US says, there is no indication that Russia has moved any nuclear weapons yet
WPL 2023: Delhi Capitals set target of 132 runs for Mumbai Indians
India bag 4 gold in World Women's Boxing Championship with Nikhat and Lovlina clinching title today
Indian pair Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty win Swiss Open Super 300 Badminton doubles title in Basel
Emergency declared in Mississippi following devastating tornado in US
Home Minister Amit Shah launches several development projects worth over Rs 4200 crore in North Karnataka
Mann ki Baat: PM Modi urges people to take precautions in view of rising COVID -19 cases; Says, Government working on uniform policy for organ donation in the country
BJP President JP Nadda performs Bhoomi Pujan of new BJP office in Bhopal
Andhra Governor S Abdul Nazeer congratulates ISRO scientists for successful launch of LVM3-M3 OneWeb India-2
IMF Chief Georgieva warns of increased financial stability risks following recent turmoil in banking sector
सुबह के 7 बजकर 30 मिनट हुए हैं और कार्यक्रम आज सवेरे लेकर हम उपस्थित हैं श्रोताओं के अपने श्रांताओं से मिलने,स्वीकार कीजिये सुभद्रा रामचंद्रण और चन्द्रिका जोशी का नमस्कार!
Hello Chandrika good morning to you we welcome our listeners to enjoy this Tuesday edition of our news magazine programme aaj savere... rain or shine we are here to get you some news from across the globe news from our metro cities weather and for nostalgia we go back in time for some events so let us start with some news headlines.
INTERLUDE music
संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज पहले दिन केंद्रीय कक्ष में लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। आज ही दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखा जाएगा। केंद्रीय बजट 2023-24 बुधवार को पेश किया जाएगा। बजट सत्र छह अप्रैल तक चलेगा और 66 दिनों में इसकी 27 बैठकें होंगी।
इससे पहले कल संसद भवन परिसर में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में विभिन्न दलों के नेताओं ने भाग लिया। सरकार ने सत्र के दौरान दोनों सदन में सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि सरकार नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार संसद में किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।
<><><>
Filing of nominations for Assembly Elections in Nagaland will begin today with the issuance of notification. Candidates can file their nomination papers till February 7. The scrutiny will be held on 8th and last date for withdrawal of candidature is 10th February.
The State will go to polls on February 27. Counting will be taken up on March the 2.
Meanwhile, filing of nominations for Tripura Assembly Elections ended yesterday. Our correspondent reports that a total of 305 nominations have been filed for a total of 60 seats.
BJP is fielding its candidates on 55 seats. Congress candidates Sudeep Roy Burman and Ashish Saha also filed their nominations yesterday.
Assembly Elections in the state will be held on 16th February and counting of votes will take place on the 2nd of March.
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इनिशिएटिव फॉर क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज - आईसीईटी यानी 'महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए पहल' पर पहली औपचारिक वार्ता में भाग लेने के लिए वाशिंगटन पहुंच गए हैं। श्री डोभाल आज व्हाइट हाउस में अपने अमरीकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ आईसीईटी पर चर्चा करेंगे। श्री डोभाल के साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी गया है।
Information and Broadcasting Ministry has issued an advisory on obligation of Public Service Broadcasting for private broadcasters. The Guidelines requires the broadcasters to undertake public service broadcasting for 30 minutes every day. The Ministry has clarified the content need not be of 30 minutes at a stretch and could be spread over smaller time slots. The theme for the broadcasting should comprise of content of national importance and of social relevance like education and spread of literacy, agriculture and rural development, welfare of women, national integration and protection of environment and cultural heritage.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग के 31वें स्थापना दिवस को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम का विषय 'सशक्त नारी सशक्त भारत' है, जिसका उद्देश्य उन महिलाओं की कहानियों को याद करना और उनका जश्न मनाना है, जिन्होंने देश में उत्कृष्ट कार्य किया है और एक छाप छोड़ी है।
In Women's Cricket, India registered a dominating eight-wicket win over the West Indies in the final group match in the ongoing Tri-Nation Series at Buffalo Park, in East London in South Africa.
Put to bat first by the Indian side, the Caribbean nation posted a mere 94 for 6 in the stipulated 20 overs. Skipper Hayley Matthews contributed 34 runs off 34 balls.
For India, Deepti Sharma took three wickets while Pooja Vastrakar scalped two wickets.
In reply, India comfortably achieved the target of 95 runs with the loss of two wickets in 13.5 overs.
आकाशवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के प्रतीक चिह्न (लोगो) डिजाइन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रतिभागी एक फरवरी तक अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं। प्रतीक चिह्न (लोगो) को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाना चाहिए और जिसका उपयोग किसी भी प्लेटफार्म पर किया जा सकें।। विजेता को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस बारे में और विवरण MyGov.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
और अब चेन्नई, बैंगलूरू और हैदराबाद के समाचारों की जानकारी दे रही हैं
The Tamilnadu Government is all set to give a fresh charge to its electric vehicle eco system by updating policy in February. The new policy has taken cues from other top EV hubs such as Maharashtra, Gujarat and Karnataka. This includes demand side incentives, a wider range of supply side carrots , incentives for charging infrastructure, as well as policy nudges to transform the current pool of diesel light commercial vehicles into electric. Nearly all of this is in line with what stakeholders have been demanding. The new policy needs to subsidise retrofitting of two and three wheelers. Ashok Jhunjhunwala, IIT Madras professor said that will encourage the large number of internal combustion engine three wheelers to switch to electric. The new EV policy will also do a rethink on state subsidy to add to the FAME 2 incentives.
A high level delegation of the World Design Organisation held a meeting with the Karnataka minister for IT-BT, Science and Technology Dr. C N Ashwath Narayan in Bengaluru.The minister informed media persons later that for the scientific development of the cities like Bengaluru a discussion was held with the delegates on the best practices being followed across the globe. The Chairman of World Design Organisation, David Kusama said that they will collaborate and coordinate with the Bengaluru Development Authority, Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike and other Urban development agencies to realise the development goals of Bengaluru as an attractive destination. He informed that the Governing Council of the Design Organisation will hold a meeting with the Karnataka state Government officials in March on the possibility of selecting Bengaluru city under Protopolis plan for holistic and sustainable development of the city.
Telangana Legislative Affairs Minister Vemula Prashanth Reddy, Legislature Secretary V. Narasimha Charyulu and Special Chief Secretary K. Ramakrishna Rao called on Governor Dr Tamilisai Soundararajan. The development took place hours after the state High Court disposed of a writ petition filed by ruling BRS members seeking direction to the Governor to give approval to the Budget 2023-24 for its presentation in the upcoming Assembly session. The Legislative Affairs Minister is believed to have requested the governor to give the nod for the Budget proposals and address the joint session of the Legislature. These developments gained significance, as the High Court heard a writ petition seeking directions to the governor to approve the budget.
राजधानी में प्रदूषण के स्रोतों की वास्तविक समय पर पहचान के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुपर-साइट और मोबाइल एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन का शुभारंभ किया। इस स्टेशन को राउज एवेन्यू स्कूल में स्थापित किया गया। इस अवसर पर श्री केजरीवाल ने कहा कि इस स्टेशन के माध्यम से हर घंटे पता चलेगा कि राजधानी में प्रदूषण कहां-कहां और कितने स्तर पर है। उन्होंने बताया कि इस आधार पर अगले तीन दिनों के मौसम के बारे में भी पता लगाया जा सकेगा।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राजधानी में नागरिकों को 24 घंटे जलापूर्ति उपलब्ध करवाने का वायदा करके आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी, लेकिन यह वायदा अभी तक पूरा नहीं किया गया। श्री बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता को पानी उपलब्ध न करा पाने का दोष केन्द्र सरकार को दे रहे हैं।
राजधानी में अगले महीने भारतीय शास्त्रीय संगीत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन चार से 10 फरवरी तक भारतीय विद्या भवन के नई दिल्ली परिसर में किया जायेगा। भारतीय विद्या भवन के निदेशक अशोक प्रधान ने यह जानकारी देते हुये कहा कि भारतीय संस्कृति और कला को प्रोत्साहित करने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के दौरान हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत, सितार, कब्बाली, लोक नृत्य, गजल, कथक नृत्य और कठपुतली को प्रदर्शित किया जायेगा। यह महोत्सव भारत की कला और संस्कृति के क्षेत्र में एक कीर्तिमान स्थापित करेगा।
दिल्ली जल बोर्ड के भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की वार्षिक साफ-सफाई के कारण 31 जनवरी और एक फरवरी को राजधानी के कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
जल बोर्ड द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार बीबी ब्लाक जनकपुरी बीपीएस, बेरीवाला महरोली, सेक्टर-22 द्वारका, सेक्टर-23 (गोल्फ लिंक अपार्टमेंट), सेक्टर-24 रोहिणी, सेक्टर-11 रोहिणी, रोहिणी, रिठाला गॉंव, रिठाला डीजेबी स्टाफ क्वार्टर, रविन्द्र रंगशाला, ओल्ड राजेन्द्र नगर, सर गंगाराम हॉस्पिटल, डब्ल्यूईए एरिया आदि, सुल्तानपुरी में कल पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड ने इन क्षेत्र के निवासियों को सलाह दी है कि वे पर्याप्त मात्रा में अपनी आवश्यकता के अनुसार पानी को भरकर रख लें। आपातस्थिति में दिल्ली जल बोर्ड के नियंत्रण कक्ष में टेलीफोन करके पानी के टैंकर मंगवाए जा सकते हैं।
पश्चिम बंगाल सरकार ने घोषणा की है कि वह कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले की तर्ज पर दिल्ली में पुस्तक मेले का आयोजन करेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को साल्ट लेक स्थित सेंट्रल पार्क में 46वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया और कहा कि राज्य के सभी जिले पुस्तक मेले में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि किताबें लोगों का जीवन और चेतना होती हैं, लोग जब तक जीते हैं सीखते हैं और कोलकाता इंटरनेशनल बुक फेयर ने सभी के दिल को छू लिया है। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेले में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विश्व के कई देश भाग ले रहे हैं। उन्होंने अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन विभागों को पुस्तक मेला परिसर में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और अधिक सक्रिय रूप से काम करने का आदेश दिया। इस साल के कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले की थीम स्पेन है। मेला कल से जनता के लिए खोल दिया जाएगा और 12 फरवरी तक चलेगा।
महाराष्ट्र निदेशालय के एनसीसी दल ने गणतंत्र दिवस शिविर कार्यक्रम में प्रधान मंत्री बैनर और चैंपियन निदेशालय की ट्रॉफी जीती है। एनसीसी महाराष्ट्र की 111-मजबूत टुकड़ी ने विभिन्न एनसीसी शिविरों में आयोजित प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया।
महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के लिए कल मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। नागपुर, कोंकण और औरंगाबाद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अलावा नासिक और अमरावती के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान हुआ था। वोटों की गिनती 2 फरवरी को होगी.
ए आई आर एफ एम गोल्ड पर श्रोता सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे सुभद्रा रामचंद्रण और चन्द्रिका के साथ और कार्यक्रम आज सवेरे में अब बात मौसम की।
BUDGET PROMO
और अब बात मौसम की
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। दिन में 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
कोलकाता में मौसम साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है
मुंबई और आसपास के इलाकों में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह से समय नमी थोड़ी ज्यादा और हल्की धुंध के साथ ही न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है।
Chennai is expected to have a generally cloudy sky with light rain. The minimum temperature was 24 degrees Celsius and the maximum will be around 31 degrees Celsius.
Bengaluru is expected to have mist. The minimum temperature was 17 degrees Celsius and the maximum will be around 28 degrees Celsius.
Hyderabad is expected to have fog or mist in the morning and mainly clear sky later. The minimum temperature was 20 degrees Celsius and the maximum will be around 30 degrees Celsius.
और आइये अब पलटते हैं इतिहास के पन्नों को और जानते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्या-क्या हुआ।
आज है 31 जनवरी है आज की महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर नजर डालें तो:
1561 में मुंगल बादशाह अकबर के संरक्षक बैरम खां की गुजरात के पाटन में हत्या कर दी गई थी। अकबर उन्हीं के संरक्षण में बड़े हुए लेकिन दरबार के ही कुछ लोगों ने ही कहा जाता है कि अकबर को बैरम खां के खिलाफ भड़का दिया था और अकबर ने उन्हें संरक्षक के पद से हटा दिया था।
1945 - World War II Burma Route Opened A main route was created from India to China for the purpose of transporting Allied military troops This path was established via the country of Burma, which provided the link from the two above-mentioned countries. The Bridge on the River Kwai was part of that route.
1961 : A chimpanzee named Ham sent into space by the United States was alive and well. The test was one of many planned to ensure that a human being could survive space flight, think clearly and perform useful functions outside the Earth's atmosphere.
1946 में छह देशों का विघटन हुआ युगोस्लाविया से अलग हुए उसके हिस्सों के नाम थे-सर्बिया, मोंटेनिग्रो, क्रोएसिया, स्लोवेनिया, बोस्निया हर्जेगोविना और मैसेडोनिया।
1915 में पहले विश्व युद्ध के दौरान पहली बार युद्ध में हथियार के तौर पर जहरीली गैस का प्रयोग हुआ और इसे जर्मनी ने रूस के खिलाफ किया।
2015 Agni 5, India's longest range ballistic missile, successfully test-fired
2018 A total eclipse of the moon occurred this day. This was the first eclipse of the year, with a rare coincidence of a blue moon and a super full moon.
2020 In accordance with Article 50, after 47 years of being a member state The United Kingdom formally left the European Union, more than three years after the country voted for “Brexit
2011 Myanmar's first elected parliament in half a century convenes The event underlined a general move towards democracy in the country.
2007 में भारत की स्टील कंपनी टाटा ने एंग्लो डट इस्पात कंपनी कोरस का अधिग्रहण किया ता ये बहुत बड़ी खबर बनी थी और अधिग्रहण के बाद टाटा विश्व की पांचवी बड़ी इस्पात कंपनी बन गई थी।
आज हम याद करेंगे मेजर सोमनाथ शर्मा को। 31 जनवरी 1923 में जिनका जन्म हुआ। कुमाऊं रेजिमेंट के चौथी बटालियन के मेजर सोमनाथ शर्मा ने 1947 के भारत-पाकिस्तान संघर्ष में अपनी वीरता की अदम्य मिसाल कायम की। मेजर सोमनाथ परमवीर चक्र पाने वाले पहले सैनिक थे। आज भी मेजर सोमनाथ को उनकी बहादुरी के लिए याद किया जाता है जिनके आखिरी शब्द अपने सैनिकों की ललकार के लिए कुछ इस तरह से थे- दुश्मन हमसे केवल 50 गज की दूरी पर है। हमारी गिनती कम है, हम भारी गोलीबारी का सामना कर रहे हैं फिर भी मैं एक इंच पीछे नहीं हटूंगा और आखिरी सैनिक तक डटा रहूंगा।
Remembering Dattatreya Ramachandra Bendre kannada poet born this day in1896 .Bendre was A pioneering poet of Kannada’s Navōdaya movement. Praised as a 'gifted poet', he was the second person among eight recipients of Jnanpith Award for Kannada, the highest literary honour conferred in India. He was also conferred Padma Shri by Government of India.
Birth anniversary of Bishnu Prasad Rabha from assam, well known for his contributions s in the fields of music, dance, painting, literature as well as political activism As an advocate of people's cultural movement, he drew heavily from different genres of classical and folk cultural traditions.
आज ही हम याद करेंगे स्वतंत्रता सेनानी और 1932 के सविनय अवज्ञा आंदोलन के बाद जेल जाने वाले मिनजूर भक्तवत्सलम को। इस महान स्वतंत्रता सेनानी ने आज ही दिन 1987 में इस संसार के विदा ली। भारत छोड़ो आंदोलन में इन्होंने बढ़चढ कर हिस्सा लिया।
आज ही हम याद करेंगे अकिलन नाम से मशहूर तमिल भाषा के साहित्याकार। रेरूंगलूर वैद्य लिंगम अखिलंदनम को। एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में और साहित्यकार के रूप में अखिलन ने अतुलनीय योगदान दिया और आज ही के दिन संसार से विदा लिया।
American composer of innovative instrumental, vocal, and operatic music Philip glass celebrates his 85th birthday today. He has written numerous operas and musical theatre works, twelve symphonies, eleven concertos, eight string quartets and various other chamber music, and film scores. His meeting with pandit ravi shankar helped him explore Indian music. His opera satyagraha based on the early life of Mahatma Gandhi in South Africa was a global success an operatic portrayal of incidents from gandhi ji early life the text is a set of excerpts from the Hindu scripture, the Bhagavad Gita, and is sung in Sanskrit. Released in 1979 opera is in three acts for orchestra, chorus and soloists. The Foot note reads WITH AN IDEA GANDHI FOUNDED A MOVEMENT….WITH A MOVEMENT HE CREATED A NATION... WITH A NATION HE CHANGED THE COURSE OF HISTORY..
[Philip Glass's SatyagrahaǀEnglish National Opera - 45 SECS]
Happy birthday American singer and actor Justin Timberlake, who was a member of the hugely successful “boy band” NSYNC before launching a solo career, was born in Memphis, Tennessee. Besides singing timberlake has branched out into an acting career, having starred in movies like The Social Network, Friends with Benefits), and Trouble with the Curve.. justin timberlake who has won six Grammy Awards as well as an Emmy Award. He has a number of top ten singles both in the US and around the world.
SONG-TIMBERLAKE
अब बॉलीवुड का रूख करें तो हम याद कर रहे हैं एक ऐसी अभिनेत्री और गायिका की जिन्होंने 40 और 50 के दशक में अपना बेहतरीन योगदान हिन्दी सिनेमा को दिया। अदाओं ने नजाकत और गायकी में नफासत की मल्लिका सुरैया की ही हम बात कर रहे हैं। 2004 में आज ही के दिन सुरैया ने दुनिया को अलविदा कहा। उनके गीतों झलक।
SONG
World s famous bass player and why is he famous because he played for the king of rock n roll that’s elvis presley friends jerry scheff bassist celebrates his birthday today.
MUSIC
और अब उस अभिनेत्री का जिक्र करेंगे जिनका 1975 में आज ही के दिन जन्म हुआ। पली बढ़ी शिमला में, फिल्मों में सार्थक भूमिका निभाई। नाम है प्रीती जिंटा।
SONG-BUMRO
और अब समय कह रहा है आपसे अनुमति लेनी होगी। आज सवेरे कार्यक्रम को यही संपन्न करने की चन्द्रिका जोशी और सुभद्रा रामचंद्रण को इजाजत दीजिए। लेकिन आप सुनते रहें ए आई आर एफ एम गोल्ड।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.