Italy: At least 21 die, 18 injured after bus falls from overpass near Venice
50th India International Knit fair to be held from October 12 to 14
Asian Games: India bags 70 medals; Lovlina Borgohain and Neeraj Chopra to play for gold
Polling for 5th LAHDC Kargil Election scheduled to be held today
EAM S Jaishankar calls on Vice President of Dominican Republic Raquel Pena in New Delhi
Maharashtra Hospital tragedy: State CM assures action will be taken after probe against those found guilty
US House of Representatives Speaker Kevin McCarthy ousted in historic vote
Centre declares National Liberation Front of Tripura, All Tripura Tiger Force and their factions as unlawful associations under Unlawful Activities (Prevention) Act
PM SVANidhi scheme achieves momentous milestone of covering over 50 lakh street vendors, says Ministry of Housing & Urban Affairs
Heavy to very heavy rainfall to continue in Bihar, Jharkhand, West Bengal, Sikkim & North Odisha during next two days: IMD
मुख्य समाचार:
श्री जगदीप धनखड भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बने। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें शपथ दिलाई।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत सबके लिए आवास मिशन को दिसम्बर 2024 तक बढाने की स्वीकृति दी।
दिल्ली सरकार ने कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया।
भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में पिछले आठ वर्ष में कई स्कूल बंद होने का दावा करते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल पर सवाल उठाया।
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने पशु तस्करी के मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता अणुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया।
निर्वाचन आयोग नई दिल्ली में एशियाई क्षेत्रीय मंच की वर्चुअल बैठक का आयोजन कर रहा है।
भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आवास पर बालिकाओं से राखी बंधवाई।
यूक्रेन के जपोरिष जिया परमाणु संयंत्र के संकट को दूर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आज आपात बैठक।
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज पद की शपथ ली। वे देश के 14वें उप-राष्ट्रपति हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई।
-----
मैं जगदीप धनखड़ ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूगां तथा इस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूं उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूगां।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई केंद्रीय मंत्री राष्ट्रपति भवन में उपस्थित थे।
शपथ ग्रहण से पहले आज सुबह श्री धनखड़ ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गांधी स्मारक पर पुष्प माला चढ़ाई और समाधि को नमन किया।
श्री धनखड़ छह अगस्त को उपराष्ट्रपति चुने गये थे। उन्हें 74 दशमलव तीन छह प्रतिशत मत मिले। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को हराया।
श्री धनखड़ को 2019 में पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए द्वारा उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित होने के बाद उन्होंने 17 जुलाई को राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत सबके लिए आवास मिशन 31 दिसम्बर, 2024 तक जारी रखने की स्वीकृति दे दी है। योजना के अंतर्गत इस वर्ष 31 मार्च तक स्वीकृत एक सौ 22 लाख से अधिक आवासों को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। देश के शहरी क्षेत्रों में सभी पात्र लाभार्थियों को पक्का मकान उपलब्ध कराने की यह योजना केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में एक है। राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों ने इस योजना को जारी रखने का अनुरोध किया था। शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि सभी शहरी गरीबों को आवास देना हमारी प्राथमिकता है।
शहरी क्षेत्र में जिन लोगों को भी आवास अभी रह गए हैं मिलने के लिए उन सभी लोगों को आवास उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। सभी राज्यों की जितनी भी डिमांड भेजेंगे शहरी क्षेत्र में सभी डिमांड पूरी की जाएगी, हाऊस फॉर ऑल योजना है, सभी को घर देने की योजना है, इसलिए कोई भी बचेगा नहीं, सभी को आवास दिए जाएंगे, जिनको आवास की जरूरत है। हमारी केन्द्र सरकार डेढ़ लाख रुपये देती है और राज्य सरकार को एक लाख रुपये देना होता है। दो लाख, पचास हजार रुपया दिया जाता है आवास बनाने के लिए, जिन लोगों के पास भूमि है उनको, और अगर नहीं है, एक आवास बना है तो आवास के ऊपर भी आवास बनाने के लिए उनके परिवार के किसी व्यक्ति को या भाई को वो आवास देने का काम हमारी सरकार करती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि एथॅनाल संयत्र से देश में जैव ईंधन के उत्पादन और उपयोग में वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री ने कल वर्चुअल माध्यम से हरियाणा के पानीपत में 2जी एथॅनाल संयंत्र के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि जैविक ईंधन प्रकृति की रक्षा का ही उपाय है।
प्रकृति की पूजा करने वाले हमारे देश में बायो-फ्यूल या जैविक ईंधन प्रकृति की रक्षा का ही एक पर्याय है। हमारे लिए जैव ईंधन यानी हरियाली लाने वाला ईंधन, पर्यावरण बचाने वाला ईंधन, किसान भाई-बहन तो सदियों से इतने जागरूक हैं कि बीज बोने से लेकर फसल उगाने और फिर उसे बाजार में पहुंचाने तक किसी भी चीज को बर्बाद होने नहीं देते।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को पराली की ढुलाई की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और नए जैव ईंधन संयंत्र लगाए जा रहे हैं।
पानीपत में आधुनिक एथनॉल का प्लांट लगा है। जैविक ईंधन प्लांट बना है, वो तो एक शुरूआत मात्र है। इस प्लांट की वजह से दिल्ली एनसीआर और पूरे हरियाणा में प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी।
श्री मोदी ने कहा कि पिछले सात-आठ वर्षों में देश में पेट्रोल में करीब आठ प्रतिशत एथॅनाल मिलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एथॅनाल मिश्रण शुरू होने के बाद राष्ट्र ने कम से कम 50 हजार करोड़ रुपये की बचत की है और यह धन किसानों को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि जैव ईंधन के अनेक लाभ हैं।
जैविक ईंधन प्लांट से पहला फायदा तो ये होगा कि पराली जलाने से धरती मां को जो पीड़ा होती थी, उससे मुक्ति मिलेगी। दूसरा फायदा कि पराली के निस्तरण के लिए जो नई व्यवस्था बन रही है, ट्रांसपोर्टेशन के लिए नई सुविधा बन रही है। इन सबसे गांवों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। तीसरा फायदा होगा कि जो पराली किसानों के लिए बोझ थी, वहीं उनके लिए अतिरिक्त आय का माध्यम बनेगी। चौथा फायदा प्रदूषण कम होगा और पांचवां लाभ ये होगा कि देश को एक वैकल्पिक ईंधन भी मिलेगा।
दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर पाचं सौ रुपये का जुर्माना देना होगा। हालांकि, निजी वाहन में यात्रा के समय यह लागू नहीं होगा। आकाशवाणी से बातचीत में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश ने बताया कि कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है।
अभी हमने देखा है कि जो कोरोना का पॉजिटिविटी रेट है वो 15 परसेन्ट से ऊपर चला गया है और अभी लोकनायक में 70 से अधिक कोरोना के पेशेन्ट भर्ती है, क्योंकि पॉजिटिविटी बढ़ रहा है, नंबर बढ़ रहा है और लोग लापरवाह हो गये हैं, मास्क पहन ही नहीं रहे हैं। ये बहुत आवश्यक हो गया कि लोग मास्क पहने और कोविड की जो गाइडलाइन्स है उसका पालन करें और इसके साथ-साथ हम वैक्सीन भी जो बच्चे है जिनको नहीं लगा है उनको लगवाएं। जिन्होंने थर्ड डोज नहीं लिया है वो थर्ड डोज या प्रिकॉशन डोज, बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं, क्योंकि जो भी वैक्सीन है उसका जो एंटीबॉडी है वो छह महीने के बाद उसका लेवल कम हो जाता है और कोविड का जो नया-नया सीन आ रहा है आजकल, सब-वैरिएंट आ रहा है, ओमिक्रॉन का नया सीन आ रहा है। ओमिक्रॉन का जो सब-वैरिएंट है उसकी वजह से भी थोड़ा सा इंस्ट्रक्शन बढ़ सकता है। उससे बचने के लिए सबसे अच्छा है कि हम मास्क लगाएं और कोविड की गाइडलाइन्स का पालन करें।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक दो सौ सात करोड़ 29 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले चौबीस घंटे में 25 लाख 75 हजार से अधिक टीके लगाये गये। इसी अवधि में 16 हजार दो सौ 99 नये मामलों की पुष्टि हुई। देश में इस समय कुल एक लाख 25 हजार 76 मरीजों का इलाज चल रहा हैं।
------
केन्द्र सरकार ने कहा है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के लिए एहतियाती डोज के रूप में कोर्बिवेक्स का विकल्प उपलब्ध रहेगा। आकाशवाणी से विशेष बातचीत में कोविड कार्य बल के अध्यक्ष एन के अरोड़ा ने बताया -
12 अगस्त यानी कल से पूरे देश में ऐहतियातन डोज के लिए हमारे पास एक और ऑप्शन अवलेबल है कार्बोवैक्स नाम की एक नई वैक्सीन है,जो पूर्णत: भारत में निर्मित है और वो ऐहतियातन डोज के लिए ली जा सकती है। चाहे आपने पहले दो डोज कोवैक्सीन, कोवैक्सीन की ली हो या दो डोज कोविशील्ड की ली हो। अगर छह महीने पूरे हो गये है, तो कोर्वावैक्स नाम की ये वैक्सीन ली जा सकती है। इसको हैट्रोलोगर बूस्टर भी कहते है और जो वैज्ञानिक आंकड़े उपलब्ध है उसके हिसाब से ये बहुत ही प्रभावी है और आपकी प्रतिरोधक क्षमता को बहुत अच्छी तरीके से और सुदृढ़ करती है, जिसके कि आज के लिए और आने वाले समय में अगर कोई कोविड का ऐसा वायरस आता है जो खतरनाक है उसे बचाव की क्षमता शरीर में बढ़ जाए, तो हमारी आप सबसे प्रार्थना है कि जाइए तुरन्त और अपना ऐहतियातन डोज जो है वो लगवाइए।
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा है कि राजधानी में पिछले आठ वर्षों से कई स्कूल बंद हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में पांच सौ स्कूल और बीस कॉलेज खोलने का वादा किया था, लेकिन पिछले आठ वर्षों में 31 स्कूल बंद हो गये हैं।
इन्होंने वायदा किया था पांच सौ स्कूल खोलेंगे और 20 नई कॉलेजिज का, दो दर्जन से ज्यादा स्कूल लगभग 31 स्कूल बंद किए गए दिल्ली में पिछले आठ वर्षों में और इस विषय को दिल्ली की विधानसभा में हमारे नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी जी ने उठाया। दिल्ली के इस एक हजार 27 स्कूल में सात सौ स्कूल ऐसे हैं जिसमें 11वीं और 12वीं में साइंस और कॉमर्स ही नहीं है। पढ़ेंगे क्या बच्चे इन 745 स्कूल, प्रिंसिपल नहीं है, 418 स्कूल में वाइस प्रिंसिपल नहीं है। 40 हजार सीट सीडब्ल्यूएस के भरे ही नहीं गए आरटी एक्ट के तहत। इस पर कोर्ट ने इनसे सवाल पूछे।
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल को मवेशियों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने उन्हें आज सुबह बोलपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। श्री मंडल तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष हैं।
इससे पहले, श्री मंडल स्वास्थ्य मुद्दे को लेकर सी बी आई के कई समन की अनदेखी कर चुके हैं। सी बी आई ने उनके खिलाफ दस समन जारी किये थे, लेकिन वे केवल दो अवसरों पर ही उपस्थित हुए। जांच में सहयोग नहीं करने के लिए उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया।
पार्थ चटर्जी के बाद तृणमूल कांग्रेस के ये दूसरे नेता हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। पार्थ चटर्जी फिलहाल शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में जेल में हैं।
निर्वाचन आयोग आज नई दिल्ली में एशियाई क्षेत्रीय फोरम के वर्चुअल सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। बैठक की थीम है - "चुनावों को समावेशी, सुगम्य और सहभागिता पूर्ण बनाना"। अगले महीने मैक्सिको का नेशनल इलेक्टोरल इंस्टीट्यूट वैश्विक लोकतंत्र शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा।। इस वैश्विक सम्मेलन और क्षेत्रीय फोरम की बैठक का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और विश्वभर की चुनावी संस्थाओं के बीच तालमेल बढ़ाना और चुनावी लोकतंत्र को मजबूत करना है।
केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आज सुबह राजौरी जिले के सैन्य शिविर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ में सेना के तीन जवान वीरगति को प्राप्त हुए।
ये समाचार आकाशवाणी से प्रसारित किये जा रहे हैं। ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारे ट्वीटर हैंडल @air news hindi को फॉलो कर सकते हैं।
रक्षाबंधन का पर्व आज देश भर में उल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी सुख समृद्धि और आरोग्य की कामना करती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षाबंधन पर लोगों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने कहा कि रक्षाबंधन भाईयों के प्रति बहनों के स्नेह और प्रेम का त्यौहार है।
प्रधानमंत्री ने भी देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने आज अपने आवास पर बालिकाओं के साथ रक्षा बंधन मनाया। रक्षाबंधन के इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों, चपरासी, माली, ड्राइवरों की बेटियों ने प्रधानमंत्री को राखी बांधी।
राजस्थान में रक्षाबंधन पारम्परिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बीकानेर जिले से सटे भारत-पाक सीमा पर लड़कियों ने सीमा सुरक्षा बल-बी.एस.एफ. के जवानों को राखियां बांधी। बाड़मेर जिले में महिला जवानों ने पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बी.एस.एफ. के जवानों को भी राखियां बांधी।
महाराष्ट्र में संस्कृति कार्यों के विभाग ने बहनों से अपील की है कि वे सीमा पर तैनात सैनिकों को डिजिटल तिरंगा राखी भेजें। ये वे सैनिक हैं जिन्हें आज रक्षाबंधन के त्योहार के अवसर पर अपने परिवारों से मिलने का अवसर नहीं मिला है। ये राखियां ऑनलाइन भेजी जा सकती हैं, जिसके लिए उन्हें संस्कृति विभाग की वेबसाइट mahaamrut.org. पर जाना होगा। इन राखियों को पहले रक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा, जहां से इन्हें सीमा पर तैनात सैनिकों को भेज दिया जाएगा।
देशभर के डाकघरों ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नागरिकों को आसानी से राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराने का प्रबंध किया है। डाकघरों से 25 रुपये में तिरंगा लिया जा सकता है। संचार मंत्रालय ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग ई-डाकघर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन तिरंगा मंगवा रहे हैं। डाक विभाग देश भर में किसी भी पते पर बिना किसी शुल्क के तिरंगा पहुंचा रहा है। मंत्रालय ने समय पर प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों से 12 अगस्त की मध्यरात्रि से पहले ऑनलाइन ऑर्डर देने का अनुरोध किया है।
उत्तर प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान में सरकारी तंत्र से लेकर आमजन की जबर्दस्त भागीदारी नजर आ रही है। एक रिपोर्ट-
प्रदेश के सभी शहरों में गांव में स्कूलों में सरकारी दफ्तरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं और बच्चों में नजर आ रहा है जो तरह-तरह की तिरंगा यात्राएं निकालकर इस अभियान में अपनी सहभागिता प्रदर्शित कर रहे हैं। तमाम राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता विशेष तौर पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता सांसद विधायक और मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार तिरंगा यात्राएं निकाल रहे हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आकाशवाणी समाचार के साथ विशेष बातचीत में बताया –
ग्राम विकास विभाग के माध्यम से हम लोग गांवों-गांवों में अमृत सरोवरों जो माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में बनाने का काम चल रहा है। हर लोकसभा में 75 की संख्या में बनाएंगे। उत्तर प्रदेश में छह हजार बना रहे हैं, जिसके 20 प्रतिशत अमृत सरोवरों का निर्माण का कार्य हम 15 अगस्त से पहले लगभग पूरा कर ले रहे हैं और 20 प्रतिशत से अधिक सरोवरों के किनारे पूरे गांवों और क्षेत्र के लोग एकत्र होकर के 15 अगस्त का स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाएंगे और सबसे मैं अपील करता हूं आकाशवाणी के माध्यम से कि आप सब अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाएं। लखनऊ से सुशील चंद्र तिवारी
यूक्रेन के जपोरिष जिया परमाणु संयंत्र के संकट को दूर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आज आपात बैठक होगी। यूक्रेन और रूस ने विद्युत संयंत्र पर बमबारी करने के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाया है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के राजनयिक सूत्रों ने बताया है कि रूस के अनुरोध पर 15 सदस्य देशों की सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित हो रही है।
इस बीच, पूर्वी यूक्रेन के शहर पिस्की के आसपास भारी गोलाबारी हुई है। रूस ने डोनबास प्रांत के सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर कब्जा करने का अभियान शुरू किया है।
आज के मौसम पर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में बादल छाये रहेंगे। दिल्ली और चेन्नई में हल्की वर्षा, मुबंई में सामान्य वर्षा और कोलकाता में तेज वर्षा होने का अनुमान है। इन महानगरों में तापमान 24 और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
हैदराबाद, बेंगलुरू और विशाखापत्तनम में भी बादल छाये रहेंगे। हल्की वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इन शहरों में न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
जम्मू, श्रीनगर और मुजफ्फराबाद में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और एक या दो स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
गुवाहाटी, इंफाल, शिलंग, कोहिमा, आईजॉल और ईटानगर में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।
मुख्य समाचार एक बार फिर :
यूक्रेन के जापोरिषजिया परमाणु संयंत्र के संकट को दूर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आज आपात बैठक।