J&K provides the maximum number of e-services to its citizens in the country
Our cooperative model is a human-centric model: Amit Shah
Mobile data service resumes from today In Manipur
Nagpur witnesses unprecedented rainfall this morning
Government is developing sports talent in the country: Anurag Thakur
19TH Asian Games, 2023 begins in Hangzhou, China in a colorful ceremony
Chess comeback after 13-year hiatus in 19th Asian Games at Hangzhou in China
US stocks ends marginally lower yesterday
Prime Minister Narendra Modi to share his thoughts in the 'Mann Ki Baat' programme on Akashvani at 11 AM tomorrow
India become No 1 ranked team in all formats after defeating Australia in 1st ODI
मुख्य समाचार
आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द।
संसद में विभिन्न विषयों पर लगातार नौवें दिन गतिरोध जारी रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - 2025 तक तपेदिक मुक्त भारत बनाने का काम जारी।
डिब्रूगढ में जी-20 देशों के अनुसंधान और नवाचार सम्मेलन में संसाधन-कुशल और सतत चक्रीय जैव-अर्थव्यवस्था बनाने पर विचार-विमर्श हुआ।
भोपाल में आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप प्रतियोगिता में भारत के रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
और, महिला क्रिकेट प्रीमियम लीग के एलिमिनेटर मैच में मुम्बई इंडियंस और यूपी वॉरियस के बीच मुकाबला जारी। विजेता टीम रविवार को डेल्ही कैपिटल्स के साथ फाइनल खेलेगी।
-----
कांगेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना के अनुसार उन्हें कल से लोकसभा सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। गुजरात में सूरत की अदालत ने उन्हें एक विवादित बयान के मामले में दोषी करार देते हुए दो वर्ष की सजा सुनाई थी। श्री राहुल गांधी केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं।
----
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में सूरत की अदालत द्वारा दोषी ठहराये जाने पर कडी टिप्पणी की है। पार्टी ने कहा है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। नई दिल्ली में मीडिया को सम्बोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राहुल गांधी के विवादास्पद बयान को पिछडी जाति के लिए अपमानजनक बताया। श्री प्रधान ने कहा कि आज का फैसला कांग्रेस के शासनकाल में पारित अध्यादेश के अनुसार ही किया गया है। श्री प्रधान ने सवाल किया कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की संसद सदस्यता के प्रति गम्भीर क्यों नही है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेडा के मामले में कांग्रेस शीर्ष अदालत तक गई थी, लेकिन राहुल गांधी के मामले में ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस में ही कोई षड्यंत्र हो रहा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हुई, लोकसभा अध्यक्ष ने केवल वैधानिक पुष्टि की है।
राहुल गांधी जी के ऊपर सात ऐसे डेफोमेशन के केस चल रहे है। केस के बाद केस वो है जहां राहुल गांधी जी ने मनगणंत , बेतुके आरोप लगाए, बदनाम करने का प्रयास किया। कभी संस्थाओं को, कभी समाज को पर कहीं न कहीं अपने आपको कोर्ट से ऊपर समझना अपने आप को देश से ऊपर समझना, अपने आपको संसद से ऊपर समझना अपना परिवार सबसे ऊपर होना, यही कहीं न कहीं राहुल गांधी को भारी पड़ रहा है। आपने कानून तोड़ने का काम एक बार नहीं बार-बार किया है, अपने अपमान करने का काम एक बार नहीं बार-बार किया है, आपने कानून तोड़कर अपने आपको उससे बड़ा दिखाने का काम बार-बार किया है।
इस प्रकरण में नई दिल्ली में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे फैसले पर स्थगन आदेश प्राप्त कर लेंगे जिससे श्री गांधी की अयोग्यता का आधार समाप्त हो जायेगा। उन्होंने कानून पर पूरा भरोसा जताया।
---
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के0 चन्द्रशेखर राव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को अयोग्य घोषित करने की निन्दा की है।
जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 8, (3) के अनुसार, किसी भी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए सांसद या विधायक को सजा की तारीख से अयोग्य घोषित किया जाता है।
इस वर्ष जनवरी में, लक्षद्वीप के लोकसभा सांसद मोहम्मद फैजल को सत्र न्यायालय ने हत्या के प्रयास के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
वर्ष 2019 में अभद्र भाषा के मामले में सजायाफ्ता उत्तर प्रदेश के विधायक आजम खान को 2022 में विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
आल इंडिया अन्ना द्रमुक की प्रमुख और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद सितंबर 2014 में विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया था और 2013 में लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी को भी 1975 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के बाद छह वर्ष तक उनके निर्वाचन पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद ही देश में आपातकाल लागू किया गया था।
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारतीय लोकतंत्र पर टिप्पणी और अदाणी समूह के मामले पर संयुक्त संसदीय समिति की मांग को लेकर आज लगातार नौवें दिन भी बाधित रही। पहले स्थगन के बाद लोकसभा 12 बजे जैसे ही शुरू हुई, हंगामे के बीच ही वित्त विधेयक-2023 ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। व्यवधान जारी रहने पर पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।
राज्यसभा में भी यही स्थिति बनी रही। दूसरे स्थगन के बाद कार्यवाही शुरू होने पर सच्चर समिति की सिफारिशों से संबंधित अब्दुल वहाब के गैर सरकारी विधेयक पर चर्चा शुरू हुई। अल्पसंख्यक कार्यमंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि इस विधेयक को सर्वसम्मति से खारिज किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि सरकार तीन दशक बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लेकर आई है। इसमें बच्चों के कौशल विकास पर बल दिया गया है। बाद में सदन ने ध्वनिमत से गैर सरकारी विधेयक को खारिज कर दिया। बाद में सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। अब सदन की बैठक सोमवार को होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत वर्ष 2025 तक तपेदिक के उन्मूलन के लिए कार्य कर रहा है। यह तपेदिक उन्मूलन की निर्धारित वैश्विक समयसीमा वर्ष 2030 से पांच साल पहले की है। प्रधानमंत्री आज वाराणसी में रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टी बी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने टी बी मुक्त पंचायत, तपेदिक निवारक उपचार-टीपीटी, तपेदिक के लिए परिवार केन्द्रित देखभाल मॉडल जैसी विभिन्न पहलुओं की शुरूआत की। उन्होंने तपेदिक पर भारत की वार्षिक रिपोर्ट-2023 भी जारी की।
बीते नौ वर्षों में भारत में टीबी के खिलाफ इस लड़ाई में अनेक मोर्चों पर एक साथ काम किया है जैसे पीपल्स पार्टिसिपेशन, जनभागीदारी, एन्हेंसिंग न्यूट्रीशन, पोषण के लिए विशेष अभियान, ट्रीटमेंट इनोवेशन, ईलाज के लिए नई रणनीति, टेक इंटीग्रेशन, तकनीक का भरपूर इस्तेमाल और वेलनेस एंड प्रिवेंशन, अच्छी हेल्थ को बढावा देने वाले फिट इंडिया, खेलो इंडिया, योग जैसे अभियान।
------
जी-20 के व्यापार और निवेश कार्य समूह की पहली बैठक कल से मुंबई में होगी। इसमें जी-20 सदस्य देशों के सौ से अधिक प्रतिनिधि, आमंत्रित देश, क्षेत्रीय समूह और अंतर्राष्ट्रीय संगठन, वैश्विक व्यापार और निवेश बढाने पर विचार विमर्श करेंगे।
तीन दिन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। पहले दिन व्यापार और वित्त पर दो पैनल परिचर्चाएं होंगी।
असम के डिब्रूगढ में जी-20 देशों के अनुसंधान और नवाचार सम्मेलन में संसाधन-कुशल और सतत चक्रीय जैव-अर्थव्यवस्था बनाने पर विचार-विमर्श हुआ। विज्ञान और प्रौदयोगिकी विभाग में सचिव डॉक्टर एस0 चन्द्रशेखर ने कहा कि विज्ञान में जीवन को बेहतर और रचनात्मक बनाने की अपार क्षमता है।
त्रिपुरा में 13वीं विधानसभा का पहला सत्र आज अगरतला में शुरू हुआ। सत्र की शुरुआत राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के अभिभाषण से हुई। राज्यपाल ने अभिभाषण में राज्य में 16 फरवरी के चुनाव सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए चुनाव आयोग, राज्य प्रशासन और सभी संबंधित विभागों की सराहना की।
विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा विधायक बिश्वा बंधु सेन ने कांग्रेस विधायक गोपाल चंद्र रॉय को हराया।
सदन में दूसरे सबसे बड़े दल टिपरा मोथा के विधायक अनिमेष देबबर्मा को सदन में विपक्ष का नेता घोषित किया गया।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल छत्तीसगढ के जगदलपुर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। समारोह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्णपुर परिसर में आयोजित किया जायेगा। श्री शाह विभिन्न श्रेणियों में जवानों को वीरता मेडल और ट्रॉफी प्रदान करेंगे। सीआरपीएफ के महानिदेशक सुजॉय लाल थाओसेन ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित बस्तर डिविजन में बल ने दो वर्ष में 53 अग्रिम चौकियां स्थापित की हैं।
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि इस साल का बजट 'आत्म निर्भर भारत का बजट' है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 में समाज कल्याण विभाग के बजट में दस दशमलव एक-आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री की मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला। आज की कडी का विषय है- कैशलेस लेन-देन को बढावा।
लोक आवाज और सीधा संवाद यानी आपके हम सबके मन की बात। जी हां, ऐसे ही करोड़ों लोगों से जुड़ जाते हैं हमारे प्रधानमंत्री हर महीने मन की बात प्रोग्राम के साथ। आकाशवाणी पर यह सिलसिला अप्रैल में 100वीं कड़ी के साथ जारी रहेगा। इस विशेष मौके पर मन की बात कार्यक्रम से प्रधानमंत्री के चुनिंदा संबोधनों को फिर प्रस्तुत किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम की 20वीं कड़ी में पेश है, प्रधानमंत्री के वो राय जिसमें उन्होंने कैश-लेस लेन-देन को बढ़ावा देने की बात की है। शासन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कामयाबियों के कई इतिहास रचे है, उन्ही में से एक है कैश-लेस समाज की ओर बढ़ता देश का कदम, इसका असर आज दिख भी रहा है। साल 2021-22 के आकड़ों के अनुसार देश में साढ़े पांच हजार करोड़ से ज्यादा का कैश-लेस भुगतान हुआ है, जो साल 2016-17 की तुलना में साढ़े पांच गुना ज्यादा है। कैश-लेस रजिस्ट्रेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई 2016 को मन की बात में यू अपील की।
पूरी दुनिया कैश-लेस सोसाइटी की तरफ आगे बढ़ रही है। इलेक्ट्रानिक टेक्नोलॉजीकल व्यवस्था के द्वारा हम रुपये पा भी सकते है, रुपये दे भी सकते है। चीज खरीद भी सकते है बिल चुकता भी कर सकते है, और इससे जेब में से कभी बटुए की चोरी होने का सवाल भी नहीं उठेगा। हिसाब रखने की चिंता भी नहीं रहेगी आटोमेटिक हिसाब रहेगा। शुरूआत थोड़ी कठिन लगेगी, लेकिन एक बार आदत लगेगी, तो ये व्यवस्था सरल हो जाएगी।
मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला आप सुन सकते हैं प्रतिदिन सुबह आठ बजे समाचार प्रभात और रात पौने नौ बजे समाचार संध्या में।
भोपाल में 8वें आईएसएसएफ़ विश्व कप निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत के रुद्रांक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल में 262 दशमलव 2 अंक अर्जित कर कांस्य पदक जीता।
महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में एलिमिनेटर राउंड में यूपी वारियर्स के साथ मैच में मुंबई इंडियन्स ने ताजा समाचार मिलने तक 19वें ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बना लिए थे। यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस से बल्लेबाजी करने को कहा। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में डेल्ही कैपिटल्स के साथ फाइनल खेलेगी।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :
· आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द।
· संसद में विभिन्न विषयों पर लगातार नौवें दिन गतिरोध जारी रहा।
· प्रधानमंत्री मोदी ने कहा - 2025 तक तपेदिक मुक्त भारत बनाने का काम जारी।
· डिब्रूगढ में जी-20 देशों के अनुसंधान और नवाचार सम्मेलन में संसाधन-कुशल और सतत चक्रीय जैव-अर्थव्यवस्था बनाने पर विचार-विमर्श हुआ।
· भोपाल में आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप प्रतियोगिता में भारत के रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
· और, महिला क्रिकेट प्रीमियम लीग के एलिमिनेटर मैच में मुम्बई इंडियंस और यूपी वॉरियस के बीच मुकाबला जारी। विजेता टीम रविवार को डेल्ही कैपिटल्स के साथ फाइनल खेलेगी।