India witnessed CAGR of 14.5% in domestic passenger traffic during 2014-15 to 2019-20: Gen V.K Singh
Pandurang Kondbarao Pole appointed as Chief Electoral Officer of J&K
CBI Director stresses on need for increased international cooperation among police agencies
Over 11.05 crore rural households have tap water supply in their homes: Govt
MoS V. Muraleedharan to be on two-day visit to Sri Lanka from Friday
J&K police arrest govt employee involved in blasts in Jammu’s Narwal
Sensex witnesses modest gains, Nifty observes modest losses amid mixed global cues
Defence pensioners requested to complete annual identification by Feb 20
Budget allocation for Ministry of Youth Affairs and Sports increased by 11% in comparison to 2022-23
Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia inaugurates flight connecting Jaipur and Jodhpur
नमस्कार सुप्रभात। हार्दिक स्वागत, अभिनन्दन है आपका। आज सवेरे के इस अंक में। हाजिर है लेकर देश-दुनिया के अब तक के समाचार और वो तमाम जानकारियां जिनसे है आपको सरोकार और जो करती हैं आपको तैयार एक शानदार दिन के लिए।
और भी कई बातें हैं जो बनाती हैं आज के दिन को खास। जिनका जिक्र हम करेंगे, बने रहिए आप हमारे साथ। आप के साथ मैं हूं मुनीश शर्मा और मेरे साथ हैं आपकी जानी पहचानी हर दिल अजीज दोस्त आवाज की दुनिया की रेनू कटारिया। रेनू आपको भी मेरा नमस्कार।
Good Morning MUNISH, and a very warm welcome to all the listeners tuned into AIR FM Gold on 100.1 Mhz and the AIR Network. We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere -- the latest in National and international News, Metro City Updates, as well as some historical information related to this day. So, let's begin with the headlines.....
<><><>
⦁ गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार पूरे जोरों पर हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नेतरंग और खेड़ा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। श्री मोदी सूरत में रोड़ शो के बाद एक जनसभा में भी भाग लेंगे। गृहमंत्री अमित शाह भी राज्य में विभि00न्न स्थानों पर प्रचार करेंगे। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अहमदाबाद में प्रेस वार्ता में भाग लेंगे। वहीं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और परषोत्तम रुपाला भी विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं और रोड़ शो करेंगे। दूसरे ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडगे आज डेडियापाडा और बापूनगर में जनसभाएं संबोधित करेंगे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सूरत में संवाददाता सम्मेलन में भाग लेंगे और पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार में रोड़ शो करेंगे। गुजरात में विधानसभा के चुनाव के पहले चरण का मतदान पहली दिसंबर को होगा। जबकि पांच दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
⦁ Prime Minister Narendra Modi will share his thoughts with the people of the country and abroad in the 'Mann Ki Baat' programme on All India Radio at 11 AM today. It will be the 95th episode of the monthly radio programme. The programme will be broadcast on the entire network of All India Radio and Doordarshan, AIR News website and Newsonair mobile app. It will also be live streamed on the YouTube channels of the AIR News, DD News, PMO and Information and Broadcasting Ministry. AIR will broadcast the programme in regional languages immediately after the Hindi broadcast.
⦁ विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा है कि पड़ोसी देश म्यांमा में अराजक स्थिति के कारण मणिपुर विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहा है। श्री जयशंकर तीन दिन की मणिपुर यात्रा पर कल इम्फाल पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को आधुनिक विश्व में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए। श्री जय़शंकर ने कहा कि तीन करोड़ से अधिक भारतीय नागरिक विभिन्न देशों में काम कर रहे हैं।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा को केवल रोजगार प्राप्त करने का साधन नहीं माना जाना चाहिए। इसके बजाए हमें अपने अनुकूल कार्य चुनने और उसमें निपुण होने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।
⦁ The National Cadet Corps (NCC) is celebrating 74th anniversary of its Raising Day today. This largest uniformed youth organisation in the world was raised in 1948. The day is being celebrated all over the country with cadets participating in march past, cultural activities and social development programmes. The multifaceted activities and varied curriculum of the NCC, provides unique opportunities to the youth for self-development. Many cadets have made the Nation and the organisation proud through their remarkable achievements in the field of sports and adventure. The expansion of NCC has also been undertaken in coastal and border areas of the country by adding over one lakh young cadets to its fold in recent times. This has motivated the youth from these areas to join the Armed forces and contribute to Nation Building. The NCC has also been a platform for harnessing international relations for over four decades by sending its cadets as ambassadors of peace and unity to over 25 nations.
⦁ गोवा में भारतीय अंततराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में पुनरावलोकन खंड में अभिनेत्री आशा पारेख की तीन फिल्मों को दिखाया जा रहा है। आशा पारेख ने तीसरी मंजिल, दो बदन और कटी पतंग फिल्मों को सुझाव दिया था, जो उनकी पसंदीदा फिल्में हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि फिल्मोत्सव में कल दादा साहेब पुरस्कार से सम्मानित 80 वर्षीय आशा पारेख की फिल्म कटी पतंग दिखाई गई।
⦁ The Government has invited ideas and suggestions from people for the Union Budget 2023-24. To foster the spirit of Jan Bhagidari, the Finance Ministry invites suggestions from citizens every year to make the Budget making process participative and inclusive. It urged people to share their ideas and suggestions that can help transform India into a global economic powerhouse with inclusive growth. The last date for submissions is 10th of next month.
⦁ फीफा फुटबॉल विश्व कप में कल ग्रुप सी में अर्जेंटीना ने मैक्सिको 2-0 से हरा दिया। वहीं ग्रुप डी में फ्रांस ने डेनमार्क को 2-1 से पराजित किया कर अंतिम 16 में जगह बनाई। अन्य मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनिशिया को और पोलैंड ने सउदी अरब को पराजित किया। आज दिन में साढ़े तीन बजे ग्रुप ई में जापान का मुकाबला कोस्टारिका से होगा, वहीं शाम साढ़े छह बजे ग्रुप एफ में बेल्जियम का सामना मोरक्को से, जबकि रात साढ़े नौ बजे क्रोएशिया का मुकाबला कनाड़ा से होगा।
⦁ In Cricket, India were 22 for 0 in 4.5 overs against New Zealand in the second ODI of three-match series at Seddon Park in Hamilton when rain interrupted the play. Earlier, the hosts won the toss and decided to field first. All India Radio is broadcasting ball by ball commentary alternately in Hindi and English and it is available on FM Rainbow Network, Indraprashta and FM Relay stations from 6.30 AM. It is also available now on DD sports.
An exclusive app was launched by the Tamilnadu Police DGP C.Sylendra Babu at the police headquarters. The primary objective of the application is to digitalise the age-old system of history sheeter checks by jurisdictional officers ensuring real time monitoring of the level of checks done monthly. The app gives various details to supervisory officers at their fingertips like the number of rowdies in jail, and how many are under CrPC security sections , alerts regarding the expiry of bonds, cases pending, the trial against rowdies, filtering/classification of accused based on the type of offences involved and gang related rowdies. More than 30 thousand rowdies from 39 districts and 9 commissionerates have been digitised.
The construction of a metro rail hub is underway in Chennai . The 118 km phase 2 project is likely to be ready by 2026 according to the spokesperson of CMRL , Girirajan said that Alandur will be the city's largest interchange hub as part of the phase 2 project. In phase 2, Alandur is part of the 47 km Madhavaram - Sholinganallur corridor that links southern neighborhoods of the Chennai City.
Finance Minister Nirmala Sitharaman has said that Bengaluru will host a meeting of G20 Finance Ministers and Central Bank Governors in February next year during India’s tenure as the President of the G20 grouping. The Minister was speaking at the Vananam Startup Inclusivity Summit in Bengaluru yesterday. Mr Sitharaman has asked the Start ups to utilise this event to showcase their profile to the visiting international guests. The Finance Minister said, different cities in India have been selected to host G-20 related meetings next year. Speaking about other issues, the Minister said, rapid growth in digital transactions has ushered in transparency and empowered customers. She said, every month an average of digital transactions of six billion dollar are taking place in India now.
Under Ayushman Bharat Digital Mission, Karnataka is ranked first in terms of registration of health professionals and number two in the registration of health facilities. Karnataka Health Minister Dr. K Sudhakar has said that 28,643 doctors and nurses have registered in the Healthcare Professionals Registry and 27,244 healthcare facilities providing institutions have also registered in it. There are 4.58 lakh records linked to 1.35 crore Ayushman Bharat Health Accounts in the country. ABDM Building Blocks have been formulated to integrate key health documents of Ayushman Bharat Card Holders. These card holders are able to access health records through the E-hospital portal.
In Telangana, in a major push for maternal and child care, 56 Targeted Imaging For Foetal Anomalies (TIFFA) ultrasound machines have been set up in 40 government hospitals across the state. The machines enable doctors to monitor the foetal growth and detect congenital anomalies at a very early stage so that a right treatment call can be taken. The machines have higher precision than ultrasound examinations and can help detect birth defects in the unborn child in the womb itself. The new machines have been procured with a cost of 20 crore rupees and will provide scanning services to 20,000 pregnant women in a month. The machines were unveiled by State Health Minister T Harish Rao, along with Home Minister Mahamood Ali virtually from Hyderabad yesterday.
आज सवेरे में अब प्रमुख महानगरों से जुड़ी प्रमुख खबरें। चेन्नई, बंगलूरू और हैदराबाद
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया है। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की सिख नेता सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों की बीच यह फैसला लिया गया। समिति के प्रमुख सरदार हरमीत सिंह कालका ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस चुनाव हम भारतीय जनता पार्टी की जीत चाहते है।
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कल दिल्ली नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में अनेक जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने निगम के अनेक वार्डों के दौरा किया और घर-घर जा कर लोगों से भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। श्री ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री केजरीवाल को स्पष्ट संदेश देना चाहती है कि झूठे वायदों से काम नहीं चलेगा। उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर कथित गंभीर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि उनके एक मंत्री जेल में है। श्री ठाकुर ने कहा कि यह केवल उनकी भ्रष्ट और शराब घोटाले की राजनीति को दर्शाता है। दिल्ली की जनता इनसे मुक्ति पाना चाहती है।
नौसेना सप्ताह के दौरान मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड, बलार्ड एस्टेट में पश्चिमी बेड़े के अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत स्कूली बच्चों के लिए खुले हैं। महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों से आए लगभग 4000 छात्रों ने इन युद्धपोतों और हथियारों को देखा। आज भी और छात्रों के आने की उम्मीद है। छात्रों को आईएनएस चेन्नई और आईएनएस तरकश जहाजों का भ्रमण कराया गया। छात्रों ने जहाजों पर चालक दल के साथ भी बातचीत की और उन्हें भारतीय नौसेना की भूमिका और क्षमताओं के बारे में बताया गया।
राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि लंबित कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए बीडीओ कार्यालय, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत विभाग शनिवार और रविवार को खुले रह सकते हैं। यह निर्देश केंद्र द्वारा ग्रामीण सड़क योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परियोजनाओं को पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित करने के बाद आया है। जिलाधिकारियों को रात में भी जागकर काम पूरा करने को कहा गया है। राज्य के पंचायत एवं ग्राम विकास मंत्री श्री प्रदीप मजूमदार ने आकाशवाणी को बताया कि केंद्र ने 11 लाख 34 हजार घरों को मार्च तक पूरा करने की समय सीमा तय की है।
अब बात महानगरों के मौसम की। राजधानी दिल्ली और आसपास के भागों में कोहरा छाया रहेगा। दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहेगा।
मुबंई में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहेगा।
कोलकाता में आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
Chennai is expected to have partly cloudy sky with possibility of moderate rain or thunderstorm. The minimum temperature was 24 degree celsius and maximum expected to be around 32 degrees.
Bengaluru will have generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will vary between 19 and 27 degree celsius.
Hyderabad is likely to have partly cloudy sky with haze. The minimum temperature was 16 degree celsius and maximum will be around 31 degrees.
और अब समय है इतिहास के पन्नों को पलटने का और उन घटनाओं पर नजर डालने का जो आज के दिन का इतिहास बन गईं। आज 27 नवम्बर है
⦁ 1815 - पोलैंड साम्राज्य ने संविधान अपनाया।
⦁ 1895 - अल्फ्रेड नोबेल ने नोबेल पुरस्कार की स्थापना की।
⦁ 1912 - अल्बानिया ने राष्ट्रीय ध्वज अपनाया।
⦁ 1932 - पोलैंड और तत्कालीन सोवियत संघ ने अनाक्रमण समझौते पर हस्ताक्षर किया।
⦁ 1778-Joseph Lin flew upto 2,286 meters high with the help of a baloon.
⦁ 1895 – At the Swedish–Norwegian Club in Paris, Alfred Nobel signs his last will and testament, setting aside his estate to establish the Nobel Prize after he dies.
⦁ 1971 – The Soviet space program's Mars 2 orbiter releases a descent module. It malfunctions and crashes, but it is the first man-made object to reach the surface of Mars.
⦁ 1992-Sachin Tendulkar, 19 years and 22 days old, becomes the youngest cricketer to make 1,000 test runs while playing in Johannesburg.
⦁ 2001 – A hydrogen atmosphere is discovered on the extrasolar planet Osiris by the Hubble Space Telescope, the first atmosphere detected on an extrasolar planet.
और अब समय है कुछ प्रमुख व्यक्तियों की पुण्यतिथियों और जयंतियों के बारे में जानकारी देने का। तो सबसे पहले बात करते है पुण्यतिथियों की।
We remember Vishwanath Pratap Singh ndia on his death anniversary shortened to V. P. Singh, was an Indian politician who was the 7th Prime Minister of India from 1989 to 1990 and the 41st Raja Bahadur of Manda.Singh has been on the list as one of the senior-most and most powerful leaders of the Indian National Congress and has held many important ministry positions such as Defence, External Affairs and Finance.
आज पुण्यतिथि है 'शिवमंगल सिंह 'सुमन' की वह हिन्दी के शीर्ष कवियों में से एक थे। उन्हें सन् 1999 में भारत सरकार ने साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था।
शिवमंगल सिंह 'सुमन' का कार्यक्षेत्र अधिकांशत: शिक्षा जगत से संबद्ध रहा। वे ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज में हिंदी के व्याख्याता, माधव महाविद्यालय उज्जैन के प्राचार्य और फिर कुलपति रहे। अध्यापन के अतिरिक्त विभिन्न महत्त्वपूर्ण संस्थाओं और प्रतिष्ठानों से जुड़कर उन्होंने हिंदी साहित्य में श्रीवृद्धि की। सुमन जी प्रिय अध्यापक, कुशल प्रशासक, प्रखर चिंतक और विचारक भी थे। वे साहित्य को बोझ नहीं बनाते, अपनी सहजता में गंभीरता को छिपाए रखते। वह साहित्य प्रेमियों में ही नहीं अपितु सामान्य लोगों में भी बहुत लोकप्रिय थे।
यह हार एक विराम है
जीवन महासंग्राम है
तिल-तिल मिटूँगा पर दया की भीख मैं लूँगा नहीं।
वरदान माँगूँगा नहीं।।
स्मृति सुखद प्रहरों के लिए
अपने खंडहरों के लिए
यह जान लो मैं विश्व की संपत्ति चाहूँगा नहीं।
क्या हार में क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
संधर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही।
लघुता न अब मेरी छुओ
तुम हो महान बने रहो
अपने हृदय की वेदना मैं व्यर्थ त्यागूँगा नहीं।
चाहे हृदय को ताप दो
चाहे मुझे अभिशाप दो
कुछ भी करो कर्तव्य पथ से किंतु भागूँगा नहीं।
Today death anniversary of Augusta Ada King, Countess of Lovelace she was an English mathematician and writer, chiefly known for her work on Charles Babbage's proposed mechanical general-purpose computer, the Analytical Engine. She was the first to recognise that the machine had applications beyond pure calculation, and to have published the first algorithm intended to be carried out by such a machine. As a result, she is often regarded as the first computer programmer.
आज जनमतिथि है बप्पी लाहिड़ी की, प्रसिद्ध भारतीय गायक और संगीतकार थे। उनका वास्तविक नाम 'अलोकेश लाहिड़ी' था। सोने के गहनों से लदे बप्पी लाहिड़ी के संगीत में अगर डिस्को की चमक-दमक नज़र आती थी तो उनके कुछ गाने सादगी और गंभीरता से परिपूर्ण हैं। 'बप्पी दा' के नाम से मशहूर बप्पी लाहिड़ी ने सन 1970 से 1990 के दशक के दौरान भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन गीत दिए थे। जो आज भी आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे।
(SONG-MUMBAI SAI AAYA MERA DOST)
(SONG-MANA MUSKIL SAFAR HAI)
(SONG-I AM DISCO DANCER)
He popularised the use of synthesised disco music in Indian music industry and sang some of his own compositions. He also delivered major box office successes in Bengali, Telugu, and Kannada films. His music was well received into the 21st century. In 1986, he was recognised by Guinness World Records for recording more than 180 songs in one year
Today birthday of Bruce Lee. He was a Hong Kong and American martial artist and actor. He was the founder of Jeet Kune Do, a hybrid martial arts philosophy drawing from different combat disciplines that is often credited with paving the way for modern mixed martial arts (MMA). Lee is considered by critics, media, and other martial artists to be the most influential martial artist of all time and a pop culture icon of the 20th century, who bridged the gap between East and West. He is credited with promoting Hong Kong action cinema and helping to change the way Asians were presented in American films. Lets listen to very famous dialgoue of Bruce lee......
DIALOGUE: LIKE A FINGER POINTING TO THE MOON
आज पुण्यतिथि है हरिवंश राय बच्चन की, हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध कवि और लेखक थे। इनकी प्रसिद्धि हालांकि इनकी कृति 'मधुशाला' के लिये अधिक है। लेकिन बात जब पुरस्कारों की आती है तो याद आता है हरिवंश राय बच्चन को उनकी कृति 'दो चट्टाने' को 1968 में 'साहित्य अकादमी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था। उन्हें 'सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार' तथा एफ्रो एशियाई सम्मेलन के 'कमल पुरस्कार' से भी सम्मानित किया गया। बिड़ला फाउन्डेशन ने उनकी आत्मकथा के लिये उन्हें सरस्वती सम्मान दिया था। हरिवंश राय बच्चन को भारत सरकार द्वारा सन् 1976 में
साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
मैं हूँ उनके साथ,खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़
कभी नही जो तज सकते हैं, अपना न्यायोचित अधिकार
कभी नही जो सह सकते हैं, शीश नवाकर अत्याचार
एक अकेले हों, या उनके साथ खड़ी हो भारी भीड़
मैं हूँ उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़
निर्भय होकर घोषित करते, जो अपने उदगार विचार
जिनकी जिह्वा पर होता है, उनके अंतर का अंगार
नहीं जिन्हें, चुप कर सकती है, आतताइयों की शमशीर
नहीं झुका करते जो दुनिया से करने को समझौता
ऊँचे से ऊँचे सपनो को देते रहते जो न्यौता
दूर देखती जिनकी पैनी आँख, भविष्यत का तम चीर
जो अपने कन्धों से पर्वत से बढ़ टक्कर लेते हैं
पथ की बाधाओं को जिनके पाँव चुनौती देते हैं
जिनको बाँध नही सकती है लोहे की बेड़ी जंजीर
जो चलते हैं अपने छप्पर के ऊपर लूका धर कर
हर जीत का सौदा करते जो प्राणों की बाजी पर
कूद उदधि में नही पलट कर जो फिर ताका करते तीर
जिनको यह अवकाश नही है, देखें कब तारे अनुकूल
जिनको यह परवाह नहीं है कब तक भद्रा, कब दिक्शूल
जिनके हाथों की चाबुक से चलती हें उनकी तकदीर
तुम हो कौन, कहो जो मुझसे सही ग़लत पथ लो तो जान
सोच सोच कर, पूछ पूछ कर बोलो, कब चलता तूफ़ान
सत्पथ वह है, जिसपर अपनी छाती ताने जाते वीर
Today birth anniversary of Ganesh Vasudev Mavalankar. He popularly known as Dadasaheb was an independence activist, the President (from 1946 to 1947) of the Central Legislative Assembly, then Speaker of the Constituent Assembly of India, and later the first Speaker of the Lok Sabha, the lower house of the Parliament of India. His son Purushottam Mavalankar was later elected to the Lok Sabha twice from Gujarat. Mavalankar was one of the guiding forces with Patel in the educational sphere of Gujarat and was co-founder of the Ahmadabad Education Society along with Kasturbhai Lalbhai and Amritlal Hargovindas. Further, he along with Gandhi, Patel, and others was also one of the proposers of an institution like Gujarat University as early as the 1920s, which later came to be founded in 1949.
We also remembering Anil Dhawan is an Indian actor who appears in Hindi films and television. He is known for his debut film, Chetna (1970) and Piya Ka Ghar (1971). He is also known for his 2018 film Andhadhun.
SONG: YE JEEVAN HAI-MOVIE: PIYA KA GHAR
घड़ी की सुईंया इशारा कर रही है कि आज का आज सवेरा कार्यक्रम यहीं पर समाप्त किया जाए। तो अनुमति दें मुनीश शर्मा और रेनू कटारिया को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.