LCA Tejas to be at the centre stage of ‘India Pavilion’ at 14th edition of Aero India Show
Digi Yatra to be implemented at Kolkata, Pune, Vijayawada and Hyderabad Airports by March 2023
One-day workshop organised at Bhopal under India's G-20 presidency
Govt is taking measures to augment domestic capacity for the future realisation of space tourism: Dr Jitendra Singh
India to hold first Energy Transitions Working Group Meeting in Bengaluru from Feb 5 under G-20 presidency
Parliamentary delegation from Zambia calls on President Droupadi Murmu
Telangana Assembly Budget Session to start on Friday
Foreign Affairs Minister of Nepal Dr Bimala Rai Paudyal leaves for Colombo to attend 75th Independence Day celebrations of Sri Lanka
Sarbananda Sonowal urges representatives of G-20 member countries to act collectively to make sustainable lifestyle a mass movement
India condemns instances of violence by Khalistani extremists in Australia
मुख्य समाचार
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू।
भारत आज औपचारिक रूप से जी-20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। देशभर के एक सौ स्मारकों पर जी-20 के प्रतीक चिह्न से रोशनी की जाएगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता 29 दिसम्बर से लागू होगा।
भारतीय रिज़र्व बैंक आज से प्रायोगिक तौर पर डिज़िटल रुपए की शुरुआत करेगा।
नागालैंड में 10 दिन का हॉर्नबिल महोत्सव आज से किसामा में शुरू हो रहा है।
फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना, पोलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
-------------
गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिये मतदान शुरू हो गया है। मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। इस चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 788 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है।
सौराष्ट्र क्षेत्र में मतदान की ताजा जानकारी के लिए इस समय फोन लाइन पर मौजूद हैं हमारे संवाददाता सुशील चन्द्र तिवारी -
प्रश्न : सुशील, आप इस समय किस बूथ पर हैं और मतदान कैसा चल रहा है?
देखिए विमलेन्दु, मैं इस समय निर्मला कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल पोलिंग बूथ पर हूं। जो कि राजकोट जिले की राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट में आता है और मतदान जस्ट अभी शुरू हुआ है मुश्किल से कुछ मिनट पहले ही। तो लोग जो है वो उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं मतदान केन्द्रों पर। युवा भी हमें नजर आ रहे हैं जो कि वोट डालने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
प्रश्न: सुशील, सौराष्ट्र कच्छ क्षेत्र में राजनीतिक परिदृश्य इस समय कैसा है?
इस सीट की बात करें तो यह बहुत हाई प्रोफाइल सीट है। इस सीट को नरेन्द्र मोदी ने चुना था जब वो पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। तो विधानसभा इसी सीट से पहुंचे थे। इसके अलावा विजय रूपाणी जो कि हम इससे पहले मुख्यमंत्री थे गुजरात के, उनको भी सीट ने 2017 में चुना था। कुल आठ सीटों में से यहां छह सीटें बीजेपी के पास हैं। अगर हम चुनाव के इंतजामों की बात करें तो चुनाव आयोग ने भूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए हैं इस बार। भारी संख्या में राज्य पुलिस बल के जवान हैं। 70 हजार से ज्यादा जो है वो केन्द्रीय पुलिस बल है। कुल मिला करके के अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम हैं। इसके बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि आधे मतदान केन्द्रों पर बेवकास्टिंग भी करायी जा रही है। तो कुल मिला करके सुरक्षा के भी इंतजाम हैं। कई अनूठे प्रयोग भी किए गये हैं। हमने पहले भी बताया था कि किस तरीके से अरब सागर के एक द्वीप में एक जहाज के कंटेनर में मतदान केन्द्र बना है और गिर के जंगल में एक व्यक्ति के लिए मतदान कराने का पूरा इंतजाम किया गया है। जी विमलेंदु।
धन्यवाद सुशील इस जानकारी के लिए।
आइए अब चलते हैं, अपने संवाददाता मानस प्रतिम सरमा के पास, जो इस समय सूरत में मौजूद हैं।
प्रश्न-1 - मानस, आपके पास मतदान की नई जानकारी क्या है?
विमलेंदु, मैं इस समय सूरत शहर के मतदान केन्द्र के बाहर खड़ा हूं। यहां कुछ समय पहले मतदान शुरू हुआ है। लेकिन मतदाता एक डेढ़ पहले से ही यहां पहुंचना शुरू किया और अब मैं देख सकता हूं कि यहां साफ मौसम है बहुत ही सुहाना मौसम है और एक उत्साह का माहौल है। लोग रंग-बिरंगे कपड़ों में यहां मतदान करने के लिए आए हैं और शाम के पांच बजे तक मतदान यहां पर जारी रहेगा। अगर हम लोग चुनावी माहौल की बात करें इस जिले में सूरत जिले में कुल 16 सीट हैं। पिछली बार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने यहां से 15 सीटें जीतीं थीं और एक कांग्रेस के खाते में गया था। इस बार ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणिय मुकाबला होने की संभावना है सिवाय सूरत ईस्ट को छोड़ कर। यहां भाजपा के साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी मुकाबले में आने की उम्मीद है और हम लोग बात करें यहां कुछ सीटों पर जैसे सबकी नजर है। वो है ओलपार सीट, कामरेस, लिंबायत, कतरगांव, बरस ऐसे सीटों पर काफी हेविराइज कैंडिडेट हर पार्टी ने डाले हुए हैं। खासकर इन तीनों पार्टियों ने और जो लिंबायत सीट की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार हैं। 34 उम्मीदवार यहां पर मैदान में हैं। तो यह भी एक दिलचस्प देखने लायक होगा कि आखिर में कौन यहां से बाजी मारता है और यहां सुरक्षा की बात करें तो सेंट्रल फोसेज है, गुजरात पुलिस है और आधे पोलिंग स्टेशन में लाइव वेबकास्टिंग भी जारी है। तो कुल मिलाकर एक शांतिपूर्ण तरीके से और एक खूबसूरत मौसम में मतदान जारी है यहां, विमलेंदु।
धन्यवाद मानस। ये थे सूरत से हमारे संवाददाता मानस प्रतीम सरमा।
इस बीच, गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जोरदार अभियान चला रहे हैं। इस चरण में पांच दिसम्बर को गांधीनगर और अहमदाबाद सहित 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा। एक रिपोर्ट-
दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने में केवल तीन दिन बचे हैं, इसलिए सभी राजनीतिक दलों ने अपना ध्यान मध्य और उत्तर गुजरात पर केंद्रित किया है, जहां इस चरण में चुनाव होने हैं। भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कालोल, बोडेली और हिम्मतनगर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज साणंद में रोड शो करेंगे और विसनगर और कलोल में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर समेत पार्टी के अन्य नेता पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। आम आदमी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और क्रिकेटर हरभजन सिंह अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। अपर्णा खुंट/आकाशवाणी समाचार/अहमदाबाद।
भारत आज औपचारिक रूप से जी-20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। जी-20 की अध्यक्षता भारत के लिए बहुत बड़ा अवसर है जिससे देश को विश्व मंच पर प्रतिष्ठा मिलेगी। इस संबंध में 32 विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विषयों पर देश के अलग-अलग भागों में लगभग 200 बैठकें आयोजित की जायेंगी।
जी-20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण करने अवसर पर देशभर में जी-20 के प्रतीक चिह्न के साथ सौ स्मारकों पर रोशनी करने सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत का जी-20 एजेंडा समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और कार्योन्मुखी होगा। आज कई समाचार पत्रों में प्रकाशित संक्षिप्त लेख में श्री मोदी ने कहा है कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगा और एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की भावना को साकार करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह केवल एक नारा नहीं है, बल्कि यह मानवीय परिस्थितियों में हाल के बदलावों को भी दर्शाता है।
बाली शिखर सम्मेलन के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा था कि जी-20 का एजेंडा समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और कार्योन्मुखी होगा।
जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करना हर भारतीय के लिए एक गर्व का अवसर है। हम अपने देश के विभिन्न शहरों और राज्यों में जी 20 की बैठकें आयोजित करेंगे। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुतता, विविधता, समावेशी परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा। हमारी कामना है कि आप सभी मदर और डेमोक्रेसी भारत में अद्वितीय उत्सव में सहभागी होंगे। साथ मिलकर हम जी 20 समूह को वैश्विक बदलाव का कैटलिस्ट बनाएंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक सहयोग और व्यापार बढ़ाने का समझौता किया है। यह 29 दिसम्बर से लागू होगा। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है दोनों देशों ने दीर्घकालीन भागीदारी को मजबूत किया है। यह समझौता व्यापार और दोनों देशों की जनता के लिए नए युग की शुरुआत है। समझौते के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया वस्तुओं पर शत प्रतिशत शुल्क श्रेणी समाप्त कर देगा। दोनों देशों के बीच पांच वर्षों में व्यापार मौजूदा 31 अरब डॉलर से बढ़कर पचास अरब डॉलर हो जाएगा।
रिजर्व बैंक आज से प्रायोगिक आधार पर डिजिटल मुद्रा शुरू कर रहा है। डिजिटल रुपया, डिजिटल टोकन के रूप में होगा और उसकी कानूनी वैधता होगी। एक रिपोर्ट-
डिजिटल मुद्रा चुनिंदा स्थानों में ग्राहकों और व्यापारियों के सीमित उपभोक्ता समूह पर उपलब्ध रहेगा। इसका मूल्य कागजी मुद्रा और सिक्कों के मूल्य वर्ग के समान होगा जिसे मध्यस्थ बैंकों और भुगतानकर्ताओं के माध्यम से परिचालित किया जाएगा। इसके लिए आठ बैंकों की पहचान की गई है। पहले चरण में इसकी शुरूआत चार शहरों - मुम्बई, नई दिल्ली, बेंगलूरू और भुवनेश्वर में की जाएगी। बाद में इसका विस्तार अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला तक किया जाएगा।
रिजर्व बैंक ने कहा है कि उपयोगकर्ता मोबाइल फोन पर बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये डिजिटल वॉलेट के माध्यम से डिजिटल रुपये का लेन-देन कर सकेंगे। डिजिटल रूपया रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए मुद्रा नोट का ही डिजिटल स्वरूप है। जिसका प्रयोग संपर्क रहित लेन-देन में किया जा सकेगा। समाचार कक्ष से मैं मनोज।
नागालैंड में 10 दिन का हॉर्नबिल महोत्सव आज से नागा हेरिटेज विलेज किसामा में शुरू होगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि हैं। हॉर्नबिल महोत्सव का आयोजन नागालैंड राज्य के स्थापना दिवस पर एक दिसंबर को किया जाता है।
विश्व कप फुटबॉल की खबरों के साथ हमारे संवाददाता हिमांशु कांडपाल।
विश्व कप में कल अर्जेंटिना, पोलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अपने अंतिम ग्रुप मैच में अर्जेंटिना ने पोलैंड को 2-0 से और मैक्सिको ने सऊदी अरब पर 2-1 से हराया। जीत के बावजूद मैक्सिको नॉक-आउट में नहीं पहुंच सका। ग्रुप-सी में अर्जेंटिना ने छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। पोलैंड और मैक्सिको के एक समान चार अंक रहे, लेकिन बेहतर गोल अंतर के आधार पर पोलैंड ने दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाई। इससे पहले, ग्रुप-डी में ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को 1-0 से हराकर पहली बार नॉक आउट में प्रवेश किया। एक अन्य मैच में ट्यूनीशिया ने उलट-फेर में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस को 1-0 से हरा दिया। ट्यूनीशिया को इस जीत का कोई फायदा नहीं मिला। वो अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा। फ्रांस की टीम पहले ही अंतिम 16 में जगह बना चुकी हैं।
विश्व कप में आज रात साढे आठ बजे ग्रुप-एफ में क्रोएशिया का मुकाबला बैल्जियम से और कनाड़ा का मोरोक्को से होगा। देर रात साढ़े बारह बजे ग्रुप-ई में जापान का मुकाबला स्पेन से और कोस्टा रिका का जर्मनी से होगा।
समाचार पत्रों से-
देश की आर्थिक विकास दर अखबारों की बड़ी खबर है। अमर उजाला की सुर्खी है- वैश्विक चुनौतियों और बढ़ती मंहगाई के बीच छह दशमलव तीन प्रतिशत बढ़ी अर्थव्यवस्था। विनिर्माण और खनन क्षेत्र का कमजोर प्रदर्शन, लेकिन रफ्तार दुनिया में सबसे तेज। कृषि और सेवा क्षेत्र हुआ मजबूत। कृषि चार दशमलव छह प्रतिशत और सेवा क्षेत्र 14 दशमलव सात प्रतिशत बढ़ा।
राष्ट्रीय सहारा का शीर्षक है- गंभीर अंतरराष्ट्रीय संकट और आतंकवाद के बढ़ते खतरे के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान आज से भारत को। विदेश मंत्री सुब्रहमणयम जयशंकर आतंकवाद से वैश्विक खतरे पर 15 दिसंबर को परिषद की एक विशेष उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें अखबारों के मुख पृष्ठ पर हैं। दैनिक जागरण की बड़ी खबर है- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात में व्यस्त, संगरूर में खेत श्रमिकों पर लाठीचार्ज। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कई श्रमिक घायल।
दैनिक भास्कर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के तोहफे शीर्षक से लिखता है- 10 लाख झुग्गीवालों को तीन साल में मकान। दिल्ली की डेढ़ करोड आबादी को फायदा। अब सभी मकानों की ऊंचाई भी बढ़ा सकेंगे।
हिन्दुस्तान की खबर है- डिजिटल उधारी पर शिकंजे के नए निर्देश आज से लागू होंगे। अत्यधिक ब्याज लेने और कर्ज वसूली के अनैतिक तौर तरीकों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए रिजर्व बैंक के संशोधित दिशा निर्देश आज से प्रभावी होंगे।
चीन में लॉकडाउन विरोधी प्रदर्शनों पर नवभारत टाइम्स का कहना है- सड़कों पर टैंक, प्रदर्शनकारिों को कैद और की जा रही है फोन जांच, ऐसे कुचला जा रहा प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन का जरिया बने डेटिंग ऐप पर भी एक्शन। कम्युनिस्ट पार्टी ने बयान जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर