17th Pravasi Bhartiya Divas 2023 to be held at Indore in January next year
Durand Cup: Football FC Goa to take on Indian Airforce, Sudeva Delhi to play against Kerala Blasters
Four-storey building collapses in Mumbai
UP's first Army Recruitment rally for 'Agniveers' begins in Fatehgarh District
Doha agreement with Taliban a big mistake, says former US NSA John Bolton
Sensex slumps 792 points to trade at 59,506 in afternoon trade
7 crore rural households connected with pipeline water within 3 years, says PM Modi
Flood situation in Odisha continues to be grim
Janmashtami being celebrated in various parts of the country; President, VP, PM greet people
Employees' State Insurance to expand its services in all 744 districts by December
-------
एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड देश के 14वें उप राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। उन्हें 528 वोट मिले हैं। विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अलवा को 182 वोट मिले हैं। आज हुए इस चुनाव में कुल 725 सांसदों ने मतदान किया। लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने श्री जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने की घोषणा की।
मै उत्पल कुमार सिंह रिटर्निंग ऑफिसर उपराष्ट्रपतिय निर्वाचन 2022 एतत् द्वारा घोषणा करता हूं कि श्री जगदीप धनखड़ राजभवन वार्ड 45 एस के कोलकाता-700001 भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए सम्यक रूप से निर्वाचित हो गए हैं।
.........
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए विकसित राष्ट्रों को एक खरब डॉलर विकासशील देशों को देने का वायदा पूरा करना चाहिए।
वर्ष 2009 में कोपेनहेगन में 15 देशों के समूह - कॉप 15 के सम्मेलन में विकसित राष्ट्रों ने 2020 तक विकासशील देशों को प्रतिवर्ष एक खरब डॉलर देने का वायदा किया था।
क्लाइमेट जस्टिस में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया के विकासशील देशों की आवाज बना है और हमने इस बात को भी कहा है कि विकसित देशों के द्वारा जो अतिरिक्त कार्बन उत्सर्जन किया गया है उसके लिए उन्होंने जो 100 बिलियन डॉलर देने की बात कही थी, उसको पूरा करें। विकासशील देशों को क्लाइमेट फाइनेंस उपलब्ध कराएं। टेकनोलॉजिकल ट्रांसफर करांए ताकि दुनिया के सब देश मिलकर पूरी दुनिया में आनेवाली जलवायु परिवर्तन की जो संकट है उसका मुकाबला कर सके।
आकाशवाणी से विशेष भेंट में श्री भूपेन्द्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'पर्यावरण के लिए जीवन शैली - जीवन आंदोलन' वैश्विक पहल की शुरूआत करने का उल्लेख किया।
केंद्रीय मंत्री ने सभी नागरिकों से एक बार उपयोग किए जाने वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने और कचरे को प्राकृतिक रूप से गलाने का विकल्प अपनाने का आह्वान किया।
श्री भूपेन्द्र यादव की पूरी भेंटवार्ता हमारे विशेष कार्यक्रम स्पॉट लाइट में सुनी जा सकती है। यह कार्यक्रम आज रात सवा नौ बजे एम.एम. गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नीति आयोग की शासी परिषद बैठक की अध्यक्षता करेंगे। नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केन्द्र में होने वाली बैठक में केन्द्र, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के बीच तालमेल तथा समन्वय बढ़ाने के विशेष प्रयासों के बारे में चर्चा की जाएगी। भारत में अगले साल होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सूचित किया है कि केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये आज होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से 13 राज्यों के 53 केन्द्रों पर स्थगित की गई। एजेंसी. ने एक बयान में कहा कि स्थगित परीक्षा अब 12 से 14 अगस्त के बीच होगी। इसके लिए समान प्रवेश पत्र ही मान्य रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थगित होने के बारे में एस.एम.एस. और ई-मेल से सूचित कर दिया गया है।
........
