Viksit Bharat Sankalp Yatra reaches urban and rural areas of MP
COP28 Nature, Land Use, and Ocean Day Yields Over 186 Million in Climate Action Commitments
26th Eastern Zonal Council Meeting concludes in Patna
Viksit Bharat Sankalp Yatra concludes successfully in two more far-flung Panchayats of Block Inderwal of district Kishtwar
Ladakh: Special programs organized at Lhalung and Silmo Panchayats under Viksit Bharat Sankalp Yatra
Central govt has been stepping up efforts of having joint committee of officials from India, Sri Lanka to find permanent solution for fishermen issue: Dr. L Murugan
IRCON International to commence railway upgradation work on northern line of Sri Lanka Railways from Jan 7, 2024
Two-day International Workshop on Indian Scale for Assessment of Autism to be held from Monday
Vishnu Deo Sai to be new Chief Minister of Chhattisgarh
Indian Army conducts Army Veteran’s Half Marathon, Honour Run in Delhi
मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा--भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर विकास की राजनीतिक धारणा को काम करने की राजनीति में बदल दिया है। श्री मोदी ने कर्नाटक के दावणगेरे में एक जनसभा को संबोधित किया।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने वर्तमान वैश्विक वित्तीय परिदृश्य के मद्देनजर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कामकाज की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी कल आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम की 99वीं कड़ी में अपने विचार साझा करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कोविड और इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों के बढते मरीजों के मद्देनजर स्थिति पर कडी निगरानी रखने को कहा।
और, नई दिल्ली में विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने स्वर्ण पदक जीते।
-----
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर विकास की राजनीतिक धारणा को कार्यों में परिवर्तित किया है। उन्होंने कहा कि खंडित जनादेश विकास के लक्ष्यों को पूरा करने में बाधक होता है और पूर्ण बहुमत की सरकार के माध्यम से विकास तेजी से होता है। उन्होंने कर्नाटक के दावणगेरे में आज एक जनसभा में यह बात कही।
पॉलिटिक्स ऑफ परसेप्शन को भाजपा ने पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस में बदल दिया है। इस बात की गवाही इस साल के शुरूआती तीन महीने में भी दे रहे हैं। अभी-अभी मैं बैंगलुरू से मैं व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का उद्घाटन करके आ रहा हूं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी भी दी।
प्रधानमंत्री जी ने महान इंजीनियर और कर्नाटका के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सर एम विश्वेसरैया की समाधि पर पुष्प अर्पित किया। बैंगलुरू में प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किए गए व्हाइटफील्ड मेट्रो सेवा भी सराहनीय है। शाम को प्रधानमंत्री दावणगेरे में सार्वजनिक सभा में कर्नाटका के लोगों से कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह कर्नाटका में स्थिर बहुमत वाली सरकार चुनिए। सुधिन्द्रा, आकाशवाणी समाचार, बैंगलुरू।
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के चिकबल्लापुर ज़िले में श्री मदुसूदन साई आयुर्विज्ञान और अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रत्येक देशवासी से भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने में योगदान की अपील की।
2047 जब आज़ादी के सौ साल होंगे तो लोग पूछते हैं कि इतने कम समय में भारत विकसित कैसे बनेगा। इतनी चुनौतियां हैं। इस सवाल का एक ही जवाब है। सशक्त जवाब है - सिद्धियां प्राप्त होने की ताकत वाला जवाब है और वो जवाब है सबका प्रयास। देशवासी के साझा प्रयासों से यह संभव होकर के ही रहेगा।
श्री मोदी ने कहा कि देश में चिकित्सा महाविद्यालयों की संख्या 380 से बढ़कर 650 हो गई है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कामकाज की समीक्षा की। वित्तमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में, अमरीका और यूरोप में कुछ बैंकों की विफलता के मद्देनजर देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के वित्तीय मानदंडों पर विचार विमर्श हुआ। इस दौरान श्रीमती सीतारामन ने नियामक प्रक्रियाओं का अनुपालन करने पर बल दिया। उन्होंने जोखिम कम करने, जमा राशियों का प्रबंधन और परिसंप्पतियों के आधार पर विशेष ध्यान देने को कहा। वित्त मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को जोखिम प्रबंधन की रणनीति मजबूत करने की जरूरत है।
केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने निर्यातकों को शोध और विकास में निवेश करने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि निर्यात की वृद्धि दर बनाए रखने के लिए नवाचार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मुंबई में आज भारतीय निर्यातक महासंघ - पश्चिम क्षेत्र निर्यात उत्कृष्ट पुरस्कार समारोह में श्रीमती पटेल ने कहा कि अगले पच्चीस वर्ष में भारत विकसित अर्थव्यवस्था बन जाएगा और इसमें निर्यात की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दिन में 11 बजे आकाशवाणी से 'मन की बात' कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 99वीं कड़ी होगी। इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।
आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री की मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला। आज की कडी का विषय है- अटल इनोवेशन मिशन।
लोक आवाज और सीधा संवाद यानी आपके हम सबके मन की बात। जी हां, ऐसे ही करोड़ों लोगों से जुड़ जाते हैं हमारे प्रधानमंत्री हर महीने मन की बात प्रोग्राम के साथ। आकाशवाणी पर यह सिलसिला अप्रैल में 100वीं कड़ी के साथ जारी रहेगा। इस विशेष मौके पर मन की बात कार्यक्रम से प्रधानमंत्री के चुनिंदा संबोधनों को फिर प्रस्तुत किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम की 22वीं कड़ी में पेश है, मन की बात का वो विशेष अंश जिसमें प्रधानमंत्री ने अटल मिशन के बारे में जानकारी दी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार संभालते ही बेरोजगारी को खत्म करने की दिशा में कई कदम उठाए। जानकार ये मानते हैं कि नई संभावनाओं के लिए बड़े पैमाने पर कुशल हाथों की ज्यादा जरूरत पड़ेगी। दुनिया भी मानती है कि युवा कौशल की वजह से देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य आसानी से हासिल कर सकता है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उनमें से एक है अटल इनोवेशन मिशन। 24 जुलाई 2016 को मन की बात में प्रधानमंत्री ने इसकी जानकारी यूं दी।
जब मैं लेट अस ऐम टू इनोवेट कहता हूँ, तो मेरा ऐम का मतलब है ‘अटल इनोवेशन मिशन’। नीति आयोग के द्वारा ‘अटल इनोवेशन मिशन’ को बढ़ावा दिया जा रहा है। एक इरादा है कि इस ऐम के द्वारा, ‘अटल इनोवेशन मिशन’ के द्वारा पूरे देश में एक इको सिस्टम तैयार हो, इनोवेशन, एक्सपेरिमेंट, एंटरप्रेनरशिप, ये एक सिलसिला चले और उससे नये रोज़गार की सम्भावनायें भी बढ़ने वाली हैं। हमने नेक्स्ट जनरेशन इनोवेटर्स अगर तैयार करने हैं, तो हमारे बालकों को उसके साथ जोड़ना पड़ेगा।
मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला आप सुन सकते हैं प्रतिदिन सुबह आठ बजे समाचार प्रभात और रात पौने नौ बजे समाचार संध्या में।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कोविड और इन्फ्लूएंजा के बढते मरीजों के मद्देनजर स्थिति पर कडी निगाह रखने को कहा है। मंत्रालय ने परामर्श में कहा है कि कोविड और इन्फ्लूएंजा में कई समानताएं हैं। ये तेजी से फैलते हैं और बच्चों, बुजुर्गो और गम्भीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को अपनी चपेट में लेते हैं। इनके लक्षण भी एक समान हैं। मंत्रालय ने कहा है कि इन रोगों को सामान्य सावधानी से रोका जा सकता है।
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ वर्ष के दौरान देश में अस्सी करोड गरीब लोगों के जीवन स्तर में बदलाव के लिए काम किया गया है। मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले में महाविजय उदघोष जनसभा में श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने साठ करोड लोगों के बैंक खाते खोले हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश में पेसा कानून समेत कई योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार जनकल्याण के कार्य कर रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने आज बस्तर में हल्बी भाषा में प्रसार भारती की समाचार सेवा का उद्घाटन भी किया। श्री शाह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोग देश और दुनिया के समाचार अब आकाशवाणी और दूरदर्शन के माध्यम से अपनी भाषा में जान सकेंगे।
आदिवासियों की भाषा में पहला समाचार बुलेटिन शुरू करने के लिए मैं आकाशवाणी और दूरदर्शन को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं। इससे इस क्षेत्र में रह रहे आदिवासियों को अपनी ही भाषा में देश और दुनिया में जो कुछ भी घटित होता है इसके समाचार सीधे मिल पाएंगे।
इस अवसर पर प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने कहा कि स्थानीय लोगों को उनकी भाषा में समाचार बुलेटिन उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण है।
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर हिन्दी या अंग्रेजी का प्रचलन कुछ कम है वहां तक समाचार पहुंचाने के लिए और अन्य जानकारी पहुंचाने के लिए स्थानिय भाषाएं सर्वोत्तम रहती हैं। इसी कड़ी में यहां पर बस्तर क्षेत्र में जो सर्वाधिक प्रचलित हल्बी भाषा है उसमें एक सप्ताहिक न्यूज बुलेटिन का उद्घाटन माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री जी द्वारा अपने बस्तर प्रवास के दौरान किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने अन्य पिछडा वर्ग के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना में कहा कि श्री गांधी को प्रतिक्रिया व्यक्त करने का अधिकार है, लेकिन उन्हें अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है। श्री प्रसाद ने यह भी कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बेबुनियाद टिप्पणी करने के लिए शर्मिंदा होना चाहिए क्योंकि श्री मोदी ने देश के विकास को नई उंचाई पर पहुंचा दिया है।
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आज नई दिल्ली में रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ की है। इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी की बहन और राष्ट्रीय जनता दल सांसद मीसा भारती से भी पूछताछ की।आरोप है कि लालू प्रसाद के यूपीए शासन में रेल मंत्री रहने के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख के परिवार को उपहार में दी गई और बेची गई जमीन के बदले में रेलवे में नौकरियां दी गईं।
पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में विस्थापित लोगों के संगठन एस ओ एस इंटरनेशनल के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से आज जम्मू के राजभवन में मुलाकात की। हमारे जम्मू संवाददाता ने खबर दी है कि प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एस ओ एस इंटरनेशनल संगठन प्रमुख ने किया। संगठन ने विस्थापित लोगों के कल्याण योजनाओं के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने उपराज्यपाल को विस्थापित लोगों से संबंधित विभन्नि मुद्दों पर एक ज्ञापन भी सौंपा।
मणिपुर के चार और थाना क्षेत्रों से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम 1958 के अन्तर्गत अशांत क्षेत्र का दर्जा हटा लिया गया है। इससे राज्य में शांति व्यवस्था सामान्य हो जायेगी। जिन चार थाना क्षेत्रों से यह कानून हटाया गया है उनमें नंबोल, लीमाखोंग, मोइरांग और वांगोई शामिल है।
नई दिल्ली में विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में नीतू घनघस और स्वीटी बूरा ने स्वर्ण पदक जीते हैं। 48 किलो भार वर्ग के फाइनल में नीतू ने मंगोलिया की एलटेंट सेटसेग लुसाईखान को 5-0 से हराकर खिताब जीता।
81 किेलो भार वर्ग के फाइनल में स्वीटी बूरा ने भी चीन की लीना वैंग को हराकर स्वर्ण पदक जीता। स्वीटी ने 2014 में रजत पदक जीता था। अब तक सात भारतीय मुक्केबाज विश्व चैंपियन बन चुके हैं। प्रतियोगिता में कल 50 किलो लाइट फ्लाइवेट वर्ग निकहत जरीन और 75 किलो मिडल वेट वर्ग में लवलीना बोरगेहेन स्वर्ण पदक के लिए रिंग में उतरेंगी।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :
· प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा--भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर विकास की राजनीतिक धारणा को काम करने की राजनीति में बदल दिया है। श्री मोदी ने कर्नाटक के दावणगेरे में एक जनसभा को संबोधित किया।
· वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने वर्तमान वैश्विक वित्तीय परिदृश्य के मद्देनजर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कामकाज की समीक्षा की।
· प्रधानमंत्री, कल आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम की 99वीं कड़ी में अपने विचार साझा करेंगे।
· स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कोविड और इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों के बढते मरीजों के मद्देनजर स्थिति पर कडी निगरानी रखने को कहा।
· और, नई दिल्ली में विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने स्वर्ण पदक जीते।