Portion of Under Construction Bridge over Ganga River collapses in Bihar
Bihar govt makes special arrangements to provide assistance to affected passengers, families of deceased & injured in Balasore rail accident
Combined security forces devastate base camp of UKLF located at Nazareth in Manipur
Condolence messages continue to pour in from World leaders on Odisha train mishap
Odisha train accident: Railways makes special arrangements at helpline number 139 for kin of deceased & stranded passengers
US Defence Secy Lloyd Austin arrives in New Delhi on two-day visit to India
Railway Board seeks CBI inquiry into train accident in Balasore, Odisha; death toll revised to 275
Veteran Actress Sulochana Didi passes away at 94
French Open: Top seed Iga Swiatek thrashes China's Wang Xinyu to reach fourth round
South Korea's An Se Young bags her 4th Women's Single’s Super Series title at Thailand Open
मुख्य समाचार
अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के शुभारंभ समारोह में 60 से अधिक देशों के उच्चायुक्तों और राजदूतों ने हिस्सा लिया।
विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रहमण्यम जयशंकर ने कहा - जलवायु परिवर्तन के संघर्षों को देखते हुए दुनिया में मोटे अनाज का महत्व बढ रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह आज शाम नई दिल्ली में आहोम साम्राज्य के महान योद्धा जनरल लाचित बरफुकन की 400वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने सेवा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श किया।
फीफा विश्व कप में आज स्विट्जरलैंड का सामना कैमरून से, दक्षिण कोरिया का उरुग्वे से और पुर्तगाल का मुकाबला घाना से होगा।
और, ऑकलैंड में पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में कल भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर सुबह सात बजे से होगा।
---------------------------------
विदेश मंत्री डॉ0 सुब्रहमण्यम जयशंकर ने कहा है कि कोविड और जलवायु परिवर्तन के संघर्षों को देखते हुए आज दुनिया में मोटे अनाज का महत्व बढ गया है। डॉ0 जयशंकर भारत में साल भर चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के सिलसिले में नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डॉ0 जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि पोषक अनाज खाद्य सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के लिए महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष से खाद्य सुरक्षा और पोषण में मोटे अनाज के महत्व के लिए जागरूकता बढेगी। उन्होंने कहा कि भारत पोषक अनाज के प्रमुख उत्पादकों में से एक है। श्री तोमर ने कहा कि कृषि मंत्रालय पोषक अनाज की खपत और पैदावार में बढोतरी के लिए अभियान के रूप में काम कर रहा है।
समारोह में साठ से अधिक देशों के भारत स्थित उच्चायुक्तों और राजदूतों ने हिस्सा लिया। मोटे अनाज में प्रोटीन, फाइबर और खनिज की मात्रा चावल और गेंहू की तुलना में अधिक होती है। उन्होंने कहा कि प्रमुख पोषक अनाज में ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का और चौलाई शामिल हैं।
सरकार जलवायु संकट और प्रौद्योगिकी में तेज प्रगति को देखते हुए किसानों के हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना- पी.एम.एफ.बी.वाई. में संशोधन के लिए तैयार है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव मनोज आहूजा ने कहा है कि 2016 में इस कार्यक्रम की शुरूआत के बाद से इसमें बडे बदलाव किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 2018 में भी इस योजना में मूलभूत बदलाव किये गये थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नई दिल्ली में अहोम सेनापति लाचित बरफुकन की 400सौं वी जयंती के सिलसिले में तीन दिन के कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भूले-बिसरे नायकों को सम्मानित करना प्रधानमंत्री का निरन्तर प्रयास रहा है। इन्हीं प्रयासों के तहत राष्ट्र 2022 को लाचित बरफुकन की 400 सौं वीं जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इससे संबंधित कार्यक्रम इस वर्ष फरवरी में शुरू हुए थे। लाचित बरफुकन असम के अहोम साम्राज्य की शाही सेना के प्रसिद्ध सेनापति थे, जिन्होंने मुगलों को हराया था।
गृहमंत्री अमित शाह आज शाम नई दिल्ली में आहोम सेनापति लाचित बरफुकन की चार सौं वीं जयंती के अवसर पर समारोह को संबोधित करेंगे। असम सरकार द्वारा आयोजित तीन दिन का यह कार्यक्रम कल राष्ट्रीय राजधानी में शुरू हुआ। इसका उद्देश्य सेनानायक और देशभक्त लाचित बरफुकन के बारे में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता पैदा करना है।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में असम के हथकर्घा मंत्री यू जी ब्रह्मा ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री की इस कार्यक्रम में भागीदारी से समारोह का महत्व बढेगा।
कल से जो लाचित दिवस पालन किया जा रहा है। चार सौ वर्ष का जो जन्म जयंती। निर्मला सीतारामन जी आकर इसको उद्घाटन किया है। और इसका जो एक्जीबिशन पार्ट है वो रिच है। और लाचित के बारे में जानने के लिए एक मौका दिया देशवासियों को। ये सैकेंड डे है आज और तीन बजे अमित शाह, देश के गृहमंत्री जी यहां आके इस समारोह के बारे में बतायेंगे और लाचित के बारे में बतायेंगे। और कल प्रधानमंत्री जी आयेंगे ईधर, नरेन्द्र मोदी जी, वो भी लाचित के बारे में कुछ अगर जानना है तो भी जान लेगा और अपनी तरफ से लाचित को जैसे मनाना चाहिए लाचित दिवस को जैसे पालन करना चाहिए, लाचित बरफुकन के इतिहास को जैसे हम फिर से नये तरीके से देखना चाहिए, इसके बारे में भाषण रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाचित दिवस पर देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि आज इस दिवस का विशेष महत्व है।
नौवें सिख गुरु गुरुतेग बहादुर का आज शहीदी दिवस है। राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु ने गुरुतेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि धर्म की रक्षा के लिये उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। राष्ट्रपति ने उनके बलिदान को मानवता की रक्षा के लिए बताते हुए एकता और भाई-चारे का उनका संदेश अपनाने की अपील की है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आज नई दिल्ली में 2023 के बजट पूर्व परामर्श की पांचवीं कडी में सेवा और व्यापार क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और डॉ0 भगवत कराड भी शामिल थे। वित्त सचिव डॉ0 टी वी सोमनाथन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
इस वर्ष अक्तूबर में भारत में 44 करोड़ 80 लाख टन कोयले का उत्पादन हुआ। यह पिछले वर्ष इसी अवधि के कोयला उत्पादन से 18 प्रतिशत अधिक है।
कोयला के बारे में मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि कोयले का भंडार बनाया रखा जायेगा ताकि अगले वर्ष मार्च के अंत तक तापिये विद्य़ुत संयंत्रों के लिए चार करोड़ पचास लाख टन उत्पादन बढ़ाया जा सके। मंत्रालय ने इस महीने के अंत तक घरेलू कोयला आधारित संयंत्रों के लिए तीन करोड़ टन कोयले का भंडार बनाये रखने की योजना बनाई है। मंत्रालय, घरेलू कोयले के उत्पादन, उनकी ढुलाई और गुणवत्ता के मामलों पर निगरानी रखे हुए है।
गुजरात विधानसभा के पहले चरण की नवासी सीटों के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। इस चरण का मतदान पहली दिसम्बर को होगा। इस चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर, जबकि आम आदमी पार्टी ने 88, बहुजन समाज पार्टी ने 57, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने चार और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने दो उम्मीदवार उतारे हैं। निर्दलीय तीन सौ 39 और अन्य छह सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
अरावली जिले के मोडासा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य के जनजातीय लोगों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
गुजरात के चुनावी इतिहास में पहली बार 139 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य में पहले चरण के लिए पहली दिसम्बर और दूसरे चरण में पांच दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
गुजरात में पुरूष और महिला मतदाताओं की संख्या में बहुत अधिक अंतर नहीं है, लेकिन विधानसभा में राजनीतिक प्रतिनिधित्व के मामले में महिलाएं बहुत पीछे हैं। इस चुनाव में सबसे ज्यादा 17 महिलाओं को भाजपा ने टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने 14 तथा आम आदमी पार्टी ने छह महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। अन्य दलों ने 33 महिलाओं को टिकट दिया है जबकि 56 महिलाएं निदर्लीय प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमा रही हैं। सवाल यह है कि क्या इस बार महिलाएं अधिकतम सीटों पर जीत कर इतिहास रचेंगी। - अहमदाबाद से अपर्णा खूंट के साथ जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, राजपीपला ।
दिल्ली की एक अदालत ने आज सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की दस दिन की हिरासत में भेज दिया है। उसे सिद्धू हत्याकांड में प्रमुख षडयंत्रकर्ता समझा जा रहा है। अभिकरण दिल्ली-एनसीआर गैंगस्टरों के आतंकी गुटों के साथ संबंधों की जांच कर रहा है।
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने आज सांबा जिले के एक खेत से हथियार और नकदी बरामद की है। इस बारे में विजयपुर के चन्नी मनहासन के निकट एक संदिग्ध पैकेज के बारे में विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची। जांच पड़ताल में एक आई ई डी, दो पिस्तौल, चार मैगजीन और बैटरियों के साथ-साथ एक घड़ी और पांच लाख रुपये बरामद हुए।
फीफा विश्वकप में आज ग्रुप-जी में दोपहर बाद साढ़े तीन बजे स्विटजरलैंड का सामना कैमरून से और देर रात शीर्ष वरीयता वाली ब्राजील का मुकाबला सर्बिया से होगा। ग्रुप-एच में शाम साढ़े छह बजे उरूग्वे का मैच दक्षिण कोरिया से और रात साढ़े नौ बजे पुर्तगाल और घाना की टीम आमने-सामने होंगी। ब्योरे के साथ हैं खेल डेस्क से सिद्धार्थ सिंह।
फीफा विश्वकप में आज ग्रुप-जी के पहले मुकाबले में स्विटजरलैंड और कैमरून की नज़रें पहली चुनौती को पार करने पर होंगी। स्विटजरलैंड की ओर से अपना चौथा विश्वकप खेल रहे जेरदान शकीरी ने कैमरून की पूरी टीम के गोल से अधिक गोल किए हैं। पांच बार विश्व चैंपियन रहे शीर्ष वरीयता प्राप्त ब्राजील के सामने सर्बिया अपनी चुनौती पेश करेगा। ब्राजील के फॉरवर्ड नेमार इस समय शानदार फार्म में है। ग्रुप-एच के पहले मैच में उरूग्वे के सामने दक्षिण कोरिया के सन हिउंग मिन की चुनौती होगी, जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 35 गोल किए हैं। पुर्तगाल और घाना के मैच में आज सबकी नज़रें क्रिस्टयानो रोनाल्डो पर लगी होंगी जो अपना पांचवां और अंतिम विश्वकप खेल रहे हैं।
कतर में कल फीफा विश्वकप के ग्रुप-एफ में बेल्जियम ने कनाडा को 1-0 से हरा दिया। ग्रुप-ई में स्पेन ने कोस्टारिका को 7-0 के बड़े अंतर से मात दी।
ग्रुप-ई में ही एक बड़़े उलटफेर में जापान ने चार बार के विश्व चैंपियन जर्मनी को 2-1 से हराया। ग्रुप-एफ में मोरक्को और 2018 विश्वकप के उप विजेता क्रोएशिया के बीच मैच ड्रॉ रहा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच कल ऑकलैंड में खेला जाएगा। इस मैच का सीधा प्रसारण सवेरे 7 बजे से डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान के एल राहुल की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं क्योंकि उसने तीन मैचों की टी-ट्वेंटी श्रृंखला एक-शून्य से जीती है। दूसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच रविवार को हेमिल्टन में जबकि तीसरा मैच बुधवार को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
पाकिस्तान में लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को आज सेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वे निवर्तमान सेना अध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा का स्थान लेंगे, जो छह वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद इस महीने बाद में सेवा निवृत्त हो जायेंगे। /
पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज़ शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल सहीर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ का अध्यक्ष और लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आसिम मुनीर को पाकिस्तान का सेना प्रमुख नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
ब्राजील की चुनावी अदालत ने राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के सहयोगियों द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को चुनौती देने वाली शिकायत रद्द कर दी है।
राष्ट्रपति के सहयोगियों ने दावा किया था कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें खराब थीं। इसलिए उन मशीनों में डाले गये वोटों को अवैध माना जाए। इस मामले में न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि सहयोगियों द्वारा दी गई चुनौती उचित नहीं है और यह लोकतांत्रिक मानदंडों के विरूद्ध है। न्यायालय का कहना था कि सहयोगियों के इस दावे से अपराध और लोकतांत्रिक विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
तीस अक्तूबर को कराये गये निर्णायक चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति लुइ इनासियो लूला-द-सिल्वा ने बोलसोनारो को दो प्रतिशत से कम अंकों के अंतर से पराजित किया था।
और अब चार महानगरों में मौसम का पूर्वानुमान-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आसमान में धुंध छाई रह सकती है। तापमान 8 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मुम्बई में भी आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। चेन्नई में सामान्यत: बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं। तापमान 24 और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है।
जम्मू, श्रीनगर और मुजफ्फराबाद में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
पूर्वोत्तर राज्यों - अगरतला, आइजोल, गुवाहाटी, कोहिमा, शिलंग और ईटानगर में आसमान साफ रहेगा। इन क्षेत्रों में तापमान 8 और 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर