PM Modi held a meeting with CMs & Deputy CMs of BJP ruled states at party headquarters in New Delhi
Toss of IPL Final Match between CSK & GT delayed due to heavy rains
Badminton: India’s ace shuttler HS Prannoy clinches Men's Singles title of Malaysia Masters 2023 at Kuala Lumpur
I&B Minister Anurag Thakur on a 2-day visit to Gujarat
Turkiye Presidential Election: Voting held today for 2nd time in two weeks
Mann Ki Baat : PM Modi highlights unique efforts of Yuva Sangam in strengthening spirit of EK Bharat, Shrestha Bharat among the youth
Inauguration of New Parliament building will be written in golden words in country's history: Prez Droupadi Murmu
Manipur: Security forces gun down around 40 suspected Kuki terrorists; 9 people including 2 police personnel also killed
India gets a New Parliament Building; PM Modi says, its is a shining example of country's vision
Bharat Sanskriti Yatra Celebrates India's Cultural Riches at Consulate General of India
मुख्य समाचार :-
लोकसभा ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए लगभग 45 लाख करोड़ रुपये के व्यय को अधिकृत करने वाली अनुदान मांगों को हंगामे के बीच ध्वनि मत से पारित कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक विश्व टीबी शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। श्री मोदी एक हजार, 780 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल बेंगलुरु में 'मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से किसानों के दावों के वितरण के लिए डिजिक्लेम की शुरूआत की।
खेलों में, भारत ने असम के तामुलपुर में एशियाई खो-खो चैम्पियनशिप के पुरुष और महिला दोनों वर्ग में खिताब जीते।
भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ विश्व कप चैंपियनशिप में भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक जीता।
-----
लोकसभा ने आज हंगामे के बीच वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए लगभग 45 लाख करोड़ रुपये के व्यय को अधिकृत करने वाली अनुदान मांगों को ध्वनि मत से पारित कर दिया। शाम 6 बजे सदन की कार्यवाही फिर शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने बिना चर्चा के पारित करने के लिए आवेदन किया, जिसके बाद बकाया अनुदान मांगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। सदन ने अनुदान और विनियोग विधेयक 2023 की मांग पारित की और सरकार को पहली अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए संचित निधि से धन निकालने के साथ-साथ कार्यक्रमों और योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए अधिकृत किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए संचित निधि से निर्दिष्ट राशि के प्राधिकरण के लिए विनियोग विधेयक पेश किया। विधेयक को विपक्षी सदस्यों के कटौती प्रस्तावों को खारिज करने के बाद ध्वनि मत से पारित किया गया। उसके बाद सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा में पहले स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे सदन की बैठक हुई। सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
देश में वर्ष 2017 से 2021 तक वन क्षेत्र में साढे पांच हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक की वृद्धि हुई है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि देश की वन स्थिति रिपोर्ट के अनुसार कुछ राज्यों ने वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है जबकि कुछ अन्य राज्यों में इसमें गिरावट आई है।
खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि सरकार ने मणिपुर के इम्फाल में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की है। राज्यससभा में एक लिखित उत्तर में उन्होंने कहा कि यह देश में अपनी तरह का पहला विशेष विश्वविद्यालय है।
गुजरात में सूरत की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम को लेकर वर्ष 2019 में की गई टिप्पणी के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी करार दिया है।
कांग्रेस नेता ने लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोल्लार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपत्तिजनक टिप्पणी काी थी। अदालत ने उन्हें दो वर्ष जेल की सजा भी सुनाई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के मामले में सूरत की अदालत के आज के फैसले को एक सीख के तौर पर लेना चाहिए, क्योकि शब्द हथियारों से ज्यादा चोट पहुंचाते हैं। मीडिया एजेन्सी से बातचीत में श्री सिंह ने कहा कि इस घटना से सभी को सीखना चाहिए कि सार्वजनिक रूप से बोलते समय सीमा पार न हो।
राहुल जी को इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए कि शब्दों की चोट सशस्त्रों की चोट से ज्यादा गहरी और पीड़ादायक होती है। और शब्द जो अनर्गल और झूठे हों तब तो चोट और गहरी और कष्टदायक हो जाती है। जोकि हमारी कानून व्यवस्था में अनर्गल और बेतूके आरोप लगाने वाले पर सजा का सीधा प्रावधान है और मुझे विश्वास है इस न्यायिक आदेश से सीख लेते हुए हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सार्वजनिक जीवन में शब्दों की मिर्यादा किसी भी सूरत में टूटने ना पाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। एक विश्व टीबी सम्मेलन को संबोधित करने के अलावा प्रधानमंत्री एक हजार सात सौ 80 करोड़ रूपये से अधिक लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। श्री मोदी वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास करेंगे। तीर्थयात्रियों के लिए यह अनूठी सुविधा होगी।
बोलीविया और मैक्सिको के बाद भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश होगा जहां इस प्रकार का रोप वे सार्वजनिक परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत लगभग 645 करोड रुपए होगी और रोपवे लगभग पौने चार किलोमीटर लंबा होगा। यह रोपवे वाराणसी कैंट स्टेशन से शुरू होगा और पूरे सफर के दौरान कैंट काशी विद्यापीठ, रथयात्रा चर्च और गोदौलिया सहित कुल 5 स्टेशन पड़ेंगे। रोपवे के बन जाने के बाद बनारस की भीड़भाड़ से बचते हुए श्रद्धालु सीधे रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ के बिल्कुल करीब पहुंच सकेंगे। सुशील चंद्र तिवारी, आकाशवाण समाचार, वाराणासी।
गृहमंत्री अमित शाह कल बेंगलुरु में 'मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के दौरान, समुद्री मार्ग से मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के तरीकों और इसके तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने की नीति अपनाने जैसे पहलुओं पर जोर दिया जाएगा। राज्य और केंद्रीय ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच समन्वय और जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के अन्य पहलूओं पर बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से दावा वितरण के लिए डिजिक्लेम की शुरूआत की। इसी के साथ छह राज्यों के बीमाकृत किसानों को एक हजार 260 करोड़ रुपये से अधिक के बीमा दावों का भुगतान किया गया है। इसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और हरियाणा के किसान शामिल हैं। श्री तोमर ने कहा कि बीमाकृत किसानों को अब तक एक लाख 32 हजार करोड़ रुपये की दावा राशि का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार उन राज्यों के संपर्क में है जो इस योजना से बाहर हो गए हैं।
भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत दूसरी सतत वित्त कार्य समूह की बैठक राजस्थान के उदयपुर में संपन्न हुई। बैठक में कार्य योजना पर अधिक विस्तार से चर्चा की गई। इसमें तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्र जैसे जलवायु वित्त के लिए समय पर और पर्याप्त संसाधन जुटाने के लिए तंत्र, सतत विकास लक्ष्यों के लिए वित्त का प्रबंध और सतत विकास की दिशा में वित्तपोषण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र का क्षमता निर्माण शामिल है।
अब सुनिये आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री की मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला। आज की कडी का विषय है- भारत में पर्यटन।
लोक आवाज और सीधा संवाद यानी हमारे आपके हम सबके मन की बात। जी हां, ऐसे ही करोड़ों लोगों से जुड़ते हैं हमारे प्रधानमंत्री आकाशवाणी पर हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के साथ। 3 अक्तूबर, 2014 को शुरू हुआ यह सिलसिला इस बार अप्रैल में अपनी 100वीं कड़ी के साथ जारी रहेगा। इस अवसर पर आकाशवाणी इस विशेष कार्यक्रम से प्रधानमंत्री के कुछ ऐसे चुनिंदा संबोधनों को प्रस्तुत करने जा रहा है। जिन्होंने देश को नई राह दिखाई। बात चाहे प्राकृतिक खूबसुरती की हो या फिर सांस्कृतिक विरासत की विविधताओं से भरा है अपना भारत देश। देश के हर कोने में आस्था और श्रृद्धा के केंद्र फैले हैं। एतिहासिक महलों, सांस्कृतिक रचनाओं और वास्तुकला के अद्भूत नमूनों से भी भरा है देश यह। ऐसे में देश में खूब सैलानी आने चाहिए। लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक लुभाने का रिकॉर्ड फ्रांस के नाम है। सैलानी चाहे देशी हों या विदेशी उसका हर कदम अर्थव्यवस्था को नई गति दे रहा है। शायद यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने 27 मार्च 2016 को दिए संदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री
टूरिज्यम के द्वारा बहुत रोजगार की संभावना है। विश्व की तुलना में भारत टूरिज्यम में अभी बहुत पीछे है। लेकिन हम सवा सौ करोड़ देशवासी हम तय करेंगे हमें अपने टूरिज्यम को बल देना है। तो हम दुनिया को आकर्षित कर सकते हैं। विश्व के टूरिज्यम के बहुत बड़े हिस्से को हमारी ओर आकर्षित कर सकते हैं। और हमारे देश के करोड़ों-करोड़ों नौजवानों को नए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सकते हैं।
मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला आप सुन सकते हैं प्रतिदिन सुबह आठ बजे समाचार प्रभात और रात पौने नौ बजे समाचार संध्या में।
भारत ने असम के तामुलपुर में आयोजित एशियाई खो-खो चैम्पियनशिप के महिला और पुरूष दोनों वर्ग के खिताब अपने नाम किये हैं। महिला वर्ग में भारत ने नेपाल को एक पारी और 33 अंक से हराया। वहीं पुरुष वर्ग में भी भारत ने नेपाल को पारी और छह अंक से हराकर खिताब अपने नाम किया। चैम्पियनशिप में भारत दोनों वर्गों में अजेय रहा है। प्रतियोगिता में नौ देशों ने भाग लिया। असम विधानसभा के अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी और मंत्री यू जी ब्रह्मा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
भोपाल में आई.एस.एस.एफ. निशानेबाजी विश्व कप चैंपियनशिप के दूसरे दिन आज भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। चीन ने आज दो स्वर्ण पदक जीते।
भारत के वरुण तोमर और रिदम सांगवान ने 10 मीटर एयर राइफल मिकस्ड टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। इससे पहले इसी स्पर्धा में विश्व चैम्पियन रुद्राक्ष पाटिल और राजू नर्मदा नितिन ने कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित कुल तीन पदक हासिल किए हैं। तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदकों के साथ चीन पदक तालिका में शीर्ष पर है। प्रतियोगिता में कल 10 मीटर एयर राइफल पुरुष और महिला वर्ग का फाइनल होगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज झारखंड में तेरह हजार दौ सौ करोड़ रुपये मूल्य वाली 31 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में वाराणसी-रांची आर्थिक गलियारा, जमशेदपुर में डबल डेकर एलिवेटेड सड़क परियोजना और बोकारो-जैना, मोरे-गोला-ओरमांझी एक्सप्रेस-वे शामिल है। श्री गडकरी एक दिन के झारखंड दौरे पर थे।
रक्षा मंत्रालय ने वायु सेना की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ तीन हजार सात सौ करोड़ रुपये से अधिक के दो अलग-अलग अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए। दो हजार 800 करोड़ रुपये से अधिक का पहला अनुबंध मध्यम शक्ति वाले रडार 'अरुधरा' की आपूर्ति का है। लगभग 950 करोड़ रूपये का दूसरा अनुबंध 129 DR-118 रडार चेतावनी से संबंधित है। ये अनुबंध रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता हासिल करने में मदद करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नडडा ने राजस्थान, ओडिसा, दिल्ली और बिहार में नये पार्टी प्रमुखों की नियुक्ति की है। सी पी जोशी को राजस्थान में पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मनमोहन सामल ओडिसा में पार्टी के नए अध्यक्ष होंगे। दिल्ली में पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी को बिहार राज्य इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज का सेंसेक्स आज 289 अंक घटकर 57 हजार नौ सौ 25 पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75 अंक घटकर 17 हजार 77 दर्ज हुआ। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की तुलना में रूपया आज 40 पैसे मजबूत होकर 82 रूपये 26 पैसे पर बंद हुआ। और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत घटकर 76 डॉलर 53 सैंट प्रति बैरल के आस पास चल रही थी।
मुख्य समाचार एक बार फिर :-