US says, there is no indication that Russia has moved any nuclear weapons yet
WPL 2023: Delhi Capitals set target of 132 runs for Mumbai Indians
India bag 4 gold in World Women's Boxing Championship with Nikhat and Lovlina clinching title today
Indian pair Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty win Swiss Open Super 300 Badminton doubles title in Basel
Emergency declared in Mississippi following devastating tornado in US
Home Minister Amit Shah launches several development projects worth over Rs 4200 crore in North Karnataka
Mann ki Baat: PM Modi urges people to take precautions in view of rising COVID -19 cases; Says, Government working on uniform policy for organ donation in the country
BJP President JP Nadda performs Bhoomi Pujan of new BJP office in Bhopal
Andhra Governor S Abdul Nazeer congratulates ISRO scientists for successful launch of LVM3-M3 OneWeb India-2
IMF Chief Georgieva warns of increased financial stability risks following recent turmoil in banking sector
मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में वार्षिक एन सी सी - पीएम रैली को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा - रक्षा क्षेत्र में हुए सुधारों का लाभ देश के युवा वर्ग को मिल रहा है।
प्रधानमंत्री कल सुबह 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में श्रोताओं के साथ अपने विचार साझा करेंगे।
वायु सेना ने मुरैना में दो लड़ाकू विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के निर्देश दिये।
नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर कल बीटिंग रिट्रीट के साथ चार दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह सम्पन्न हो जाएगा।
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आर्यना सबालेंका ने महिला सिंगल्स का खिताब जीता।
.........
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत के रक्षा क्षेत्र में हुए सुधारों का लाभ देश के युवा वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह समय उपलब्धियों भरा है।
भारत जिस तरह अपने डिफेंस सेक्टर में लगातार रिर्फोम्स कर रहा है। उसका लाभ भी देश के युवाओं को हो रहा है। एक समय था जब हम असोल्ट राइफल्स और बुलट प्रुफ जैकेट विदेशों से मंगवाते थे। आज सेना की जरूरत के सैकड़ों ऐसे सामान है जो हम भारत में बना रहे हैं। आज हम अपने बार्डर इंफ्राक्ट्रक्चर पर भी बहुत तेजी से काम कर रहे हैं। ये सारे अभियान भारत के युवाओं के लिए नई संभावनाएं लेकर आए हैं।
श्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के करियप्पा परेड मैदान में वार्षिक एन सी सी - पी एम रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत की विकास यात्रा को उसकी युवा शक्ति निरंतर गति दे रही है।
किसी भी राष्ट्र को चलाने के लिए जो ऊर्जा सबसे अहम होती है। वो ऊर्जा है, युवा और भारत के युवाओं के लिए ये समय नए अवसरों का समय है। हर तरफ एक ही चर्चा है कि भारत का समय आ गया है। ...आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह भारत के युवा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एकता का मंत्र ही भारत के भविष्य का मंत्र है और इसी के बल पर देश महानता के नए सोपान चढ़ेगा। कार्यक्रम में देश के सीमावर्ती और तटीय क्षेत्रों से एक लाख से अधिक एन सी सी कैडेट्स ने भाग लिया। श्री मोदी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में पुलिस और अर्द्ध-सैनिक बलों में महिलाओं की संख्या दोगुनी हुई है। उन्होंने कहा कि आज सेना के तीनों अंगों में महिलाएं तैनात हैं।
आजादी के 75-वें वर्ष में राष्ट्रीय कैडेट कोर अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने 75 रुपये मूल्य का नया सिक्का भी जारी किया। वसुधैव कुटुम्बकम की भारतीय भावना के अनुरूप 19 देशों के 196 अधिकारी और कैडेट्स भी रैली में आमंत्रित थे।
केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि स्टार्टअप अवसरों का उपयोग करने के लिए युवाओं को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है। जम्मू के कठुआ जिले में आयोजित यंग स्टार्टअप कॉनक्लेव के उद्घाटन के बाद अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि उत्तर भारत में सरकारी सेवा की मानसिकता स्टार्टअप संस्कृति के लिए एक बाधा साबित हो रही है।
जम्मू और कश्मीर में शुरू पर्पल रिवोल्यूशन में स्टार्टअप के लिए आकर्षक मार्ग है। श्री सिंह ने कहा कि कुछ उदाहरणों पर ध्यान देने की बात है जिसमें कई युवा उद्दमियों ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों की आकर्षक नौकरियां छोड़कर अपने स्टार्टअप शुरू किए हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एग्री-टेक स्टार्ट-अप की विशाल क्षमता है क्योंकि भूगोल और जलवायु परिस्थितियाँ औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती के अनुकूल हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से 'स्टार्ट-अप संस्कृति' को ना छोड़ने का आह्वान किया।
..........
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि समय के साथ विश्व की कई सभ्यताएं नष्ट हुई, लेकिन भारतीय सभ्यता अक्षुण्ण रही है। उन्होंने कहा कि भारत को भौगोलिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और वैचारिक रूप से तोड़ने की सारी कोशिशें विफल रही हैं। श्री मोदी ने राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मालासेरी डुंगरी में भगवान देवनारायण के एक हजार एक सौ ग्यारहवें अवतरण महोत्सव में कहा कि भारत इस समय स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला रख रहा है और इसके पीछे समाज तथा जनता की शक्ति है। श्री मोदी ने कहा कि भगवान देवनारायण ने समाज में फैली कुरीतियों का नाश किया और सामाजिक सौहार्द का वातावरण बनाया।
........
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के श्रोताओं के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक कार्यक्रम की 97वीं और इस वर्ष की पहली कड़ी होगी। कार्यक्रम का आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूज ऑन एआई आर मोबाइल ऐप पर प्रसारण किया जाएगा। आकाशवाणी समाचार, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। हिन्दी प्रसारण के तुरंत बाद इसे क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा।
भारतीय वायु सेना ने दो लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का निर्देश दिया है। एक ट्वीट में वायु सेना ने कहा कि आज सुबह लड़ाकू विमान ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। लड़ाकू विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था। वायु सेना ने बताया कि इस प्रशिक्षण में शामिल तीन में से एक पायलेट को गंभीर चोटें आई जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई है।
...........
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने युवाओं से भारत को 2027 तक विश्व का अग्रणी देश बनाने में योगदान की अपील की है। कर्नाटक के हुब्बली में बी.वी. भूमाराड्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्लैटिनम जुबली समारोह में उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने करियर के साथ-साथ देश के विकास में योगदान का लक्ष्य भी निर्धारित करना चाहिए। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को शिखर पर ले जाना चाहते हैं और भारत को 2025 तक पांच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मजबूत नींव रखी जा रही है।
महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को आज उनकी जयंती पर संसद में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश तथा अन्य संसद सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर लाला लाजपत राय के जीवन पर आधारित द्विभाषी पुस्तिका गणमान्य व्यक्तियों को भेंट की गई।
.......
त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री डॉक्टर माणिक साहा टाउन बारडोवाली से और केंद्रीय सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपुर सीटों से चुनाव लड़ेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद बिप्लब कुमार देब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
इस बीच, 60 सदस्यों वाली विधानसभा के 16 फरवरी को होने वाले चुनाव के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच राजनीतिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में माकपा के वाम मोर्चा ने 46 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। वाम दल के नेताओं ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे का संकेत दिया, जिसके लिए उन्होंने कांग्रेस के लिए 13 सीटें छोड़ी हैं। नामांकन पत्र 30 जनवरी तक दाखिल किए जा सकते हैं।
नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर कल बीटिंग रिट्रीट के आयोजन के साथ चार दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो जाएगा। इस समारोह में शास्त्रीय रागों पर आधारित भारतीय धुनें बजाई जाएंगी।
सेना, नौ-सेना, वायु सेना और राज्य और केंद्रीय पुलिस बलों के बैंड 29 मनमोहक धुनें बजाएंगे। राष्ट्रपति और सशस्त्र सेनाओं की सर्वोच्च कमाण्डर द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर देश का सबसे बडा ड्रोन शो देखा जा सकेगा जिसमें साढे तीन हजार स्वदेशी ड्रोन नजर आएंगे। इस शानदार ड्रोन शो से रायसीना हिल्स का आसमान जगमगा उठेगा। ये ड्रोन शो देश के युवाओं की तकनीकी दक्षता, स्टार्ट अप पारिस्थितिकी तंत्र की सफलता और भविष्योन्मुखी रुझान का भव्य प्रदर्शन होगा। समारोह में पहली बार थ्री डी एनामोर्फिक प्रोजेक्शन तकनीक का भी इस्तेमाल होगा। समारोह की शुरूआत अग्निवीर की धुन से होगी और समापन सारे जहां से अच्छा की धुन के साथ होगा। दीपेन्द्र की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से विजयलक्ष्मी कासोटिया।
-----------
नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन का उद्यान कल से खोल दिया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस अवसर पर आयोजित उद्यान उत्सव-2023 में उपस्थित रहेंगी। उद्यान में दर्शक ट्यूलिप के पौधों की बारह विभिन्न किस्में देख सकेंगे। अब इसका नाम अमृत उद्यान होगा।
इन पौधों पर ट्यूलिप के फूल अलग-अलग चरणों में खिलते नजर आएंगे। इस बार ये उद्यान करीब दो महीने के लिए खुला रहेगा। आम जनता के लिए यह उद्यान सोमवार को छोडकर 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुलेगा। 28 से 31 मार्च तक केवल विशेष श्रेणी के दर्शकों को प्रवेश मिलेगा। दर्शकों के लिए हर रोज सवेरे दस बजे से शाम चार बजे तक छह स्लॉट रखे गए हैं। उद्यान देखने के इच्छुक दर्शक वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग करा सकते हैं। वेबसाइट का पता है - www.rashtrapatisachivalaya.gov.in दर्शक सीधे पहुंचकर पंजीकरण कराने के बाद भी उद्यान देख सकते हैं। प्रवेश और निकास के लिए प्रेजिडेंट एस्टेट का द्वार संख्या 35 तय किया गया है। जबकि सीधे पंजीकरण के लिए द्वार संख्या 12 के निकट व्यवस्था की गई है। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान राष्ट्रपति ने अपने आवास में बने इस उद्यान को अमृत उद्यान का नाम दिया है।
राजस्थान के जोधपुर में दो फरवरी से चार फरवरी तक जी-20 के शेरपा ट्रैक के अंतर्गत रोजगार कार्य समूह की होने वाली पहली बैठक की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शहर को राजस्थानी संस्कृति और विशेष थीम से सजाया गया है। मोटे अनाज से विशेष रूप से तैयार व्यंजन प्रतिनिधियों को परोसे जाएंगे।
बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। सबालेंका ने फाइनल में कज़ाकिस्तान की एलेना रायबकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर यह जीत दर्ज की। आर्यना सबालेंका का यह पहला सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब है।
___
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच कल शाम सात बजे लखनऊ में खेला जाएगा। तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया था। इससे पहले, भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला के तीनों मैचों में न्यूजीलैंड को हराकर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
उत्तराखंड के ऋषिकेश में एशिया के दूसरे और देश के सबसे पहले केबल सस्पेंशन ब्रिज बजरंग सेतु का निर्माण कार्य जारी है। यह पुल 90 वर्ष पुराने लक्ष्मण झूला के बराबर में बनाया जा रहा है।
पद यात्रियों के लिए सुरक्षित न होने के कारण लक्ष्मण झूला को पिछले एक साल से बंद कर दिया गया है।
.....
ओडिशा में एफआईएच हॉकी विश्व कप में राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को कलासिफिकेशन मुकाबले में पांच-दो से हरा दिया है। इससे पहले आज खेले गये अन्य कलासिफिकेशन मैच में मलेशिया ने जापान को तीन-दो से हराया। फाइनल कल जर्मनी और बेल्जियम के बीच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा।
......
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर
· प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में वार्षिक एन सी सी - पीएम रैली को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा - रक्षा क्षेत्र में हुए सुधारों का लाभ देश के युवा वर्ग को मिल रहा है।
· प्रधानमंत्री कल सुबह 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में श्रोताओं के साथ अपने विचार साझा करेंगे।
· वायु सेना ने मुरैना में दो लड़ाकू विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के निर्देश दिये।
· नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर कल बीटिंग रिट्रीट के साथ चार दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह सम्पन्न हो जाएगा।
-------