PM Modi held a meeting with CMs & Deputy CMs of BJP ruled states at party headquarters in New Delhi
Toss of IPL Final Match between CSK & GT delayed due to heavy rains
Badminton: India’s ace shuttler HS Prannoy clinches Men's Singles title of Malaysia Masters 2023 at Kuala Lumpur
I&B Minister Anurag Thakur on a 2-day visit to Gujarat
Turkiye Presidential Election: Voting held today for 2nd time in two weeks
Mann Ki Baat : PM Modi highlights unique efforts of Yuva Sangam in strengthening spirit of EK Bharat, Shrestha Bharat among the youth
Inauguration of New Parliament building will be written in golden words in country's history: Prez Droupadi Murmu
Manipur: Security forces gun down around 40 suspected Kuki terrorists; 9 people including 2 police personnel also killed
India gets a New Parliament Building; PM Modi says, its is a shining example of country's vision
Bharat Sanskriti Yatra Celebrates India's Cultural Riches at Consulate General of India
मुख्य समाचार
भारतीय लोकतंत्र पर राहुल गांधी की टिप्पणी और अदाणी समूह के मुद्दे पर संसद में गतिरोध जारी।
सीबीआई विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वय से मेहुल चोकसी जैसे वांछित अपराधियो की गतिविधियों पर कडी निगरानी रख रही है।
राजस्थान के उदयपुर में जी20 सतत वित्त कार्य समूह की बैठक में शून्य कार्बन विकास पर गोलमेज चर्चा हुई।
सरकार ने मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष के समाधान के दिशा-निर्देश जारी किए।
और, महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हराया।
-----
भारतीय लोकतंत्र पर राहुल गांधी की टिप्पणी और अडानी समूह के मुद्दे को लेकर हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही आज लगातार सातवें दिन भी बाधित रही। विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों की नारेबाजी के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। दोनों सदनों की अगली बैठक बृहस्पतिवार को होगी। नव संवत्सर, चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा और चेटी चांद के अवसर पर कल सदन की बैठक नहीं होगी।
लोकसभा में कांग्रेस, द्रविड मुन्नेत्र कडगम, भारत राष्ट्र समिति, आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य अडानी समूह के मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए। लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों के स्थगन नोटिस नामंजूर कर दिए। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भारतीय लोकतंत्र पर राहुल गांधी की टिप्पणी करने के लिए उनसे माफी की मांग दोहराई। हंगामे के बीच, सदन ने 2023-24 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का बजट, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की अनुपूरक मांगें, जम्मू-कश्मीर विनियोग (संख्या 2) विधेयक 2023 , जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक 2023 और विनियोग (संख्या 2) विधेयक 2023 ध्वनि मत से पारित कर दिया। इसके बाद हंगामे का सिलसिला जारी रहने पर सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में भी इसी तरह की स्थिति बनी रही। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने राहुल गांधी से भारतीय लोकतंत्र पर दिए गए बयान पर माफी की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के गतिरोध को समाप्त करने के लिए आज विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ दो बार बैठक की। बैठक में उन्होंने सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में सदस्यों की प्रमुख जिम्मेदारी का उल्लेख किया। श्री धनखड़ ने कहा कि सदन सहयोग के साथ चर्चा और बहस करने के लिए है न कि टकराव और गतिरोध के लिए। श्री धनखड़ ने बृहस्पतिवार सवेरे दस बजे एक और बैठक तय की है।
उधर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सदन में गतिरोध समाप्त करने के लिए सदन के नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंन कहा कि सभी राजनीतिक दलों के सहयोग से सदन को चलाना ही प्राथमिकता है।
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा है कि विपक्ष नहीं चाहता कि संसद चले और साथ ही वह देश को गुमराह कर रहा है। संसद के बाहर श्री गोयल ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि विपक्ष ने सरकार के साथ मामलों को सुलझाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि राज्यसभा के सभापति ने बैठक बुलाई थी लेकिन विपक्ष के नेताओं ने बैठक का बहिष्कार किया। श्री गोयल ने कहा कि विपक्ष ने एक बार फिर सदन का अपमान किया है।
विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस, डीएमके और जो उनके सहयोगी दल हैं वो हाउस चलाने नहीं देना चाहते हैं। कोई सरकार पर आरोप न होने के बावजूद वो गैर जिम्मेदार वक्तव्य और बेबुनियाद आरोपों के आधार पर सदन को न चलने देने की मंशा से आए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हाल की ब्रिटेन यात्रा के दौरान भारत में लोकतंत्र पर उनकी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता पर निशाना साधा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि यह भारतीय लोकतंत्र के खिलाफ लगातार साजिश है।
यह मणिशंकर अय्यर और राहुल गांधी में क्या डिफरेंस है। मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान जाते हैं और पाकिस्तान में अह्वान करते हैं कि हमें मोदी को हटाना होगा, हमें इस सरकार को गिराना होगा। आइएं पाकिस्तान और कांग्रेस पार्टी मिलकर काम करे और भारत को कम आंक के आते हैं, और आज राहुल गांधी लंदन में जाकर न्यौता देकर आते हैं। विदेशी ताकतों को आप आकर हमें बचाइए, और राहुंल गांधी को आगे बढ़ाइए।
केंद्रीय जांच ब्यूरो - सीबीआई ने कहा है कि वह केवल इंटरपोल चैनलों पर ही निर्भर नहीं है बल्कि उसका ग्लोबल ऑपरेशंस सेंटर विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ निकट समन्वय से मेहुल चोकसी जैसे वांछित अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखता है। सीबीआई ने कहा है कि मेहुल चोकसी के संबंध में भारत द्वारा किया गया प्रत्यर्पण अनुरोध एंटीगुआ और बारबुडा में अधिकारियों के समक्ष विचाराधीन है।
सीबीआई ने कहा है कि पिछले 15 महीनों में 30 से अधिक वांछित अपराधी भारत लाए गये हैं।
राजस्थान के उदयपुर में सतत विकास के लिए आज जी-20 स्थायी वित्त कार्य समूह की दूसरी बैठक में शून्य कार्बन विकास पर गोलमेज चर्चा हुई। यह सत्र कम कार्बन विकास को सक्षम करने में गैर-मूल्य निर्धारण नीति की प्रभावशीलता पर केंद्रित था।
सत्र में जलवायु को उनके मुख्य कार्यों और क्षमताओं में एकीकृत करने पर विभिन्न देशों के वित्त मंत्रियों के दूरदर्शी नेतृत्व ने विषय पर विस्तार से चर्चा की।
जी-20 के पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की दूसरी बैठक गांधीनगर में सोमवार से शुरू होगी। तीन दिवसीय बैठक का उद्घाटन जी-20 के लिए भारत के शेरपा अमिताभ कांत करेंगे। बैठक में चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, रूस और अमेरिका सहित 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और रेगिस्तान के विकास को रोकने संबंधित संयुक्त राष्ट्र घोषणा जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठन शामिल होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने आज कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य व्यवस्था केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रमों तक ही सीमित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र से जुडे आकलन में संचारी और गैर-संचारी रोगों की अवस्था की भी जानकारी मिलती हैं। नई दिल्ली में डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में श्री मांडविया ने कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य समाधानों का लाभ उठाने की दिशा में देश ने महत्वपूर्ण प्रगति की है।
युवा कार्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी क्षेत्रों में परिवर्तन और डिजिटलीकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय युवा शक्ति के उचित उपयोग का है। दिल्ली में फिक्की ग्लोबल यंग लीडर्स समिट में श्री ठाकुर ने कहा कि भारत में युवा तेजी से वैश्विक सामाजिक-आर्थिक समस्याओं का स्थानीय समाधान ढूंढने में जुटे है।
सरकार अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम-किसान के तहत देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों को दो लाख 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित कर चुकी है। लोकसभा में एक लिखित जवाब में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में दो हजार रुपये की तीन किस्तों में प्रति वर्ष छह हजार रुपये की राशि सीधे हस्तांतरित की जाती है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज लोकसभा को बताया कि सरकार ने 2023 की रबी फसल की प्याज की कीमतों में स्थिरता लाने के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसियों के माध्यम से दो लाख 50 हजार मीट्रिक टन प्याज की खरीद का निर्णय लिया है। एक लिखित उत्तर में उन्होंने बताया कि हाल के सप्ताहों में महाराष्ट्र के नासिक क्षेत्र में खरीफ फसल की बंपर आवक और रबी फसल के जल्दी आने की उम्मीद से प्याज की कीमतें दस रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे आ गईं हैं।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा है कि उनका मंत्रालय गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले और कैंसर से पीड़ित गरीब रोगियों के इलाज के लिए कैंसर रोगी कोष एच एम सी पी एफ के अंतर्गत 15 लाख रुपये तक की एकमुश्त वित्तीय सहायता प्रदान करता है। सुश्री पवार ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ - आईटीयू के क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का लोकापर्ण करेंगे। यह सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष संस्था है जिसका मुख्यालय जिनेवा में है। भारत ने क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना के लिए आईटीयू के साथ पिछले वर्ष मार्च में एक मेजबान देश के रूप में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। भारत द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित यह क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली के महरौली में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) भवन में स्थित है। यह भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, अफगानिस्तान और ईरान को सेवा प्रदान करेगा।
आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री की मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला। आज की कडी का विषय है- अंगदान महादान।
लोक आवाज और सीधा संवाद यानी हमारे आपके हम सबके मन की बात। जी हां, ऐसे ही करोड़ों लोगों से जुड़ते हैं हमारे प्रधानमंत्री आकाशवाणी पर हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के साथ। 3 अक्तूबर, 2014 को शुरू हुआ यह सिलसिला इस बार अप्रैल में अपनी 100वीं कड़ी के साथ जारी रहेगा। इस अवसर पर आकाशवाणी इस विशेष कार्यक्रम से प्रधानमंत्री के कुछ ऐसे चुनिंदा संबोधनों को प्रस्तुत करने जा रहा है। जिन्होंने देश को नई राह दिखाई। दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनके अच्छे भले अंदरूनी अंग तमाम बीमारियों के वजह से खराब हो चुके होते हैं। अगर उन्हें वक्त पर अंग मिल जाएं तो उनकी जिंदगी बच सकती है। यही वजह है कि इन दिनों अंग दान को बढ़ावा देने की बात खूब हो रही है। लोगों को जोड़ने और उन्हें प्रेरित करने के लिए मन की बात ने अहम भूमिका निभाई है। शायद यही वजह रही कि प्रधानमंत्री ने 29 नवंबर 2015 को अपने इस कार्यक्रम में अंगदान के लिए लोगों का आह्वान किया। ताकि जरूरत मंद और लाचार जिंदगियों को बचाया जा सके।
आर्गन डोनेशन मूल्यवान जिंदगियों को बचा सकता है। ‘अंगदान’ एक प्रकार से अमरता ले करके आ जाता है। एक शरीर से दूसरे शरीर में जब अंग जाता है तो उस अंग को नया जीवन मिल जाता है लेकिन उस जीवन को नयी ज़िंदगी मिल जाती है। इससे बड़ा सर्वोत्तम दान और क्या हो सकता है।
मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला आप सुन सकते हैं प्रतिदिन सुबह आठ बजे समाचार प्रभात और रात पौने नौ बजे समाचार संध्या में।
पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष के समाधान के लिए चौदह दिशा-निर्देश जारी किए। इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्य भारत में मानव तथा वन्यजीवों के संघर्ष की प्रभावी और कुशल रोकथाम के बारे में प्रमुख हितधारकों के बीच साझा समझ विकसित करना है। इन्हें भारत-जर्मनी सहयोग परियोजना के अंतर्गत परामर्श के रूप में विकसित किए गए हैं।
भारतीय सेना ने उत्तरी सीमाओं के साथ लगे अग्रिम क्षेत्रों में हरित हाइड्रोजन आधारित माइक्रो ग्रिड बिजली संयंत्र परियोजना की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। यह परियोजना उन क्षेत्रों में लागू की जाएगी जो राष्ट्रीय और राज्य ग्रिड से नहीं जुड़े हैं। भारतीय सेना और राष्ट्रीय ताप बिजली निगम नवीकरणीय ऊर्जा लिमिटेड के बीच आज नई दिल्ली में इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आज दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से भारत गौरव रेलगाडी-नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरीः बियॉन्ड गुवाहाटी को रवाना किया। यह रेलगाडी 15 दिनों में असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, त्रिपुरा में उनाकोटी, अगरतला और उदयपुर, नागालैंड में दीमापुर और कोहिमा और मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी जायेगी।
आर्थिक जगत - निखिल कुमार।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 446 अंक चढ़कर 58 हजार 75 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119 अंक ऊपर आकर 17 हजार 108 पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल के वायदा कारोबार वाला सोना 59 हजार 140 रूपये प्रति दस ग्राम पर था। वहीं मई अनुबंध वाली चांदी 68 हजार 890 रूपये प्रति किलो पर थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 73 डॉलर 95 सेंट प्रति बैरल के आसपास था।
महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हराया।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :
· भारतीय लोकतंत्र पर राहुल गांधी की टिप्पणी और अदाणी समूह के मुद्दे पर संसद में गतिरोध जारी।
· सीबीआई विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वय से मेहुल चोकसी जैसे वांछित अपराधियो की गतिविधियों पर कडी निगरानी रख रही है।
· राजस्थान के उदयपुर में जी20 सतत वित्त कार्य समूह की बैठक में शून्य कार्बन विकास पर गोलमेज चर्चा हुई।
· सरकार ने मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष के समाधान के दिशा-निर्देश जारी किए।
· और, महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हराया।