कार्मिक और लोक शिकायत राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पिछले तीन वर्षों में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण-कैट ने लगभग 91 प्रतिशत मामलों का निपटान किया है।
कैट के नवनियुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजीत वसंतराव मोरे ने आज जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशों के अनुसार शत-प्रतिशत मामलों के निपटान के तौर-तरीकों पर चर्चा की। श्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2020-21 में कोरोना महामारी के गंभीर प्रभावों के बावजूद, कैट की पीठ ने 55 हजार पांच सौ 67 मामलों में से लगभग 30 हजार 11 मामलों का निपटान किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए, आकाशवाणी समाचार कल से एक विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है- इंडिया एट 75 और विषय है-तिरंगा, इतिहास, विकास और महत्व। आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा आंदोलन शुरू किया और लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया।
हाल ही में, आकाशवाणी के मन की बात कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री ने देशवासियों से हर घर तिरंगा आंदोलन में भाग लेने का आग्रह किया था।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक स्पेशल मोमेंट हर घर तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है। इस मोमेंट का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक आप अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं। तिरंगा हमे जोड़ता है, हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है। मेरा एक सुझाव यह भी है कि 15 अगस्त तक हम सभी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगा सकते हैं।
देशभर के डाकघर स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी अवकाश दिनों में खुले रहेंगे। सभी डाकघर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज का वितरण और बिक्री करेंगे। संचार मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया कि सात, नौ और 14 अगस्त को सभी डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
____
थल सेना सेवा कमान-एएससी आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 अगस्त को लेह में माउंट स्टोक पर्वत पर ध्वजारोहण करेगी। इस कमान ने इसी वर्ष आठ दिसम्बर को अपनी स्थापना के दो सौ 62 वर्ष पूरे किए हैं। वह भारतीय थलसेना को साजो सामान उपलब्ध कराने वाली सबसे बड़ी कमान है। माउंट स्टोक लेह में स्टोक गांव के नज़दीक तकरीबन 20 हजार फुट ऊंचा पर्वत है। इस पर्वातारोहण के दो उद्देश्य हैं - पहला माउंट स्टोक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना और दूसरा एएससी का स्थापना दिवस मनाना ।
आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर हर घर तिरंगा गीत जारी किया गया है। गाने में फिल्म जगत के दिग्गज कलाकारों से लेकर क्रिकेटर व एथलीट्स को भी शामिल किया गया है। इसमें सोनू निगम और आशा भोंसले भी शामिल हैं।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल श्रीनगर क लाल चौक से द ग्रेट इंडिया रन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें शामिल प्रतियोगी शांति और राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ आठ सौ किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करके श्रीनगर से नई दिल्ली पहुंचेंगे। इसका आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के रूप में किया गया है।
----
सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय ने आज जम्मू- कश्मीर के सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास के क्षेत्रों का दौरा किया और कार्रवाई तैयारियों की समीक्षा की। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सेना प्रमुख दो दिन के दौरे पर कल जम्मू पहुंचे थे। उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी गई। जनरल मनोज पांडेय ने सभी रैंक के सैनिकों से बातचीत की और उन्हें इसी प्रकार उत्साहपूर्वक कार्य करते रहने के लिए उत्साहित किया। सेना अध्यक्ष जम्मू के नगरोटा में व्हाइट नाइट कोर के मुख्यालय गए। उन्होंने जम्मू के बाहरी इलाके अखनूर का दौरा भी किया।
...........
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत देश में अब तक दो सौ पांच करोड 92 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों में 32 लाख 73 हज़ार से अधिक टीके लगाए गए। इस दौरान उन्नीस हज़ार चार सौ छह नये रोगियों की पुष्टि हुई है।
कोविड संक्रमण के बढते मरीजों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिख कर टीकाकरण तथा जांच बढ़ाने और कोविड मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्य के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर प्रदीप व्यास को लिखे पत्र में कहा है कि आने वाले महीनों में त्यौहारों के कारण भीड़-भाड़ बढ़ने की संभावना है। इससे कोविड समेत अन्य बीमारियों का संक्रमण बढ़ने की आशंका है।
.....
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राष्ट्रमंडल खेलों में पैदल चाल प्रतिस्पर्धा में रज़त पदक जीतने के लिए प्रियंका गोस्वामी को शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती मुर्मू ने एक ट्वीट में कहा कि पैदल चाल में पदक जीत कर पहली भारतीय महिला बनने वाली प्रियंका गोस्वामी ने उपलब्धियों का नया अध्याय शुरू किया है।
श्री मोदी ने कहा कि प्रियंका गोस्वामी के इस पदक ने युवाओं को इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है। श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष की शुरूआत में पैदल चाल विश्व चैंपियनशिप में भारत की विजय की याद अभी ताज़ा है और राष्ट्रमंडल खेलों में प्रियंका गोस्वामी के पदक से इस प्रतिस्पर्धा में भारत की उपस्थिति सुदृढ़ हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रजत पदक जीतने पर अविनाश साबले को शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने कहा कि उन्हें अविनाश साबले के पुरूषों की तीन हजार मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीतने पर बहुत प्रसन्नता हुई है। प्रधानमंत्री ने अविनाश साबले के साथ हाल ही में हुई अपनी बातचीत को साझा किया जिसमें साबले ने सेना के साथ अपने जुड़ाव और मुश्किलों से उबरने के बारे में बताया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि अविनाश साबले की जीवन यात्रा बहुत प्रेरक है।
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रज़त पदक जीतने पर अविनाश साबले को भी शुभकामनाएं दी।
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के नौंवे दिन आज भारत चांदी की तरह चमक रहा है। भारत ने अब तक तीन रजत पदक जीत लिए हैं। अविनाश साबले ने पुरुषों की तीन हज़ार मीटर स्टीपलचेज में, प्रियंका ने महिलाओं की दस हजार मीटर पैदल चाल में और लॉन बॉल में पुरुष टीम ने रजत पदक जीता। महिला क्रिकेट में भारत ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कुश्ती में पुरूषों में रवि दहिया, नवीन और महिलाओं में विनेश फोगाट ने अपने-अपने वर्ग के फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए पदक पक्के कर लिए है। वहीं, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग और दीपक नेहरा कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगे।
मुक्केबाजी में निकहत जरीन और नीतू ने अपने-अपने वर्ग के फाइनल में पहुंचकर पदक पक्के किए। पुरूषों के फ्लाईवेट में अंमित पंघल ने शानदार पंच लगाते हुए फाइनल में जगह बनाई। टेबल टेनिस में भारत का एक पदक पक्का हो गया है। अचंत शरत कमल और साथियां गुणज्ञानशेखरन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। बैडमिंटन के महिला सिंगल्स में पी.वी. सिंधु कड़े मुकाबले के बाद सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। आज ही आकर्षी कश्यप और लक्ष्य सेन अपने-अपने मैच खेलेंगे। पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।
__
जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ जी पवित्र गुफा मंदिर के लिए पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में कमी आई है। दो अगस्त को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ तीर्थ यात्रियों से अपील की थी कि वे खराब मौसम और बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए 5 अगस्त से पहले गुफा मंदिर के दर्शन कर लें। यात्रा 11 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन, रक्षा बंधन के अवसर पर सम्पन्न होगी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचौं की श्रृंखला का चौथा मैच आज फ्लोरिडा में खेला जाएगा। बारिश से मैदान गीला होने के कारण मैच अभी शुरू नहीं हो सका है। श्रृंखला में भारत दो-एक से आगे है।
संसद के मॉनसून सत्र का यह तीसरा सप्ताह था और पिछले दो हफ्तों की तुलना में यह हफ्ता विधायी एवं अन्य कामकाज के लिहाज से अधिक रचनात्मक रहा। इस दौरान दोनों सदनों में न सिर्फ बहुत हद तक सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच का गतिरोध दूर हुआ बल्कि कई अहम विधेयकों को भी मंजूरी दी गई। वहीं दोनों सदनों में गैर-सरकारी कामकाज के तहत निजी विधेयकों पर भी चर्चा हुई।
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही विपक्षी सदस्यों के हंगामे से शुरु हुई और इस वजह से प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सके। हंगामे के बीच ही शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2022 पेश किया। इस विधेयक के माध्यम से राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान को गतिशक्ति विश्वविद्यालय में परिवर्तित किये जाने का प्रस्ताव है। इसके बाद सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सहमति बनने के उपरांत कांग्रेस के चार सदस्यों का निलंबन वापस ले लिया गया जिसके साथ ही सदन के भीतर पिछले कई दिनों से चल रहा गतिरोध खत्म हो गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मणिकम टैगोर, टी एन प्रतापन, ज्योतिमणि और राम्या हरिदास का निलंबन वापस लेने का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दी।
लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के दौरान तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन करने और आसन की अवमानना करने के मामले में बीती 25 जुलाई को कांग्रेस के इन चार सदस्यों को चालू सत्र की शेष अवधि के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था। कांग्रेस सदस्यों का निलंबन वापस लेने के साथ ही सदन में नियम 193 के तहत महंगाई पर चर्चा आरंभ हुई जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के विभिन्न सदस्यों ने हिस्सा लिया।
चर्चा में विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों पर कर एवं जीएसटी से सरकार ने अपना खजाना भर लिया होगा लेकिन देश में करोड़ों परिवारों का बजट बिगाड़ दिया और कमरतोड़ महंगाई से गरीबी बढ़ती जा रही है। चर्चा का जबाव देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि मुश्किल दौर में पूरा देश एक होकर खड़ा हुआ और यही कारण है कि आज हम शेष दुनिया के मुकाबले अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से वैश्विक एजेंसियां लगातार अपनी समीक्षा में कह रही हैं कि दुनिया में खराब स्थिति है, वहीं भारत अपेक्षा के अनुरूप नहीं होने के बावजूद सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। सरकार और आरबीआई के अनेक कदमों के कारण भारत की हालत कई देशों से अच्छी है। उधर राज्यसभा की बैठक भी हंगामे के कारण भोजनावकाश से पहले दो बार स्थगित हुई। भोजनावकाश के बाद ‘सामूहिक संहार के आयुध और उनकी परिदान प्रणाली (विधि विरूद्ध क्रियाकलापों का प्रतिषेध) संशोधन विधेयक, 2022 तथा ‘भारतीय अंटार्कटिक विधेयक, 2022’ को मंजूरी प्रदान कर दी गई।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि इस कानून में कुछ खामियां थी और उनका समाधान निकालने के लिए यह संशोधन आवश्यक था। उन्होंने कहा कि, यह विधेयक देश की सुरक्षा और देश की प्रतिष्ठा के लिए बहुत बढ़िया है। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ही यह विधेयक ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। इसके बाद सदन में ‘भारतीय अंटार्कटिक विधेयक, 2022’ को लिया गया। इस विधेयक में अंटार्कटिका में भारत की अनुसंधान गतिविधियों तथा पर्यावरण संरक्षण के लिये विनियमन ढांचा प्रदान करने का प्रस्ताव किया गया है।
विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के बीच ही इस विधेयक पर संक्षिप्त चर्चा हुई और पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने उसका संक्षित जवाब दिया। इसके बाद सदन ने इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया।
मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल एवं शून्यकाल शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हुए। लोकसभा ने उसी दिन ‘वन्य जीव (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021 को मंजूरी दे दी। विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार वनों और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए तथा विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कई जगह जंगली सुअर और अन्य पशु खेती को प्रभावित करते हैं और उस लिहाज से उनके मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी किये हैं।
चर्चा में भाग लेते हुए विपक्षी सदस्यों ने दावा किया कि इस सरकार के दौरान आठ वर्षों में वन्यजीव बोर्ड की बैठक ही नहीं बुलाई गई और इस विधेयक में वन्यजीवों के संरक्षण के संदर्भ में राज्यों के अधिकार को सीमित कर दिया गया है। उधर राज्यसभा में भोजनावकाश के बाद महंगाई के मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा हुई। चर्चा का जबाव देते हुए वित मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि कीमतों में वृद्धि की बात से कोई इनकार नहीं कर रहा लेकिन इन्हें नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम भी सरकार की ओर से उठाए गए हैं। उनहोंने कहा कि सरकार मुद्रास्फीति से निपटने के लिए जमीनी जानकारी के आधार पर, लक्षित दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है।
चर्चा में विपक्षी सदस्यों ने पिछले कुछ समय से गेहूं, दालों और खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों पर चिंता जतायी। उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों की रसोई पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।
बुधवार को लोकसभा में विभिन्न विषयों पर कांग्रेस और विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही बाधित हुई। शोर-शराबे के बीच ही विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने ‘ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022’ पेश किया। लोकसभा ने उसी दिन ‘केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, 2022’ को मंजूरी दे दी जिसमें राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान को गतिशक्ति विश्वविद्यालय में परिवर्तित करने का प्रावधान है। विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि सरकार द्वारा 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह विधेयक लाया गया है। प्रधान ने कहा कि यह गतिशक्ति विश्वविद्यालय पूरी तरह बहुआयामी होगा। इसमें न सिर्फ उच्च शिक्षा दी जाएगी, बल्कि क्षमता निर्माण पर जोर दिया जाएगा। मंत्री के जवाब के बाद लोकसभा ने ‘केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, 2022’ को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। चर्चा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने कहा कि रेलवे की जटिल प्रणाली के कुशल संचालन के लिए तकनीकी रूप से शिक्षित और कुशल युवाओं की आवश्यकता है। चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने वॉकआउट किया। चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में रेलवे समेत परिवहन का क्षेत्र बहुत जटिल है और इसके कुशल संचालन के लिए गतिशक्ति विश्वविद्यालय का केंद्र सरकार का विचार महत्वपूर्ण साबित होगा। सरकार ने उसी दिन लोकसभा में ‘डेटा संरक्षण विधेयक, 2021’ को वापस ले लिया।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस विधेयक को वापस लेने का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दी। उधर बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और इस मुद्दे पर नियम 267 के तहत तत्काल चर्चा कराने की मांग की। सभापति एम वेंकैया नायडू ने इस संबंध में खड़गे के नोटिस को अस्वीकार कर दिया। सदन ने भोजनावकाश के बाद ‘राष्ट्रीय डोपिंगरोधी विधेयक-2021’ को चर्चा के बाद पारित कर दिया। लोकसभा इसे पहले ही मंजूरी दे चुकी है। विधेयक पर हुई चर्चा का जबाव देते हुए युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक से न सिर्फ खेल और खिलाड़ियों को मदद मिलेगी, बल्कि ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में राष्ट्रीय डोप टेस्ट लेबोरेटरी (एनडीटीएल) बनाई गयी थी, नियम भी बनाये गए थे, लेकिन इसे वैधानिक दर्जा नहीं मिला था। पहले स्थगन के बाद बैठक फिर शुरू होने पर कांग्रेस और डीएमके के सदस्य सदन के पास पहुंच गये। ये सदस्य केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग पर नारेबाजी कर रहे थे।
उधर राज्यसभा में भी हंगामा हुआ जिससे कार्यवाही बाधित रही। पहले स्थगन के बाद दोपहर बारह बजे कार्यवाही फिर शुरू हुई तो कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना और अन्य विपक्षी सदस्यों ने सदन के बीचोबीच सरकार विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिये। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार देश में विपक्ष और लोकतंत्र को दबाने का प्रयास कर रही है। इसके जवाब में सदन के नेता पीयूष गोयल ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई में सरकार के हस्तक्षेप को खारिज कर दिया। उन्होंने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि विपक्ष को कानून का पालन करना चाहिए और सदन को काम करने देना चाहिए। शुक्रवार को ही कॉरपोरेट राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रतिस्पर्धा संशोधन विधेयक 2022 पेश किया। इस विधेयक में प्रतिस्पर्धा विरोधी करारों के कार्य क्षेत्र का विस्तार करने तथा उन्हें सुगम बनाने वाले पक्षकारों को शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है।
______