PM Modi held a meeting with CMs & Deputy CMs of BJP ruled states at party headquarters in New Delhi
Toss of IPL Final Match between CSK & GT delayed due to heavy rains
Badminton: India’s ace shuttler HS Prannoy clinches Men's Singles title of Malaysia Masters 2023 at Kuala Lumpur
I&B Minister Anurag Thakur on a 2-day visit to Gujarat
Turkiye Presidential Election: Voting held today for 2nd time in two weeks
Mann Ki Baat : PM Modi highlights unique efforts of Yuva Sangam in strengthening spirit of EK Bharat, Shrestha Bharat among the youth
Inauguration of New Parliament building will be written in golden words in country's history: Prez Droupadi Murmu
Manipur: Security forces gun down around 40 suspected Kuki terrorists; 9 people including 2 police personnel also killed
India gets a New Parliament Building; PM Modi says, its is a shining example of country's vision
Bharat Sanskriti Yatra Celebrates India's Cultural Riches at Consulate General of India
मुख्य समाचार -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में एक विश्व तपेदिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
श्री मोदी उत्तर प्रदेश में 17 सौ करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बेंगलुरु में मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
फ्रांस में सरकार की पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा बढाने की योजना का विरोध तेज।
शहरी जलवायु फिल्म उत्सव आज से शुरू। नौ देशों की 11 फिल्में दिखाई जाएंगी।
विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 4 भारतीय मुक्केबाजों ने फाइनल में प्रवेश किया।
-----
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं। श्री मोदी दोपहर में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में एक हजार सात सौ अस्सी करोडꠀ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें वाराणसी छावनी स्टेशन से गोदौलिया तक यात्री रोपवे परियोजना शामिल है। लगभग चार किलोमीटर की रोपवे प्रणाली में चार स्टेशन होंगे। इससे पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों और वाराणसी के निवासियों का आवागमन आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री एलपीजी बोटलिंग संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे। इसका निर्माण हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड करेगा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री आज रूद्राक्ष कनवेंशन सेंटर में एक विश्व तपेदिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे। यह शिखर सम्मेलन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप द्वारा आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2001 में स्थापित, स्टॉप टीबी पार्टनरशिप संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित एक संगठन है जो टीबी से पीड़ित लोगों, समुदायों और देशों की आवाजों को मुखर करता है। इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री टीबी-मुक्त भारत की दिशा में चल रहे विभिन्न पहलों का शुभारंभ करेंगे इसके साथ ही टीबी के उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति के लिए चुनिंदा राज्यों/केन्द्र- शासित प्रदेशों और जिलों को पुरस्कृत भी करेंगे। सुशील चन्द्र तिवारी, आकाशवाणी समाचार, वाराणसी।
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज बंगलुरु में मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में समुद्री मार्गों से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और कतई बर्दाश्त ना करने की नीति अपनाते हुए इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने के पहलुओं पर बल दिया जाएगा। एक रिपोर्ट-
बैठक में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के बीच समन्वय औऱ सहयोग के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर भी चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में पांच दक्षिणी राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। गृह मंत्री अमित शाह कोमाघट्टा में सहकारा समृद्धि सौध की आधारशिला रखेंगे और कई अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सुधीन्द्रा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से शशिभूषण त्रिपाठी।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से दावा विस्तारण के लिए डिजिक्लेम की शुरूआत की। इसी के साथ छह राज्यों के बीमाकृत किसानों को एक हजार 260 करोड़ रुपये से अधिक के बीमा दावों का भुगतान किया गया है। इसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और हरियाणा के किसान शामिल हैं।
वित्तीय ट्रैक के जी-20 फ्रेमवर्क कार्यकारी समूह की दूसरी बैठक आज चेन्नई में शुरू होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन और सह-अध्यक्षता ब्रिटेन के वित्तीय मामलों की मुख्य आर्थिक सलाहकार क्लेयर लोम्बार्डेली करेंगी। दो दिन की बैठक में उन व्यापक वैश्विक आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होगी। जिससे खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा, जलवायु परिवर्तन प्रभावित होते हैं।
भारत की जी-20 की अध्यक्षता के अंतर्गत जी-20 सतत वित्तीय कार्यकारी समूह की दूसरी बैठक कल उदयपुर में संपन्न हो गई। आर्थिक कार्य विभाग में सलाहकार गीतू जोशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ष-2023 के लिए तय कार्य योजना का आधा काम पूरा हो गया है। सदस्य देश इस वर्ष में महत्वपूर्ण कार्यों को आगे ले जाने पर सहमत हुए। इनमें जलवायु परिवर्तन से संबंधित कार्यों के लिए वित्तीय संसाधन जुटाना और जी-20 सतत वित्तीय तकनीकी सहायता कार्य योजना शामिल है।
राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान आज से यू-20 संपर्क समारोह के अन्तर्गत पहले शहरी जलवायु फिल्मोत्सव का आयोजन कर रहा है। नौ देशों की चुनिंदा 11 फिल्में शहरी जीवन पर प्रभाव डालने वाली जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के प्रति जागरुकता बढाने के लिए दिखाई जाएंगी। चयनित फिल्मों का प्रदर्शन नई दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, कोलकाता और अहमदाबाद के फिल्मोत्सव में किया जाएगा। शहरी जलवायु फिल्मोत्सव का शुभारंभ आज नई दिल्ली के एमएल भारतीय ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इस उत्सव का आयोजन आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी और युरोपीय संघ के सहयोग से किया जा रहा है।
फ्रांस में सरकार की पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा बढाने की सरकार की योजना का विरोध तेज हो गया है। पेरिस में पुलिस ने सेवा निवृत्ति की आयु बढाने की राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉ की योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की है। राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के 9वें दिन रेल और वायु यातायात में बाधा आई है। मध्य पेरिस में प्रदर्शन लगभग शांतिपूर्ण रहा लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों ने दुकानों को नुकसान पहुंचाया।
संसद में सरकार द्वारा बिना मतदान के सेवानिवृत्ति की आयु सीमा दो वर्ष बढाकर 64 वर्ष करने का प्रावधान करने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। राष्ट्रपति मैक्रॉ ने बुधवार को कहा था कि देशभर में विरोध के बावजूद यह कानून इस वर्ष के अंत तक लागू हो जाएगा।
अब सुनिये आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री की मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला। आज की कडी का विषय है- गैस सब्सिडी।
लोग, आवाज और सीधा संवाद यानि आपके, हम सबके मन की बात। जी हां, ऐसे ही करोड़ो लोगों से जुड जाते हैं हमारे प्रधानमंत्री हर महीने मन की बात प्रोग्राम के साथ। आकाशवाणी पर यह सिलसिला अप्रैल में 100वीं कड़ी के साथ जारी रहेगा। इस विशेष मौके पर मन की बात कार्यक्रम से प्रधानमंत्री के चुनिंदा संबोधनों को फिर प्रस्तुत किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम की 19वीं कड़ी में पेश है मन की बात से प्रधानमंत्री के विचार। जिसके जरिए उन्होंने उन लोगों से गैस सब्सिडी छोडने की अपील की जिनकी आर्थिक हालत गवाही देती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब देश की कमान संभाली तब देश को रसोई गैस की सब्सिडी में हजारों-करोडों रूपए खर्च करना पड़ रहा था। सब्सिडी का फायदा वे भी उठा रहे थे जिनकी आर्थिक हालत बेहतर थी। प्रधानमंत्री मोदी ने 24 अप्रैल 2016 के मन की बात कार्यक्रम में सक्षम लोगों से गैस सब्सिडी खुद छोड़ने की अपील की। उसका जबरदस्त असर हुआ। घोषणा के बाद गैस सब्सिडी छोड़ने वालों का तांता लग गया। जानिए प्रधानमंत्री ने तब क्या कहा था।
मैंने जनता जनार्दन पर भरोसा करके ऐसे ही बातों बातों में कहा था कि अगर आप सालभर के पंद्रह सौ दो हजार रूपए खर्च का बोझ सहन कर सकते हैं तो आप गैस सब्सिडी क्यों नहीं छोड़ देते किसी गरीब के काम आएगी। ऐसे ही मैंने बात कही थी लेकिन आज मैं बडे गर्व के साथ कह सकता हूं कि नाज़ हो रहा है मेरे देशवासियों पर, एक करोड़ परिवारों ने स्वेच्छा से अपनी गैस सब्सिडी सरेंडर कर दी और ये एक करोड परिवार अमीर नहीं है।
मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला प्रतिदिन सवेरे आठ बजे समाचार प्रभात और रात पौने नौ बजे समाचार संध्या में सुन सकते हैं।
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल राज्य युवा नीति और युवा पोर्टल का अनावरण किया। इस अवसर पर युवाओं के लिए कई घोषणाएं करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच अप्रैल तक राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन किया जाएगा। ब्यौरा हमारे संवाददाता से।
मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं को रोज़गार से जोड़ने के लिए युवा नीति में कई रियायतें दी हैं। इसमें सबसे प्रमुख है प्रदेश में सभी शासकीय पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अब केवल एक ही बार परीक्षा शुल्क देना होगा। वहीं, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसके लिए कॉलेजों में 5 फीसदी सीटें आरक्षित रहेगी। श्री चौहान ने प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना लागू करने की घोषणा भी की। योजना में युवाओं को लर्न एंड अर्न के आधार पर हर माह कम से कम से 8 हजार रूपये की राशि दी जाएगी। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
खेल खबरों के साथ हैं मनोज-
भारतीय मुक्केबाज निकहत ज़रीन, लवलीना बोरगोहाई, स्वीटी बूरा और नीतू घणघस विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंच गई हैं। नई दिल्ली में कल सेमीफाइनल में निकहत ने 50 किलोग्राम वर्ग में कोलंबिया की इंग्रिड वेलेंसिया को, लवलीना ने 75 किलोग्राम वर्ग में चीन की ली कियान को, नीतू घणघस ने कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा को और स्वीटी बूरा ने 81 किलोग्राम वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की सू ग्रीनटी को हराया। मुंबई में महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में एलिमिनेटर मैच में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला यूपी वारियर्स से होगा। इस मैच की विजेता टीम रविवार को फाइनल में डेल्ही कैपिटल्स से खेलेगी।
त्रिपुरा में नवगठित राज्य विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा। सत्र के प्रारंभ में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य विधानसभा को संबोधित करेंगे। तीन दिन के इस सत्र में विधानसभा के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
एक नजर आज के मौसम पर...
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
मुंबई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
कोलकाता में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33 डिग्री के आसपास रहेगा।
चेन्नई में गरज के साथ वर्षा होने की सम्भावना है।
बैंगलूरू में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।
हैबराबाद में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे गरज के साथ वर्षा हो सकती है।
समाचार पत्रों से-
मानहानि के मामले में राहुल गांधी को सज़ा की ख़बर सभी अखबारों में प्रमुखता से है। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है- मोदी के चक्कर में राहुल को दो साल की सजा। हिन्दुस्तान लिखता है- सूरत की सत्र अदालत का फैसला, कांग्रेस सांसद की सदस्यता पर संकट। नवभारत टाइम्स के अनुसार, राहुल को दो साल जेल, तीस दिन मिले चुनौती देने के लिए।
जनसत्ता लिखता है- लोकसभा अध्यक्ष से मिले प्रधानमंत्री, कई मंत्री भी बैठक में शामिल।
राजस्थान पत्रिका ने सियासत शीर्षक से लिखा है- राजस्थान समेत चार राज्यों में भाजपा ने बनाए नए अध्यक्ष, बदलाव से समीकरण साधने की कोशिश।
देशबंधु के अनुसार केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, पिछले 24 घंटे में 13 सौ नए मामले सामने आए। हरिभूमि के अनुसार, कोरोना से लड़ने को फाइव फोल्ड स्ट्रेटिजी अपनाएं राज्य, एन्फ्लुएंजा की भी करें निगरानी।
नवभारत टाइम्स लिखता है- उच्चतम न्यायालय ने कहा- निकाह, हलाला पर बनेगी नई बैंच।
दैनिक जागरण लिखता है- पोर्टल के जरिए विश्व के सामने आई प्राचीनतम वैदिक विरासत, आई.जी.एन.सी.ए. के पोर्टल में 18 हजार से अधिक वैदिक मंत्रों की है रिकॉर्डिंग, गृह मंत्री अमित शाह ने किया शुभारम्भ।
अमर उजाला के अनुसार, दुनिया में भारत चौथा सबसे बड़ा रिसर्च करने वाला देश, लंदन में क्यू.एस. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की रैंकिंग, आई.आई.टी. दिल्ली को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 49वां स्थान मिला।
नवभारत टाइम्स की सुर्खी है- चार भारतीय बॉक्सर, निकहत ज़रीन, नीतू घणघस, स्वीटी बूरा और लवलीना बोरगोहाईं विश्व महिला मुक्केबाजी के फाइनल में पहुंची।
राजस्थान पत्रिका ने लिखा है- डिवाइस तैयार, एल.पी.जी. लीकेज होते ही बजेगा अलार्म।
दैनिक ट्रिब्यून का शीर्षक है- मुहिम लाएगी रंग, जहीर मुक्त प्राकृतिक खेती के लिए सत्संग, आध्यात्मिक संत और प्राकृतिक खेती के गुरू ने 22 हजार लोगेां को शपथ दिलाकर बनाया रिकॉर्ड। धन्यवाद फरहत।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर-
श्री मोदी उत्तर पद्रेश में 17 सौ करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
फ्रांस में सरकार की पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा बढाने की योजना का विरोध तेज हो गया है।
शहरी जलवायु फिल्म उत्सव आज से शुरू होगा। नौ देशों की 11 फिल्में दिखाई जाएंगी।
विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 4 भारतीय मुक्केबाजों ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।