US says, there is no indication that Russia has moved any nuclear weapons yet
WPL 2023: Delhi Capitals set target of 132 runs for Mumbai Indians
India bag 4 gold in World Women's Boxing Championship with Nikhat and Lovlina clinching title today
Indian pair Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty win Swiss Open Super 300 Badminton doubles title in Basel
Emergency declared in Mississippi following devastating tornado in US
Home Minister Amit Shah launches several development projects worth over Rs 4200 crore in North Karnataka
Mann ki Baat: PM Modi urges people to take precautions in view of rising COVID -19 cases; Says, Government working on uniform policy for organ donation in the country
BJP President JP Nadda performs Bhoomi Pujan of new BJP office in Bhopal
Andhra Governor S Abdul Nazeer congratulates ISRO scientists for successful launch of LVM3-M3 OneWeb India-2
IMF Chief Georgieva warns of increased financial stability risks following recent turmoil in banking sector
मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के छठे संस्करण में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद किया।
श्री मोदी ने विद्यार्थियों से सप्ताह में एक दिन सोशल मीडिया से दूरी बनाने को कहा। उन्होंने अभिभावकों से समाज में अपना प्रतिष्ठा बढाने के लिए बच्चों पर मानसिक दबाव न बनाने का आग्रह किया।
भारत ने सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए पाकिस्तान को नोटिस जारी किया।
टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियाई मिक्स्ड डबल्स फाइनल में उपविजेता बनकर ग्रैंड स्लेम करियर को अलविदा कहा।
और, अंडर-19 ट्वेंटी-ट्वेंटी महिला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच मुकाबला जारी।
********
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा के छठे संस्करण में विद्यार्थियों से संवाद किया।
देशभर में बडी संख्या में विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा, उनकी भी परीक्षा है क्योंकि विद्यार्थी सामने प्रश्न पूछकर उनकी परीक्षा लेते हैं। श्री मोदी ने कहा कि वे हमेशा विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देकर प्रसन्नता महसूस करते हैं। तनाव रहित परीक्षा देने और अभिभावकों की अपेक्षाओं से संबंधित एक प्रश्न पर श्री मोदी ने कहा कि बच्चों से अपेक्षा रखना गलत नहीं है लेकिन समाज में अपनी प्रतिष्ठा बढाने के लिए बच्चों पर दबाव डालना सही नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी दृढ इच्छा और शक्ति को अभिभावकों की अपेक्षा के अनुरूप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए अपना ध्यान पढाई पर केंद्रित करना आवश्यक है।
अगर परिवार के लोगों को आपके लिए बहुत अपेक्षाएं होना बहुत स्वाभाविक है और उसमें कुछ गलत भी नहीं है, लेकिन अगर परिवार के लोग अपेक्षाएं, सोशल स्टेट्स के कारण कर रहे हैं तो वो चिंता का विषय है। उनका सोशल स्टेट्स काउंटर इतना दवाब होता है, उनके मन पे इतना प्रभाव होता है तो उनको लगता है कि जब सोसायटी में जाएंगे तो बच्चों के लिए क्या बताएंगे। समाज जीवन में इस सहज प्रवृत्ति बनी हुई है।
विभिन्न कार्यों को एक साथ पूरा करने और कुशल समय प्रबंधन पर प्रधानमंत्री ने विभिन्न विषयों के अध्ययन पर प्रर्याप्त समय देने के लिए सूक्ष्म प्रबंधन तकनीक अपनाने का मंत्र दिया।
कभी-कभी तो लगता है कि आप अपने से भी ज्यादा गैजैट को ज्यादा स्मार्ट मान लेते हैं और गलती वहीं से शुरू हो जाती है। आप विश्वास करिये परमात्मा ने आपको बहुत शक्ति दी है। आप स्मार्ट हैं, गैजेट आप से स्मार्ट नहीं हो सकता है। आपकी जितनी स्मार्टनेस ज्यादा होगी उतना गैजेट के सही उपयोग आप कर पाएंगे, वो एक इंस्टूमेंट है जो आपकी गति में नई तेजी लाता है। ये अगर हमारी सोच बन जाएगी तो मैं समझता हूं शायद आप उसे छुटकारा पाएंगे।
श्री मोदी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने मनपसंद विषयों पर अधिक समय देना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि वे पढ़ते समय ऐसे विषयों को प्राथमिकता दें ताकि कठिन विषयों में उनकी रुचि बढ़े।
जब फ्रेस माइंड है तब जो सबसे कम पसंद विषय है आपको, सबसे ज्यादा कठिन लगता है, तय कीजिए पहली तीस मिनट इसको फिर एक पसंदगी वाला विषय है 20 मिनट उसको फिर थोड़ा कम पसंद वाला तीस मिनट उसको। आप ऐसे स्लैव बनाइये तब आपको रिलेक्सेशन भी मिलेगा और आपको धीरे-धीरे उन विषयों पर रूचि बढ़ेगी। जो आप नॉर्मली टालते हैं।
प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को भी सुझाव दिया कि वे अपना काम शुरू करने से पहले बुद्धिमत्ता का उपयोग करें और स्वयं का सही मूल्यांकन करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी क्षमता जाननी चाहिए और वे इसके बाद अपनी ऊर्जा को दिशा दें। उन्होंने विद्यार्थियों को असाधारण नहीं होने कारण उनपर दबाव नहीं दिया जाना चाहिए। श्री मोदी ने कहा यदि कोई विद्यार्थी औसत दर्जे का है तो उसमें भी कुछ न कुछ असाधारण हो सकता है। आलोचना पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आलोचना समृद्ध बनाती है और यह हमारे जीवन में सीख के लिए मूल्यवान है। उन्होंने कहा कि यदि कोई परिश्रमी और ईमानदार है तो उन्हें आलोचना की परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह उनकी शक्ति बनती है। श्री मोदी ने विद्यार्थियों से अनेक भाषाएं सीखने को कहा क्योंकि इसमें शतकों पुरानी संस्कृति, सभ्यता और अनुभव को समझने के लिए द्वार खुलता है। उन्होंने गैजेट्स के इस्तेमाल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में लोग औसतन छह घंटे स्क्रीन पर रहते हैं और यह बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि नो टेक्नोलॉजी जोन घर में बनाया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने अभिभावकों को सलाह देते हुए उनसे अपील की कि वे बच्चों को आसपास हो रही घटनाओं को देखने और सीखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सलाह दी कि बच्चों को घर के भीतर बंद नहीं रखना चाहिए और उन्हें उन गतिविधियों को करने की अनुमति दी जानी चाहिए जो वे समाज में करना चाहते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि बच्चों को बीच में टोकना या उनकी आलोचना नहीं की जानी चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि अभिभावकों को रचनात्मक और सकारात्मक तरीके से अवश्य आलोचना करना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने शिक्षकों को सीखाने का मंत्र देते हुए कहा कि वे विद्यार्थियों के साथ सशक्त संबंध बनाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोई विद्यार्थी प्रश्न कर रहा है तो इसका अर्थ है वह उत्सुक है और शिक्षकों को उनकी उत्सुकता को बढ़ावा देने की सदैव कोशिश करनी चाहिए।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि विद्यार्थियों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के बारे में अपने-अपने अनुभव साझा किए।
मेरा नाम खेमलता है मैं कक्षा दसवीं की छात्रा हूं। मैं यहां पर परीक्षा में चर्चा श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आयोजित करे गए इसमें आई। मुझे बहुत खुशी मिली कि मैं मोदी जी से मिली और मैं भी एक्जाम को लेकर हमेशा टेंशन में रहती थी और यहां पर रहकर उसका समाधान मिला।
मेरा नाम विशाल है मुझे यहां पर आने में बहुत अच्छा लगा और सबसे बड़ी बात तो यह है कि मुझे मोदी जी से मिलने का मौका मिला। मैं चाहता हूं कि हमेशा मौका ऐसा ही मिलता रहे। एग्जाम के जितने भी प्रेशर थे वो सारे कम हो गए और काफी कुछ समझ में आया।
मेरा नाम छवि है और मैं ट्वैल्थ क्लास की स्टूडेंट हूं और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यहां पर आने का मौका मिला। मैं एग्जाम को लेकर हमेशा बहुत स्ट्रेस में रहती हूं कि मेरे एग्जाम कैसे जाएँगे। बहुत सारे क्वेश्चन होते हैं उस टाइम पर मेरे मन में। लेकिन आज मैं बहुत-बहुत लकी फील कर रही हूं कि मुझे यहां पर आने का मौका मिला और ये सेशन अटेंड किया।
कार्यक्रम शुरू होने से पहले शिक्षा मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक जन-आंदोलन बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को समझते हैं और उन्हें इनसे निपटने की सलाह देते हैं। श्री प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति और एक्जाम वॉरियर विद्यार्थियों को 21 शताब्दी के लिए तैयार कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के अधिकांश विद्यालयों में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। बच्चों ने परीक्षाओं में विश्वास के साथ बैठने के गुर सीखे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक लेना अच्छी बात है लेकिन किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में अंक लाने के लिए दबाव नहीं देना चाहिए।
तेलंगाना के सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को देखा। कुछ स्थानों पर इसे डिजिटल क्लास रूम में दिखाया गया।
भारत ने सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए पाकिस्तान को नोटिस जारी किया है। पाकिस्तान से संधि के उल्लंघन के सुधार के लिए 90 दिन के भीतर भारत सरकार के साथ वार्ता करने का आह्वान किया गया है।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के रवैये ने संधि के प्रावधानों और उनके कार्यान्वयन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है।
जी-20 स्टार्टअप 20 सहभागिता समूह की कल हैदराबाद में पहली बैठक होगी। इसमें जी-20 देशों के प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक देशों के विशेष आमंत्रित सदस्य, बहुपक्षीय संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। दो दिन की बैठक में आगामी वर्षों के दौरान जी-20 देशों की उद्यमशीलता और नवाचार प्राथमिकताओं पर विकासशील नीति सिफारिशों पर चर्चा शुरू किए जाने की आशा है।
मिस्र ने स्वेज नहर विशेष आर्थिक क्षेत्र में भारतीय उद्योगों को भूमि आवंटित करने की योजना बनाई है। शिखर बैठक को लेकर दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि भारतीय पक्ष प्रस्ताव के लिए मास्टर प्लान की व्यवस्था कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी ने मिस्र में भारतीय निवेश के विस्तार का स्वागत किया है। दोनों देशों के बीच इस समय तीन अरब 15 करोड़ डॉलर से अधिक का व्यापार होता है।
30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस आज अहमदाबाद के साइंस सिटी में शुरू हुई। गुजरात विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव विजय नाहेरा ने इसका उद्घाटन किया। राज्य के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर वर्चुअली उपस्थित रहे।
5 दिवसीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन गुजरात विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद -गुजकोस्ट, गुजरात काउंसिल ऑफ साइंस सिटी और एस ए एल एजुकेशन संयुक्त रूप से कर रहे हैं। यह सम्मेलन 31 जनवरी तक चलेगा।
इसमें, बाल वैज्ञानिकों, जानेमाने शिक्षकों, मूल्यांकनकर्ताओं और सरकारी अधिकारियों सहित 1400 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। देशभर के 850 से अधिक छात्र इस सम्मेलन में अपने-अपने अनूठे साइंस प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करेंगे।
शंघाई सहयोग संगठन -एससीओ फिल्मोत्सव आज मुंबई में तमिल फिल्म "अपाथा" के विश्व प्रीमियर के साथ शुरू होगा। इसका निर्देशन पद्म पुरस्कार विजेता और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने किया है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे। जानी-मानी अदाकारा हेमा मालिनी, निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेत्री उर्वशी भी समारोह में शामिल होंगे। एससीओ में भारत की अध्यक्षता के उपलक्ष्य में इस फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
पांच दिन के इस उत्सव में एससीओ देशों की कुल 57 फिल्में दिखाई जाएंगी। प्रतियोगिता वर्ग में 14 फीचर फिल्में और गैर-प्रतियोगिता वर्ग में 43 फिल्में दिखाई जाएंगी।
सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में आज दूसरे स्थान पर रही। मेलबर्न पार्क में ब्राजील के लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने इन्हें 7-6, 6-2 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता।
रोहन बोपन्ना के साथ, अपना अंतिम ग्रैंड स्लेम खेल रहीं सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब तक दो ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते हैं। उन्होंने 2016 में मार्टिना हिंगिस के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला डबल्स और 2009 में महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था।
दक्षिण अफ्रीका के पोचेफ्स्ट्रोम में जारी महिला विश्व कप क्रिकेट अंडर-19 ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच में अब से कुछ देर पहले भारत के साथ खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 11 ओवर में 4 विकेट पर 63 रन बना लिए थे।
इससे पहले भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
दूसरे सेमीफाइनल में आज शाम इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये मैच भारतीय समय के अनुसार शाम सवा पांच बजे शुरू होगा। इन दोनों मैचों के विजेता रविवार को होने वाले फाइनल में आमने-सामने होंगे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज रांची में खेला जाएगा। यह मैच शाम सात बजे शुरू होगा। न्यूजीलैंड के साथ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीतने के बाद भारत आईसीसी पुरूष एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की रैंकिंग में शीर्ष पर है।
ओडिशा में खेले जा रहे एफआईएच हॉकी विश्वकप में आज भुबनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। एक सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला जर्मनी से जबकि एक अन्य मुकाबले में बेल्जियम का सामना नीदरलैंड्स से होगा।
भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल बांग्लादेश ने ढाका में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र -आईवीएसी में वीजा आवेदन सुविधा केंद्र -वीएएफसी का शुभारंभ किया। बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने इसका उद्घाटन किया।
केंद्र ऑनलाइन वीजा आवेदन फॉर्म भरने की सुविधा प्रदान करेगा। ऐसे केंद्र की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। ऐसे आवेदक जिनके पास कंप्यूटर नहीं है या वे इसे स्वयं ऑनलाइन भरने में सहज नहीं हैं उनके लिए ये केंद्र मददगार साबित होगा। इससे पहले, जो लोग अपने दम पर ऑनलाइन फॉर्म भरने में असमर्थ थे, उन्हें बड़ी लागत पर वीजा आवेदन फॉर्म तैयार करने के लिए एजेंटों की सेवाओं का सहारा लेना पड़ता था। इस केंद्र में फॉर्म भरने की सुविधा प्रति आवेदन 200 टका के मामूली सेवा शुल्क पर प्रदान की जाएगी।
भारतीय वायु सेना और जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के बीच द्विपक्षीय वायु अभ्यास 'वीर गार्जियन 2023' का पहला संस्करण कल जापान में संपन्न हुआ।
वायु सेना ने एक बयान में कहा है कि जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स ने अपने एफ-2 और एफ-15 विमानों के साथ अभ्यास में भाग लिया, जबकि भारतीय वायुसेना की टुकड़ी ने एसयू-30 एमकेआई विमान के साथ भाग लिया। बाद में उड़ते विमान में ईंधन भरने वाले एक आईएल-78 विमान और दो, सी-17 ग्लोबमास्टर स्ट्रैटेजिक एयरलिफ्ट ट्रांसपोर्ट विमान को भी अभ्यास में शामिल किया गया।
उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। टिहरी के नरेंद्र नगर स्थित राजदरबार में आयोजित धार्मिक समारोह में बसंत पंचमी के दिन कल यह निर्णय लिया गया।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -