J&K provides the maximum number of e-services to its citizens in the country
Our cooperative model is a human-centric model: Amit Shah
Mobile data service resumes from today In Manipur
Nagpur witnesses unprecedented rainfall this morning
Government is developing sports talent in the country: Anurag Thakur
19TH Asian Games, 2023 begins in Hangzhou, China in a colorful ceremony
Chess comeback after 13-year hiatus in 19th Asian Games at Hangzhou in China
US stocks ends marginally lower yesterday
Prime Minister Narendra Modi to share his thoughts in the 'Mann Ki Baat' programme on Akashvani at 11 AM tomorrow
India become No 1 ranked team in all formats after defeating Australia in 1st ODI
मुख्य समाचारः-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का लोकार्पण करेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2023 के पद्म पुरस्कार प्रदान करेंगी।
अफ़ग़ानिस्तान के हिन्दुकुश क्षेत्र में 6 दशमलव 6 तीव्रता का भूकंप आया। दिल्ली सहित उत्तर भारत में तेज झटके महसूस किये गए।
नवरात्रि, चैत्र शुक्लादि, उगादि, गुडी पडवा, चेटी चंद, नवरेह और साजिबू चेराओबा का पर्व आज देश भर में मनाया जा रहा है।
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संघीय सरकार को कोविड-19 की उत्पत्ति के बारे में खुफिया जानकारी सार्वजनिक करने के विधेयक पर हस्ताक्षर किए।
भारत की पी वी सिंधू, एच एस प्रणॉय, लक्ष्य सेन और किदाम्बी श्रीकांत स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज अपने अभियान की शुरूआत करेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज चेन्नई में।
------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ - आईटीयू के क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का लोकापर्ण करेंगे। यह सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष संस्था है जिसका मुख्यालय जिनेवा में है। भारत ने क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना के लिए आईटीयू के साथ पिछले वर्ष मार्च में एक मेजबान देश के रूप में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। भारत द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित यह क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली के महरौली में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) भवन में स्थित है।
अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ आईटीयू क्षेत्रीय कार्यालय भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालद्वीव, अफगानिस्तान और ईरान को सेवा प्रदान करेगा, राष्ट्रों के बीच समन्वय बढाएगा और क्षेत्र में पारस्परिक रूप से लाभदायक आर्थिक सहयोग को प्रोत्साहन देगा। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान भारत 6जी दृष्टिपत्र का अनावरण करेंगे और 6जी अनुसंधान और विकास केंद्र का शुभारंभ भी करेंगे। भारत 6जी दृष्टिपत्र प्रोद्योगिकी नवाचार समूह द्वारा तैयार किया गया है जिसका गठन नवंबर 2021 में भारत में 6जी सेवा के लिए कार्ययोजना और रूपरेखा विकसित करने के लिए किया गया था। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कॉल विफोर यूडिग यानि खुदाई के पहले कॉल कीजिए एप का भी शुभारंभ करेंगे। अनुपम मिश्र, आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति भवन में नागरिक अलंकरण समारोह में वर्ष 2023 के लिए पद्म पुरस्कार प्रदान करेंगी, एक सौ छह पद्म पुरस्कारों में से छह पद्म विभूषण, नौ पद्म भूषण और 91 पद्म श्री हैं। पुरस्कार पाने वालों में उन्नीस महिलाएं हैं। दिलीप महालनोबिस को बाल चिकित्सा के क्षेत्र में मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रमुख मुलायम सिंह यादव को सार्वजनिक क्षेत्र में मरणोपरांत पद्म विभूषण से अंलकृत किया जाएगा। तबला वादक जाकिर हुसैन को भी पद्म विभूषण प्रदान किया जाएगा।
भारतीय लोकतंत्र पर राहुल गांधी की टिप्पणी और अदाणी समूह के मुद्दे पर हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही कल लगातार सातवें दिन भी बाधित रही। विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों की नारेबाजी के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में, हंगामे के बीच, सदन ने 2023-24 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का बजट, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की अनुपूरक मांगें और जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक 2023, ध्वनि मत से पारित कर दिया। इसके बाद हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में भी इसी तरह की स्थिति बनी रही। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी। सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि संसद चले
विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस, डीएमके और जो उनके सहयोगी दल हैं वो हाउस चलाने नहीं देना चाहते हैं। कोई सरकार पर आरोप न होने के बावजूद वो गैर जिम्मेदार वक्तव्य और बेबुनियाद आरोपों के आधार पर सदन को न चलने देने की मंशा से आए हैं।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो 26 मार्च को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से वन वेब इंडिया-2 मिशन का प्रक्षेपण करेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ एक वाणिज्यिक समझौते के अंतर्गत इसरो ब्रिटेन के 72 उपग्रह प्रक्षेपित करेगा।
न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड इसरो की वाणिज्यिक शाखा है। पिछले वर्ष 23 अक्तूबर को एलवीएम3 एम2 प्रक्षेपण यान द्वारा 36 उपग्रह प्रक्षेपित किए गए थे। दूसरे मिशन के अंतर्गत 26 मार्च को लगभग पांच हजार आठ सौ पांच किलोग्राम वज़न के 36 उपग्रह एलवीएम3 एम3 प्रक्षेपण यान द्वारा 450 किलोमीटर सर्कुलर लो-अर्थ आर्बिट में स्थापित किए जाएंगे। एलवीएम3 के पांच सफल मिशन हैं, जिनमें चंद्रयान-2 मिशन भी शामिल है। ये उपग्रह विश्व की विभिन्न दिशाओं तक अंतरिक्ष ब्रा़डबैंड इंटरनेट सेवा प्रदान करते हैं। प्रक्षेपण के बाद एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड के पास अंतरिक्ष में छह सौ से अधिक उपग्रह हो जाएंगे, जो विभिन्न देशों में अंतरिक्ष सेवा से इंटरनेट प्रदान करेंगे। समाचार कक्ष से निखिल कुमार।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं जो संघीय सरकार को कोविड-19 की उत्पत्ति के बारे में खुफिया जानकारी को सार्वजनिक करने का निर्देश देता है। एक बयान में उन्होंने कहा कि अमेरिका को वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के संभावित लिंक सहित कोविड-19 की उत्पत्ति की तह तक जाने की जरूरत है। विधेयक अमरीकी संसद के दोनों सदनों में बिना किसी असहमति के पारित हो गया। यह विधेयक वुहान प्रयोगशाला में किए गए शोध और कोविड-19 के प्रकोप के बीच संभावित संबंध का हवाला देता है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च, 2020 को एक महामारी घोषित किया था।
अफ़ग़ानिस्तान के हिन्दुकुश क्षेत्र में रात 10 बजकर 17 मिनट पर 6 दशमलव 6 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सहित उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। इससे भारत में किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री की मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला। आज की कडी का विषय है- स्टार्टअप की शक्ति।
लोक आवाज और सीधा संवाद यानी हमारे आपके, हम सबके मन की बात जी हां ऐसे करोड़ों लोगों से जुड़ते हैं, हमारे प्रधानमंत्री आकाशवाणी पर हर महीने की आखरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के साथ तीन अक्तूबर 2014 को शुरू हुआ यह सिलसिला इस बार अप्रैल में अपने 100वीं कड़ी के साथ जारी रहेगा। इस अवसर पर आकाशवाणी इस विशेष कार्यक्रम से प्रधानमंत्री के कुछ ऐसे चुनिंदा संबोधनों को प्रस्तुत करने जा रहा है जिन्होंने देश को नई राह दिखाई। मौजूदा दौर स्टार्टअप के लिए भी याद किया जाएगा। इस क्षेत्र में देश लगातार कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है। साल 2016 में जहां सिर्फ चार सौ 42 स्टार्टअप थे वहीं उनकी संख्या अब साढे 92वें हजार को पार कर चुकी है। विशेष बात यह है कि आधे से ज्यादा स्टार्टअप छोटे शहरों में हैं। रोजगार और अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान देने वाले स्टार्टअप्स के पीछे प्रधानमंत्री की सोची-समझी रणनीति रही है- 27 दिसंबर 2015 को मन की बात में स्टार्टअप्स के लिए नौजवानों को प्रेरित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा-
स्टार्टअप के समझ में हमारे यहां एक सोच बंधी-बंधाई बन गई है। जैसे डिजिटल वर्ल्ड हो या आईटी प्रोफेशन हो, ये स्टार्टअप उन्हीं के लिए है, जी नहीं हमें तो इसको भारत की आवश्यकताओं के अनुसार बदलाव लाना है। गरीब व्यक्ति कहीं मजदूरी करता है, उसको शारीरिक श्रम पड़ता है, लेकिन कोई नौजवान इनोवेशन के द्वारा एक ऐसी चीज बना दे कि गरीब को मजदूरी में थोड़ी सुविधा हो जाए, मैं इसको भी स्टार्टअप मानता हूं।
मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला आप सुन सकते हैं प्रतिदिन सुबह आठ बजे समाचार प्रभात और रात पौने नौ बजे समाचार संध्या में।
नवरात्रि, चैत्र शुक्लादि, उगादि, गुडी पडवा, चेटी चंद, साजिबू चेराओबा और नवरेह का पर्व आज देश भर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कर्नाटक में उगादी का पर्व मनाया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह उत्सव वसन्त मौसम की शुरूआत का प्रतीक भी है, क्योंकि इसी समय प्रकृति का नया स्वरूप देखने को मिलता है।
कर्नाटका के लिए उगादि नया साल का आगमन है। इस शुभ अवसर पर हम सुबह सूर्योदय से पहले जागकर पारंपरिक तेल मलकर स्नान करते हैं। आम के पत्ते द्वार पर लगाए जाते हैं। फूलों से सजावट की जाती है और रंगा-रंग रंगोली घर और मंदिरों के आगे डाली जाती है। इस अवसर पर घर के बुजुर्ग अपने छोटों को बेवु-बेल्ला यानि नीम के फूल और गुड़ के मिश्रण देकर कहते हैं कि जीवन के कड़वे और मिठास से भरे पलों को एक समान स्वीकारना चाहिए। इसी दिन पंचांग श्रवण भी किया जाता है। सुधींद्र आकाशवाणी समाचार बेंगलुरु
खेल जगत की खबरों के साथ हैं मुकेश कुमार-
बासेल में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय अभियान की शुरूआत पी वी सिंधु करेंगी। आज उनका पहला मुकाबला स्विटरलैंड की जंजीरा स्टेडलमन से होगा। पुरूष सिंगल्स के पहले दौर में एच एस प्रणॉय का सामना चीन के शी यू क्वी से होगा। लक्ष्यसेन हांगकांग के ली चुक यू के सामने चुनौती रखेंगे। पूर्व रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत चीन के वेंग हॉग येंग से खेलेंगे।
इस बीच, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज चेन्नई में खेला जाएगा। मैच दोपहर बाद डेढ बजे से शुरू होगा। दोनों टीम एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं।
इधर, भारत की नीतू घणघस, मनीषा मौन और निकहत ज़रीन ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस बीच, शशि चोपड़ा को जापान की माई कीटो से हार का सामना करना पडा।
भारत ने असम के तामुलपुर में एशियाई खो खो चैंपियनशिप में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारतीय महिला टीम ने मलेशिया को एक पारी और 64 अंक से जबकि पुरुष टीम ने ईरान को एक पारी और 4 अंक से हराया। मुकेश कुमार आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
बिहार आज अपना एक सौ 11वां स्थापना दिवस मना रहा है। बिहार को 22 मार्च 1912 में बंगाल से अलग किया गया था।
समाचार पत्रों से-
दिल्ली.एन.सी.आर समेत कई स्थानों पर कल आए भूकम्प की ख़बर अख़बारों की सुर्खी है। हिन्दुस्तान लिखता है- नौ देशों में धरती कांपी। दैनिक भास्कर लिखता है- भूकम्प का केन्द्र अफगानिस्तान के हिन्दुकुश क्षेत्र के फैजाबाद में।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के बच निकलने पर हाई कोर्ट की नाराजगी जनसत्ता में है- अदालत ने खुफिया नाकामी पर पंजाब सरकार की खिंचाई की। पूछा- पुलिस के हाथ से कैसे निकल गया अमृतपाल।
आज पेश होगा दिल्ली का बजट- दैनिक जागरण, पंजाब केसरी और हरिभूमि में है।
नवभारत टाइम्स के आखिरी पृष्ठ पर है- बेमौसम बरसात से चढ़ सकते हैं सब्जियों के दाम, सरकार अलर्ट।
राजस्थान पत्रिका ने विक्रम सम्वत 2080 के आज से शुरू होने के अवसर पर लिखा है- दुनिया में सबसे पहले हमारे पचांग ने शुरू की बारह महीने की व्यवस्था, दूसरे देशों ने भी अपनाई। पत्र लिखता है- भारतीय काल गणना वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित, तिथि और ग्रह नक्षत्र का सटीक आकलन।
दैनिक ट्रिब्यून ने नवरात्र विशेष शीर्षक से हरियाणा की अनेक होनहार लड़कियों की उपलब्धियां देते हुए लिखा है- जिन बेटियों को समझा जंजाल, उन्होंने ही किया कमाल।
विश्व जल दिवस पर दैनिक भास्कर ने सबसे ऊपर लिखा है- हम जितना पैसा बोतलबंद पानी पर खर्च करते हैं, उससे आधी राशि में पूरी दुनिया को स्वच्छ जल मिल सकता है।
-----
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर-