US says, there is no indication that Russia has moved any nuclear weapons yet
WPL 2023: Delhi Capitals set target of 132 runs for Mumbai Indians
India bag 4 gold in World Women's Boxing Championship with Nikhat and Lovlina clinching title today
Indian pair Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty win Swiss Open Super 300 Badminton doubles title in Basel
Emergency declared in Mississippi following devastating tornado in US
Home Minister Amit Shah launches several development projects worth over Rs 4200 crore in North Karnataka
Mann ki Baat: PM Modi urges people to take precautions in view of rising COVID -19 cases; Says, Government working on uniform policy for organ donation in the country
BJP President JP Nadda performs Bhoomi Pujan of new BJP office in Bhopal
Andhra Governor S Abdul Nazeer congratulates ISRO scientists for successful launch of LVM3-M3 OneWeb India-2
IMF Chief Georgieva warns of increased financial stability risks following recent turmoil in banking sector
मुख्य समाचारः-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज दोनों देशों के बीच पहली सीमापार ऊर्जा पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री आज सुबह नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में आज साढ़े तीन सौ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
राजस्थान में 19 नए जिले बनाए गए हैं।
रिजर्व बैंक ने 2019-20 में कई जमाकर्ताओं की परिपक्व जमाराशि उनके खाते में नहीं डालने पर एचडीएफसी बैंक पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
नई दिल्ली में विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में जास्मिन लाम्बोरिया, शशि चोपड़ा और श्रुति यादव प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
-----------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस पाइपलाइन से दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा में सहयोग और बढ़ेगा।
करीब 130 किलोमीटर लंबी भारत बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन भारत और बांग्लादेश के बीच पहली ऊर्जा पाइपलाइन है। यह पाइपलाइन नुमालीगढ़ रिफाइनरी के सिलीगुड़ी स्थित मार्केटिंग टर्मिनल से बांग्लादेश के पारबतीपुर तक हाई स्पीड डीजल पहुंचाने का काम करेगी। इस पाइपलाइन को 377 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है। भारत सरकार ने पाइपलाइन के बांग्लादेश हिस्से के निर्माण के लिए अनुदान सहायता के रूप में 285 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। यह पाइपलाइन शुरूआत में उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में हाई स्पीड डीजल की आपूर्ति करेगी। राजेश झा, आकाशवाणी समाचार, ढाका।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय श्रीअन्न सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष पर विशेष डाक टिकट और सिक्के का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर मोटे अनाज पर एक वीडियो जारी किया जाएगा और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् और भारतीय कदन्न अनुसंधान-आईआईएमआर को वैश्विक उत्कृष्टता केन्द्र घोषित किया जाएगा। ब्यौरा हमारे संवाददाता से -
दो दिनों तक चलने वाले इस वैश्विक सम्मेलन में उत्पादकों, उपभोक्ताओं और अन्य हितधारकों के बीच मोटे अनाज के प्रचार और जागरुकता, उसकी मूल्य श्रृंखला का विकास, मोटे अनाज के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी पहलू, बाजार संपर्क, अनुसंधान और विकास जैसे संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए इस पर केन्द्रित एक प्रदर्शनी क्रेता-विक्रेता बैठक भी आयोजित की जाएगी। इसमें पचास से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय खरीददारों, आयातकों, निर्यातकों और प्रसंस्करणकर्ताओं की भागीदारी रहेगी। प्रदर्शनी में सौ से अधिक स्टॉलों पर मोटे अनाजों पर आधारित स्टार्टअप्स, निर्यातकों द्वारा मोटे अनाजों पर आधारित उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। अनुपम मिश्र, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में एक हजार चार सौ पचास करोड रुपये लागत वाले तीन सौ बावन विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे और कुछ की आधारशिला रखेंगे।
श्री राजनाथ सिंह आज दो दिन की यात्रा पर लखनऊ पहुंच रहे हैं। वे लखनऊ उद्योग व्यापार मण्डल के होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। दोपहर बाद, रक्षामंत्री एक समारोह में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे। हमारी संवाददाता ने बताया है कि श्री अमित शाह गांधीनगर, वडोदरा, जूनागढ़ और सोमनाथ में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
श्री अमित शाह गांधीनगर में 49वें डेयरी उद्योग सम्मेलन में शामिल होंगे। बाद में वह गांधीनगर में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति-दिशा बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे। श्री शाह गांधीनगर सिविल अस्पताल में निःशुल्क भोजन अभियान का भी प्रारंभ करेंगे। इसके बाद वह गांधीनगर के कलोल में नारदीपुर तालाब का उद्घाटन और विभिन्न कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे। शाम को, श्री शाह वड़ोदरा में महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। श्री शाह कल जूनागढ़ और सोमनाथ जाएंगे। अपर्णा खूंट, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 19 नए जिले और तीन नए संभागीय मुख्यालय गठित करने की घोषणा की है। श्री गहलोत ने कल विधानसभा में वित्त और विनियोजन विधियेक पर चर्चा के दौरान यह घोषणा की। नए ज़िलों के बनने से अब राज्य में ज़िलों की संख्या बढ़कर 50 हो जाएगी। बांसवाड़ा, पाली और सीकर नए संभागीय मुख्यालय होंगे।
मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर्व के दौरान 40 लाख महिलाओं को मुफ्त स्मार्ट फोन वितरित करने सहित अन्य कई घोषणाएं भी कीं।
जी-20 की भारत की अध्यक्षता में, हाल में गठित स्टार्टअप-20 संपर्क समूह की दो दिन की बैठक आज से सिक्किम की राजधानी गंगटोक में शुरू होगी। बैठक में, जी-20 के सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों के अलावा बहु-पक्षीय संगठनों और भारत के स्टार्टअप तंत्र से जुडे हितधारक शामिल होंगे। स्टार्टअप-20 समूह के अध्यक्ष डॉक्टर चिंतन वैष्णव ने बताया कि बैठक से, स्टार्टअप से जुडे लोगों को पूर्वोत्तर राज्यों में निवेश के अवसर उपलब्ध होंगे।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज केरल के कोच्चि में मलयालम दैनिक मातृभूमि के शताब्दी समारोह के समापन सत्र में शामिल होंगे। वह दोपहर में कक्कनाड के राजागिरी बिजनेस स्कूल में युवाओं के साथ एक सत्र में भाग लेंगे। श्री अनुराग ठाकुर एक टेबल टेनिस अकादमी का भी उद्घाटन करेंगे।
सार्वजनिक क्षेत्र के कोचीन शिपयार्ड को दो शून्य उत्सर्जन फीडर कंटेनर जहाजों के डिजाइन और निर्माण के लिए 550 करोड़ रुपये का अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर ग्लोबल लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर सैमस्किप ग्रुप ने दिया है।
परियोजना को दुनिया के पहले शून्य उत्सर्जन फीडर कंटेनर पोत में से एक कहा जाता है और हाइड्रोजन ईंधन कोशिकाओं का उपयोग करके इसे संचालित किया जाएगा।
आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री के मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला। आज की कड़ी का विषय है - किसान की समस्या।
लोग, आवाज़ और सीधा संवाद यानि हमारे, आपके, हम सबके मन की बात। जी हां ऐसे ही करोड़ों लोगों से जुड़ते हैं हमारे प्रधानमंत्री आकाशवाणी पर हर महीने के आखरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के साथ। 3 अक्तूबर 2014 को शुरू हुआ यह सिलसिला इस बार अप्रैल में अपनी 100वीं कड़ी के साथ जारी रहेगा। इस अवसर पर आकाशवाणी इस विशेष कार्यक्रम से प्रधानमंत्री के कुछ ऐसे चुनिन्दा सम्बोधनों को प्रस्तुत करने जा रहा है जिन्होंने देश को नई राह दिखाई। कार्यक्रम की सातवीं कड़ी में प्रस्तुत है मन की बात का ऐसा ही एक अंश। भारत को गांवों का देश कहा जाता है और गांवों की रीढ़ हैं किसान। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभालते वक्त देश के किसानों की हालत सुधारने का संकल्प लिया था। उन्होंने किसानों से रोज़ाना के साथ ही उनकी जिन्दगी की तमाम समस्याओं की जानकारी मांगी। बदले में किसानों ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे। उन्हीं सवालों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने मार्च 2022 में किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी दिक्कतों का समाधान किया जाएगा।
मेरे किसान भाइयों-बहनों मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपने जितनी बातें उठाई हैं, जितने सवाल पूछे हैं, जितने भिन्न-भिन्न पहलुओं पर आपने बातें की हैं, मैं उन सबके विषय में इस सरकार में जागरुकता लाऊंगा, संवेदना लाऊंगा। मेरा गांव, मेरा गरीब, मेरा किसान भाई ऐसी स्थिति में उसको रहने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।
