PM SVANidhi scheme achieves momentous milestone of covering over 50 lakh street vendors, says Ministry of Housing & Urban Affairs
Centre declares National Liberation Front of Tripura, All Tripura Tiger Force and their factions as unlawful associations under Unlawful Activities (Prevention) Act
Heavy to very heavy rainfall to continue in Bihar, Jharkhand, West Bengal, Sikkim & North Odisha during next two days: IMD
ECI begins review of poll preparedness in Telangana
Asian Games: India bags 69 medals; Lovlina Borgohain and Neeraj Chopra to play for gold
US House of Representative Speaker Kevin McCarthy ousted in a historic vote
Assam govt to begin process for Socio-Economic Assessment of five indigenous Muslim communities
World Bank lowers Bangladesh’s growth projection for FY24
Punjab: Dhar police station in Pathankot district declared drug free
Rain continues in northern parts of Kerala; Widespread damage reported in Thiruvananthapuram
-------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान--एम्स का उद्घाटन किया और साढे तीन हजार करोड रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। एक हजार चार सौ सत्तर करोड रुपए से अधिक की लागत से एम्स लगभग 247 एकड क्षेत्र में बनाया गया है।
प्रधानमंत्री ने बिलासपुर के बांदला में एक सौ चालीस करोड रुपये की लागत से तैयार राजकीय जल अभियांत्रिकी महाविद्यालय का भी उद्घाटन किया। उन्होंने नालागढ में चिकित्सा उपकरण पार्क और पिंजौर से नालागढ तक चार लेन वाली सडक परियोजना की भी आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री ने बिलासपुर के लुहूनु मैदान में कहा कि बिलासपुर में बना एम्स, हरित एम्स के नाम से जाना जाएगा चूंकि इसका निर्माण करते हुए पर्यावरण का पूरा ध्यान रखा गया है।
बिलासपुर एक, एक और बदलाव का प्रतीक भी है। ये ग्रीन एम्स के नाम से जाना जाएगा। पूरी तरह पर्यावरण प्रेमी एम्स, प्रकृति प्रेमी एम्स।
उन्होंने कहा कि पहले हिमाचल अपने रक्षाकर्मियों के लिए जाना जाता था और अब एम्स बन जाने के बाद चिकित्सा सुविधाओं के साथ अपनी पहचान बनाएगा।
केंद्र सरकार का प्रयास है कि गरीब और मध्यम वर्ग का इलाज, उस पर खर्च कम से कम हो, ये इलाज भी बेहतर मिले और इसके लिए उसको दूर तक जाना भी न पड़े। इसलिए आज एम्स मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पतालों में क्रिटिकल केयर सुविधाओं और गांवों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने पर एक सिमलेस क्नेक्टीविटी पर हम काम कर रहे हैं। उस पर बल दिया जा रहा है।
श्री मोदी ने कहा कि विजयादशमी के अवसर पर राज्य की जनता को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का दोहरा उपहार मिला है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को बढावा देने की आवश्यकता है ताकि राज्य की सुंदरता तथा स्वास्थ्यवर्धक पर्यावरण का अनुभव करने के लिए दुनियाभर से आने वाले लोगों को यहां आने का एक और कारण मिले।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने सभी राज्यों के लिए समान विकास सुनिश्चित किया है और हिमाचल प्रदेश में हुए विकास कार्य जनता के वोट की शक्ति का परिणाम हैं।
अगर एम्स बना है तो आपके एक वोट की ताकत है, अगर टनल बना है तो आपके एक वोट की ताकत है। हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बना है तो आपके वोट की ताकत है अगर मेडिकल डिवॉइस पार्क बना है तो ये भी आपके वोट की ताकत है और इसलिए आज मैं हिमाचल की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक विकास के काम कर रहा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ऐसा पहला राज्य है जहां ड्रोन-नीति तैयार की गई है जिससे दूरदराज के इलाकों को भी इसका लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में आज तीन हजार छह सौ तिरेपन करोड रुपये की परियोजनाएं समर्पित करने के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
हम हिमाचल वालों के लिए एम्स का मतलब दिल्ली होता था। लेकिन आपने इस पहाड़ की इस पीड़ा को समझा और आपने हम हिमाचल वालों के लिए एम्स का मतलब बिलासपुर कर दिया इसके लिए हम हृदय से आपके आभारी हैं। कभी भूल नहीं सकते इस बात को। हम प्रगति की राह पर कहीं भी पहुंच जाएं लेकिन ये चीजें याद दिलाती रहेंगी कि हम कहां से शुरू हुए थे और किस नेतृत्व ने हमें संबल दिया, किस नेतृत्व ने हमें सहयोग दिया, किस नेतृत्व ने हमें आगे बढ़ने का हौंसला दिया और उसमें जिस का जिक्र आता है वो नाम एक है नरेन्द्र मोदी जी।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों की सुविधा दिल्ली से बाहर भी उपलब्ध कराना प्रधानमंत्री का सपना रहा है। श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य के हितों की सदैव उपेक्षा की जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य का विशेष दर्जा बहाल किया।
हम सब के मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उपस्थित हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी एक नहीं अनेको स्कीम की सौगात हिमाचल प्रदेश की जनता को समर्पित करने के लिए आए हैं। मैं उनको आप सब की ओर से विजय दशमी का भी शुभकामनाएं देता हूं। वो जिस तरीके से देश की, दुनिया की, मानवता की सेवा में पल-पल लगे हैं। अगर हमको आशा की किरण दिखी तो तब दिखी जब हिमाचल की धरती ने दिल्ली में कमल खिलाया और भारत में यशस्वी प्रधानमंत्री बनाया।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में विकास परियोजनाओं के शुभारंभ और आधारशिला रखे जाने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
पिछले आठ वर्षों में आपने, आपकी सरकार ने 12 करोड़ शौचालयों, तीन करोड़ से ज्यादा पक्के मकानों, 11 करोड़ से ज्यादा मुफ्त में रसोई गैस के सिलेंडरों का कनेक्शन हो या 45 करोड़ जन-धन खातें हों, हर घर-हर गांव को बिजली देने की बात हो या हर घर को नल-नल से स्वच्छ जल देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही कर के दिया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की वार्ता से इनकार करते हुए कहा है कि मोदी सरकार केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत करेगी। कश्मीर के बारामूला में एक रैली में गृहमंत्री ने कहा कि कश्मीर घाटी से किसी भी कीमत पर आतंकवाद का खात्मा किया जाएगा।
जिन्होंने 70 साल तक यहां राज किया वो लोग सलाह देते हैं पाकिस्तान से बात करो। मेरा स्पष्ट मत है मैं पाकिस्तान से बात करना नहीं चाहता। मेरे बारामुल्ला के गुर्जर, पहाड़ी और बकरवाल भाइयों और बहनों से बात करना चाहता हूं, मैं कश्मीर के युवाओं से बात करना चाहता हूं। जरा खुली नजर, खुले दिमाग से सोचिए जिन्होंने दहशतगर्दी फैलाई इसने कश्मीर का क्या भला किया।
श्री शाह ने कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि इन तीन परिवारों ने पिछले 75 वर्षों में जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि दो पूर्व मुख्यमंत्री- फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, लोगों के दुखों के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार, कश्मीर में विकासात्मक और औद्योगिक क्रांति लाई है। गृहमंत्री ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में सिर्फ पंद्रह हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि मोदी सरकार ने कुछ ही वर्षों में 56 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है।
मोदी जी तीन साल में 56 हजार करोड़ का इंवेस्टमेंट आज जम्मू-कश्मीर में किया है। पहले ये टेररिस्ट हॉटस्पॉट था, आज टूरिस्ट हॉटस्पॉट है। मित्रों कश्मीर की घाटी में सबसे ज्यादा साल के छह लाख सैलानी आया करते थे। आज मैं यहां पर अक्टूबर में आया हूं जोर से ताली बजाइयेगा। पहले छह लाख आते थे अक्टूबर तक अब 22 लाख प्रवासी यहां आ चुके हैं जिससे कितने युवाओं को रोजगार मिला।
उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पर स्थानीय युवाओं के हाथों में पत्थर और बंदूकें देने का आरोप लगाया।
आतंकवाद ने दुनिया में किसी का भला किया। ऐसी कोई घटना हो तो मुझे आतंकवाद के सरोकार जो है वो बता दे। दहशतगर्दी से किसी का भला नहीं। जम्मू-कश्मीर के 42 हजार लोग 90 से लेकर आज तक दहशतगर्दी के भेंट चढ़ गए, आतंकवाद के भेंट चढ गए। मुझे बताइये भाइयों, बहनों, माताओं ये 42 हजार लोगों की मृत्यु के लिए कौन जिम्मेदार है।
श्री शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करने और इसे फिर से धरती का स्वर्ग बनाने का दृढ़ संकल्प लिया है। गृहमंत्री ने बताया कि मोदी सरकार के औद्योगिक पैकेज ने युवाओं के हाथों में लैपटॉप और मोबाइल फोन प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि 56 हजार करोड़ का औद्योगिक पैकेज जम्मू-कश्मीर में पंद्रह हजार रोजगार लाएगा।
उन्होंने श्री फारूक अब्दुल्ला पर आरक्षण के मुद्दे पर गुर्जर और बक्करवाल समुदाय को भड़काने का आरोप लगाया और स्पष्ट किया कि पहाड़ी भाषी समुदाय को समान लाभ प्रदान किया जाएगा लेकिन अन्य के आरक्षण कोटे में कोई कटौती नहीं की जाएगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत पूरे विश्व को एक परिवार मानता है, लेकिन यदि कोई देश उस पर कुदृष्टि डालता है तो उसे उचित जवाब दिया जाता है। श्री सिंह ने विजय दशमी के पर्व पर उत्तराखंड के चमोली में औली सैन्य केन्द्र पर सशस्त्र बलों और भारत तिब्बत सीमा के जवानों के साथ शस्त्र पूजा के बाद ये बात कही।
गलवान में जो कुछ भी हुआ हमारे सेना के जवानों ने योग करिश्मा दिखाया कि आपने पासा पलट दिया है। मैं आप सबको अपनी तरफ से बधाई देना चाहता हूं। जहां तक भारत के चरित्र का प्रश्न है। भारत ने आज तक ना तो दुनिया के किसी देश पर कभी आक्रमण किया है और ना दुनिया के किसी देश की एक इंच जमीन पर कभी भारत ने कब्जा किया है ये बात भी सच है कि हमको कोई आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो भारत किसी भी सूरत में उसे माफ भी नहीं करेगा।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत के बढ़ते कद को स्वीकार किया है और अंतरराष्ट्रीय महत्व के सभी मुद्दों पर भारत की निर्णायक भूमिका रही है। श्री सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बात बड़े सम्मान के साथ सुनी जाती है।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरे देश को जवानों की क्षमता और योगदान पर गर्व और विश्वास है। श्री सिंह ने देश को बाहरी खतरों से बचाने में सुरक्षा बलों की भूमिका की सराहना की और सुरक्षित माहौल की वजह से ही देश आर्थिक विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने में सक्षम हुआ है। उन्होंने गलवान की घटना के समय जवानों की अद्वितीय वीरता और साहस की सराहना की।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने महिलाओं को निर्णय लेने की स्वतंत्रता के साथ सशक्त बनाने पर बल दिया है। नागपुर में दशहरा पर्व पर वार्षिक सम्बोधन में उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट रखने के लिए पुरुषों और महिलाओं के बीच समानता आवश्यक है। श्री भागवत ने कहा कि दोनों की साझेदारी समाज की प्रगति के लिए अति महत्वपूर्ण है।
संपूर्ण समाज का संगठन करना है तो संख्या की दृष्टि से आधा भाग हमारे समाज का मातृशक्ति का है उसकी उपेक्षा नहीं की जा सकती उनको भी सशक्त करना पड़ेगा हमारे यहां उनको माता मानते हैं वत्सलता उनका गुण है। जगतजननी के रूप में उनकी कल्पना करते हैं।
श्री भागवत ने कहा कि आबादी और संसाधनों को ध्यान में रखते हुए जनसंख्या नीति बनाने की आवश्यकता है।
भारत दुनिया में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है। देश में सत्र 2021-22 में पांच हजार लाख मीट्रिक टन से अधिक गन्ने का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ। इसमें से 35 लाख मीट्रिक टन चीनी को एथेनॉल उत्पादन के लिए और तीन सौ उनसठ लाख मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन चीनी मिलों द्वारा किया गया था। उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि यह मौसम भारतीय चीनी क्षेत्र के लिए परिवर्तनकारी सत्र साबित हुआ है। इस सत्र में चीनी का रिकॉर्ड 109 लाख मीट्रिक टन से अधिक का निर्यात हुआ।
मंत्रालय ने कहा कि सहायक अंतरराष्ट्रीय कीमतों और केंद्र सरकार की नीति से, भारतीय चीनी उद्योग ने यह उपलब्धि प्राप्त की है। इससे लगभग 40 हजार करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा अर्जित हुई है।
विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की एक सप्ताह की यात्रा पर आज न्यूजीलैंड के ऑकलैंड पहुंच गए हैं। डॉक्टर जयशंकर की न्यूजीलैंड की यह पहली यात्रा है। विदेश मंत्री ने आज न्यूजीलैंड की संसद सदस्य प्रियंका राधाकृष्णन से मुलाकात की। उन्होंने न्यूजीलैंड की प्रमुख हस्तियों के साथ एक संवाद सत्र में भी भाग लिया। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि वे भारत-न्यूजीलैंड संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विदेश मंत्री कल न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसमें भारतीय समुदाय डॉक्टर जयशंकर को असाधारण उपलब्धियों और योगदान के लिए सम्मानित करेगा। दोनों नेता न्यूजीलैंड में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए इंडिया@75 डाक टिकट जारी करेंगे। डॉक्टर जयशंकर 'मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' पुस्तक का विमोचन भी करेंगे। इस अवसर पर एक अन्य पुस्तक 'हार्टफेल्ट-द लिगेसी ऑफ फेथ' का भी विमोचन किया जाएगा। इसमें सिख समुदाय के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष संबंध को प्रदर्शित किया गया है।
यात्रा के दूसरे चरण में विदेश मंत्री ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा और सिडनी जाएंगे।
भारत-अमरीका कूटनीतिक स्वच्छ ऊर्जा भागीदारी -यूएसआईएससीईपी की मंत्रिस्तरीय वार्ता शुक्रवार को होगी। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी वाशिंगटन डीसी और ह्यूस्टन में भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। श्री पुरी जलवायु के प्रभाव को झेलने में सक्षम शहरी बुनियादी ढांचे पर विश्व बैंक के अधिकारियों से बातचीत भी करेंगे। पिछले साल अप्रैल में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा घोषित यूएस-इंडिया क्लाइमेट एंड क्लीन एनर्जी एजेंडा-2030 पार्टनरशिप के अनुसार संशोधित भारत-अमरीका कूटनीतिक स्वच्छ ऊर्जा भागीदारी की शुरूआत की गई थी।
विश्व व्यापार संगठन-डब्ल्यूटीओ ने वैश्विक व्यापार वृद्धि में अगले साल मंदी का अनुमान व्यक्त किया है। तेजी से बढती ऊर्जा और खाद्य कीमतों तथा बढ़ती ब्याज दरों के कारण आयात में कमी को इसका कारण बताया जा रहा है। संगठन ने यूक्रेन में युद्ध से बिगड़ते हालात की स्थिति में आयात मांग और कम होने की भी चेतावनी दी है। जिनेवा स्थित डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक न्गोजी ओकोंजो-इवेला ने कहा कि 2023 के लिए परिदृश्य नकारात्मक नजर आता है।
इस वर्ष रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार कैरोलिन बर्टोज़ी, मॉर्टन मेल्डल और बैरी शार्पलेस को संयुक्त रूप से दिया जाएगा। इन्हें यह पुरस्कार अणुओं के टूटने (स्निप्पिंग ऑफ मॉलिक्यूल्स टुगैदर ) पर किए गए काम के लिए दिया गया है। इस प्रक्रिया को क्लिक रसायन विज्ञान के रूप में जाना जाता है। "क्लिक" रसायन विज्ञान जीवित कोशिकाओं की तरह अणुओं एक साथ जोड़ने के बारे में है। उनके काम का उपयोग कोशिकाओं का पता लगाने और जैविक प्रक्रियाओं की निगरानी करने के लिए किया जाता है। इसका कैंसर उपचार की दवाओं में उपयोग किया जा सकता है।
2001 में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले अस्सी वर्षीय शार्पलेस अब दो बार पुरस्कार प्राप्त करने वाले पांचवें व्यक्ति बन गए हैं।
केंद्र ने गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत हिज्ब-उल-मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा संगठनों के 10 सदस्यों को आतंकवादी गतिविधियों में उनकी भूमिका के लिए आतंकवादी घोषित किया है। गृह मंत्रालय ने उन्हें आतंकवादी घाोषित करते हुए अधिसूचना जारी की है। ये आतंकवादी पाकिस्तान में रह रहे हैं। इनमें से पांच हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, दो तहरीक-उल-मुजाहिदीन से और एक-एक लश्कर-ए तैयबा, जम्मू-कश्मीर इस्लामिक फ्रंट और हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी से जुड़े हैं। हिज्ब-उल- मुजाहिदीन का प्रमुख शौकत अहमद शेख पाकिस्तान से गतिविधियां चला रहा है।
राजस्व खुफिया निदेशालय ने पूर्वोत्तर सीमा के ज़रिये तस्करी करके लाया गया 23 किलोग्राम सोना बरामद किया है। इस सोने की कीमत करीब 11 करोड़ 65 लाख बतायी जा रही है। इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि हाल ही में पूर्वोत्तर में बरामद हुए तस्करी के सोने से यह संकेत मिलता है कि बांग्लादेश और म्यामां से लगी सीमाओं से सोने की तस्करी बढ़ी है। इस वर्ष सितम्बर में भी 121 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था। इससे पता चलता है कि पूर्वोत्तर गलियारे का इस्तेमाल सोने की तस्करी के लिये किया जा रहा है।
गुजरात सरकार ने उद्योगों की सहायता के लिए आत्मनिर्भर गुजरात योजना की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर में बताया कि इस योजना से राज्य में लगभग बारह लाख पचास हजार करोड रुपए का प्रस्तावित निवेश होने की आशा है। इसके अलावा आने वाले दिनों में लगभग पंद्रह लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर हरित ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र, संधारणीयता और गतिशीलता सहित नौ क्षेत्रों की पहचान, प्रमुखता से गौर करने योग्य क्षेत्रों के रूप में की गई है।
इस नीति में सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यमों, बडे उद्योगों और वृहद उद्योगों के लिए विभिन्न प्रोत्साहनों का प्रस्ताव किया गया है।
भारत का सबसे बड़ा लोक सेवा प्रसारक आकाशवाणी समाचार आज़ाद भारत की बात - आकाशवाणी के साथ श्रृंखला में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है। इस कार्यक्रम में आकाशवाणी के माध्यम से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्रता के बाद भारत की विकास यात्रा के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।
20वीं शताब्दी में सिनेमा की कला अपने अविष्कार के कुछ वर्षों के भीतर भारत आ गई। भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के ने 1913 में पहली मूक फीचर फिल्म राजा हरिशचंद्र रिलीज़ की। इसके बाद यह इतिहास बन गया। और पहली बोलने वाली फिल्म आलम आरा अर्देशिर ईरानी ने 1931 में बनाई।
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद गीतों, नृत्य और रोमांस से मिली जुली फिल्म जिन्हें इंडियन मसाला कहा गया वो सामने आईं। 1940 के दशक में भारत के लगभग आधे सिनेमा हॉल्स और भारत की कुल फिल्मों में से करीब पचास फीसदी फिल्में बनाने वाला दक्षिण भारत सांस्कृतिक पुनर्जीवन का माध्यम बन गया।
स्वतंत्रता के बाद भारतीय सिनेमा का वास्तविक विस्तार शुरू हुआ। सरकार ने 1948 में फिल्म प्रभाग स्थापित किया, जो विश्व के विशाल डॉक्युमेंट्री फिल्म निर्माताओं में गिना गया और इसने वर्ष भर में दो सौ से अधिक लघु डॉक्युमेंट्री बनाईं जो प्रत्येक 18 भाषाओें में रिलीज़ की गई। देश में स्थाई फिल्म थिएटरों के लिए नौ हजार प्रिंट तैयार किए गए। देखते ही देखते विश्व में भारत फीचर फिल्मों का सबसे बड़ा निर्माता बन गया। देश में 2019 तक छह हजार तीन सौ 27 सिंगल स्क्रीन और तीन हजार दो सौ मल्टीपलेक्स स्क्रीन सिनेमा थे। और फिर विभिन्न भाषाओें के फिल्म उद्योग के कारण सामने आया भारतीय सिनेमा। 2021 में हिंदी में चार सौ 95 फिल्में इसके बाद कन्नड़ में तीन सौ 36, तेलगु में 281, तमिल में 254, मलयालम में 219, बांग्ला में 193 और मराठी में 164 फिल्में बनीं। भोजपुरी में 101, गुजराती में 80, पंजाबी में 63, उड़िया में 42, असमी में 34 फिल्में बनीं। इनके अलावा अंग्रेंजी में 28 फिल्में बनाई गईं। तुलु में 16 और मणिपुरी में 15 फिल्में बनाई गईं। कल की कड़ी में बॉलीवुड़ के नाम से विख्यात हिंदी फिल्मों की कहानी सुनाई जाएगी। समाचार कक्ष से मुनीष शर्मा।
आज़ाद भारत की बात-आकाशवाणी के साथ कार्यक्रम को ट्विटर पर @Air news alerts, यू-ट्यूब चैनल न्यूज़ ऑन एयर ऑफिशियल, न्यूज़ ऑन एआईआर ऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सुना जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए एक सौ तीस करोड़ भारतीयों की सामूहिक प्रतिबद्धताओं की सराहना की है। भारत में बालिका शिशु मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गई है और यह बालक शिशु मृत्यु दर के समान स्तर पर आ गई है। हालांकि सोलह राज्यों में बालकों की तुलना में बालिकाओं की मृत्यु दर अब भी ऊंची है। लेकिन 2011 के बाद से यह अंतर कम हो गया है। नमूना पंजीकरण प्रणाली सांख्यिकी रिपोर्ट 2020 के अनुसार छत्तीसगढ़ में यह अन्तर सबसे अधिक था। वहां बालक शिशु की मृत्यु दर 35 थी और इसकी तुलना में बालिका शिशु की मृत्यु दर 41 थी।
विजयादशमी का पर्व आज देशभर में हर्षोल्लास से मनाया गया। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में रावण पर भगवान राम की विजय की याद में मनाया जाता है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजयादशमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती मुर्मू ने आशा प्रकट की कि इस पर्व से लोगों में नैतिकता, सत्य और अच्छाई के शाश्वत मूल्यों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि दशहरा धर्म में लोगों की आस्था को भी सुदृढ करता है। प्रधानमंत्री ने दशहरा के पर्व पर सबके जीवन में संयम, साहस और ऊर्जा के संचार की कामना की है।
बांग्लादेश में मूर्तियों के विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा का पांच दिवसीय उत्सव संपन्न हो गया। ढाका और अन्य शहरों में पारंपरिक जुलूस निकाले गए।
उत्तराखंड में केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट इस महीने की 27 तारीख को भाई दूज के दिन बंद कर दिए जाएंगे, जबकि गंगोत्री को इस महीने की 26 तारीख को गोवर्धन पूजा के दिन बंद किया जाएगा। बद्रीनाथ धाम के कपाट अगले महीने की 19 तारीख को सर्दियों के लिए बंद किए जाएंगे। मंदिर समिति ने आज विजयादशमी के अवसर पर यह घोषणा की।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच कल लखनऊ में दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। इससे पहले तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी श्रृंखला भारत ने दो-एक से अपने नाम की थी।
पीआर श्रीजेश और सविता पूनिया को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के पुरस्कारों में लगातार दूसरी बार साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला गोलकीपर चुना गया है। दोनों खिलाडी यह उपलब्धी हासिल करने वाले दुनिया के केवल पुरूष और महिला खिलाडी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) की सूची में निशानेबाजी की वापसी होगी, जबकि कुश्ती को हटा दिया गया है। निशानेबाजी को बर्मिंघम में हुए पिछले खेलों की सूची से हटा दिया गया था।
36वें राष्ट्रीय खेलों में सर्विसेज़ 40 स्वर्ण, 25 रजत और 24 कांस्य पदकों के साथ कुल 89 पदक जीतकर तालिका में सबसे ऊपर है। हरियाणा और महाराष्ट्र स्थान पर है।
स्क्वाश में पुरुष वर्ग में तमिलनाडु ने महाराष्ट्र और महिला वर्ग में दिल्ली ने तमिलनाडु को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
----------