PM Modi held a meeting with CMs & Deputy CMs of BJP ruled states at party headquarters in New Delhi
Toss of IPL Final Match between CSK & GT delayed due to heavy rains
Badminton: India’s ace shuttler HS Prannoy clinches Men's Singles title of Malaysia Masters 2023 at Kuala Lumpur
I&B Minister Anurag Thakur on a 2-day visit to Gujarat
Turkiye Presidential Election: Voting held today for 2nd time in two weeks
Mann Ki Baat : PM Modi highlights unique efforts of Yuva Sangam in strengthening spirit of EK Bharat, Shrestha Bharat among the youth
Inauguration of New Parliament building will be written in golden words in country's history: Prez Droupadi Murmu
Manipur: Security forces gun down around 40 suspected Kuki terrorists; 9 people including 2 police personnel also killed
India gets a New Parliament Building; PM Modi says, its is a shining example of country's vision
Bharat Sanskriti Yatra Celebrates India's Cultural Riches at Consulate General of India
नमस्कार श्रोताओं! बहुत-बहुत स्वागत, अभिनंदन आप सभी सुनने वालों का ए.आई.आर.एफ.एम. गोल्ड चैनल पर कार्यक्रम आज सवेरे में। समय है सात बजकर 30 मिनट और 02 अप्रैल, 2023 की इस नई सुबह में अब तक के प्रमुख समाचार और बहुत सी रोचक जानकारी को लेकर हम, एक बार फिर हाजिर हैं। आइए आगाज करते हैं कार्यक्रम का। और आज सवेरे के इस अंक के साथ मैं हूँ निखिल कुमार और मेरे साथ हैं रेनू कटारिया। नमस्कार रेनू।
Good Morning Nikhil and a very warm welcome to all our lovely listeners tuned into AIR FM Gold on 100.1 Mhz and the AIR Network. We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere in which we have the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day. That is the 02 of April... So, let begin with news headlines.....
<><><>
⦁ Prime Minister Narendra Modi yesterday called upon the Army, Navy and Air Force to stay ready to deal with the new and emerging threats. He also emphasised that all steps are being taken to equip the Armed Forces with necessary weapons and technologies. The Prime Minister's remarks came after he reviewed the security situation and operational readiness of the Armed Forces during the valedictory session of Combined Commanders’ Conference 2023 at Bhopal in Madhya Pradesh. The Prime Minister was also briefed by Chief of Defence Staff General Anil Singh Chauhan about the various discussions conducted during this year's conference. The theme of three-day conference of combined apex-level military leadership of the country, which commenced on Thursday, was ‘Ready, Resurgent, Relevant’. Later Prime Minister Modi flagged off the Vande Bharat Express train between Bhopal and Delhi. This is the eleventh Vande Bharat train in the country. The Vande Bharat train will be open for the general passengers from today. The train will cover a distance of 701 kilometres in seven hours 30 minutes and will run on all days except Saturday.
⦁ गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के पटना में सशस्त्र सीमा बल के भवन का शिलान्यास करेंगे। वे नवादा के हिसुआ में और सासाराम में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। श्री शाह पटना में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रणनीति बनाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने कल मिजोरम की राजधानी आइजॉ़ल में दो हजार चार सौ पंद्रह करोड रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्वोतर में हिंसा में लिप्त उग्रवादी गुटों से मुख्यधारा में शामिल होकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने और देश तथा क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देने की अपील की।
⦁ Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal lauded Government e Marketplace (GeM) crossing Gross Merchandise Value of 2 lakh crore rupees in the financial year 2022-2023. Addressing a Press Conference in Mumbai yesterday on the landmark achievement of GeM, Mr. Goyal said GeM is a symbol of the speed with which Prime Minister Narendra Modi has taken the country forward through modern technology. Mr. Goyal congratulated GeM and its strong ecosystem of buyers and sellers, whose unwavering support has been pivotal towards achieving this historic feat.
⦁ भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत दूसरे ऊर्जा परिवर्तन कार्य समूह की बैठक आज से गुजरात के गांधीनगर में होगी। तीन दिवसीय बैठक में जी20 सदस्य देशों, विशेष आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 100 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगें। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बैठक के दौरान ऊर्जा परिवर्तन से जुडे विभिन्न मुददों पर विस्तृत विचार-विमर्श होगा।
⦁ Japanese Foreign Minister Hayashi Yoshimasa arrived in Beijing today for talks with his Chinese counterpart Qin Gang. He is the first Japanese Foreign Minister to visit China since December 2019. In their meeting tomorrow, Hayashi is likely to express deep concern over China's increasing military activities around Japan, including the East China Sea, where the Senkaku Islands are located. Japan controls the islands. China and Taiwan claim them. The Japanese Government maintains the islands are an inherent part of Japan's territory, in terms of history and international law. It says there is no issue of sovereignty to be resolved over them.
⦁ यूक्रेन की ओर से सभी सदस्य देशों से रुस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करने से रोकने का आग्रह करने के बावजूद रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता की। परिषद के 15 सदस्यों में से प्रत्येक सदस्य रोटेशन के आधार पर एक महीने के लिए अध्यक्षता करता है। आखिरी बार रूस के पास फरवरी 2022 में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी थी। यूक्रेन की शिकायतों के बावजूद, संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि वह रूस - जोकि सुरक्षा परिषद का एक स्थायी सदस्य है, उसे संयुक्त राष्ट्र की अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी से नहीं रोक सकता।
⦁ The two-time Olympic medallist and former World Badminton Champion P.V. Sindhu will take on Indonesia's Gregoria Mariska Tunjung in the summit clash of the Madrid Spain Masters today at 3.00 p.m. Sindhu stormed into the final defeating Yeo Jia Min of Singapore in the semifinal in straight sets 24-22, 22-20 in Madrid yesterday. In the quarterfinals, Sindhu defeated Denmark’s Mia Blichfeldt 21-14, 21-17.
⦁ In IPL Cricket, Sunrisers Hyderabad will lock horns with Rajasthan Royals in Hyderabad today at 3.30 in the afternoon and Royal Challengers Bangalore will clash with Mumbai Indians in Bengaluru at 7.30 this evening. Yesterday, Lucknow Super Giants thrashed Delhi Capitals by 50 runs in Lucknow. Put into bat, Lucknow made 193 runs losing six wickets in the stipulated 20 overs. In reply, Delhi could manage 143 for nine. Earlier, in another match, Punjab Kings beat Kolkata Knight Riders by seven runs on Duckworth Lewis (DLS) method after heavy rain stopped the play in Mohali.
और अब वक्त है प्रमुख महानगरों यानि राजधानी दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, बंगलुरू और हैदराबाद से जुड़ी कुछ प्रमुख खबरों को जानने का तो रेनू क्या समाचार हैं आपके पास।
और आइए अब नजर डाल लेते हैं सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित मुंबई और पश्चिम बंगाल के समाचारों पर
⦁ Finance Minister Nirmala Sitaraman inaugurated the Renovated court premises of NCLAT bench in Chennai yesterday. She said it was a very good decision taken by the NCLAT bench to come in Chennai. The decision was taken even during the Covid lockdown and very studiously and actively the decision was executed, and the Bench was set up in time. Two of the benches will strart working soon. The bench had around 50 per cent success of the cases that have been handled. Out of the total 578, over 200 of them have been cleared. It is encouraging to have progress in both the NCLT and NCLAT.
⦁ A total of 11 products from the state are set to be conferred with the geographical indication (GI) tag. Tamil Nadu would surpass Karnataka to become the state with the highest number of GI tags by dint of 56 products figuring on the list. The 11 products to be awarded the GI tag are Manapparai murukku of Tiruchy district, Thaikkal Rattan craft of Mayiladuthurai, Auhtoor Vetrilai (betel leaf) of Thoothukudi, Sholavandan Vetrilai, Cumbum Panner Grapes, Negamam cotton sarees, Ooty Varkey, Myladi stone carvings, Salem Sago (Javvarisi), Marthandam honey and Manamadurai pottery.
⦁ After the announcement of the Assembly election in Karnataka, 2040 Flying Squads and 2605 Static Surveillance Teams have been activated in the state. As part of Model Code of Conduct, the Wall writings, posters, banners containing the photographs of political leaders have been removed from the private properties. Under Karnataka Open Places Provisions of disfigurement Act, 73 Cases have been lodged for disfiguring open places. The enforcement agencies have seized over seven crore seven lakh rupees cash, over one thousand litres of liquor worth over five lakh rupees and freebies worth over nine crore and 58 lakh rupees. Total seizures including cash, material, liquor and drugs have reached worth over 39 crore and 38 lakh rupees. The Voter Helpline received 918 calls seeking information related to the election. The NGRS portal received 958 complaints by the citizens and were disposed of. The cVIGIL mobile app received 266 complaints on MCC violations related to posters, banners without permission, money distribution, paid news, distribution of gifts and liquor and vehicles used for election without permission.<>
⦁ On March 31, the last day of the financial year, the Greater Hyderabad Municipal Corporation, GHMC collected Rs 77.90 crore property tax closing the year with a record property tax collection of Rs 1,681.72 crore. The civic body on Friday kept open its Citizen Service Centres till 11 pm and during the day, bill collectors also visited the properties and collected the tax. This tax was generated from over 13.53 lakh assessments with most of the property owners choosing to paying tax online this year. <><>
⦁ Rajya Sabha MP and member of Parliamentary Standing Committee on Forests and Environment J Santosh Kumar announced that the Green India Challenge would support the protection of tigers in the country. As India marked the 50th anniversary of “Project Tiger” on Saturday, Santosh Kumar released a Tiger book, T-shirt and coffee mug souvenirs prepared by the Amrabad Tiger Reserve of Telangana.
⦁ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर राजधानी में बढ़ते कोविड मामलों के प्रति गंभीर नही होने का आरोप लगाते हुये कहा कि पिछले 15 दिनों के भीतर दिल्ली में कोविड के मामले 9 गुणा बढे है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कल कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री इस संबंध में स्पष्ट बयान नहीं दे रहे हैं। चौधरी कुमार ने दिल्ली वालों से अपील करते हुए कहा कि सभी सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें।
⦁ दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी ने कल बालाजी एंक्लेव स्थित बीएसईएस के इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन मॉनिटरिंग सिस्टम कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस मौक़े पर बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि राजधानीवासियों को बिना किसी कटौती के सातो दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मियों में बिजली की अधिक मांग के दौरान लोगों को पॉवर कट की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए तत्काल बिजली वितरण प्रणाली के किसी भी समस्या जैसे तारों को बदलना, ट्रांसफ़ॉर्मर में किसी प्रकार की मरम्मत सहित तमाम समस्याओं को तुरंत दूर किया जाए।
⦁ दिल्ली के किसानों ने बेमौसमी बारिश से तबाह हुई फसल के लिए एक लाख रूपये प्रति एकड मुआवजा की मांग करते हुये आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना दिया। बिजली मंत्री आतिशी द्वारा किसानों को असीमित मुफ्त बिजली देने के झूठे दावे के खिलाफ किसानों ने उन्हें बर्खास्त करने की भी मांग की। इस धरने का आयोजन दिल्ली प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा ने किया। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी इस धरने में भाग लिया।
⦁ किसानों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री बिधूड़ी ने कहा कि हाल की बेमौसमी बारिश ने दिल्ली के किसानों को बर्बाद कर दिया है। बारिश और ओलावृष्टि से उनकी फसल तबाह हो गई है लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से अब तक मुआवजे की कोई घोषणा नहीं की गई है। दिल्ली के 200 गांवों में किसानों की फसल तबाह हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों को कम से कम एक लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाना चाहिए। श्री बिधूड़ी ने कहा कि पिछले साल भी किसानों की फसल बर्बाद होने पर दिल्ली सरकार ने मुआवजे का ऐलान तो किया था लेकिन एक भी किसान को यह मुआवजा नहीं मिला।
