Digi Yatra to be implemented at Kolkata, Pune, Vijayawada and Hyderabad Airports by March 2023
Sarbananda Sonowal urges representatives of G-20 member countries to act collectively to make sustainable lifestyle a mass movement
India condemns instances of violence by Khalistani extremists in Australia
LCA Tejas to be at the centre stage of ‘India Pavilion’ at 14th edition of Aero India Show
Nagaland Election: Coalition govt of NDPP and BJP fronts three women candidates
India witnessed CAGR of 14.5% in domestic passenger traffic during 2014-15 to 2019-20: Gen V.K Singh
Pandurang Kondbarao Pole appointed as Chief Electoral Officer of J&K
CBI Director stresses on need for increased international cooperation among police agencies
Over 11.05 crore rural households have tap water supply in their homes: Govt
MoS V. Muraleedharan to be on two-day visit to Sri Lanka from Friday
*******
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि तेजी से हो रहे तकनीकी बदलावों के कारण ये आवश्यक हो गया है कि देश के प्रौद्योगिकी संस्थान भविष्य के लिए तैयार रहें। हरियाणा के कुरूक्षेत्र में आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान-एन आई टी के 18वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, नौकरियों का स्वरूप और लोगों की मूल आवश्यकताएं बदल रही हैं।
राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को कभी भी वेतन पैकेज के आधार पर अपनी सफलता नहीं आंकने की सलाह दी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की वे अपने बच्चों को उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करें।
आज पूरा विश्व तेज़ी से हो रहे परिवर्तन के दौर से गुज़र रहा है। इस टेक्नोलोजी के रेव्युलेशन से नेचर ऑफ जॉब में बदलाव हो रहा है। लोगों की बुनियादी ज़रूरतों में भी बदलाव आ रहा है। इससे इंजीनियरिंग की अब तक की पद्धतियों को भी चुनौतियां मिल रही हैं। इस टेक्नोलोजीकल शिप की वजह से हो रहे बदलाव के कारण यह अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है कि एनआईटी कुरुक्षेत्र सहित हमारे टेक्नीकल इंस्टीट्यूशन् फ्यूचर रेडी बनें।
राष्ट्रपति ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि एन आई टी कुरूक्षेत्र, स्टेट ऑफ द आर्ट उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने वाला उत्तरी भारत का पहला और देश में दूसरा एन आई टी है।
------------
इससे पहले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी से श्रीमद्भगवद्गीता के ज्ञान को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। वे आज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता संगोष्ठी को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि सभी देशवासी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद किया जा रहा है। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि महात्मा गांधी सहित स्वतंत्रता सेनानी श्रीमद्भगवद गीता से मार्गदर्शन लेते थे।
गीता एक ऐसी पुस्तक है जिसमें व्यवहारिक जीवन और अध्यात्म की सभी शंकाओं के समाधान सरलता से मिल जाते हैं। श्रीमद्भगवद्गीता विपरीत परिस्थितियों में उत्साहवर्धन और निराशा में आशा का संचार करने वाला ग्रंथ है। गीता के उपदेश को आचरण में ढालना अधिक महत्वपूर्ण है।
उन्होंने हरियाणा परिवहन-नेशनल कॉमन ई-मोबिलिटी कार्ड और निरोगी हरियाणा योजना की ई-टिकटिंग प्रणाली का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया। श्रीमती मुर्मू ने 950 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सिरसा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि शिक्षा समाज में परिवर्तन लाने का एकमात्र माध्यम है। उपराष्ट्रपति ने आज अगरतला में महाराज बीर बिक्रम कॉलेज में छात्रों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इस दशक के अंत तक भारत वैश्विक अर्थ-व्यवस्था में पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच जायेगा। उपराष्ट्रपति ने नयी शिक्षा नीति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को स्पष्ट किया।
पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि देश में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बनाई गई सरकारी नीतियां और कार्यक्रम शासन की समावेशी प्रकृति को दर्शाते हैं।
श्री नायडू आज नई दिल्ली में वैश्विक अल्पसंख्यक रिपोर्ट जारी किए जाने के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान एक ऐसा सशक्त दस्तावेज है जो सरकारों को एक समतामूलक समाज की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने इस वर्ष पहली दिसंबर से प्रायोगिक आधार पर खुदरा डिजिटल रुपया शुरू करने की घोषणा की है। प्रायोगिक आधार पर डिजिटल रूपये की शुरूआत मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर शहरों में की जायेगी। बाद में इसका विस्तार अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला तक किया जाएगा। रिजर्व बैंक की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इसके लिए आठ बैंकों की पहचान की गई है।
इस पायलट में चरणबद्ध भागीदारी के लिए आठ बैंकों की पहचान की गई है। पहले चरण की शुरुआत देश भर के चार शहरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से होगी। डिजिटल रुपया डिजिटल टोकन के रूप में होगा। उपयोगकर्ता भागीदार बैंकों द्वारा दिए गए और मोबाइल फोन पर संग्रहीत डिजिटल वॉलेट के माध्यम से डिजिटल रुपए के साथ लेन-देन कर सकेंगे। यह लेन-देन पर्सन टू पर्सन और पर्सन टू मर्चेंट दोनों तरीके से की जा सकेगी। माधुरी पांगे, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
प्रायोगिक आधार पर डिजिटल रूपया ग्राहकों और व्यापारियों के क्लोज्ड यूजर ग्रुप में चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध होगा। क्यू आर कोड का उपयोग करके व्यापारियों को भुगतान किया जा सकेगा।
गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान आज शाम समाप्त हो गया। हमारी संवाददाता ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने के लिए जमकर प्रचार किया।
पहले चरण का प्रचार समाप्त होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर प्रचार करना शुरू कर दिया है। इस चरण के तहत सौराष्ट, दक्षिण गुजरात और कच्छ के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज से मतदान दलों की मतदान केंद्रों पर रवानगी शुरू हो चुकी। इस चरण में 70 महिलाओं समेत कुल 788 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 25 हजार 430 मतदान केंद्र बनाए हैं। इस चरण में 2 करोड़ 39 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान कर सकेंगे। जितेन्द्र द्विवेदी, के साथ अपर्णा खूंट, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं जे पी नड्डा, अमित शाह, स्मृति ईरानी और पुरूषोतम रुपाला ने आज कई जगह जनसभाएं की। योगी आदित्यनाथ ने पंचमहल में एक रोड शो किया और लूनावाडा में एक रैली को संबोधित किया। श्रीमती ईरानी ने गांधी नगर में रोड शो किया और एक महिला सम्मेलन को संबोधित किया।
कांग्रेस के नेता आलोक शर्मा ने अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन किया जबकि पार्टी के अन्य नेताओं ने विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार किया।
आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने सौराष्ट्र में कई जगह पर रोड शो किए।
दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को होगी।
-----------
सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन के साथ तीन किलो से अधिक हेरोइन बंधी हुई थी। बीएसएफ की तरफ से महिला कमांडो ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
असम-मेघालय सीमा पर मुकरोह गांव में हुई हिंसा में छह लोगों की मृत्यु पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आज आयोग ने इस मामले में केन्द्रीय गृह सचिव और असम के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दो सप्ताह के भीतर सुझाव देने को कहा है।
इससे पहले मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने अंतरराज्यीय सीमा पर असम के अधिकारियों की गोलीबारी में लोगों की मौत को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से हस्तक्षेप की मांग की थी। मृतकों में मेघालय के पांच लोग और असम वन सुरक्षा बल का एक कर्मचारी शामिल था।
मेघालय मंत्रिमंडल ने आज मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल नीति को स्वीकृति दे दी है। यह नीति बनाने वाला मेघालय पूर्वोत्तर में पहला और देश का तीसरा राज्य बन गया है। इस नीति का उद्देश्य समग्र मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मोबाइल फोन निर्यात में बढोतरी पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इस वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के बीच मोबाइल फोन का निर्यात दोगुना से अधिक होकर पांच अरब डॉलर के आंकडे को पार कर गया।
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि लोगों का भरोसा बनाए रखना जिम्मेदार मीडिया संगठन की प्राथमिकता होनी चाहिए। एशिया-प्रशांत प्रसारण संघ महासभा में श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रामाणिक सूचना देना मीडिया की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के प्रसार के साथ फेक न्यूज का दायरा बढ़ा है।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि देश के लोक प्रसारक आकाशवाणी और दूरदर्शन हमेशा से सच के साथ खड़े रहे हैं और लोगों के भरोसे पर खरे उतरे हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते-एफटीए की प्रतिबद्धता दोहरायी है। ब्रिटेन की विदेश नीति पर व्याख्यान में श्री सुनक ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। उन्होंने विश्वभर में ब्रिटेन की स्वतंत्रता और उदारवादी मूल्यों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।
प्रधानमंत्री सुनक ने चीन के साथ अलग तरह से काम करने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चीन ब्रिटेन के मूल्यों और हितों के समक्ष चुनौती बना हुआ है।
सिंगापुर की विस्तारा एयरलाइन्स का एअर इंडिया में विलय होगा। टाटा सन्स और सिंगापुर एयरलाइंस की ओर से आज जारी संयुक्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि नियामक मंजूरी मिलने के साथ ही विलय की प्रक्रिया मार्च 2024 तक पूरी हो जाएगी।
इस विलय से एअर इंडिया के विमानों और उडानों की संख्या में अच्छी खासी बढोतरी होगी जिससे उसकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उडानों का किराया भी कम होने की उम्मीद है।
फुटबॉल विश्व कप में इस समय ग्रुप-ए में इक्वाडोर का मुकाबला सेनेगल से हो रहा है। ताजा समाचार मिलने तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी थी। इसी ग्रुप में नीदरलैंड्स और मेजबान कतर भी इस समय आमने-सामने हैं। इस मैच में भी अभी तक कोई गोल नहीं हो सका है।
देर रात साढ़े 12 बजे ग्रुप बी में वेल्स का मुकाबला इंग्लैंड से और ईरान का सामना अमरीका से होगा। इंग्लैंड की टीम अगर जीतती है तो उसे नॉकआउट में प्रवेश मिल जाएगा। वहीं वेल्स को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में जीत चाहिए होगी, वरना उसकी विदाई हो जाएगी। इंग्लैंड को कप्तान हैरी केन से, जबकि वेल्स को गैरथ बेल से करिशमाई प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
दूसरी ओर, अमेरिका के लिए यह मैच करो या मरो का हो गया है। जीत से टीम की फीफा विश्वकप में उम्मीदें कायम रहेंगी। वेल्स से 1-1 और इंग्लैंड से गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद, अमेरिकी टीम ड्रॉ या हार से अंतिम-16 टीम की रेस से बाहर हो जाएगी। इंग्लैंड चार अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है। उसके बाद ईरान के तीन, अमेरिका के दो और वेल्स का एक अंक है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मुकाबला कल क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह सात बजे से शुरू होगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल सुबह साढे छह बजे से एफ. एम. रेनबो और अतिरिक्त मीटरों पर प्रसारित किया जायेगा।
बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 177 अंक बढ कर 62 हजार 682 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55 अंक चढकर 18 हजार 618 पर पहुंच गया।
भारतीय औषधि महानियंत्रक ने नाक से दिये जाने वाले दुनिया के पहले टीके इनकोवैक iNCOVACC को कोविड बूस्टर खुराक के रूप में स्वीकृति दे दी है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने टीके के विकास और डीसीजीआई की मंजूरी प्राप्त करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग को बधाई दी।
आधार उपयोग में लगातार बढोतरी हो रही है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से आज अक्टूबर, 2022 की मासिक प्रगति और उपलब्धि रिपोर्ट जारी की गई। इसमें कहा गया है कि इस वर्ष अक्टूबर में आधार प्रमाणिकरण के जरिए 175 करोड़ से अधिक लेन-देन किए गए।