प्रधानमंत्री ने मन की बात के 99वें संस्करण के लिए देशवासियों से अपने विचार और ऐसे प्रेरणादायक प्रयासों को साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया है जिनसे समाज में परिवर्तन आ सकता है। मन की बात की यह कड़ी 26 मार्च को प्रसारित की जाएगी।
श्रोता अपने विचार माईगॉव या नमो एप पर साझा कर सकते हैं अथवा 1800-11-7800 पर अपना मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं।
रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी लिमिटेड पर परिपक्व राशि को जमाकर्ता के खाते में अंतरित न करने के कारण पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने आईजीएच होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड पर भी कुछ मानदण्डों का पालन न करने के कारण 11 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि कंपनी वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपने लाभ-हानि संबंधी घोषित विवरण के अनुसार अपने शुद्ध लाभ का 20 प्रतिशत अंतरित करने की संवैधानिक अपेक्षाओं को पूरा करने में विफल रही है।
सरकार ने देशभर में नये सैनिक स्कूल खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये स्कूल गैर-सरकारी संगठनों या निजी अथवा राज्य सरकार की भागीदारी में खोले जाएंगे। सैनिक स्कूल सोसाइटी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद ही ऐसे सैनिक स्कूल खोले जा सकेंगे।
अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। आईसीसी ने आरोप लगाया है कि वह युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदार है। मॉस्को ने आरोपों से इनकार किया है और वारंट को अपमानजनक बताया है।
नई दिल्ली में विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जास्मिन, शशि चोपड़ा और श्रुति यादव प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। कल दूसरे दौर में जास्मिन ने ताइवान की न्यामबेगा बीट्राइस एम्बोस को, शशि चोपड़ा ने केन्या की टेरेसिया वंजिरू को और श्रुति यादव ने चीन की झोउ पैन को पराजित किया।
बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
भारत ने पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है।
समाचार पत्रों से -
आज प्रकाशित अमर उजाला, हरिभूमि, दैनिक भास्कर और हिन्दुस्तान ने पांच दिन संसद नहीं चलने की ख़बर को बड़ी सुर्खी बनाया है। राजस्थान पत्रिका ने लिखा है- सियासी झगड़े में खर्च हुए करोड़ों, गतिरोध टूटने के आसार नहीं।
प्रधानमत्री के इस बयान को जनसत्ता ने सुर्खी बनाया है कि रक्षा क्षेत्र में बढ़ रही है आत्म- निर्भरता, इससे भारतीय प्रतिभा में विश्वास की पुष्टि, स्वदेश में विकसित सत्तर हजार करोड़ रुपये के साजो-सामान की खरीद को मंजूरी मिली।
नवभारत टाइम्स ने मुख पृष्ठ पर ख़बर दी है- केन्द्र ने कल लोकसभा को बताया कि राज्य विधानसभाओं के साथ चुनाव कराने से धन की बचत होगी।
कोरोना को लेकर केन्द्र के छह: राज्यों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश भी पहले पन्ने पर हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर रहने के आग्रह को भी अख़बारों ने दिया है। हिन्दुस्तान ने लिखा है- तीन जानलेवा बीमारियों ने बढ़ाई चिंता, उन्नीस राज्यों में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी, स्वाइन फ्लू पर सरकार की नजर।
राष्ट्रीय सहारा के पहले पन्ने की ख़बर है- ई.डी. ने कहा चीन के कर्ज वाले ऐप ने बड़ी संख्या में लोगों को ठगा है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में शामिल सात संस्थाओं और पांच व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।
नवभारत टाइम्स ने लिखा है- आर.बी.आई. गवर्नर ने बैंकों को देनदारी को लेकर चेताया। कहा- वित्तीय स्थिरता का असंतुलन हानिकारक, संकेत दिया, अमरीकी बैंकिंग प्रणाली में जारी संकट को देखते हुए सतर्कता आवश्यक।
हरिभूमि की ख़बर है यूक्रेन विवाद के बीच भारत को ईरान से मिलेगा सस्ते दाम पर कच्चा तेल।
एयर इंडिया में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की पेशकश उन सभी अधिकारियों के लिए, जो चालीस वर्ष के हो चुके हैं- लिखा है हरिभूमि ने।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर-
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में साढ़े तीन सौ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
राजस्थान में 19 नए जिले बनाए गए।