PM Modi held a meeting with CMs & Deputy CMs of BJP ruled states at party headquarters in New Delhi
Toss of IPL Final Match between CSK & GT delayed due to heavy rains
Badminton: India’s ace shuttler HS Prannoy clinches Men's Singles title of Malaysia Masters 2023 at Kuala Lumpur
I&B Minister Anurag Thakur on a 2-day visit to Gujarat
Turkiye Presidential Election: Voting held today for 2nd time in two weeks
Mann Ki Baat : PM Modi highlights unique efforts of Yuva Sangam in strengthening spirit of EK Bharat, Shrestha Bharat among the youth
Inauguration of New Parliament building will be written in golden words in country's history: Prez Droupadi Murmu
Manipur: Security forces gun down around 40 suspected Kuki terrorists; 9 people including 2 police personnel also killed
India gets a New Parliament Building; PM Modi says, its is a shining example of country's vision
Bharat Sanskriti Yatra Celebrates India's Cultural Riches at Consulate General of India
वीरों का कैसा हो वसंत
आ रही हिमालय से पुकार
है उदधि गरजता बार बार
प्राची पश्चिम भू नभ अपार;
सब पूछ रहें हैं दिग-दिगन्त
यह पंक्तियां सुप्रसिद्ध कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान की है जो समर्पित हैं उन सभी वीर शहीदों को जिन्होंने इस राष्ट्र को स्वाधीन बनाने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। आज तीन महान राष्ट्र नायकों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का पुण्य दिवस है। देश के हर जन-गण में स्वाधीनता की अग्नि जलाकर उसमें स्वयं को तपाकर जो देश को दिया उसके लिए उन्हें नमन करते हैं। हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
Good Morning DEVENDRA and a very warm welcome to all our lovely the listeners tuned into AIR FM Gold on 100.1 Mhz and the AIR Network. We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere --with the latest in National and international News, Metro City Updates, a very special programe KALEIDOSCOPE as well as some historical information related to this day that is the 23th of March. So, let's begin with the headlines.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। श्री मोदी वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करेंगे और साथ ही एक हजार 7 सौ 80 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण औऱ शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में इंटीग्रेटेड पैक हाउस भी शामिल है जिसे वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे के पास करखियों में बनाया गया है। इससे वाराणसी औऱ आस-पास के क्षेत्रों से कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए एक नि:शुल्क मोबाइल ऐप एआईएस शुरू किया है। इस ऐप की मदद से करदाता वार्षिक सूचना विवरण और करदाता सूचना सार में दर्ज अपना विवरण देख सकेंगे। करदाता ऐप के माध्यम से स्रोत पर कर कटौती, -टीडीएस, ब्याज, शेयर लेनदेन, कर भुगतान, आयकर रिफंड और जीएसटी से संबंधित जानकारी भी देख सकते हैं। करदाताओं को ऐप में उपलब्ध जानकारी पर अपनी राय देने का विकल्प और सुविधा भी होगी।
The second G20 Sustainable Financial Working Group (SFWG) meeting under India's Presidency will conclude at Udaipur in Rajasthan today. The three-day meeting focused on the identification of relevant policies and best practices for mobilizing sustainable finance to help ensure global growth and stability.
A workshop on enabling finance for the Sustainable Development Goals (SDGs) was held on the second day yesterday. The workshop had three sessions focussing on existing approaches to finance SDGs as well as identifying new methods to mobilise greater finance for SDGs.
Senior officials from International organisations, founders and CEOs of companies, academicians, as well as policymakers and banking professionals were panellists in the workshop.
The US central bank has raised interest rates again, despite fears that the move could add to financial turmoil after a string of recent bank failures. The Federal Reserve increased its key rate by 0.25 percentage points and said more action could be appropriate as consumer prices continue to climb. The Fed has been raising borrowing costs to try to slow the economy and ease pressures pushing up prices. But sharp rate rises have led to strains in the banking system. Two US banks - Silicon Valley Bank and Signature Bank collapsed this month, buckling in part due to problems caused by higher interest rates. But authorities around the world have said they do not think the failures threaten widespread financial stability and need not distract from efforts to bring inflation under control.
पद्म पुरस्कार विजेता आज नई दिल्ली के राष्ट्रीय समर स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगें। वे अमृत उद्दान और राष्ट्रपति भवन तथा प्रधानमंत्री संग्रहालय का भी दौरा करेंगें। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कल राष्ट्रपति भवन में 2023 के 106 पद्म पुरस्कारों में से 54 पद्म पुरस्कार प्रदान किये। उन्होंने तीन पद्म विभूषण, चार पद्म भूषण और 47 पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किये।
In Badminton, ace Indian shuttlers PV Sindhu, Kidambi Srikanth and HS Prannoy have advanced to the second round of Swiss Open tournment in Basel.
Two-time Olympic medallist and fourth seed, Sindhu defeated Jenjira Stadelmann, 21-9, 21-16 in the first round of the Women's Singles last night. She will take on Indonesia’s Putri Kusuma Wardani in the next round.
In Men's Singles, Srikanth beat China's Weng Hong Yang, 21-16, 15-21, 21-18, to set up clash with Hong Kong's Lee Cheuk Yiu in second round. Prannoy edge past China's Shi Yu Qi, 21-17, 19-21, 21-17. In the second round, Prannoy will be up against Christo Popov of France.
Another Indian Shuttler, Mithun Manjunath also progressed to the second round with a 21-8, 21-17 win over Joran Kweekel of Netherlands. Chia Hao Lee of Chinese Taipei will be Mithun’s next opponent.
Men’s Double pair Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty also reached the second round, overpowering Malaysian pair of Boon Xin Yuan and Wong Tien Ci, 21-15, 21-18.
बॉक्सिंग में, स्टार भारतीय मुक्केबाज़ नीतू घनघास, निकहत ज़रीन और स्वीटी बूरा नई दिल्ली में इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में पहुंच गई जिससे भारत के लिए कम से कम तीन पदक मिलना तय हो गया। दो बार के विश्व कांस्य पदक विजेता जापान की मडोका वाडा के साथ मुकाबला करते हुए, 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन नीतू (48 किग्रा) ने दूसरे दौर में रेफरी स्टॉप प्रतियोगिता (आरएससी) के फैसले के साथ शानदार जीत हासिल की। नीतू का सामना अब कजाकिस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा से होगा। निकहत (50 किग्रा) ने दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता थाईलैंड की चुथमत रक्सत को कड़े मुकाबले में 5-2 से हराया। सेमीफाइनल में उनका सामना कोलंबिया की इंग्रिट वेलेंसिया से होगा। स्वीटी (81 किग्रा) ने बेलारूस की विक्टोरिया केबीकावा पर 5-0 से शानदार जीत दर्ज की। वह अपने अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एम्मा-सू ग्रीनट्री से भिड़ेंगी। इस बीच, साक्षी चौधरी (52 किग्रा) और मनीषा मौन (57 किग्रा) अपने बेहतरीन प्रयासों के बावजूद क्वार्टर फाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।
देवेन्द्र - आज सवेरे में अब प्रमुख महानगरों से जुड़ी प्रमुख खबरें। तो राम्या आपके पास चेन्नई, बंगलूरू और हैदराबाद की क्या खबरे हैं।
Reserve Bank of India (RBI), Chennai conducted an Interaction programme with MSME Entrepreneurs and Exporters on 'SME Finance - Bridging the gap' at Chengalpattu, Tamil Nadu as a 'Jan Bhagidari' (people’s participation) event in the context of India's G20 Presidency. Nearly 60 Entrepreneurs from Tiruvallur and Kanchipuram District participated in the Event. Officials from Financial Inclusion and Development Department (FIDD), Reserve Bank of India (RBI), Chennai highlighted the significance of the theme of India’s G20 presidency “Vasudhaiva Kutumbakam” (i.e. One Earth, One Family, One Future).
During the event, as part of G20's initiatives to ensure inclusive finance and formalisation of MSMEs, awareness was created on schemes implemented by SIDBI and Government, TReDS platform, RBI guidelines for MSMEs, FEMA Regulations on Trade and Fx-Retail platform.
Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai said that the Folk art University at Gotagodi in Shiggaon Taluk of Haveri district in the state will safeguard our heritage and culture. He was speaking after laying the foundation stone for Gangamma Bommai Folk Art museum and inaugurating Dr. B R Ambedkar auditorium in the University. The Chief Minister suggested that the University must conserve folk art forms of other countries and earn worldwide recognition. He explained that human evolution was possible due to folklore, through songs, music and storytelling mediums. The folklore chose subjects dear to farmers, weavers and the workforce and helped the growth of civilization. He hoped that the University would open its doors for the folk artists of North Karnataka. He assured the students studying in the Folk Art University of creating job opportunities and those who want to be folk artists will be provided financial assistance.
In Telangana, the Pradesh Congress leaders have urged Governor Dr Tamilisai Soundararajan to exercise her special powers to take action in the question paper leak that has rocked the Telangana State Public Service Commission (TSPSC). A delegation of party leaders led by PCC President A. Revanth Reddy met the governor at Raj Bhavan and submitted a memorandum to this effect. The delegation appealed to the Governor to exercise her special powers to dissolve the TSPSC until the investigation in the case is completed. Later the Congress leaders told the media that attempts were being made to shield TSPSC Chairman, Secretary and Section Officer, who should face the probe by the Special Investigation Team (SIT).
They stated that as per the provisions of the Constitution, the Governor has the powers to suspend those in the TSPSC who are involved in the paper leak to ensure transparent probe.
दिल्ली सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए 78 हजार 800 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। दिल्ली विधानसभा में कल बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री कैलाश गहलोत ने इस बजट को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली के लिए समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि बजट में कुल 16 हजार 575 करोड़ रुपये शिक्षा के लिए जबकि नौ हजार 742 करोड़ रुपये स्वास्थ्य के लिए आवंटित गए हैं। श्री गहलोत ने कहा कि स्वास्थ्य बजट के तहत करीब 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे। श्री गहलोत ने बताया कि परिवहन क्षेत्र के लिए नौ हजार 333 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं, जिसमें सरकार इस वित्तीय वर्ष भी में महिला यात्रियों के लिए मुफ्त बस यात्रा जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि बिजली क्षेत्र के लिए तीन हजार 348 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है जबकि दिल्ली जल बोर्ड की विभिन्न परियोजनाओं के लिए छह हजार 342 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर इस बजट में विभिन्न विकास के कार्यों पर काफी जोर दिया गया है और दिल्ली सरकार ने इस संबंध में व्यापक योजना बनाई है।
दिल्ली मेट्रो ने अपनी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेनों की गति को 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर सौ किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया है। इस लाइन पर ट्रेनों की गति बढ़ने से यात्री अब कम समय में अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे। विशेषतौर पर एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों को फायदा होगा। दिल्ली मेट्रो रेल निगम के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अनुज दयाल ने बताया कि नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 तक के बीच 23 किलोमीटर की दूरी को अब ट्रेन 21 मिनट में पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस लाइन पर ट्रेनों को 120 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से चलाने की योजना है।
सेंट्रल से सटे ठाणे जिले से ओप्पो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वित्त और लेखा विभाग के प्रबंधक महेंद्र कुमार रावत को 19 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) प्राप्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स मुंबई जोन के द्वारा की गई है। बाद में उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों के आधार पर, उन्हें सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया था। बयान में बताया गया है कि जांच से पता चला है कि ओप्पो महाराष्ट्र बिना किसी सामान की प्राप्ति के नकली आईटीसी का लाभ उठाने में शामिल था।
पश्चिम बंगाल सरकार, राज्य को इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और मरम्मत का केंद्र बनाने के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित कर रही है। इसी दिशा में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण तकनीकों में ऑटोमोटिव उद्योग से जुड़े छात्रों और कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए ब्रिटिश सरकार के साथ एक संयुक्त पहल के रूप में केंद्र की स्थापना की जाएगी। राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव श्री अनूप कुमार अग्रवाल ने बताया कि शुरुआत में यह सेंटर फॉर एक्सीलेंस कोलाघाट राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थापित किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि 2021 में, इंजीनियरिंग के डिप्लोमा स्तर पर ई-वाहन पाठ्यक्रम शुरू करने वाला पश्चिम बंगाल देश का पहला राज्य बन गया था।
देवेन्द्र - अब हम आपको बताते हैं महानगरों के मौसम का हाल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारशि का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मुम्बई में कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। तापमान 21 और 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
Chennai is expected to have thunderstorm with rain. The minimum temperature with be 26 degrees Celsius and the maximum will be around 32 degrees Celsius.
Bengaluru is expected to have mainly clear sky. The minimum temperature with be 21 degrees Celsius and the maximum will be around 33 degrees Celsius.
Hyderabad is expected to have partly cloudy sky with possibility of development of thunder lightning. The minimum temperature with be 20 degrees Celsius and the maximum will be around 33 degrees Celsius.
And listeners now its time for our special Program Kaleidoscope where we bring for you unique and out-of-the-box stories from around the world.
देवेन्द्र - और अब समय है इतिहास में दर्ज आज की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के जि़क्र का। आज 23 मार्च है।
1940 में आज ही के दिन मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान प्रस्ताव को मंजूरी दी और 1956 में इसी दिन पाकिस्तान दुनिया का पहला इस्लामिक गणतंत्र बना।
World Meteorological Day is celebrated every year on 23 March to commemorate the entry into force in 1950 of the convention that created the World Meteorological Organization.
भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ऐसे देशभक्त जो भारत की स्वाधीनता की वेदी पर खुद को आहूत कर राष्ट्रभक्ति का पर्याय बन गए। जिस समय देश विदेशी दासता का शिकार था और विदेशी आबो हवा देश के हर एक नागरिक का दम घोट रही थी उस समय अपने अंजाम की परवाह किए बिना भगत सिंह ने अपने साथियों राजगुरु और सुखदेव के साथ क्रांति की जो अलख जगाई उसने देश के युवाओं के रगों में जान डाल दी और देश के युवाओं ने स्वाधीनता के लिए मर मिटने की ठानी।
यह समय उस इतिहास को जानने का नहीं बल्कि उस भावना को समझने का है जिस भावना में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे अनगिनत वीरों ने देश को स्वाधीन कराने के लिए अपने प्राण गवाएं। उस भावना का सम्मान करने का समय है ताकि जो इन वीरों का सर्वस्व बलिदान व्यर्थ न हो जाए।
1928 में साइमन कमीशन के बहिष्कार के लिये उग्र प्रदर्शन हुए। इन प्रदर्शनों में भाग लेने वालों पर अंग्रेजी शासन ने लाठी चार्ज किया। इसी लाठी चार्ज में लाला लाजपत राय की मृत्यु हो गयी। अब इनसे रहा न गया। एक गुप्त योजना के तहत इन्होंने पुलिस सुपरिण्टेण्डेण्ट को मारने की योजना बनाई।
17 दिसंबर 1928 को करीब सवा चार बजे, ए० एस० पी० सॉण्डर्स के आते ही राजगुरु ने एक गोली सीधी उसके सर में मारी जिसके तुरन्त बाद वह होश खो बैठा। इसके बाद भगत सिंह ने 3-4 गोली दाग कर उसके मरने का पूरा इन्तज़ाम कर दिया।
सभी चाहते थे कि अँग्रेजों को पता चलना चाहिये कि हिन्दुस्तानी जाग चुके हैं और उनके हृदय में ऐसी नीतियों के प्रति आक्रोश है। ऐसा करने के लिये ही उन्होंने दिल्ली की केन्द्रीय एसेम्बली में बम फेंकने की योजना बनायी थी।
Bhagat Singh was convicted of the murder of John Saunders and Channan Singh, and hanged in March 1931, aged 23. He became a popular folk hero after his death. Although many of Singh's associates, as well as many Indian anti-colonial revolutionaries, were also involved in daring acts and were either executed or died violent deaths, few came to be lionised in popular art and literature as did Singh, who is sometimes referred to as the Shaheed-e-Azam ("Great martyr" in Urdu and Punjabi).
राम मनोहर लोहिया (जन्म- 23 मार्च, 1910 - 12 अक्टूबर, 1967, नई दिल्ली) भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, प्रखर चिन्तक तथा समाजवादी राजनेता राम मनोहर लोहिया की आज जयंती है। देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन की दिशा को बदल दिया।
राममनोहर लोहिया ऐसे ही नेताओं में एक थे। अपनी प्रखर देशभक्ति और बेलौस तेजस्वी समाजवादी विचारों के कारण अपने समर्थकों के साथ ही डॉ. लोहिया ने अपने विरोधियों के मध्य भी अपार सम्मान हासिल किया। डॉ. लोहिया सहज परन्तु निडर अवधूत राजनीतिज्ञ थे।
उनमें सन्त की सन्तता, फक्कड़पन, मस्ती, निर्लिप्तता और अपूर्व त्याग की भावना थी। डॉ. लोहिया मानव की स्थापना के पक्षधर समाजवादी थे। वे समाजवादी भी इस अर्थ में थे कि, समाज ही उनका कार्यक्षेत्र था और वे अपने कार्यक्षेत्र को जनमंगल की अनुभूतियों से महकाना चाहते थे। वे चाहते थे कि, व्यक्ति-व्यक्ति के बीच कोई भेद, कोई दुराव और कोई दीवार न रहे। सब जन समान हों। सब जन सबका मंगल चाहते हों। सबमें वे हों और उनमें सब हों। वे दार्शनिक व्यवहार के पक्ष में नहीं थे। उनकी दृष्टि में जन को यथार्थ और सत्य से परिचित कराया जाना चाहिए। प्रत्येक जन जाने की कौन उनका मित्र है? कौन शत्रु है? जनता को वे जनतंत्र का निर्णायक मानते थे।
Today, we are remembering Indian independence activist, Basanti Devi on her. She was the wife of activist Chittaranjan Das.
Following her husband, Basanti Devi took part in various movements like the Civil disobedience movement and the Khilafat Movement and also participated in the Nagpur session of the Indian National Congress in 1920.
After her husband’s arrest in 1921 and death in 1925, she took an active part in various political and social movements.
Today is the birthday of Indian actress, producer and director Kangana Ranaut. Known for her portrayals of strong-willed, unconventional women in female-led films, she made her debut at the age of 17 with the film ‘Gangster’ which became a breakthrough performance and earned her the first Filmfare award of her career.
Some of her most remarkable films include ‘Panga’, ‘Manikarnika: The Queen of Jhansi’, ‘Once Upon a Time in Mumbai’ and ‘queen’.