Sensex witnesses modest gains, Nifty observes modest losses amid mixed global cues
259 candidates left in fray after withdrawal of names for Tripura Assembly Election on Feb 16
Women's Cricket: Final T20I of Tri-Nation series underway between India and South Africa
Railways revenue earnings in passenger segment goes up by 73%
Sarbananda Sonowal inaugurates First Sustainable Finance Working Group Meeting of G20 under India's Presidency in Guwahati
J&K Police arrests LeT terrorist involved in the blast in Narwal
India condemns violence by Khalistani extremists in Australia targeting Indian community; Requests Australia to ensure their safety and security
Telangana Assembly Budget Session to start on Friday
India's Haj quota for 2023 fixed at 1,75,025: Govt
CBI Director stresses on need for increased international cooperation among police agencies
खुद से प्यार करिए। उसके लिए जरूरी है कि त्याग दीजिए उन चीजों को जो हमारे काम न आ सकें। छोड दीजिए ऐसी जगहों को, जहां हमें खुशी न मिले और अलग कर लीजिए खुद को ऐसे लोगों से जो आपका सम्मान न करें। बस इतनी सी ही तो बात है, बहुत आसान है। तो शुरू कर दीजिए आज से ही सबकी बजाय खुद से प्यार करना। सुप्रभात और सुस्वागतम। ए आई आर एफ एम गोल्ड पर कार्यक्रम आज सवेरे के इस अंक में देश-दुनिया के समाचार लेकर हाजिर हूं मैं नईम अखतर और मेरे साथ हैं मेरी सहयोगी सुभद्रा रामचन्द्रन। Good morning सुभद्रा।
Good Morning SUBHADRA, Hello there naeem and hey there folks good morning to you lets then get together for interesting edition of our news magazine programme aaj savere. So, naeem shall we start with news headlines.....
<><><>
The Bharatiya Janata Party has recorded landslide victory in Gujarat assembly elections, to retain power for a record seventh straight term, while Congress is set to form government in Himachal Pradesh after getting absolute majority in Assembly polls.
In Gujarat, the BJP has bagged a record 156 seats in the 182-member Assembly, while the Congress has won 17 seats. Five seats went to new entrant Aam Aadmi Party and Samajwadi Party won one seat. Independent candidates recorded victories in three constituencies.
The ruling BJP will form a new government in Gujarat on Monday. State BJP Chief CR Patil said that the Chief Minister will take oath at 2 in the afternoon. Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah are among a host of dignitaries who will attend the swearing-in ceremony.
In Himachal Pradesh, the Congress has wrested power from the BJP, winning 40 seats in the 68-member Assembly. The BJP has won 25 seats, while Independent candidates have bagged three seats.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की आज शिमला में बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित होने की संभावना है। बैठक की अध्यक्षता भूपेश बघेल और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा करेंगे। हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी बैठक में भाग लेंगे। कांग्रेस के सामने अब अनेक दावेदारों में से किसी को नया मुख्यमंत्री चुनने की चुनौती है।
Prime Minister Narendra Modi has said that public mandate received by the BJP in Gujarat and Himachal Pradesh Assembly elections is a reflection of the aspirations of a New India. He said, the public support received by the Party is a manifestation of the Yuva Soch of the youth of India. Addressing the BJP workers at the Party Headquarters in New Delhi yesterday evening, the Prime Minister said, election results also indicate that common man has a strong desire for a developed India.
Mr Modi said that public mandate received by the BJP is also important as it has come at a time when India has entered the Amrit Kaal.
The Prime Minister assured the people of Himachal Pradesh that the Central government will leave no stone unturned for the development of the State despite BJP's defeat in the election.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के 97वें फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को सम्बोधित करेंगी। दोपहर में वे देहरादून में दून विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और उत्तराखण्ड की विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं, स्व-सहायता समूहो और छात्राओं से बातचीत करेंगी। श्रीमती मुर्मु आज सुबह उत्तरखण्ड की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी।
श्रीमती द्रौपदी मुर्मु उत्तराखण्ड के दो दिन के दौरे पर कल शाम देहरादून पहुंची। उन्होंने स्वास्थ्य, ऊर्जा उत्पादन और आपूर्ति, तकनीकी शिक्षा और परिवहन से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन और शिलान्यास किया। आयोजन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि देश के विकास में उत्तराखण्ड का योगदान महत्वपूर्ण है। यह स्थान आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा का केन्द्र रहा है।
The National Investigating Agency (NIA) has arrested the mastermind behind the 2019 Tarantaran Bomb Blast in Punjab, Bikramjit Singh. This comes after his extradition by the competent authority of Linz, Austria in coordination with INTERPOL authorities. Bikramajit, who was absconding, had formed a terror gang to carry out terror attacks in Punjab, along with with his close associates. NIA had sent a team to Austria to bring him back to India. NIA in a statement said that Bikramjit was arrested in Austria's Linz on the basis of a Red Corner Notice against him following the issuance of non-bailable warrants by a NIA special court in Mohali.
The Agency said that investigations had revealed that the arrested accused not only instigated the co-accused and others to commit terrorist acts but also conducted training for fabricating Improvised Explosive Devices and using them.
कतर में फीफा फुटबाल विश्वकप में आज से क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हो रहे हैं। पहले मैच में एजुकेशन सिटी स्टेडियम में ब्राजील का मुकाबला क्रोएशिया से होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात साढे आठ बजे से खेला जाएगा। पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में पहुंची है। वहीं क्रोएशिया ने जापान को पेनेल्टी शूटआउट में 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
एक अन्य क्वार्टर फाइनल में लुसेल आइकोनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना का मुकाबला नीदरलैंड से होगा। मैच भारतीय समयानुसार देर रात साढे 12 बजे से खेला जाएगा।
क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबले में कल रात आठ बजकर तीस मिनट पर अल- थुमाना स्टेडियम में मोरक्का का सामना पुर्तगाल से होगा, जबकि देर रात साढे 12 बजे अल-बयात स्टेडियम में इंग्लैंड और फ्रांस आमने-सामने होंगे।
भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ क्रिकेट श्रृंखला के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला जनवरी-फरवरी 2023 में भारत में खेली जाएंगी। सबसे पहले श्रीलंका और भारत के बीच तीन एकदिवसीय और तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर तीन-एकदिवसीय और तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला खेलेगी। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे। इसमें पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से 13 मार्च तक होगी। इसके बाद 17 से 22 मार्च तक तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। मुम्बई में तीन जनवरी को पहला ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेला जाएगा।
The Severe Cyclonic storm “Mandous” over Southwest Bay of Bengal moved nearly west-northwestwards and lay centered over South West Bay of Bengal about 350 km south south east of Chennai and about 270 km east South east of Karaikal. It is very likely to maintain its intensity in the severe category and gradually weaken into a cyclonic storm today. It is expected to continue to move west nortwestwards and cross between Puducherry and Sriharikota around Mahabalipuram as a with sustained windspeed gusting upto 85 km at midnight and early hours of tomorrow. State Chief Secretary V. IraiAnbu took stock of the situation with top officials of the Government this evening. In the event of suspension of services, flights might be diverted to Bangalore and Hyderabad airports.
आज सवेरे में अब प्रमुख महानगरों से जुड़ी प्रमुख खबरें।
The Anna Centenary library in Kotturpuram is set to turn into a live hub where people can meet and discuss books and take part in various activities including painting, story telling, movie appreciation and theatre performances. As a first step the State Government plans to conduct the Chennai Literary Festival on the library campus from January 6 to 8. The renovated library which has a collection of more than six lakh books may start to lend books to attract more members and readers. Remote access to e- books and e- journals an i place an e - learning platform for civil service aspirants and introduce Book of the Month based on demand and usage. Around 100 authors and literary personalities will take part in the festival.
The Electronics Corporation of Tamilnadu limited will be organising Asia's largest summit on technology and innovation 'Umagine Chennai' between March 23 and 25 next year at the Chennai Trade Centre. It is a key initiative towards the State aspiring to become a trillion dollar economy by 2030. The summit will feature keynotes and panel discussions alongwith investment pitches, product showcases, technology show cases and release of thought leadership reports.
The defunct NGEF premises in Bengaluru will be used to set up an Innovation Experience Centre with greenery around it. Chief Minister Basavaraj Bommai announced this after inaugurating the Future Design Summit in the city. The Centre will chronicle innovations and innovators and showcase them to inspire the young innovators and designers in the state. The Chief Minister also announced the setting up of City Centres in all the eight directions of the city for the convenience of public outing.
During the current financial year the Hubballi Division of South Western Railways collected six crore rupees ticket checking revenue. It conducted ticket checking drives against ticketless passengers and unauthorised vendors in the train and platforms and imposed fines. During last month a total 8967 cases of ticketless travel and irregular travel were detected and a penalty amount of 60.3 lakh rupees was realised. The Senior Divisional Commercial Manager in the Division Haritha S has informed that Hubballi Division has detected 82,679 cases of ticketless or irregular travel and unauthorised vending and has generated ticket checking revenue of six crore rupees in 250 days.
The Election Commission of India (ECI) approved for changing the name of Telangana Rashtra Samiti (TRS) as "Bharat Rashtra Samiti" (BRS). TRS party Supremo and Chief Minister Chandrashekhar Rao received an official letter from ECI in this connection. On October 5 this year, the ruling TRS in its state general body meeting passed a resolution to change the name of the party from TRS to the BRS.
केन्द्र सरकार ने कहा है कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक व्यापक योजना को अंतिम रूप दिया गया है। केन्द्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राज्यसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि इस नीति में उद्योगों, वाहनों और परिवहन, निर्माण तथा विध्वंस, सडक और खुलें क्षेत्रों से धूल, नगरपालिका ठोस अपशिष्ट को जलाने, फसल अपशिष्ट आदि को जलाने से उत्पन्न प्रदूषण सहित एनसीआर में वायु प्रदूषण को रोकने, नियंत्रित करने तथा कम करने के लिऐ क्षेत्रवार दीर्घकालिक कार्य योजना शामिल है। उन्होंने कहा कि यह लक्षित कार्य योजना तापीय विद्युत संयंत्रो, स्वच्छ ईधनों और विद्युत गतिशीलता, सार्वजनिक परिवहन, सड़क यातायात प्रबंधन, डीजल जनरेटर्स, पटाखे फोडने और हरियाली और वृक्षारोपण आदि के माध्यम से वायु प्रदूषण को कम करने से भी संबंधित है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन के नजदीक एक व्यक्ति से करीब दो लाख रुपये के नकली नोट बरामद कर एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भन्डाफोड़ किया। इस मामले में पुलिस ने नकली नोटों की आपूर्ति करने वाली एक महिला और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लाख 97 हजार पांच सौ रुपये मूल्य के उच्च गुणवत्ता वाले पांच-पांच सौ रुपये के नकली नोट बरामद किये गये हैं।
राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति में थोड़ा सुधार को देखते हुए ग्रेप तीन की पाबंदियों को हटा दिया गया है। इससे दिल्ली में एक बार फिर निर्माण कार्य शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।
उल्लेखनीय है कि 4 दिसंबर को वायु प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में जाने से राजधानी में ग्रेप तीन की पाबंदियां लगा दी गई थीं। तब शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच गया था। पिछले कुछ दिन से प्रदूषण के स्तर में सुधार आने के बाद ग्रेप तीन की पाबंदियों को हटा दिया गया है।
ग्रीन शिपिंग, वैकल्पिक ईंधन के उपयोग और सतत विकास के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी ने 'ग्रीन पोर्ट इनिशिएटिव' पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर जेएनपीए के उपाध्यक्ष उन्मेश शरद वाघ ने कहा कि हरित बुनियादी ढांचे में निवेश करना आवश्यक है, जिसमें बंदरगाह और शिपिंग क्षेत्र से जुड़े शून्य-कार्बन ऊर्जा क्षेत्र शामिल हैं। कार्यशाला में, उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने जेएनपीए में ग्रीन शिपिंग, ऑयल स्पिल रिस्पांस सिस्टम, पर्यावरण निगरानी योजना और ग्रीन पोर्ट पहल पर संगोष्ठी की।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के लिए 500 सौंदर्यीकरण और ब्रांडिंग परियोजनाओं का शुभारंभ किया। गेटवे ऑफ इंडिया पर एक विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शिंदे ने कहा कि मुंबई राज्य के अन्य शहरों के साथ अगले कुछ महीनों में विभिन्न जी20 समूहों की 14 बैठकों की मेजबानी करेगा।
चिकित्सा सेवाओं के मानकों को बेहतर करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने निजी मेडिकल कॉलेजों से पास होने वाले डॉक्टरों को और प्रशिक्षण देने पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसएसकेएम अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कई निजी मेडिकल कॉलेजों में उचित शैक्षणिक बुनियादी ढांचा नहीं होने के कारण अच्छे डॉक्टरों की कमी है।
नईम - अब बात महानगरों के मौसम की।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। तापमान 13 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
मुम्बई में भी आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
Chennai is expected to have generally cloudy sky with heavy rain. The minimum temperature was 22 degree celcius and maximum will be around 25 degrees.
Bengaluru will have generally cloudy sky with light rain. The temperature will vary between 19 and 27 degree celcius.
Hyderabad will have generally cloudy sky with haze. The minimum temperature was 18 degree celsius and maximum will be around 29 degrees.
09 दिसम्बर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1762 - ब्रिटिश संसद ने पेरिस संधि को स्वीकार किया।
1873 - हिज एक्सेलेंसी जार्ज बैरिंग वायसराय तथा भारत के गवर्नर जनरल ने 'म्योर कॉलेज' की आधारशिला रखी।
1898 - बेलूर मठ की स्थापना।
1658- Dutch troops occupy harbour city Quilon (Coilan), India.
1793- Noah Webster established New York's first daily newspaper, American Minerva in this day 1793.
1854- Dec 9, Alfred, Lord Tennyson poem, The Charge of the Light
Brigade, was published in England.
1946 : संविधान सभा की पहली बैठक नयी दिल्ली के कांस्टीट्यूनल हॉल में हुई।
1961 : तंगानिका को आजादी मिली। जूलियस न्येरेरे इसके प्रथम प्रधानतंत्री बने और 1964 में जंजीबार द्वीप के साथ विलय के बाद इसका नया नाम तंजानिया हुआ।
1979 : विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चेचक के उन्मूलन के लिए दुनियाभर में चलाए गए अभियान के करीब दस बरस बाद इस घातक संक्रमण के उन्मूलन का ऐलान।
1908- A child labor bill passes in the German Reichstag, forbidding work for children under age 13.
1924 – The signing of a trade treaty between Holland and Hungary.
1947- India's agreement with Pakistan on outstanding issues like assets, liabilities, division of sterling balance and military stores, etc. signed.
International Anti-Corruption Day is observed on 9 December every year to highlight how corruption affects health, education, justice, democracy, prosperity, and development.
2000 - दक्षिण कोरिया का दर्जा विकासशील देश से बढ़कर विकसित देश किया गया।
2008- इसरो ने यूरोप के प्रसिद्ध उपग्रह प्रणाली विशेषज्ञ ईएडीएम एस्ट्रीयस के लिए सेटेलाइट का निर्माण किया।
अब वक्त है कुछ मशहूर हस्तियों को याद करने का-
Remembering . Dwarkaram Kotnis who was one of the five physicians which were sent to China to provide medical assistance during the Second Sino-Japanese War in 1938. Beyond that he is known for his dedication and persistence; he has also been viewed as an example of Sino-Indian friendship and collaboration. He passed away this day in 1942. Tributes to jnanpith award winner kota Shivaram Karanth \ Kannada writer a social activist environmentalist \ film maker and thinker. He was depicted as the “Rabindranath Tagore of Modern India who has been one of the finest novelists-activists since independence.
उनका जन्म- 10 अक्टूबर, 1902, कोटा, कर्नाटक; में हुआ था। कला विषयक क्षेत्र में शिवराम कारंत का योगदान महत्त्वपूर्ण माना जाता है। उन्होंने शिक्षा प्रणाली की कमियों के मद्देनजर अपने विचार को व्यावहारिक रूप देने के लिए वह स्वयं पाठ्य पुस्तकें लिखने, शब्दकोशों तथा विश्वकोशों को तैयार किया।
आज पुण्यतिथि है 'आज़ाद हिन्द फ़ौज' के अधिकारी शाह नवाज़ ख़ान की। उनका जन्म- 24 जनवरी, 1914 को और मृत्यु- 9 दिसम्बर, 1983 में हुई थी। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारतीय राष्ट्रीय सेना में एक अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएँ दी थीं। युद्ध के बाद, उन्हें देशद्रोह के लिए दोषी ठहराया गया और ब्रिटिश भारतीय सेना द्वारा किए गए एक सार्वजनिक न्यायालय-मार्शल में मौत की सजा सुनाई गई। भारत में अशांति और विरोध के बाद भारतीय सेना के कमांडर-इन-चीफ ने सजा को कम कर दिया। शाह नवाज़ ख़ान बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहरुख ख़ान के नाना थे।
2012 Sir Patrick Moore, a broadcaster and astronomer, died at the age of
eighty-nine. Moore was known for being the longest-running host of the
same tv show of all time, having hosted The Sky At Night for more than
fifty years.
आज ही पुण्यतिथि है हिंदी साहित्य के प्रमुख कवि त्रिलोचन शास्त्री की। उन्हें हिन्दी साहित्य की प्रगतिशील काव्य धारा का प्रमुख हस्ताक्षर माना जाता है। उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से ‘बनारस विश्वविद्यालय’ तक अपने सफर में त्रिलोचन शास्त्री ने दर्जनों पुस्तकें लिखीं और हिन्दी साहित्य को समृद्ध किया। त्रिलोचन शास्त्री हिन्दी के अतिरिक्त अरबी और फ़ारसी भाषाओं के ज्ञाता माने जाते थे। पत्रकारिता के क्षेत्र में भी वे ख़ासे सक्रिय रहे। उन्होंने अनेक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन किया। शास्त्री जी को ‘हिन्दी सॉनेट’ (चतुष्पदी) का साधक माना जाता है। उन्होंने इस छंद को भारतीय परिवेश में ढाला और लगभग 550 सॉनेट की रचना की। इसके अतिरिक्त कहानी, गीत, ग़ज़ल और आलोचना से भी उन्होंने हिन्दी साहित्य को समृद्ध किया। वैसे तो उन्होंने गीत, ग़ज़ल, सॉनेट, कुंडलियां, बरवै, मुक्त छंद जैसे कविता के तमाम माध्यमों में लिखा, लेकिन सॉनेट के कारण वह ज्यादा जाने गए। त्रिलोचन शास्त्री के 17 कविता संग्रह प्रकाशित हुए।
India’s first lady photojournalist Homai ‘. Vyarawalla was born.
Vyarawalla is known to have captured several important events and
national leaders. She clicked pictures for ‘The Illustrated Weekly of India’
magazine during World War II. The magazine published many of her black
and white pictures till the 70s. In 2011 she was honoured with India’s
second highest civilian honour the Padma Vibhushan.
reMembering john Milton English poet and intellectual, who served as a
civil servant for the Commonwealth of England under its Council of State
and later under Oliver Cromwell. He wrote at a time of religious flux and
political upheaval, and is best known for his epic poem Paradise Lost
(1667), written in blank verse. He was born this day in 1608.
आज जयंती है रघुवीर सहाय की। उनका जन्म आज ही के दिन 1929 में लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनकी गणना हिंदी साहित्य के उन कवियों में की जाती है जिनकी भाषा और शिल्प में पत्रकारिता का प्रभाव होता था और उनकी रचनाओं में आम आदमी की व्यथा झलकती थी। रघुवीर सहाय एक प्रभावशाली कवि होने के साथ ही साथ कथाकार, निबंध लेखक और आलोचक थे। वह प्रसिद्ध अनुवादक और पत्रकार भी थे। उन्हें वर्ष 1982 में उनकी पुस्तक 'लोग भूल गये हैं' के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया।
TRUMPTER WHO ENJOYED RHYTHM AND BLUES, AND BEE BOP JAZZ our tributes to jazz great Donald byrd As a bandleader, Byrd was an influence on the early career of Herbie Hancock. American jazz and rhythm & blues trumpeter and vocalist. A sideman for many other jazz musicians of his generation, Byrd was one of the few hard bop musicians who successfully explored funk and soul while remaining a jazz artist.
(SONG jazz artist)
we remember another blues singer and harmonica player who was one of the musicians who introduced electric Chicago blues to international audiences.., Junior wells took birth this day in 1934…wells selected his repertoire from senior bluesmen, including harmonica players Junior Parker and the first Sonny Boy (John Lee) Williamson, who had influenced him;
(SONG John Lee)
आज जन्मदिवस है बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का। वे फिल्मी दुनिया का एक ऐसा नाम है, जिसे दर्शकों ने खलनायक और नायक दोनों भूमिकाओं में बेहद पसंद किया। साथ ही इन्हें बॉलीवुड के शॉटगन की उपाधि से नवाज़ा गया। नौ दिसंबर 1945 को पटना के कदमकुआं में जन्में शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी एक सफल पारी खेली है। शत्रुघ्न मुंबई को पहला ब्रेक देव आनंद ने दिया। उन्होंने देव आनंद की फिल्म 'प्रेम पुजारी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 1969 में मोहन सहगल की फिल्म 'साजन' में एक पुलिस इंस्पेक्टर का छोटा सा रोल किया था। उन्हें प्रसिद्धि मिली फिल्म 'मेरे अपने' में 'छेनू' का किरदार निभाकर।
Hollywood legend kirk douglas took birth today his career in the movies was more than 50 years appearing in his first movie The Strange Love of Martha Ivers in 1946. very talented violin virtuoso Joshua bell turns 55 today From his debut at Carnegie Hall at 17, to some incognito busking on the Washington D.C. subway, Joshua Bell is one of today's great stars of the violin, a best- selling recording artist and now a conductor. Bell performed the violin solo for the Oscar-winning soundtrack for The Red Violin and was also featured in the scores for Ladies in Lavender Angels & Demons, Iris and Defiance. A snatch of bell covering beatles famous song here comes the sun.
आज जन्मदिवस है भारतीय मॉडल, अभिनेत्री, निर्माता दीया मिर्जा का। उन्होंने मिस एशिया पैसेफिक 2000 का खिताब जीता था।
और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अब अनुमति दीजिए नईम अख्तर और सुभद्रा रामचन्द्रन को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहिए AIR FM Gold.
Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.