिए सक्षम बुनियादी ढांचे और वित्तीय सहायता के महत्व को समझने का प्रयास किया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने आकाशवाणी से विशेष बातचीत में कहा कि भारत को सभी प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में जी-20 देशों से जबरदस्त समर्थन मिला है।
बैठक में सभी 20 जी-20 मेंबर्स है उन्होंने अंतराष्ट्रीय संस्थाओं ने सब ने हिस्सा लिया और जो हमने जो पांच प्राथमिकाएं निर्धारित की थी अर्ली वर्निंग फॉर ऑल, रेजिलेंट इंस्फ्रास्कचर, फाइनेंसिंग डिजास्टर रिस्क रिडक्शन, बेटर रिसपोंस एडं रिकवरी और इसके अलावा इको सिस्टम बेस अप्रोचिज फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन इन पांचों प्राथमिकताओं पर हमें पूरा सपोर्ट मिला सभी जी-20 का।
भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह की तीसरी और अंतिम बैठक 24 से 26 जुलाई, 2023 तक चेन्नई में आयोजित की जाएगी।
जी-20 व्यापार और निवेश कार्यसमूह की दूसरी बैठक आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में सम्पन्न हुई। इसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को वैश्विक व्यापार के साथ जोडने, इन उद्यमों के लिए मेटा सूचना पोर्टल स्थापित करने, आपसी मान्यता समझौतों के सारांश को तैयार करने, वैश्विक मूल्य श्रृखंला स्थापित करने, सीमापार से व्यापार का डिजीटलकरण करने तथा विश्व व्यापार संगठन में सुधारों पर जोर देने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भविष्य की प्रौद्योगिकी में देश को प्रमुख स्थान दिलाने के लिए उद्योग जगत से नवाचार समाधानों के साथ आगे आने को कहा है। रक्षामंत्री नई दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ की वार्षिक सत्र को संबोधित कर रहे थे।
श्री सिंह ने कहा कि आज के युग में सुरक्षा समीकरण अभूतपूर्व गति से बदल रहे हैं तथा सभी देश आर्टिफिशियल इंटेलीजेंटस, क्वांटम कम्प्यूटिंग तथा जैनेटिक्स जैसे क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी में पहले से अधिक ध्यान दे रहे हैं।
आज का समय आप देखे तो स्वाभाविक रूप से आप ये पाएंगे कि ये एक ऐसा समय है, यहां इकोनॉमी, पॉलिटिक्स, सोसाइटी, एग्रीकल्चर और कनेक्टिविटी आदि सभी सेक्टर्स में रिसर्च एडं टेक्नोलॉजी का समावेश काफी हद तक हो चुका है।
कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चालू कृषि वर्ष 2022-23 में खाद्यान की पैदावार तीन हजार 305 लाख टन से अधिक होने का अनुमान है। यह पिछले वर्ष की तुलना में एक सौ 49 लाख 18 हजार मीट्रिक टन अधिक है। कृषि और किसान मंत्रालय ने कृषि वर्ष 2022-23 के लिए मुख्य फसलों की पैदावार से संबंधित तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया है।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छह दिन की विदेश यात्रा ने देश और उसके एक सौ 40 करोड नागरिकों को गौरवान्वित किया है। श्री ठाकुर ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने यात्रा के दौरान कई देशों के शासनध्यक्षों, नेताओं, कलाकारों, साहित्यकारों और प्रसिद्ध हस्तियों से भेंट की।
नरेंद्र मोदी जी का 6 दिन का विदेशी दौरा भारत-भारतीयता और एक सौ 40 करोड़ भारतीयों का गौरव बढ़ाने वाला है, पिछले कुछ दिनों में वैश्विक राजनीतिक में जिस तरह से हर जगह भारत के प्रधानमंत्री जी की चर्चा हो रही है, वो कोई साधारण घटना नहीं है, उसके सुगत परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष से रविवार को नए संसद भवन के ऐतिहासिक उद्घाटन में शामिल होने का आग्रह किया है। नई दिल्ली में आज पत्रकारों से बातचीत में पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संसद भारतीय लोकतंत्र का सिरमौर है और निर्वाचित प्रधानमंत्री संसद का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा विपक्षी नेताओं का सम्मान किया है और उन्हें ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनना चाहिए।
मुझे बहुत गर्व है कि ये संसद भवन है भारतीय संसकार के अनुरूप वास्तुकला का एक बहुत उत्कृट नमुना है और सेंगोल की कल्पना देश को बताई गई है ये हम सब के लिए बहुत ही गौरव का कारण है कि भारत की पम्परा है, तो आए देखे हमने तो कांग्रेस के मित्रों से एक ही बात कहूंगा जो इतिहास आ रहा है उस सेंगोल की परम्परा से तो आपके नेता भी जुडे रहे है। जो पहले प्रधानमंत्री थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पिछले 9 वर्ष में देश में खेलों का नया युग शुरू हुआ है। ये विश्व में भारत को एक खेल शक्ति बनाने का ही नहीं है खेलों के माध्यम से समाज के सशक्तिकरण का भी नया दौर है। प्रधानमंत्री आज लखनऊ में तीसरे खेलों इण्डिया विश्वविद्यालय खेलों के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से खिलाडियों को शुभकामनाएं दीं।
खेलो इंडिया अभियान के तहत हमारी सरकार स्पॉट इंस्ट्रफेक्टर पर करीब तीन हजार करोड़ रूपये खर्च कर चुकी है। बढ़ते हुए स्पॉट इंफ्रा की वजह से अब ज्यादा खिलाड़ियों के लिख खेल से जुड़ना आसान हो गया है। अबतक खेलो इंडिया गेम में तीन हजार से अधिक एथलीट हिस्सा ले चुके है।
खेलों इण्डिया अभियान के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक खेलो इण्डिया विश्वविद्यालय गेम्स में 30 हजार से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया है और देशभर में एक हजार से अधिक खेलों इण्डिया केंद्र स्थापित हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलो इण्डिया अभियान के अंतर्गत शहरी खेल बुनियादी ढांचे पर तीन हजार करोड रुपये खर्च किए गए हैं और आने वाले दिनों में खिलाडियों के लिए सुविधाएं और बढेंगी।
इस अवसर पर खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों इण्डिया गेम्स ने नए भारत के युग में प्रवेश किया है।
तीसरे खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का भव्य उद्घाटन समारोह आज बाबू बनारसी दास खेल परिसर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक तथा राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे।
इन खेलों के शुभांकर को जीतू नाम दिया गया है जो उत्तर प्रदेश के राज्य पशु बारह सिंगा का प्रतिनिधित्व करता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार इस महीने अपने कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे करने जा रही है। आकाशवाणी समाचार इन वर्षों में सरकार की उपलब्धियों के बारे में विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है। आज हम बात कर रहे हैं- सरकार द्वारा देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व निवेश किया है।
देश में पिछले नौ वर्षों में सभी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास हुआ है। इनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से 53 हजार किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों को ग्रामीण सड़क संपर्क के साथ लगभग 99 प्रतिशत तक जोड़ दिया गया है। राजमार्ग निर्माण की गति भी प्रतिदिन 37 किलोमीटर तक पहुंच गई है। भारतीय रेलवे ने भी लाइनों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के माध्यम से बड़े पैमाने पर विस्तार किया है। वंदे भारत एक्सप्रेस, भारत की पहली स्वदेशी सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें, 'मेक इन इंडिया' की सफलता की एक प्रमुख कहानी है। देश में 15 वंदे भारत ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं और चार सौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का अगले 3 वर्षों में निर्माण किया जाना है। पिछले नौ वर्षों में, मेट्रो रेल परियोजनाएँ 20 शहरों तक पहुँची हैं। उड्डयन क्षेत्र में उड़ान परियोजना के माध्यम से इसे सर्व सुलभ बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। पिछले 9 वर्षों में 74 हवाई अड्डों का निर्माण और संचालन किया गया है। इसके अलावा 111 जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया। देश ने इस अवधि के दौरान दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब रेलवे पुल, दुनिया की सबसे लंबी अटल सुरंग जैसे प्रमुख निर्माण भी देखे। तिरुवनंतपुरम से मयूषा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मनोज।
पी वी सिंधु, के. श्रीकांत तथा एच एस प्रणॉय क्वालालम्पुर में मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। महिला सिंगल्स में, सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की आया ओहोरी को पराजित किया। पुरूष सिंगल्स में श्रीकांत ने थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न को, जबकि प्रणॉय ने चीन के ली षी फेंग को हराकर क्वाटर्र फाइनल में जगह बनाई।
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी प्रवीण सूद ने आज केंद्रीय जांच ब्यूरो - सीबीआई के निदेशक का कार्यभार संभाल लिया। 1986 बैच के अधिकारी श्री सूद इससे पहले कर्नाटक में पुलिस महानिदेशक थे।
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल उत्तर-पश्चिम हिस्सों में वर्षा की संभावना व्यक्त की है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा होने के आसार हैं।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :