US says, there is no indication that Russia has moved any nuclear weapons yet
WPL 2023: Delhi Capitals set target of 132 runs for Mumbai Indians
India bag 4 gold in World Women's Boxing Championship with Nikhat and Lovlina clinching title today
Indian pair Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty win Swiss Open Super 300 Badminton doubles title in Basel
Emergency declared in Mississippi following devastating tornado in US
Home Minister Amit Shah launches several development projects worth over Rs 4200 crore in North Karnataka
Mann ki Baat: PM Modi urges people to take precautions in view of rising COVID -19 cases; Says, Government working on uniform policy for organ donation in the country
BJP President JP Nadda performs Bhoomi Pujan of new BJP office in Bhopal
Andhra Governor S Abdul Nazeer congratulates ISRO scientists for successful launch of LVM3-M3 OneWeb India-2
IMF Chief Georgieva warns of increased financial stability risks following recent turmoil in banking sector
नमस्कार श्रोताओं! बहुत-बहुत स्वागत, अभिनंदन आप सभी सुनने वालों का ए.आई.आर.एफ.एम. गोल्ड चैनल पर कार्यक्रम आज सवेरे में। समय है सात बजकर 30 मिनट और 19 मार्च, 2023 की इस नई सुबह में अब तक के प्रमुख समाचार और बहुत सी रोचक जानकारी को लेकर हम, एक बार फिर हाजिर हैं। आइए आगाज करते हैं कार्यक्रम का। और आज सवेरे के इस अंक के साथ मैं हूँ निखिल कुमार और मेरे साथ हैं प्रशांत कुमार। नमस्कार प्रशांतये सब कुछ होगा आज सवेरे के इस अंक में.
Good Morning Nikhil and a very warm welcome to all the listeners tuned into AIR FM Gold on 100.1 Mhz and the AIR Network. We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere in which we have the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day.
<><><>
प्रधानमंत्री ने कहा है कि श्री अन्न यानी मोटे अनाज से देश के ढाई करोड छोटे किसानों को लाभ होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ होगी। नई दिल्ली में कल अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में श्री मोदी ने कहा कि मोटे अनाजों पर जलवायु परिवर्तन का असर नहीं होता और इससे जल संकट से जुडी समस्या का समाधान हो सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोटे अनाजों के उत्पादन से मित्र देशों को साझा करने के लिए टिकाऊ व्यवस्था की आवश्यकता है। श्री मोदी ने कहा कि देश के कुल अनाज उत्पादन में मोटे अनाज का योगदान लगभग 6 प्रतिशत है।
Indian Railways has said that the existing Broad Gauge network of Chhattisgarh is now 100 per cent electrified. The one thousand 170 route kilometre resulted in saving of reduced line haul cost of about 2.5 times lower. The Railway Ministry said, this has also reduced the operating and maintenance cost of the electric loco, energy-efficient and eco-friendly mode of transportation with reduced dependence on imported crude oil. The Ministry said, the railway network plays an important role in the transportation of minerals, agricultural products, and other goods from Chhattisgarh to other parts of the country.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कल एक सौ तीस किलोमीटर की ऊर्जा पाइपलाइन का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया। दोनों देशों के बीच यह पहली ऊर्जा पाइपलाइन है। इससे बांग्लादेश के सात उत्तरी जिलों में हाई स्पीड डीजल भेजा जा सकेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुडी से बांग्लादेश के पारबतीपुर तक की पाइपलाइन से दोनों देशों के बीच सहयोग का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि इस पाइपलाइन के जरिए प्रतिवर्ष दस लाख मीट्रिक टन हाईस्पीड डीजल भेजा जाएगा। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि इस पाइपलाइन से बांग्लादेश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने इसे दोनों देशों के बीच सहयोग का महत्वपूर्ण कदम बताया।
Union Minister for Information & Broadcasting and Youth Affairs & Sports, Anurag Singh Thakur said Prime Minister Narendra Modi is working towards making India an extraordinary force in the field of sports. Mr. Thakur visited Tamil Nadu yesterday to participate in various programmes. He was accorded a warm welcome by State Minister for Youth Welfare and Sports Development Udhayanidhi Stalin with a shawl and a bouquet of flowers on his arrival at the new guest house at Omandurar Government Estate. Following this, the two ministers held discussions on the development of sports. Speaking to reporters later, Union Minister Mr.Thakur said sports plays an important role in the future of the youth. Noting that several new schemes have been introduced to develop the sports sector in the recent past, the Minister said that as a result, the sports sector is witnessing exponential growth every day. In particular, he expressed pride in the fact that the players participating in the Khelo India programme are participating in competitions at the international level and are achieving a lot. Minister Anurag Singh Thakur also said that there is a change in the mindset of parents who would like their children to take sports as a career option. Further he stated that new programs like Khelo India youth games and Khelo India winter games have started in which around 15,000 players have participated every year. He assured that 1,000 Khelo India centres will be opened across the country at least one in each district by 15th August this year. As sports is a state subject, the Minister stressed that states have to play a very important role and they should come up with more infrastructure, more competitions and schemes for the youth.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि लक्षद्वीप में स्थानीय समुदाय, महिला स्वयं सहायता समूह, सहकारी समितियों और निजी उद्यमियों की भागीदारी से समुद्री शैवाल उद्योग के विकास की बड़ी संभावना है। कल शाम कवारत्ती में एक उन्होंने कहा कि इससे दवा और होटल उद्योगों के आयात बिलों में भारी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि द्वीपसमूह अगले पांच वर्षों में देश की समुद्री शैवाल राजधानी बन सकता है। राष्ट्रपति ने कहा कि लक्षद्वीप के नीले लैगून में देश का पहला वाटर विला बनाया जाएगा, जिससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकास के साथ प्रकृति के संरक्षण पर विशेष जोर दिया जा रहा है, इस तरह की अनोखी पहल पूरी दुनिया के लिए इको-टूरिज्म के मॉडल के रूप में उभर सकती है। नीति आयोग के तत्वावधान में कदमत, मिनिकॉय और सुहेली द्वीपों में एंकर परियोजनाओं के रूप में उच्च-पर्यावरणीय पर्यटन परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं। राष्ट्रपति ने अमिनी और कल्पेनी द्वीपों के लिए अलवणीकरण परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया, जिनमें से प्रत्येक में प्रतिदिन डेढ़ लाख लीटर पेयजल का उत्पादन करने की क्षमता है। इससे पहले, तिरुवनंतपुरम से उनके आगमन पर, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल ने अगत्ती हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति मुर्मू का स्वागत किया।
पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के सदस्यों के खिलाफ बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है। इस दौरान अब तक कुल 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कई अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पंजाब पुलिस ने बताया कि कल पुलिस ने जालंधर जिले के शाहकोट-मलसियान रोड पर संगठन के सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। अमृतपाल सिंह सहित कई अन्य लोग फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चल रहा है। इस बीच, पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। राज्य में स्थिति पूरी तरह स्थिर है।
The National Gallery of Modern Art (NGMA), under the Ministry of Culture will host a live concert by Rickey Kej and his troupe at Gateway of India in Mumbai today evening. Three-time Grammy award winner Ricky Kej will release “NGMA Amrit Mahotsav Video Anthem” dedicated to NGMA. An official statement informed that the Video Anthem has been composed by Ricky Kej himself. The concert is a free public event being organised as a part of the project ‘Mumbai Kaustubh’ under the aegis of Azadi Ka Amrit Mahotsav. The show, organised by the Ministry is a step towards developing Cultural Spaces in Mumbai.
The 3rd annual edition of the International SME Convention 2023 will be organised in New Delhi today. The main focus areas of the convention are India's major four Sunrise Sectors, which are Cleantech and Green Energy, Manufacturing, Services Sector and Agro Food Processing and Agri Implements sector. More than fifteen hundred participants are expected to attend the convention. Union Minister for Micro, Small and Medium Enterprises Narayan Rane will inaugurate the three-day SME Convention.
The second meeting of the Startup20 engagement group under India’s G20 Presidency will conclude in Gangtok today. The final day of Startup20 Sikkim Sabha will begin with taskforce meetings of the engagement group at various restaurants and cafes in and around Gangtok’s iconic MG Marg. These engagements will focus on deliverables under each taskforce and have been categorised as foundations, alliances, finance, sustainability and inclusion meets.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा एकदिवसीय मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। भारत तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। मैच के दौरान बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। उधर महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को आठ विकेट से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर की टीम ने 15.3 ओवर में दो विकेट खोकर 189 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले शाम को नवी मुंबई में डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर पांच विकेट से जीत दर्ज की। वहीं टेनिस में, भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के उनके साथी मैथ्यू एबडेन ने इंडियन वेल्स मास्टर्स में पुरुष युगल फाइनल में जगह बना ली है । दोनों ने अमेरिका के जैक सॉक और जॉन इस्नर को 7-6, 7-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला आज रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एबडेन और नील स्कूप्स्की-वेस्ले कूलहोफ के बीच खेला जाएगा।
और अब वक्त है प्रमुख महानगरों यानि राजधानी दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरू और हैदराबाद से जुड़ी कुछ प्रमुख खबरों को जानने का तो प्रशांत क्या समाचार हैं आपके पास।
The Airport Advisory Committee (AAC) meeting was convened under the Chairmanship of hiru T.R. Baalu, a Lok Sabha member, served as the meeting's chairman. The Airport Advisory Committee (AAC) was called to order yesterday at Chennai International Airport to assess the airport's development and other matters relating to passenger convenience. The development of the terminal and air side as well as the status of ongoing projects were covered in detail at the conference. The group begun discussing on topics surrounding the Chennai Airport modernisation project, air side improvement activities, elimination of barriers and acquisition of land pockets identified for development. A seamless increase from the current capacity of 17 MPPA, Modernization phase II will be able to accommodate 35 Million Passengers Per Annum (MPPA). Chairman AAC suggested deployment of CISF personnel speaking the local language to be positioned in the passenger interaction areas. The same is expected to ensure better facilitation of passengers.
The state of Karnataka's Industries Department has taken steps to encourage industrialization in the state's Tier II and III cities. It has established the Mysuru Cluster Seed Fund to provide high-quality plug-and-play office facilities in the Mysuru Global Technology Hub and support over 70 start-ups. To support the start-up ecosystem, the State government has also launched the Karnataka Accelerator Network in Mysuru, Mangaluru, and Hubballi-Dharwad-Belagavi. which offers world-class office infrastructure, greater access to funding, and help from business accelerators to start-ups. The Karnataka Digital Economy Mission was also launched by the state government to serve as a knowledge bridge between industry and government for the expansion of IT, BT, and science and technology in the state. It is concentrated on utilising the limitless potential of the digital economy to improve the lives of industry professionals and generate employment in other sectors.
The first Bharat Gaurav tourist train originating from the Telugu States commenced its journey from Secunderabad railway station yesterday. The Punya Kshetra Yatra: Puri – Kasi – Ayodhya train is being operated by the Indian Railways Catering and Tourism Corporation (IRCTC) which is providing end-to-end services for the pilgrims travelling by the train. The tour involves visiting important and historical places in Puri, Konark, Gaya, Varanasi, Ayodhya and Prayagraj over a period of eight nights and nine days. The train comprises both AC and Non-AC Class coaches to meet the demands of rail passengers. The entire tour schedule, according to Rajni Hasija, chairman and managing director of IRCTC, has been created with tourists' interests and the importance of the locations in mind. For those who want to see these locations, the tour offers a practical, secure, and comfortable solution. Arun Kumar Jain, general manager of South Central Railway, said the train presents a special chance for pilgrim passengers to visit these important cultural sites without the difficulty of organising specific itinerary components.
और आइए अब नजर डाल लेते हैं सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित मुंबई और पश्चिम बंगाल के समाचारों पर
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उनकी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त के दावे को झूठा बताया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के भ्रष्टाचार के बारे में जब भी खुलासा होता है, तब जांच से ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री ऐसा करते हैं। श्री बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर लगाये गये आरोपों को भी गलत बताया है। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत में होने के बावजूद, उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है।
केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग के दक्षिणी दिल्ली आयुक्त कार्यालय ने धोखाधड़ी से 17 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने वाली तीन कंपनियों के एक रैकेट का खुलासा किया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कुछ फर्जी कंपनियों से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं मिली थीं। जिसके बाद कंपनियों के परिसर में जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि ये कंपनियां मुख्य रूप से माल रहित इनवॉयस जारी करने और अनुचित इनपुट टैक्स क्रेडिट पास करने के लिए तैयार की गई थीं, जो फर्जी इनवॉयस जारी करने और सर्कुलर ट्रेडिंग के काम में लिप्त थीं। अधिकारियों का कहना है कि इन कंपनियों से जुड़े लेनदेन की अभी तक हुई जांच में लगभग 17 करोड़ रुपये की कर चोरी का खुलासा हुआ है। सभी कंपनियां सीजीएसटी दक्षिणी दिल्ली आयुक्त कार्यालय के तहत पंजीकृत थीं।
दिल्ली नगर निगम ने एकल उपयोग प्लास्टिक के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कल शाहदरा क्षेत्र में विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया। इस दौरान नागरिकों को एकल उपयोग प्लास्टिक से बने सामानों का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त, कांच, थर्माकोल और प्लास्टिक सामग्री से बने, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले अन्य सामानों का भी इस्तेमाल ना करने की अपील की गई। लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत करने के लिए जूट से बने बैग भी वितरित किये गये।
उत्तर रेलवे ने बताया है कि रेलवे सर्वर को अपडेट करने के कारण आज रात्रि 11 बजकर 45 मिनट से, 20 मार्च को तड़के साढ़े तीन बजे तक, दिल्ली के कंप्यूटर आधारित आरक्षण केंद्रों की सेवाएं अस्थाई रूप से बंद रहेंगी। इन सेवाओं में टिकट आरक्षण, टिकट निरस्तीकरण, पूछताछ सेवा और इंटरनेट बुकिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में चिकित्सा परिषद राज्य के पश्चिमी जिलों के निवासियों की चिकित्सा सेवाओं की कमी से संबंधित शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए बर्दवान में एक उप-केंद्र या उपग्रह केंद्र स्थापित कर रही है। आने वाले दिनों में पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम बांकुरा, पुरुलिया जैसे पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न जिलों के लोगों को अब अपनी चिकित्सा आवश्यकताओं के लिए कोलकाता नहीं आना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित उपकेन्द्र में न केवल जनता की शिकायतों से संबंधित आवेदन और दस्तावेज प्राप्त होंगे, बल्कि शिकायतों पर सुनवाई के सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। हाल ही में बर्दवान मेडिकल कॉलेज में मेडिकल काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें उपकेंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में ढांचागत निर्माण के लिए परिषद द्वारा बर्दवान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पत्र दिया गया है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज रत्नागिरी जिले के खेड़ में एक रैली को संबोधित करेंगे, निर्वाचन आयोग द्वारा उनके नेतृत्व वाले गुट को शिवसेना के रूप में मान्यता देने तथा उसे "धनुष और तीर" चुनाव चिन्ह आवंटित करने के बाद यह उनकी पहली रैली होगी। विशेष रूप से, रैली उसी स्थान पर आयोजित की जाएगी जहां शिवसेना - यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे ने कुछ दिन पहले एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया था।
सुपरस्टार रजनीकांत ने कल शिवसेना-यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की। पार्टी के एक नेता ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी क्योंकि दिग्गज अभिनेता रजनीकांत शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के प्रबल समर्थक रहे हैं। रजनीकांत और उद्धव ठाकरे के बीच यह एक गैर-राजनीतिक बैठक थी। ठाकरे की पत्नी रश्मि और बेटों आदित्य और तेजस ने उपनगरीय बांद्रा में उनके आवास 'मातोश्री' में अभिनेता का स्वागत किया।
(PROMO-UTTARPURV KI DIARY)
अब हम लेते हैं मौसम का हाल। राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदा बांदी के साथ आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। शहर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहेगा।
वित्तीय राजधानी मुंबई में आम तौर पर बादल छाए रहेगें। न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के बीच बना हुआ है।
वहीं कोलकाता में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। शहर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा।
ये तो बात हुई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के मौसम की।
प्रशांत, अब आप बतायें अन्य महानगरों में मौसम कैसा रहेगा।
Chennai is expected to have a partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature is 24 degrees Celsius and the maximum will be around 33 degrees Celsius.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature is 20 degrees Celsius and the maximum will be around 29 degrees Celsius.
Bengaluru is expected to have rain or thundershowers would occur towards evening or night. The minimum temperature is 19 degrees Celsius and the maximum will be around 33 degrees Celsius.
अब समय है, अपने श्रोताओं को उन कुछ प्रमुख घटनाओं के बारे में बताने का जिन्होंने आज के दिन अपनी खास पहचान दर्ज की, जैसा कि आज 19 मार्च 2023 है
⦁ 1848-Lokhitwadi started his column 'Shatpatra' in the newspaper named 'Prabhakar'.
⦁ 1954-The first helicopter S-55 arrived at Bombay by sea.
⦁ 1962-Raja Kelkar Museum, which belonged to Dinkar Gangadhar Kelkar, was opened for the people.
⦁ 2000-Bill Clinton, US President, arrives to a warm welcome in India. This was the first presidential visit of a US head in two decades.
अब समय है जानी-मानी हस्तियों को याद करने का तो आप को बता दे आज पुण्यतिथि है पण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी की। वे आर्य समाज के प्रसिद्ध नेता थे। वे स्वामी दयानन्द सरस्वती के शिष्य थे। पण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी की गिनती आर्य समाज के पाँच प्रमुख नेताओं में की जाती थी। दयानन्द सरस्वती के देहान्त के बाद गुरुदत्त विद्यार्थी ने उनकी स्मृति में 'दयानन्द एंग्लो वैदिक कॉलेज' की स्थापना का प्रस्ताव रखा था। गुरुदत्त विद्यार्थी, लाला लाजपत राय और लाला हंसराज के प्रयत्नों से ही 1 जून, 1886 को लाहौर, पाकिस्तान में डीएवी स्कूल की स्थापना हुई थी। 1883 में जब स्वामी दयानन्द सरस्वती बीमार थे, तब लाहौर से दो लोगों को उनकी सेवा के लिये भेजा गया था, जिसमें से गुरुदत्त विद्यार्थी भी एक थे। पण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी जी के दो अंग्रेज़ी लेख 'वैदिक संज्ञा विज्ञान' तथा 'वैदिक संज्ञा विज्ञान व यूरोप के विद्वान' को ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया था। क्षय रोग के कारण 19 मार्च, 1890 को महज 26 वर्ष की आयु में उनका देहान्त हो गया। किन्तु उतने ही समय में उन्होंने अपनी विद्वता की छाप छोड़ी और अनेकानेक विद्वतापूर्ण ग्रन्थों की रचना की। उनके कार्यों का उद्देश्य वैदिक धर्म का अभ्युदय, सामाजिक सुधार व देश सुधार, अविद्या का नाश व विद्या की वृद्धि, लोगों को ज्ञानी बनाकर देश व विश्व से सभी प्रकार के अज्ञान व अन्धविश्वासों को दूर करना आदि था। वह अपने समय के सबसे कम आयु के अजेय धार्मिक योद्धा थे। उनके कार्यों से वैदिक धर्म का संवर्धन हुआ जिसके लिए देश और समाज उनका ऋणी है।
Today is the death anniversary of actor Navin Nischol He made his debut with the Hindi film Sawan Bhadon in 1970.A gold medalist from the Film and Television Institute of India he starred in superhit movies including the 1973 film Hanste Zakhm which provided a great breakthrough of his career. He also worked for television serials like Dekh Bhai Dekh which aired in the 1990s. Let's listen in.
(SONG-KAAN MAI JHUMKA)
नवीन निश्चल ने नब्बे के दशक में फ़िल्मों में चरित्र अभिनय के अलावा टीवी धारावाहिकों में भी काम किया। धारावाहिक ‘देख भाई देख’ उनका काफी लोकप्रिय हुआ। मुख्य फ़िल्में 'सावन भादो', बुड्ढा मिल गया', 'विक्टोरिया नं. 203', 'धर्मा', 'हँसते जख्म', 'धुँध', 'दो लड़के दोनों कड़के', 'द बर्निंग ट्रेन', 'होटल', 'अनोखा बंधन' आदि
आज ही पुण्यतिथि है जे. बी. कृपलानी की। वे भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने एक शिक्षक के रूप में अपना व्यावसायिक जीवन प्रारम्भ किया था। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी से उनका निकट सम्पर्क था। वे 'गुजरात विद्यापीठ' के प्राचार्य भी रहे थे, तभी से उन्हें 'आचार्य कृपलानी' पुकारा जाने लगा था। हरिजन उद्धार के लिए कृपलानी जी निरंतर गाँधीजी के सहयोगी रहे। सन 1927 के बाद आचार्य कृपलानी का जीवन पूर्ण रूप से स्वाधीनता संग्राम और गाँधीजी की रचनात्मक प्रवृत्तियों को आगे बढ़ाने में ही बीता। उन्होंने खादी और ग्राम उद्योगों को पुर्न:जीवित करने के लिए उत्तर प्रदेश में 'गाँधी आश्रम' नामक एक संस्था की स्थापना भी की।
आज ही पुण्यतिथि है केदारनाथ सिंह की। वे प्रमुख आधुनिक हिंदी कवियों एवं लेखकों में से थे। केदारनाथ सिंह चर्चित कविता संकलन ‘तीसरा सप्तक’ के सहयोगी कवियों में से एक हैं। इनकी कविताओं के अनुवाद लगभग सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं के अलावा अंग्रेज़ी, स्पेनिश, रूसी, जर्मन और हंगेरियन आदि विदेशी भाषाओं में भी हुए हैं।
मैं जानता हूं बाहर होना एक ऐसा रास्ता है
जो अच्छा होने की ओर खुलता है
और मैं देख रहा हूं इस खिड़की के बाहर
एक समूचा शहर है
इनकी कविताओं के अनुवाद लगभग सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं के अलावा अंग्रेज़ी, स्पेनिश, रूसी, जर्मन और हंगेरियन आदि विदेशी भाषाओं में भी हुए हैं। कविता पाठ के लिए दुनिया के अनेक देशों की यात्राएँ की हैं। केदारनाथ सिंह ने कई कालेजों में पढ़ाया और अन्त में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए। इन्होंने कविता व गद्य की अनेक पुस्तकें रची हैं और अनेक सम्माननीय सम्मानों से सम्मानित हुए। आप समकालीन कविता के प्रमुख हस्ताक्षर हैं। केदारनाथ सिंह की कविता में गाँव व शहर का द्वन्द्व साफ नजर आता है। 'बाघ' इनकी प्रमुख लम्बी कविता है, जो मील का पत्थर मानी जा सकती है।
Today is the birthday of noted director and screenwriter Sai Parānjpye Best known for directing iconic movies like Sparsh 1980, Katha 1983, Chasme Buddoor 1981 and Disha 1990, she has also written and directed many Marathi plays.She graduated from the National School of Drama (NSD), New Delhi in 1963 and started her career in All India Radio (AIR) in Pune as an announcer and soon got involved with AIR's Children's Program.Over the years, she has written and directed plays in Marathi, Hindi, and English for adults and children and also has written and directed six feature films, two children's films, and five documentaries. She has written many award winning books for children.
She made four children's films for CFSI, including the award-winning Jādoo Kā Shankh (1974) and Sikandar (1976).She worked for many years as director/ producer with Doordarshan Television in Delhi, and her first made-for-TV movie - The Little Tea Shop (1972), won the Asian Broadcasting Union Award at Teheran. Later that year, she was selected to produce the inaugural program of Bombay (Mumbai) Doordarshan.
आज जयंती है योगेश (गीतकार) की। वे प्रसिद्ध भारतीय गीतकार और लेखक थे। उन्हें विशेष रूप से फ़िल्म 'आनंद' के गीत 'कहीं दूर जब दिन ढल जाये' और 'ज़िन्दगी कैसी है पहेली हाए'; 'रिमझिम गिरे सावन' (फ़िल्म- मंज़िल), 'रजनीगंधा फूल तुम्हारे' (फ़िल्म- रजनीगंधा) जैसे सुपरहित गीतों के लिए प्रसिद्धि प्राप्त है। भारतीय हिंदी सिनेमा में उनके दिये योगदान के लिए उन्हें 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार' के अलावा 'यश भारती पुरस्कार' भी दिया गया। योगेश जी के मुंबई में आरंभिक संघर्ष को मित्र व सहयोगी सत्यप्रकाश ने साथ दिया, दोनों में सच्ची दोस्ती सा रिश्ता बना। भाई सत्यप्रकाश योगेश के सलाहकार, प्रेरक और संकट-मोचक रहे। मित्र के साथ ‘चाल’ में गुज़रा यह वक्त प्रेरणा का वरदान सा बन गया। आत्म-निर्भर पहचान के लिए अपने नाम से ‘गौड’ हटाने का फ़ैसला उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अवसरों के नए द्वार लेकर आया, कहानी, पटकथा, संवाद के बाद कविता और गीत-लेखन की ओर उन्मुख हुए। यहां पर बचपन में कविता लिख कर याद करने का अभ्यास काम आया। लखनऊ का साहित्य-सांस्कृतिक सांचा और आत्मबल योगेश को कवि-गीतकार रूप दे गया।
Some of his best known work include songs from the film Anand like Kahin Door Jab Din Dal Jaaye and Zindagi Kaisi Hai Paheli (1971),
and also Rajnigandha phool tumhare from the movie Rajnigandha (1974).
Born in Lucknow, he moved to Bombay at the age of 16 looking for work
and sought the help of his cousin Yogendra Gaur, who was a screenplay writer.His first break was in 1962, when he wrote six songs for the Bollywood movie Sakhi Robin, including the song "Tum jo aa jao", which was sung by Manna Dey.
(SONG-KANHI DUR JAB DIN DHAL JAYE)
(SONG-JINDAGI KAISE H PEHLE)
आज जन्मदिन है माधुरी बड़थ्वाल का। वे उत्तराखंड के लोक संगीत से जुड़ी प्रसिद्ध लोक गायिका हैं। लोक गीतों और लोक संगीत के संरक्षण और प्रचार के लिए भारत सरकार ने डॉक्टर माधुरी बड़थ्वाल को पद्म श्री, 2022 से सम्मानित किया है। माधुरी बड़थ्वाल ऑल इंडिया रेडिओ में पहली महिला संगीतकार के रूप में जानी जाती हैं। इनको वर्ष 2019 के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 'नारी शक्ति पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था। माधुरी बड़थ्वाल उत्तराखंड के लोक संगीत के संरक्षण के लिए बरसों से काम कर रही हैं।पुरस्कार-उपाधि पद्म श्री, 2022
नारी शक्ति पुरस्कार, 2019लोक गीतों और संगीत में माधुरी बड़थ्वाल को 50 वर्षों के समय का शोध का अनुभव है। इस शोध समय में उन्होंने सैकड़ों बच्चों को संगीत की शिक्षा दी। कई उत्तराखंड के जानेमाने कलाकारों से लेकर अनजान कलाकारों को रिकॉर्ड भी किया।
और अब घड़ी की सुईंया ये इशारा कर रही हैं कि अपने श्रोताओं से अनुमति लेने का समय हो गया है। तो आप सभी के लिए हमारा यही संदेश है कि अपने आसपास सफाई रखें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और हंसते मुस्काराते रहें। फिर एक नयी मुलाक़ात के वायदे के साथ अनुमति दीजिए निखिल और प्रशांत को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं संपन्न करने की। Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.