Digi Yatra to be implemented at Kolkata, Pune, Vijayawada and Hyderabad Airports by March 2023
One-day workshop organised at Bhopal under India's G-20 presidency
Govt is taking measures to augment domestic capacity for the future realisation of space tourism: Dr Jitendra Singh
India to hold first Energy Transitions Working Group Meeting in Bengaluru from Feb 5 under G-20 presidency
Parliamentary delegation from Zambia calls on President Droupadi Murmu
Telangana Assembly Budget Session to start on Friday
Foreign Affairs Minister of Nepal Dr Bimala Rai Paudyal leaves for Colombo to attend 75th Independence Day celebrations of Sri Lanka
Sarbananda Sonowal urges representatives of G-20 member countries to act collectively to make sustainable lifestyle a mass movement
India condemns instances of violence by Khalistani extremists in Australia
LCA Tejas to be at the centre stage of ‘India Pavilion’ at 14th edition of Aero India Show
मुख्य समाचार-
विदेशमंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा- भारत जी-20 समूह की अध्यक्षता के दौरान यूक्रेन सहित अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर आम सहमति बनाने का प्रयास करेगा।
भारत ने दिसम्बर के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण की।
माल और सेवाकर संग्रह नवम्बर में ग्यारह प्रतिशत बढ़कर एक लाख पैंतालीस हजार करोड़ रुपये से अधिक।
सरकार ने एफ एम रेडियो चैनलों पर मादक पदार्थ, हथियार और गैंगस्टर को महिमामण्डित नहीं करने का परामर्श जारी किया।
फीफा विश्वकप में जापान ने स्पेन को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कोस्टारिका को 4-2 से हराने के बावजूद जर्मनी प्रतियोगिता से बाहर।
-------------------
विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत जी 20 समूह की अध्यक्षता के दौरान यूक्रेन सहित कई वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श के माध्यम से आम सहमति बनाने का प्रयास करेगा। भारत ने कल एक वर्ष के लिए जी-20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से ग्रहण की।
कल पहले दिन नई दिल्ली में जी-20 विश्वविद्यालय संपर्क- युवाओं की भागीदारी विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर एस. जयशंकर ने कहा कि भारत एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमरीका सहित विश्व के दक्षिणी देशों की आवाज के रूप में उभरने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि भारत ऊर्जा और सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और जलवायु संबंधी गतिविधियों जैसे मुद्दों को उठाएगा।
जी20 समूह विश्व के 20 प्रमुख विकसित और विकासशील देशों का अंतर-सरकारी मंच है, जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार सहयोग के लिए महत्वपूर्ण संस्था है।
भारत ने दिसम्बर महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाल ली है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निर्वाचित सदस्य के रूप में अपने दो साल के कार्यकाल में भारत ने दूसरी बार परिषद की अध्यक्षता ग्रहण की है। भारत ने इससे पहले पिछले वर्ष अगस्त में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाली थी। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता के दौरान, 14 और 15 दिसंबर को दो प्रमुख बैठकें होंगी। ये बैठकें ''बहुपक्षवाद के नये स्वरूप और आतंकवाद की रोकथाम' के बारे में आयोजित की जाएंगी।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत, वास्सेनार व्यवस्था की अध्यक्षता पहली जनवरी को संभालेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि वास्सेनार व्यवस्था बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण प्रशासन है जिसमें सदस्य देश पारम्परिक हथियारों के हस्तांतरण जैसे विभिन्न मुद्दों पर सूचना का आदान-प्रदान करते हैं। भारत सात दिसम्बर 2017 को वास्सेनार व्यवस्था का 42वां सदस्य बनाया था। भारत के निर्यात नियंत्रण प्रशासन में प्रवेश से परमाणु अप्रसार क्षेत्र में देश की साख बढे़गी, हालांकि भारत परमाणु अप्रसार संधि का सदस्य नहीं है।
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार चरम पर है। सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के सभी प्रयास कर रहे हैं। प्रचार कल समाप्त हो जाएगा। इस चरण में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद सहित कई स्थानों पर रैलियों को संबोधित करेंगे।
सभी पार्टियों ने दूसरे चरण के प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कल अहमदाबाद में इस चुनाव का अब तक का सबसे लंबा रोड-शो करने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 4 रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां- कांकरेज, पाटन, सोजित्रा और अमदाबाद के सरसपुर में होंगी। गृह मंत्री अमित शाह महेसाणा, विजापुर, और अहमदाबाद में चुनावी रैलियां करेंगे और वडोदरा में रोड-शो करेंगे। इसके साथ ही स्मृति ईरानी, पुरुषोत्तम रुपाला और गजेंद्र सिंह शेखावत की भी कई रैलियां प्रस्तावित है। दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकुर पार्टी उम्मीदवारों के हक में प्रचार करेंगे तो वही आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान और हरभजन सिंह भी वोटरों को लुभाने के लिए रैलियां और रोड-शो करेंगे। अपर्णा खुंट के साथ सुशील चंद्र तिवारी आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद।
इस बीच, गुजरात में कल पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर वोट डाले गए।
पिछले महीने माल और सेवा कर राजस्व का संग्रहण एक लाख 45 हजार करोड़ रुपए से अधिक रहा। यह लगातार नौवां महीना है जब जीएसटी राजस्व संग्रहण एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक हुआ है।
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष नवंबर में जीएसटी संग्रहण पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक हुआ है। पिछले वर्ष नवंबर में एक लाख 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी संग्रहण हुआ था।
केन्द्र ने नवम्बर में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को माल और सेवा कर क्षतिपूर्ति के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये जारी किए थे।
केंद्र ने एफ एम रेडियो चैनलों से कहा है कि वे मादक पदार्थों, हथियार और गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाले गीतों का प्रसारण न करें, क्योंकि ऐसे विषय बच्चों पर दुष्प्रभाव डालते हैं और गैंगस्टर संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के परामर्श में कहा गया है कि ऐसे गीतों और विषयों का प्रसारण आकाशवाणी कार्यक्रम आचार संहिता का उल्लंघन है। संहिता के उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सरकार ने फिर कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत प्राकृतिक जोखिम से संबंधित फसल नुकसान का समग्र बीमा कवरेज देने के लिए वह वचनबद्ध है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना विश्व में तीसरी सबसे बड़ी फसल बीमा योजना है। प्रतिवर्ष इस योजना के लिए लगभग पांच करोड़ आवेदन मिल रहे हैं। इस तरह आने वाले वर्षों में यह योजना विश्वभर में पहले नम्बर पर पहुंच जाएगी।
नीति आयोग के अटल नवाचार अभियान ने सामुदायिक नवाचार फेलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह एक साल का फेलोशिप कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य ज्ञानवर्धन की सुविधा प्रदान करना और नव-उद्यमियों के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध करवाना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बाइस इनोवेटर-फेलो को प्रशिक्षित किया जा रहा है। वर्तमान में नौ राज्यों में ऐसे 14 केंद्र हैं।
असम के सिलचर में आज से सिलहट महोत्सव शुरू हो रहा है। केन्द्रीय पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी और बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. ए. के. अब्दुल मोमेन महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। पांच दिन तक चलने वाले इस महोत्सव का आयोजन संस्कृति मंत्रालय और इंडिया फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है।
भारतीय तटरक्षक बल ने श्रीलंका के चार मछुआरों को सुरक्षित बचा लिया है। ये मछुआरे 63 दिन से लापता थे। मछुआरे 25 सितंबर को नौका लेकर रवाना हुए और अंडमान निकोबार में एक छोटे द्वीप कमोर्टा के निकट पहुंच गए थे। नौका में तकनीकी खराबी आने से संपर्क टूट गया था। स्थानीय मछुआरों को इस नौका के बारे में पता चला और उन्होंने तटरक्षक बल को इसकी जानकारी दी। मछुआरों को श्रीलंका भेजने के लिए कार्यवाही की जा रही है।
चीन की उप-प्रधानमंत्री सन चुनलान ने कहा है कि देश कोविड महामारी की रोकथाम के मामले में नई स्थिति का सामना कर रहा है। इससे ओमीक्रॉम वायरस कम घातक हो गया है। वे कोविड की रोकथाम के उपायों के लिए सर्वाधिक जिम्मेदार अधिकारियों में से एक हैं। उनके इस बयान को चीन की शून्य-कोविड नीति में बदलाव के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। सरकार की कोविड नीति को लेकर चीन में व्यापक विरोध-प्रदर्शन किये गए थे
फुटबॉल विश्व कप की खबरों के साथ हमारे संवाददाता आनंद श्रीवास्तव।
फीफा विश्व कप में रित्सु डोआन और आओ तनाका के गोल से जापान ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुये स्पेन को 2-1 से हराकर, ग्रुप ई में शीर्ष पर रहते हुये अंतिम 16 में जगह बना ली। प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान का सामना क्रोएशिया से होगा। स्पेन ने ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल करते हुए नॉकआउट चरण में जगह बनाई। अंतिम-16 में स्पेन और मोरक्को आमने-सामने होंगे। उधर, कोस्टारिका को 4-2 से हराने के बावजूद जर्मनी लगातार दूसरी बार विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर हो गया। इससे पहले क्रोएशिया के साथ गोल रहित बराबरी खेलकर बेल्जियम का सफर भी विश्व कप में समाप्त हो गया। इस मुकाबले में स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू को गोल करने के कई बेहतरीन अवसर मिले लेकिन वो सफल नहीं हो सके। इस बीच, मोरक्को ने कनाडा को 2-1 से हराकर 1986 के बाद पहली बार नॉक आउट चरण में जगह बनाई है। आज के मुकाबलों की बात करें तो ग्रुप-एच में भारतीय समयानुसार रात साढे आठ बजे दक्षिण कोरिया का सामना पुर्तगाल से और घाना का मुकाबला उरुग्वे से होगा। रात साढे 12 बजे ग्रुप-जी में सर्बिया का सामना स्विट्ज़रलैंड से और ब्राजील का मुकाबला कैमरून से होगा।
थाईलैंड में एशिया जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अंडर-17 वर्ग में भारत की उन्नति हुड्डा ने लड़कियों के सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। आज उन्नति का सामना दक्षिण कोरिया की मिन जी किम से होगा।
आज का मौसम-
दिल्ली में मौसम साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मुम्बई और चेन्नई में बादल छाए रहेंगे। कोलकाता में मौसम साफ रहेगा।
जम्मू, श्रीनगर और मुजफ्फराबाद में आसमान साफ रहेगा। लेह और गिलगित में बादल छाए रहेंगे। इन स्थानों पर न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री नीचे और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
गुवाहाटी और अगरतला में बादल छाये रहेंगे। आईजोल, इम्फाल, कोहिमा और शिलांग में भी बादल छाये रहेंगे।
समाचार पत्रों से-
भारत के जी-20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण करने की ख़बर दैनिक जागरण सहित सभी अख़बारों की सुर्खी है। पत्र ने प्रधानमंत्री के वसुधैव कुटुम्बकम के वक्तव्य को प्रमुखता दी है- हमारा युग युद्ध का नहीं होना चाहिए। दैनिक ट्रिब्यून ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर का कथन प्रथम पृष्ठ पर दिया है- सिर्फ बाते नहीं सामूहिक कार्रवाई पर होगा जोर। जनसत्ता ने रोशन हुए सौ स्मारक शीर्षक के साथ रोशनी में नहाए लालकिले की तस्वीर प्रकाशित की है। टैक्सी ड्राइवर बनेंगे पर्यटन स्थलों के ब्रैंड अम्बेसडर शीर्षक से राष्ट्रीय सहारा ने सम्मेलन के दौरान पर्यटन को प्रोत्साहान के प्रयास को प्रमुखता दी है।
गुजरात विधानसभा चुनाव के मतदान पर दैनिक भास्कर का विश्लेषण है- दस साल की सबसे कम वोटिंग, एक भी जिले में 2017 से ज्यादा वोट नहीं।
जम्मू-कश्मीर में राज्य पुनर्गठन विधेयक में संशोधन की तैयारी पर राजस्थान पत्रिका का शीर्षक है- कश्मीरी पंडितों का जम्मू-कश्मीर विधानसभा में होगा मनोनयन।
सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में तीसरी बार सिर्फ महिला जजों की पीठ द्वारा सुनवाई की ख़बर को हरीभूमि ने सचित्र प्रकाशित किया है।
डिजियात्रा पहल की शुरुआत पर हिन्दुस्तान ने ख़बर दी है- हवाई अड्डे पर चेहरा ही बोर्डिंग पास होगा।
प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली, एन.सी.आर. के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग का फैसला नवभारत टाइम्स ने पहले पृष्ठ पर दिया है- जनवरी से एन.सी.आर. में सिर्फ सी.एन.जी. और इलेक्ट्रिक ऑटो।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर-