CBI Director stresses on need for increased international cooperation among police agencies
BJP releases list of all 60 candidates for Meghalaya assembly polls
LCA Tejas to be at the centre stage of ‘India Pavilion’ at 14th edition of Aero India Show
Digi Yatra to be implemented at Kolkata, Pune, Vijayawada and Hyderabad Airports by March 2023
One-day workshop organised at Bhopal under India's G-20 presidency
Govt is taking measures to augment domestic capacity for the future realisation of space tourism: Dr Jitendra Singh
India to hold first Energy Transitions Working Group Meeting in Bengaluru from Feb 5 under G-20 presidency
Parliamentary delegation from Zambia calls on President Droupadi Murmu
Telangana Assembly Budget Session to start on Friday
Foreign Affairs Minister of Nepal Dr Bimala Rai Paudyal leaves for Colombo to attend 75th Independence Day celebrations of Sri Lanka
मुख्य समाचार
भारत ने एक वर्ष के लिए जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- जी-20 के अध्यक्ष के रूप में भारत एकता की भावना को बढावा देने के लिए काम करेगा।
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर एक बजे तक लगभग 35 प्रतिशत मतदान।
भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रायोगिक आधार पर खुदरा केन्द्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा की शुरूआत की।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड आज शाम नागालैंड के 23वें हॉर्नबिल समारोह का उद्घाटन करेंगे।
फीफा विश्व कप में आज क्रोएशिया का मुकाबला बेल्जियम से और कनाडा का मोरक्को से होगा।
-----------
भारत ने जी-20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से ग्रहण की है। जी-20 की अध्यक्षता भारत के लिए बहुत बड़ा अवसर है। इससे उसे विश्व मंच पर प्रतिष्ठा मिलेगी। इस संबंध में 32 विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विषयों पर देश के अलग-अलग भागों में लगभग 200 बैठकें आयोजित की जायेंगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत का जी-20 एजेंडा समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और कार्योन्मुखी होगा। आज कई समाचार पत्रों में प्रकाशित संक्षिप्त लेख में श्री मोदी ने कहा है कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगी और एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की भावना को साकार करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह केवल एक नारा नहीं है, बल्कि यह मानवीय परिस्थितियों में हाल के बदलावों को भी दर्शाता है।
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा है कि भारत को ईंधन, खाद्य और उर्वरक से संबंधित चिंताओं के बारे में दक्षिण एशियाई देशों की आवाज बननी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को यह चिंता है कि अनेक प्रमुख मौजूदा मुद्दों के कारण सतत विकास, जलवायु परिवर्तन संबंधी कार्यक्रम और जलवायु न्याय के मुद्दे पिछड़ जाएंगे। आज नई दिल्ली में विश्वविद्यालय सम्पर्क कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आज के नाजुक समय में भारत को जी20 की अध्यक्षता प्राप्त हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व नेताओं को उचित और महत्वपूर्ण मुद्दों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा है कि जी20 के अध्यक्ष के तौर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और वैश्विक एजेंडा तय करेंगे।
जीडीपी का 85 प्रतिशत जी -20 से आता है, करीब 78 प्रतिशत ट्रेड यहां से आता है। दो तिहाई जनसंख्या दुनिया की जी-20 से है। हम इसको एक्शन ओरिएंटिड. इन्क्लूसिव, रिफॉर्म ओरिएंटेड और पावर लुकिंग हम इसको करेंगे। जो भी चैलेंजेज है दुनिया के आगे हम उसका सॉलुशन प्रोवाइड करेंगे और सबके साथ मिलकर कंर्सेंसेस से जी-20 को आगे ले चलेंगे।
इस कार्यक्रम में देश के 75 विश्वविद्यालयों के छात्र, जानेमाने शिक्षाविद् शीर्ष नेता और विद्वान वर्चुअल रूप से शामिल हैं।
भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता प्राप्त करने के साथ ही बांग्लादेश भी आमंत्रित राष्ट्र बन गया है। हमारे ढाका संवाददाता ने बताया कि इससे बांग्लादेश संगठन की शिखर बैठकों सहित अन्य बैठकों में भी भाग ले सकेगा।
भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करना बांग्लादेश के लिए भी एक महत्वपूर्ण घटना है। बांग्लादेश के विदेश राज्य मंत्री शहरयार आलम ने भारत की अध्यक्षता में जी-20 में आमंत्रित किए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा था कि इससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। बांग्लादेश के अधिकांश प्रमुख समाचार पत्रों ने आज जी 20 के बारे में लिखे गए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लेख को छापा है जिसमें भारत की अध्यक्षता में जी 20 के दृष्टिकोण और कार्यो को निर्दिष्ट किया गया है। अपने लेख में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और महामारी दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। इनका हल साथ मिलकर ही किया जा सकता है। प्रधानमंत्री का यह दृष्टिकोण बांग्लादेश के लिए भी गहरा महत्व रखता है जो जलवायु परिवर्तन के गंभीर प्रभावों और अपनी अर्थव्यवस्था पर कोविड 19 के दुष्प्रभावों से उबरने की कोशिश कर रहा है। राजेश झा, आकाशवाणी समाचार, ढाका।
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज दिन में एक बजे तक लगभग 35 प्रतिशत मतदान की खबर है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। इस चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। कुल 788 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
इस बारे में आइये बात करते अपने संवाददाता सुशील चन्द्र तिवारी से जो इस समय जामनगर में हैं।
प्रश्न-1 : मतदान के क्या ताजा हालात है आप जिस सौराष्ट्र क्षेत्र में हैं वहां पर मतदान की क्या स्थिति है। खासतौर पर युवाओं में कैसा उत्साह है।
हम पंचवटी कॉलेज है वहां पर जो पोलिंग बूथ है मैं उसके पास मौजूद हूं। सुबह राजकोट में हम थे वहां हमने देखा कि जब पोलिंग की शुरूआत हुई थी तो थोड़़ी पोलिंग स्लो थी, थोड़ी धीमी थी, लेकिन उतनी भीड़ नजर नहीं आ रही थी उसके बाद जैसे ही अपने मतदान केंद्रों पर गए तो बड़ी संख्या में हमें लोगों की भीड़ नजर आई और खासतौर पर जो युवा है जो पहली बार वोट डाल रहे हैं वो बहुत उत्साहित हैं वो ग्रुप के साथ, अपने दोस्तों के साथ वोट डालने के लिए आ रहे हैं और वोट डालने के बाद सेल्फी ले रहे हैं। अपने जो ऊंगलियों पर जो उन्होंने मतदान जो लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है उसको दिखा करके वो फोटो खिंचा रहे हैं तो कुल मिलकर के उत्साह का माहौल है।
प्रश्न-2: सुरक्षा के कैसे इंतजाम हैं और ग्रामीण इलाको में मतदान किस तरह से हो रहा है।
जो सिक्योरिटी के बहुत ही जबरदस्त इंतजाम हैं और बड़ी संख्या में राज्य पुलिस के, केंद्रीय पुलिस बल के जवान तैनात हैं लेकिन पुलिस के किसी दखल की कोई जरूरत नहीं हो रही है, कहीं से भी कोई अप्रिय समाचार भी अभी तक जानकारी में नहीं आया है, जो की कोई बड़ी घटना का समाचार हो, तो इस प्रकार से पोलिंग हो रही है और पोलिंग खासतौर पर पुलिस जो है उसका काम मुख्यत: लोगों को फैशिलिटेट करना, लोगों की मदद करने जैसे रह गया है। तमाम पोलिंग बूथ पर हमने देखा कि वो बुजुर्गों की भी मदद कर रहे थे उन्हें पोलिंग स्टेशन के अंदर तक ले जाने में। तो सुरक्षा का माहौल है लोग बड़े अमन-चैन के साथ मतदान में हिस्सा ले रहे हैं और काफी अच्छी जो मतदान की प्रक्रिया है वो पूरी हो रही है।
इस बीच हमारी संवाददाता ने बताया है कि दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है।
श्री मोदी ने आज मध्य गुजरात के कालोल और बोडेली में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। दोपहर में वह हिम्मतनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद श्री मोदी अहमदाबाद में 50 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे, जो अहमदाबाद के 13 निर्वाचन क्षेत्र और गांधीनगर के एक निर्वाचन क्षेत्र से होकर जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी साणंद में रोड शो किया। श्री शाह आज उत्तर गुजरात में विभिन्न स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट और प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर आज पार्टी के लिए तेज प्रचार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की और से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के नेता और क्रिकेटर हरभजन सिंह आज उत्तर गुजरात में कई स्थानों पर रोड शो कर रहे हैं। अपर्णा खूंट आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद
रिजर्व बैंक ने आज प्रायोगिक आधार पर डिजिटल रूपए की शुरूआत की। इसके लिए आठ बैंकों की पहचान की गई है। इसका मूल्य कागजी मुद्रा और सिक्कों के मूल्य वर्ग के समान होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि डिजिटल रूपया, डिजिटल टोकन के रूप में होगा और उसकी कानूनी वैधता होगी।
मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों पर डिजिटल वॉलेट के माध्यम से खुदरा डिजिटल रुपये का लेनदेन किया जा सकता है। केवल आरबीआई के डिजिटल रुपया कार्यक्रम में भाग लेने वाले बैंकों द्वारा पेश किए गए डिजिटल वॉलेट ही डिजिटल मुद्रा में लेनदेन कर सकते हैं। खुदरा डिजिटल मुद्रा बैंकों के माध्यम से विस्तारित की जाएगी। डिजिटल मुद्रा में लेन-देन व्यक्ति-से-व्यक्ति और व्यक्ति-से-व्यापारी के बीच किया जा सकता है। व्यापारियों को भुगतान क्यूआर कोड का उपयोग करके किया जा सकता है। पहला चरण मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर सहित चार शहरों में चार बैंकों यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ शुरू होगा कुणाल शिंदे, आकाशवाणी समाचार, मुंबई
नागालैंड में 10 दिन का हॉर्नबिल महोत्सव आज से नागा हेरिटेज विलेज किसामा में शुरू होगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि हैं। हॉर्नबिल महोत्सव का आयोजन नागालैंड के स्थापना दिवस पर एक दिसंबर को किया जाता है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागालैंड राज्य की स्थापना दिवस के अवसर पर वहां के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि नागालैंड की विविध जनजातीय संस्कृति और समृद्ध विरासत सभी को प्रभावित करती है।
एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि देश नागालैंड की संस्कृति पर गर्व करता है जो साहस, मेहनत और प्रकृति के साथ साथ मेल जोल से रहने पर जोर देती है।
और अब विश्व कप फुटबॉल की खबरों के साथ हमारे संवाददाता हिमांशु कांडपाल--
विश्व कप में आज ग्रुप-एफ में क्रोएशिया का मुकाबला बैल्जियम से और कनाड़ा का मोरोक्को से होगा। क्रोएशिया चार अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है। मोरक्को के भी चार अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर है। बैल्जियम तीन अंकों के साथ तीसरें स्थान पर है और उसे अगले दौर में पहुंचने के लिए क्रोएशिया को हराना ही होगा। मोरक्को का प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचना तय है। ग्रुप-ई में जापान का मुकाबला स्पेन से और कोस्टा रिका का जर्मनी से होगा। जर्मनी ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। अंतिम 16 में पहुंचने के लिए उसे कोस्टा रिका को बड़े अंतर से हराना होगा। ऐसा न हुआ तो पिछली बार की तरह इस बार भी जर्मनी नॉक आउट में नहीं पहुंच सकेगा। जापान आज भी उलट-फेर न करे तो स्पेन का प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचना लगभग तय है। अब तक इंग्लैंड, अमरीका, नीदरलैंड्स, सेनेगल, फ्रांस, ब्राजील, पुर्तगाल, अर्जेंटीना, पोलैंड और ऑस्ट्रेलिया अंतिम सोलह में स्थान बना चुके हैं।
प्रतियोगिता में कल अर्जेन्टीना, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और ट्यूनीशिया ने अपने अपने मैच जीते।
राष्ट्रपति भवन आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। सप्ताह के पांच दिन - बुधवार से रविवार तक लोग राष्ट्रपति भवन देख सकेंगे। सरकारी अवकाश के दिन ये बंद रहेगा। इसे सुबह 10 से शाम चार बजे तक देखा जा सकता है। एक से दो बजे तक यह बंद रहेगा। लोग राजपत्रित अवकाश को छोडकर सप्ताह में छह दिन मंगलवार से रविवार राष्ट्रपति भवन के संग्रहालय परिसर को देख सकेंगे।
चेंज ऑफ गार्ड कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को सुबह आठ से नौ बजे तक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में देखा जा सकता है।
आज विश्व एड्स दिवस है। यह दिवस इस महामारी को समाप्त करने के लिए किये गए कार्यों को दर्शाने के लिए प्रत्येक वर्ष पहली दिसम्बर को मनाया जाता है। एचआईवी एक बड़ा जन स्वास्थ्य मुद्दा है। इस बीमारी से विश्व में करोड़ों लोग ग्रस्त हैं। इससे अन्य बीमारियों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और रोगी में मृत्यु का जोखिम बढ़़ जाता है।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :