Sensex witnesses modest gains, Nifty observes modest losses amid mixed global cues
259 candidates left in fray after withdrawal of names for Tripura Assembly Election on Feb 16
Women's Cricket: Final T20I of Tri-Nation series underway between India and South Africa
Railways revenue earnings in passenger segment goes up by 73%
Sarbananda Sonowal inaugurates First Sustainable Finance Working Group Meeting of G20 under India's Presidency in Guwahati
J&K Police arrests LeT terrorist involved in the blast in Narwal
India condemns violence by Khalistani extremists in Australia targeting Indian community; Requests Australia to ensure their safety and security
Telangana Assembly Budget Session to start on Friday
India's Haj quota for 2023 fixed at 1,75,025: Govt
CBI Director stresses on need for increased international cooperation among police agencies
मुख्य समाचार:-
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान मन-दौस के आज आधी रात से कल तडके तक बंगाल की खाडी में सक्रिय होने की चेतावनी जारी की। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की टीम तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तटीय जिलों में तैनात।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा - केवल शिक्षा ही पूरे देश में परिवर्तन ला सकती है।
गुजरात में विधायक दल का नेता चुनने के लिए गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक कल। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक आज।
खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा - अगले वर्ष पंद्रह अगस्त तक पूरे देशभर में एक हजार खेलो इंडिया केन्द्र खोले जाएंगे।
नवी मुम्बई में पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक सौ 173 रन का लक्ष्य दिया।
फीफा फुटबॉल विश्व कप के पहले क्वार्टर फाइनल में ब्राजील और क्रोएशिया आमने-सामने।
*******
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान मन-दौस के आज आधी रात से कल तडके तक बंगाल की खाडी में सक्रिय होने की चेतावनी जारी की है।
इस बीच, बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवाती तूफान मन-दौस मामल्लपुरम से लगभग 180 किलोमीटर और चेन्नई तट से लगभग 210 किलोमीटर दूर पहुंच गया है। इसके आज मध्य रात्रि से कल तडके मामल्लपुरम पहुंचने की आशंका है। इसके प्रभाव से चेन्नई और आसपास के इलाकों में कल से रूक रूक कर वर्षा हो रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वर्षा के कारण शिक्षण संस्थान कल भी बंद रहेंगे।
हवाई सेवाएं, रेल और अन्य परिवहन सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। चेन्नई में दक्षिण रेलवे ने आपात हेल्पलाइन शुरू की है। इसके नम्बर हैं:- 044-25330952 और 044-25330714. चेन्नई मेट्रो रेल सेवा रात 11 बजे तक चलेगी। पुद्दुचेरी के लिए देर रात के लिए बस सेवा बंद कर दी गई है। उप-नगरीय रेल सेवा के भी रद्द करने की सम्भावना है। समुद्री लहरों के पांच फीट से अधिक होने के कारण राज्य आपदा मोचन बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दलों को तटीय जिलों में तैनात किया गया है। सरकार ने लोगों को देर शाम अपने घरों से बाहर नहीं निकलने का परामर्श जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान के तीन घंटे के भीतर कमजोर होने की संभावना है, लेकिन तमिलनाडु के उत्तरी जिलों में कल तक बहुत तेज वर्षा होने की आशंका है। समाचार कक्ष से मुकेश कुमार।
----------
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि शिक्षा ही पूरे देश में बदलाव ला सकती है। राष्ट्रपति आज देहरादून में दून विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है जिसके लिए छात्रों की प्रतिबद्धता जरूरी है। राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा की वजह से आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है।
शिक्षा ही वह माध्यम है जो पूरे राष्ट्र में बदलाव ला सकता है। शिक्षा संस्थानों में अनुसंधान और नवाचार को बढावा दिया जाना चाहिए, ताकि छात्र तकनीकी कौशल से और अधिक सम्पन्न हों और स्वयं रोजगार की तलाश करने की वजह दूसरों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे।
राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि मातृभाषा ही हमारी पहचान है। दून विश्वविद्यालय में विदेशी और स्थानीय भाषाओं के शिक्षण की सराहना करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय में जनसांख्यिकी अनुसंधान केंद्र की स्थापना को एक अच्छा कदम बताया।
मुझे पूरा विश्वास है कि आप सामूहिक भावना से देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी निभाएंगे। आप में से कई अधिकारी आने वाले दस-पंद्रह वर्ष तक देश के एक बड़े भाग का प्रशासन चलाएंगे, आम जनता से जुड़े रहेंगे। आपके सपनों का भारत कैसा हो इसको आप मूर्त रूप दे सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसम्बर को महाराष्ट्र और गोआ जायेंगे। श्री मोदी सुबह दस बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे जहां वे वंदे भारत रेलगाड़ी रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री फ्रीडम पार्क मेट्रो स्टेशन से खापी मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो में यात्रा करेंगे और वे नागपुर मेट्रो चरण-एक का लोकार्पण करेंगे। श्री मोदी नागपुर मेट्रो चरण-दो की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के चरण एक का उद्घाटन करेंगे और हाईवे पर यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री का एम्स नागपुर के लोकार्पण का भी कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री नागपुर में एक सार्वजनिक समारोह में 15 सौ करोड़ रूपये से अधिक की रेल परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उनका नागपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान और नाग नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना की आधारशिला रखने का भी कार्यक्रम है।
गुजरात में विधायक दल का नेता चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की कल गांधीनगर में बैठक होगी। हमारी संवाददाता ने बताया है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा तथा बी. एस. येडियुरप्पा पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है।
बैठक कल सवेरे पार्टी मुख्यालय श्री कमलम में आयोजित की गई है। राज्यपाल आचार्य देवब्रत ने आज 14-वीं विधानसभा भंग कर दी। राज्य विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद भाजपा ने सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया है। इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के राजभवन में अपने मंत्रिमंडल का इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा। शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड मैदान में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समारोह में उपस्थित रहेंगे। अहमदाबाद से अपर्णा खुंट की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से चारू सक्सेना।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज शिमला में हो रही है। बैठक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित होने की संभावना है। बैठक की अध्यक्षता भूपेश बघेल और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी बैठक में शामिल हैं।
जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय अभियान कार्यबल की दसवीं बैठक की अध्यक्षता की। श्री शेखावत ने नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत किये गये विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में केंद्रीय मंत्रालयों और राज्यों ने हाल के घटनाक्रमों और भावी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की। श्री शेखावत ने गंगा नदी स्वच्छता के लिए कार्यों में तेजी लाकर निर्धारित समय में लक्ष्य हासिल करने का आग्रह किया।
कोयला मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि किसी राज्य को प्राथमिकता या विशेषाधिकार देने के लिए कोई नियम नहीं है। यह स्पष्टीकरण कोयला ब्लॉक के आवंटन में राज्य को प्राथमिकता देने के आरोपों के बाद दिया गया है। मंत्रालय ने इन आरोपों को निराधार और भ्रामक बताते हुए कहा कि 18 जून 2020 को व्यावसायिक खनन शुरू होने के बाद से नीलामी के लिए पारदर्शी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।
विद्युत राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा है कि सूक्ष्म, लघु, मध्यम क्षेत्र के उद्यमों में ऊर्जा कुशलता पर विशेष ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। आज नई दिल्ली में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों में ऊर्जा कुशलता विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन में श्री कृष्ण पाल ने कहा कि पर्यावरण के लिए जीवन शैली सुरक्षित ग्रह के लिए देश का विजन है।
केन्द्र सरकार ने विशेष आर्थिक क्षेत्र के शत प्रतिशत कर्मचारियों को 31 दिसम्बर 2023 तक वर्क फ्राम होम की अनुमति दे दी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि यह निर्णय उद्योग की आवश्यकताओं और दूसरे और तीसरी श्रेणी के शहरों की अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाने के लिए यह लिया गया है। मंत्रालय ने मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है ताकि सभी विशेष आर्थिक क्षेत्रों में संशोधित नियमों को सुचारू रूप से लागू किया जा सके।
त्रिपुरा के अगरतला में सीमा सुरक्षा बल और सीमा रक्षक- गार्ड बंग्लादेश के महानिरीक्षकों का सम्मेलन आज संपन्न हो गया। बीएसएफ सीमांत त्रिपुरा के महानिरीक्षक सुमित शरण ने बताया कि सम्मेलन के दौरान विद्रोहियों से सम्बन्धित मुद्दों पर बल देते हुए विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य के दो महत्वपूर्ण लंबित विधेयकों के लिए राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की मांग की। उन्होंने श्री शाह से सीमा बाड़ को अंतर्राष्ट्रीय सीमा की ओर स्थानांतरित करने की संभावना तलाशने और राज्य पुलिस बल के आधुनिकीकरण के लिए धन उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया।
केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि देशभर में अगले वर्ष 15 अगस्त तक एक हजार खेलो इंडिया केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि इनमें से 733 केन्द्रों को पहले ही स्वीकृति दी जा चुकी है। श्री ठाकुर खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों पर आज लोकसभा में चर्चा का जवाब दे रहे थे। श्री ठाकुर ने कहा कि तोक्यो ओलंपिक, तोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाडि़यों ने पहले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।
एक बात और बीच में आई कि आखिरकार खेल संघों में कया हो खेल की हमारी अचीवमेंट कैसे ज्यादा बढे़। तो मैं कह सकता हूं कि चाहें पैरालम्पिक्स हों, डैफलम्पिक्स हों या ओलम्पिक्स हों समरलम्पिक्स की बात करो। इन सभी में आज तक के सबसे ज्यादा मैडल, तोक्यो ओलम्पिक्स में सात मैडल हमने जीते और तोक्यो पैरालम्पिक्स में 19 मैडल जीते।
सरकार ने चीन में निर्मित वस्तुओं पर निर्भरता घटाने, घरेलू उद्योगों की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने और उन्हें प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए अनेक उपाय किए हैं। राज्यसभा में आज भारत-चीन व्यापार संबंधों पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार ने मेक इन इंडिया पहल पर ध्यान दिया है।
सरकार ने कहा है कि इस समय राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग को फिर शुरू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। केंद्रीय विधि मंत्री किरेन रिजिजु ने राज्यसभा में लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। 2015 में उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग अधिनियम को निरस्त कर दिया था।
राज्य सभा में आज समान नागरिक संहिता तैयार करने के लिए राष्ट्रीय निरीक्षण और अन्वेषण समिति के गठन और संहिता के देश भर में कार्यान्वयन के लिए एक गैर सरकारी विधेयक प्रस्तुत किया गया। भारतीय जनता पार्टी के सदस्य डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने समान नागरिक संहिता विधेयक-2022 पेश किया।
सरकार ने कहा है कि देश में अब तक कुल 22 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल शुरू किए जा चुके हैं। गति शक्ति कार्गो टर्मिनल नीति के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत तक एक सौ टर्मिनल शुरू किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। आज राज्यसभा में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार को कार्गो टर्मिनलों के लिए एक सौ 25 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा 79 टर्मिनलों की स्वीकृति दी जा चुकी है।
सरकार ने कहा है कि सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत तीन करोड़ साठ लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं को व्यापक प्रसव-पूर्व देखभाल प्रदान की गयी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीन पवार ने लोकसभा में ये जानकारी दी।
फीफा विश्वकप में इस समय ब्राज़ील और क्रोएशिया के बीच मुकाबला जारी है। ताज़ा समाचार मिलने तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। आज ही, देर रात साढे बारह बजे दूसरे क्वार्टर-फाइनल में अजेन्टीना और नीदरलैंड्स आमने-सामने होंगे।
दो बार की विश्व विजेता अर्जेंटीना का यह 10वां विश्व कप क्वार्टर-फाइनल मुकाबला होगा। नीदरलैंड्स तीन बार प्रतियोगिता में उप-विजेता रह चुकी है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में नीदरलैंड्स ने 4 में जीत हासिल की है, दो मैच अर्जेंटीना के नाम रहे। इनमें से 5 मुकाबले विश्व कप में ही हुए हैं। 1978 के विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना ने खिताब जीता था। डच टीम को कोडी गापको से एक बार फिर शुरुआती गोल की उम्मीद रहेगी। टूर्नामेंट में अब तक वो तीन गोल दाग चुके हैं। इस विश्व कप में अर्जेंटीना के मुकाबले नीदरलैंड्स के लिए ग्रुप स्टेज कुछ आसान रहा। उसने सेनेगल और कतर को हराया, लेकिन इक्वाडोर ने उन्हें ड्रॉ पर रोक लिया। वहीं मेसी की टीम की खराब शुरूआत हुई थी। पहले ही मुकाबले में सऊदी अरब ने उन्हें हराते हुए चौंका दिया। इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की और मेक्सिको, पोलैंड जैसी टीमों को हराया। साल 2014 में मेसी की टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन तब जर्मनी ने उन्हे हराकर खिताब जीत लिया था। नीदरलैंड्स की मजबूती डिफेंस है और मेसी और अल्वारेज की फॉरवर्ड जोड़ी को नीदरलैंड्स की रक्षा पंक्ति को भेदना होगा। अपना आखिरी विश्वकप खेल रहे मेसी को टीम विश्वकप जीतकर तोहफे के साथ विदाई देना चाहेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिलाओं की पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 173 रन का लक्ष्य दिया है। ताजा समाचार मिलने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिये थे।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर
· मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान मन-दौस के आज आधी रात से कल तडके तक बंगाल की खाडी में सक्रिय होने की चेतावनी जारी की। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की टीम तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तटीय जिलों में तैनात।
· राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा - केवल शिक्षा ही पूरे देश में परिवर्तन ला सकती है।
· गुजरात में विधायक दल का नेता चुनने के लिए गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक कल। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक आज।
· खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा - अगले वर्ष पंद्रह अगस्त तक पूरे देशभर में एक हजार खेलो इंडिया केन्द्र खोले जाएंगे।
· नवी मुम्बई में पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक सौ 173 रन का लक्ष्य दिया।
· और, फीफा फुटबॉल विश्व कप के पहले क्वार्टर फाइनल में ब्राजील और क्रोएशिया आमने-सामने।
*****