⦁ श्री शोभन चौधरी ने कल उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभाल लिया है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभालने से पहले श्री चौधरी रेलवे बोर्ड के सचिव के रूप में कार्यरत थे। 1986 बैच के आईआरएसएसई अधिकारी, श्री शोभन चौधरी ने रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (दूरसंचार विकास), मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल और जबलपुर मंडल में वरिष्ठ मंडल संकेत और दूरसंचार इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण कार्यकारी और प्रबंधन पदों पर रहकर भारतीय रेलवे की सेवा की है। इसके साथ ही वे रेल टेल कॉर्पोरेशन में टेलीकॉम संबंधित नीति निर्माण में सराहनीय भूमिका निभा चुके हैं। वे पश्चिम मध्य रेलवे में मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रोजेक्ट के पद पर भी रहे। श्री चौधरी ने 17 अक्टूबर, 2019 से पश्चिम मध्य रेलवे में अपर महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया है। इस अवधि के दौरान उन्होंने कुछ दिनों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक पद का भी अस्थायी तौर पर संभाला था।
⦁ दिल्ली विधानसभा की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण संबंधी समिति की कल हुई 13वीं बैठक में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। विधायक विशेष रवि की अध्यक्षता में इस समिति ने शिक्षा विभाग से सिफारिश की है कि प्राइवेट स्कूलों में 12वीं कक्षा तक पढने वाले सभी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और वंचित समूह के छात्रों को मुफ्त शिक्षा का लाभ देने के लिए कदम उठाया जाये। समिति का मानना है कि सभी बच्चों को उनकी सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना शिक्षा तक निरंतर पहुंच प्रदान करना आवश्यक है। 12वीं कक्षा तक के सभी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को मुफ्त शिक्षा का लाभ देने से यह सुनिश्चित होगा कि वे एक पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही उच्च अध्ययन और बेहतर कैरियर की संभावनाओं को आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त कर पाएंगे।
⦁ बैसाख के पहले दिन 15 अप्रैल से पूरे पश्चिम बंगाल में आंखों के रेटिना स्कैन के जरिए बायोमेट्रिक जानकारी की पुष्टि कर राशन जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। खाद्य विभाग के सूत्रों के अनुसार उस दिन से राज्य में दो लाख दस हजार से अधिक राशन दुकानों में प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। पांच जिलों की राशन दुकानों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं अन्य राशन डीलरों को नई व्यवस्था का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खाद्य मंत्री श्री रथिन घोष ने कहा कि यह नई प्रणाली फिंगरप्रिंट के माध्यम से बायोमेट्रिक डेटा सत्यापन की वर्तमान प्रक्रिया के विकल्प के रूप में शुरू की जाएगी। जिन लोगों को उम्र संबंधी मुद्दों और अन्य कारणों से फिंगरप्रिंटिंग के माध्यम से राशन खाद्यान्न एकत्र करने में कठिनाई हो रही थी, उन्हें इस नई प्रणाली से लाभ होगा।
⦁ पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोज़गार मेला कल दादर के नायगांव में महाराष्ट्र कौशल विकास विभाग के तहत मुंबई शहर जिला कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र के माध्यम से आयोजित किया गया था। 30 उद्योगों, कंपनियों और कॉर्पोरेट संगठनों ने नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया। रोजगार मेले में बड़ी संख्या में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार राज्य मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने किया था। इस अवसर पर श्री लोढ़ा ने कहा कि कौशल विकास विभाग ने कौशल विकास के साथ-साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की पहल की है। इसके लिए प्रदेश भर के सभी जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
⦁ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और रिश्वत देने के कथित प्रयास के मामले में मुंबई की एक सत्र अदालत ने कल संदिग्ध सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। जयसिंघानी को मुंबई पुलिस ने 20 मार्च को गुजरात से गिरफ्तार किया था। आरोपी ने समता के आधार पर जमानत मांगी थी क्योंकि मामले में सह-आरोपी उनकी बेटी अनीक्षा जयसिंघानी को जमानत दे दी गई है। उनके वकील मनन संघई ने भी उनकी जमानत के लिए बहस करते हुए अनिल जयसिंघानी की चिकित्सा स्थिति का हवाला दिया था।
और अब हम लेते हैं मौसम का हाल। राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदा बांदी हो सकती है और आम तौर पर हल्के बादल छाए रहेंगे। शहर का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहेगा।
वित्तीय राजधानी मुंबई में आम तौर आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री के बीच बना हुआ है।
वहीं कोलकाता में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, हवाएं चलेंगी और बौछारें पड़ने की संभावना है। शहर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा।
ये तो बात हुई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के मौसम की। रेनू, अब आप बतायें अन्य महानगरों में मौसम कैसा रहेगा।
Chennai is expected to have generally cloudy sky with light rain. The minimum temperature is 26 degrees Celsius and the maximum will be around 34 degrees Celsius.
Bengaluru is expected to have partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature is 23 degrees Celsius and the maximum will be around 35 degrees Celsius.
Hyderabad is expected to have partly cloudy sky with possibility of development of thunder lightning. The minimum temperature is 24 degrees Celsius and the maximum will be around 36 degrees Celsius.
अब समय है, अपने श्रोताओं को उन कुछ प्रमुख घटनाओं के बारे में बताने का जिन्होंने आज के दिन अपनी खास पहचान दर्ज की, जैसा कि आज 2 अप्रॅल 2023 है
⦁ आज विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस है। यह दुनियाभर में प्रत्येक वर्ष 2 अप्रॅल को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2007 में 2 अप्रैल के दिन को विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस घोषित किया था। इस दिन उन बच्चों और बड़ों के जीवन में सुधार के कदम उठाए जाते हैं, जो ऑटिज़्म ग्रस्त होते हैं और उन्हें सार्थक जीवन बिताने में सहायता दी जाती है। नीला रंग ऑटिज़्म का प्रतीक माना गया है। वर्ष 2013 में इस अवसर पर ऑटिज़्मग्रस्त एक व्यक्ति कृष्ण नारायणन द्वारा लिखित एक पुस्तक और 'अलग ही आशा' शीर्षक एक गीत जारी की गई। इस बीमारी की चपेट में आने के बालिकाओं के मुकाबले बालकों की ज्यादा संभावना है। इस बीमारी को पहचानने का कोई निश्चित तरीका ज्ञात नहीं है, लेकिन जल्दी निदान हो जाने की स्थिति में सुधार लाने के लिए कुछ किया जा सकता है। दुनियाभर में यह बीमारी पाई जाती है और इसका असर बच्चों, परिवारों, समुदाय और समाज पर पड़ता है।It also aims to encourage the Member States of the United Nations to take measures to raise awareness about people with autistic spectrum disorders including autism and Asperger syndrome throughout the world.
⦁ In 2 April 1755 – The fortress of Suvarnadurg is captured by Commodore William James. Suvarnadurg is located in the Arabian Sea, which is west of India and south of Iran and Pakistan. Kanhoji Angre, who held the fortress before the British takeover, was dubbed a pirate by the British, but throughout his life, he was able to withstand any foreign power that attempted to take control of his island and fortress.
⦁ 1902 - पहला इलेक्ट्रिक फिल्म थियेटर, अमेरिका के लॉस एंजिल्स में खोला गया।
⦁ 1984 - स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा, मिशन सोयूज़ टी-11 के तहत अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने। वह 7 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट तक अंतरिक्ष में रहे।
⦁ 2 April 1970 – Meghalaya becomes an autonomous state within India’s Assam state. Meghalaya was formed by carving out two districts from the state of Assam: The United Khasi Hills and Jaintia Hills, and the Garo Hills.
⦁ 2 April 1912 – The ill-fated RMS Titanic begins sea trials.
⦁ 1990 - भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की स्थापना
⦁ 2011- भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर आईसीसी विश्व कप, 2011 की ट्रॉफी अपने नाम की।
⦁ 2 April 1914 – Paul Heyse a German writer, translator, and Nobel Prize Laureate, died.
⦁ 2 April is observed as International Children’s Book Day. It is an annual event by the International Board on Books for Young People (IBBY), an international non-profit organization. Founded in 1967. The day is observed on Hans Christian Andersen’s birthday. Activities include writing competitions, announcements of book awards and events with authors of children’s literature.
अब समय है जानी-मानी हस्तियों को याद करने का आप को बता दें
आज पुण्यतिथि है कुमार श्री रणजीत सिंह जी की। उन्हें "भारतीय क्रिकेट का जादूगर" कहा जाता है और भारत का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी माना जाता है। रणजीत सिंह प्रथम टेस्ट मैच खिलाड़ी थे। उन्होंने इंग्लैंड से अपने क्रिकेट खेल की शुरुआत की थी। उन्हीं के नाम पर उन्हें सम्मान देने के लिए भारत के प्रथम श्रेणी के क्रिकेट टूर्नामेंट का नाम ‘रणजी ट्राफी’ रखा गया है। इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ 1935 में पटियाला के महाराजा भूपिन्दर सिंह ने किया था। रणजीत सिंह भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने इंग्लैंड, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, लंदन काउंटी और ससेक्स के लिए भी क्रिकेट खेला था। 1896 में इंग्लैंड की ओर से उन्होंने पहला टैस्ट मैच खेला। इस प्रकार वह क्रिकेट टेस्ट मैच खेलने वाले प्रथम भारतीय बन गए। रणजीत सिंह देश के अत्यन्त कुशल व तेज बल्लेबाज थे। उन्होंने 1895 से 1905 के बीच टैस्ट मैच खेले
Today death anniversary of Pope John Paul II (18 May 1920 – 2 April 2005) was head of the Catholic Church and sovereign of the Vatican City State from 1978 until his death in 2005. He was later canonised as Pope Saint John Paul II. Cardinal Wojtyła was elected pope on the third day of the second papal conclave of 1978, which was called after John Paul I, who had been elected in the first papal conclave of 1978 earlier in August to succeed Pope Paul VI, died after 33 days. Wojtyła adopted the name of his predecessor in tribute to him. Born in Poland, John Paul II was the first non-Italian pope since Adrian VI in the 16th century and the second longest-serving pope after Pius IX in modern history.
आज ही पुण्यतिथि है राधाकृष्ण दास की। वे हिंदी, बांग्ला, उर्दू, गुजराती आदि भाषाओं के अच्छे जानकार तथा साहित्यकार थे। 15 वर्ष की उम्र से ही वे साहित्य रचना करने लगे थे। राष्ट्रीयता और समाज सुधार की भावना से साहित्य की रचना करने वाले भारतेंदु युगीन लेखकों में आपका महत्वपूर्ण स्थान रहा है। राधाकृष्ण दास भारतेंदु हरिश्चंद्र के फुफेरे भाई थे। शारीरिक कारणों से औपचारिक शिक्षा कम होते हुए भी स्वाध्याय से उन्होंने हिंदी, बांग्ला, उर्दू, गुजराती आदि का अच्छा अभ्यास कर लिया था। पंद्रह वर्ष की अवस्था में ही 'दुःखिनी बाला' नामक छोटा रूपक लिखा। इसके एक ही वर्ष बाद 'निस्सहाय हिंदू' नामक सामाजिक उपन्यास लिखा। भारतीय इतिहास की ओर रुचि हो जाने से इसी काल में 'आर्यचरितामृत' रूप में बाप्पा रावल की जीवनी तथा 'महारानी पद्मावती' रूपक भी लिखा। समाज सुधार पर भी इन्होंने कई लेख लिखे। मुख्य रचनाएँ 'धर्मालाप', 'दुःखिनी बाला', 'पद्मावती', 'निस्सहाय हिंदू' तथा 'महाराणा प्रताप' आदि।
Today also death anniversary of Cecil Louis Troughton Smith, also known by his pen name Cecil Scott "C. S." Forester, was an English novelist known for writing tales of naval warfare, such as the 12-book Horatio Hornblower series depicting a Royal Navy officer during the Napoleonic wars. The Hornblower novels A Ship of the Line and Flying Colours were jointly awarded the James Tait Black Memorial Prize for fiction in 1938. His other works include The African Queen (1935; turned into a 1951 film by John Huston) and The Good Shepherd (1955; turned into a 2020 film, Greyhound, adapted by and starring Tom Hanks).
आज ही पुण्यतिथि है टी. बी. कुन्हा की। वे गोवा के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी थे। ये ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने अपना सब कुछ न्योछावर करके गोवा को स्वतंत्र कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की। डॉ. टी. बी. कुन्हा जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपार कष्ट सह कर गोवा को 1961 में स्वतंत्रता दिलाई। आधुनिक भारत के यशस्वी सपूत टी. बी. कुन्हा "गोवा के जनक" के रूप में माने जाते हैं। वे एक दूरद्रष्टाराष्ट्रवादी स्वतंत्रता सेनानी थे। इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पणजी से प्राप्त की थी। वहाँ से उन्होंने बी. ए. उत्तीर्ण किया और फिर पेरिस चले गए। पेरिस से कुन्हा जी ने इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में उच्च शिक्षा प्राप्त की। वहीं उन्होंने 1916 से 1926 तक एक निजी फर्म में काम किया। वर्ष 1926 में डॉ. कुन्हा भारत आए। उस समय तक पुर्तग़ाल में सालाजार का शासन स्थापित हो चुका था और गोवा वासियों को और भी दमन का सामना करना पड़ रहा था। डॉ. कुन्हा ने 'गोवा कांग्रेस कमेटी' की स्थापना की और उसे 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' से सम्बद्ध करा लिया। इस प्रकार गोवा का स्वतंत्रता-संग्राम आरंभ हुआ। उन्होंने गोवा के दमनकारी शासन के विरोध में अनेक पुस्तिकाएँ लिखीं। 18 जून, 1946 को मडगांव में डॉ. राम मनोहर लोहिया के सार्वजनिक भाषण से गोवा की पुर्तग़ाल से मुक्ति का खुला संघर्ष आरंभ हुआ। 24 जुलाई, 1948 को डॉ. कुन्हा गिरफ्तार कर लिए गए। उन पर सैनिक अदालत में मुक़दमा चला और 8 वर्ष की कैद की सज़ा देकर उन्हें पुर्तग़ाल के एक क़िले में बंद कर दिया गया। 1950 में आम रिहाई के समय यद्यपि उन्हें भी जेल से छोड़ दिया गया था, पर भारत वे 1953 में ही आ सके।
आज जयंती है बड़े ग़ुलाम अली ख़ाँ की। उनकी गणना भारत के महानतम गायकों व संगीतज्ञों में की जाती है। वे विलक्षण मधुर स्वर के स्वामी थे। इनके गायन को सुनकर श्रोता अपनी सुध-बुध खोकर कुछ समय के लिए स्वयं को खो देते थे। आइये सुनते है उनकी रचना
(SONG)
आज ही जयंती है वी. वी. सुब्रमण्य अय्यर की। वे एक स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी राष्ट्रभक्त थे। उन्हें अंग्रेजी, लैटिन, फ्रेंच, संस्कृत और तमिल भाषाओं का अच्छा ज्ञान था। क्रांतिकारी गतिविधियों के कारण फ्रांसीसी अधिकारियों ने उन्हें एक बार पांडिचेरी से देश निकाला देकर अलजीयर्स भेज दिया था। सुब्रमण्य क्रांतिकारी विचारों के व्यक्ति थे। उनका मानना था कि शस्त्रों के बल पर ही भारत को आजाद करया जा सकता है। वे क्रांतिकारियों द्वारा अत्याचारी अंग्रेज शासकों की हत्या को स्वतंत्रता संग्राम का अंग मानते थे। अय्यर कई भाषाओं (अंग्रेजी, लैटिन, फ्रेंच संस्कृत और तमिल) के जानकार थे। वी. वी. सुब्रमण्य अय्यर 1920 तक पांडिचेरी में रहे और यहां उनकी महर्षि अरविंद से मुलाकात हुई। वे पांडिचेरी से मद्रास आ गये और यहां उन पर राजद्रोह का मुकदमा चला और सजा हुई। उनकी क्रांतिकारी गतिविधियों के कारण फ्रांसीसी अधिकारियों ने भी एक बार उन्हें पांडिचेरी से देश निकाला देकर अलजीयर्स पहुँचा दिया था।
Today birth day of Harindranath Chattopadhyay, He was an Indian English poet, dramatist, actor, musician and a member of the 1st Lok Sabha from Vijayawada constituency. He was the younger brother of Sarojini Naidu, the second woman President of the Indian National Congress and first Indian woman to hold the position, and Virendranath Chattopadhyay, an international communist revolutionary. The Government of India awarded him the civilian honour of the Padma Bhushan in 1973. Harindranath a poet and singer, he is famous for poems such as Noon and Shaper Shaped. His poems were appreciated by the Nobel Laureate Rabindranath Tagore.
आज ही जन्मदिन है अजय देवगन का। वे भारतीय बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं। वे हिन्दी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। अजय देवगन को बेहतरीन अभिनय करने के लिए अपने कॅरियर में दो बार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से नवाजा गया है।
SONG-TUMSE MELNAI KO DIL KRATA HAI
उन्हें 'फ़िल्मफेयर अवॉर्ड्स', 'नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर' और इसके अतिरिक्त भारत सरकार की तरफ़ से साल 2016 में 'पद्मश्री' से भी सम्मानित किया जा चुका है। वे ऐसे संजीदा अभिनेता हैं, जो अपनी आँखों से सारा अभिनय कर देते हैं।
तो अब यही अनुमति दीजिये निखिल और रेनू को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं संपन्न करने की।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.