PM Modi held a meeting with CMs & Deputy CMs of BJP ruled states at party headquarters in New Delhi
Toss of IPL Final Match between CSK & GT delayed due to heavy rains
Badminton: India’s ace shuttler HS Prannoy clinches Men's Singles title of Malaysia Masters 2023 at Kuala Lumpur
I&B Minister Anurag Thakur on a 2-day visit to Gujarat
Turkiye Presidential Election: Voting held today for 2nd time in two weeks
Mann Ki Baat : PM Modi highlights unique efforts of Yuva Sangam in strengthening spirit of EK Bharat, Shrestha Bharat among the youth
Inauguration of New Parliament building will be written in golden words in country's history: Prez Droupadi Murmu
Manipur: Security forces gun down around 40 suspected Kuki terrorists; 9 people including 2 police personnel also killed
India gets a New Parliament Building; PM Modi says, its is a shining example of country's vision
Bharat Sanskriti Yatra Celebrates India's Cultural Riches at Consulate General of India
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कुरा दे तो,
जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता है।
ये है मुस्कान की ताकत।
सुप्रभात! ए.आई.आर.एफ.एम. गोल्ड पर दैनिक कार्यक्रम आज सवेरे में आपका स्वागत है। आज सवेरे के इस अंक के साथ मैं हूं मुकेश कुमार और मेरे साथ हैं मेरी सहयोगी सरबजीत कौर। सरबजीत आपको भी मेरा नमस्कार।
Good Morning MUKESH KUMAR and a very loving welcome to all our lovely listeners tuned to AIR FM Gold on 100.1 Mhz and the AIR Network. Yes, listeners we are back again daily news magazine programme, Aaj Savere -- with the latest in National and international News, Metro City Updates, and ofcourse some historical information related to this day that is 27th of March. So, let's begin with the headlines.
<><><>
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से पश्चिम बंगाल की दो दिन की यात्रा पर रहेंगी। राष्ट्रपति कोलकाता में नेताजी भवन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इसके बाद वे जोरासंको ठाकुरबाडी जाकर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी।
राष्ट्रपति कल बेलूर मठ जाएंगी। वे कोलकाता में यूको बैंक के 80 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में भी शामिल होंगी। बाद में राष्ट्रपति शांतिनिकेतन जाएंगी, जहां वे विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।
The second meeting of the Environment and Climate Sustainability Working Group will begin at Mahatma Mandir in Gandhinagar today. Representatives from more than 30 countries and several international organizations will take part in the event. The meeting will be formally inaugurated tomorrow in the presence of Union Minister Darshana Jardosh. Representatives from more than 30 countries and several international organizations will take part in the event. The three-day meeting will focus on three priority areas such as biodiversity and land degradation, Encouraging resource efficiency in the circular economy, and promoting the sustainable and climate-resilient blue economy. The G 20 representatives were accorded a traditional welcome at the Ahmedabad Airport.
The three-day meet will commence today with a side event on Water Resource management during which India’s capabilities to make water accessible to all will be showcased. All the G 20 countries will also demonstrate their best practices of Water Resource Management. Later, the delegates will be taken on an excursion to the ancient stepwell Adalaj ni Vav which will demonstrate the long-standing Indian tradition of water conservation. They will also be taken to Engineering Marvels Sabarmati Siphon structure and Sabarmati Escape. During the meeting, various water management interventions of the Indian Government such as Namami Gange, Jal Jeevan Mission, Jal Shakti Abhiyan will be showcased.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने और स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की है। कल आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम की 99वीं कड़ी में यह बात कही। श्री मोदी ने लोगों से अंगदान करने की भी अपील करते हुए कहा कि कई जरूरतमंद लोग अंगदान की प्रतीक्षा में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अंगदान के लिए उसी राज्य का निवासी होने की शर्त को हटाने का निर्णय लिया गया है। इससे लोग किसी भी राज्य में अंगदान के लिए पंजीकरण करा सकेंगे।
Prime Minister, Narendra Modi has congratulated NSIL, IN-SPACe and ISRO for the successful launch of LVM 3 -M3 satellite of the One Web India - 2 mission. In response to a tweet by OneWeb, the Prime Minister said, It reinforces India’s leading role as a global commercial launch service provider in the true spirit of Aatmanirbharta."
Yesterday, India has launched LVM 3 -M3 satellite with 36 satellites of the One Web India - 2 mission form Sathish Dhawan Space Centre Sriharikota. The OneWeb constellation is a network of satellites around the planet that are aimed at providing broadband connectivity across the world. Speaking after the launch, the Chairman of ISRO, Somnath said that the first 16 satellites of the one web India - 2 series were placed at the right orbit as planned, the remaining 20 satellites will also be positioned soon.
नेपाल में काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने हाल में 58वां भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग दिवस आयोजित किया। भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि भारत द्वारा विकसित और प्रोन्नत इन कार्यक्रमों से दुनिया के 160 से अधिक देशों के दो लाख सरकारी कर्मचारियों, पेशेवरों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को अनुभव और विशेषज्ञता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नेपाल के लिए विशेष तौर पर रेलवे जैसे क्षेत्रों में नए पाठ्यक्रमों पर विचार किया जा रहा है।
नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय में सचिव दिनेश घिमिरे, नेपाली सेना के ब्रिगेडियर जनरल पूर्ण बहादुर खत्री, संघीय संसद सचिवालय के सचिव राजनाथ पांडे और नेपाली सेना में मेजर रेशमा केसी ने भारत में अपने अध्ययन के दिनों को स्मरण किया। इस अवसर पर भारतीय दूतावास और स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
Union Minister of Labour & Employment Bhupender Yadav has announced addition of 500 beds to the 650-bed hospital attached with the Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) Medical College & Hospital in Faridabad.
Speaking at the event, Mr Yadav that following the directions of Prime Minister Narendra Modi, entire governance mechanism including that of ESIC is ensuring transparency in its administration and service delivery. He said that use of latest technologies in ESIC will help in improving its service delivery mechanism. Mr Yadav further emphasized upon selflessness and obedience as the guiding principles for fulfillment of life’s missions. The Minister also unveiled a statue of Swami Vivekananda and inaugurated new services at the Bone Marrow Transplant Centre, state of the art Skill Lab; and a Gymnasium for students at Hospital. To provide technical and behavioural education to the students pursuing medical studies a state-of-the-art Skill Lab has been set up at a cost of 5 crore Rupees. Through the new lab, a practical training will be given on vital skills, including injection, pumping of the heart, activities of different parts of the body and methods of treatment.
अंतरिक्ष और खगोलीय घटनाओं में रूचि रखने वाले दुनिया भर के लोगों को इस सप्ताह जीवन काल में एक बार घटने वाला अलौकिक नज़ारा देखने को मिलेगा। इस सप्ताह रात्रि में आकाश में उन्हें पांच ग्रह एक साथ दिखेंगे। मार्च के अंतिम सप्ताह की शानदार खगोलीय घटना में बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और अरूण सहित पांच ग्रह सूर्यास्त के बाद चंद्रमा के साथ अर्द्धवृताकाकर रूप में नज़र आएंगे। खगोलीय विशेषज्ञों ने इसे बेहद दुर्लभ खगोलीय घटना बताया है। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के खगोलशास्त्री बिल कुक ने कहा है कि ग्रह संरेखित तौर पर मंगलवार को सबसे बेहतर रूप में दिखेंगे। उन्होंने कहा कि सूर्यास्त के ठीक बाद पश्चिमी क्षितिज की ओर देखने पर यह नज़र आएगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि आकाश में एक साथ नज़र आने वाले पांच ग्रहों में शुक्र सबसे चमकीला और बृहस्पति और बुध के ऊपरी बाईं ओर दिखेगा। शुक्र ग्रह की चमक को नंगी आंखों से देखा जा सकता है। बृहस्पति ग्रह बुध से ज्यादा चमकीला नज़र आएगा। अरूण को सामान्य तौर पर देखना बहुत मुश्किल होगा। शुक्र के पास अरूण थोड़ा मंदा दिखाई देगा। मंगल ग्रह आकाश में बहुत ऊपर साफ रंगों के साथ दिखाई देगा।
US President Joe Biden has approved an emergency declaration for Mississippi today after the state was hit by devastating storms and a tornado which killed at least 25 people while one person was killed in Alabama.
The National Weather Service cautioned eastern Louisiana, south-central Mississippi, and south-central Alabama that they could be hit with high winds, large hail, and possible tornadoes.
In the Union Territory of Jammu and Kashmir, Asia's largest Tulip Garden was thrown open to public at Srinagar yesterday. Lieutenant Governor Manoj Sinha attended the opening ceremony and invited people from all over the world to visit J&K and discover the mesmerising beauty of 16 Lakh tulip flowers and enjoy the warm hospitality of the people of Jammu Kashmir. The Lieutenant Governor said that last year, an unprecedented 3.60 lakh tourists visited the Tulip Garden and believed that the number will further increase this year.
और अब समय है प्रमुख महानगरों- से जुड़ी खबरों को जानने का तो सरबजीत चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद से क्या समाचार हैं आपके पास।
Minister for Youth Welfare and Sports Development of TamilNadu Udhayanidhi Stalin Speaking at the three-day Umagine conclave in Chennai. He said that Tamil Nadu was nurturing an ecosystem of startup’s in emerging DeepTech areas through Tamil Nadu Technology Hub (iTNT) with an extensive academic network of more than 570 engineering colleges, engaging with researchers and industry partners to pave the way for the innovation that will drive the future. Building India's first Deeptech Innovation Network that is connected to the rest of the world, iTNT Hub is backed by the Government of India and is anchored by the Government of Tamil Nadu. With the assistance of the government, iTNT collaborates with business owners, inventors, researchers, and the industry across ecosystems to promote innovation and have a beneficial impact on the world.
Union Home Minister Amit Shah has appealed to the voters in Karnataka to provide absolute majority to BJP in the forthcoming assembly election in the state. He recalled that BJP got 104 seats in the 2018 assembly election which was little short of the magic number of 113 seats for a simple majority. He was speaking yesterday in the state capital at the final "Bengaluru habba" event. Mr. Shah provided information on the government-sponsored development initiatives for Bengaluru, noting that the metro network has reached 100 km, a suburban rail network is being built, the IT metropolis has excellent road connections to Chennai and Hyderabad, and defence production has expanded. He urged voters to support the BJP since it was founded on nationalism and prioritised national interest and prosperity. He applauded the state government's move to end religiously discriminatory policies in the state. He added that the four percent reservation given to the Muslims is now withdrawn and the same will be given to Vokkaligas and Lingayats. During the event the Home minister unveiled the statues of 12th century social reformer Jagatjyoti Basavanna and Bengaluru city founder Nada Prabhu Kempegowda in front of Vidhana Soudha, the state secretariat building.
Telangana State Road Transport Corporation is set to launch its new AC sleeper buses with high-tech safety features later this morning. Passengers will have access to a total of 16 AC sleeper buses in the first phase, which are intended to compete with private buses. The Corporation will operate 16 new AC sleeper buses on the routes between Bengaluru and Hubli in Karnataka, Visakhapatnam and Tirupati in Andhra Pradesh, and Chennai in Tamil Nadu under the name "Lahari-Amma Odi Anubhuthi" (Mother's Lap experience). According to a press statement from the corporation, it has recently introduced 630 new ultra luxurious buses, 8 non-AC sleeper-cum-seater buses, and 4 non-AC sleeper buses, all of which have received positive feedback from the public. The new AC sleeper buses will be equipped with the latest technology including a tracking system and a panic button facility for passengers. All AC sleeper buses will be connected to the TSRTC control room, which will be alerted in case passengers engage the panic button.
Kalakshetra Foundation is issuing this statement, in the light of two Tweets by the National Commission for Women (NCW) on March 22, 2023. The NCWs Tweets were in relation with a report in an online magazine on March 21, 2023. On March 24, 2023, the Foundation wrote to the NCW in response and presented it with the relevant information and Foundation-initiated steps about the issue raised in the magazine. This has been notified to the appropriate authorities, including the Ministry of Culture, Government of India. A scurrilous campaign has been going on for the past few months through social media posts that cast doubt on Kalakshetra Foundation's operations, target specific academic members, and defame the reputation of the university.
मुकेश - मुम्बई, कोलकाता और दिल्ली के समाचारों में सबसे पहले मुंबई
मीरा भायंदर नगर निगम (एमबीएमसी) पहली मई से चरणबद्ध तरीके से अपने मौजूदा बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करेगा। केंद्र सरकार द्वारा मिशन मोड में देश में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रस्तावित राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत निगम की सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का स्वरूप बदलने के उद्देश्य से यह परियोजना लागू की जा रही है।
मुंबई के कांजुरमार्ग में म्हाडा कॉलोनी में 14 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से पांच लोग झुलस गये हैं। इनमें तीन वरिष्ठ नागरिक और एक किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आग का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। पांचों लोगों की हालत स्थिर है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने विश्व बंगाल व्यापार सम्मेलन के माध्यम से राज्य में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के लिए निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों को आकर्षित करने की पहल की है। राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में इस संबंध में गठित कार्यबल की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में समुद्री मछली से बने खाद्य उत्पाद, बंगाल की डेयरी परियोजना के और विस्तार तथा पर्यटन क्षेत्र पर बल देने पर चर्चा हुई। बैठक में गैर-पारंपरिक ऊर्जा, आर्थिक और औद्योगिक गलियारों तथा नदी आधारित पर्यटन नीतियों को अपनाने पर भी चर्चा हुई। राज्य में 21 नवंबर से 23 नवंबर, 2023 तक विश्व बंगाल व्यापार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कल पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को दिल्ली प्रदेश भाजपा के विधि प्रकोष्ठ का सह संयोजक नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में वीरेंद्र सचदेवा की यह पहली नियुक्ति है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दो अलग-अलग ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया और लगभग 40 करोड़ रुपये की हेरोइन और अफीम बरामद की।
ड्रग माफिया मणिपुर से हेरोइन और अफीम मंगवाते थे और दिल्ली- एनसीआर, पंजाब और राजस्थान में इसकी आपूर्ति करते थे।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा- नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। नीट यूजी के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 अप्रैल है। जो अभ्यार्थी एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे neet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे ceut.samarth.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में सुधार पहली अप्रैल से तीन अप्रैल तक किये जा सकेंगे।
मुकेश - एआईआर एम एम गोल्ड पर आप सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे मुकेश कुमार और सरबजीत कौर के साथ।
"भारत ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा साबित कर दिया है। तोक्यो ओलंपिक मुक्केबाजी पदक विजेता लवलीना बोरगोहाईं ने कल शाम 75 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को हराकर स्वर्ण पदक जीता। यह विश्व चैंपियनशिप में लवलीना का पहला स्वर्ण पदक है।इससे पहले निकहत जरीन ने 50 किलोग्राम लाईट फ्लाई वेट श्रेणीं में वियतनाम की न्गुयेन थी टैम को हराकर प्रतियोगिता में भारत के लिए तीसरा पदक जीता था। 26 वर्ष की निकहत जरीन ने लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बन कर इतिहास रचा। निकहत, मेरी कॉम के बाद एक से अधिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई है। इससे पहले नितू घणघस और स्वीटी बूरा ने भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीत थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्ण पदक जीतने पर मुक्केबाज़ निखत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी है। श्री मोदी ने एक ट्वीट में निखत को उनकी शानदार जीत पर बधाई देते हुए कहा कि वे उत्कृष्ट चैंपियन हैं जिनकी सफलता ने भारत को कई बार गौरवान्वित किया है। प्रधानमंत्री ने लवलीना बोरगोहेन को उनकी शानदार उपलब्धि और कौशलपूर्ण खेल के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनके स्वर्ण पदक जीतने से समूचा देश खुश है। मुंबई इंडियंस ने पहली वुमेन्स प्रीमियर लीग क्रिकेट चैम्पियशिप जीत ली है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कल रात फाइनल में उसने डेल्ही कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया। 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 19 ओवर और तीन गेंदों में 3 विकेट पर 134 बनाकर मुकाबला जीत लिया। मुंबई इंडियंस के लिए नैट साइवर-ब्रंट ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। इससे पहले डेल्ही कैपिटल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए। डेल्ही कैपिटल्स की ओर से कप्तान मेग लैनिंग ने सर्वाधिक 35 रन बनाए जबकि राधा यादव ने 27 रन की पारी खेली।
मुकेश- और अब हम जान प्रमुख महानगरों के मौसम का हाल।
दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
मुंबई में भी आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। कहीं कहीं हल्की वर्षा भी हो सकती है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
Chennai is expected to have a thunderstorm with rain. The minimum temperature was 26 degrees celsius and maximum will be around 33 degrees celsius.
Bengaluru is expected to have a partly cloudy sky .The minimum temperature was 23 degrees celsius and maximum will be around 33 degrees celsius.
Hyderabad is expected to have a Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 20 degrees celsius and maximum will be around 34 degrees celsius.
मुकेश- और अब समय है, आज के दिन इतिहास की कुछ प्रमुख घटनाओं के बारे में जानने का। आज 27 मार्च, 2023 है।
आज ही के दिन -
⦁ 1982 - ए.एफ़.एम.ए. चौधरी बांग्लादेश के राष्ट्रपति नियुक्त।
⦁ 1693- The first women's magazine "Ladies' Mercury" was published in London.
⦁ 2003 - रूस ने आर एस-12 एम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
⦁ 1892 Louis Vuitton, French fashion designer and entrepreneur who founded the luxury brand Louis Vuitton
⦁ मान्टो कार्लो में 12वीं अम्बर शतरंज प्रतियोगिता के फ़ाइनल राउंड में 1.5 अंक की जीत से विश्वनाथन आनंद ने तीसरा ख़िताब जीता।
⦁ 1928 US Ladies Figure Skating championship won by Maribel Vinson.
2005 Jamie Foxx won the Best Actor and Hilary Swank the Best Actress Oscar at the 77th Academy Awards.
27 March is also observed as World Theatre Day (WTD). It was initiated in 1961 by the International Theatre Institute. World Theatre Day was initiated in 1961 by the International Theatre Institute ITI. It is celebrated annually on the 27th March by ITI Centres and the international theatre community. Various national and international theatre events are organized to mark this occasion. One of the most important of these is the circulation of the World Theatre Day Message through which at the invitation of ITI, a figure of world stature shares his or her reflections on the theme of Theatre and a Culture of Peace.
“Acting is a sport. On stage you must be ready to move like a tennis player on his toes. Your concentration must be keen, your reflexes sharp; your body and mind are in top gear, the chase is on. Acting is energy. In the theatre, people pay to see energy.” (Clive Swift)
मलयालम फिल्मों के जाने माने अभिनेता और पूर्व लोकसभा सांसद इनोसेंट का कल रात कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। मलयालम फिल्म उद्योग में वे पांच दशक तक सक्रिय रहे। तबीयत खराब होने पर इस महीने के आरंभ में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ दिनों से वे लाइफ सपोर्ट पर थे।
श्री इनोसेंट ने 700 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था, जिसमें ज्यादातर हास्य भूमिकाएं थीं। उन्हें मलयालम सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेताओं में से एक माना जाता था। उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में मझाविलकवाड़ी, नंबर ट्वेन्टी मद्रास मेल, गांधीनगर सेकेंड स्ट्रीट, और डॉ पसुपति शामिल हैं। वे विदपारायुम मुनपे, इलक्कंगल और ओरमाक्कयी जैसी फिल्मों के निर्माता भी थे।
श्री इनोसेट ने सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का केरल राज्य फिल्म पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते थे। वे 15 वर्षों तक एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स के अध्यक्ष भी रहे।
Lakshmi N. Menon (27 March 1899 - 30 November 1994), was an Indian freedom fighter and politician. Retiring from political service in 1967, she turned to social work and also to writing, authoring among other things a book on Indian women for the Oxford Pamphlets on Indian Affairs series, published by Oxford University Press She helped to found the Federation of University Women in India. In recognition of her services, she was awarded the Padma Bhushan in 1957
Leela Dube (27 March 1923 - 20 May 2012), was a renowned anthropologist and feminist scholar. She played a crucial role in shaping the "Towards Equality" report of the Committee on the Status of Women in India (1974), Government of India, discussion of which in the Parliament of India brought women's studies to centre stage in Indian academia. She was a key person in the Indian Sociological Society in the 1970s and was responsible for introducing women's studies concerns into mainstream sociology.
पंडित कांशीराम ग़दर पार्टी के प्रमुख नेता और देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे। पंडित कांशीराम का जन्म 1883 ई. में पंजाब के अंबाला ज़िले में हुआ था। मैट्रिक पास करने के बाद उन्होंने तार भेजने प्राप्त करने का काम सीखा और कुछ दिन अंबाला और दिल्ली में नौकरी की। इसके बाद वे अमेरिका चले गए।
यहीं से उनका क्रांतिकारी जीवन आरंभ होता है। आजीविका के लिए पंडित कांशीराम ने ठेकेदारी का काम किया। साथ ही वे 'इंडियन एसोसिएशन ऑफ अमेरिका' और 'इंडियन इंडिपैंडेंट लीग' में शामिल हो गए। उनके ऊपर लाला हरदयाल का बहुत प्रभाव पड़ा। वे संगठन भारत को अंग्रेजों की चुंगल से छुड़ाने के लिए बनाए गए थे। 1913 में पंडित कांशीराम ‘ग़दर पार्टी’ के कोषाध्यक्ष बन गए।
जिस समय यूरोप में प्रथम विश्वयुद्ध के बादल मंडरा रहे थे, ग़दर पार्टी ने निश्चय किया कि कुछ लोगों को अमेरिका से भारत वापस जाना चाहिए। वे वहां जाकर भारतीय सेना में अंग्रेजों के विरुद्ध भावनाएँ भड़काएँ। इसी योजना के अंतर्गत पंडित कांशीराम भी भारत आए।
उन्होंने सेना की कई छावनियों की यात्रा की और सैनिकों को अंग्रेजों की सत्ता उखाड़ फेंकने के लिए प्रेरित किया। कांशीराम और उनके साथियों ने अपने कार्य के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से मोगा का सरकारी कोषागार लूटने का असफल प्रयत्न भी किया। इसी सिलसिले में एक सब इंस्पेक्टर और एक जिलेदार इनकी गोलियों से मारे गए।
कांशीराम और उनके साथी पकड़े गए, मुकदमा चला और 27 मार्च, 1915 को कांशीराम को फाँसी दे दी गई।
Kunwar Digvijay Singh (2 February 1922 - 27 March 1978), popularly known as K. D. Singh, an Indian field hockey player, who is regarded as one of the greatest players in the history of the sport. He was known for his passing ability and was considered a great dribbler.
यूरी गागरीन (अंग्रेज़ी:Yuri Gagarin; जन्म- 9 मार्च, 1934, रूस, सोवियत संघ; मृत्य- 27 मार्च, 1968, रूस, सोवियत संघ) भूतपूर्व सोवियत संघ के विमान चालक और अंतरिक्षयात्री थे। 12 अप्रैल, 1961 को अंतरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति थे। यूरी गागरीन का जन्म 9 मार्च, 1934,को रूस, सोवियत संघ में हुआ था। इन्होंने पृथ्वी का एक चक्कर लगाकर अंतरिक्ष में मानव उड़ान के युग की शुरुआत की थी। ये 12 अप्रैल, 1961 को अंतरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति थे। अन्तरिक्ष की यात्रा करने के बाद यूरी गागरीन अंतरराष्ट्रीय सेलेब्रिटी बन चुके थे। यूरी गागरीन कई तरह के पदक और खिताबों से सम्मानित किया गया था। उन खिताबों में से एक ख़िताब था हीरो ऑफ़ द सोवियत यूनियन (Hero of the Soviet Union)। इन्होंने Vostok 1 नामक अन्तरिक्ष यान में अपनी यात्रा की थी। 1968 जब वे मिग 15 (MiG-15) नामक प्रशिक्षण विमान का संचालक कर रहे थे तो, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी।
प्रिया राजवंश (अंग्रेज़ी- Priya Rajvansh; जन्म- 1937, शिमला, हिमाचल प्रदेश; मृत्यु- 27 मार्च, 2000, मुम्बई, महाराष्ट्र) भारतीय हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री थी। इन्होंने सिर्फ चेतन आनन्द की बनाई फ़िल्मों में ही अभिनय किया था। उनकी कुछ उल्लेखनीय फ़िल्म हकीकत (1964), हीर राँझा (1970) तथा हँसते ज़ख़्म (1973) हैं।
(SONG- MILO TO HUM AANKH CHURAYAIN)
प्रिया राजवंश का जन्म 1937 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था। इनका पुरा नाम वेरा सुन्दर सिंह था।
(SONG- JARA SI AAHAT HOTI HAI..)
प्रिया राजवंश जब नाटकों में काम करती थीं, तभी एक फोटोग्राफर ने उनकी फोटोज खींची। चेतन आनंद ने अपने एक दोस्त के घर यह तस्वीर देखी तो वह प्रिया राजवंश की खूबसूरती के क़ायल हो गए।
मुकेश: श्रोताओं अब आपसे विदा लेने का समय हो गया है। तो अनुमति दें मुकेश कुमार और सरबजीत कौर को आज सवेरे कार्यक्रम यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहिए AIR FM Gold. अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.nic.in <http://newsonair.com/> पर।