Portion of Under Construction Bridge over Ganga River collapses in Bihar
Bihar govt makes special arrangements to provide assistance to affected passengers, families of deceased & injured in Balasore rail accident
Combined security forces devastate base camp of UKLF located at Nazareth in Manipur
Condolence messages continue to pour in from World leaders on Odisha train mishap
Odisha train accident: Railways makes special arrangements at helpline number 139 for kin of deceased & stranded passengers
US Defence Secy Lloyd Austin arrives in New Delhi on two-day visit to India
Railway Board seeks CBI inquiry into train accident in Balasore, Odisha; death toll revised to 275
Veteran Actress Sulochana Didi passes away at 94
French Open: Top seed Iga Swiatek thrashes China's Wang Xinyu to reach fourth round
South Korea's An Se Young bags her 4th Women's Single’s Super Series title at Thailand Open
मुख्य समाचार:-
-------------------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशासनिक अधिकारियों से एक जिला एक उत्पाद पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने जिले के उत्पादों के निर्यात के अवसर तलाशने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों से आकांक्षी जिलों के और विकास के लिए अपनी कार्य योजना तैयार करने को भी कहा है।
कल नई दिल्ली में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2020 बैच के अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि अधिकारियों को अमृतकाल में देश की सेवा करने और पंच प्रण के लक्ष्य को प्राप्त करने का अवसर मिला है। अमृतकाल में विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने में प्रशासनिक अधिकारियों की अहम भूमिका है। प्रधानमंत्री ने लीक से हटकर सोचने और समग्र दृष्टिकोण अपनाने के महत्व पर बल दिया। श्री मोदी ने इस तरह के समग्र दृष्टिकोण के महत्व को स्पष्ट करने के लिए प्रधानमंत्री गतिशक्ति मास्टर प्लान का भी उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री ने नवाचार के महत्व पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह कैसे सामूहिक प्रयासों और देश की कार्य संस्कृति का हिस्सा बन गया है। उन्होंने स्टार्ट-अप इंडिया योजना की चर्चा करते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों में देश में स्टार्टअप्स की संख्या में किस तरह से काफी बढ़ोतरी हुई है।
श्री मोदी ने कहा कि शासन का ध्यान अब दिल्ली से बाहर, देश के सभी क्षेत्रों में केन्द्रित हो गया है। उन्होंने उदाहरण दिया कि महत्वपूर्ण योजनाएं अब दिल्ली के बाहर शुरू हो रही हैं।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा आज से असम के तीन दिन के दौर पर रहेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोनों नेता आज शाम गुवाहाटी में पार्टी की राज्य कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि गृह मंत्री गुवाहाटी में पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में शामिल होंगे और रविवार को डेरगांव में होने वाली पुलिस अधीक्षकों की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और रामेश्वर तेली, राज्य भाजपा अध्यक्ष भाबेश कलिता भी बैठक में हिस्सा लेंगे। कल दोनों नेता गुवाहाटी के वशिष्ठ चरियाली में पार्टी के नए राज्य कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. बाद में, वे गुवाहाटी के खानापारा में 45 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री गुवाहाटी में नॉर्थ-ईस्ट काउसिलिंग की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। अमिनुल गुवाहाटी लद्दाख।
केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह आज सिक्किम के गंगटोक में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र डेयरी सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र डेयरी सहकारी का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीडीएफआई) द्वारा किया जाएगा, एनसीडीएफआई के अध्यक्ष मंगल जीत राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। सम्मेलन का विषय, "लचीला पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र डेयरी सहकारी समितियां-चुनौतियां और अवसरों की खोज" है, जिसका उद्देश्य पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र मे सहकारी पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है। जिसमें अन्य लोगों के बीच, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग भी शामील होंगे। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, नाबार्ड, सहकारी दुग्ध संघों और राज्य डेयरी संघों के लगभग बारह पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों के अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने की संभावना है। गृह मंत्री अमित शाह सिक्किम दौरे के अवसर पर राजभवन परिसर में स्थापित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा और राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ का उद्घाटन भी करेंगे। आकाशवाणी के लिए गांतोक से उषा शर्मा के साथ मै डिल्ली राम दुलाल।
देश में काफी समय से लम्बित पड़े मामलों को निपटाने के लिए 12 नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जायेगी। उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बताया कि देश में लगभग छह लाख आठ हजार से अधिक उपभोक्ता मामले लम्बित हैं। मंत्रालय ने कहा है कि लोक अदालत व्यवस्था और आपसी समझौते से मामले सुलझाने का लाभ देखते हुए ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता मामलों का निपटारा संभव हो पायेगा। उपभोक्ता कार्य विभाग एसएमएस या ई-मेल के जरिए उपभोक्ताओं, कंपनियों और संस्थाओं तक पहुंच बना रहा है। ऐसे तीन लाख पक्षकारों के फोन नम्बर या ई-मेल विभाग के पास हैं जिनके मामले आयोग में लम्बित हैं।
निर्वाचन आयोग आज से मतदाताओं के लिए वर्ष भर चलने वाला जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर रहा है। मतदाता जंक्शन नाम से इस कार्यक्रम का प्रसारण 52 कडियों में आकाशवाणी से किया जाएगा। 15 मिनट का यह साप्ताहिक कार्यक्रम हर शुक्रवार शाम सात से नौ बजे तक आकाशवाणी के विविध भारती, एफएम रेनबो, एफएम गोल्ड और अन्य प्रमुख चैनलों से प्रसारित किया जाएगा। यह कार्यक्रम देशभर में 23 भाषाओं में उपलब्ध होगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पिछले सोमवार को आकाशवाणी के दिल्ली केन्द्र पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक अग्रवाल और आकाशवाणी समाचार की महानिदेशक वसुधा गुप्ता भी उपस्थित थीं।
आकाशवाणी से विशेष बातचीत में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम से देशभर के मतदाताओं को जागरूक करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक एपिसोड में चुनाव प्रक्रिया के एक खास पहलू की जानकारी दी जाएगी।
ऑल इंडिया रेडियों की पहुंच को देखने के कारण इलेक्शन कमीशन ने 52 एपिसोड एक ही आप से सीधे संवाद करने का भी प्रोग्रमा बनाया है तो हर फ्राइडे को सीधे संवाद करेंगे। समयिक विषय जो होगा जो उस समय में चल रहा होगा। जिसकी आवश्यकता है उसके बारे में संवाद करेंगे और जो उस प्रश्नों के विषय मे आप को बताना वो भी बताए। इस हफ्ते में क्या विषय में लेने जा रहे हैं वो भी आप को बताएंगे। उसमें विशेषज्ञ को भी जोडेंगे ताकि एक वार्ता हो सके और संवाद हो सके जिसका दोनों जो उद्देश्य हैं आप की बात हम सुन सके हमारी बात को जो उसकी निदान है वो आप सुन सके।
गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा आज सवेरे हैदराबाद में त्वरित कार्रवाई बल- आरपीएफ की तीसवीं वर्षगांठ परेड का निरीक्षण करेंगे। 1992 से अब तक आरपीएफ की 15 बटालियन गठित की गई हैं। देश के 15 शहरों में निर्धारित स्थलों पर आरपीएफ की बटालियन तैनात हैं। आरपीएफ जनता में सुरक्षा और विश्वास का भाव जगाता है चूंकि सदैव चौकस रहने वाले इसके जवान संकट की स्थिति में फौरन मोर्चा संभाल सकते हैं। भारी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ये बल कम घातक हथियारों से लैस रहता है ताकि कम से कम नुकसान हो।
उपभोक्ता मामले विभाग, भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी। जागो ग्राहक जागो।
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की पांचवीं बैठक 17 से 20 अक्तूबर तक नई दिल्ली में होगी। बिजली और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। श्री सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की बैठक के बारे में कल जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन पृथ्वी के ऊर्जा परिवर्तन के लक्ष्य के लिए बहुत आवश्यक है। श्री सिंह ने कहा कि सौर ऊर्जा, ऊर्जा का सबसे सस्ता स्रोत है। उन्होंने कहा कि सोलर और मिनी ग्रिड विश्व में सबके लिए उपलब्ध हैं।
यह मंत्रिस्तरीय बैठक वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है और इसमें सौर ऊर्जा स्थापित करने सहित अन्य गतिविधियों और कार्यक्रमों की समीक्षा की जाती है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष से खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा का संकट और गहरा गया है। उन्होंने कहा कि भारत का यह दृढ़ विश्वास है कि विश्व के समग्र विकास के लिए ऐसे संघर्षों का समाधान आपसी बातचीत और राजनयिक प्रयासों के जरिये किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण पूरी दुनिया में खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा का संकट पैदा हुआ है। रूस और यूक्रेन के युद्ध से यह समस्या और विषम हो गई है।
उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का समर्थक रहा है। भारत ने वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए बहुपक्षवाद का समर्थन करने का आह्वान किया है ताकि दुनिया आने वाली चुनौतियों का सामना करने और उनका समाधान खोजने के लिए एकजुट हो सके।
न्यूजीलैंड ने कहा है कि भारत उसके सर्वाधिक महत्वपूर्ण साझेदार देशों में से एक है। ऑकलैंड में कल विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानाइया महुता ने कहा कि उन्हें डॉ. जयशंकर की मेजबानी करने में बेहद खुशी हो रही है।
विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने बताया कि उन्होंने भारतीय विद्यार्थियों के वीजा से जुड़ी दिक्कतों का मुद्दा उठाया। इन विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के दौरान न्यूजीलैंड छोड़ना पड़ा था और इन्हें दोबारा वीजा मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विदेश मंत्री ने उन भारतीय विद्यार्थियों के लिए भी वीजा प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया, जो न्यूजीलैंड में अध्ययन के लिए आना चाहते हैं।
विदेश मंत्री, कीवी इंडियन हॉल ऑफ फेम पुरस्कार 2022 समारोह में शामिल हुए। उन्होंने ऑकलैंड में Modi@20: Dreams Meet Delivery पुस्तक का विमोचन किया।
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा है कि भारत आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में सबसे आगे रहा है। आतंकवाद पर हुई बहस पर उन्होंने कहा कि भारत पिछले तीन दशकों से प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद का शिकार होने के कारण सामाजिक-आर्थिक और मानवीय नुकसान के बारे में अच्छी तरह जानता है। श्री मुरलीधरन सुरक्षा परिषद में गैबॉन की अध्यक्षता में 'अफ्रीका में शांति और सुरक्षा' विषय पर बहस का जवाब दे रहे थे।
भारत इस वर्ष के लिए सुरक्षा परिषद की आतंकवाद-रोधी समिति का अध्यक्ष है। भारत 28-29 अक्टूबर को मुंबई और नई दिल्ली में होने वाली आतंकवाद विरोधी विशेष बैठक में अमरीका, चीन और रूस सहित संयुक्त राष्ट्र संघ के 15 देशों के राजनयिकों की मेजबानी करेगा।
यूक्रेन में भारत के राजदूत हर्ष जैन ने यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी डैनिलोव से मुलाकात की। श्री हर्ष जैन ने संघर्ष से तबाह देश की मौजूदा स्थिति और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारतीय राजदूत ने कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को से भेंट कर यूक्रेन की मौजूदा स्थिति पर विचार विमर्श किया। यह बैठक रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लोदयोमिर ज़ेलेंस्की के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोन पर हुई बातचीत के बाद हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को श्री ज़ेलेंस्की के साथ हुई बातचीत में विश्वास व्यक्त किया कि संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अक्तूबर को आकाशवाणी पर अपने मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से विचार और सुझाव साझा करने का अनुरोध किया है। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 94वीं कड़ी होगी। प्रधानमंत्री ने कहा है कि लोगों को उन विषयों पर अपने विचार साझा करने चाहिए जिसके बारे में उन्हें मन की बात कार्यक्रम की अगली कड़ी में बात करनी चाहिये।
लोग नमो ऐप या माईगॉव ओपन फोरम पर अपने विचार साझा कर सकते हैं। वे टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर भी डायल कर प्रधानमंत्री के लिए अपना संदेश रिकॉर्ड करा सकते हैं। फोन लाइनें 28 अक्तूबर तक खुली रहेंगी।
सुर्खियों में सवेरे कार्यक्रम में आइए सुनते हैं - "दुनिया के सबसे बड़े चीनी उत्पादक देश के रूप में भारत" पर चर्चा।
उत्तरकाशी में फंसे पर्वतारोहियों पता लगाने का अभियान खराब मौसम के कारण प्रभावित हुआ है। बर्फीले तूफान में फंसे 19 पर्वतारोहियों के शव मिल चुके हैं जबकि 10 अब भी लापता हैं। 4 अक्टूबर को द्रौपदी का दांडा-2 पर्वत पर बर्फीले तूफान में कई पर्वतारोही और प्रशिक्षक फंस गये थे। खराब मौसम के कारण 12वीं कक्षा तक के स्कूल आज बंद रहेंगे।
इस बीच, उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी शुरू हो गई है। हिमालय के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। स्थानीय प्रशासन ने पर्वतारोहण गतिविधियों को फिलहाल रोक दिया है।
राष्ट्रीय खेलों में सेना अब तक 41 स्वर्ण सहित कुल 95 पदक जीतकर शीर्ष पर है। हरियाणा दूसरे स्थान और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है।
कल बी. साई प्रणीत और आकर्षी कश्यप ने बैडमिंटन में सिंगल्स के खिताब जीते। पुरूष सिंगल्स में तेलंगाना के शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रणीत ने कर्नाटक के मिथुन मंजुनाथ को पराजित किया। तेलंगाना ने बैडमिंटन के सिंगल्स, मिक्स्ड डबल्स और महिला डबल्स में स्वर्ण पदक जीते हैं।
लखनऊ में तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृखंला के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हरा दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट पर 249 रन बनाए थे। जवाब में भारत 8 विकेट पर 240 रन ही बना सका। वर्षा के कारण मैच 40 ओवर का कर दिया गया था।
भारत का सबसे बड़ा लोक सेवा प्रसारक आकाशवाणी समाचार आज़ाद भारत की बात - आकाशवाणी के साथ श्रृंखला में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है। इस कार्यक्रम में आकाशवाणी के माध्यम से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्रता के बाद भारत की विकास यात्रा के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2020 के आई.ए.एस. अधिकारियों के सम्बोधन में यह कहना कि राजपथ की मानसिकता अब कर्तव्यपथ की भावना- लोकसत्य सहित अधिकतर अख़बारों में है। पत्र ने श्री मोदी की इस सलाह को भी दिया है कि जमीनी स्तर पर स्थानीय लोगों के साथ अपने सम्बंधों को करे मजबूत।
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की चेतावनी कि दुनियाभर में मंदी का खतरा जनसत्ता में है। पत्र को आशंका है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण विश्व व्यापार में होने वाली वृद्धि वर्ष 2023 में घटकर एक प्रतिशत तक रह सकती है।
उधर, दैनिक भास्कर की ख़बर है- पहली बार छोटे शहरों में त्योहारी लोन का ट्रेंड दिल्ली और मुम्बई जैसा। पत्र में बाज़ार में धन वर्षा शीर्षक से लिखा है- त्योहारों पर बम्पर शोपिंग की तैयारी।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री से करोड़ों की घडि़यां जब्त एक की कीमत 27 करोड़ से भी ज्यादा- राजस्थान पत्रिका सहित सभी अख़बारों में है। पत्र लिखता है- यह पहला मामला है जब कस्टम विभाग ने इतनी महंगी घड़ी जब्त की है।
हिन्दुस्तान ने कुछ अलग शीर्षक से लिखा है- अरावली पहाड़ी में भी चीते फर्राटा भरेंगे। पत्र ने हरियाणा सरकार के इस फैसले को दिया है कि दुनियाभर से लाए जाएंगे विभिन्न प्रजातियों के जानवर।
फ्रांस की एनी अर्नो को साहितय का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की घोषणा पर दैनिक जागरण ने समिति कि इस वक्तव्य को दिया है कि - साहस और सच की ईमानदार स्वीकारोक्ति के लिए चुनी गई अर्नो।
देश में चल रहे साइबर अपराध गिरोह को समाप्त करने के लिए ऑपरेशन चक्र के अंतर्गत अब तक 26 लोग गिरफ्तार किए गए हैं- हिन्दुस्तान की ख़बर है।