Nagaland Election: Coalition govt of NDPP and BJP fronts three women candidates
India witnessed CAGR of 14.5% in domestic passenger traffic during 2014-15 to 2019-20: Gen V.K Singh
Pandurang Kondbarao Pole appointed as Chief Electoral Officer of J&K
CBI Director stresses on need for increased international cooperation among police agencies
Over 11.05 crore rural households have tap water supply in their homes: Govt
MoS V. Muraleedharan to be on two-day visit to Sri Lanka from Friday
J&K police arrest govt employee involved in blasts in Jammu’s Narwal
Sensex witnesses modest gains, Nifty observes modest losses amid mixed global cues
Defence pensioners requested to complete annual identification by Feb 20
Budget allocation for Ministry of Youth Affairs and Sports increased by 11% in comparison to 2022-23
मुख्य समाचार:-
-----
गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार पूरे जोरों पर हैं। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नेतरंग और खेड़ा में जनसभाएँ करेंगे। श्री मोदी सूरत में रोड़ शो के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और परषोत्तम रुपाला जनसभाएं और रोड़ शो करेंगे। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अहमदाबाद में प्रेस वार्ता करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडगे आज डेडियापाडा और बापूनगर में जनसभाएं संबोधित करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी प्रचार करेंगे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सूरत में संवाददाता सम्मेलन और रोड़ शो करेंगे।
निर्वाचन आयोग ने गुजरात चुनाव के दौरान 33 जिलों में 180 पर्यावरण के अनुकूल मतदान केंद्र बनाए है। यह सुनिश्चित किया गया है कि इन मतदान केंद्रों में उपयोग की जाने वाली सामग्री में प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री का उपयोग नहीं हो। आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को भी प्रचार के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक तथा पर्यावरण पर प्रतिकूल असर डालने वाली सामग्री का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिये हैं। इस आदेश के चलते विभिन्न राजनीतिक दल प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े और कागज से बनी प्रचार सामग्रियों का उपयोग कर रहे हैं। पार्टी प्रत्याशियों के कार्यालयों पर भी सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग बहुत कम देखने को मिल रहा है। अहमदाबाद से अपर्णा खूंट के साथ जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जूनागढ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 95-वीं कड़ी होगी।
यह कार्यक्रम आकाशवाणी, दूरदर्शन, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूज ऑन ए आई आर मोबाइल ऐप के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। आकाशवाणी समाचार, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। आकाशवाणी से हिन्दी प्रसारण के बाद यह कार्यक्रम क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा।
विदेशमंत्री सुब्रह्मणयम जयशंकर ने कहा है कि केन्द्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र में संपर्क और बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए काम कर रही है। पूर्वोत्तर में संपर्क में सुधार के महत्व पर जोर देते हुए डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि इससे दुनिया के वैश्विक बाजारों और कार्यक्षत्रों में मणिपुर की पहुंच बनेगी। कल इम्फाल में डॉक्टर जयशंकर ने वैश्विकरण और लोगों के जीवन में उसके प्रभाव का उल्लेख किया और देश की उपलब्धियों के वैश्विक महत्व पर अपने विचार साझा किये।
विदेश मंत्री ने इम्फाल में व्यापारी समुदाय के साथ बातचीत भी की। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि क्षेत्र को उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों से ही दिख जाएगा कि मोदी सरकार मणिपुर सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र को सर्वाधिक प्राथमिकता देती है। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि जी-20 के माध्यम से पूर्वोत्तर क्षेत्र में पर्यटन के लाभों को दुनिया को बताया जाएगा।
भारत की अध्यक्षता में जी-20 बैठक के अंर्तगत वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों का सम्मेलन अगले वर्ष फरवरी में आयोजित किया जायेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल बेंगलुरू में स्टार्ट-अप से कहा है कि वे इस कार्यक्रम के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के सामने अपनी क्षमताओं का परिचय दें। वित्त मंत्री ने कहा कि अगले साल जी-20 से संबंधित बैठकों की मेजबानी के लिए भारत के विभिन्न शहरों को चुना गया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल लेनदेन में तेजी से पारदर्शिता बढी है और ग्राहक सशक्त हुये हैं। भारत में अब हर महीने औसत रूप से छह अरब डॉलर का डिजिटल लेनदेन हो रहा है।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि देश में रबी फसलों के बुवाई क्षेत्र में पिछले वर्ष के मुकाबले चौबीस लाख हेक्टेअर की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि गेहूं की बुवाई में ही पिछले वर्ष के मुकाबले चौदह लाख हेक्टेअर की बढ़ोतरी हुई और यह पिछले चार वर्ष में सबसे अधिक है। रबी फसलों की स्थिति पर समीक्षा बैठक में श्री तोमर ने मिट्टी में नमी की अच्छी स्थिति, जल संग्रहण और देश भर में उर्वरकों की बेहतर उपलब्धता के कारण आने वाले दिनों में रबी फसलों की अच्छी पैदावार की आशा व्यक्त की।
सरकार ने बजट 2023-24 के लिए लोगों के सुझाव और विचार आमंत्रित किये हैं। जनभागीदारी की भावना के अनुरूप बजट प्रक्रिया को समावेशी और सहभागितापूर्ण बनाने के लिए वित्त मंत्रालय हर वर्ष देश के नागरिकों से बजट पर सुझाव मांगता है। मंत्रालय ने लोगों से अनुरोध किया है कि अपने विचार और सुझाव दें जिससे भारत को समावेशी विकास के साथ मजबूत अर्थव्यवस्था में बदला जा सके। सुझाव भेजने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर हैं।
गोवा में भारतीय अंततराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में पुनरावलोकन खंड में अभिनेत्री आशा पारेख की तीन फिल्मों को दिखाया जा रहा है। आशा पारेख ने तीसरी मंजिल, दो बदन और कटी पतंग फिल्मों को सुझाव दिया था, जो उनकी पसंदीदा फिल्में हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि फिल्मोत्सव में कल दादा साहेब पुरस्कार से सम्मानित 80 वर्षीय आशा पारेख की फिल्म कटी पतंग दिखाई गई।
आशा पारेख देश की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल हैं। उन्होंने 'बेबी आशा पारेख' के नाम से हिन्दी सिनेमा में अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने 1959 में शम्मी कपूर के साथ फिल्म 'दिल देके देखो' में मुख्य अभिनेत्री के रूप में पदार्पण किया। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 16 साल थी। इसके बाद उन्होंने 'जब प्यार किसी से होता है', 'फिर वही दिल लाया हूं', 'तीसरी मंजिल', 'बहारों के सपने', 'प्यार का मौसम' और 'कारवां' जैसी कई सुप्रसिद्ध फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों के कारण उन्हें 'हिट गर्ल' के रूप में जना गया। उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया, जिसमें 'अखंड सौभाग्यवती' सबसे प्रसिद्ध है। गोवा से आकाशवाणी समाचार के लिए अशोक शुक्ल।
तेलंगाना में मातृ और शिशु देखभाल को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य के 40 सरकारी अस्पतालों में भ्रूण विकृतियों का पता लगाने की 56 विशेष अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाई गई हैं।
डॉक्टर इन मशीनों की मदद से भ्रूण के विकास पर निगरानी रख सकेंगे ताकि किसी भी विकृति का शुरूआती दौर में ही पता लगाकर उसका उपचार किया जा सके। अन्य अल्ट्रासाउंड मशीनों से जांच की तुलना में ये बहुत अधिक सटीक है। नई मशीनों की लागत लगभग 20 करोड़ रुपये है और इनसे बड़ी संख्या में महिलाओं की जांच की जा सकेगी। हैदराबाद में राज्य के गृह मंत्री महमूद अली और स्वास्थ्य मंत्री टी. हरीश राव ने कल इन मशीनों का लोकापर्ण किया। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं चंद्रिका जोशी।
भारत का लोक सेवा प्रसारक, प्रसार भारती एशिया-प्रशांत प्रसारण संगठन-ए.बी.यू. की 59वीं महासभा 2022 का आयोजन कर रहा है। 25 नवंबर को नई दिल्ली में शुरू हुआ सम्मेलन बुधवार तक चलेगा। इस वर्ष की महासभा का शीर्षक है- जन सेवा: संकट काल में मीडिया की भूमिका। 40 देशों के 50 संगठनों के करीब 300 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। कल नई दिल्ली में प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने कहा कि आकाशवाणी और दूरदर्शन समाचार के सबसे विश्वसनीय माध्यम हैं।
राष्ट्रीय कैडेट कोड-एन.सी.सी. आज अपना 74वां स्थापना दिवस मना रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा यह युवा संगठन 1948 में स्थापित हुआ था। एन.सी.सी. दिवस पर कैडेट आज समूचे देश में मार्च पास्ट, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक विकास के कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।
विश्व कप के सातवें दिन कल अर्जेंटीना ने मैक्सिको को 2-0 से हरा कर टीम की अंतिम 16 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। इस मैच में मेसी ने पहले तो मेक्सिको के खिलाफ मैदान में उतरकर अर्जेंटीना के लिए 21 विश्व कप मैच खेलने और उसके बाद अपना 8वां विश्व कप गोल कर डिएगो माराडोना की बराबरी की। कल ही फ्रांस, डेनमार्क पर जीत दर्ज कर अंतिम 16 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने फुटबॉल विश्व कप में 12 साल बाद पहली जीत दर्ज की। इसके साथ ही ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया ने भी नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। वहीं, ग्रुप सी में पोलैंड की ओर से लेवांदोवस्की ने विश्व कप में अपना पहला गोल किया और इसके साथ ही पोलैंड नॉकआउट में पहुंचने के एक कदम और आगे बढ़ गया है।
विश्व कप में आज साढ़े तीन बजे ग्रुप ई में जापान का मुकाबला कोस्टारिका से होगा, वहीं शाम साढ़े छह बजे ग्रुप एफ में बेल्जियम का सामना मोरक्को से होगा। रात साढ़े नौ बजे क्रोएशिया और कनाड़ा के बीच मैच खेला जाएगा, जबकि देर रात साढ़े 12 बजे स्पेन और जर्मनी आमने-सामने होंगे।
हैमिल्टन में भारत के साथ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पांचवें ओवर में वर्षा के कारण मैच रोके जाने तक भारत ने चार ओवर और पांच गेंद में बिना कोई विकेट खोए 22 रन बना लिए थे।
भारत, स्पेन में विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियशिप में चार स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य सहित कुल 11 पदक जीतकर प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा।
कल समाप्त हुई प्रतियोगिता में सुरेश विश्वनाथ, वंशराज, देविका घोरपडे और रविना ने स्वर्ण पदक जीता। भावना शर्मा, कीर्ति और आशिष ने रजत पदक हासिल किया। तमन्ना, कुंजरानी देवी, लशु यादव और मुस्कान ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यायपालिका की तारीफ करने की खबर सभी अखबारों ने पहले पन्ने पर प्रकाशित की है। हिन्दुस्तान ने प्रधानमंत्री के वक्तव्य को सुर्खी बनाया है। पत्र लिखता है - मौलिक कर्तव्यों का पालन, पहली प्राथमिकता हो। लोकसत्य के शब्द हैं - संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा - संविधान की ताकत से आगे बढ़ रहा है देश। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है - सरल होगी न्यायिक व्यवस्था।
पीएसएलवी रॉकेट ने 8 नैनो सेटेलाइट्स के साथ उड़ान भरी - ये देशबंधु सहित सभी समाचार पत्रों की सुर्खी है। जनसत्ता लिखता है - ओशनसैट उपग्रह कक्षा में स्थापित इसरो ने मिशन को बताया अद्वितीय।
पांच साल में सबसे सर्द रहा 26 नवम्बर - ये अमर उजाला की सुर्खी है। हिन्दुस्तान के शब्द हैं - कल से ठंड बढ़ने के आसार। नवभारत टाइम्स लिखता है - चार दिन बाद हवा फिर बेहद खराब। अगले कुछ दिन बरतें सावधानी।
हैसियत के हिसाब से देना होगा माता-पिता का गुजारा भत्ता, वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल से संबंधित विधेयक को और सख्त किया गया - दैनिक जागरण ने अपने मुख पृष्ठ पर यह खबर प्रकाशित की है।
कैंसर में कारगर है त्रिफला, कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट से राहत भी - अमर उजाला की सुर्खी है। पत्र लिखता है - एम्स ने 18 लाख कोशिकाओं पर किया अध्ययन। अब ब्लड कैंसर के मरीजों पर चल रहा है ट्रायल।
दैनिक भास्कर खास शीर्षक से लिखता है - हर कहानी में पुरुष नायक क्यों... किरदारों से जुड़ाव नहीं होने के कारण किताबों से दूर हो रहे हैं बच्चे। अमरीका में बच्चे किताबों में एक ही तरह के नायकों के बारे में पढ़कर हुए बोर।