Gold up by Rs 70 to trade at Rs 62,510 per ten gram
Andhra Pradesh Governor S Abdul Nazeer launches Viksit Bharat Sankalp Yatra (Urban) in Vijayawada
J&K: Eight Panchayats of Lohai Malhar and Duggan Blocks covered under Viksit Bharat Sankalp Yatra
Oil rebounds from six-month-low
Key domestic indices end in red amid negative cues from global share markets
Tripura: Viksit Bharat Sankalp Yatra organised in over 90 Panchayats so far
Viksit Bharat Sankalp Yatra reaches Panchayat Ghordi Khass in J&K's Udhampur District
National Mission for Manuscripts documented 52 lakh manuscripts and conserved 90 million folios across country, says Union Culture Minister G Kishan Reddy
CEC Dr Mohd Jaffer Akhoon visits under-construction site of Ladakh Bhawan at Dwarka, New Delhi
Wall Street end low
मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में चिकबल्लापुर में चिकित्सा संस्थान का उद्घाटन किया। कहा - लोगों के साझा प्रयासों से भारत 2047 तक विकसित देश बनेगा।
केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने जूट उत्पादकों को बेहतर लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दी।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ज़मीन-के-बदले-नौकरी घोटाला मामले में बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से नई दिल्ली में पूछताछ जारी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आकाशवाणी के जगदलपुर केन्द्र से हल्बी बोली में साप्ताहिक समाचार बुलेटिन का शुभारंभ किया।
और, नई दिल्ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में नीतू घणघस और स्वीटी बूरा आज शाम अपने फाइनल मुकाबले खेलेंगी।
****
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक देशवासी से भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने में योगदान की अपील की है। कर्नाटक में चिकबल्लापुर ज़िले के मुड्डेनहल्ली में आज श्री मदुसूदन साई आयुर्विज्ञान और अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करते हुए श्री मोदी ने यह बात कही। इस संस्थान में गरीबों को चिकित्सा शिक्षा तथा इलाज़ की सुविधा नि:शुल्क मिलेगी। श्री मोदी ने कहा कि देश में चिकित्सा महाविद्यालयों की संख्या तीन सौ 80 से बढ़कर 650 हो गई है।
साल 2014 में हमारे देश में तीन सौ 80 से भी कम मेडिकल कॉलेज थे लेकिन आज देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर के छह सौ 50 से भी अधिक हो गई है। इनमें से 40 मेडिकल कॉलेज एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स में बने हैं। जो ज़िलें विकास के हर पहलु में पीछे थे वहां पर मेडिकल कॉलेज बने हैं।
श्री मोदी ने कहा कि जन औषधि केंद्रों पर दवाएं मामूली दरों पर मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रूपये तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब देश की माताओं-बहनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा और पोषक आहार उपलब्ध हो रहे हैं।
हम स्वास्थ्य से जुड़ी नीतियों में माताओं, बहनों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। इसलिये चाहे शौचालय बनाने की योजना हो, मुफ्त गैस कनेक्शन की योजना हो, नल से जल पहुंचाने की योजना हो, मुफ्त सेनेट्री पेड देने की योजना हो या पौष्टिक खाने के लिए सीधे बैंक में पैसे भेजना हो, यह सब माताओं, बहनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब क्षेत्रीय भाषाओं में इंजीनियरिंग और चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास की दिशा में प्रत्येक भारतीय की भागीदारी से ही 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के स्वप्न को साकार कर पाना संभव होगा।
2047 जब आज़ादी के सौ साल होंगे तो लोग पूछते हैं कि इतने कम समय में भारत विकसित कैसे बनेगा। इतनी चुनौतियां हैं। इस सवाल का एक ही जवाब है। सशक्त जवाब है - सिद्धियां प्राप्त होने की ताकत वाला जवाब है और वो जवाब है सबका प्रयास। देशवासी के साझा प्रयासों से यह संभव होकर के ही रहेगा।
प्रधानमंत्री ने बेंगलुरू में मेट्रो की व्हाइट फील्ड-के.आर. पुरम लाइन का उद्घाटन भी किया। श्री मोदी ने इस मेट्रो मे यात्रा भी की। इसका निर्माण लगभग चार हजार दो सौ पचास करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। प्रधानमंत्री आज देवनगिरी में विजय संकल्प यात्रा के समाप्त समारोह मे शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कर्नाटक में धारवाड़ के इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर से धारवाड़ और आसपास के इलाकों के लोगों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इससे विनिर्माण और नवाचार के क्षेत्र में कर्नाटक की छवि भी बेहतर होगी।
श्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के एक ट्वीट के जवाब में यह बात कही। श्री जोशी ने कहा था कि कर्नाटक के धारवाड़ जिले को इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर मिल गया है। इस क्लस्टर में डेढ़ हजार करोड़ रूपये का निवेश होगा और इससे 18 हजार रोजगार पैदा होंगे।
वित्त वर्ष 2023-24 में कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य पांच हजार 50 रुपये प्रति क्विंटल होगा। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के इस निर्णय से उत्पादन लागत पर 63.20 प्रतिशत का लाभ सुनिश्चित होगा। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कल नई दिल्ली में बताया कि यह निर्णय कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है।
मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रति एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी को एक वर्ष के लिए बढा दिया है। पहली मार्च,2023 की स्थिति के अनुसार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या नौ करोड 59 लाख है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कल नई दिल्ली में कहा कि एक वर्ष में 12 सिलेंडर तक 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के जो लाभार्थी हैं उनको साल में 12 सिलेंडर दो सौ रुपये की सब्सिडी एक सिलेंडर पर यानि के लगभग 24 सौ रुपया अगर वो 12 लेते हैं तो देने का निर्णय लिया गया, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय दामों में अभी भी कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। तो इस सब्सिडी को अगले एक साल तक और बढ़ाने की निर्णय किया गया है। इससे नौ करोड़ साठ लाख महिलाओं को, बहनों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।
केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई, ज़मीन-के-बदले-नौकरी मामले में बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से नई दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ कर रही है। हाल ही में, सीबीआई ने इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। सीबीआई ने 16 आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक साज़िश रचने और भ्रष्टाचार के मामले में आरोप-पत्र दाखिल किए हैं। इनमें लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम भी शामिल हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ज़मीन-के-बदले-नौकरी मामले में आज राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती से नई दिल्ली में पूछताछ कर रहा है। आरोप है कि यूपीए शासन में लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख के परिवार को रेलवे में नियुक्ति के बदले में या उपहार के तौर पर ज़मीन दी गई।
प्रवर्तन निदेशालय ने सेवा विकास सहकारी बैंक धोखाधड़ी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि व्यापक स्तर की धोखाधड़ी और अनियमितता के कारण सेवा विकास सहकारी बैंक को 429 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। एजेंसी ने बैंक के पूर्व अध्यक्ष अमर मूलचंदानी के करीबी बबलू सोनकर और प्रवर्तन निदेशालय के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में माओवादियों के विरुद्ध संघर्ष अब निर्णायक दौर में है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल-सीआरपीएफ ने माओवादियों के प्रभाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
गृह मंत्री ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस परेड समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों ने जनजातीय लोगों के विकास के लिए अपने जीवन को जोखिम में डाला है।
जम्मू कश्मीर का क्षेत्र हो, चाहे नॉर्थ-ईस्ट की अशांति के खिलाफ लड़ना हो, चाहे वामपंथी उग्रवाद के क्षेत्र के अंदर पल-पल सजग रहते हुए वीरता प्रदर्शित करते हुए जवानों ने जान जोखिम में डालकर आदिवासियों तक विकास को पहुंचाना, हर क्षेत्र के अंदर सी.आर.पी.एफ. के जवानों ने अप्रतिम शौर्य और बहादुरी का परिचय देश की जनता के सामने और समग्र दुनिया के सामने हमेशा काम किया है।
गृहमंत्री ने आकाशवाणी से हल्बी बोली में प्रसारित होने वाले साप्ताहिक समाचार बुलेटिन का वर्चुअल शुभारंभ किया। आकाशवाणी के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री शाह ने कहा कि इससे स्थानीय भाषा तो मजबूत होगी ही, बस्तर के लोगों को उनकी ही भाषा में समाचार उपलब्ध कराना भी संभव होगा।
आदिवासियों की भाषा में पहला समाचार बुलेटिन शुरू करने के लिए मैं आकाशवाणी और दूरदर्शन को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं। इससे इस क्षेत्र में रह रहे आदिवासियों को अपनी ही भाषा में देश और दुनिया में जो कुछ भी घटित होता है इसके समाचार सीधे मिल पाएंगे। इससे देश और दुनिया के साथ उनका संपर्क और उनकी जानकारी भी समृद्ध होगी।
इस अवसर पर प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी भी उपस्थित थे। 15 मिनट का यह बुलेटिन आकाशवाणी के जगदलपुर केन्द्र से प्रत्येक रविवार को प्रात: 7.30 बजे सुना जा सकेगा।
इससे पहले, श्री शाह ने जगदलपुर के पास करनपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल परिसर में शहीद-स्मारक पर फूल चढ़ाए तथा परेड का निरीक्षण किया।
जी-20 देशों के दूसरे फ्रेमवर्क कार्यसमूह की दो दिन की बैठक के आज अंतिम दिन बड़े वैश्विक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा जारी है। इसमें मुद्रास्फीति, ऊर्जा असुरक्षा और जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। कार्यसमूह की अध्यक्षता भारत और ब्रिटेन कर रहे हैं।
चर्चा के दौरान मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन ने कहा कि अधिकतर देश महसूस करते है कि वित्तीय स्थिरता से जुड़े जोखिमों से निपटा जा सकता है। श्री नागेश्वरन यह भी कहा कि वर्ष 2024 में भारत की वृद्धि दर पूर्वानुमान के अनुसार 6 दशमवल पांच प्रतिशत ही रहेगी।
जी-20 की पर्यावरण और जलवायु कार्यसमूह की दूसरी बैठक 27 मार्च से गुजरात की राजधानी गांधीनगर में शुरू हो रही है। तीन दिन की इस बैठक का आयोजन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने जल शक्ति मंत्रालय के साथ मिलकर किया है। जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव देबश्री मुखर्जी ने नई दिल्ली में बताया कि इस बैठक में जल संसाधन प्रबंधन के मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि बैठक में जी-20 देशों और अतिथि देशों के प्रतिनिधि अपने देश में जल प्रबंधन संबंधी सर्वोत्तम कार्यशैली को साझा करेंगे।
हमारे पास 18 देशों के बेस्ट प्रेक्टिस डॉक्युमेंट्स आ चुके हैं। तो एक दूसरे से जो सीखने का सिलसिला है उसको और सशक्त करने के लिए हम लोग एक बेस्ट प्रेक्टिस्ड डॉक्युमेंट निकाल रहे हैं तो वो ड्राफ्ट इस मीटिंग में शेयर होगा। उसके साथ-साथ हर देश अपना बेस्ट प्रेक्टिस शेयर भी करेंगे।
असम की राजधानी डिब्रूगढ़ में, जी-20 के अनुसंधान और नवाचार सम्मेलन में शामिल जी-20 देशों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सौ से अधिक प्रतिनिधि आज अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर का दौरा करेंगे।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन इस समय नई दिल्ली में सरकारी बैंकों के कामकाज की समीक्षा बैठक कर रही हैं। बैठक में, बैंकों के कामकाज की समीक्षा आर्थिक, दक्षता और समग्र स्थिति के मानदंडों पर की जा रही है। बैठक में वित्त राज्यमंत्री डॉक्टर भागवत कराड, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष और अन्य सरकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी शामिल हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वे देश के लोकतंत्र के लिए संघर्ष कर रहे हैं और इस संघर्ष को जारी रखेंगे। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि वे संसद में हैं या नहीं और इसलिए, लोकसभा की सदस्यता छिन जाने के बावजूद वे यह काम जारी रखेंगे। श्री राहुल गांधी ने कहा कि वे देश के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।
निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए एक और विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है। आयोग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि दूसरे चरण में मतदाता-सूची में एक अप्रैल 2023 की स्थिति के अनुसार सुधार किए जा सकेंगे। सुधार के बाद मतदाता-सूची का मसौदा पांच अप्रैल को प्रकाशित किया जाएगा। अंतिम मतदाता-सूची 10 मई को जारी की जाएगी।
उत्तरप्रदेश में, मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष और मंत्रिमंडल के छह वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लखनऊ में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने पिछले 6 वर्षों में देश और दुनिया में अपनी नई पहचान बनाई है।
नई दिल्ली में विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में आज शाम 45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में नीतू घणघस और 75 से 81 किेलोग्राम भार वर्ग में स्वीटी बूरा अपनी चुनौती पेश करेंगी। नीतू का मुकाबला मंगोलिया की एलटेंट सेटसेग लूसाईखान से और लाइट हेवीवेट श्रेणी में स्वीटी का मुकाबला चीन की लीना वांग से होगा।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने स्विस ओपन बैडमिंटन के पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने स्विट्जरलैंड के बासेल में डेनिश जोड़ी को हराया। आज सेमीफाइनल में उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी उंग ये सेन और ट्यू ई वाई से होगा।
कश्मीर घाटी को देश के बाक़ी हिस्सों से जोड़ने वाले 270 किलोमीटर लम्बे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर कल रात भूस्खलन के कारण आवाजाही रोक दी गयी है। यातायात पुलिस ने यात्रियों को आज राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा न करने की सलाह दी है।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -