PM Modi to inaugurate & lay foundation stone for projects worth over Rs. 5200 crores in tribal district Chhota Udepur, Gujarat on September 27th
Hangzhou Asian Games: India clinches historic gold in Equestrian dressage team event; Overall medal tally rises to 14
Youth Affairs and Sports Minister Anurag Singh Thakur congratulates Indian players for their outstanding performance at Asian Games
Indian High Commission in Bangladesh celebrates Hindi Diwas Pakhwada
Union Home Minister Amit Shah chairs 31st meeting of Northern Zonal Council at Amritsar, Punjab
AB PM-JAY is playing an important role in fulfilling PM Modi's vision to make India a developed nation by 2047: Union Minister Dr. Mansukh Mandaviya
IFC lauds efforts of India in tackling impact of climate change by taking proactive policy measures to support green financing initiatives
NHRC of India issues an advisory to central & state governments along with union territory administrations to ensure welfare of transgender persons
President Droupadi Murmu congratulates Indian sports contingent participating in Asian Games 2023, says they made nation proud with outstanding performance
Two-day National Seminar on ‘Regulations and Governance issues in Indian Seed Sector’ begins in New Delhi
मुख्य समाचार -
संसद में गतिरोध दूर करने के लिए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज सदन में राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।
गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में वैदिक हेरिटेज पोर्टल का उद्घाटन करेंगे।
जी-20 देशों के अनुसंधान और नवाचार समूह का सम्मेलन आज असम के डिब्रूगढ़ में शुरू होगा।
अमरीका में बैंकिंग संकट के बीच केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में दशमलव दो पांच प्रतिशत की वृद्धि की।
बासेल में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय दूसरे दौर में पहुंचे।
विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में लवलीना बोडगोहाइ, नीतू घणघस, निकहत ज़रीन और स्वीटी बूरा ने भारत के लिए चार पदक पक्के किये।
-------
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद में गतिरोध समाप्त करने की कोशिश में आज सवेरे 10 बजे राज्यसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। लोकतंत्र पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी और अन्य मुद्दों को लेकर संसद के दोनों सदनों में लगातार हंगामा हुआ। राज्यसभा के सभापति ने मंगलवार को भी विभिन्न पार्टियों के सदन के नेताओं की बैठक बुलाई थी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सदन में गतिरोध समाप्त करने के लिए सदन के नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंन कहा कि सभी राजनीतिक दलों के सहयोग से सदन को चलाना ही प्राथमिकता है। श्री बिरला ने कहा कि हम सभी को सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए ध्यान देना चाहिए और विधायी काम-काज अवश्य होना चाहिए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में वैदिक हेरिटेज पोर्टल का अनावरण करेंगे। इसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने विकसित किया है। इस पोर्टल का उद्देश्य हजारों वर्ष पुरानी वैदिक ज्ञान परंपरा से जुड़ी व्यापक सामग्री को साधारण व्यक्ति से लेकर शोधार्थियों और विद्वानों के लिए सुलभ बनाना है। गृहमंत्री 64 कलाओं पर वर्चुअल संग्रहालय का भी लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। श्री मोदी वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करेंगे और साथ ही एक हजार 7 सौ 80 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण औऱ शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में इंटीग्रेटेड पैक हाउस भी शामिल है। यह वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे के करखियां में बनाया गया है। इससे वाराणसी औऱ आस-पास के क्षेत्रों से कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। ब्यौरा हमारे संवाददाता से...
आधुनिक उपकरणों से लैस इस पैक हाउस के जरिए इलाके की फल और सब्जियों को खास तौर पर बनारस के मशहूर लगड़ा आम को जापान, कोरिया, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भेज पाना मुमकिन होगा। आकाशवाणी समाचार से खास बातचीत में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक सीबी सिंह ने कहा कि ये पैक हाउस यहां के किसानों और विशेष तौर पर एफपीओ के लिए वरदान साबित होगा और इससे इलाके से हो रहे हैं मौजूदा निर्यात को दोगुना पहुंचने की उम्मीद है।
इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैक हाउस का उद्घाटन आदरणीय प्रधानमंत्री 24 तारीख को करेंगे। इसके उपरांत जो पूर्वांचल के सब्जियों का निर्यात केवल गल्फ कंट्रीज तक सीमित था हम अब यूरोप, यूक्रेन, जापान, कोरिया, न्यूजीलैंड और अन्य ऐसे कंट्री जहां हम नहीं भेज पा रहे थे, यहां से ट्रीटमेंट होकर के आम और सब्जियां जा सकेंगी। इसमें से भी हम बात करें तो बनारसी लंगड़ा जो पूरे विश्व में एक पहचान बन रखा है, ऐसे आम की मांग पूरे विश्व में है, जब यहां से ट्रीटमेंट होगा, तो सीधे हम विश्व को निर्यात करेंगे तो जिसका सीधा लाभ यहां के किसानों, एफपीओ खास करके जो अर्पिडा को निर्यातक बनाया है, सीधा लाभ ले पाएंगे।
अपने तरीके का यह उत्तर प्रदेश में सहारनपुर और लखनऊ के बाद तीसरा और पूरे पूर्वांचल इलाके का पहला इंटीग्रेटेड पैक हाउस है। 15 करोड़ 78 लाख की लागत से 4461 स्क्वायर फीट इलाके में बना ये पैक हाउस मेक इन इंडिया अभियान का सशक्त उदाहरण है जहां सिंगल विंडो क्लीयरेंस की सुविधा मौजूद होगी। मनीष सिंह के साथ सुशील चंद्र तिवारी आकाशवाणी समाचार वाराणसी
जी-20 देशों के अनुसंधान और नवाचार पहल पर दो दिवसीय सम्मेलन आज असम के डिब्रुगढ में शुरू होगा। इस सम्मेलन में संधारणीय और चक्रीय जैव अर्थव्यवस्था निर्मित करने के तरीकों पर चर्चा होगी।
इस अवसर पर वैज्ञानिक समुदाय के आमंत्रित भागीदारों सहित जी-20 सदस्यों के लगभग 100 प्रतिनिधि, आमंत्रित देश और अंतर्राष्ट्रीय संगठन उपस्थित रहेंगे।
इस सम्मेलन में कृषि की चुनौतियों और अवसरों, हरित उद्दोग और जैव ऊर्जा तथा जैव संसाधन प्रबंधन क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा।
जी 20 देशों की संधारणीय वित्तीय कार्यसमूह की दूसरी बैठक आज राजस्थान के उदयपुर में संपन्न होगी। बैठक के दूसरे दिन कल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में तीन सत्र हुए जिनमें संधारणीय विकास लक्ष्यों के लिए वित्त जुटाने की मौजूदा प्रणालियों तथा नए तरीकों की पहचान करने पर विशेष चर्चा की गई।
अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, कंपनियों के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शिक्षाविद्, निति निर्धारक और बैंकिंग विशेषज्ञ भी कार्यशाला में मौजूद थे।
अमरीका के केंद्रीय बैंक ने फिर अपनी ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। हाल ही में बैंकों की विफलता के कारण पैदा वित्तीय संकट की आशंकाओं के बावजूद ब्याज दर बढ़ाई गईं है। अमरीका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में शून्य दशमलव दो पांच प्रतिशत की वृद्धि की है।
फेडरल रिजर्व ने कहा है कि उपभोक्ता वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को देखते हुए और भी फैसले लिए जा सकते हैं। बढ़ती कीमतों के दवाब को कम करने के लिए फेडरल रिजर्व ऋण की लागत बढ़ाता जा रहा है, लेकिन ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी से बैंकिंग व्यवस्था पर भी बोझ बढ़ा है। बढ़ती ब्याज दरों की बोझ से अमरीका के दो बैंक सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक खस्ताहाल हो गए। हालांकि दुनिया भर में बैंक विशेषज्ञों का कहना है कि इन दोनों बैंकों की विफलता से बड़े पैमाने पर वित्तीय अस्थिरता का कोई खतरा नहीं है और ऐसी किसी आशंका से मुद्रास्फीति नियंत्रित करने के प्रयासों से ध्यान नहीं हटना चाहिए। समाचार कक्ष से विशाल शर्मा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड और इन्फ्लुएंजा की स्थिति के आकलन के लिए कल एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की तैयारियों, टीकाकरण अभियान की स्थिति, कोविड के नये वेरिएंट और इन्फ्लुएंजा के उभरने और इससे जन स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर का आकलन किया। देश में इन्फ्लुएंजा और पिछले दो हफ्तों में कोविड मामलों में वृद्धि को देखते हुए यह उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई।
केरल में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या एक हजार से अधिक होने के मद्देनजर राज्य सरकार ने अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में 172 नए मरीजों के सामने आने से कोविड के कुल रोगियों की संख्या एक हजार 26 हो गई है।
आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए एक नि:शुल्क मोबाइल ऐप एआईएस शुरू किया है। इस ऐप की मदद से करदाता वार्षिक आय सूचना विवरण और करदाता सूचना सार में दर्ज अपना विवरण देख सकेंगे। इस ऐप के माध्यम से स्रोत पर कर कटौती, टीडीएस, ब्याज, शेयर लेनदेन, कर भुगतान, आयकर रिफंड और जीएसटी से संबंधित जानकारी उपलब्ध रहेगी।
खेल समाचारों के साथ हैं फरहत नाज-
नई दिल्ली में चल रही विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशीप में लवलीना बोरगोहाइन, नीतू घणघस, निकहत जरीन और स्वीटी बूरा ने सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए चार पदक पक्के कर दिए है। लवलीना बोरगोहाइन ने 75 किलोग्राम वर्ग में मोजांबीक की रेडी ग्रामेन को 5-0 से परास्त किया। सेमीफाइनल में उनका सामना चीन की ली छिअन से होगा। राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन नीतू घणघस ने 48 किलोग्राम वर्ग में जापान की माडोका वाडा को हराया। सेमीफाइनल में उनका सामना कजाकिस्तान की अलुआ बालकीबेकोवा से होगा। 50 किलोग्राम वर्ग में निकहत जरीन ने थाईलैंड की छूथामेत रक्सत को 5-2 से पराजित किया। सेमीफाइनल में अब उनका मुकाबला कोलंबिया की इंग्रिट वेलेंसिया से होगा। 81 किलोग्राम वर्ग में स्वीटी बूरा ने बेलारुस की विक्टोरिया केबिकावा के खिलाफ 5-0 से शानदार जीत दर्ज की। स्वीटी अगले दौर में ऑस्ट्रेलिया की ऐमा-सू ग्रीन ट्री से खेलेंगी।
वहीं, बैडमिंटन में पी.वी. सिंधु ने कल रात बासेल में स्विस ओपन के महिला एकल के पहले दौर में जेनजीरा स्टैडेलमैन को 21-9, 21-16 से हराया। सिंधु का अगला मुकाबला इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी से है। वहीं, पुरुष सिंग्लस में किदांबी श्रीकांत, एच.एस. प्रणय, मिथुन मंजूनाथ और पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी भी दूसरे दौर में प्रवेश किया, हालांकि लक्ष्य सेन को ली चेउक यिउ ने 18-21, 11-21 से मात दी।
आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला। आज की कडी का विषय है- वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा।
लोग, आवाज और सीधा संवाद यानी हमारे, आपके, हम सबके मन की बात। जी हां, ऐसे ही करोड़ों लोगों से जुड़ते हैं हमारे प्रधानमंत्री आकाशवाणी पर हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के साथ। 3 अक्तूतबर 2014 से शुरू हुआ यह सिलसिला इस बार अप्रैल में अपनी 100वीं कड़ी के साथ जारी रहेगा। इस अवसर आकाशवाणी इस विशेष कार्यक्रम से प्रधानमंत्री के कुछ ऐसे चुनिंदा संबोधनों को प्रस्तुत करने जा रहा है, जिन्होंने देश को नई राह दिखाई। परंपरा और संस्कृति की पूंजी और वैज्ञानिक सोच के आधुनिक ताकत का मेल हो तो दुनिया के हर दौर में जीत हासिल की जा सकती है। आधुनिकता की परख वैज्ञानिक सोच से ही आती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं कि भारत के ज्ञान परंपरा को वैज्ञानिक सोच का साथ मिलता रहा तो देश को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। 28 फरवरी 2016 को मन की बात में इसे बढ़ावा देने का संदेश भी इसका विस्तार है।
28 फरवरी 1928 सर सीवी रमन ने अपनी खोज रमन इफैक्ट का की थी। यही तो खोज थी जिससे उनको नॉबल पुरस्कार प्राप्त हुआ और इसलिए देश 28 फरवरी को नेशनल साइंस डे के रूप में मनाता है। जिज्ञासा, विज्ञान की जननी है। हर मन में वैज्ञानिक सोच हो, विज्ञान के प्रति आकर्षण हो और हर पीढ़ी को इनोवेशन पर बल देना होता है और विज्ञान और टेक्नोलॉजी के बिना इनोवेशन संभव नहीं होते।
समाचार पत्रों से-
भारत में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के नए क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री का सम्बोधन अख़बारों की बड़ी ख़बर है। अमर उजाला की सुर्खी है- डिजिटल क्रांति के अगले चरण की ओर तेजी से बढ़ रहा भारत। प्रधानमंत्री ने जारी किया भारत सिक्स-जी दृष्टिपत्र, कहा- फाइव-जी शुरू होने के छह महीने बाद ही सिक्स-जी की कर रहे बात।
दैनिक जागरण की सुर्खी है- राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर अवैध पोस्टर चस्पा करने पर एकसौ पचास एफ.आई.आर. दर्ज। प्रिटिंग प्रेस के दो मालिक सहित छह लोग गिरफ्तार, पुलिस ने सम्पत्ति बदरंग अधिनियम और प्रेस संबंधी अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
अमर उजाला की ख़बर है- 31 मार्च तक रविवार को भी खुलेंगे बैंक। आखिरी दिन सिर्फ जमा होंगे चैक, ऑनलाइन बैंकिंग रात बारह बजे तक खुली रहेगी। एक और दो अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के नियमों पर हिन्दुस्तान की सुर्खी है- म्यूचल फंड में 31 मार्च तक जोड़ें नॉमिनी का नाम, नहीं तो होगा खाता बंद।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर-