Nagaland has become example of cultural preservation, says Ambassador of Republic of Peru to India
NSA Ajit Doval participates in 6th NSA-level Meeting of Colombo Security Conclave
Zoram People's Movement leader Lalduhoma to take oath as Mizoram CM on December 8
Andhra Pradesh Governor S Abdul Nazeer launches Viksit Bharat Sankalp Yatra (Urban) in Vijayawada
PM Modi to interact with beneficiaries of Viksit Bharat Sankalp Yatra on December 9
PM Modi extends greetings on occasion of Hanukkah
Ladakh: IEC Van for Viksit Bharat Sanklap Yatra reaches Panchayat Halqas of Sabjak in Shakar Chiktan Block
Hockey: Spain beat India 4-1 in pool-stage match of Junior Men’s World Cup
Centre sanctioned 340 sports infrastructure projects across India worth Rs 3566.68 crore: Sports Minister Anurag Singh Thakur
Sikkim CM Prem Singh Tamang seeks aid for flood recovery from Finance Minister
हर सुबह नई लगेगी गर रखोगे तुम हौंसला और हिम्मत,
जिंदगी भी देती है साथ उनका और वक़्त करता उनकी कीमत।
24 जनवरी को सुबह के 7 बजकर 30 मिनट और 39 सेकेंड पर समाचार पत्रिका कार्यक्रम आज सवेरे में हाजिर हो चुके हैं श्रोताओं के अपने रवि कपूर और वैभव ज्योत्सना श्रीवास्तव! स्वीकार कीजिये हम दोनों का नमस्कार!
Good Morning RAVEE, and a very warm welcome to all the listeners tuned into AIR FM Gold on 100.1 Mhz and the AIR Network. We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere in which we have the latest in National and international News, Metro City Updates, a very special programe call Duniya Rang Birangi as well as some historical information related to this day.
वैसे आज (National Girl Child Day) यानि की राष्ट्रीय बालिका दिवस है जो हर वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। 24 जनवरी के दिन इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है। इस दिन इंदिरा गांधी पहली बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठी थी इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर लिया गया है। आज की बालिका जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है चाहे वो क्षेत्र खेल हो या राजनीति, घर हो या उद्योग। राष्ट्रमण्डल खेलों के गोल्ड मैडल हो या मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के पद पर आसीन होकर देश सेवा करने का काम हो सभी क्षेत्रों में लड़कियाँ समान रूप से भागीदारी ले रही है।इस दिवस तो मनाने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को घरेलू हिंसा, बाल विवाह व दहेज जैसी चीज़ों के बारे में सचेत करना है। किशोरियों व बालिकाओं के कल्याण के लिए सरकार ने कई योजनाएँ चलाई हुई हैं। इन सबका उद्देश्य लड़कियों, ख़ासकर किशोरियों को सशक्त बनाना है ताकि वे आगे चलकर एक बेहतर समाज के निर्माण में योगदान दे सकें।
Ravee, let's begin with the headlines;
In Gujarat, the first B20 meet being organized as part of the G20 will conclude today. More than 500 delegates deliberated upon various global issues including climate change, sustainability, digital transformation and financial inclusion during several plenary sessions held yesterday at Gandhinagar. Our correspondent reports that on the last day, G20 representatives will visit GIFT city and other tourist places.
<><><>
उत्तर प्रदेश आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है। 2018 से स्थापना दिवस कार्यक्रम तीन दिन तक मनाया जाता है और इसमें सभी सरकारी विभागों की भागीदारी होती है। इस दौरान 26 जनवरी तक राज्य भर में कई तरह के कार्यक्रम होते हैं। इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस निवेश और रोजगार के मुख्य विषय पर केन्द्रित है। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि उत्तर प्रदेश दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम और नोएडा के नोएडा शिल्प ग्राम में होंगे, जबकि जिला मुख्यालयों में भी जिला स्तर पर आयोजन होंगे। इस दौरान निवेश और रोजगार पर केन्द्रित संगोष्ठियां होंगी, साथ ही रोड शो और उद्यमियों के सम्मेलन भी होंगे। निवेश, रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा और उन्नत प्राकृतिक कृषि जैसे विषयों पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। फोटो और फिल्म ब्रोशर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों और जिलों की विशेष प्रतिभाओं की सफलता की कहानियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। इस अवसर पर सभी कार्यक्रम स्थलों पर उत्तर प्रदेश राज्य के गठन से लेकर अभी तक प्रदेश की विकास यात्रा से संबंधित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की पहल पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने की थी। राज्य में योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार के गठन के बाद 2018 से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष मनाया जाता है। पहले उत्तर प्रदेश को संयुक्त प्रांत के नाम से जाना जाता था। 24 जनवरी 1950 को इस राज्य को उत्तर प्रदेश के रूप में पहचान मिली।
President of Egypt, Abdel Fattah El-Sisi, will arrive in New Delhi today on a three-day visit to India. President Sisi will be the Chief Guest on India’s 74th Republic Day. He will be accompanied by a high-level delegation, including five Ministers and senior officials. This is for the first time that President of Egypt has been invited as Chief Guest on Republic Day. A military contingent from Egyptian Army will also participate in the Republic Day parade.
The Egyptian President previously visited India in October 2015 to participate in the third India Africa Forum Summit and in September 2016 on a State Visit. India and Egypt are celebrating 75 years of establishment of diplomatic relations this year. Egypt has also been invited as a ‘Guest Country’ during India’s Presidency of G-20 in 2022-23. President Sisi will be accorded a ceremonial welcome at the Rashtrapati Bhavan. President Droupadi Murmu will host a State Banquet in honour of the visiting dignitary in the evening. The visiting dignitary will have a bilateral meeting and delegation-level talks with Prime Minister Narendra Modi on bilateral, regional and global issues of mutual interest. External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar will call on President Sisi. The visiting dignitary will also interact with Indian Business community at a business event during his visit.
Indian Met Department has predicted widespread rainfall in North West India during the next three days. It said there is possibility of enhanced rainfall and snowfall activity over Western Himalaya region and rainfall activity over plains of North West India mainly during 25th and 26th January. Due to western disturbance, isolated heavy rainfall or snowfall is likely over Jammu-Kashmir-Ladakh-Gilgit-Baltistan-Muzaffarabad-Himachal Pradesh and Uttarakhand tomorrow and today. Very light rainfall has been predicted for Delhi from today till 26th January. Isolated hailstorm is likely over Himachal Pradesh, Punjab, Haryana and Chandigarh over the next couple of days.
रूस और एस्टोनिया ने एक दूसरे के राजदूतों को निष्कासित कर दिया है। अब उनके राजनयिक मिशनों का नेतृत्व प्रभारी राजदूत करेंगे। रूसी विदेश मंत्रालय ने एस्टोनियाई राजदूत मार्गस लेद्रे को तलब किया और उन्हें 7 फरवरी तक देश छोड़ने का आदेश दिया। रूस ने कहा कि एस्टोनिया में रूसी दूतावास के आकार को कम करने के एस्टोनिया के फैसले के बदले यह कदम उठाया गया है। जवाब में, एस्टोनियाई विदेश मंत्री उर्मस रिंसालु ने भी रूसी राजदूत को 7 तारीख तक देश छोड़ने का आदेश दे दिया है।
Uttarakhand Tourism and Culture Minister Satpal Maharaj has said that all tourist places in the state are safe except Joshimath. Talking to the media in Dehradun, he said the government is making all possible efforts to deal with the situation in Joshimath. He said the upcoming Char Dham Yatra will be smooth.
Meanwhile, Chief Minister's Special Representative Ajendra Ajay held a review meeting of relief works with the officials in Joshimath. He directed all the nodal officers to provide all possible help to the affected people in the camps.
Mr Ajay said that Char dham Yatra and winter tourism are the backbone of the state.
He said the Central and State Governments are providing all possible help to the disaster effected people in Joshimath. State Disaster Management Secretary Ranjit kumar Sinha has said that the work of land leveling and layout planning has been started for the construction of pre-fabricated buildings in Dhak (ढाक) village of Joshimath.
लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में, कुख्यात एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस, एडीएफ के आतंकवादियों ने रविवार रात एक गांव में कम से कम 23 लोगों की हत्या कर दी। एडीएफ पूर्वी कांगो में स्थित एक युगांडा का सशस्त्र समूह है जो इस्लामिक स्टेट का सहयोगी संगठन है। युगांडा ने भी एडीएफ के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए अपनी सेना कांगो भेजी है।
In Cricket, the third and final ODI between India and New Zealand will played at Indore today. The match will be played in Holkar Cricket Stadium from 1.30 p.m. India will look to clean sweep the series, having already won two ODIs.
India secured a comprehensive eight wicket win in the second ODI in Raipur on Saturday to clinch their seventh consecutive ODI series at home. The hosts won the first one-dayer by 12 runs in Hyderabad on Wednesday.
Next, the two teams will play three Twenty20 matches. The first match will be played on the 27th January at Ranchi.
पुरुष हॉकी विश्वकप के मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को 3-2 से हरा दिया। भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में कल शाम हुए मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित समय में 5-5 से बराबर पर थी। इसके बाद विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। इस जीत के साथ ही दक्षिण कोरिया क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है और यह सुनिश्चित कर दिया है कि इस दौर में कम से कम एक एशियाई टीम जरूर रहेगी। आज दक्षिण कोरिया का मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा। वहीं एक अन्य मुकाबले में जर्मनी ने फ्रांस को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। कलिंग स्टेडियम में हुए मुकाबले में जर्मनी ने फ्रांस को 5-1 से मात दी। जर्मनी के खिलाडियों ने पहले हाफ में चार गोल किये। इसके बाद चौथे क्वार्टर के बाद उन्होंने वापसी की तथा एक और गोल करके फ्रांस के विरूद्ध 5-1 से जीत दर्ज करने में सफल रहे। जर्मनी की ओर से मार्को मिल्टकाऊ, निकलस वेलेन, मेट्स ग्रामबुश, मोरिट्ज ट्रोमपेर्ट्ज और गोन्जालो पेईलेट ने गोल किये, जबकि फ्रांस की ओर से फ्रेंकोइस गोयत गोल करने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे। जर्मनी का मुकाबला कल इंग्लैंड से होगा। वहीं न्यूजीलैंड और स्पेन पहले ही अंतिम आठ के मुकाबले में पहुंच चुके हैं। आज शाम साढे चार बजे स्पेन का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जबकि शाम सात बजे न्यूजीलैंड की टक्कर पूर्व चैंपियन बेल्जियम से होगी। यह दोनों मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले जाएंगे।
तो ये थे अब तक के मुख्य समाचार
और अब चेन्नई, बैंगलूरू और हैदराबाद के समाचारों की जानकारी देंगे वैभव।
Greater Chennai Corporation will now impose a penalty of 100 rupees on individuals who fail to hand in sanitary napkins and diapers separately in packed wrappings. Chief Engineer for solid waste management department N.Mahesan said that people have not been segregating their sanitary waste which poses a health risk to workers who also find it hard to segregate the waste in resource recovery centres and send it for incineration. The Corporation will also organise campaigns to raise awareness about sanitary waste segregation and deliver it separately. In order to process the waste, the Corporation also intends to build more incinerator facilities in the city dump yards. The area where the waste is completely dumped has many bins installed there...
Karnataka Government Development Commissioner I S N Prasad released the State Focus Paper 2023-24 of NABARD in Bengaluru yesterday. The Focus paper projects a credit potential of 3.59 lakh crore rupees for the priority sector lending in rural areas of the state. This projection is eight percent higher than the previous year. During 2023-24 NABARD is projected to release 1.79 lakh crore rupees to the Agriculture sector, 1.35 lakh crore rupees for the MSME sector and 0.45 lakh crore rupees to other priority sectors. Speaking on the occasion, the Development Commissioner I S N Prasad said that the digital interventions like BHOOMI, KAVERI and FRUITS have helped smooth credit flow in the rural areas.
Telangana Industries Minister K Tarakarama Rao has said the launch of Amazon Air was a great moment in the Indian e-commerce industry and assured all support to it. Speaking after formally launching Amazon Air at the Rajiv Gandhi International Airport in Hyderabad, the Minister said it will strengthen Amazon’s distribution network and enable faster delivery to customers. According to him, this is the first time that Amazon Air is being introduced outside of North America and Europe, and Hyderabad, India, will serve as the venue for the event.
जी हां अब नजर डालते है राजधानी दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता के समाचारों पर।
राजधानी में प्रदूषण की समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कल स्प्रिंकलर, जेटिंग सिस्टम, एंटी-स्मॉग गन और पानी के टैंकर से युक्त तेरह बहुउद्देशीय वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपराज्यपाल ने इन सभी वाहनों का शुभारंभ सिविल लाइंस स्थित नगर निगम कार्यालय से किया। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने कहा कि यह वाहन दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ फुटपाथ और सड़क को साफ करने में अहम भूमिका निभायेंगे। इस अवसर पर निगम के विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार, निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
राजधानी के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने कल एक सौ 75 करोड़ रूपये से अधिक राशि की 136 योजनाओं को मंजूरी दी है। इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान घाट, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि सरकार गांवों में सड़कों, पार्कों, नालियों और बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्रों की स्थिति में सुधार करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक कल विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में आयोजित की गई।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के उद्यमियों को व्यावसायिक सहयोग देने तथा समावेशी विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने कल मुंबई में एक दिवसीय राष्ट्रीय एससी-एसटी हब कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने राष्ट्रीय एससी-एसटी हब और मंत्रालय की अन्य योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन किया है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों को छोड़ने की इच्छा जताई है। मुंबई स्थित राज भवन से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि श्री कोश्यारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुंबई की हाल की यात्रा के दौरान उनसे इस बारे में बात की थी।
पश्चिम बंगाल सरकार ने आम जनता को उचित मूल्य पर सब्जियां, मछली और अन्य दैनिक आवश्यकताओं को वितरित करने के लिए "सुफल बांग्ला" स्टालों की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल रेड रोड, कोलकाता में आयोजित नेताजी की जयंती समारोह के मंच से कोलकाता, पश्चिम बर्दवान, दार्जिलिंग जिलों के लिए पचास मोबाइल और स्थायी सहित कुल दो सौ "सुफल बांग्ला" स्टालों का उद्घाटन किया। इसके साथ, राज्य में सुफल बांग्ला स्टालों की संख्या 218 स्थायी सहित 512 हो गई है।
तो ये थे अब तक के मैट्रो समाचार
ए आई आर एफ एम गोल्ड पर श्रोता सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे रवि और वैभव के साथ और कार्यक्रम आज सवेरे में अब बात मौसम की।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है तथा मध्यम बारिश् हो सकती है। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मुम्बई में सुबह कोहरा तथा बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं। न्यूनतम तापमान 14 और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की सम्भावना है।
कोलकाता में सुबह धुंध छाए रहने तथा बाद में आसमान साफ रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
Chennai is expected to have a Partly cloudy sky.The minimum temperature was 24 degrees Celsius and the maximum will be around 29 degrees Celsius.
Hyderabad will have fog or mist in the morning and mainly clear sky later. The minimum temperature was 15 degrees Celsius and the maximum will be around 29 degrees Celsius.
Bengaluru will have a generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 16 degrees Celsius and the maximum will be around 26 degrees Celsius.
और आइये अब सुनते है रोचक घटनाओं का कार्यक्रम - दुनिया रंग बिरंगी। आलेख और वाचन जागृति शर्मा का है।
(CAPSULE - DUNIYA RANG BIRANGI - 05 MINS 25 SECS)
और आइये अब पलटते हैं इतिहास के पन्नों को और जानते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्या-क्या हुआ।
1857 University of Calcutta founded as the first full-fledged university in South Asia.
1900 Newcastle Badminton Club, world's oldest, forms in England.
1925 Moving picture of a solar eclipse taken from dirigible over Long Island.
1950 जन गण मन को राष्ट्रगान के रूप में स्वीकार किया गया।
1951 प्रेम माथुर भारत की पहली महिला कमर्शियल पायलट बनीं।
2007 रूस एवं भारत के बीच एटमी रिएक्टर बनाने हेतु समझौता हुआ।
और अब समय है कुछ प्रमुख व्यक्तियों की पुण्यतिथियों और जयंतियों के बारे में जानकारी देने का।
तो पुण्यतिथियों में आज सबसे पहला नाम है हिन्दी भाषा और साहित्य के उन्नयन, संवर्धन और संरक्षण के लिए समर्पित चन्द्रबली पाण्डेय की जिनका निधन 24 जनवरी, 1958) को हुआ था! हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभापति रहने के अतिरिक्त नागरी प्रचारिणी सभा के भी सभापति रहे। इन्होंने अपना पूरा जीवन अध्ययन और हिंदी प्रचार में लगा दिया।
अब बात भारत के एक प्रमुख वैज्ञानिक होमी जहाँगीर भाभा जिनका निधन 24 जनवरी,1966) में हुआ था और जिन्होंने भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की कल्पना की थी। जब होमी जहाँगीर भाभा 29 वर्ष के थे और उपलब्धियों से भरे 13 वर्ष इंग्लैंड में बिता चुके थे। उस समय 'कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय' भौतिक शास्त्र के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ स्थान माना जाता था।
Neil Leslie Diamond (born January 24, 1941) is an American singer-songwriter. He has sold more than 130 million records worldwide, making him one of the best-selling musicians of all time.
(Song - Sweet caroline)
अब बात करेंगे किराना घराने के महत्त्वपूर्ण शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन JOSHI के बारे में जिन्होंने 24 जनवरी, 2011, पुणे, महाराष्ट्र में अपने जीवन की अंतिम सांस ली थी।
(SONG - MILE SUR MERA TUMHARA)
उन्होंने 19 साल की उम्र से गायन शुरू किया था और वे सात दशकों तक शास्त्रीय गायन करते रहे। भीमसेन जोशी ने कर्नाटक को गौरवान्वित किया है। भारतीय संगीत के क्षेत्र में इससे पहले एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी, उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ान, पंडित रविशंकर और लता मंगेशकर को 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जा चुका है।
अब श्रोताओं को जानकारी देते हैं हिन्दी फ़िल्मों के ख्यातिप्राप्त निर्माता-निर्देशक सुभाष घई के बारे में जिनका जन्म- 24 जनवरी, 1945, नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था !
(SONG - JA REY JAA O.. HARJAAI)
बॉलीवुड में सुभाष घई को एक ऐसे फ़िल्मकार के तौर पर शुमार किया जाता है, जिन्होंने अपनी फ़िल्मों के जरिए राज कपूर के बाद दूसरे शोमैन के रूप में दर्शकों के दिलों पर खास पहचान बनाई है। हिंदी फ़िल्में 'कालीचरण', 'विश्वनाथ', 'कर्ज़', 'विधाता', 'कर्मा', 'हीरो', 'सौदागर', 'राम-लखन', 'ताल', 'खलनायक', 'परदेश' और 'ऐतराज़' आदि अपनी सफलता की कहानी स्वयं कहती हैं।
Aaron Joseph Neville (born January 24, 1941) is a retired American R&B and soul singer. He has had four platinum albums and four Top 10 hits in the United States.
(Song - Tell me like it is)
चलते चलते आज का विचार कि :- लोहे का स्वाद लोहार से नहीं बल्कि उस घोड़े से पूछना चाहिए जिसके मुँह में लोहे की लगाम होती है! इसी विचार के साथ इजाज़त दीजिये रवि कपूर और वैभव ज्योत्सना श्रीवास्तव को आज सवेरे कार्यक्रम को यही संपन्न करने की।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.