Portion of Under Construction Bridge over Ganga River collapses in Bihar
Bihar govt makes special arrangements to provide assistance to affected passengers, families of deceased & injured in Balasore rail accident
Combined security forces devastate base camp of UKLF located at Nazareth in Manipur
Condolence messages continue to pour in from World leaders on Odisha train mishap
Odisha train accident: Railways makes special arrangements at helpline number 139 for kin of deceased & stranded passengers
US Defence Secy Lloyd Austin arrives in New Delhi on two-day visit to India
Railway Board seeks CBI inquiry into train accident in Balasore, Odisha; death toll revised to 275
Veteran Actress Sulochana Didi passes away at 94
French Open: Top seed Iga Swiatek thrashes China's Wang Xinyu to reach fourth round
South Korea's An Se Young bags her 4th Women's Single’s Super Series title at Thailand Open
मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में तीन हजार चार सौ करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। कहा-ड्रीम सिटी प्रोजेक्ट शहर को दुनिया का सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक डायमंड ट्रेडिंग हब बना देगा।
प्रधानमंत्री आज शाम अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी कल आधुनिक गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे।
उच्चतम न्यायालय ने विवाहित अथवा अविवाहित सभी गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित और वैध रूप से गर्भपात कराने का फैसला सुनाया।
कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव अभियान कल समाप्त होगा। सरकार की सभी पात्र लाभार्थियों से नि:शुल्क एहतियात टीका लगवाने की अपील।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों के साथ मादक पदार्थों का व्यापार करने वाले नेटवर्क को खत्म करने के लिए गरुड़ अभियान चलाया।
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा- भारत, चीन के साथ सम्मान और परस्पर हित पर आधारित संबंध बनाने के प्रयास कर रहा है।
आज विश्व हृदय दिवस है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने लोगों से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील की।
---------------------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सूरत शहर के लिए महत्वाकांक्षी ड्रीम सिटी परियोजना के पूरा होने के बाद यह शहर दुनिया में सबसे सुरक्षित और हीरा व्यापार के लिए आधुनिक सुविधाओं का केंद्र बनकर उभरेगा।
प्रधानमंत्री ने सूरत में तीन हजार चार सौ करोड़ रुपये से अधिक लागत के कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सूरत का कपड़ा और हीरा उद्योग देश भर के लोगों को आजीविका प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि काशी और पूर्वी उत्तरप्रदेश में सूरत में बने कपड़ा उत्पादों का बड़ा बाजार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार सूरत के कपड़ा व्यापारियों की सुविधा के लिए सूरत और काशी के बीच एक नई रेलगाडी शुरू करने की योजना बना रही है।
सरकार सूरत के व्यापारियों, कारोबारियों की हर आवश्यकता को देखते हुए काम कर रही है। नये-नये इनोवेशन कर रही है। सूरत के टेक्सटाइल का एक बड़ा बाजार काशी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी जुड़ा हुआ है। यहां से बड़ी संख्या में ट्रकों के जरिये सामान पूर्वी यूपी भेजा जाता रहा है। अब रेलवे और पोस्ट डिपार्टमेंट ने मिलकर एक समाधान भी खोजा है। रेलवे ने अपने कोच के डिजाइन को इस तरह से बदला है कि उसमें आसानी से कार्गो फिट हो जाता है। इसके लिए खासतौर पर एक टन के कन्टेनर भी बनाये गए हैं। ये कन्टेनर आसानी से चढ़ाये व उतारे जा सकते हैं। शुरूआती सफलता के बाद अब सूरत से काशी के लिए पूरी एक नई ट्रेन ही चलाने की कोशिश हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में डबल इंजन सरकार की बदौलत सूरत शहर और तेजी से आगे बढ़ेगा।
पिछले 20 वर्षों में सूरत ने देश के बाकी शहरों की अपेक्षा बहुत अधिक प्रगति की है सैंकड़ो किलोमीटर से अधिक के नये ड्रेनेज नेटवर्क ने सूरत को एक नया जीवनदान दिया है। दो दशकों में इस शहर में जो सिवरेज ट्रीटमेंट की कैपेसिटी बढ़ी है, उससे भी शहर को साफ-सुथरा रखने में मदद मिली है। आज सुधाकर और बामरौली में नई कैपिसिटी जुड गई है। यहां गरीबों के लिए, झुग्गियों में रहने वालों के लिए करीब-करीब 80 हजार घर बनाये गए हैं। डबल ईंजन की सरकार बनने के बाद सरकार अब घर बनाने में भी तेजी आई है और सूरत के गरीबों और मीडिल क्लास को दूसरी अनेक सुविधाएं भी मिलने लगी हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में करीब 4 करोड़ गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज मिला, जिनमें 32 लाख से ज्यादा मरीज गुजरात के और सवा लाख सूरत के हैं।
आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में अभी तक लगभग चार करोड़ गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज मिल चुका है। इसमें 32 लाख से अधिक मरीज गुजरात के और सवा लाख मरीज ये मेरे सूरत के हैं।
प्रधानमंत्री गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं। उन्होंने सूरत के लिंबायत क्षेत्र में रोडशो किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
प्रधानमंत्री इस समय भावनगर में हैं, जहां वे पांच हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों की शुरूआत करेंगे जिनमें भावनगर में दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल की आधारशिला रखना भी शामिल है।
प्रधानमंत्री के रोड शो में बडी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी आज अहमदाबाद में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उद्घघाटन समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रीय खेल गुजरात में पहली बार आयोजित किए जा रहे हैं। ब्यौरा हमारी संवाददाता से-
शाम को प्रधानमंत्री अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। इस राष्ट्रीय खेलो में 36 प्रकार के खेलो की स्पर्धाए होंगी जिस में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सात हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. यह अब तक के सबसे बड़े राष्ट्रीय खेलों होंगे। इसके बाद वह अहमदाबाद में नवरात्री महोत्सव में भी हिस्सा लेंगे। अपर्णा खुंट आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई और आधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। ये रेलगाडी गांधीनगर कैपिटल और मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी। मेक इन इंडिया का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए रेलवे ने 15 फरवरी 2019 को देश की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया था। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर चलाई गई थी।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज अरुणाचल प्रदेश में अग्रिम चौकियों की संचालन तैयारियों का आकलन करेंगे और सैनिकों से बातचीत करेंगे। रक्षामंत्री असम और अरुणाचल प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर हैं। श्री सिंह के साथ थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे। रक्षामंत्री अरुणाचल के स्थानीय इदु मिश्मी जनजातीय समुदाय के धार्मिक स्थल आथु पोपू की वार्षिक यात्रा में शामिल लोगों से भी बात करेंगे।
विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मणयम जयशंकर ने कहा है कि भारत चीन के साथ सम्मान और परस्पर हित पर आधारित संबंध बनाने के प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुधार और इस क्षेत्र को मजबूत बनाना भारत और अमरीका का साझा लक्ष्य है। अमरीका में 11 दिन के प्रवास के बाद मीडिया से बातचीत में डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि भारत और अमरीका ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करने का निर्णय लिया है।
उच्चतम न्यायालय ने फैसला दिया है कि सभी महिलाओं को सुरक्षित और वैध रूप से गर्भपात का अधिकार है और इस मामले में विवाहित और अविवाहित महिलाओं के बीच भेद करना असंवैधानिक है। शीर्ष न्यायालय ने कहा कि अविवाहित महिलाओं को भी सहमति से बनाए गए संबंधों से उत्पन्न 20 से 24 सप्ताह के भ्रूण का गर्भपात कराने का अधिकार है। न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चन्द्रचूड की अध्यक्षता में तीन न्यायाधीशों की पीठ ने यह भी फैसला दिया कि चिकित्सीय गर्भपात अधिनियम के तहत दुष्कर्म की व्याख्या में वैवाहिक दुष्कर्म को भी शामिल किया जाना चाहिए। शीर्ष न्यायालय ने यह भी कहा कि एक विवाहित महिला को गर्भपात के अधिकार का इस्तेमाल करने से इंकार नहीं किया जा सकता। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अविवाहित महिला को 24 सप्ताह के भीतर अनचाहे गर्भ को समाप्त करने का अधिकार है। शीर्ष न्यायालय ने कहा कि विवाहित महिला को गर्भपात कराने के अधिकार से वंचित करना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। पीठ ने 23 अगस्त को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा था। 25 वर्षीय अविवाहित महिला ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर 23 सप्ताह और पांच दिन के गर्भ को समाप्त करने की अनुमति मांगी थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पात्र लाभार्थियों से नजदीकी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर मुफ्त एहतियाती टीका लगवाने की अपील की है। कल कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव अभियान का अंतिम दिन है। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत एहतियाती टीके के लिए इस साल 15 जुलाई को 75 दिन का अभियान शुरू किया गया था। अभियान के अंतर्गत सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए नि:शुल्क एहतियाती टीके लगाये जा रहे हैं। अब तक 20 करोड़ 88 लाख एहतियाती टीके लगाये जा चुके हैं।
इस बीच, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में अब तक 218 करोड से अधिक कोविड टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 21 लाख 63 हजार से अधिक टीके लगाये गये।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों के साथ मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने के लिए कई चरण वाला गरूड अभियान चलाया है। सीबीआई इंटरपोल और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के साथ तालमेल कर विशेष रूप से हिंद महासागर क्षेत्र में विशेष अभियान चला रही है। गरूड अभियान का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों, उनके उत्पादन क्षेत्र और इस काम में मदद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है। अभियान के दौरान, देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारियां की गई हैं।
केन्द्र ने राज्यों को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया- पीएफआई और इसके सहयोगी संगठनों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कल जारी अधिसूचना में केन्द्र सरकार ने पी एफ आई और इसके सहयोगी गुटों को तत्काल प्रभाव से पांच वर्ष के लिए गैरकानूनी घोषित किया था। गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि पीएफआई के वैश्विक आतंकवादी गुटों से सम्पर्क के कई प्रमाण मिले हैं। पीएफआई के कुछ सदस्यों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होकर सीरिया, इराक और अफगानिस्तान में आतंकी गतिविधियों को भी अंजाम दिया है।
केरल उच्च न्यायालय ने आज प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ इंडिया और इसके राज्य महासचिव अब्दुल सत्तार को दो सप्ताह के अंदर पांच करोड 20 लाख रूपये जमा करने के आदेश दिये हैं। पिछले शुक्रवार को हड़ताल के दौरान पी एफ आई के सदस्यों ने सार्वजनिक और निजी सम्पत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद तमिलनाडु में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और संबंधित संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आज आदेश जारी किया है।
असम पुलिस ने केन्द्र सरकार के फैसले का पालन करते हुए पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ इंडिया- पी एफ आई के कार्यालयों को सील कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये कार्यालय गुआहाटी, करीमगंज और बक्सा में हैं। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण और पुलिस ने राज्य में इस संगठन के 37 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा है कि राज्य में पी एफ आई के खिलाफ जांच प्रक्रिया जारी है।
देश के विभिन्न इस्लामिक समूहों ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया-पीएफआई और उसके सहयोगियों को गैरकानूनी घोषित करने के केन्द्र सरकार के कदम का स्वागत किया है।
जम्मू के उधमपुर जिले में पिछले आठ घंटे में दो बम विस्फोट हुए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पहला बम विस्फोट कल रात साढे दस बजे उधमपुर शहर के डोमेल क्षेत्र में एक पैट्रोल पम्प के पास खड़ी बस में हुआ। दूसरा विस्फोट आज सुबह छह बजे उधमपुर बस स्टैण्ड में खडी बस में हुआ। पुलिस ने बताया है कि इन घटनाओं में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और उनकी हालत स्थिर है। जम्मू के पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया है कि शुरूआती जांच में पता चला है कि यह आई ई डी विस्फोट हैं। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण के विशेषज्ञ भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और जांच के लिए नमूने एकत्र कर लिये गये हैं।
असम के धुबरी जिले में नाव पलटने से एक अंचल अधिकारी सहित 10 लोग लापता हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि लापता लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है। घटना के वक्त नाव में करीब 30 लोग सवार थे। घटना के समय अंचल अधिकारी अन्य फील्ड अधिकारियों के साथ ब्रह्मपुत्र के कारण हुए कटाव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर लौट रहे थे। लापता लोगों को निकालने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है।
भारत कृषि और खाद्य प्रणाली की चुनौतियों से निपटने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इंडोनेशिया के बाली में जी-20 बैठक के विभिन्न सत्रों में यह बात कही। उन्होंने बताया कि सरकार छोटे और सीमांत किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। श्री तोमर ने कहा कि देश में किसानों को वर्तमान और भविष्य की कठिनाईयों से निपटने के लिए बेहतर बीज और उरर्वक, तकनीक तथा बाजार तक पहुंच सुनिश्चित की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय गुजरात के भावनगर में हैं। श्री मोदी ने पांच हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों की शुरूआत की। जिनमें भावनगर में दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल की आधारशिला रखना भी शामिल है। प्रधानमंत्री इस समय एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। आइए सुनते हैं प्रधानमंत्री का संबोधन।
भारत का सबसे बड़ा लोक सेवा प्रसारक, आकाशवाणी देश की स्वतंत्रता के बाद पिछले 75 वर्षों से देशभर के करोड़ों लोगों तक सूचना और समाचार पहुंचा रहा है। आकाशवाणी समाचार आज़ाद भारत की बात-आकाशवाणी के साथ श्रृंखला में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है। इस कार्यक्रम में आकाशवाणी के माध्यम से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्रता के बाद भारत की विकास यात्रा के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।
आज़ाद भारत की बात - आकाशवाणी के साथ श्रृंखला में आज की कड़ी में प्रस्तुत है आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर जानकारी।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक प्रमुख सरकारी योजना है। इसका उद्देश्य सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा की परिकल्पना को प्राप्त करना है। 23 सितंबर, 2018 को झारखंड से इस योजना का शुभारंभ करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्तपोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। इसका उद्देश्य देश के 50 करोड़ से अधिक लोगों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना है।
यह योजना देश में सार्वजनिक और निजी पैनलबद्ध अस्पतालों में स्वास्थ्य देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का बीमा प्रदान करती है। यह योजना पूरी तरह से कैशलेस और पेपरलेस योजना है और इसका लाभ पूरे देश में कहीं भी लिया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 23 हजार से अधिक अस्पतालों को पैनल में शामिल किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने कहा है कि देश भर में एक लाख बीस हजार से अधिक आयुष्मान भारत - स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र गैर-संचारी रोगों सहित विभिन्न बीमारियों की जांच की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। यह गैर-संचारी रोगों के जोखिम कारकों की शीघ्र निदान और इन रोगों के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने में बहुत मदद कर रहा है।
देश में 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 19 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। अब तक 24 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आभा नंबर भी जारी किये जा चुके हैं। यह देश में स्वास्थ्य रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को प्रदर्शित करता है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन टेलीमेडिसिन जैसी तकनीकों के उपयोग को प्रोत्साहित करके और स्वास्थ्य सेवाओं की राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध कराकर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक समान पहुंच में सुधार करेगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम-जय देश में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के मामले में अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाटने में सफल रही है।
आज़ाद भारत की बात-आकाशवाणी के साथ कार्यक्रम को ट्विटर पर @Air news alerts, यू-ट्यूब चैनल न्यूज़ ऑन ए.आइ.आर. ऑफिशियल, न्यूज़ ऑन ए.आइ.आर. ऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी सुना जा सकता है।
आज विश्व हृदय दिवस है। प्रत्येक वर्ष यह दिन हृदय रोगों और इनके निवारण के बारे में जागरूकता के लिए मनाया जाता है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों से स्वस्थ हृदय और स्वस्थ जीवन के लिए अनुकूल और सक्रिय जीवन शैली अपनाने की अपील की है। विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेश त्रेहन ने आकाशवाणी से विशेष बातचीत में हृदय रोगों से बचाव के लिए नियमित व्यायाम को जरूरी बताया।
मैं हृदय रोग को विशेषज्ञ के नाते बताना चाहता हूं और पब्लिक को अवेयर करना चाहता हूं, आज के दिन हिन्दुस्तान में हृदय रोग बढ़ता जा रहा है और खासकर के कोविड के बाद कई लोगों को और भी ज्यादा तकलीफ हुई है एक तो अपना हृदय का ख्याल रखते हुए हर ऐज में एक्साइज जैसे तीन-चार टाइम हफ्ते में तीस-चालीस मिनट ब्रिस्क वॉक या रनिंग या ट्रेडमिल पर एक्साइज करें, उससे जो कार्डियो वस्कुलर सिस्टम है वो ठीक रहता है। कुछ अपनी डाइट के ऊपर कंट्रोल भी रखना है। आज जो स्ट्रेस बहुत ज्यादा है तो उस स्ट्रेस को कम करने के योगा सबसे अच्छा है।
आकाशवाणी के लाइव फोन-इन कार्यक्रम 'स्वस्थ भारत' में, नई दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. बलबीर सिंह विश्व हृदय दिवस के अवसर पर आज स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर देंगे। श्रोता रात साढ़े नौ बजे से इन टेलीफोन नंबरों पर विशेषज्ञ से प्रश्न पूछ सकते हैं। टेलीफोन नंबर हैं: 011: 2342-1230 और 011: 2342-1764
सरकार ने चुनावी बॉंड की 22वी श्रृखंला जारी करने की अनुमति दे दी है। इनकी बिक्री पहली अक्टूबर से शुरू होगी। भारतीय स्टेट बैंक की 29 शाखाओं को इन्हें जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है।
केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सभी आंगनबाड़ी परिसरों में वर्षा जल संचयन करने को कहा है। जल शक्ति मंत्रालय ने पोषण माह के तहत मुख्य रूप से आंगनवाड़ी केंद्रों और उसके आसपास वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण को बढ़ावा देने को कहा है।
गुजरात में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा। दूरदर्शन ने इसके लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। राष्ट्रीय खेलों के सीधे प्रसारण के लिए दूरदर्शन ने एक सौ से अधिक कैमरे लगाए हैं। दूरदर्शन समाचार और डीडी इंडिया पर भी राष्ट्रीय खेलों की कवरेज पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में तीन हजार चार सौ करोड़ रुपये से अधिक राशि की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। कहा-ड्रीम सिटी प्रोजेक्ट से यह शहर दुनिया का सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक डायमंड ट्रेडिंग हब बन जाएगा।
प्रधानमंत्री आज शाम अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी कल अपग्रेडेड गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे।
उच्चतम न्यायालय ने विवाहित अथवा अविवाहित सभी गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित और वैध रूप से 24 सप्ताह तक के गर्भपात का फैसला सुनाया।
कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव अभियान कल समाप्त होगा। सरकार ने सभी पात्र लाभार्थियों से नि:शुल्क एहतियाती टीका लगवाने की अपील की।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो- सी बी आई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों के व्यापार से जुडे नेटवर्क को खत्म करने के लिए गरुड़ अभियान चलाया।
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा- भारत, चीन के साथ सम्मानजनक और परस्पर हितों पर आधारित संबंध बनाने का पक्षधर है।