PM Modi held a meeting with CMs & Deputy CMs of BJP ruled states at party headquarters in New Delhi
Toss of IPL Final Match between CSK & GT delayed due to heavy rains
Badminton: India’s ace shuttler HS Prannoy clinches Men's Singles title of Malaysia Masters 2023 at Kuala Lumpur
I&B Minister Anurag Thakur on a 2-day visit to Gujarat
Turkiye Presidential Election: Voting held today for 2nd time in two weeks
Mann Ki Baat : PM Modi highlights unique efforts of Yuva Sangam in strengthening spirit of EK Bharat, Shrestha Bharat among the youth
Inauguration of New Parliament building will be written in golden words in country's history: Prez Droupadi Murmu
Manipur: Security forces gun down around 40 suspected Kuki terrorists; 9 people including 2 police personnel also killed
India gets a New Parliament Building; PM Modi says, its is a shining example of country's vision
Bharat Sanskriti Yatra Celebrates India's Cultural Riches at Consulate General of India
सुप्रभात! ए.आई.आर.एफ.एम. गोल्ड पर दैनिक कार्यक्रम आज सवेरे में आपका स्वागत है। आज सवेरे के इस अंक के साथ मैं हूं मुकेश कुमार और मेरे साथ हैं मेरी सहयोगी सुभद्रा रामचन्द्रन आपको भी मेरा नमस्कार।
Good Morning Mukesh a very warm welcome to all you lovely people tuned in, we are going to take you through yet another interesting session of your favorite news magazine programme aaj savere so stay tuned and enjoy. Let us begin with some news headlines -
<><><>
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिन में 11 बजे आकाशवाणी से 'मन की बात' कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 99वीं कड़ी होगी। इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।
The Disturbed Areas status under the Armed Forces (Special Powers) Act, 1958 has been lifted from the jurisdiction of four more Police Stations in Manipur. Manipur Chief Minister N. Biren Singh conveyed thankfulness to Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah for acknowledging the sentiments of the public of Manipur and bringing peace and normalcy in the State. The new four police Stations from the Disturbed Areas status have been lifted are Nambol, Leimakhong, Moirang and Wangoi Police Stations. Earlier the government has lifted the status from the jurisdiction of 15 police stations and now the status is no more implemented in altogether 19 police stations of Manipur. Speaking to media persons last evening, Shri Biren said that under the guidance of Prime Minister and Union Home Minister, Manipur has witnessed progress in development and peace. Many unlawful insurgency groups and cadres have joined mainstream society. Therefore, the government has been able to lift the Disturbed Areas status from the jurisdiction of more police stations, he added.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर विकास की राजनीतिक धारणा को कार्यों में बदल दिया है। प्रधानमंत्री ने कल कर्नाटक के दावणगेरे में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के सम्पन्न होने के अवसर पर एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खंडित जनादेश से विकास के कार्य बाधित होते हैं और पूर्ण बहुमत वाली डबल इंजन सरकार से विकास की गति तेज होती है। प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से कर्नाटक में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने के लिए एकसाथ आगे आने की अपील की। प्रधानमंत्री ने अप्रैल के पहले सप्ताह में कर्नाटक में चीता संरक्षण की एक बडी परियोजना के उदघाटन का वायदा भी किया।
In the United States, at least 26 people were killed after a tornado and severe storms swept through the state of Mississippi last night. According to the emergency management organisation of the southern state, tens of thousands of residents in Mississippi, Alabama, and Tennessee were without electricity, and at least four individuals were reported missing and injured. Mississippi Governor Tate Reeves said, the death toll is expected to rise further as search and rescue operations continue in Sharkey and Humphreys counties. The National Weather Service warned residents that as clean-up operations continue, dangers remain even after the storms move on. Last month, a series of tornadoes lashed the central US, leaving a trail of wreckage and injuries as winter storms cause extreme weather around the country.
जी-20 की पर्यावरण और जलवायु कार्यसमूह की दूसरी बैठक कल से गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होगी। तीन दिन की इस बैठक का आयोजन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने जल शक्ति मंत्रालय के साथ मिलकर किया है। इस बैठक में जल संसाधन प्रबंधन के मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में जी-20 देशों और अतिथि देशों के प्रतिनिधि अपने देश में जल प्रबंधन संबंधी सर्वोत्तम कार्यशैली को साझा करेंगे ताकि अन्य देश उनसे सीख ले सकें।
The Union Health Ministry has asked the States and Union Territories to keep a close watch on the evolving cases of diseases including COVID-19, Influenza Like illness and Severe Acute Respiratory illness in the country. In an advisory, the Ministry said COVID-19 and influenza share a number of similarities in terms of mode of transmission, high-risk population, clinical signs and symptoms. It said, these diseases can be prevented by following simple public health measures including avoiding overcrowded and poorly ventilated settings, using handkerchiefs/tissue while sneezing or coughing, wearing a mask in crowded and closed settings, maintaining hand hygiene and avoiding spitting in public places. The Ministry also stressed raising community awareness regarding adherence to respiratory and hand hygiene to limit the transmission of these diseases.
गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में माओवादियों के विरुद्ध संघर्ष अब निर्णायक दौर में है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल-सीआरपीएफ ने माओवादियों के प्रभाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गृह मंत्री ने कल छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस परेड समारोह को संबोधित किया।
Information and Broadcasting Minister Anurag Singh Thakur has criticized the Congress leaders for defending Rahul Gandhi over his Lok Sabha (LS) membership termination. In a series of tweets, Mr Thakur said, it is an utter disrespect towards judiciary and people. He also accused Mr Gandhi of employing publicity gimmicks. Citing a previous case to support his argument, Mr Thakur said that in the 2013 Lily Thomas Vs Union of India case, the Supreme Court has set aside Section 8(4) of Representation of the People Act. He said, this section once protected convicted legislators from disqualification on account of their pending appeal.
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विस्थापित लोगों के संगठन एस ओ एस इंटरनेशनल के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से कल जम्मू के राजभवन में मुलाकात की। संगठन ने विस्थापित लोगों के कल्याण योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने उपराज्यपाल को विस्थापित लोगों से संबंधित विभन्नि मुद्दों पर एक ज्ञापन भी सौंपा।
और अब समय है प्रमुख महानगरों- से जुड़ी खबरों को जानने का तो सुभद्रा चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद से क्या समाचार हैं आपके पास।
Rela Hospital and the Rotary Club of Madras Mount organised a walkathon in Chennai to create awareness about Varicose Veins among traffic policemen. Hundreds of people, including police personnel, participated in this walkathon. Deputy Commissioner of Police S. Sakthivel, flagged off the event yesterday. The event is titled - Let’s Win Over Varicose Veins Walk for Well Being Walkathon. Varicose veins are a condition caused by poor functioning valves in the veins. This causes blood to gather in the legs rather than flow back to the heart. Common symptoms include throbbing pain, swelling of legs or ankles, itching around affected areas and visible bulging or twisted veins on the skin’s surface. Maintaining a healthy weight, walking, exercising regularly and wearing stockings when necessary can prevent the onset of the disease. Treatment options range from lifestyle changes to surgical procedures, depending on severity.
Ms Indra Nooyi, Former CEO, of PepsiCo at the panel discussion on the topic -Women in Technology at Umagine Chennai. She said that Tamil Nadu is one of the best-performing states and the state has performed well in all 12 categories, and it was Number 1 in inclusive development. However, there is still a long way to go. Umagine Chennai 2023, Asia’s largest Technology, Entrepreneurship & Skills summit, was held at Chennai Trade Centre. The theme of the Conference was “Leave the future behind”. It was hosted by the Electronics Corporation of Tamil Nadu Ltd (ELCOT); Software Technology Parks of India was the Co-Host, and Confederation of Indian Industry (CII) is the Industry Partner for Umagine Chennai.
Karnataka Governor Thawarchand Gehlot has called upon citizens to be partners in growth to transform India into a developed country by the next 25 years. He was speaking after inaugurating the statue of Dr. K M Munshi, the founder of Bharatiya Vidya Bhavan at the Bhavan premises in Bengaluru yesterday. The Governor said that Dr Munshi was a visionary with a profound personality. He noted that Bharatiya Vidya Bhavan is playing a constructive role to inculcate moral values and create awareness about our rich cultural heritage in the current generation. He also laid emphasis on the need to conserve the environment and arrest climate change.
As part of the Green India Challenge Initiatives, Rachakonda Police Commissionarate along with the Rotary Club of Hyderabad Elite and others, conducted a mega sapling plantation yesterday and planted over three thousands saplings at Medipally village. Commissioner of Police D.S. Chauhan who was a part of the drive elaborated on the significance of trees in restoring oxygen levels of the environment. Stating that the Telangana state Government’s initiative, Haritha Haram has been the inspiration behind the Green India Challenge, the commissioner recalled Member of Parliament J. Santosh Kumar’s contribution towards enhancing the forest cover in the state. He said Telangana tops in enhancing the forest cover and there is a definite need to promote and make people aware of the significance of planting trees and its overall impact on the environment.
मुंबई, कोलकाता और दिल्ली के समाचारों में सबसे पहले मुंबई महानगर के समाचार
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल राज्य विधानसभा में बृहन्मुंबई महानगर पालिका के बारे में भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट पेश की। इसमें कई अनियमितताओं का उल्लेख किया गया है। श्री फडणवीस ने आरोप लगाया कि बीएमसी का प्रशासन पूरी तरह से भ्रष्ट है।
महाराष्ट्र विधान परिषद ने शनिवार को गायों और अन्य मवेशियों के संरक्षण, सुरक्षा और कल्याण के लिए एक 'गोसेवा आयोग' की स्थापना के लिए एक विधेयक पारित किया। विधेयक को पशुपालन और डेयरी विकास मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने पेश किया था। विधेयक का उद्देश्य स्वदेशी मवेशियों के प्रजनन को प्रोत्साहित करना है, जिसमें "गैर-वर्णित मवेशी", चारे की उन्नत किस्मों की खेती और उत्पादन और चारागाह विकास गतिविधियाँ शामिल हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल दक्षिण मुंबई में एक विधायक छात्रावास के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। कोलाबा क्षेत्र में स्थित, राजसी विधायक छात्रावास एक ग्रेड 2ए विरासत भवन है। यह जर्जर हालत में था। परिसर के आधुनिकीकरण और जीर्णोद्धार का काम 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
पश्चिम बंगाल सरकार मिड-डे मील के माध्यम से स्कूली छात्रों को संतुलित और पौष्टिक सब्जियां प्रदान करने में स्कूलों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में किचन गार्डन विकसित करने की योजना बनाई है। केंद्रीय राज्य संयुक्त निरीक्षण दल के सदस्य पहले ही राज्य के विभिन्न जिलों में जमीनी स्तर पर पीएम पोषण या मध्याह्न भोजन योजना के कार्यों का निरीक्षण कर चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा स्कूल परिसर में सब्जियों के बाग लगाने की पहल की सराहना की थी। विद्यालय प्रांगण में बहुमूल्य पौधे लगाने एवं सब्जी की खेती के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। राज्य में लगभग 84,000 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं।
दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में कल मेगा पीटीएम का आयोजन किया। इस वर्ष निगम के विद्यालयों में एक लाख 89 हजार विद्यार्थियों ने पांचवी कक्षा की परीक्षा दी थी और सभी उत्तीर्ण हो कर दिल्ली सरकार के विद्यालयों में छठी कक्षा में प्रवेश लेंगे। निगम ने इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। निगम ने ज्ञानोदय यूट्यूब चैनल, एडुलाइफ पोर्टल, विद्यार्थियों की प्रगति के लिए पोर्टफोलियो, सभी विद्यालयों में एक समान टाइम टेबल, स्मार्ट-क्लास, कंप्यूटर आधारित शिक्षा जैसी नई पहल की हैं। पीटीएम में मेधावी परीक्षा की भी जानकारी दी गयी। पहली बार मेधावी में समसामयिकी, रीजनिंग और लॉजिकल एप्टीट्यूड को शामिल किया गया था। इस मेगा पीटीएम में पहली बार अभिभावकों से शिक्षा में सुधार के लिए सुझाव मांगे गए। अभिभावकों ने शिक्षा व्यवस्था तथा नई पहलों की सराहना की।
दिल्ली सरकार ने राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा देने, ऐतिहासिक विरासतों के प्रति आकर्षण बढ़ाने और शहर के स्मारकों के विकास की कहानी बताने के लिए हेरिटेज वॉक के नये संस्करण की शुरूआत की। इसकी शुरूआत हौज खास क़िले से की गई। पर्यटन विभाग शहर भर में छह सर्किटों पर हेरिटेज वॉक का आयोजन कर रहा है ताकि पर्यटक शहर को बेहतर ढंग से देख सकें और समझ सकें। इसमें नई दिल्ली के साथ-साथ पुरानी दिल्ली मे भी वॉक का आयोजन किया जाएगा। ये हेरिटेज वॉक शनिवार और रविवार को आयोजित की जाएंगी ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
दिल्ली नगर निगम ने दक्षिण दिल्ली के डीएलएफ छतरपुर क्षेत्र में एक फार्म हाउस को संपत्ति कर का भुगतान न करने के कारण कल सील कर दिया है। इस फार्म हाउस पर एक करोड नौ लाख रुपये का संपत्ति कर बकाया है। निगम ने इस तरह की कार्रवाई से बचने के लिए, संपत्ति कर बकायादारों को सलाह दी है कि वे इस महीने की 31 तारीख से पहले अपने बकाया संपत्ति कर का भुगतान कर दें और निगम द्वारा शुरू की गई आम माफ़ी योजना का लाभ उठाएं। यह योजना केवल 31 मार्च तक लागू रहेगी।
एआईआर एम एम गोल्ड पर आप सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे चन्द्रिका जोशी और सुभद्रा रामचन्द्रन के साथ। और अब नजर डालते हैं खेल जगत की खबरों पर।
नई दिल्ली में विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में नीतू घनघस और स्वीटी बूरा ने स्वर्ण पदक जीत लिए हैं। 48 किलो भार वर्ग के फाइनल में नीतू ने मंगोलिया की एलटेंट सेटसेग लुसाईखान को 5-0 से हराकर खिताब जीता। 81 किेलो भार वर्ग के फाइनल में स्वीटी बूरा ने भी चीन की लीना वैंग को हराकर स्वर्ण पदक जीता। स्वीटी ने 2014 में रजत पदक जीता था। अब तक सात भारतीय मुक्केबाज विश्व चैंपियन बन चुके हैं।प्रतियोगिता में आज 50 किलो लाइट फ्लाइवेट वर्ग के फाइनल में भारत की निकहत जरीन का सामना वियतनाम की ग्वेन थी टैम से होगा। 75 किलो मिडल वेट वर्ग में लवलीना बोरगेहेन स्वर्ण पदक के लिए ऑस्ट्रेलिया की एनी कैटलीन पार्कर की चुनौती का सामना करेंगी।
भोपाल में 8वीं विश्व कप निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत की मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है। मनु 20 अंक अर्जित कर तीसरे स्थान पर रहीं। स्वर्ण पदक जर्मनी की वैनकैंप डोरीन ने जीता। चीन की डू जियू ने रजत पदक हासिल किया। भारत एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक लेकर दूसरे स्थान पर है। चीन 6 स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल 10 पदकों के साथ शीर्ष पर है।
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट के फाइनल में आज डेल्ही कैपिटल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में यूपी वारियर्स को 72 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 183 रन के लक्ष्य के जवाब में यूपी वारियर्स की टीम 14 गेंद शेष रहते 110 रन पर आउट हो गई। किरन नवगिरे ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। मुंबई इंडियन्स के लिए इसाबेल वोंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार विकेट लिए। वोंग ने डब्ल्यू पी एल में पहली हैट्रिक लगाकर इतिहास रचा। सायिका ईशहक ने दो और नताली साइवर-ब्रंट ने एक विकेट लिया। इससे पहले, मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन का स्कोर बनाया। नेट साइवर-ब्रंट ने 38 गेंद में नाबाद 72 रन की तेज पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आकलैंड में पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 198 रन से हरा दिया है। 275 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम 20वें ओवर में केवल 76 रन पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए हैनरी शिप्ले ने पांच विकेट लिए। डेरिल मिशेल और ब्लेयर टिकनर को दो-दो विकेट मिले। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम 50वें ओवर में 274 रन पर आउट हो गई। फिन एलन ने 51 और रचिन रविन्द्र ने 49 रन बनाए। डेरिल मिशेल ने 47 रन की पारी खेली। हेनरी शिप्ले को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच मंगलवार को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
और अब प्रमुख महानगरों के मौसम का हाल।
सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली के मौसम की। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
मुंबई में आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
कोलकाता में बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा की संभावना है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
Chennai is expected to have Thunderstorm with rain. The minimum temperature was 26 degrees Celsius and the maximum will be around 35 degrees Celsius.
Hyderabad is expected to have Partly cloudy sky with possibility of development of thunder lightning. The minimum temperature was 23 degrees Celsius and the maximum will be around 34 degrees Celsius.
Bengaluru is expected to have Partly cloudy sky with possibility of development of thunder lightning.The minimum temperature was 22 degrees Celsius and the maximum will be around 33 degrees Celsius.
और अब समय है, आज के दिन इतिहास की कुछ प्रमुख घटनाओं के बारे में जानने का। आज 26 मार्च, 2023 है।
⦁ If not for renowned English writer William Caxton, most people in the world would have never got to experience the enchanting ‘Aesop’s Fables’. caxton printed his translated version of the famous literary work on March 26, 1484.
⦁ Great Britain started a new trend in journalism on March 26, 1780 and soon after several nations followed suit. The ‘British Gazette and Sunday Monitor’ was launched on this date and came to be known as England’s first Sunday newspaper.
⦁ 1974 - लाता गाँव, हेन्वाल घाटी, गढ़वाल हिमालय में गौरा देवी के नेतृत्व में 27 महिलाओं के एक समूह ने पेड़ों को बचाने के लिए पेड़ों के आसपास घेरा बना लिया और उन्हें अपने इस प्रयास से भारत में चिपको आंदोलन को आरंभ किया। after this incident the uttarpradesh govt formed a committee of experts who stated that the Reni forest was an ecologically sensitive area and that no trees should be felled there.
⦁ 1995 - 15 सदस्यीय यूरोपीय संघ के सात देशों के बीच आंतरिक सीमा नियंत्रण समाप्त हुआ था।
⦁ Most people would have second thoughts about hitting the roads without a driving license these days and one is supposed to clear the driving test to gain access to this document. Do you know when this rule was enforced in the United Kingdom? The idea of a driving test was introduced on March 26, 1934.
⦁ 1998 - चीन ने अमेरिकी इरीडियम नेटवर्क के दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया।
⦁ A path-breaking invention by a medic named Dr. Jonas Salk, was announced on March 26, 1953, which was a huge sigh of relief for many across the world. On a radio show, Salk told the public that he had found a vaccine that can cure the dreaded Polio epidemic.
⦁ 1999 - द. अफ़्रीका के राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने देश की प्रथम प्रजातांत्रिक संसद के विघटन की घोषणा की।
⦁ 1964 : The musical ''Funny Girl,'' starring Barbra Streisand opened at the Winter Garden Theatre on Broadway.
⦁ March 26 is an unforgettable day for many Londoners, especially due to what happened at the ‘London Stock Exchange’ on this date in 1973. Six ladies who were stockbrokers were given access for the first time to the floors of the financial institution, which was otherwise occupied only by men.
⦁ The historic peace treaty between Israel and Egypt, was signed on this day in 1979 this was based on the camp David accords mediated by the then US President Jimmy Carter.
⦁ 2006 - मेलबर्न में 18वें राष्ट्रमंडल खेलों का समापन।
⦁ 1977: A brand new group consisting of both British and American musicians first appeared on the chart on this date and they would take the world by storm. Foreigner's first hit song was "Feels Like The First Time".
आज पुण्यतिथि है आनंद शंकर की. वह भारतीय गीतकार और संगीतकार थे। वे विश्व प्रसिद्ध सितारवादक पंडित रवि शंकर के भतीजे थे। इन्होंने अपने जीवनकाल में पूर्वी संगीत शैलियों में पश्चिमी संगीत शैली का उत्कृष्ट मिश्रण कर संगीत को एक नया रूप दिया। सन 1990 के दशक के मध्य जब डीजे की संस्कृति का प्रचलन प्रारम्भ हुआ तो आनंद शंकर ने भी डिस्को के अनुरूप संगीत का निर्माण किया, जिसके परिणामस्वरूप इन्होंने वर्ष 1996 में ‘ब्लू नोट्स’ के अंतर्गत ‘ब्लू जूस वॉल्यूम 1’ नामक नए एल्बम का निर्माण किया था। इसके दो संस्करण लांच हुए थे- स्ट्रीट्स ऑफ कलकत्ता और डांसिंग ड्रम्स।
Tributes to a maestro 1827 march 26 a giant of european classical music german composer Ludwig von beethovan left this world at the age of 56 … AN INNOVATER , widening the scope of sonata, symphony, concerto, and quartet, AND IN HIS Ninth Symphony he combined the worlds of vocal and instrumental music in a manner never before attempted.. WE ARE GOING TO CHECK THAT OUT JUST NOW … TITLED ODE TO JOY OR SONG OF JOY A SNATCH OF THAT PIECE PERFORMED BY THE Flemish Radio Orchestra · Philip Webb · Dirk Brosse AND IT IS SUNG IN GERMAN
SONG
American poet Robert lee frost was born this day in 1874 He is highly regarded for his realistic depictions of rural life and his command of American colloquial speech. Frost frequently wrote about settings from rural life in New England in the early twentieth century, using them to examine complex social and philosophical themes.
आज जन्मदिवस है महादेवी वर्मा की वह हिन्दी भाषा की प्रख्यात कवयित्री हैं। महादेवी वर्मा की गिनती हिन्दी कविता के छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभ सुमित्रानन्दन पन्त, जयशंकर प्रसाद और सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला के साथ की जाती है। आधुनिक हिन्दी कविता में महादेवी वर्मा एक महत्त्वपूर्ण शक्ति के रूप में उभरीं। महादेवी वर्मा ने खड़ी बोली हिन्दी को कोमलता और मधुरता से संसिक्त कर सहज मानवीय संवेदनाओं की अभिव्यक्ति का द्वार खोला, विरह को दीपशिखा का गौरव दिया, व्यष्टिमूलक मानवतावादी काव्य के चिंतन को प्रतिष्ठापित किया। महादेवी वर्मा के गीतों का नाद-सौंदर्य, पैनी उक्तियों की व्यंजना शैली अन्यत्र दुर्लभ है।
मुख्य रचनाएँ दीपशिखा, मेरा परिवार, स्मृति की रेखाएँ, पथ के साथी, श्रृंखला की कड़ियाँ, अतीत के चलचित्र, नीरजा, नीहार पुरस्कार-उपाधि सेकसरिया पुरस्कार (1934), द्विवेदी पदक (1942), भारत भारती पुरस्कार (1943), मंगला प्रसाद पुरस्कार (1943) पद्म भूषण (1956), साहित्य अकादेमी फेल्लोशिप (1979), ज्ञानपीठ पुरस्कार (1982), पद्म विभूषण (1988).
Songstress song bird the lady who lead a girl group called the supremes and turned it into one of worldsbest selling girl groups of all time I m talking about diana ross …born and raised in Detroit, Michigan, Ross rose to fame as the lead singer of the vocal group the Supremes, which, during the 1960s, became Motown's most successful act, and later on diana continued as a successful solo ...
(SONG)
आज जयंती है कुबेरनाथ राय की हिंदी साहित्य की एक महत्वपूर्ण आधुनिक विधा ललित निबंध के क्षेत्र में अपने विशिष्ट योगदान के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने निबंधों में भारतीय संस्कृति और भारतीय चिंतन के विभिन्न पक्षों की पहचान और व्याख्या की है। उन्होंने अपने जीवन काल में तीन सौ से अधिक निबंध लिखे जो विभिन्न पत्रपत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे और साहित्य संस्कृति की दुनिया में काम करने वाले लोगों के बीच काफी सराहे गए। कुबेरनाथ राय की अब तक 21 पुस्तके प्रकशित हो चुकी हैं।
Edward Page celebrates his birthday today page was a graduate student when he co-founded Google, Inc. with Sergey Brin, while working in the same Ph.D. program. They developed their ideas for the search engine at that time, and established the company in 1998, with financial support from investors, family and friends. Page was the company's president of products.
Birthday of Kenny Chesney American country-music singer, songwriter, and guitarist Who loves his ballads as well as hardcore party songs, onstage energy, , and sophisticated concert productions made him one of the most popular performers …….
आज ही जयंती है धीरेन्द्र नाथ गांगुली बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और फ़िल्म निर्देशक थे। धीरेन्द्र नाथ गांगुली को 'धिरेन गांगुली' या डी.जी. (D.G.) के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय सिनेमा में इनके अभूतपूर्व योगदान के लिए इन्हें सन् 1975 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Birth anniversary of Veteran film director actor of Bengali cinema dhirenganguly He had set up a number of film production companies: Indo British Film company, British Dominion Films, Lotus Film Company. Later, he directed films for New Theatres. For his contributiionsganguly received dada sahebphalke award in 1975 and padma Bhushan 1n 1974.
SONG-YE HANSI WADIYA
SONG-TUMSE MELNAI KO DIL KARTA
आज ही जयंती है कटिंगेरी कृष्णा हेब्बार की उन्हें मुख्य रूप से उनकी कलाकृतियों के लिये जाना जाता है। के. के. हेब्बार अधिकांशत: भारत विषयक कलाकृति ही बनाया करते थे। भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सन 1961 में सम्मानित किया था।
श्रोताओं अब आपसे विदा लेने का समय हो गया है। तो अनुमति दें मुकेश कुमार और सुभद्रा रामचन्द्रन को आज सवेरे कार्यक्रम यहीं समाप्त करने की।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi News bulletin, followed by Moning news in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day, Namaskar.