Nagaland has become example of cultural preservation, says Ambassador of Republic of Peru to India
NSA Ajit Doval participates in 6th NSA-level Meeting of Colombo Security Conclave
Zoram People's Movement leader Lalduhoma to take oath as Mizoram CM on December 8
Andhra Pradesh Governor S Abdul Nazeer launches Viksit Bharat Sankalp Yatra (Urban) in Vijayawada
PM Modi to interact with beneficiaries of Viksit Bharat Sankalp Yatra on December 9
PM Modi extends greetings on occasion of Hanukkah
Ladakh: IEC Van for Viksit Bharat Sanklap Yatra reaches Panchayat Halqas of Sabjak in Shakar Chiktan Block
Hockey: Spain beat India 4-1 in pool-stage match of Junior Men’s World Cup
Centre sanctioned 340 sports infrastructure projects across India worth Rs 3566.68 crore: Sports Minister Anurag Singh Thakur
Sikkim CM Prem Singh Tamang seeks aid for flood recovery from Finance Minister
हर सुबह नई लगेगी गर रखोगे तुम हौंसला और हिम्मत,
जिंदगी भी देती है साथ उनका और वक़्त करता उनकी कीमत।
जी हां वक़्त की कीमत को समझते हुए २ फरवरी को सुबह के 7 बजकर 30 मिनट और 36 सेकेंड पर समाचार पत्रिका कार्यक्रम आज सवेरे में हाजिर हो चुके हैं श्रोताओं के अपने रवि कपूर और रेनू कटारिया! स्वीकार कीजिये हम दोनों का नमस्कार!
Namaskar and a very Good Morning Ravee and a very warm welcome to all the listeners tuned into AIR FM Gold on 100.1 Mhz and the AIR Network. We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere -- the latest in National and international News, Metro City Updates, historical information related to this day i.e. the 2nd of February. So, let's begin with the headlines -
G20 रोजगार कार्य समूह की बैठक आज राजस्थान के जोधपुर में शुरू होगी। बैठक में भाग लेने के लिए 19 देशों, यूरोपीय संघ और 9 अतिथि देशों और क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 80 से अधिक प्रतिनिधि जोधपुर पहुंच चुके हैं। बैठक आज दोपहर शुरू होगी। तीन दिनों के एजेंडे के लिए अलग-अलग सत्रों की योजना बनाई गई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ''द सन सिटी जोधपुर जी-20 एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेहमानों का राजस्थानी अंदाज में जोधपुरी साफा पहनाकर और पारंपरिक संगीत की धुनों के साथ स्वागत किया गया। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और मुख्य चौराहों व अन्य स्थानों को जनभागीदारी से विभिन्न थीम पर सजाया गया है। जिला प्रशासन ने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे अपने घरों व प्रतिष्ठानों को पारंपरिक तौर-तरीकों से सजाएं।
The first G20 Sustainable Financial Working Group (SFWG) meeting under India’s Presidency will begin in Guwahati today. The meeting will be attended by 94 delegates from the member countries of G20, guest countries and different international organizations.
Before that a special excursion trip was arranged to Kaziranga National Park yesterday for the delegates from different countries and officials, who will participate in the meeting. The delegates visited the Kahora and Bagori range of the national park in jeep safari.
अमेरिकी और भारतीय अधिकारी उन्नत हथियार, सुपरकंप्यूटिंग, सेमी कंडक्टर और अन्य उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन प्रशासन चीन के अत्याधुनिक तकनीकों के प्रभुत्व का मुकाबला करने के लिए अपने एशियाई सहयोगियों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं। वाशिंगटन में सरकारी अधिकारियों और विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों के बीच दो दिनों की उच्च स्तरीय बैठकों के बाद ये समझौते किए गए। दोनों देशों ने जेट इंजन, आर्टिलरी सिस्टम और बख्तरबंद इन्फैंट्री वाहनों सहित कुछ रक्षा तकनीकों को संयुक्त रूप से विकसित करने के अपने प्रयासों को तेज करने का भी संकल्प लिया। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि परमाणु ऊर्जा सहयोग पर 2016 के समझौते के बाद तकनीकी साझेदारी को अमेरिका-भारतीय संबंधों में अगला बड़ा मील का पत्थर बनाना लक्ष्य है। सुलिवन ने कहा कि समझौते यह परीक्षण करेगा कि क्या बाइडेन प्रशासन कुछ महत्वपूर्ण घटकों के निर्माण को मित्र देशों में स्थानांतरित करके अपने प्रस्ताव पर कायम है। सुलिवन के अनुसार, बाइडेन और मोदी दोनों अपने देशों के औद्योगिक और नवाचार आधार बनाने के प्रयासों में अमेरिका-भारतीय सहयोग के लिए काम कर रहे हैं।
Prime Minister Narendra Modi will participate in the Krishnaguru Eknaam Akhanda Kirtan for World Peace at Barpeta in Assam tomorrow through video conferencing. The Prime Minister will also address the devotees of Krishnaguru Sevashram.Paramguru Krishnaguru Ishwar established the Krishnaguru Sevashram in 1974, at Nasatra village in Barpeta. He is the ninth descendant of Mahavaishnab Manohardeva, who was the follower of the great Vaishnavite saint Srimanta Sankardeva. Krishnaguru Eknaam Akhanda Kirtan for World Peace is a month-long kirtan being held from 6th January at Krishnaguru Sevashram.
In Cricket, India demolished New Zealand by 168 runs in the deciding third and final T20 international at Ahmedabad last evening. Chasing the target of 235 runs, the visitors were bundled out for a paltry score of 66 runs in 12.1 overs. Daryl Mitchell was the highest score for the Kiwis with 35 runs. Only two batsmen could reach the double figure, while four batsmen were out without scoring any run. For the Hosts, Hardik Pandya was the pick of the bowlers taking four wickets while Arshdeep Singh, Shivam Mavi and Umran Malik took 2 wickets each. Earlier, opting to bat, India posted 234 run for four in stipulated 20 overs. Shubman Gill hit a ton, scoring unbeaten 126 runs on 63 balls, recording his maiden T20 century for India. Rahul Tripathi posted 44 off 22 balls. With the win, India have won the series 2-1. Visitors won the first match by 21 runs in Ranchi while hosts won the second T20I in Lucknow by 6 wickets. दक्षिण अफ्रीका में 10 से 26 फरवरी तक होने वाले आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए नियमित कप्तान चमारी अथापट्टू श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगी। अथापट्टू की अगुआई वाली टीम में हरफनमौला हसीनी परेरा नहीं होंगी, जिन्हें शुरू में टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में अंगुली की चोट के कारण वह बाहर हो गईं। सत्य संदीपनी को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए केवल भारत के खिलाफ 2020 में हुए टी20 विश्व कप मैच में डेब्यू किया था। अनुभवी गेंदबाज अमा कंचना की कॉमनवेल्थ खेलों के बाद पहली बार टीम में वापसी हुई है। श्रीलंका को ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, मेजबान दक्षिण अफ्रीका और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है। वो 10 फरवरी को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच के साथ अपने अभियान की शुरूआत करेगी।
तो ये थे अब तक के मुख्य समाचार (प्रोमो- कॉमर्शियल स्पोट)
और अब वक्त है प्रमुख महानगरों यानि राजधानी दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरू और हैदराबाद से जुड़ी कुछ प्रमुख खबरों को जानने का तो प्रशांत क्या समाचार हैं आपके पास।
An average of two lakh 13 thousand passengers travelled in metro trains Chennai in January. A total of 66 lakh passengers used the metro rail service last month. Chennai Metro rail limited said the highest footfalls in the month was recorded on 13th January when more than two lakh 65 thousand passengers travelled in metro trains. Last month nearly 22 lakh passengers purchased QR code tickets for their journey and nearly 40 lakh commuters swiped their travel cards to board metro trains.
<><><>
Customs officials at the Chennai Airport have seized more than two kilogram gold worth more than Rs. 1 crore from four passengers in two days. More than one kilogram of gold was seized from two passengers, one of them a woman. The woman who flew from Singapore, had hidden 550 gm of gold in her hand baggage whereas the male passenger who landed from Dubai had hidden 510 gram of gold in paste form. On Monday, two passengers who carried one kg of gold were secured and the metal was seized. The total value of the seizure in two days is estimated to be one crore. Further investigations are on.
Moving on to Bengaluru -
Karnataka Minister for Health and Medical Education Dr. K Sudhakar has described the Union Budget presented by Union Finance Minister Nirmala Sitharaman as futuristic, growth oriented and projected towards laying a strong foundation for the India of 2047. In his press statement, Dr. Sudhakar has said that the budget proposal when implemented will benefit all the sectors and sections of the society. The budget proposal to provide 5,300 crore rupees for the Upper Bhadra Project will immensely benefit the people of Chikmagalur, Chitradurga, Tumkur and Davangere districts by improving irrigation facilities and recharging the ground water. On the Economic Survey that was tabled in the Parliament, the minister noted that the vision of National Health Policy of 2017 has brought benefits as the budgeted expenditure in the health sector reached 2.1 percent of the gross domestic product in 2022-23. He pointed out that the share of government health expenditure increased from 28.6 percent in 2014 to 40.6 percent in 2019.
And news from Hyderabad Metro -
Janata Congress party President Amit Jogi has called on Telangana Chief Minister K. Chandrasekhar Rao in Hyderabad. The son of former Chhattisgarh Chief Minister Ajit Jogi, along with his party leaders met the Telangana Chief Minister and the BRS President. As per an official release, by the Chief Minister’s Office, Jogi discussed with the Chief Minister various developments including the political developments that are taking place in the country.
And what we have in metro news from Delhi, Mumbai and Kolkata Ravee
दिल्ली सरकार ने नगर निगम के फंड और वेतन के लिए करीब दो हजार करोड़ रूपये जारी किए हैं। इससे निगम के कर्मचारियों को जनवरी महीने तक का वेतन मिल सकेगा और उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। इस बाबत, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कल निगम और दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में, श्री सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के निगम में सत्ता में आने से पहले, निगम कर्मचारियों के हितों की हमेशा उपेक्षा की गई और उन्हें महीनों तक वेतन नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी निगम कर्मचारियों को समय से वेतन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निगम शुल्क और कर जमा करने में कोई भी कोताही न बरते ताकि इस फंड का प्रयोग वेतन और विकास कार्यों के लिए किया जा सके।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कल दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा विकसित 'बाल मित्र' नामक व्हाट्सएप चैटबॉट लॉन्च किया। आयोग द्वारा विकसित यह अनूठा चैटबॉट नागरिकों और आयोग के बीच संवाद को अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगा। इसके अतिरिक्त यह चैटबॉट बच्चों और उनके अधिकारों से संबंधित विभिन्न मामलों पर प्रमाणिक जानकारी प्रदान करने के साथ इस पर दर्ज किए गए मामलों की गोपनियता भी सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चैटबॉट सरकार और नागरिकों के बीच के अंतर को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो बच्चों और उनके अधिकारों के बारे में प्रमाणिक जानकारी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि बाल अधिकारों के संरक्षण से संबंधित मामले की रिपोर्ट के साथ यह तकनीकी अभिभावकों का उनके बच्चे की शैक्षणिक आवश्यकता पर मार्गदर्शन भी करेगा।
दिल्ली कांग्रेस ने कल कृष्णा नगर क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया। इस अवसर पर अभियान का नेतृत्व करते हुए प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि जो लोग कांग्रेस द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हो सके, उन लोगों तक इस यात्रा का संदेश पहुंचाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि राजधानी में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान अगले दो महीने तक चलेगा, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता सांसद राहुल गांधी के संदेश पत्र को घर-घर लेकर जाएंगे।
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित थ्री-टियर कोच में पुनर्निर्मित टॉयलेट सुविधाओं का जायजा लिया और इनको साफ-सुथरा बनाए रखने में कर्मचारियों की सरहाना की। जगाधरी स्थित कारखाने में पुनर्निर्मित किए गए इन शौचालयों में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जो उनकी रेल यात्रा को एक नया अनुभव प्रदान करेगी।
आगे चलते हैं महाराष्ट्र, मुंबई की और
मुंबई की वायु गुणवत्ता कल एक फरवरी को 304 की एक्यूआई रीडिंग के साथ 'बहुत खराब' स्तर पर चली गई है। हवा में प्रदूषण फैलाने वाले पीएम 2.5 और पीएम 10 की सघनता क्रमशः 304 और 160 थी। विशेषज्ञ इस वायु गुणवत्ता की स्थिति के लिए कम तापमान और कमजोर हवाओं के साथ-साथ निर्माण गतिविधियों और शहर में धीमी गति से चलने वाले यातायात के कारण धूल प्रदूषण को जिम्मेदार ठहराते हैं। मौसम विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले दिनों में मुंबई और आसपास के इलाकों में तापमान में एक बार फिर गिरावट आ सकती है जिससे मुंबई में वायु प्रदूषण और भी बढ़ेगा।
महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने कल (1 फरवरी) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की वर्चुअल उपस्थिति में राज्य भर के पर्यटक आवासों में अनाज उत्सव का शुभारंभ किया। पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने बताया कि पौष्टिक अनाज वर्ष के अवसर पर राज्य में पौष्टिक अनाज फसलों का रकबा और उत्पादन बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता की जा रही है। कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर अनाज भोजन उत्सव और पौष्टिक अनाज से बने खाद्य पदार्थों की बिक्री जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये गतिविधियां महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम के माध्यम से पूरे साल राज्य और राज्य के बाहर आयोजित की जाएंगी।
आगे चलते हैं पश्चिम बंगाल, कोलकाता - तृणमूल कांग्रेस ने त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की घोषणा कर दी है। कल पार्टी द्वारा जारी 37 नामों की सूची में पार्टी नेता ममता बनर्जी, पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, अभिनेता देव और सोहम, सांसद सुदीप बनर्जी और शोवनदेव चट्टोपाध्याय, सुष्मिता देव, फिरहाद हकीम, मनोज तिवारी और रिपुन बोरा शामिल हैं। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को है। पार्टी नेता 6 को वहां का दौरा करने वाले हैं। तो ये थे अब तक के मैट्रो समाचार
ए आई आर एफ एम गोल्ड पर श्रोता सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे रवि और रेनू के साथ और कार्यक्रम आज सवेरे में अब बात मौसम की। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में आसमान के आमतौर पर साफ रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मुम्बई में भी आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की सम्भावना है। कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
Chennai is expected to have thunderstorm with rain. The minimum temperature will be 23 degree celcius and maximum will be around 31 degrees.
Bangaluru is expected to have mist. The minimum temperature will be 16 degree celcius and maximum will be around 29 degrees.
Hyderabad will have Fog/mist in the morning and partly clear sky later. The temperature will hover between 20 and 31 degree celsius.
And listeners now its time for our special Program Kaleidoscope where we bring for you unique and out-of-the-box stories from around the world. Today's edition is scripted by Abhishek Mukhopadhyay and narrated by Vaibhav Srivastava.
[KALEIDOSCOPE BY ABHISHEK/VAIBHAV-5 MIN 52 SECS]
अब समय है, अपने श्रोताओं को उन कुछ प्रमुख घटनाओं के बारे में बताने का जिन्होंने आज के दिन अपनी खास पहचान दर्ज की -
TODAY'S EVENT
1509 - भारत में दीव (गोआ, दमन और दीव) के पास पुर्तग़ाल व तुर्की के बीच युद्ध हुआ।
In 1814 - Calcutta Museum was established. It was a part of the Asiatic Society at a suggestion of a Danish surgeon Dr. Nathaniel Wallich, who was its first Director also.
1626 - चार्ल्स प्रथम इंग्लैंड के सम्राट बने।
1556 - चीन के शैन्सी प्रांत में आये विनाशकारी भूकंप में करीब आठ लाख तीस हजार लोगों की मौत हुई।
1788 - देश में प्रशासनिक सुधारों के लिये पिट्स नियामक अधिनियम को लागू किया गया।
In 1835 - Thomas Babington Macaulay westernises education in India. English was made official government and court language and as medium of instruction.
In 1949 - Press Trust of India was established.
1901 - क्वीन विक्टोरिया का अंतिम संस्कार हुआ।
In 1953 - All India Khadi and Village Industries Board started in New Delhi.
1992 - अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश एवं रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन द्वारा शीत युद्ध की समाप्ति की घोषणा।
1997 - चीन तथा सं.रा. अमेरिका के बीच वस्त्र व्यापार विवाद को समाप्त करने हेतु समझौता।
In 1982- Geet Sethi became the youngest Indian to win the National Billiards' crown at Madras.
1999 - आस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्न्यास।
2002 - अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के अपहरण काण्ड में पाकिस्तान के तीन व्यक्ति गिरफ़्तार।
2008 - राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कर्नाटक की पहली लक्जरी ट्रेन 'गोल्डन चैरियट' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
2008 - दुबई के शासक शेख़ मुहम्मद बिन राशिद अल मखदूम ने अपने पुत्र शेख़ हमदान को अपने उत्तराधिकारी के रूप में शाहज़ादा घोषित किया।
2008 - पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार सिक्ख विवाह अधिनियम अध्यादेश लागू हुआ।
और अब समय है कुछ प्रमुख व्यक्तियों की पुण्यतिथियों और जयंतियों के बारे में जानकारी देने का।
तो पुण्यतिथियों में आज सबसे पहला नाम है हिन्दी साहित्य के महान् उपन्यासकार आचार्य चतुरसेन शास्त्री जिनका निधन 2 फ़रवरी, 1960) में हुआ था! इनका अधिकांश लेखन ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित था। आचार्य चतुरसेन के उपन्यास रोचक और दिल को छूने वाले होते है। इनकी प्रमुख कृतियाँ 'गोली', 'सोमनाथ', 'वयं रक्षाम:' और 'वैशाली की नगरवधू' इत्यादि हैं।
अब बात मद्रास के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, वकील और नेता बलुसु संबमूर्ति के बारे में जिनका निधन 2 फ़रवरी, 1958) आप 1942 के 'भारत छोड़ो आंदोलन' में भाग लिया और जेल गये। बलुसु संबमूर्ति 1937 में मद्रास असेम्बली के सदस्य और विधान सभा के अध्यक्ष चुने गए, जब राजगोपालाचारी उस समय मद्रास के मुख्यमंत्री थे।
Bertrand Arthur William Russell, 3rd Earl Russell, OM, FRS (18 May 1872 – 2 February 1970) was a British mathematician, philosopher, logician, and public intellectual. He had a considerable influence on mathematics, logic, set theory, linguistics, artificial intelligence, cognitive science, computer science and various areas of analytic philosophy, especially philosophy of mathematics, philosophy of language, epistemology, and metaphysics. In 1950, Russell was awarded the Nobel Prize in Literature "in recognition of his varied and significant writings in which he champions humanitarian ideals and freedom of thought".He was also the recipient of the De Morgan Medal (1932), Sylvester Medal (1934), Kalinga Prize (1957), and Jerusalem Prize (1963).
अब बात करेंगे जाने माने चरित्र फ़िल्म अभिनेता रमेश देव की जिन्होंने 2 फ़रवरी, 2022) को अंतिम सांस ली। वह मूल रूप से कोल्हापुर, महाराष्ट्र के रहने वाले थे। उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस की फ़िल्म 'आरती' से हिन्दी सिनेमा में अपने अभिनय के कॅरियर की शुरुआत की थी। अपने लंबे फ़िल्मी कॅरियर में रमेश देव ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया और अपने अभिनय के बल पर मराठी फ़िल्मों से लेकर बॉलीवुड तक में अपना मुकाम बनाया था।
Khushwant Singh (born Khushal Singh, 2 February 1915 – 20 March 2014) was an Indian author, lawyer, diplomat, journalist and politician. His experience in the 1947 Partition of India inspired him to write Train to Pakistan in 1956 (made into film in 1998), which became his most well-known novel. In 2007 he was awarded the Padma Vibhushan, the second-highest civilian award in India.
Shamita Shetty (born 2 February 1979) is an Indian Bollywood actress, model and interior designer. She made her Hindi film debut in the musical romance film Mohabbatein (2000), which earned her the IIFA Award for Star Debut of the Year – Female. She went on to do films including Bewafaa (2005) and Cash (2007). Following this, she participated in several reality television shows like Bigg Boss 3 (2009) and Jhalak Dikhhla Jaa (2015). Later, she was a finalist on the stunt-based show Khatron Ke Khiladi 9 (2019) and the game reality series Bigg Boss OTT (2021) and Bigg Boss 15 (2021–2022).
SONG-AGAR TUM MIL JAO...........
हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि इंसान कभी भी पहाड़ों से नहीं बल्कि छोटे छोटे पत्थरों से ठोकर खाता है! इसी विचार के साथ इजाज़त दीजिये रवि कपूर और रेनू कटारिया को आज सवेरे कार्यक्रम को यही संपन्न करने की।
Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.