US says, there is no indication that Russia has moved any nuclear weapons yet
WPL 2023: Delhi Capitals set target of 132 runs for Mumbai Indians
India bag 4 gold in World Women's Boxing Championship with Nikhat and Lovlina clinching title today
Indian pair Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty win Swiss Open Super 300 Badminton doubles title in Basel
Emergency declared in Mississippi following devastating tornado in US
Home Minister Amit Shah launches several development projects worth over Rs 4200 crore in North Karnataka
Mann ki Baat: PM Modi urges people to take precautions in view of rising COVID -19 cases; Says, Government working on uniform policy for organ donation in the country
BJP President JP Nadda performs Bhoomi Pujan of new BJP office in Bhopal
Andhra Governor S Abdul Nazeer congratulates ISRO scientists for successful launch of LVM3-M3 OneWeb India-2
IMF Chief Georgieva warns of increased financial stability risks following recent turmoil in banking sector
मुख्य समाचारः -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए असम के बारपेटा में विश्व शांति के लिए कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन में भाग लेंगे।
त्रिपुरा, मेघालय और नागालैण्ड में चुनावी गतिविधियां तेज।
विख्यात फिल्म निर्माता के. विश्वनाथ का हैदराबाद में निधन।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी उग्रवादियों की हिंसक घटनाओं की कडी निंदा की। स्थानीय अधिकारियों से घटना की जांच और अपराधियों को दंडित करने का आग्रह किया।
और, ढाका में सैफ अंडर-20 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में आज भारत का पहला मैच भूटान से होगा।
-----------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज शाम असम के बारपेटा में विश्व शांति के लिए कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कृष्णगुरु सेवाश्रम के श्रद्धालुओं को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे। एक रिपोर्ट-
पहली बार कोई प्रधानमंत्री कृष्णगुरू सेवाश्रम के किसी कार्यक्रम में शिरकत करेगा। विश्व शांति के लिए कृष्णगुरू एकनाथ अखंड कीर्तन कृष्णगुरू सेवाश्रम में 6 जनवरी से एक महीने तक चलने वाला कार्यक्रम है। गौरतलब है कि कृष्णगुरू सेवाश्रम की स्थापना वर्ष 1974 में निचले असम के बारपेटा जिले के नक्षत्रा गांव में की गई थी। कृष्णगुरू सेवाश्रम ने शिक्षा, स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता के क्षेत्र में काम किया है। मानस प्रतीम सरमा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी
त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत पार्टी के शीर्ष नेता अमरपुर और पाबियाचेरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। श्री नड्डा के अलावा केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी भी नलचार और टॉउन बोरदोवली में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली में भाग लेंगी। राज्य में मतदान 16 फरवरी को होगा और 2 मार्च को मतगणना होगी। इसी दिन मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनावों के वोटो की गिनती भी होनी है।
मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रकिया चल रही है। 7 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं।
मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ.आर. खारकोन्गोर ने अन्य अधिकारियों के साथ कल दक्षिण गारो हिल्स क्षेत्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
सत्ताधारी गठबंधन मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस का हिस्सा रही हिल स्टेट पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने कल अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने अपने घोषणापत्र में संविधान के अनुच्छेद 371 के तहत खासी जयंतिया स्वतंत्र राज्य की मांग को दोहराया है। इस बीच बागमारा से निर्दलीय विधायक सेमुअल संगमा ने कल विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने इसी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी ने कल सभी 60 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। सुशील चन्द्र तिवारी/ आकाशवाणी समाचार/ शिलॉंग।
भारतीय जनता पार्टी ने नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-एनडीपीपी के साथ गठबंधन में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। भाजपा 20 सीटों पर और एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
नागालैंड और मेघालय विधानसभा के लिए एक ही चरण में 27 फरवरी को मतदान होगा। दोनों विधानसभाओं में 60 सदस्य हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि सरकार ने बुनियादी ढांचे में निवेश को बढ़ावा देने और कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने के लिए राज्य सरकारों को 50 साल के ब्याज मुक्त ऋण को एक और साल के लिए जारी रखने का फैसला किया है। अगले वित्त वर्ष के केंद्रीय बजट में सरकार ने इसके लिए एक लाख 30 हजार करोड़ रुपए के परिव्यय का प्रस्ताव किया है। नई दिल्ली में उद्योग निकाय फिक्की के साथ बातचीत में श्रीमती सीतारामन ने कहा कि वर्ष 2022-23 में राज्यों को ब्याज मुक्त ऋण के लिए एक लाख करोड़ रुपये निर्धारित किए गए थे। उन्होंने कहा कि इसमें से 80 प्रतिशत का इस्तेमाल राज्य अपनी जरूरत के अनुसार करेंगे और 20 प्रतिशत हिस्सा एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं के लिए होगा।
केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल आज सवेरे नौ बजे विधानसभा में राज्य का बजट प्रस्तुत करेंगे। कल विधानसभा में बजट से पहले की आर्थिक समीक्षा पेश की गई थी।
राज्य विधानसभा में प्रस्तुत आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि 2021-22 में राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।
केन्द्रीय विद्युत मंत्री राजकुमार सिंह ने कहा है कि वैश्विक ऊर्जा चुनौतियों से निपटने के लिए भारत की अध्यक्षता में जी-20 देशों के ऊर्जा संक्रमण कार्यकारी समूह की पहली बैठक भारत में होगी। नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में श्री सिंह ने कहा कि प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर चर्चा और मजबूत आधार तैयार करने की दिशा में यह बैठक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
भारत इस महीने की पांच तारीख से सात तारीख तक बेंगलुरू में जी-20 देशों के ऊर्जा संक्रण कार्यकारी समूह की बैठक का आयोजन कर रहा है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी उग्रवादियों की हिंसक घटनाओं की कडी निंदा की है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं को बताया कि ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के साथ यह मुद्दा उठाया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारियों से इस घटना की जांच और अपराधियों को दंडित करने का आग्रह किया गया है।
श्रीलंका के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन आज से श्रीलंका के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। यात्रा के दौरान वे श्रीलंका के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। श्री मुरलीधरन भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे।
सरकार ने कहा है कि डिजी यात्रा योजना कोलकाता, पुणे, विजयवाडा और हैदराबाद हवाईअड्डों पर इस वर्ष मार्च तक लागू कर दी जायेगी। डिजी यात्रा योजना में हवाईअड्डों पर बायोमीट्रिक बोर्डिंग प्रणाली का उपयोग किया जाता है इसमें यात्री की पहचान चेहरा तकनीक के जरिये की जाती है। नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि डिजी यात्रा पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से लागू की जायेगी। पहले चरण में दिल्ली, बेंगलुरू और वाराणसी हवाईअड्डों पर इसे पिछले वर्ष दिसम्बर से लागू कर दी गई है।
डिजी यात्रा का उद्देश्य विमान यात्रियों को बिना किसी कठिनाई के हवाईअड्डों पर यात्रा सुविधा प्रदान करना है।
-------------
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव नतीजों की मतगणना जारी है। बरेली में बीजेपी उम्मीदवार जयपाल सिंह और झांसी में बाबूलाल तिवारी आगे चल रहे हैं। कानपुर शिक्षक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार राजबहादुर सिंह चंदेल आगे चल रहे हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा परिषद के चुनाव में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी को दो सीटें मिली हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है।
--------------
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य सरकार इस संबंध में आवश्यक कदम उठा रही है। इस यात्रा की अंतिम रूपरेखा गढवाल कमीशनर सुशील कुमार की अध्यक्षता में सात फरवरी को ऋषिकेश में होने वाली बैठक में तैयार की जाएगी। यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख 18 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन तय की जाएगी। एक रिपोर्ट-
इस वर्ष भी बड़ी भारी संख्या में श्रद्धालु, पर्यटक. तीर्थाटक हमारे प्रदेश में आएंगे, धामों की यात्रा करेंगे। इस वर्ष भी बड़ी भीड़ धामों में उमडे़गी। उसका आकलन किया है। हमारे समक्ष क्या चुनौतियां होंगी, उस अनुरूप यात्रा समाप्त होने के पश्चात् से हमारे स्तर से ये सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई थीं। जिला प्रशासन हो या प्रदेश हो हर स्तर पर यात्रा को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है और जो यात्रा से संबंधित जो विभिन्न एजेंसियां हैं, विवाद हैं उनके बीच में निरंतर बातचीत हो रही है, बैठकें हो रही हैं और चर्चा वार्ता के पश्चात कार्य योजना तैयार की जा रही है।
---------------
सैफ अंडर-20 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में आज ढाका में भारत की टीम का पहला मैच भूटान से होगा। टूर्नामेंट में अन्य टीमें मेजबान बांग्लादेश और नेपाल हैं। चार टीमों के राउंड रॉबिन के बाद, शीर्ष दो टीमें 9 फरवरी को फाइनल खेलेंगी। भारत का मुकाबला 5 फरवरी को बांग्लादेश से और 7 फरवरी को नेपाल से होगा।
महान फिल्म निर्माता और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित के. विश्वनाथ का हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। वर्ष 2016 में उन्हें भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। एक श्रद्धांजलि..............
कलातपस्वी के नाम से लोकप्रिय विश्वनाथ का जन्म 1930 में आंध्र प्रदेश में हुआ था। उन्होंने 1965 से तेलुगु, तमिल और हिंदी में 50 फिल्में बनाईं और एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता के रूप में लोकप्रिय हुए। (सौंग) ध्वनि कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने शंकरभरणम, सागर संगमम, स्वाति मुत्यम सप्तपदी, कामचोर, संजोग और जाग उठा इंसान जैसी पुरस्कृत फिल्मों का निर्देशन किया। (सौंग) उन्हें 1992 पद्मश्री, पांच राष्ट्रीय पुरस्कार और 20 नंदी पुरस्कार के अलावा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित 10 फिल्मफेयर ट्राफी भी मिलीं। समाचार कक्ष से जसपाल कौर
----------------
समाचार पत्रों से-
अमरीकी शोध कम्पनी हिंगडनबर्ग की रिपोर्ट पर संसद में हंगामा अखबारों की बड़ी खबर है। जनसत्ता की सुर्खी है- रिजर्व बैंक ने बैंकों से अदाणी समूह को दिए गए कर्ज का ब्यौरा मांगा। भारतीय स्टेट बैंक ने कहा- 23 हजार करोड़ रुपये दिए गए कर्ज, पंजाब नेशनल बैंक का कहना है- सात हजार करोड़ रुपये का दिया है कर्ज, उधर अदाणी समूह के हवाले से पत्र लिखता है- बाजार में उतार-चढाव के कारण अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम एफपीओ को लिया वापस।
बजट में सोना-चांदी पर सीमा शुल्क बढ़ाने और अमरीकी केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दर बढाने की खबर पर राजस्थान पत्रिका का शीर्षक है- पहली बार सोना साठ हजार के पार, चांदी 74 हजार के ऊपर, वैश्विक स्तर पर भी जबर्दस्त उछाल, उधर करदाताओं पर दैनिक भास्कर का विश्लेषण हैं- भारत की बड़ी आबादी में आयकर चुकाने वाले दो करोड़ भी नहीं, इनकम टैक्स में 48 प्रतिशत की हिस्सेदारी यूपी, बिहार और मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों की है।
अमर उजाला की बड़ी खबर है- प्राथमिक कृषि ऋण समितियां गांव में जन सेवा केन्द्रों के रूप में करेंगी काम, तीन सौ से ज्यादा सेवाएं मिलेंगी। सहकारिता मंत्रालय तथा इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में हुआ समझौता, बढेगा रोजगार।
जनसत्ता की खबर है- सिविल सेवा परीक्षा के जरिए रेलवे प्रबंधन सेवा में भर्ती। रेल मंत्रालय ने किया फैसला, वर्ष 2023 से संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के जरिए की जाएगी नियुक्ति।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर-
ढाका में सैफ अंडर-20 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में आज भारत का पहला मैच भूटान से होगा।