Several programs organised in Kolkata as part of Viksit Bharat Sankalp Yatra
President Murmu to be on 2-day visit to UP from Monday
Viksit Bharat Sankalp Yatra achieves commendable milestone by covering 158 Panchayats in Pulwama district
Youth power is the greatest asset of our country, says J&K LG Manoj Sinha
26th Eastern Zonal Council Meeting concludes in Patna
Voting begins for presidential election in Egypt
Women's Cricket: 3rd T20I between India and England underway at Wankhede Stadium
Viksit Bharat Sankalp Yatra reaches urban and rural areas of MP
COP28 Nature, Land Use, and Ocean Day Yields Over 186 Million in Climate Action Commitments
Viksit Bharat Sankalp Yatra concludes successfully in two more far-flung Panchayats of Block Inderwal of district Kishtwar
-------
मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को इस साल अक्टूबर से दिसंबर तक और तीन महीने के लिए बढ़ाने को स्वीकृति दे दी है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि देश भर में इस योजना के लगभग 80 करोड़ लाभार्थी है। इसे अप्रैल 2020 से लागू किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में अब तक कुल मिलाकर तीन लाख 45 हजार करोड़ रुपये का खर्चा पहले से छठे चरण तक आया है और ये सातवां चरण जो अक्टूबर से दिसम्बर 2022 तक का है। इस पर 44 हजार सात सौ 62 करोड रुपये की अनुमानित सब्सिडी होगी जो लगभग 122 लाख मिट्रिक टन खाद्यान देश के 80 करोड़ से ज्यादा गरीबों को मिलेगा और ये त्यौहार के सीजन में जरूरतमंद गरीब के चेहरे पर एक और मुस्कुराहट भी लाएगा।
इस योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह प्रत्येक लाभार्थी कोपांच किलोग्राम अनाज निशुल्क दिया जाता है।
मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में चार प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है। श्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस पर प्रति वर्ष 12 हजार 852 करोड रुपये खर्च होंगे।
सालाना 12 हजार आठ सौ 52 करोड़ रुपये का बोझ सरकारी खजाने पर पडेगा और आठ महीने के लिए जो अभी हम जुलाई 2022 से फरवरी 2023 तक देखें तो आठ हजार पांच सौ 68 करोड़ रुपये का बोझ वित्तीय वर्ष 2022-23 में पडेगा, लेकिन इससे लाखों ऐसे सरकारी कर्मचारी और जो पेंशनधारक हैं उनको लाभ मिलेगा।
सरकार ने तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के भारतीय रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये रेलवे स्टेशन हैं- नई दिल्ली , अहमदाबाद और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस परियोजना में लगभग दस हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
टोटल 199 स्टेशन्स की मास्टर प्लानिंग हो रही है। यहां पर भी 50 लाख से ज्यादा ट्रैफिक एन्युअल है उनकी मास्टर प्लानिंग हो रही है। इन तीनों स्टेशन्स का टारगेट लिया हुआ है। साढे तीन वर्ष न्यू डेली के लिए और बाकी दोनों के लिए टू एण्ड हाफ इयर्स। कन्स्ट्रक्शन में मॉड्यूलर टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा, जो कि एकबार देश में टेक्नॉलजी मास्टर हो जाए तो उसका आगे भविष्य में कई तरह के बेनेफिट होंगे।
श्री वैष्णव ने कहा कि इससे 20 लाख से अधिक यात्रियों को फायदा होगा। निवेश के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी और इससे करीब 36 हजार नए रोजगार सृजित होंगे।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और बांग्लादेश की सीमा पर बहने वाली नदी कुशियारा से 153 क्यूसेक पानी की निकासी पर हो चुके समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है। यह समझौता ज्ञापन असम सरकार की राज्य की पानी की जरूरत के मुताबिक, एक नवंबर से 31 मई के दौरान शुष्क मौसम में, कुशियारा नदी के साझा जल क्षेत्र से 153 क्यूसेक पानी लेने की सुविधा देता है।
मंत्रिमंडल को आज वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रगति की जानकारी दी गई। इस दौरान मातृ मृत्यु अनुपात और शिशु मृत्यु दर में तेज गिरावट आई है। मलेरिया, कालाजार, डेंगू, क्षय रोग, कुष्ठ और हेपेटाइटिस जैसे विभिन्न रोगों के उपचार कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में भी जानकारी दी गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में केंद्रीय हिस्से का लगभग 28 हजार करोड़ रुपये का खर्च शामिल है। मिशन के अंतर्गत समाज के कमजोर वर्गों पर विशेष ध्यान देने के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करने के मंत्रिमंडल के फैसले से देशभर में करोड़ों लोगों को लाभ होगा और त्योहारों के दौरान उनकी सहायता सुनिश्चित होगी। श्री मोदी ने कहा कि भारत का बुनियादी ढांचा भविष्य उन्मुखी होना चाहिए और नई दिल्ली, अहमदाबाद तथा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास का, मंत्रिमंडल का निर्णय सरकार के इसी दृष्टिकोण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा और जीवन को सुगम बनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि अयोध्या में राम मन्दिर का निर्माण सिर्फ हमारी विरासत का गौरव फिर से प्राप्त करना ही नहीं बल्कि विकास का एक नया अध्याय भी है। अयोध्या में भारत रत्न लता मंगेशकर चौक के उदघाटन समारोह को वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राम मन्दिर का निर्माण जल्द ही पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अयोध्या ने भगवान राम को युगों से जीवंत रखा है, उसी तरह लता मंगेश्कर के भजन और गीतों ने भी लाखों लोगों के हृदय में भगवान राम को सजीव रखा है।
आज मुझे लता दीदी का गाया वो भजन भी याद आ रहा है -मन की अयोध्या तब तक सुनी, जब तक राम न आए। अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीराम आने वाले हैं और उससे पहले करोड़ों लोगों में राम नाम की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली लता दीदी का नाम अयोध्या शहर के साथ हमेशा के लिए स्थापित हो गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2020 में राम मन्दिर की आधारशिला रखे जाने के तुरन्त बाद लता मंगेश्कर ने उनसे बात की और इस चिर-प्रतीक्षित घड़ी के आने पर प्रसन्नता व्यक्त की थी। श्री मोदी ने कहा कि लता जी मॉं सरस्वती की सच्ची शिष्या थी जिन्होंने अपने दैवीय स्वर से पूरे विश्व को मंत्रमुग्ध किया
अयोध्या में लता मंगेश्कर चौक पर स्थापित की गई मां सरस्वती की ये विशाल वीणा संगीत की उस साधना का प्रतीक बनेगी। मुझे बताया गया है कि चौक परिसर में सरोवर के प्रवाहमय जल में संगमरमर से बने 92 स्वेत कमल लता जी की जीवन अवधि को दर्शा रहे हैं।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आज महान स्व्तंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की 115वीं जयंती पर चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किया।
पिछले रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की घोषणा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
इस दिन हम भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि स्वरूप चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। इसके लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। मैं चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और देश के सभी लोगों को इस निर्णय की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
श्रीमती सीतारामन ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। वित्तमंत्री ने कहा कि शहीद भगत सिंह के सर्वोच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
केन्द्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया -पीएफआई और इसके सहयोगियों तथा इससे संबद्ध गुटों पर गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल होने के कारण तुरंत प्रभाव से पांच वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। गृह मंत्रालय ने जारी अधिसूचना में कहा कि पीएफआई और उसके सहयोगी तथा इससे संबद्ध रिहेब इंडिया फाउंडेशन, कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल कंफेडरेशन ऑफ ह्यूमन राईट्स आर्गेनाइजेशन, नेशनल वूमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एमपॉवर इंडिया फाउंडेशन जैसे गुट देश में आतंकी हिंसक आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं। सरकार का यह मानना है कि यदि इन गुटों की गैर-कानूनी गतिविधियों तुरंत पाबंदी नहीं लगाई गई तो ये देश के संवैधानिक ढांचे को कमजोर करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने में अपनी विध्वंसक गतिविधियां जारी रखेंगे। ये सभी गुट, गुप्त एजेंडे के तहत समाज के एक विशेष वर्ग को कट्टर बनाकर देश विरोधी भावनाओं को भड़काने दिशा में कार्य करेंगे।
गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र ने कहा है कि सबूतों के आधार पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया-पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि पीएफआई की गतिविधियां देश के लिए घातक हैं।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया- पीएफआई तथा इसके सहयोगी और सम्बद्ध संगठनों पर लगाए गए प्रतिबंध का कठोरता से पालन सुनिश्चित करने के लिए समुचित कार्रवाई करेगा। मुम्बई में उन्होंने कहा कि यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि ये संगठन साम्प्रदायिक सद्भाव को चोट पहुंचाने के उद्देश्य से हिंसा के बीज बो रहे थे।
कर्नाटक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर सी0 एन0 अश्वत्थ नारायण ने पीएफआई और इसकी एजेन्सियों पर प्रतिबंध लगाने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। रामनगर में श्री नारायण ने कहा कि पी एफ आई को भारत में सामाजिक वैमन्सय पैदा करने के लिए विदेशों से आर्थिक मदद मिलती है।
----------
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को अगला प्रमुख रक्षा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। उन्होंने लगभग 40 वर्षों से अधिक के सेवा काल में कई कमान, स्टाफ और अन्य सेवाएं दी थीं। उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व में आतंकवाद विरोधी अभियानों का व्यापक अनुभव है।
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष का पद पिछले वर्ष दिसंबर से खाली है। यह पद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत की मृत्यु के कारण खाली हुआ है।
राष्ट्र, आज सर्जिकल स्ट्राइक की छठी वर्षगांठ मना रहा है। वर्ष 2016 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। उडी हमले में 18 जवानों के शहीद होने के 11 दिन बाद भारतीय सेना ने 28 और 29 सितम्बर की रात सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक भेंटवार्ता में कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक सुनियोजित थी।
जो पुरी की घटना घटी, उस घटना ने मुझे बहुत बेचैन बना दिया था और मेरे भीतर एक आक्रोश था, लेकिन मैं एक लोकतांत्रिक व्यवस्था का प्रतिनिधि हूं। मेरा व्यक्तिगत गुस्सा, मेरी व्यक्ति बेचैनी, इसका व्यवस्था पर कभी प्रभाव नहीं होना चाहिए, मैं संतुलन समझता हूं। लेकिन ऐसा हुआ क्यों, इसके लिए मैं सेना के लोगों से लगातार चर्चाएं की। मैंने अनुभव किया कि मुझसे तो सेना के अंदर आग ज्यादा लगी हुई है। वे किसी भी हालत में इस परिस्थिति में देश के जवानों के मॉरेल के लिए भी उनको न्याय दिलाना चाहते हैं। मैंने उनसे कहा कि आप पुनर्डिजाइन करके लाईये मेरे पास और मैंने कहा आप जितना भी कर सकते हैं करिए।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद बिप्लव कुमार देब और नामित सदस्य गुलाम अली को शपथ दिलाई। श्री विप्लव कुमार देब उपचुनाव में त्रिपुरा से निर्वाचित हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। श्री महाजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिशाहीन हो गई है।
आज कांग्रेस लीडरलैस हो गई है, न विजन है न लीडर है, न ही ग्रास रुट लेवल पर काम करने के लिए कार्यकर्ता है। जितना लॉजिस्टिक हिस्सा है, वार रूम है, प्रीडिक्यूल कंपेन है लेकिन वहां अब कुछ भी नहीं रहा।
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि भारत ऐसा पहला देश है जिसके पास ऊर्जा दक्षता और ऊष्मीय अनुकूलता पर आधारित कूलिंग एक्शन प्लान है। भारत ने औद्योगिक ऊर्जा दक्षता के लिए उजाला योजना सहित महत्वपूर्ण योजनाओं की पहल की है। आज दुबई में विश्व व्यपार केन्द्र में विश्व हरित आर्थिक शिखर सम्मेलन में मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन में भूपेंद्र यादव ने कहा कि विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन में तेजी से कमी करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने आर्थिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण और जलवायु लक्ष्यों को संबोधित करने के महत्व पर भी बल दिया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज नई दिल्ली से सीरिया के लिए भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की जयपुर फुट टीम को रवाना किया। आठ सदस्यीय टीम दमिष्क में कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर स्थापित करेगी। श्री धनखड़ ने कहा कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने दुनिया भर में जयपुर फुट को लोकप्रिय बनाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ दिनों में पीएम स्मृति चिन्ह की नीलामी के प्रति लोगों के उत्साह पर खुशी व्यक्त की है। श्री मोदी ने कहा है कि पुस्तकों, कलाकृतियों कप और सिरेमिक से लेकर पीतल के उत्पादों तक इन उपहारों की एक पूरी श्रृंखला है, जिसकी नीलामी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम स्मृति चिन्ह नीलामी से प्राप्त राशि नमामि गंगे पहल पर खर्च की जाएगी। प्रधानमंत्री ने सभी से, विशेष रूप से युवाओं से, नीलाम किए जा रहे उपहारों पर एक नज़र डालने का आग्रह किया और इसे अपने दोस्तों के साथ-साथ परिवार को भी उपहार में देने को कहा।
संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी लोगों से स्मृति चिन्ह की नीलामी में शामिल होने का आग्रह किया है। एक हजार से अधिक स्मृति चिन्ह नई दिल्ली में राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा में नीलामी के लिए रखे गये हैं। श्रीमती लेखी ने कहा कि नीलामी से प्राप्त आय का उपयोग गंगा नदी की सफाई के लिए किया जाएगा।
आप सबको आग्रह है कि प्रधानमंत्री जी को मिले हुए जो उपहार हैं उनकी एग्जीबिशन लगी हुई है नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट आकर देखें आर्ट पीसीस जो भिन्न-भिन्न समय पर प्रधानमंत्री जी को उपहार के रूप में दिए गए और साथ ही ये उपहार अभी पब्लिक के लिए भी अवेलेबल है। जो भी पैसा इकट्ठा किया जाएगा, इनकी बिक्री से वो पैसा नमामि गंगे प्रोजेक्ट की तरफ जाएगा। तो नवरात्र भी चल रहे हैं, सेवा पखवाड़ा भी चल रहा है तो देश के नाम सेवा का काम वो पैसा गंगा जी की सफाई और गंगा जी पर होने वाले काम में उपयोग होगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण - एन डी एम ए क्षमता निर्माण और उचित तरीकों की जानकारी साझा कर आपदा का सामना करने में सक्षम भारत के सपने को साकार करने में मुख्य भूमिका निभा रहा है। श्री शाह ने एन डी एम ए कार्यकर्ताओं को 18वें स्थापना दिवस पर बधाई दी है।
प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति मामले में इंडो स्पिरिट के मालिक समीर महेन्द्रू को गिरफ्तार किया है। कल सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाले में ही दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सहयोगी और आम आदमी पार्टी के संपर्क प्रमुख विजय नायर को गिरफ्तार किया। इस मामले में श्री सिसोदिया और विजय नायर सहित 15 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। नायर को आबकारी लाइसेंस आबंटन की साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई का आरोप है कि एक शराब कंपनी के मालिक से विजय नायर के जरिए रिश्वत ली गई।
भारत का सबसे बड़ा लोक सेवा प्रसारक, आकाशवाणी समाचार आज़ाद भारत की बात-आकाशवाणी के साथ श्रृंखला में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है। इस कार्यक्रम में आकाशवाणी के माध्यम से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्रता के बाद भारत की विकास यात्रा के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।
आज की कड़ी में हम भारत सरकार की मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड पहल के बारे में बात करेंगे।
मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड पहल का लक्ष्य निवेश को बढ़ावा देना, नवाचार को बढ़ावा देना, कौशल विकास में वृद्धि करने और अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ-विनिर्माण बुनियादी ढांचे का निर्माण करने का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पहल की शुरूआत वर्ष 2014 में की थी। मेक इन इंडिया कार्यक्रम देश को एक अग्रणी वैश्विक विनिर्माण और निवेश के केन्द्र में बदल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह पहल दुनिया भर के संभावित निवेशकों और भागीदारों को 'न्यू इंडिया' की विकास गाथा में भाग लेने के लिए एक खुला निमंत्रण है।
विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए, सरकार ने एक उदार और पारदर्शी नीति बनाई है जिसमें अधिकांश क्षेत्रों को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए खोल दिया गया है। 14 प्रमुख विनिर्माण क्षेत्रों में शुरू की गई उत्पादन से सम्बद्ध प्रोत्साहन योजना भी मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा दे रही है। इस पहल का लक्ष्य 'मेड इन इंडिया' उत्पादों की गुणवत्ता वैश्विक मानकों के अनुसार निर्धारित कर अपने उत्पादों को 'मेड फॉर वर्ल्ड' भी बनाना है।
इस पहल की 27 क्षेत्रों में पर्याप्त उपलब्धियां हैं जिनमें विनिर्माण और सेवाओं के रणनीतिक क्षेत्र भी शामिल हैं। सरकार 'आत्मनिर्भर भारत' की परिकल्पना हासिल करने के लिए सेमीकंडक्टर्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। विश्व अर्थव्यवस्था में सेमीकंडक्टर्स के महत्व को स्वीकार करते हुए सरकार ने भारत में सेमीकंडक्टर्स, डिस्पले, डिजाइन व्यवस्था के निर्माण के लिए दस अरब डॉलर की प्रोत्साहन योजना शुरू की है।
मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड पहल ने 400 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई प्रयास किए हैं। पिछले पांच वर्षों में भारत के रक्षा निर्यात में 334 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है और अब 75 से अधिक देशों को रक्षा उत्पादों का निर्यात किया जा रहा है। पूर्व इन्फैंट्री महानिदेशक और रक्षा विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी ने कहा है कि सेना ने स्वदेशी कम्पनियों से रक्षा उपकरण खरीदने को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी कम्पनियां डिजाइन निर्माण और विकास चरण से अंतिम परीक्षण तक कई परियोजनाओं पर काम कर रही हैं।
पिछले दो वर्ष में कोविड महामारी के बावजूद घरेलू खिलौना निर्माताओं के प्रयासों के कारण भारतीय खिलौना उद्योग का विकास उल्लेखनीय रहा है।
भारत को अपने तेजी से बढ़ते औषधि उद्योग के कारण दुनिया की फार्मेसी के रूप में पहचाना जाने लगा है। भारत उन देशों को सस्ती दर पर जीवन रक्षक टीके और दवाएं उपलब्ध करा रहा है, जिन्हें इनकी सर्वाधिक आवश्यकता है। मुकेश कुमार, आकाशवाणी समाचार दिल्ली
आज़ाद भारत की बात-आकाशवाणी के साथ कार्यक्रम को ट्वीटर पर @Air news alerts, यू ट्यूब चैनल न्यूज़ ऑन एयर ऑफिशियल, न्यूज़ ऑन ए आई आर ऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सुना जा सकता है।
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू हो गई है। तीन दिन की बैठक की अध्यक्षता रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास कर रहे हैं।
समिति ब्याज दरें तय करने के बारे में शुक्रवार को घोषणा करेगी। हाल ही में अमरीकी फेडरल रिजर्व बैंक सहित अन्य प्रमुख बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है। इसे देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक भी मुद्रास्फीति पर नियंत्रण पाने के लिए चौथी बार ब्याज दरों में बढोतरी करने का निर्णय ले सकता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल गुजरात के सूरत में तीन हजार चार सौ करोड रुपए से अधिक की लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में ड्रीम सिटी में 370 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्य और 139 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जैव-विविधता पार्क की आधारशिला रखा जाना शामिल है।
प्रधानमंत्री कल अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों का भी उद्घाटन करेंगे। खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। गुजरात पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर रहा है। 12 अक्टूबर तक चलने वाले खेलों में देश भर के लगभग 15 हजार खिलाड़ी 36 खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। यह अब तक का सबसे बड़ा राष्ट्रीय खेल है।
तिरूअनन्तपुरम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। ताजा समाचार मिलने तक दक्षिण अफ्रीका ने सोलह ओवर में सात विकेट पर 68 रन बना लिए थे। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ट्वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला के बाद दोनों टीमें छह अक्तूबर से तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेलेंगी।
-----------
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022 के लिए आवेदन करने की तारीख इस वर्ष एक अक्टूबर तक बढा दी गई है। इससे पहले यह तारीख 27 सितम्बर थी। खेल मंत्रालय राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के तहत मेजर ध्यान चन्द खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द पुरस्कार, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी प्रदान करता है।
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को स्वच्छ भारत-2 कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा। यह अभियान मुख्य रूप से अपशिष्टों विशेषकर एकल उपयोग प्लास्टिक को इकट्ठा करने और लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए चलाया जा रहा है। खेल मंत्रालय के सचिव संजय कुमार ने कहा कि प्लास्टिक और ई-कचरे सहित एक करोड़ किलोग्राम अपशिष्ट पदार्थों को एकत्र किया जाएगा। नागरिकों के सहयोग तथा स्वैच्छिक भागीदारी से निपटाया जाएगा।
--------
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। मुम्बई में आमतौर पर बादल छाएं रहेंगे और दिन ढलने के बाद मध्यम बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है। कोलकाता में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सामान्य बारिश की सम्भावना है।चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और बीच-बीच में बारिश के आसार हैं।